दन्तेवाड़ा

समन्वय से सुशासन तिहार बनें सफल - कलेक्टर
09-Apr-2025 3:34 PM
समन्वय से सुशासन तिहार बनें सफल - कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 9 अप्रैल। जिला प्रशासन की समय सीमा की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय मंगलवार को आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा सुशासन तिहार की कार्य योजना सफल बनाने के निर्देश दिए।

 जिले में सुशासन तिहार की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को सुशासन तिहार तीन चरणों के अभियान के संबंध में विस्तारपूर्वक अवगत कराते हुए बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार यह तिहार जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा एवं जनसंवाद को सशक्त बनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। अत: समस्त विभाग ’’सुशासन तिहार ’’ के माध्यम से आमजन की समस्याओं का निराकरण तत्परता से करें। ताकि आयोजित होने वाले शिविरों  में ही लोगों को उनकी मांगों और समस्याओं का उचित समाधान मिले।

तीन चरणों में होगा आयोजन

 प्रथम चरण में लिए जाएंगे आवेदन ग्राम पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकाय कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालय एवं कॉमन सर्विस सेंटरों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। यहां समाधान पेटियां लगाई जाएंगी। जिसमें आमजन अपनी समस्याएं लिखकर डाल सकें।

समाधान की प्रक्रिया

सभी प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। प्रत्येक आवेदन को एक विशिष्ट कोड के साथ पावती प्रदान की जाएगी। संबंधित विभागों को आवेदन ऑनलाइन व भौतिक रूप से भेजे जाएंगे और एक माह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया आएगा।

   

समाधान पर केंद्रित सुशासन तिहार

कलेक्टर ने अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने और सुशासन तिहार को जिले में नागरिकों का शासन के प्रति विश्वास को और सुदृढ़ करने का एक ऐतिहासिक अवसर बनाने का निर्देश देते हुए सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने को कहा। मालूम हो कि प्रत्येक समाधान शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राही मूलक योजनाओं के फॉर्म वितरित किए जाएंगे। खंड स्तरीय प्रभारी अधिकारी, अनुभाग, विकासखंड तथा जिला स्तर के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। सुशासन तिहार के माध्यम से अधिकारी आमजन की समस्याओं का समाधान तत्परता से करेंगे। सुशासन तिहार का आयोजन तीन चरणों में संपन्न होगा। प्रथम चरण 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक, द्वितीय चरण 12 अप्रैल से 04 मई तक एवं तृतीय चरण- 05 मई से 31 मई के मध्य किया जाएगा। इसके सफल क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायतों में समाधान पेटी की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही अपने अधीनस्थ सभी ग्राम पंचायतों में फ्लेैक्स एवं की व्यवस्था की जाएगी। आवेदन स्तर पर ऑपरेटरों की नियुक्ति होगी। सुशासन तिहार के अधिक प्रचार-प्रसार हेतु मुनादी के साथ-साथ युवोदय के माध्यम से समन्वय स्थापित कर नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

  इसके साथ ही समय सीमा की बैठक में नगरीय निकाय क्षेत्रों में निर्माणाधीन आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों की संख्या, उनके ’’लेआउट’’ सुरक्षा, अनुमति पत्रक, विषयक जानकारी, सामिलान खाता बटांकन, भू-राजस्व अभिलेखों में जाति सुधार तथा जाति प्रमाण पत्र जारी करने, आरएमएसए के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य, आस्था किरंदुल की प्रगति, 70 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाने, जिले के सभी औषधालय में पेयजल हेतु सोलर ड्यूल पंप लगवाने, ई-श्रम पोर्टल में प्रदेश के असंगठित कर्मकारों के पंजीयन हेतु निर्धारित लक्ष्य अनुरूप पंजीयन शत प्रतिशत पंजीयन कराने , सामूहिक उद्वहन सिंचाई की प्रगति जैसे अन्य समय सीमा के मुद्दों पर कलेक्टर द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जयंत नाहटा और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट