‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 फरवरी। नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 हेतु मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान स्थापित करने के लिए 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया है।
दस्तावेजों में क्रमश: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता पहचान-पत्र, बैंक/डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, आयकर पहचान-पत्र (पैन कार्ड), आधार कार्ड, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र, केन्द्रीय अथवा छ.ग. राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची, बार कौंशिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय-पत्र, फोटोयुक्त नि:शक्तता प्रमाण-पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची को मान्य किया गया है। मतदाता उपरोक्त में से कोई भी एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र मतदान केन्द्र पर लेकर जायेगा और पीठासीन अधिकारी द्वारा पहचान स्थापित की जायेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 फरवरी। जिले में मतदाताओं को मतदान करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। प्रभा पयासी के द्वारा डोमनापारा तथा ग्राम पंचायत साल्ही के कोड़ाकूपारा में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। आयोजन में ग्राम की नव युवतियों, ग्रामीण महिलाओं तथा ग्रामीण पुरूषों का एकत्र कर मतदान के लिए शपथ ग्रहण कराया गया। इसके साथ ही सभी ने मिलकर ग्राम पंचायत में मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली आयोजन के दौरान उन्होंने मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न कराये जाने के लिये विभिन्न प्रकार के नारों का वाचन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 9 फरवरी। नगर पालिका निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 13 में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी शिवांश जैन वार्ड क्रमांक 10 में अपने बीते कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों को आधार बनाकर मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं। उनके घोषणा पत्र में वार्ड के सडक़ निर्माण, जल निकासी व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं और खेल मैदान जैसी बुनियादी जरूरतों पर जोर दिया गया है। उनके समर्थकों का दावा है कि शिवांश जैन अच्छे नेता हैं और जनता के हर सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं।
वहीं भाजपा से पार्षद प्रत्याशी बबलू डे अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को लेकर मैदान में हैं। वे वार्ड में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी रणनीति भी घर-घर संपर्क और रैलियों के माध्यम से जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाने की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 फरवरी। निकायों में अनियिमत कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। मकान आवंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत एवं पारदर्शी करते हुए सभी आवासहीनों को पात्रतानुसार मकान दिया जाएगा। श्रद्धांजलि राशि बीपीएल कार्डधारियों को 2 हजार रूपए से बढ़ाकर 5 हजार रूपए की जाएगी।
बुधवार को जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने प्रेस वार्ता के दौरान नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा जारी किए गए जन घोषणा पत्र में प्रमुख बातों का जिक्र करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कंट्रोल रूम के साथ सामंजस्य कर सभी चौक-चौराहों व स्कूल, कॉलेज के समीप सीसी कैमरा लगाए जाएंगे। शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था होगी। वहीं आगामी 6 माह में जहां-जहां ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा नहीं है वहां सुविधा दी जाएगी। प्रत्येक निकाय में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वसुविधायुक्त नि:शुल्क लायब्रेरी खोली जाएगी। शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण करने हेतु धारणा अधिकार दिया जाएगा। सभी को पात्रतानुसार वृद्धा, दिव्यांग एवं निराश्रितों को पेंशन सुविधा प्राप्त हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्त सरकारी स्कूलों एवं आत्मानंद स्कूलों में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा। जन्म-मृत्यु एवं मैरिज सर्टिफिकेट को घर पहुंच सुविधा प्रदान की जाएगी। युवाओं को रोजगार देने के लिए सभी निकाय क्षेत्रों में यूथ हब बनाया जाएगा। साथ ही महिला स्वसहायता समूहों को रोजगार देने विशेष पहल की जाएगी। अंत में उन्होंने पौनी-सारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता देने एवं स्थान को सर्व सुविधायुक्त बनाए जाने आदि जन घोषणा पत्र में जारी विषयों का जिक्र किया।
इस दौरान सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व विधायक गुलाब कमरो, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ कांग्रेसी अधिवक्ता रमेश सिंह, प्रभा पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, कृष्णमुरारी तिवारी, राजेश शर्मा, निर्मला चतुर्वेदी एवं राजेश साहू आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 6 फरवरी। कांग्रेस ने बुधवार को नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर जन घोषणा पत्र जारी कर दिया है। नगर निगम चिरमिरी में भी नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिव जरिता लैतफलांग, पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल, पूर्व महापौर कंचन जायसवाल, प्रदेश सचिव सुभाष कश्यप सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त प्रकोष्ठ पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यह घोषणा पत्र जनता की समस्याओं और जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है ।
