'छत्तीसगढ़' संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी। बचपन प्ले स्कूल के एलकेजी कक्षा के बच्चों ने रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका रश्मि प्रसाद ने बच्चों को बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को जागरुक कर उन्हें नैतिक शिक्षा की जानकारी देना है।
सभी छात्र-छात्राओं को टिकट काउंटर, सिग्नल जैसे - रेड लाइट, ग्रीन लाइट एवं येलो लाइट के बारे में बताया गया। रेड इसके साथ ही बच्चों को छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन और सबसे साफ-सुथरे रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास ने बताया कि रेलवे स्टेशन में रेलवे बाल सुरक्षा आरपीएफ की भूमिका क्या होती है, वे हमारी मदद किस प्रकार करते हैं साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को यात्रा करते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। रेलवे स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक ने रेल गाडिय़ों के आवागमन समय एवं तिथि के बारे में जानकारी दी। बच्चों को बताया गया कि हमें हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करनी चाहिए। भ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं प्रियंका सिंह, नेहा मिश्रा, अंकित श्रीवास्तव एवं रुचि सेन का सराहनीय योगदान रहा।
मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी। स्वाधीनता संग्राम में निर्णायक भूमिका निभाने वाले राष्ट्रगीत वंदे मातरम का एकल अभियान की ओर से 25 जनवरी को राम मंदिर प्रांगण में सामूहिक विधिवत गायन किया जाएगा। आयोजन के लिए आवश्यक बैठक राम मंदिर में रखी गई। बैठक में संभागीय सदस्य नीरज अग्रवाल, एकल अभियान के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, सचिव आरडी दीवान, महिला समिति की सक्रिय कार्यकर्ता सीमा सिंह, कृष्ण यादव एवं वरिष्ठ साहित्यकार सतीश उपाध्याय उपस्थित थे।
दुर्गम और सुविधाहीन क्षेत्रों में शिक्षा, राष्ट्रीय भावना एवं जन चेतना जगाने के उद्देश्य से राज्य स्तर पर गठित एकल अभियान की जानकारी देते हुए आरडी दीवान ने बतलाया कि जन-जन के कंठ गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर 25 जनवरी को नगर के सभी स्वयंसेवी संस्था, प्रबुद्ध वर्ग, महिला समिति, शिक्षक, साहित्यकार वंदे मातरम के सामूहिक ज्ञान महोत्सव में आमंत्रित हैं। एकल अभियान के छत्तीसगढ़ संभाग के सभी एकल विद्यालयों मनेंद्रगढ़, नागपुर, केल्हारी, बचरापोड़ी, सोनहत, रामगढ़, जनकपुर, कटगोड़ी बैकुंठपुर आदि एकल केंद्रों में वंदे मातरम गीत गायन की तैयारी पूरे उत्साह के साथ की जा रही है।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य युवा कल्याण विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव 2024 का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम साइंस कॉलेज प्रांगण रायपुर में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिले से विभिन्न विधाओ में हजारों छात्रों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
मनेंद्रगढ़ जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से सैकड़ो विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता की, जिसमें शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय से अदिति अग्रवाल बीकॉम, जया शर्मा बीकॉम, मानसी अग्रवाल बीएससी, इशिका बीएससी, सतीश पांडेय बीए ने कहानी लेखन, तात्कालिक भाषण एवं कविता पाठ में अपनी सहभागिता की। कहानी लेखन में अदिति अग्रवाल बीकॉम ने राज्य स्तर पर प्रथम एवं मानसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी। बचपन प्ले स्कूल के एलकेजी कक्षा के बच्चों ने रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका रश्मि प्रसाद ने बच्चों को बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को जागरुक कर उन्हें नैतिक शिक्षा की जानकारी देना है।
सभी छात्र-छात्राओं को टिकट काउंटर, सिग्नल जैसे - रेड लाइट, ग्रीन लाइट एवं येलो लाइट के बारे में बताया गया। रेड इसके साथ ही बच्चों को छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन और सबसे साफ-सुथरे रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास ने बताया कि रेलवे स्टेशन में रेलवे बाल सुरक्षा आरपीएफ की भूमिका क्या होती है, वे हमारी मदद किस प्रकार करते हैं साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को यात्रा करते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। रेलवे स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक ने रेल गाडिय़ों के आवागमन समय एवं तिथि के बारे में जानकारी दी। बच्चों को बताया गया कि हमें हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करनी चाहिए। भ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं प्रियंका सिंह, नेहा मिश्रा, अंकित श्रीवास्तव एवं रुचि सेन का सराहनीय योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी। बचपन प्ले स्कूल के एलकेजी कक्षा के बच्चों ने रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका रश्मि प्रसाद ने बच्चों को बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को जागरुक कर उन्हें नैतिक शिक्षा की जानकारी देना है।
