दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 मई। श्रमिकों के हितों में कार्य करने वाली श्रमिक संगठन संयुक्त खदान मजदूर संघ ने बचेली में 1 मई, गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया।
इस अवसर पर कार्यालय भवन व लाल मैदान में ध्वज फहराया गया। नगर के मुख्य मार्ग लाल मैदान में ध्वजारोहण कर रैली निकाली गई। मजदूर एकता जिंदाबाद, मजूदर दिवस अमर रहे के नारों के साथ एसकेएमएस के सभी मजदूर साथी इस रैली में शामिल होकर मजदूर एकता का परिचय दिया।
रैली मुख्य मार्ग, एनएमडीसी प्रवेश द्वार, घड़ी चैक होते हुए गुरूघासीदास चैक, आईसीएच, हाईटेक कॉलोनी होते श्रमवीर चौक में समापन हुआ।
संगठन के पदाधिकारियेा ने इस दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत ही नहीं विश्व में यह दिवस मनाया जाता है। शिकागो के शहीदों ने मजदूरों के हितों के लिए जो बलिदान दिया था, उसकी चीख पूरे दुनिया की आवाज बनकर कायम रहेगी। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यों की मौजूदगी रही।