प्रदेश भर के सभी जिलों में यह घोषणा पत्र एक साथ जारी किया गया, जिसमें कांग्रेस ने महिला सुरक्षा, शहरी विकास, युवाओं को रोजगार, गरीबों के कल्याण और प्रशासनिक पारदर्शिता को मुख्य प्राथमिकता दी है ।
घोषणा पत्र की प्रमुख बातेें
तालाबों का संरक्षण और सौंदर्गीकरण, घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम । महिला सुरक्षा के लिए चौक-चौराहों व स्कूल-कॉलेजों के पास सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। ऑटो और ई-रिक्शा के लिए पार्किंग और चार्जिंग सुविधा। नगरीय निकाय कर्मचारियों को नियमित करने के प्रयास। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क लाइब्रेरी की स्थापना। पेंशन योजनाओं में वृद्ध, दिव्यांग व निराश्रितों को पात्रतानुसार लाभ। सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा। घर बैठे ऑनलाइन बिल भुगतान और प्रमाणपत्रों की होम डिलीवरी। युवाओं के लिए ‘यूथ हब’ की स्थापना, महिला स्वसहायता समूहों को रोजगार के अवसर। स्कूली छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकिन की सुविधा । नगर निगमों में पत्रकारों के लिए हाईटेक रेस्ट रूम की व्यवस्था । नगरों को आवारा पशुओं से मुक्त करने के लिए विशेष अभियान ।
पूर्व विधायक एवं महापौर प्रत्यासी डॉ.विनय जायसवाल ने कहा कि उनकी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह रहेगी और नगर निकायों में पारदर्शी शासन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ये सभी वादे प्राथमिकता के साथ पूरे किए जाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 फरवरी। बसंत पंचमी पर नेत्रहीन विद्यालय आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ के छात्रों द्वारा श्री राम-नाम महामंत्र का संगीतमय अखंड जाप किया गया। समूचा विद्यालय परिसर महामंत्र के जाप से गूंजता रहा। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए संगीतमय भजनों की सुमधुर प्रस्तुति ने जहां उपस्थित जनों को भाव-विभोर कर दिया वहीं ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर ज्ञान, विद्या, धन और सुख-समृद्धि की कामना की गई।
जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में संचालित नेत्रहीन विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के अवसर पर छात्रों के द्वारा संगीतमय श्री राम-नाम महामंत्र का अखण्ड जाप पूरे भक्ति भाव के साथ किया गया। महामंत्र का अखंड जाप 2 फरवरी को प्रारंभ हुआ जिसका समापन 3 फरवरी को हुआ।
इस अवसर पर एक से बढक़र एक भावपूर्ण धार्मिक भजनों की सुमधुर प्रस्तुति ने उपस्थित जनों को भक्ति के सागर में गोते लगाने के लिए विवश कर दिया। इसके बाद पुजारी दीपक पाठक के द्वारा ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं आरती संपन्न कराई गई, तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में प्राचार्य संतोष चढ़ोकर, राकेश गुप्ता, रामनारायण कश्यप, छात्र धर्मेंद्र सिंह, पूर्व छात्र रावेंद्र सिंह, राजकपूर, सुभाष कुमार, रामनाथ रहड़वे, गीता रजक, सुरेश कुशवाहा, बबली देवी, रणजीत सिंह, समस्त कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़‘ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 फरवरी। मनेंद्रगढ़ जिले के नगरीय निकाय निर्वाचन में नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ और तीनों नगर पंचायत झगराखंड, लेदरी व खोंगापानी में प्रत्यक्ष रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखा जा रहा है। नगर पंचायत लेदरी में दोनों ही राजनीतिक दलों से बागी प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं, इससे बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों को नुकसान पहुंचने की संभावना है।
निकाय चुनाव में सर्वप्रथम 22 वार्डों वाली नगर पालिका मनेंद्रगढ़ पर नजर डालें तो यहां अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से प्रतिमा यादव, वहीं कांग्रेस से प्रभा पटेल तथा आप से हेमलता सोनी प्रत्याशी बनाई गई हैं। बीजेपी की प्रतिमा यादव 2 बार पार्षद रह चुकी हैं और पार्टी ने सारे कयासों को झुठलाते हुए उन पर भरोसा जताया है।
बीजेपी की प्रतिमा यादव को कांग्रेस से 3 बार अध्यक्ष रह चुकीं प्रभा पटेल से कड़ी टक्कर मिल रही है। कांग्रेस यहां चौथी बार उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचाने के लिए जहां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, वहीं बीजेपी से पिछले 10 साल का सूखा समाप्त करने के लिए कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल भी अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
नगर पंचायत झगराखंड
15 वार्डों वाली नगर पंचायत झगराखंड में अध्यक्ष पद के लिए 3 अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी से चंपा जायसवाल, कांग्रेस से रीमा यादव एवं आम आदमी पार्टी से रैनी तिवारी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रही हैं। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के बीच देखा जा रहा है। वर्तमान में यहां कांग्रेस की सत्ता रही, उसे दोबारा सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने से रोकने के लिए बीजेपी ठंड में भी खूब पसीना बहा रही है।
