दन्तेवाड़ा

पार्षद के प्रयास से हैंडपंप बोर खनन
04-May-2025 10:59 PM
 पार्षद के प्रयास से हैंडपंप बोर खनन

वार्डवासियों ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 4 मई। नगर पालिका बड़े बचेली के वार्ड क्रं. 6 में पानी की किल्लत होने पर वार्डवासियों की समस्या को देखते हुए पार्षद विलासिनी धनसिंह नाग के प्रयास से रविवार को पालिका कार्यालय परिसर में हैंडपंप बोर की खुदाई करवाई गई।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीटीएम कृष्णाराव की उपस्थिति में पालिकाध्यक्ष राजू जायसवाल के द्वारा भूमिपूजन कर हैंडपंप बोर की खुदाई प्रारंभ किया गया।

बोर खुदवाये जाने के बाद वार्डवासियों ने पालिकाध्यक्ष व पार्षद का आभार जताया है। ऐसे ही गर्मी का मौसम है, लोग पानी को लेकर काफी परेशान थे।

 हैंडपंप बोर के आने से अब लोगों को राहत मिलेगी।


अन्य पोस्ट