दन्तेवाड़ा

अवैध शराब संग आरोपी गिरफ्तार
16-May-2025 4:13 PM
अवैध शराब  संग आरोपी गिरफ्तार

 दंतेवाड़ा, 16 मई। दंतेवाड़ा में पुलिस ने अवैध शराब समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

 सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा को सूचना मिली थी कि कतियार रास में एक व्यक्ति शराब के परिवहन की फिराक में है। थाना प्रभारी ने जांच दल गठित की। पुलिस दल द्वारा कतियार रास स्थित बाजार चौक में छापेमारी की गई। जिसमें आरोपी छबीलाल को राम की तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 50 नग बीयर बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10,000 रुपए है।


अन्य पोस्ट