नगर पंचायत नई लेदरी
15 वार्डों वाली नगर पंचायत नई लेदरी में अध्यक्ष पद के 5 अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र सिंह राणा और कांग्रेस से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विष्णु दास पनिका तथा 3 निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी से बागी होकर चुनावी मैदान में उतरे पूर्व पार्षद देव बहादुर सिंह वहीं कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व पार्षद संजीवन लाल गोंड एवं सोनू कुमार केंवट अपनी-अपनी पार्टी की जीत की राह में मुश्किलें पैदा करते देखे जा रहे हैं। यहां जीत का अंतर काफी कम रहने वाला है।
नगर पंचायत खोंगापानी
15 वार्डों वाली नगर पंचायत खोंगापानी में अध्यक्ष पद के लिए 5 अभ्यर्थी कांग्रेस से ललिता यादव, भारतीय जनता पार्टी से वंदना लोहार एवं 3 निर्दलीय प्रत्याशी जिनमें बीजेपी से बागी प्रत्याशी पार्वती सेन के अलावा आशा और नोहर बाई चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं।
नगर पंचायत खोंगापानी में 15 वर्ष पूर्व बीजेपी से अध्यक्ष चुनकर आए सत्यनारायण विश्वकर्मा की पत्नी वंदना लोहार को पार्टी ने टिकट दी है, ऐसे में कांग्रेस भी भला कहां पीछे रहने वाली थी कांग्रेस ने बीजेपी के सत्यनारायण विश्वकर्मा से चुनाव में शिकस्त खाए कांग्रेस प्रत्याशी रामा यादव की पत्नी ललिता यादव के नाम पर दांव खेला है।
यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 2 फरवरी । केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में शनिवार को कौशल बोध कार्यक्रम के अंतर्गत ‘बिना आग खाना पकाने’ ( कुकिंग विदाउट फायर) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और पाक-कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए बिना आग के विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन तैयार किए। प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए व्यंजनों का विद्यालय के शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ ने आनंद लिया और उनकी सराहना की।
विद्यालय के प्राचार्य श्री पॉल उदय अरोंग ने कहा,इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में रचनात्मकता और पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाती हैं। बिना आग के खाना पकाने की कला स्वस्थ एवं संतुलित आहार को प्रोत्साहित करती है। मुझे उम्मीद है कि विद्यार्थी आगे भी ऐसे कौशल विकसित करेंगे, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे।
कार्यक्रम संयोजक ऋषिकेश सिंह ने कहा, यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए एक रोचक अनुभव रही, जिससे उनके रचनात्मक कौशल का विकास हुआ। उन्होंने सीखा कि सही तकनीक और नवाचार से स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन तैयार किया जा सकता है। यह प्रतियोगिता स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक शिक्षकों ने विभिन्न स्लॉट में जाकर विद्यार्थियों के व्यंजनों का निरीक्षण किया और उन्हें स्वच्छता, पोषण एवं संतुलित आहार की महत्ता के बारे में मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और सभी ने इस आयोजन की सराहना की।
सूने खंडहर मकान में मिली थी लाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 फरवरी। शुक्रवार को नगर के लोको कॉलोनी स्थित रेलवे के सूने खंडहर मकान में मिली नाबालिग छात्रा की लाश की गुत्थी को मनेंद्रगढ़ पुलिस ने वारदात के चंद घंटों के भीतर सुलझा लिया है।
हत्या की वजह प्रेम प्रसंग के रूप में सामने आई है जिसमें आरोपी युवक ने पहले छात्रा का गला घोंटा और उसके बाद लोहे के रॉड से उसके चेहरे और गर्दन पर घातक प्रहार कर निर्ममतापूर्वक उसकी हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसे जिले के चिरमिरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
मनेंद्रगढ़ पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ निवासी शिवनारायण गौतम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी कुमारी नैंसी गौतम विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल मनेंद्रगढ़ में कक्षा 8वीं की छात्रा है। 31 जनवरी की सुबह 9 बजे वह अपनी बेटी को स्कूल में छोडक़र उसी स्कूल में गार्ड का कार्य कर रहा था। दोपहर साढ़े 12 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद बेटी नैंसी पैदल अपने घर के लिए निकली थी।
करीब 1 बजे घर से पत्नी ने फोन कर बताया कि बेटी अभी तक घर वापस नहीं आई है। आसपास मोहल्ले में पतासाजी करने पर कहीं कुछ पता नहीं चला। इस बीच शाम करीब 4 बजे पता चला कि नैंसी गौतम को कोई अज्ञात व्यक्ति रेलवे कॉलोनी के खण्डहर क्वार्टर में ले जाकर लोहे की भारी वस्तु से गर्दन के पास चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दी है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला-अधिकारियों के द्वारा टीम गठित कर प्रकरण की जांच आरंभ की गई। पुलिस टीम को अपने सूचना संकलन से हत्या करने वाले का सुराग मिल गया। आरोपी घटना कारित कर फरार होकर चिरमिरी क्षेत्र में छिपा हुआ था जिसे दबिश देकर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया।
आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा रेलवे कॉलोनी सेंट्रल स्कूल के पीछे मनेंद्रगढ़ निवासी आरोपी 24 वर्षीय विरेंद्र कुमार उर्फ शनि को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 29 जनवरी। आमसभा के बाद बड़ा बाजार कुरासिया मैदान से हजारों की भीड़ के साथ नामांकन रैली की शुरुआत हुई। लगभग 5 किमी नामांकन यात्रा तय कर चिरमिरी नगर पालिक निगम पहुंची, जहां 40 वार्ड के भाजपा प्रत्याशियों के साथ महापौर प्रत्याशी राम नरेश सिंह राय ने अपना नामांकन दाखिल किया।