सभी छात्र-छात्राओं को टिकट काउंटर, सिग्नल जैसे - रेड लाइट, ग्रीन लाइट एवं येलो लाइट के बारे में बताया गया। रेड इसके साथ ही बच्चों को छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन और सबसे साफ-सुथरे रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास ने बताया कि रेलवे स्टेशन में रेलवे बाल सुरक्षा आरपीएफ की भूमिका क्या होती है, वे हमारी मदद किस प्रकार करते हैं साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को यात्रा करते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। रेलवे स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक ने रेल गाडिय़ों के आवागमन समय एवं तिथि के बारे में जानकारी दी। बच्चों को बताया गया कि हमें हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करनी चाहिए। भ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं प्रियंका सिंह, नेहा मिश्रा, अंकित श्रीवास्तव एवं रुचि सेन का सराहनीय योगदान रहा।
मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी। स्वाधीनता संग्राम में निर्णायक भूमिका निभाने वाले राष्ट्रगीत वंदे मातरम का एकल अभियान की ओर से 25 जनवरी को राम मंदिर प्रांगण में सामूहिक विधिवत गायन किया जाएगा। आयोजन के लिए आवश्यक बैठक राम मंदिर में रखी गई।
बैठक में संभागीय सदस्य नीरज अग्रवाल, एकल अभियान के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, सचिव आरडी दीवान, महिला समिति की सक्रिय कार्यकर्ता सीमा सिंह, कृष्ण यादव एवं वरिष्ठ साहित्यकार सतीश उपाध्याय उपस्थित थे। दुर्गम और सुविधाहीन क्षेत्रों में शिक्षा, राष्ट्रीय भावना एवं जन चेतना जगाने के उद्देश्य से राज्य स्तर पर गठित एकल अभियान की जानकारी देते हुए आरडी दीवान ने बतलाया कि जन-जन के कंठ गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर 25 जनवरी को नगर के सभी स्वयंसेवी संस्था, प्रबुद्ध वर्ग, महिला समिति, शिक्षक, साहित्यकार वंदे मातरम के सामूहिक ज्ञान महोत्सव में आमंत्रित हैं। एकल अभियान के छत्तीसगढ़ संभाग के सभी एकल विद्यालयों मनेंद्रगढ़, नागपुर, केल्हारी, बचरापोड़ी, सोनहत, रामगढ़, जनकपुर, कटगोड़ी बैकुंठपुर आदि एकल केंद्रों में वंदे मातरम गीत गायन की तैयारी पूरे उत्साह के साथ की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य युवा कल्याण विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव 2024 का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम साइंस कॉलेज प्रांगण रायपुर में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिले से विभिन्न विधाओ में हजारों छात्रों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
मनेंद्रगढ़ जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से सैकड़ो विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता की, जिसमें शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय से अदिति अग्रवाल बीकॉम, जया शर्मा बीकॉम, मानसी अग्रवाल बीएससी, इशिका बीएससी, सतीश पांडेय बीए ने कहानी लेखन, तात्कालिक भाषण एवं कविता पाठ में अपनी सहभागिता की। कहानी लेखन में अदिति अग्रवाल बीकॉम ने राज्य स्तर पर प्रथम एवं मानसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
चिरमिरी, 16 जनवरी। एमसीबी जिले के ग्राम पंचायत बुंदेली में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले रानी कुंडी महोत्सव में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए।
चिरमिरी, 16 जनवरी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में भी रहने वाले हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं।
योजना के तहत नगर पालिक निगम चिरमिरी के पोंडी निवासी विकास गुप्ता ने नवंबर 2023 में पीएम स्वनिधि से बिना सिक्यूंरिटी 10 हज़ार, का बैंक ऋण प्राप्त किया। विकास गुप्ता चाट-फुल्की का व्यवसाय करते थे पीएम स्वनिधि योजना से सहायता प्राप्त होने के बाद अपने व्यवसाय को बढ़ते हुए एगऱोल सेंटर का व्यवसाय चालू किया पीएम स्वनिधि योजना से प्राप्त वित्तीय सहायता से फर्नीचर एवं सामग्री का क्रय कर अपने व्यवसाय को बढ़ाते हुए प्रतिदिन 1000 से 1200 रुपए कमाते हैं। अपने आय से श्री गुप्ता ने बताया कि बैंक का ऋण चुकता कर सितंबर 2024 में पुन: 20 हज़ार का ऋण लिया और अपनी व्यवसाय को और आगे बढ़ा रहे हैं। इस योजना ने उन्हें आत्मनिर्भर में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। इसी प्रकार हल्दीबाड़ी निवासी विमला देवी अग्रहरि अपने परिवार के साथ चाट-फुल्की का व्यवसाय करती हैं श्रीमती विमला देवी ने पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत नवंबर 2020 में 10 हज़ार का ऋण प्राप्त कर अपने व्यवसाय को बढ़ाया।
