दन्तेवाड़ा

चैत्र नवरात्रि : दंतेश्वरी मंदिर में आकर्षक सजावट
02-Apr-2025 2:54 PM
चैत्र नवरात्रि : दंतेश्वरी मंदिर में आकर्षक सजावट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 2 अप्रैल।
प्रदेश के विख्यात शक्तिपीठों में शुमार दंतेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में विशेष सजावट की गई है़। श्रद्धालुओं की संख्या में क्रमश: इजाफा हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि विगत रविवार से चैत्र नवरात्रि का आरंभ हो गया। इस दौरान मंदिर परिसर में तेल और घी के ज्योति कलश प्रचलित किए गए हैं। इन्हें मनोकामना ज्योति कलश के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर सूत्रों के मुताबिक घी से प्रज्जवलित होने वाले ज्योति कलश 920 और तेल से प्रज्वलित होने वाले ज्योति कलशों की संख्या 3120 है। विगत चैत्र नवरात्रि की तुलना में ज्योति कलशों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। मंदिर परिसर में स्थित नवनिर्मित ज्योति कलश भवन में भी ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं।

 

दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु
बस्तर आराध्या दंतेश्वरी माता के दर्शन हेतु प्रदेश के दूर - दराज से भक्त पहुंच रहे हैं। इस दौरान भक्तों द्वारा विभिन्न सामग्रियां अर्पित की जा रही है। भक्तों द्वारा अपनी आराध्य देवी से मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की जा रही है। मंदिर परिसर में नित्य हवन किया जा रहा है। जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा आहूतियां दी जा रही हैं।

हवन का क्रम महानवमी तक जारी रहेगा। महानवमी को पूर्ण आहूति होगी। महानती को महा भंडारा आयोजित किया जाएगा। जिसमें हजारों भक्तों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया जाएगा।


अन्य पोस्ट