बड़ा बाजार कुरासिया मैदान में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की आमसभा एवं नामांकन रैली का आयोजन किया गया। इस आमसभा और नामांकन रैली में भारतीय जनता पार्टी के चिरमिरी नगर निगम के 40 वार्डों के प्रत्याशियों समेत स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले, योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल, चिरमिरी मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर, पूर्व महापौर डमरू बेहरा समेत भाजपा की महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में जनमानस पहुंचे थे।
युवाओं के जोश और भारी भीड़ देख स्वयं स्वास्थ्य मंत्री को बोलना पड़ा कि इतना भीड़ और जन सैलाब तो विधानसभा में भी नहीं दिखा यानि इस बार चिरमिरी की जनता भाजपा के मूड में है और शहर सरकार में बदलाव चाहती है।
आम सभा में पहुंचे महापौर प्रत्याशी राम नरेश राय मंच से हाथ जोडक़र चिरमिरी की जनता से समर्थन की अपील की, वहीं पूर्व अध्यक्ष डमरू बेहरा ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की।
आमसभा से गरजे स्वास्थ्य मंत्री, दी चुनौती
मंच से स्वास्थ्य मंत्री ने 5 साल पहले की याद को आम जनता के सामने रखते हुए कहा कि कांग्रेस घर परिवार की पार्टी है, भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो चाय वाले को प्रधानमंत्री बना सकती है और इस बार भी एक चाय वाले को महापौर प्रत्याशी प्रदेश में बनाया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि इस बार फिर विपक्ष ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बना दिया है जो आंख में धूल झोंकने का काम ही नहीं करता बल्कि मिर्ची डालने का काम करता है। जब चिरमिरी की जनता कोरोना में त्राहि त्राहि कर रही थी उस वक्त यही सख्श सेनेटाइजर घोटाले में मस्त था। जब इससे भी पेट नहीं भरा तो भोलेनाथ को भी नहीं छोड़ा, 50 लाख की सडक़ में 5 लाख खर्चा कर पूरा डकार गए। ऐसे शख्स को कांग्रेस प्रत्याशी बनाई है।
मंत्री ने आगे कहा कि डॉक्टर ने तो मेरे खिलाफ जनता को भडक़ाने का काम 5 साल तक किया, लेकिन ईश्वर की मार तो देखिए उन्हें कांग्रेस ने टिकट से ही बाहर कर दिया था लेकिन अब मौका मिला है इस मौके का फायदा भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि चिरमिरी की जनता भी लेना चाहेगी।
ट्रिपल इंजन बनकर करेंगे चिरमिरी का विकास
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर 5 साल विधायक रहे तो पेट नहीं भरा अपनी पत्नी को महापौर बनाया, उन्होंने कहा था डबल इंजन के साथ विकास होगा, लेकिन डबल इंजन के साथ विकास के नाम पर स्लोगन दिया कि विनय है तो विश्वास है किंतु इस क्षेत्र को विनाश का अड्डा बनाने का काम विधायक ने किया।
चिरमिरी की जनता भावुक है, वो इनकी बातों में आ कर विश्वास कर बैठी। मेरे जैसे व्यक्ति पर कीचड़ उछालने के लिए रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस किया और कहा कि मैने जमीन छीनी है आप बताइए अगर मैने ऐसा किया होता तो क्या जहां से 6800,6500 वोट मिला था वहां से इस बार बढक़र 12800 मिला, ये कोई साधारण बात नहीं है। आपने देखा है कि सत्ता का उपयोग करके मेरा चरित्र हनन किया गया। ये वही बड़ाबाजार है जहां मेरी तस्वीर पर साड़ी पहनाकर, बिंदी लगाकर मेरा अपमान करने का काम किया गया, ऐसे षडयंत्र कारी धोखेबाज को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस प्रत्याशी पर जोरदार हमला करते हुए विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने आगे कहा कि रोजगार के नाम पर जो रोजगार दिया वो कोयला खोदने का था और कौन सा कोयला, जिसे अवैध कहा जाता है, शराबखोरी को बढ़ावा दिया, आज नौजवान 18 साल की उम्र में 35 और 45 की उम्र में 60 साल के दिखाई दे रहे है, चमडिय़ां सिकुडऩे लगी है और उन्हीं के परिवार की बद्दुआ लगी है इसलिए डॉक्टर साहब आपको टिकट नहीं मिला, आपने चिरमिरी को जीती जागती लाश बनाकर छोड़ दिया है। जगह जगह जो आग दिखाई देता है यह इन्हीं का विकास है।
कुछ जेल में है,कुछ आपके दोस्त बेल में है- मंत्री श्याम
कांग्रेस कार्यकाल का भ्रष्टाचार अब फूट रहा है कुछ जेल में है,कुछ आपके दोस्त बेल में है और कुछ जेल जाने वाले है। ये हमारी भाजपा की सरकार कर रही है। सडक़ की बात करे तो चिरमिरी साजा पहाड़ सडक़ हमारे सरकार की देन है हमने अपने कार्यकाल में कच्ची से पक्की सडक़ बनवाई, फिर सडक़ चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ तो 07 किमी बनने के बाद हमारी सरकार चली गई। 05 साल आप विधायक रहे लेकिन सडक़ अहिल्या की तरह इंतजार करती रह गई पर अपने एक ईट तक नहीं रखा फिर हमारी सरकार आई, विधायक बना और 41 करोड़ रुपए से चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ। एक बड़ी संजीवनी वाली योजना अगर ईश्वर चाहेंगे तो 1000 करोड़ की योजना चिरमिरी में चालू होगी और यह योजना चिरमिरी की तस्वीर बदल कर रख देगी। यह योजना सूर्य ऊर्जा से बिजली उत्पादन की होगी। हम कोई चुनावी बात नहीं करते है, हमने जिला अस्पताल चालू करवा दिया, शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम हुआ है। आपने विकास नहीं सिर्फ विनाश किया है और अब फिर से कुर्सी में बैठकर बचा खुचा विनाश करने की सोच रहे है तो चिरमिरी की जनता इतनी भी भोली नहीं है कि इस बार भी, आपके नौटंकी का हिस्सा बन जाएगी।
आमसभा के बाद बड़ा बाजार कुरासिया मैदान से हजारों की भीड़ के साथ नामांकन रैली की शुरुआत हुई। लगभग 5 किमी नामांकन यात्रा तय कर चिरमिरी नगर पालिक निगम पहुंची जहां 40 वार्ड के भाजपा प्रत्याशियों के साथ महापौर प्रत्याशी राम नरेश सिंह राय ने अपना नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस से नाराज नेता ने दिया भाजपा को जीत का समर्थन,खिंचाई भाजपाइयों के साथ फोटो
नगर निगम चिरमिरी में नामांकन दाखिल करने आए कांग्रेस के पदाधिकारी बबीता सिंह, बलदेव दास, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रेम शंकर सोनी एक साथ आए और जीत की बधाई के साथ समर्थन देते हुए फोटो खिंचवाया।
कांग्रेस के चालीस वार्डों के प्रत्याशियों ने भी भरा पर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 28 जनवरी। कांग्रेस से चिरमिरी महापौर के प्रत्याशी पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने सोमवार को गाजे बाजे एवं आतिशबाजी के साथ खुली जीप में रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुभाष कश्यप मौजूद रहे। महापौर प्रत्याशी के साथ ही कांग्रेस के सभी चालीस वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।
सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल पहले चीप हाउस गोदरीपारा स्थित दुर्गा मंदिर में पहुंचे और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने बड़ा बाजार के हनुमान मंदिर में जाकर पूजा की।
जिसके बाद वे गाजे-बाजे व आतिशबाजी के साथ खुली जीप में रैली निकालते हुए हल्दीबाड़ी होते हुए मालवीय नगर स्थित निगम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान रास्ते में जगह जगह स्थानीय नागरिकों ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी ।
निगम कार्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने कांग्रेस के चालीस पार्षद उम्मीदवारों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। रैली में उनके साथ सैकड़ों की संख्या में चारपहिया और दुपहिया वाहनों में हजारों की संख्या में उनके समर्थक उनके साथ चल रहे थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 28 जनवरी । केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि नवनीत श्रीवास्तव महाप्रबंधक, एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र एवं अध्यक्ष, केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति ने ध्वजारोहण किया।
मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और एक उभरती हुई वैश्विक शक्ति के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। इस विकास में हर नागरिक का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर और सभी क्षेत्रों में अग्रणी बताते हुए विद्यार्थियों को देश को सुपर पावर बनाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बदलते समय के साथ विद्यार्थियों को सीमित सोच से बाहर निकलकर बहुआयामी प्रतिभा का विकास करना चाहिए। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया और विद्यालय को हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुजाता भारद्वाज ने अपने संबोधन में स्वतंत्र भारत की गणतांत्रिक यात्रा और उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस दौरान संगीत शिक्षिका सुश्री भुवनेश्वरी नागवंशी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की अद्भुत झलक प्रस्तुत की। उनकी उम्दा और मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा हिंदी कविता, भाषण, समूह गीत, एकल नृत्य, नाटक और समूह नृत्य जैसी एक से बढक़र एक प्रस्तुतियों ने समारोह को और भी यादगार बना दिया ।
अंत में, प्राचार्य पॉल उदय अरोंग ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए संविधान के महत्व, कर्तव्यों के पालन, और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन रश्मि शिखा और दिव्या जैन द्वारा किया गया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 28 जनवरी। उज्जवल बिहान महिला आजीविका संकुल संगठन, घुटरा की समस्त पदाधिकारियों, कैडरों और स्वसहायता समूह की दीदियों ने रंगोली और शपथ के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना था। अभियान के दौरान महिलाओं ने रंगोली के माध्यम से मतदान का संदेश दिया। रंगोली की आकृतियों में मतदान करने की प्रेरणा देने वाले स्लोगन और चित्र प्रदर्शित किए गए, जो आम जनता को आकर्षित करने में बेहद प्रभावशाली साबित हुए। इसके साथ ही संकुल संगठन के पदाधिकारियों और कैडरों ने कार्यक्रम की सफलता में अपना योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत की ओर से प्रभा प्यासी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, स्वच्छ भारत मिशन और सहायक विकास विस्तार अधिकारी मंजुला कौरव ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। उन्होंने महिलाओं के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ ली और सभी उपस्थित लोगों को मतदान का महत्व समझाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 28 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश में निकाय चुनाव में कांग्रेस के बेहतर परिणाम आएंगे। मेयर के रूप में जहां डॉ. विनय जायसवाल वहीं नपाध्यक्ष के रूप में प्रभा पटेल सबसे सशक्त और दमदार उम्मीदवार हैं। प्रदेश में चौथी बार नपाध्यक्ष का चुनाव जीतकर प्रभा पटेल रिकॉर्ड बनाएंगी।