इससे प्राप्त आमदनी से अपने ऋण को चुका कर मई 2020 में 20 हज़ार इसके पश्चात जुलाई 2023 में 50 हज़ार का बैंक से वित्तीय सहायता ऋण के रूप में प्राप्त कर अपने व्यवसाय को बढ़ाया।
विमला देवी अग्रहरि ने बताया कि यह योजना हमारे परिवार के लिए वरदान साबित हुई हमने इस योजना से लाभ प्राप्त अपने व्यवसाय को बढ़ाया और व्यवसाय से प्राप्त होने वाले आय से हमने स्वयं का एक घर भी बना लिया है, हमारा परिवार आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो गया है, इस अनूठी योजना के लिए हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव जी का हृदय से आभार प्रकट करते हैं। इस योजना के तहत नगर पालिक निगम चिरमिरी में लगभग 2 हजार शहरी पथ विक्रेताओं के आवेदन विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए गए हैं जिसमें 1591 आवेदनों को बैंकों के द्वारा स्वीकृत कर 1521 वेंडर को ऋण प्रदान किया गया है।
ज्ञात हो कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि पीएम स्वनिधि योजना का क्रियान्वयन फुटकर दुकानदारों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन में हुए नुकसान एवं व्यवसाय को पुन: स्थापित करने के उद्देश्य प्रारंभ की गई रेहड़ी वाले छोटे मझौली व्यवसायियों जैसे चाट, फुल्की की सब्जी एवं फल दुकान, नाई, पंचर बनाने का काम करने वाले व्यवसायों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत ऐसे शहरी पथ विक्रेताओं को बैंक के माध्यम से क्रमश: 10 हज़ार से 20 हज़ार एवं 50 हज़ार 3 से 4 फीसदी ब्याज पर ऋण राशि प्रदान की जाती है।
लगभग 28 करोड़ वर्ष प्राचीन जीवाश्म को विकसित करने प्रशासन ने उठाए कदम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 16 जनवरी। एशिया का सबसे बड़ा गोंडवाना समुद्री जीवाश्म पार्क मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर जिले में स्थित एशिया का सबसे बड़ा जीवाश्म पार्क है, जो आज एक वैज्ञानिक विरासत स्थल के रूप में प्रसिद्ध है इस स्थल की खोज एक स्वतंत्र रूप वैज्ञानिक एस के घोष ने वर्ष 1954 में कोयले की खोज के दौरान थी। इंटेक द्वारा मार्च 2016 में प्रकाशित पुस्तक ए मोनोग्राफ ऑन नेशनल जिओ हेरीटेज मॉन्यूमेंट्स आफ इंडिया में भी दिया गया है तथा इस स्थान को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा वर्ष 1982 में नेशनल जियोलॉजिकल मॉन्यूमेंट् घोषित किया गया है, तथा मरीन फॉसिल्स पार्क नाम दिया गया था।
कुछ वर्ष पूर्व अरुण कुमार पांडेय सचिव राज्य जैव विविधता बोर्ड की नेतृत्व में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया तथा बीरबल साहनी पूराविज्ञान संस्थान लखनऊ की टीम सर्वे करनी पहुंची तथा संरक्षित करने की सिफारिश की सन् 2021 में डायरेक्टर बीरबल साहनी पूराविज्ञान संस्थान लखनऊ, डायरेक्टर जनरल जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर तथा विभागाध्यक्ष रविशंकर विश्वविद्यालय की वेबीनार के माध्यम से चर्चा हुई तथा उन लोगों ने फॉसिल्स निरीक्षण कर संरक्षित तथा विकसित करने की सहमति बनी तत्पश्चात जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया और बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान लखनऊ के वैज्ञानिकों ने शोध कार्य किया तथा करोड़ों साल पुराने समुद्री जीवाश्म होने की पुष्टि की। लगभग 29 करोड़ वर्ष पूर्व यह क्षेत्र समुद्र के नीचे स्थित था तथा वायुवॉल्व मोलस्का, यूरीडेस्मा,एक्युलोपेक्टेन जैसे जीवाश्म जो समुद्र में पाए जाते हैं, जो आज मनेंद्रगढ़ में स्थित है, जो यह बताता है कि करोड़ों वर्ष पूर्व यहां समुद्र था पमियन कॉल के बाद समुद्र का जलस्तर गिरने से यह भू-भाग आज समुद्र के स्तर से ऊपर आ गया।
14 मार्च 2022 को छत्तीसगढ़ राज्य के वन विभाग ने इस स्थल को राज्य का पहला समुद्री जीवाश्म पार्क घोषित किया। इसे विकसित करने का प्रयास शुरू किया लगभग 8 करोड़ का प्रपोजल पार्क को संरक्षित एवं पर्यटन स्थल बनाने हेतु वनविभाग द्वारा एस- ई- सी एल को भेजा गया था, जो आज तक लंबित है।
पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग के जिला नोडल अधिकारी डॉ.विनोद पांडेय ने बताया की मनेंद्रगढ़ में स्थित गोंडवाना समुद्री जीवाश्म पार्क लगभग 28 करोड़ वर्ष प्राचीन है, यहां प्राप्त समुद्री जीव और वनस्पति के जीवाश्म इस बात के प्रमाणित है, जो धीरे-धीरे क्षरण होते जा रहे थे, लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन व वन विभाग के प्रयासों से इसे संरक्षित एवं पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा इंटरप्रिटेशन सेंटर बिल्डिंग, पहुंच मार्ग तथा चारों तरफ फेंसिंग कार्य, फुटपाथ एप्रोच रोड, मेंन गेट, पार्किंग, होर्डिंग सौंदर्य करण आदि कार्य किया जा रहा है, साथ ही पत्थरों में कारीगरी डायनासोर व अन्य समुद्री जीवों के चित्र बनाए जा रहे हैं। शोध केंद्र व पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि भू- वैज्ञानिकों, शोधार्थियों तथा आम नागरिकों को इसका सही अभिज्ञान हो सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 जनवरी। पीएम किसान योजना के नाम से एपीके फाइल बनाकर ई-सिम के माध्यम से 9 लाख से अधिक की साइबर ठगी करने के जुर्म में मनेंद्रगढ़ पुलिस ने 2 आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 मोबाइल, 2 डेबिट कार्ड और 4 सिम बरामद किए हैं। पुलिस टीम 2 दिनों तक आरोपियों के ठिकाने में फेरी वाला बनकर घूमकर पतासाजी करती रही, तब आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।
