दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 7 अप्रैल। सोमवार की शाम बचेली से किंरदुल के बीच बेनपाल रोड़ में ग्राम पाढ़ापुर के पास तेज रफ्तार बाईक पेड़ से टकाराने के कारण बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि तीनों युवक बचेली के बड़ेपारा के रहने वाले हंै। ग्राम बेनपाल में मुर्गा लड़ाई देखकर बचेली की ओर वापस आ रहे थे। पाढ़ापुर के पास की घाटी के पास विपरीत दिशा से आ रही टिप्पर वाहन के हॉर्न देने के कारण बाईक चालक हड़बड़ी में पेड़ में जाकर टकरा गये। जिससे तीनों घायल हो गये। जिसके बाद सभी को एम्बुलेंस के द्वारा स्थानीय अपोलो अस्पताल लाया गया।
जिसमें 18 वर्षीय सागर मंडावी दाहिना पैर टूट गया। अर्जुन ईलामी व विजय मंडावी को भी चोंटे आई है। डॉक्टर ने बताया कि सागर का पैर तो टूटा है, लेकिन एक्सरे करने के रिपोर्ट के आधार पर इलाज यहां करना है या रेफर करना है यह बता पाना संभव होगा। बताया जा रहा है कि बाइक सवार काफी तेज गति में थे।