दन्तेवाड़ा

दोपहर तक तीखी धूप, शाम तेज हवाओं के साथ बारिश
22-Apr-2025 10:44 PM
दोपहर तक तीखी धूप, शाम तेज हवाओं के साथ बारिश

बिजली तार पर पेड़ गिरने से बत्ती रही गुल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 22 अप्रैल। लौह नगरी बचेली में मंगलवार को सुबह से दोपहर तक तीखी धूप रही, पारा करीब 40 के पास पहुंच गया था,  लेकिन शाम होते-होते मौसम में बदलाव हुआ फिर झमाझम बारिश हुई।

शाम को हुई तेज हवाओं के साथ बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं मौमस खुशनुमा हो गया। कुछ जगहों पर छोटे बड़े पेड़ भी गिरे।  नेरली क्षेत्र में बिजली तार पर पेड़ गिरने के कारण बचेली के पालिका क्षेत्रों एवं ग्रामीण इलाकों में कुछ घंटों तक बिजली गुल रही है। विद्युत विभाग के कर्मचारी अधिकारी तत्काल पहुंचकर गिरे पेड़ को हटाया गया, उसके बाद बिजली सप्लाई बहाल हो पाई।


अन्य पोस्ट