दन्तेवाड़ा

अवैध शराब समेत वाहन जब्त
17-Apr-2025 9:06 PM
 अवैध शराब समेत वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 17 अप्रैल। दंतेवाड़ा में पुलिस ने अवैध शराब समेत वाहन जब्त किया।

पुलिस के अनसुार जिले के कटेकल्याण थाना अंतर्गत पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि बेंगलूर में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। कटेकल्याण थाना प्रभारी अर्जुन पटेल द्वारा पुलिस दल गठित की गई। इसके उपरांत छापेमारी की गई ।

बेंगलूर निवासी कुम्मा कुहरामी से कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उसने तूफान वाहन में 14 लीटर अवैध शराब होना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उक्त बीयर और शराब की खेप को जब्त किया गया । जिसकी अनुमानित कीमत करीब  5 हजार रुपए है। वहीं तूफान वाहन को भी जब्त किया गया । जिसकी अनुमानित मूल्य 5 लाख रुपये आंकी गई है। इस सफलता में थाना बल की सराहानीय भूमिका रही।


अन्य पोस्ट