एमसीबी जिले के खडग़वां थानांतर्गत झुमरियापारा शिवपुर निवासी सूरज लाल सिंह ने खडग़वां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 दिसंबर 2024 को प्रार्थी के मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल नं. से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने आप को जिओ कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि आपके नंबर को 4 जी से 5 जी नेटवर्क में एक्टिवेट करना है। उसने कंपनी का कॉल आने पर 1 दबाने का झांसा दिया।
5 दिसंबर से 7 दिसंबर 2024 के मध्य प्रार्थी के सेंट्रल बैंक खाता से कुल 9 लाख 7 हजार 12 रूपए ट्रांजेक्शन कर फ्रॉड कर लिया गया। रिपोर्ट पर खडग़वां पुलिस द्वारा केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जांच में पाया गया कि प्रार्थी के सिम को हैक कर ई-सिम के माध्यम से लाखों की धोखाधड़ी की गई है। पीएम किसान योजना के नाम से एपीके फाइल बनाकर धोखाधड़ी करने वाले जिला जमुई (बिहार) के सायबर अपराधियों अभेष कुमार दास एवं राजेश दास को गिरफ्तार किया गया।
जमुई (बिहार) से ट्रांजिस्ट रिमांड पर सायबर अपराधियों को छत्तीसगढ़ लाया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व डेबिट कार्ड को जब्त कर उनके खातों को डेबिट फ्रिज कराया गया है।
आरोपियों द्वारा अन्य राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में भी अपराध घटित किया जाना बताया गया है। आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने पर पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़ , 15 जनवरी। उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह जलप्रपात घने जंगलों से घिरा हुआ है, जो इसकी सुंदरता को और भी बढ़ाता है। यह जलप्रपात पिछले कुछ वर्षों में सैलानियों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हुआ है और यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण ने इसे एक आदर्श पर्यटन स्थल बना दिया है।
रमदहा जलप्रपात की सुंदरता न केवल इसके जलप्रपात में है, बल्कि इसके आसपास के क्षेत्र में भी फैली हुई है। यहाँ के घने जंगल, हरे-भरे मैदान और शांत वातावरण इसे एक आदर्श स्थल बनाते हैं। जहाँ लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ आराम कर सकते हैं और प्रकृति की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।
यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 350 किलोमीटर की दूरी में स्थित है, जो इसे एक आसानी से पहुँच योग्य स्थल बनाता है। जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के अंतर्गत पडऩे वाले ब्लॉक जनकपुर मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर बहरासी वन परिक्षेत्र का करवा बीट पड़ता है। जहां के ग्राम पंचायत धोवाताल के बरेल नाम के जंगल से बनास नदी का उद्गम होता है।
बनास नदी के उद्गम स्थल से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर जिले का यह प्रसिद्ध रमदाह जलप्रपाप हैै। जहां पर जाकर यह नदी अपनी सुंदरता को 50 मीटर चौड़ाई और 100 फीट नीचे गिरते हुए बिखेरती है। इस दौरान जलप्रताप का बहता पानी एक अलग ही खूबसूरती को बयां करता है। जिसे देखने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक के पर्यटक इसकी सुंदरता को निहारने के लिए यहां पहुंचते हैं।
यह जलप्रपात न सिर्फ उत्तर छत्तीसगढ़ बल्कि पड़ोसी प्रांत मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी प्रसिद्धि हो चुका है। दिसंबर और जनवरी के महीने के दौरान यहां लोग पहले पिकनिक मनाने के लिए आते थे। वर्तमान में प्रत्येक दिन सैलानियों का यहां आना-जाना लगा रहता है। यह जलप्रपात पूरी तरह से प्राकृतिक रूप से विकसित है, जो वर्षा के दिनों में अपनी सौंदर्य बिखेरता है। यह जलप्रपात पूरी तरह से प्राकृतिक है।
बनास नदी का पानी ऊंचाई से जब नीचे गिरता है, तो नीचे से ऐसा प्रतीत होता है मानों धुंध ने समूचे स्थल को घेर लिया है। झरने से गिरता पानी आगे चलकर बनास नदी का विराट स्वरूप ले लेता है। बारिश के दिनों में जलप्रपात की सुंदरता वास्तव में अद्भुत होती है। पानी की धारा तेज होती है और जलप्रपात की आवाज़ सुनने में बहुत ही सुखद लगती है। यह जलप्रपात अपनी अनोखी सुंदरता के लिए जाना जाता है, जो पर्यटकों को आकर्षित करता है।
यह जलप्रपात की सुंदरता कुछ ऐसी है कि इसे हर कोई अपने कैमरे में कैद करना चाहता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 जनवरी। मकर संक्रांति पर्व पर मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने सपरिवार हसदेव गंगा तट पहुंचकर पुण्यदायिनी हसदेव गंगा में डुबकी लगाई और परमसिद्ध श्री मृत्युंजय संकटमोचन धाम में विधिवत् पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
मकर संक्रांति सूर्योपासना का पर्व है। इस दिन सूर्य भगवान धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। संक्रांति पर स्नान के लिए प्रात:काल से ही हसदेव गंगा तट पर भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।
श्रद्धालुओं ने प्रात: हसदेव गंगा में स्नान के उपरांत तट पर विराजित सूर्य भगवान के साथ ही श्री पंचमुखी हनुमान, महाकाल, नौ ग्रह, जगत-जननी मां दुर्गा एवं सूर्यपुत्र शनिदेव की विधिवत् पूजा-अर्चना कर पारिवारिक कुशल-क्षेम की कामना की। वहीं मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर हसदेव गंगा तट एवं स्थानीय श्री सिद्धबाबा पहाड़ी में 14 जनवरी मंगलवार से दो दिवसीय मेले का भी शुभारंभ हुआ।
श्रद्धालुओं ने सपरिवार मेला में सम्मिलित होकर पर्यटन का आनंद लिया एवं केदारनाथ की तर्ज पर निर्मित श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर में श्री सिद्धनाथ सरकार के दर्शन कर पुण्यलाभ अर्जित किया।
मंदिर में श्री सिद्धेश्वर नाथ सरकार की आकर्षक साज-सज्जा देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। पुण्यदायिनी हसदेव गंगा तट पर इस वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। श्री सिद्धबाबा पहाड़ी एवं कर्मघोंघेश्वर धाम में भी श्रद्धालुओं ने सपरिवार भगवान शिव की आराधना कर मनोवांछित फल की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 13 जनवरी। नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से चिरमिरी क्षेत्र के आमजनमानस हितग्राहियों को राज्य सरकार पक्के मकान बनाकर दे रही है।
इसी क्रम में पोड़ी निवासी भगमनिया यादव पति राम गोपाल यादव ने बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है और पति के निधन के बाद से वह कच्चे के मकान में अपना जीवन यापन करती थी, जिससे बारिश समेत अन्य मौसम में उन्हें कच्चे के मकान में रहने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। भगमनिया यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिलने पर नगर निगम चिरमिरी कार्यालय परिसर में आवेदन प्रस्तुत कर किया। प्रधानमंत्री आवास हेतु कारपेट 19 वर्ग मीटर के साथ स्वीकृत राशि 3.05 लाख जारी हुई और हितग्राही को पक्के का मकान उपलब्ध हो सका।
ज्ञात हो कि गरीब और कमजोर वर्ग के लिए जीवन में समृद्ध व लक्ष्य बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना है, जिससे बेघर परिवारों के लिए पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है, निगम क्षेत्र अंतर्गत अन्य प्रधानमंत्री प्राप्त हितग्राहियों का निर्माण कार्य भी प्रगतिरत हैं जिसे जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 13 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक - 27 गोदरीपारा हनुमान मंदिर के पास विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेष रूप से स्वच्छता कर्मियों नगर में डोर टू डोर कार्यरत स्वच्छता दीदियों का विशेष रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना के तहत वर्तमान में नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट की 02 वाहन संचालित हैं जिसमें शासन के द्वारा उपलब्ध मोबाइल मेडिकल यूनिट में 01 एम.बी.बी.एस.डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ए.एन.एम. एवं वाहन चालक रहते हैं, जिसमें 41 प्रकार के टेस्ट नि:शुल्क कराए जाते हैं वहीं डॉक्टरों द्वारा जेनेरिक दवाइयां का भी नि:शुल्क वितरण किया जाता है, मोबाइल मेडिकल यूनिट में मरीजों का रिकॉर्ड ऑनलाइन एंट्री किया जाता है और चिकित्सक के द्वारा गंभीर मरीजों को शासकीय अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती भी कराया जाता है। 31 दिसंबर 2024 की स्थिति में देखा जाए तो उक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र में 2298 शिविरों का आयोजन कर 155782 मरीज का इलाज किया जा चुका है तथा 38281 मरीज का लैब टेस्ट किया जाकर 137046 मरीज को दवा वितरण किया गया है छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा उक्त योजना के संचालन से गरीब तबके के लोगों में खुशी है, और उन्हें नि:शुल्क दवा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो रही है।
इस शिविर में न केवल सफाई कर्मियों वह स्वच्छता दीदियों की स्वास्थ्य की जांच की गई बल्कि फिटनेस के लिए उन्हें विशेष रूप से तक भी लगाए गए।
वहीं आयुक्त राम प्रसाद आचला ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शिविर से नगर में आमनागरिकों का नि:शुल्क इलाज कर उन्हें नि:शुल्क दवा का वितरण किया जाता है साथ ही समय-समय पर स्वच्छता के क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मियों स्वच्छता दीदियों का विशेष रूप से स्वास्थ्य का परीक्षण भी करा रहे हैं जिससे कर्मचारियों को अच्छे स्वास्थ्य वातावरण निर्मित किया जा सके।।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 जनवरी। विश्व हिंदी दिवस के परिपेक्ष्य में राष्ट्रीय परिदृश्य में अपने व्यंग्य एवं कार्टून के स्थापित सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट जगदीश पाठक का हिंदी साहित्य भारती एमसीबी जिला इकाई द्वारा श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया।
