दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 मई। दंतेवाड़ा के विद्यार्थियों ने एक बार फिर जिले का परचम प्रदेश में लहराया है। दंतेवाड़ा के परीक्षार्थियों ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा परिणामों में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर शिक्षा के क्षेत्र नाम रोशन किया है।
इस वर्ष कक्षा 10वीं में दंतेवाड़ा ने 94.45 फीसदी उत्तीर्णता दर के साथ पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह प्रदर्शन पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय प्रगति है, जब जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.13 फीसदी था और राज्य में 8वाँ स्थान मिला था।
हायर सेकेंडरी परीक्षा में 87.66 सफल, राज्य में 6वां स्थान
इसी तरह कक्षा 12वीं में भी जिले ने 87.66 फीसदी उत्तीर्णता दर प्राप्त की है, जिससे राज्य में दंतेवाड़ा को 6वाँ स्थान मिला। पिछले वर्ष यह प्रतिशत 83.99 फीसदी था और स्थिति 11वीं थी। यह सुधार न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा अपनाई गई सटीक रणनीतियों का भी प्रतिफल है।
योजनाबद्ध तैयारी - टेस्ट सीरीज हुए कारगर
इस अभूतपूर्व उपलब्धि के पीछे दंतेवाड़ा जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की एक सुविचारित और समर्पित रणनीति रही। संपूर्ण शैक्षणिक सत्र में सतत टेस्ट सीरीज आयोजित की गई। जिसके आधार पर विद्यार्थियों की प्रगति की समीक्षा की जाती थी। कमजोर छात्रों की पहचान कर उनके लिए विशेष प्रश्न बैंक तैयार किए गए और व्यक्तिगत अभ्यास के माध्यम से उन्हें मजबूत किया गया। शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को समयबद्ध अभ्यास और पुनरावृत्ति के अवसर दिए गए।
इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा, यह उपलब्धि दंतेवाड़ा के बच्चों, शिक्षकों और पूरे प्रशासन की साझा मेहनत और दृढ़ निश्चय का परिणाम है। हम इस दिशा में और भी प्रयास करेंगे ताकि अगले वर्ष और बेहतर परिणाम आएं और बच्चों को शुभकामनाएं भी दी।
जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, जिला शिक्षा अधिकारी सोहन अंबष्ट और डीएमसी हरीश गौतम ने भी समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम न केवल अकादमिक उत्कृष्टता को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि यदि योजनाबद्ध प्रयास हों तो किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।
भविष्य की ओर संकल्प
इस शानदार उपलब्धि से उत्साहित होकर जिला प्रशासन ने अगले शैक्षणिक सत्र में और भी बेहतर रणनीति अपनाने का संकल्प लिया है। हर बच्चा न केवल पास हो, बल्कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर जीवन में आगे बढ़ सके।