दन्तेवाड़ा

जिला अस्पताल का कलेक्टर ने लिया जायजा
24-Apr-2025 10:11 PM
जिला अस्पताल का कलेक्टर ने लिया जायजा

कहा-स्वच्छता के साथ दें गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 24 अप्रैल। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने गुरुवार को  जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल के नवीनीकरण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर नें सभी महत्वपूर्ण विभागों अस्थि रोग, शिशु रोग नाक कान गला, मानसिक स्वास्थ्य, स्त्री प्रसूति वार्ड, नवजात शिशु चिकित्सा वार्ड, सोनोग्राफी, ट्रामा, सेंटर, जनरल वार्ड, सीटी स्कैन, हमर लैब, ब्लड यूनिट वार्ड का औचक निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों और विभागीय कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए।

 कलेक्टर ने सर्वप्रथम चिकित्सालय के प्रतीक्षा कक्ष का अवलोकन करते हुए उसे व्यवस्थित करने को कहा। तत्पश्चात उन्होंने नव संचालित मानसिक स्वास्थ्य रोगी वार्ड में जाकर वहां उपस्थित चिकित्सक से आने वाले मरीजों की औसत ओपीडी की जानकारी ली। इसके उत्तर में उपस्थित डाक्टरों ने बताया की औसतन 30 से 35 ओपीडी चिकित्सकीय परामर्श हेतु आते हैं। इनमें से अधिकतर डिप्रेशन, अनिद्रा, पार्किसंस सहित अन्य मानसिक बीमारियां से ग्रसित रोगी रहते है। जिनकी काउंसलिंग करके उन्हें उपचार संबंधी इलाज किया जाता है।

इसी क्रम में आगे टीकाकरण कक्ष को देखा। इस दौरान महिला मरीज ग्राम बिंजाम निवासी ललिता से चर्चा कर उसके टीकाकरण कार्ड को देखा। साथ की स्टाफ से कहा कि उनके पास आने वाली महिलाओं को महतारी वंदन जैसी महिलान्मुख योजनाओं के बारे में अवश्य बताएं।

भोजन-दवाओं की गुणवत्ता जांच

 इस मौके पर कलेक्टर ने सभी वार्डों में उपचारित निशुल्क दवाइयों की उपलब्धता, मरीजों को दिए जा रहे भोजन, उसकी गुणवत्ता, उनके डाइट और चिकित्सकों के नियमित रूप से मरीजों के देखने के समय के बारे में भी मरीजों और उनके परिजनों से फीडबैक लेते रहे। इस दौरान कलेक्टर ने चिकित्सालय के निर्माणाधीन ‘‘रेनोवेशन’’ कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल के वार्डों के प्रसाधन कक्षों में भी नियमित रूप से स्वच्छता को प्राथमिकता देने को कहा।

कलेक्टर ने चिकित्सकों से यह भी कहा कि वे अस्पताल में मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की नियमित रूप से निगरानी करें और यदि कोई दिक्कत आ रही है तो उसका तत्काल निराकरण करें।

 इस दौरान अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, सीएमएचओ अजय रामटेके और सिविल सर्जन अभय तोमर प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट