दन्तेवाड़ा

महाआरती के बाद भगवत गीता व हनुमान चालीसा का वितरण
04-Jan-2023 8:47 PM
महाआरती के बाद भगवत गीता व हनुमान चालीसा का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 4 जनवरी। किरंदुल नगर के राघव मंदिर परिसर में मंगलवार को श्रीरामायण सुदंरकांड एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।

दोपहर 3.30 बजे से श्रीरामायण सुंदर कांड तथा हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ किया गया। महाआरती व प्रसाद वितरण पश्चात अंत में श्रीमद भगवत गीता व हनुमान चालीसा वितरण किया गया। नव जागृति महिला मानस मंडली व गायत्री परिवार के द्वारा रामायण सुंदर कांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। मंदिर के पंडित शुक्ला जी ने कहा कि बड़ी संख्या में भक्त इसमें शामिल हुए। आगे भी ऐसे धार्मिक कार्यक्रम होते रहेंगे। नगर में भक्तियम का माहौल बना रहा।

प्रवेश जोशी ने कहा कि श्रीमदभागवत गीता व श्री हनुमान चालीसा वितरण का लक्ष्य है कि सभी भक्तों के घरों में धर्म ग्रंथों का पाठ प्रतिदिन होना चाहिए व हमें गीता के उपदेश का अनुसरण करना चाहिए, जिससे अधर्म की हानि होती है। यह कार्यक्रम नगर परिवार के आशीर्वाद व अन्य के सहयोग से सफल हुआ।


अन्य पोस्ट