दन्तेवाड़ा

बचेली, 14 अप्रैल। नगर के केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में चल रहे क्रिकेट समर कैप में खेल से जुड़ी बारिकियों को सिखाया जा रहा है। इस शिविर में लगभग 30-35 बच्चे नियमित रूप से सुबह व शाम को क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हंै।
फिजिकल फिटनेस, कैचिंग फील्डिंग, प्रैक्टिस स्किल की ट्रेनिंग नगर के क्रिकेट खिलाडिय़ों के द्वारा दी जा रही है। शाम को 4 से 6.30 बजे तक नेट्स में बैटिंग व बॉलिंग व क्रिकेट अन्य बारिकीयां बता रहे हैं। मुख्य रूप से अमन चौरसिया, अमन कश्यप, विशाल नायक व गरिमा बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं।
गौरतलब है कि एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी व क्रिकेट जैसे खेलों के लिए समर का आयोजन किया जाता है, लेकिन कोविड के बाद से इसका आयेाजन नहीं हो रहा है। जिससे बच्चो में मायूसी है। बच्चों सहित अभिभावक ने एनएमडीसी प्रबंधन से मंाग की है कि पहले की तरह ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चो के लिए खेल से संबंधित शिविर लगाया जाए, ताकि बच्चों को लाभ मिल सके।