उक्त बातें छत्तीसगढ़ प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस से नपाध्यक्ष उम्मीदवार प्रभा पटेल के निवास में प्रेस वार्ता के दौरान कही। प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अधिवक्ता रमेश सिंह, पूर्व विधायक गुलाब कमरो, चिरमिरी महापौर प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल एवं मनेंद्रगढ़ नपाध्यक्ष प्रत्याशी प्रभा पटेल उपस्थित रहीं।
मनेंद्रगढ़ में नपाध्यक्ष के रूप में प्रभा पटेल की उम्मीदवारी पर डॉ. महंत ने कहा कि जैसे ही मनेंद्रगढ़ नपा अध्यक्ष के लिए पिछड़ा वर्ग महिला हेतु आरक्षित हुई, प्रभा पटेल एकमत से सभी की पसंदीदा उम्मीदवार रहीं। संगठन को उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है। मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस से वे एकमात्र ऐसी उम्मीदवार हैं जिनके सामने विरोधी दल बिल्कुल भी नहीं टिक पाएंगे।
वहीं चिरमिरी महापौर के लिए पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल की उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा कि डॉ. विनय महापौर के लिए अपनी दावेदारी नहीं करना चाहते थे, उनके कहने पर वे मैदान में उतरे हैं। टिकट वितरण के सवाल पर डॉ. महंत ने कहा कि चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा या फिर निकाय चुनाव कांग्रेस एक मत से प्रत्याशियों का चयन करती है।
उन्होंने कहा कि एमसीबी जिला कांग्रेस का गढ़ रहा है। यहां के लोगों की कांग्रेसी भावना है पुराने समय से कांग्रेस के प्रति सद्भाव प्रेम है। टिकट वितरण से कुछ कांग्रेसियों में नाराजगी के सवाल पर डॉ. महंत ने कहा कि यह क्षणिक नाराजगी हो सकती है। धीरे-धीरे सब शांत हो जाते हैं और फिर एक साथ मिलकर कांग्रेस के लिए समर्पित होकर काम करते हैं। एमसीबी जिले में कांग्रेस कितने सीट जीतने जा रही है इस पर अंत में उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में हम कार्यकर्ताओं की एकजुटता, उनकी मेहनत और पार्टी के प्रति समर्पण से एमसीबी जिले में सभी 6 सीट जीतने जा रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय और त्रि-स्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है। 20 जनवरी 2025 से राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। मनेंद्रगढ़ जिले में आगामी चुनाव के अंतर्गत 6 नगरीय निकायों और पंचायत क्षेत्रों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंचों का चुनाव होगा।
अधिसूचना का प्रकाशन एवं नामांकन प्रारंभ तीनों चरणों का 27 जनवरी को और नगरीय निकाय का 22 जनवरी को होगा। वहीं तीनों चरणों के नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी को और नगरीय निकाय की 28 जनवरी को होगी। इसके साथ ही तीनों चरण की नामांकन संवीक्षा 4 फरवरी और नगरीय निकाय की 29 जनवरी को होगा। तीनों चरणों की नाम वापसी की तिथि 6 फरवरी को और नगरीय निकाय की 31 जनवरी को निर्धारित की गई है। इसके साथ ही प्रथम चरण की मतदान और मतगणना 17 फरवरी को, द्वितीय चरण की मतदान और मतगणना 20 फरवरी और तृतीय चरण की मतदान और मतगणना 23 फरवरी को होगी। इसके साथ ही नगरीय निकाय की मतदान 11 फरवरी को एवं मतगणना 15 फरवरी को होगा।
जिले के निर्वाचन संबंधी सामान्य जानकारी
जिले में नगरीय निकाय के अतिरिक्त त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2 चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा। जिले में जिला पंचायत सदस्य 10 पद, जनपद पंचायत सदस्य 47 पद, सरपंच 199 पद, पंच 2 हजार 301 पद, नगरीय निकाय पार्षद के 169 पद और नगरीय निकाय महापौर/अध्यक्ष प्रत्यक्ष निर्वाचन के 6 पदों पर निर्वाचन होना है। वहीं अंतिम रूप से प्रकाशित पंजीकृत मतदाताओं की संख्या पर नजर डालें तो नगरीय निकाय क्षेत्र में पुरुष मतदाता 53 हजार 381, महिला मतदाता 52 हजार 653 और अन्य मतदाता 1 है जिसमें कुल 1 लाख 6 हजार 35 मतदाताओं की संख्या है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में 87 हजार 743 पुरुष मतदाता के साथ 90 हजार 23 महिला मतदाता और 5 अन्य मतदाता हैं। इस प्रकार कुल ग्रामीण मतदाताओं की संख्या 1 लाख 77 हजार 771 है। मतदान केंद्रों की संख्या नगरीय निकाय में 169 और त्रिस्तरीय पंचायत में 392 मतदान केंद्र है।
मतगणना के लिए अलग-अलग तिथि
नगरपालिक निगम चिरमिरी, नगरपालिका परिषद् मनेंद्रगढ़, नगर पंचायत झगराखंड, नई लेदरी, खोंगापानी और नगर पंचायत जनकपुर की मतगणना 15 फरवरी को प्रात: 9 बजे से होगी। वहीं खडग़वां जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष व सदस्य एवं सरपंच व पंच की मतगणना 17 फरवरी को प्रात: 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक, मनेन्द्रगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष व सदस्य और सरपंच व पंच की मतगणना 20 फरवरी को प्रात: 7 से अपराह्न 3 बजे तक एवं भरतपुर जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष व सदस्य और सरपंच व पंच की मतगणना 23 फरवरी को प्रात: 7 से अपराह्न 3 बजे तक होगी।
सामग्री वितरण एवं स्थल की तिथि निर्धारित
नगरपालिक निगम चिरमिरी, नगरपालिका परिषद् मनेंद्रगढ़, नगर पंचायत झगराखंड, नई लेदरी, खोंगापानी और नगर पंचायत जनकपुर का सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल 10 फरवरी 2025 को होगा। वहीं खडग़वां की जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष व सदस्य और सरपंच व पंच की सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल 16 फरवरी को होगा। इसके अलावा मनेन्द्रगढ़ की जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष व सदस्य और सरपंच व पंच की सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल 19 फरवरी को होगा और भरतपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष व सदस्य एवं सरपंच व पंच की सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल 21 फरवरी को होगा।
महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों के लिए यह होगी निर्वाचन व्यय की सीमा
निर्वाचन व्यय की सीमा महापौर पद के लिए अधिकतम 15 लाख, नगरपालिका अध्यक्ष के लिए 6 लाख और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भी 6 लाख तय की गई है। सभी उम्मीदवारों को अपने नामांकन के साथ शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसमें उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि, संपत्ति, दायित्व और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देना अनिवार्य होगा। नामांकन दाखिल करते समय निक्षेप राशि जमा करना अनिवार्य है। महापौर पद के लिए 20 हजार रुपए, नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 15 हजार और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 10 हजार रुपए की राशि निर्धारित की गई है।
नगरपालिक निगम पार्षद पद के लिए क्रमश: 5 हजार रुपए, नगरपालिका पार्षद के लिए 3 हजार और नगर पंचायत पार्षद पद के लिए 1 हजार रुपए की राशि जमा करनी होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए यह राशि आधी होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 जनवरी। वनवासी कल्याण आश्रम चैनपुर मनेंद्रगढ़ में वार्षिक उत्सव और मकर सक्रांति पर्व मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वासुदेव यादव सचिव वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर एवं विशिष्ट अतिथि विभाग संघ चालक प्रणव चक्रवर्ती, जिला संघ चालक नीरज अग्रवाल, आरडी दीवान, लायंस क्लब के कौशल अरोड़ा और उजित नारायण सिंह रहे।
मुख्य अतिथि वासुदेव यादव ने कहा कि सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज के प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से छात्रावास सहित अनेक प्रकल्प चल रहे हैं। समस्त जनजाति समाज का सर्वांगीण विकास ही कल्याण आश्रम का उद्देश्य है। प्रणव चक्रवर्ती’ ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम का कार्य सेवा का कार्य है।
नीरज अग्रवाल ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम सहित नगर में सेवा भारती का छात्रावास संचालित है जहां पर बहनें रहकर पढ़ाई कर रही हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 300 एकल विद्यालय संचालित हैं जो प्रारंभिक शिक्षा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वंदेमातरम गान को 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर 25 जनवरी को अविभाजित जिले के 10 स्थानो पर सामूहिक वंदेमातरम गायन का कार्यक्रम होना है। मनेंद्रगढ़ में यह कार्यक्रम 25 जनवरी को श्री राम मंदिर परिसर में 2 बजे से आयोजित है।
उन्होंने सभी से उपस्थित होने का आह्वान किया। जिसमें सभी की उपस्थिति होनी चाहिए।
इस दौरान कुबेर जी के लड्डू की नीलामी की गई जिसमें सभी ने बोली लगाकर नीलामी में भाग लिया अंतिम में 34 हजार 300 की बोली मनीषा पांडेय ने लगाकर कुबेर जी की लड्डू प्राप्त की। इस राशि का उपयोग छात्रावास के बच्चों के लिए किया जाएगा। सेवा भारती छात्रावास शंकरगढ़, कठौतिया की छात्राओं ने मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसका सभी ने उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन रितेश श्रीवास्तव और नरोत्तम शर्मा ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 जनवरी। एसईसीएल हसदेव क्षेत्र द्वारा झगराखंड भूमिगत खदान से माइनिंग लीज में शामिल वनभूमि रकबा 1585.827 हे. को वन विभाग को वापस कर देने के बाद स्थानीय निवासियों सहित जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर है। इससे जहां लोगों को वन अधिकार पट्टा के माध्यम से जमीन का हक मिलेगा, निकाय के कामों में तेजी आएगी, पलायन जैसी समस्या का समाधान होगा वहीं लोग स्थायित्व की ओर रुख करेंगे।
एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के द्वारा जारी पत्र के अनुसार एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के झगराखंड कोल ब्लॉक कुल रकबा 2613.094 हेक्टेयर (1893.372 हेक्टेयर वनभूमि, 278.803 हेक्टेयर राजस्व भूमि एवं 440.919 हेक्टेयर निजी भूमि) में झगराखंड लीज नवीनीकरण के प्रस्ताव में 1893.372 हेक्टेयर वनभूमि में से रकबा 256.545 हेक्टेयर वनभूमि एवं हल्दीबाड़ी भूमिगत खदान हेतु व्यपवर्तित रकबा 51.00 हेक्टेयर वनभूमि कुल रकबा 307.545 हेक्टेयर वनभूमि को घटाकर शेष वनभूमि 1585.827 हेक्टेयर को वनभूमि के मूल स्वरूप में वापस करने हेतु 8 मई 2024 को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (भू-प्रबंध) की अध्यक्षता में एसईसीएल हसदेव क्षेत्र एवं वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में प्राप्त निर्देशानुसार एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के झगराखंड कॉलरी के 1585.827 हेक्टेयर वनभूमि को हस्तांतरण हेतु वन विभाग द्वारा गठित समिति के अधिकारी-कर्मचारी तथा एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के अधीनस्थ वनभूमि को पूरे क्षेत्रों का भ्रमण कर सर्वेक्षण तथा केएमएल फाइल बनाया गया है। स्थल पर मौजूद सभी संपत्ति एवं अतिक्रमित को सूचीबद्ध किया गया है। कक्ष क्रमांक पी704, पी700, पी703, पी701 कुल रकबा 1585.827 हेक्टेयर वनभूमि को 16 जनवरी 2025 को एसईसीएल हसदेव क्षेत्र झगराखंड द्वारा वन विभाग को विधिवत हस्तांतरित किया गया है।
जनसुविधाओं का होगा विस्तार