पिछले 40 वर्षों से अधिक साहित्य की सेवा में समर्पित वरिष्ठ व्यंग्यकार जगदीश पाठक को वरिष्ठ समाजसेविका इंद्रा सेंगर के हाथों सम्मानित किया गया। हिंदी साहित्य समिति के जिला अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के निवास में आयोजित सम्मान समारोह में समाजसेवी संस्था जागो के संरक्षक एवं तुलसी मानस प्रतिष्ठान के सुप्रसिद्ध रामायणी परमेश्वर सिंह मरकाम तथा सेवानिवृत्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं साहित्यकार पुष्कर लाल तिवारी ने भी जगदीश पाठक की लंबी सफ ल साहित्यिक यात्रा की प्रशंसा करते हुए शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया।
इस अवसर पर पर्यावरणविद् सतीश द्विवेदी, कार्यक्रम के संयोजक सतीश उपाध्याय, समता मंच की पूर्व अध्यक्ष रेखा एवं अनन्या पाठक आदि उपस्थित थे।
स्वामी विवेकानंद-भारतीय दर्शन पर विचार संगोष्ठी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जयंती पर पतंजलि योग समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं भारतीय दर्शन विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर योग प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में वरिष्ठ व्याख्याता नीलम दुबे एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के परिप्रेक्ष्य में सेंट पैट्रिक्स स्कूल से कक्षा 10वीं की छात्रा सृष्टि अग्रवाल को विशेष वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।
वरिष्ठ व्याख्याता नीलम ने सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर विवेकानंद के वेदांत दर्शन की जानकारी दी। आमंत्रित वक्ताओं का पतंजलि योग समिति की ओर से स्वागत पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सतीश उपाध्याय ने किया।
देव भाषा संस्कृत में स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व कृतित्व पर बोलते हुए नीलम दुबे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि मानव पूजा और सेवा ही एकमात्र ऐसी प्रार्थना है जिसमें उपासक, उपासना और उपास्य बराबर होते हैं।
स्वामी विवेकानंद के राष्ट्रीय आंदोलन शिक्षा और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में किए गए आध्यात्मिक पक्ष की जानकारी देते हुए छात्रा सृष्टि अग्रवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय दर्शन और संस्कृति को वैश्विक पहचान दी। वे कहा करते थे कि जमीन अच्छी है, खाद अच्छा है, लेकिन पानी अगर खारा है तो फूल खिलते नहीं हैं। भाव अच्छे हैं, कर्म अच्छे हैं, लेकिन वाणी खराब है तो संबंध कभी टिकते नहीं है।
कार्यक्रम के संयोजक सतीश उपाध्याय ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन के भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने आध्यात्मिक विचारों एवं राष्ट्र धर्म को सर्वोपरी बताते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई थी।
कार्यक्रम में सेवा भारती के व्यवस्थापक एवं समाज सेवक सुभाष अग्रवाल, समाजसेविका रूपा पोद्दार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आरडी दीवान, जगदंबा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, कविता मंगतानी, रामसेवक विश्वकर्मा, बबली, छत्तीसगढ़ योगासन फेडरेशन से विवेक कुमार तिवारी, रोशन जहां, सेवा भारती की छात्राएं प्रिया, चांदनी, सुनीता, अंजली, गीता, दिव्या, सुमन, ओमिका, अंकिता, सुचिना मिंज, मनीषा, सीमा सिंह आदि उपस्थित थीं।
स्वामी विवेकानंद पर श्रेष्ठ वक्तव्य के लिए सृष्टि अग्रवाल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट सहयोग सेवा भारती के व्यवस्थापक सुभाष अग्रवाल, रूपा पोद्दार एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक के नगर कार्यवाह नीरज कुमार ने किया।
मनेन्द्रगढ़, 12 जनवरी। शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा पाराडोल में लगाए गए शिविर में योग के प्रति कॉलेज की छात्राओं में अच्छा उत्साह देखने को मिला।
पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष सतीश उपाध्याय एवं छत्तीसगढ़ योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन के मास्टर ट्रेनर विवेक कुमार तिवारी द्वारा विभिन्न कठिन आसनों का एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम प्रभारी अनूपा तिग्गा, सहायक प्रभारी महिला इकाई से डॉ. रेनू प्रजापति उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के प्रारंभ में दैनिक दिनचर्या में योग एवं प्राणायाम को सम्मिलित करने की अपील करते हुए योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय ने 8 प्राणायाम की जानकारी दी। विवेक तिवारी द्वारा विभिन्न कठिन आसनों का प्रदर्शन कर यह प्रदर्शित किया की लंबी योग साधना से शरीर को अपने अनुरूप साधा जा सकता है। आमंत्रित अतिथियों का आभार प्रदर्शन अनूपा तिग्गा एवं डॉ. रेनू प्रजापति ने किया।
