दन्तेवाड़ा

यातायात पुलिस ने लगाया जुर्माना
20-Apr-2025 10:16 PM
यातायात पुलिस ने लगाया जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 20 अप्रैल। दंतेवाड़ा में यातायात पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं में कमी लाने चालानी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में यातायात पुलिस के अमले द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा विगत दिवस वाहनों के दस्तावेज जांच किए गए, वहीं दो पहिया वाहन चालकों की जांच की गई। जिसमें वाहन चालकों द्वारा वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग नहीं किया गया था।

 पुलिस द्वारा 14 वाहनों के चालान काटे गए। इस दौरान उक्त वाहनों पर अर्थदंड आरोपित किया गया।

उक्त वाहनों से 5 हजार 6 सौ रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। इस कार्रवाई में यातायात प्रभारी प्रहलाद साहू सहित जवानों की सराहनीय भूमिका थी।


अन्य पोस्ट