दन्तेवाड़ा

अखंड हरिराम संकीर्तन, उमड़े भक्त
26-Apr-2025 11:11 PM
अखंड हरिराम संकीर्तन, उमड़े भक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 26 अप्रैल। नगर के बंगाली कैंप नंबर 2 में 19वां वर्ष भाव और प्रेम सहित अष्टम प्रहर अखंड हरिराम संकीर्तन का आयेाजन किया गया। श्री श्री राधा कृष्ण भजन मंडली बचेली द्वारा शुक्रवार की सुबह 6 बजे से अगले दिन शनिवार सुबह 6 बजे तक संकीर्तन का आयोजन हुआ।

इससे पूर्व गुरुवार को शाम 7 से रात्रि 10 बजे अधिवास कीर्तन। कंाकेर जिला के पंखाजूर, ओडिशा मलकानगिरी व किरंदुल से संकीर्तन आया था।  शनिवार को दोपहर भोगराग एवं महाप्रसाद का वितरण हुआ। इस अवसर पर भगवान कृष्ण की कई सारगर्भित कथाएॅ सुनाई गई। इस अखंड संकीर्तन में नगर के भक्त व श्रद्धालु बड़ी संख्या मेें पहुंचकर आनंद लिये।

इस दौरान हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे के जयकारों के साथ वातावरण भक्तिमय रहा। इस मधुर बेला पर सभी भक्त पहुंचकर अमृतरूपी नाम श्रवण कर प्रेम भक्ति से अपना मानव जीवन सार्थक बनाये व आनंद प्राप्त किये। आयोजन समिति ने कहा कि  ऐसे धार्मिक आयोजनों में समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है एवं लोगों में एकता और संस्कार की भावना मजबूत होती है।  भंजन मंडली समिति के संरक्षक पालिकाध्यक्ष राजू जायसवाल, उपाध्यक्ष संतीश प्रेमचंदानी, अशोक दत्ता, शंभू मुखर्जी, समिति के अध्यक्ष निखिल सरकार व अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने आयेाजन में अहम योगदान दिया।  


अन्य पोस्ट