दन्तेवाड़ा

श्रमिकों ने ली केएमएस की सदस्यता
04-Apr-2025 4:29 PM
श्रमिकों ने ली केएमएस की सदस्यता

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 4 अप्रैल।
राष्ट्रहित, उद्योग हित, श्रमिक हित की विचारधारा पर चलने वाली विश्व की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन भारतीय मजदूर संघ की विचारधारा और वेज रिवीजन के लिए समुचित प्रयास से प्रभावित होकर दंतेवाड़ा के विधायक चैतराम अटामी की मौजूदगी में एनएमडीसी के श्रमिक साथियों ने अन्य ट्रेड यूनियनों की सदस्यता का त्याग करके भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल की सदस्यता ग्रहण की है। 

विधायक चैतराम अटामी, अध्यक्ष बी दिल्ली राव, सचिव महेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव ने श्रमिक हितों के लिए सदैव ही पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्यरत रहने की बात कहते हुए उपेंद्र त्रिपाठी, प्रीति दूधी, केसर कोर्राम का केसरिया गमछे से स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंडल प्रभारी सत्यजीत चौहान द्वारा सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर खदान मजदूर संघ किरंदुल के लिशांष सिंह, दानेश्वर जोशी, विराट अवस्थी, मिथुन निहाल उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट