दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 27 अप्रैल। बचेली से करीब 13 किमी दूर ग्राम धुरली के आगे बासनपुर में बाईक के अनियंत्रित होकर गिरने से उसमें सवार एक युवककी मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक जख्मी हो गया।
घटना 26 अप्रैल, शनिवार की रात करीब 8 बजे के आसपास की है। बचेली के तामोपारा निवासी 25 वर्षीय मनोज तामो व 38 वर्षीय राजू बूटी कमालूर में शादी समारोह से झिरका बासनपुर होते हुए वापस लौट रहे थे। तभी बासनपुर के पास बाईक अनियंत्रित होने से उसमें सवार मनोज व राजू गिर गए।
दोनों सडक़ पर पड़े हुए थे, किसी के द्वारा अपोलो में फोन कर सूचित करने के बाद एम्बुलेंस द्वारा बचेली अपोलो अस्पताल लाया गया। मनोज के सिर में चोट लगने के कारण मस्तिष्क बाहर आया हुआ था। प्राथमिक उपचार के बाद बचेली अपोलो में न्यूरोसर्जन नहीं होने के कारण डिमरापाल जगदलपुर रेफर किया गया था।
बताया जा रहा है कि रात 12 बजे रेफर के दौरान रास्ते में मनोज की मौत हो गई। मनोज वाहन चालक का कार्य करता था, वहीं बाईक सवार राजू के चेहरे में चोट आई है।