दन्तेवाड़ा

शीघ्र बनाएं पीएम आवास कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
26-Apr-2025 11:15 PM
शीघ्र बनाएं पीएम आवास कलेक्टर ने सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दन्तेवाड़ा, 26 अप्रैल। कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओ में तेजी लाने के प्रयास किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में विकासखंड कुआकोंडा के ग्राम पालनार का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने निर्माणाधीन आवासों के लाभार्थियों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुनें। हितग्राहियों ने आवास निर्माण में आ रही समस्याओं जैसे सामग्री की उपलब्धता और मजदूरों की कमी की जानकारी दी। कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य तय समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं ताकि लाभार्थियों को शीघ्र अपना पक्का मकान मिल सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी कहा कि योजना के प्रत्येक चरण की निगरानी नियमित रूप से की जाए और लाभार्थियों को समय-समय पर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाए। उन्होंने हितग्राहियों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा ताकि आवास निर्माण में कोई बाधा न आए।

  इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट