दन्तेवाड़ा

लाईट फिटिंग करते एनएमडीसी कर्मचारी गिरा, हैदराबाद भेजा
27-Apr-2025 11:16 PM
लाईट फिटिंग करते एनएमडीसी कर्मचारी गिरा, हैदराबाद भेजा

डीडीएमएस की टीम आज आएगी बचेली, करेगी घटना की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 27 अप्रैल। एनएमडीसी बचेली परियोजना के लोडिंग प्लांट में रिक्लेमर बूम में लाईट फिटिंग करते एनएमडीसी कर्मचारी इलेक्ट्रीशियन के गिरने से कूल्हे की हड्डी (पेल्विक बोन) में फ्रैक्चर हुआ । घायल कर्मचारी को हैदराबाद भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को कर्मचारी कमलेश साहू वॉक रेलिंग पर चढक़र रिक्लेमर के बूम में लाईट फिटिंग कर रहा था, इसी दौरान संतुलन बिगडऩे के कारण करीब 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। जिसके बाद बचेली अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद पेल्विक बोन में फ्रैक्चर होने की पुष्टि की। जिसके बाद हैदराबाद रेफर किया गया।

 इस घटना के बाद एनएमडीसी प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। घटना के बाद से कर्मचारी अधिकारी व श्रमिक संगठन अस्पताल पहुंचकर घायल कर्मचारी का हालचाल जाना है।

बताया जा रहा है कि आज डीडीएमएस खान सुरक्षा महानिदेशालय की टीम बचेली पहुंच रही है, जो बचेली खान क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति से अवगत होगी और घटना की जांच करेगी।


अन्य पोस्ट