दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 मई। जनपद पंचायत कटेकल्याण के परचेली स्टेडियम में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कटेकल्याण, परचेली, नड़ेनार, चिकपाल, मारजूम, बेंगलुर और मथाड़ी के ग्रामीण शामिल हुए।
शिविर में विधायक चैतराम अटामी ने ग्रामीणों से शासन की जनहितकारी योजनाओं में शत प्रतिशत भागीदारी करने का आह्वान करते हुए कहा कि शिविर का उद्देश्य है कि शासन की योजनाएं अंतिम छोर के व्यक्ति पहुंचे। इसके लिए विभागों के यह दायित्व है कि वे हर पात्र व्यक्ति को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करे। इसके साथ ही उन्होंने शिविर में 10वीं, एवं 12वीं में जिले एवं ब्लॉक स्तर पर टॉप किये छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
1213 आवेदनों का निदान
उक्त समाधान शिविर में 22 विभागों से कुल 1229 आवेदन प्राप्त हुये।जिसमें 1215 मांग व 14 शिकायत थे, जिसमें 1213 आवेदनों का निराकरण शिविर में किया गया।
जिम - लाइब्रेरी का लोकार्पण
विधायक द्वारा परचेली स्टेडियम में नवनिर्मित जिम व लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कटेकल्याण हिड़मा कवासी, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कटेकल्याण भीमसेन मंडावी, डिप्टी कलेक्टर मूलचंद चोपड़ा, जनपद पंचायत सीईओ आशीष डे और तहसीलदार आशा मौर्य प्रमुख रुप से मौजूद थी।