दन्तेवाड़ा

हनुमान जन्मोत्सव पर निकली झांकी
15-Apr-2025 3:07 PM
हनुमान जन्मोत्सव पर निकली झांकी

बचेली,15 अप्रैल। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को दंतेवाड़ा के लौह नगरी बचेली में भव्य झांकी निकाली निकाली गई। 
पुराना मार्केट से शुरू होकर एनएमडीसी टाउनशिप हाईटेक कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, मेन रोड गौरव पथ होते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया गया। हनुमान जन्मोत्सव समिति पुराना मार्केट बंगाली कैंप नंबर 1 द्वारा आयोजित इस झांकी में आकर्षक का केन्द्र बजंरग बली की भव्य प्रतिमा, साथ ही सीता-राम की प्रतिमा भी थी। 

पहली बार बचेली नगर में इस तरह भव्य झांकी निकाली गई। साथ ही डीजे की धुन पर रामभक्त झूमते नजर आए। जय श्री राम के जयकारे व भक्ति गीतों से वातावरण पूरा भक्तियम हो गयां। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। 
 


अन्य पोस्ट