दन्तेवाड़ा

शिविर में अधिकांश मामलों का समाधान
06-May-2025 10:24 PM
शिविर में अधिकांश मामलों का समाधान

दंतेवाड़ा, 6 मई। जनपद पंचायत कुआकोंडा के ग्राम पंचायत मैलावाड़ा में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मैलावाड़ा, हितावर, गोपाल, हल्बारास, मुलेर एवं बड़े हड़मामडा के ग्रामीण जन शामिल हुये !

उक्त समाधान शिविर में 27 विभागों से कुल 1143 आवेदन प्राप्त हुये, जिसमें 1142 मांग व 01 शिकायत थे, जिसमें 1064 तथा 01 शिकायत आवेदनों का निराकरण शिविर में किया गया एवं 78 मांग लंबित है जिसे जल्द ही निराकरण कर दिया जावेगा।

 सुशासन तिहार कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोद भराई किया गया तथा 6 माह तक के नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कराया गया।

मैलावाड़ा के सुशासन तिहार में ग्रामीणों के द्वारा मांग एवं शिकायत सम्बन्धी 124 आवेदन विभिन्न विभागों में प्रस्तुत किया गया।

इनमें पशुपालन 11, विद्युत विभाग 07, पीएचई 09, खाद्य विभाग 03, अंत्याव्यसायी 04, कृषि विभाग 34, पंचायत 47, क्रेडा 01, राजस्व 07, स्वास्थ्य 01 प्रस्तुत आवेदनों को जल्द से जल्द निराकरण किया जायेगा।

 इसी प्रकार ग्राम बालूद में सुशासन शिविर में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक प्राप्त कुल 2600 मांग आधारित आवेदनों में से 2557 का निराकरण किया गया तथा कुल लंबित मांग 43 रहा।

इसके अलावा शिविर स्तर पर आधार कार्ड राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस तथा सेवा हेतु कुल 101 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 61 का त्वरित निराकरण किया गया।

 इसके साथ ही जनपद पंचायत कटेकल्याण के ग्राम पंचायत टेटम में सुशासन तिहार में समाधान शिविर में  20 विभागों से कुल 953 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 942 मांग व 11 शिकायत थे, जिसमें 942 आवेदनों का निराकरण शिविर में किया गया। शिविर में कृषि विभाग द्वारा 7 किसानों का कृषक पंजीयन व 3 किसानों का पीएम किसान योजना में पंजीयन किया गया, पीएचई द्वारा शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हुए कुल 17 जगहों पर नए बोर खनन हेतु प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। क्रेडा विभाग द्वारा भी आवेदनों का निराकरण करते हुये गुड़ से में 3 हाई मास्क लाईट व टैटम में 1 हाई मास्क लाईट की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। इस क्रम में समाधान पेटी में पेंशन के 15 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 7 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई, एवं 8 हितग्राहियों को जिन्हें पेंशन खाते में जा रही थी, लेकिन जानकारी नहीं थी उन्हें सूचित किया गया। इसके अलावा मनरेगा अंतर्गत 44 कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हांकित कर उनकी प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई, आवास में प्राप्त 104 आवेदनों को वर्तमान में चल रहे आवास प्लस सर्वे 2.0 में शामिल कर सर्वे किया गया है। पात्रता के आधार पर स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है।


अन्य पोस्ट