दन्तेवाड़ा

तपती धूप में पानी का बोझ सुशील राठौर
24-Apr-2025 10:10 PM
तपती धूप में पानी का बोझ  सुशील राठौर

-सुशील राठौर

दंतेवाड़ा, 24 अप्रैल (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। एक ओर केंद्र - राज्य सरकार द्वारा हर घर जल का नारा दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर दंतेवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे बच्चों को भीषण गर्मी में पानी के लिए तपना पड़ रहा है। यह दृश्य गुरुवार दोपहर का है।

दंतेवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत मसेनार के नाका पारा में आसमती और पोदिये को पानी के लिए सौ मीटर दूरी तय करनी पड़ती है। दोनों बच्चियां नंगे पांव हैंडपंप से पानी भरकर घर ले जा रही हैं।

गौरतलब है कि जिले के दूरस्थ गांवों में यह समस्या देखी जा सकती है।


अन्य पोस्ट