दन्तेवाड़ा
महावीर जयंती पर निकाली रैली
10-Apr-2025 10:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 10 अप्रैल। नगर में गुरुवार को जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर बचेली में जैन समाज के द्वारा मुख्य मार्ग पर लोगों को शर्बत पिलाया व खिचड़ी वितरण किया गया। समाज के द्वारा गौरव पथ मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर से रैली निकालते हुए महावीर के उपदेश को लोगों तक पहुंचाया।
समाज के लोगों ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी अहिंसा, सत्य, संयम और तप साधना करने की प्रेरणा देते हंै। अहिंसा को परम धर्म मानते हुए लोगों को प्रेरणा दी कि सभी प्राणियों में आत्मा एक बराबर है, इसलिए न किसी को मारो और न सताओ।
इस दौरान चंपालाल जैन, ओमप्रकाश जैन, कपील जैन, मनोज जैन, संजय जैन, सुनील जैन, पवन जैन, मनीष जैन, दीपक जैन, तरूण जैन, विजय पटेल, मनोज सिंह व समाज की महिलाओं की भी मौजूदगी रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे