दन्तेवाड़ा

पात्रों को अविलंब दें राशन कार्ड-कलेक्टर
02-May-2025 3:05 PM
पात्रों को अविलंब  दें राशन कार्ड-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 मई।
जिला प्रशासन द्वारा विभागो के कार्यों की समीक्षा जा रही है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा खाद्य विभाग एवं भण्डारण निगम की बैठक ली गई। बैठक में जिले के खाद्य आपूर्ति से जुड़े समस्त पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने जिले में संचालित समस्त उचित मूल्य की दुकानों, गैस एजेंसियों और पेट्रोल पंपों की संख्या की जानकारी मांगी। उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्रों की संख्या, अब तक की गई खरीदी एवं आगामी लक्ष्य की भी समीक्षा की। बैठक में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जिलेवार अनुमोदित हितग्राहियों की संख्या, राशन कार्डधारियों की वर्तमान स्थिति, शेष बचे पात्र हितग्राही परिवारों की जानकारी भी तलब की गई। कलेक्टर ने पात्र परिवारों को त्वरित राशन कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

 

इसके साथ ही स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के गोदामों की भंडारण क्षमता, जिले में खाद्यान्न भंडारण की वर्तमान स्थिति तथा आवश्यक सुधारों पर भी चर्चा की। श्री दुदावत ने ‘नेल्लानार योजना’ के तहत चयनित ग्रामों में रहने वाले ग्रामीण परिवारों को राशन कार्ड एवं उज्ज्वला योजना का लाभ शीघ्र दिलाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुंचे तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके अलावा उन्होंने सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए पेट्रोल पंप संचालन और पर्यटन से भी जोडऩे की बात कही। इस  बैठक में जिला खाद्य अधिकारी कीर्ति कौशिक प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट