एनएमडीसी गेस्ट हाउस में जोशीला स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 26 अगस्त। इस्पात मंत्रालय में सचिव का पदभार संभालने के करीब सप्ताह भर बाद संदीप पौंड्रिक दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के बैलाडीला क्षेत्र के एनएमडीसी परियोजना किरंदुल व बचेली पहुंचे।
शनिवार को दोपहर के बाद किरंदुल से आने के बाद एनएमडीसी बचेली गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु, किरंदुल परियेाजना के मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही व अन्य विभागाध्यक्षों द्वारा जोशीला स्वागत किया गया।
इस्पात सचिव ने लोडिंग संयंत्र पहुंचकर यहां से निकलने वाले लौह अयस्क उत्पाद की गुणवत्ता का निरीक्षण किये, साथ ही निक्षेप 10,11 ए के नये प्लांट का निरीक्षण किया। आईओपीपी प्लंाट का जायजा लेकर प्रशासनिक भवन में सभी उच्चाधिकारियों की बैठक ली।
रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह गेस्ट हाउस परिसर में पौधारोपण किया गया। तत्पश्चात सीआईसएफ कमाडेंट पंकज शर्मा रामोत्रा एवं इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार यादव की उपस्थिति में सीआईएसएफ जवानों के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद जगदलपुर के लिए रवाना हो गये। सुरक्षा को लेकर सीआईएसएफ व स्थानीय पुलिस तैनात रहे।
इस्पात सचिव बैलाडीला क्षेत्र की प्राकृतिक खूबसूरती के कायल हो गये, यहां के पहाड़ व प्राकृतिक छटा उन्हें खूब पसंद आया। उन्होंने निर्माणाधीन आईओपीपी प्लांट को जल्द शुरू करने को अधिकारियों को कहा।
इस्पात सचिव के साथ मंत्रालय के संयुक्त सचिव अभिजीत नरेन्द्र (आईआरटीएस), एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अतिरिक्त प्रभार अमिताव मुखर्जी, तकनीकि निदेशक विनय कुमार, वाणिज्य निदेशक वी. सुरेश, व्ही. प्रशांत राव, उपसिचव जी. शरत राजा, अतिरिक्त सलाहाकार परमजीत सिंह, खनन उपमहाप्रबंधक सत्यदेव जायसवाल, माधव कामत आये थे।