मनेन्द्रगढ़, 11 जनवरी। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में महिला समता मंच द्वारा 12 जनवरी रविवार को बालक हाई स्कूल ग्राउंड में पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 11 बजे से किया गया है। प्रतियोगिता में उम्र का कोई बंधन नहीं रखा गया है। महिला, पुरूष, बच्चे सभी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को पतंग और डोरी स्वयं लाने के लिए कहा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 जनवरी। केल्हारी में अवैध धान परिवहन करते प्रशासन ने एक पिकअप और एक ट्रैक्टर को जब्त किया है।
जिले में अवैध धान परिवहन पर प्रशासन के द्वारा पैनी निगाह रखी जा रही है। केल्हारी तहसीलदार करमचंद जाटवर के अनुसार छेरता धार पसौरी बेरियर में रात पौने 9 बजे निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक राम प्रताप सिंह द्वारा मध्यप्रदेश से सीमा अनिल चक्रधारी कोतमा जिला अनूपपुर द्वारा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी65एए1683 में 108 बोरी बिना अनुमति के अवैध धान परिवहन करने पर जब्ती की कार्रवाई की गई है।
पंचनामा तैयार कर जब्त धान को धान खरीदी केंद्र डोडक़ी प्रभारी के सुपुर्द किया गया है। इसी प्रकार पिकअप क्रमांक एमपी 65जीए2430 में 65 बोरी धान लोड कर ले जाते हुए पाये जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई है। वाहन चालक सुरेश कोल पिता रामनाथ निवासी ग्राम बिछियाटोला से जब धान परिवहन के संबंध में टोकन और आवश्यक दस्तावेज मांगे जाने पर उसके द्वारा समाधानकारक जवाब नहीं दिया गया। दस्तावेजों के अभाव में तहसीलदार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 65 बोरी धान और वाहन को जब्त कर लिया। तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि प्रशासन किसी भी तरह के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखे हुए है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 10 जनवरी। छत्तीसगढ़ सरकार के पारित किए गए प्रस्ताव के अनुरूप नगर पालिक निगम चिरमिरी में सोमवार को प्रशासक के रूप में कलेक्टर एम.सी.बी. डी.राहुल वेंकट की नियुक्ति हुई, जहां नगर निगम चिरमिरी के आयुक्त राम प्रसाद आचला ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया।।
उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी 2020 को कांग्रेस की सरकार अस्तित्व में आई थी, नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल और 40 वार्डों के तमाम पार्षदों का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो गया है, जिसके बाद महापौर और एमआईसी मेम्बरों सहित तमाम पार्षदों की सदस्यता शून्य हो गई, वहीं महापौर कंचन जायसवाल की जगह प्रशासक के रूप में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने पदभार ग्रहण कर लिया है। कलेक्टर एमसीबी ने कहा कि अब वो शहर के बेसिक कामों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाएंगे।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों नगर निगम चिरमिरी के पूरे 40 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई थी, इसके बाद मंगलवार को रायपुर में महापौर और अध्यक्षों के भी आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, जल्द ही महापौर और पार्षदों के नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 जनवरी। राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में मोतियाबिंद ऑपरेशन प्रारंभ हो गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक व डॉ. पुष्पेंद्र सोनी तथा बीएमओ डॉ. एसएस सिंह के मार्ग दर्शन में 17 नेत्र मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आरएस सेंगर द्वारा किया गया। वहीं आरडी दीवान सहायक नोडल अधिकारी,(अंधत्व), किरण वर्मा, वर्षा श्रीवास्तव, अल्पना पटेल, प्रियंका साहू, दशरथ राम, रामकरण साहू, अरुण ताम्रकार, रजनीश कुमार, संजय द्विवेदी एवं गिरधारी ने सफल नेत्र ऑपरेशन में सहयोग दिया।
ज्ञात हो कि विगत जुलाई माह में बारिश के करण ऑपरेशन थियेटर में नमी आ जाने के कारण ऑपरेशन बंद किया गया था।
ओटी की रिपेयरिंग एवं कल्चर निगेटिव आने के बाद ओटी में ऑपरेशन शुरू हो गया है। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में ऑपरेशन होते रहेगा। आवश्यक दवाई संसाधन की व्यवस्था की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 जनवरी। राज्य स्तरीय फुटबॉल रेफरी एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन स्थानीय राजस्थान भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश खोब्रागढ़े अभा मजदूर संगठन महामंत्री बिलासपुर मंडल, श्यामसुंदर पोद्दार पार्षद, फजल अहमद एवं लोकेश्वर राव रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया। मुख्य अतिथि राजेश खोब्रागढ़े ने कहा कि मनेंद्रगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। वर्ष में एक बार फुटबॉल प्रतियोगिता क्षेत्र में कहीं न कहीं होते रहता है। उन्होंने क्षेत्र से नेशनल एवं स्टेट रेफरी के रूप में कार्य कर रहे युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
