दन्तेवाड़ा

नाबालिक से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
19-Apr-2025 10:28 PM
  नाबालिक से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा/जगदलपुर, 19 अप्रैल। दंतेवाड़ा जिले के बचेली में बीती रात एक युवक ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने लगा, जिसके बाद बच्ची ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया, जहाँ मामले को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को 6 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

बचेली पुलिस ने बताया कि 18 अप्रैल को प्रार्थिया ने थाना आकर एक लिखित आवेदन देते हुए बताया कि 17 अप्रैल की रात्रि करीबन 8.30 बजे नाबालिक  अपने सहेलियों के साथ खेल रही थी, उसी समय आरोपी अमरनाथ मोहल्ले में आकर नाबालिग के साथ छेडख़ानी करते हुये अनाचार करने की कोशिश कर रहा था, प्रार्थिया के रिपोर्ट पर मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने थाना बचेली से टीम गठित कर आरोपी अमरनाथ को घटना के 6 घण्टे के भीतर पकडक़र हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट