दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 मई। सुशासन तिहार के तृतीय चरण समाधान शिविर में सोमवार 5 मई को वार्ड 1,2,3 में प्राप्त आवेदनो को निराकरण किया गया। वार्ड 1 के गोंडवाना भवन में इन तीन वार्डों से 98 आवदेन प्राप्त हुए थे, जिनका निराकरण हुआ। जिसमें नवीन राशन कार्ड, पेंशन, आधार अपडेट, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, गुमास्ता लाइसेंस आदि वितरित किया गया। पांच मई से शुरू हुआ शिविर 31 मई तक चलेगा।
कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण शामिल रहे कार्यक्रम मे महिला बाल विकास विभाग द्वारा अन्न प्रसन्न, गोदभराई भी की गई।
राजस्व विभाग, महिला बाल विकास, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगरीय प्रशासन, कौशल विकास विभाग एवं अन्य विभाग ने अपना अपना स्टॉल लगाया एवं योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीटीएम कृष्णाराव, अध्यक्ष नगर पालिका राजू जायसवाल, उपाध्यक्ष सतीश प्रेमचंदनी, पार्षद सलीम रजा उस्मानी, धंसिंग नाग, विजय भोगामी, झीलकी नाग, रघुनाथ मरकाम, उप अभियंता संतोष नेगी एवं पालिका कर्मचारी एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।