पार्षद श्यामसुंदर पोद्दार ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि मनेंद्रगढ़ में राज्य स्तरीय फुटबॉल रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया। उन्होंने सेमिनार में बिलासपुर, बलरामपुर, अंबिकापुर, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, बैकुण्ठपुर इत्यादि अन्य क्षेत्रों से आए रेफरी को प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर होने की शुभकामनाएं दी। सेमिनार के प्रमुख वक्ता ट्रेनर पूर्व फीफा रेफरी रणधीर साव ने कहा कि मैदान में खिलाड़ी से ज्यादा हमको मानसिक एवं शारीरिक रूप से मेहनत करनी पड़ती है। बारीकियों पर नजर रखनी होती है। हमें हर समय सीखना होता है।
उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत आपका भविष्य है। साव ने कार्यक्रम में उपस्थित रेफरी जनों को प्रोजेक्टर के माध्यम से खेल मैदान पर हम कितनी सजगता से निर्णय करें तथा वर्तमान में खेले जा रहे खेल एवं नियमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में नेशनल रेफरी अनिल कचेर एवं राजेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 जनवरी। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा दर्ज प्रकरण में जब्त मदिरा के नष्टीकरण की कार्रवाई की। लगभग 11 हजार लीटर देशी-विदेशी शराब को जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया। नष्टीकरण की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई तथा थानावार पंचनामा तैयार किया गया। जब्त मदिरा नष्टीकरण हेतु ग्राम चैनपुर स्थित पुराना एसएलआरएम सेंटर का चयन किया गया। नष्टीकरण हेतु चयन भूमि ग्राम चैनपुर स्थित पहाड़ मद की शासकीय भूमि में दोपहर 12 बजे नष्टीकरण की कार्रवाई प्रारंभ की गई।
सर्वप्रथम संबंधित थाना के थाना प्रभारी से दर्ज प्रकरण तथा प्रकरण के अंतर्गत जब्त देशी-विदेशी मदिरा की सूची प्राप्त कर प्रकरणवार जब्त मदिरा की मात्रा का भौतिक सत्यापन किया गया। भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् जब्त मदिरा को जेसीबी में माध्यम से नष्ट किया गया।
मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र से सबसे अधिक 3 हजार 435 लीटर शराब नष्ट
नष्टीकरण में थानावार केल्हारी से 5 प्रकरणों में 31 लीटर, झगराखंड से 28 प्रकरणों में 924.425 लीटर, कोटाडोल से 2 प्रकरणों में 13.86 लीटर, जनकपुर से 6 प्रकरणों में 97.84 लीटर, चिरमिरी से 36 प्रकरणों में 564.25 लीटर, खडग़वां से 59 प्रकरणों में 2828.82 लीटर, मनेंद्रगढ़ से 64 प्रकरणों में 3435 लीटर तथा पोंड़ी से 14 प्रकरणों में 3090.37 लीटर कुल 10985.57 लीटर मदिरा का नष्टीकरण किया गया। नष्टीकरण की प्रक्रिया के पश्चात् अवशेष कांच के टुकड़े को एक गड्ढा खोदकर अधोमृदित कर निराकरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 8 जनवरी। जिले में 31 जनवरी 2025 तक धान खरीदी का अंतिम समय तय है, लेकिन किसानों के खेतों में धान की कमी के बावजूद समितियों में बढ़ती धान की आवक ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। इस बार धान खरीदी प्रक्रिया में सख्ती बरती गई है, फिर भी राइस मिलरों द्वारा धान की रीसाइक्लिंग और इसे समितियों में खपाने की शिकायतें सामने आ रही हैं।
गड़बड़ी की आशंका बढ़ी
सहकारी संस्थाएं के एआर श्री पैकरा ने बताया कि कई खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया है, जहां अब तक पिछले साल की तुलना में समान मात्रा में धान खरीदा जा चुका है। उन्होंने कहा, ऐसी शिकायतें हैं कि राइस मिल से धान रीसाइक्लिंग कर समितियों में लाया जा रहा है। इसे रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
समितियों के लिए
चुनौती बनी गड़बड़ी
गड़बडिय़ों के चलते समितियों के लिए यह एक बड़ी समस्या बन गई है। खासकर, धान की गुणवत्ता और स्रोत की पहचान करना अब बेहद जरूरी हो गया है।
ऑनलाइन टोकन प्रणाली का दुरुपयोग
धान बेचने के लिए शुरू की गई ऑनलाइन टोकन प्रणाली में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग घर बैठे फर्जी तरीके से टोकन कटवा रहे हैं और राइस मिलों से लाए गए धान को खपाने की कोशिश कर रहे हैं।
राइस मिलरों पर सख्त नजर
धान की अचानक बढ़ी आवक ने राइस मिलरों की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। माना जा रहा है कि राइस मिलरों के माध्यम से पुराने धान को नई फसल के रूप में समितियों में बेचा जा रहा है। प्रशासन को इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।
किसानों से अपील
एआर श्री पैकरा ने किसानों से अपील की है कि वे अपने वास्तविक धान को ही समितियों में बेचें और किसी भी गड़बड़ी की जानकारी तुरंत साझा करें। साथ ही, गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किसानों के हित सर्वोपरि
एआर श्री पैकरा ने आश्वासन दिया है कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। गड़बड़ी रोकने के लिए खरीदी प्रक्रिया में और पारदर्शिता लाई जाएगी।