‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह का आयोजन सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में हुआ। प्रतियोगिता में मेजबान दुर्ग संभाग ने बॉस्केटबॉल, हॉकी के साथ ही शतरंज, तैराकी, वाटर पोलो एवं बेसबॉल में पदक जीतकर ओवर ऑल चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व जनपद उपाध्यक्ष छुरिया रविन्द्र वैष्णव, राजेन्द्र गोलछा, लीलाधर साहू उपस्थित थे। इस अवसर पर शिव वर्मा, आलोक श्रोती, राजेश यादव, कलेक्टर एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, आयोजन के संगठन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल, एसडीएम राजनांदगांव अतुल विश्वकर्मा, सहायक संचालक शिक्षा आदित्य खरे सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, प्रतिभागी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
सांसद पांडे ने कहा कि आप सभी ऐसे समय अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं, जब शक्ति का पर्व चल रहा है और आपने भी पूरी शक्ति लगाकर अपने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार भी शिक्षा के साथ ही खेल के प्रति गंभीर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खेल व खिलाडिय़ों के प्रति हमेशा सजग रहते है। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि खिलाड़ी को थकना, रूकना व झुकना नहीं चाहिए। खिलाड़ी को हमेशा अनुशासन में रहकर शिक्षा के साथ खेल में भी हिस्सा लेना चाहिए। जिससे उनका उत्साह दुगना हो सके। आयोजन के संगठन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल ने आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर 5 संभागों के आए प्रतिभागियों ने वाईडनर स्कूल की बालिकाओं द्वारा बैंड की धुन पर आकर्षक मार्चपास्ट करते सलामी दी।
24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह में अतिथियों द्वारा विजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता में बॉस्केटबॉल बालक 17 वर्ष प्रथम दुर्ग, द्वितीय रायपुर, तृतीय बिलासपुर रही। इसी वर्ग की बालिका वर्ग में प्रथम दुर्ग, द्वितीय रायपुर, तृतीय सरगुजा की टीम रही। बॉस्केटबॉल बालक 19 वर्ष प्रथम दुर्ग, द्वितीय रायपुर, तृतीय बस्तर एवं बालिका वर्ग में प्रथम दुर्ग, द्वितीय रायपुर, तृतीय बस्तर की टीम रही। बेसबॉल 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम बिलासपुर, द्वितीय बस्तर, तृतीय दुर्ग एवं बेसबॉल 17 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम बिलासपुर, द्वितीय बस्तर, तृतीय दुर्ग की टीम रही। हॉकी 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम दुर्ग, द्वितीय रायपुर, तृतीय सरगुजा एवं हॉकी 19 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम दुर्ग, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय सरगुजा की टीम रही।
वाटर पोलो बालक 19 वर्ष प्रथम बिलासपुर, द्वितीय दुर्ग, तृतीय सरगुजा की टीम रही। तैराकी बालक 14 वर्ष प्रथम बिलासपुर, द्वितीय रायपुर, तृतीय दुर्ग एवं तैराकी 14 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम बिलासपुर, द्वितीय रायपुर, तृतीय दुर्ग तथा तैराकी बालक 17 वर्ष प्रथम रायपुर, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय दुर्ग की टीम रही।
तैराकी 17 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम बिलासपुर, द्वितीय रायपुर, तृतीय दुर्ग एवं तैराकी बालक 19 वर्ष प्रथम बिलासपुर, द्वितीय दुर्ग, तृतीय रायपुर तथा तैराकी 19 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम दुर्ग, द्वितीय रायपुर, तृतीय बिलासपुर की टीम रही।
शतरंज बालक 14 वर्ष में प्रथम दुर्ग, द्वितीय रायपुर, तृतीय सरगुजा एवं शतरंज बालिका 14 वर्ष में प्रथम दुर्ग, द्वितीय बस्तर, तृतीय रायपुर की टीम रही। शंतरज बालक 17 वर्ष में प्रथम बिलासपुर, द्वितीय रायपुर, तृतीय दुर्ग एवं शंतरज बालिका 17 वर्ष में प्रथम दुर्ग, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय रायपुर की टीम रही। शतरंज बालक 19 वर्ष में प्रथम बिलासपुर, द्वितीय रायपुर, तृतीय दुर्ग एवं शंतरज बालिका 19 वर्ष में प्रथम दुर्ग, द्वितीय रायपुर, तृतीय बिलासपुर की टीम रही। इसके साथ ही मेजबान दुर्ग संभाग को सभी खेलों में पदक प्राप्त करने के चलते ओवर ऑल चैम्पियनशिप का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रणविजय प्रताप सिंह एवं आभार प्रदर्शन प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने किया।