दन्तेवाड़ा

मरम्मत के अभाव में डाली मिट्टी
21-Apr-2025 6:37 PM
 मरम्मत के अभाव में डाली मिट्टी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 21 अप्रैल। दंतेवाड़ा में लोक निर्माण विभाग सडक़ों के रखरखाव प्रति लापरवाह बना हुआ है। ताजा मामला जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा जाने हेतु व्यस्त मार्ग गंजेनार  से मसेनार सडक़ का है। इस सडक़ में निर्मित मध्यम पुल की एप्रोच सडक़ 3 माह पूर्व  धंस गई थी।

 इस संबंध में भी अधिकारियों को जानकारी दी गई। इस पर अधिकारी द्वारा शीघ्र मरम्मत की बात कही गई थी। वहीं विभाग द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य करते हुए सडक़ के क्षतिग्रस्त स्थान पर पर मिट्टी डाली गई। इसके फलस्वरुप भविष्य में हादसे की आशंका है।


अन्य पोस्ट