नगर पंचायत झगराखंड में यह बदलाव की शुरुआत है। अब से झगराखाड़ नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि भी खुलकर विकास को जमीनी स्तर पर लागू कर पाएंगे। यहां के निवासियों की आवश्यक सुविधाएं पूर्ण होगी, जो लोग डर से पलायन करने की ओर थे, वे भी अब स्थायित्व के मायने समझेंगे। रोजगार के अवसर का सृजन होगा, आबादी में विस्तार होने से छोटे मझौले व्यवसायियों को राहत मिलेगी। सरकारी स्थाई भवन से सुविधाओं का विस्तार होगा। वन अधिकार पट्टा मिलने के बाद जमीन का हक मिलना आसान होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 जनवरी। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में केंद्रीय विद्यालय एसईसीएल झगराखण्ड ने क्षेत्रीय स्तर पर मॉक संसद प्रतियोगिता में रायपुर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद टीम ने केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित आंचलिक स्तरीय प्रतियोगिता में रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व किया।
10 जनवरी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 8 विद्यार्थी नदिया शेख, अक्षय वर्मा, शिवम जयसवाल, प्रियांशी चौबे, फि जा अंसारी, ईरम मंसूरी, प्रतीक झा एवं आस्था अग्रवाल के साथ विद्यालय के प्राचार्य बीएस श्रीवास्तव, प्रभारी शिक्षक अशोक कुमार कुशवाहा एवं अनुरक्षक शिक्षक माला सिंह को पुरस्कार प्राप्त करने हेतु संसद भवन नई दिल्ली में आमंत्रित किया गया।
सभी प्रतिभागियों को संसद भवन के नए और पुराने भवन का भ्रमण कराया गया, जहां उन्हें संसद की कार्यवाही और इतिहास के बारे में जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों ने लोकसभा सदन, राज्यसभा सदन एवं संसद संग्रहालय का विस्तृत भ्रमण किया।
किरेन रिजीजू मंत्री संसदीय कार्य मंत्रालय एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के द्वारा सभी प्रतिभागियों, प्राचार्य एवं दोनों शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया एवं विद्यालय को शील्ड प्रदान की गइ।
मंत्री रिजीजू ने सभी को संबोधित करते हुए संसद एवं देश की राजनीतिक कार्यप्रणाली से अवगत कराया एवं विद्यर्थियों को राजनीतिक मामलों के बारे में जागरूक रहने हेतु आह्वान किया। यह पुरस्कार विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए प्रेरित करेगा और उन्हें संसदीय प्रक्रिया में अधिक रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण और संवर्धन समिति द्वारा आयोजित गौ विज्ञान परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गौ विज्ञान परीक्षा में शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय की कुमारी कामना और हेमंत कुमार ने सम्मिलित रूप से प्रथम स्थान अर्जित किया। वहीं द्वितीय स्थान अंकित कुमार एवं अकिल, विनोद सिंह तथा संदीप सिंह ने समान अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रावणी चक्रवर्ती ने विजेता छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त समस्त सम्मिलित परीक्षार्थियों को विज्ञान परीक्षा द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र का वितरण किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार एवं पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सतीश उपाध्याय, केंद्र अध्यक्ष डॉ. अरुणिमा दत्ता, परीक्षा प्रमुख रामनिवास गुप्ता एवं प्राध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरुणिमा दत्ता ने किया। गो विज्ञान की जिला स्तरीय परीक्षा संचालित की जाएगी जिसमें महाविद्यालय से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को परीक्षा में बैठने की पात्रता होगी।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी। बचपन प्ले स्कूल के एलकेजी कक्षा के बच्चों ने रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका रश्मि प्रसाद ने बच्चों को बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को जागरुक कर उन्हें नैतिक शिक्षा की जानकारी देना है।
सभी छात्र-छात्राओं को टिकट काउंटर, सिग्नल जैसे - रेड लाइट, ग्रीन लाइट एवं येलो लाइट के बारे में बताया गया। रेड इसके साथ ही बच्चों को छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन और सबसे साफ-सुथरे रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास ने बताया कि रेलवे स्टेशन में रेलवे बाल सुरक्षा आरपीएफ की भूमिका क्या होती है, वे हमारी मदद किस प्रकार करते हैं साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को यात्रा करते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। रेलवे स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक ने रेल गाडिय़ों के आवागमन समय एवं तिथि के बारे में जानकारी दी। बच्चों को बताया गया कि हमें हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करनी चाहिए। भ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं प्रियंका सिंह, नेहा मिश्रा, अंकित श्रीवास्तव एवं रुचि सेन का सराहनीय योगदान रहा।
मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी। स्वाधीनता संग्राम में निर्णायक भूमिका निभाने वाले राष्ट्रगीत वंदे मातरम का एकल अभियान की ओर से 25 जनवरी को राम मंदिर प्रांगण में सामूहिक विधिवत गायन किया जाएगा। आयोजन के लिए आवश्यक बैठक राम मंदिर में रखी गई। बैठक में संभागीय सदस्य नीरज अग्रवाल, एकल अभियान के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, सचिव आरडी दीवान, महिला समिति की सक्रिय कार्यकर्ता सीमा सिंह, कृष्ण यादव एवं वरिष्ठ साहित्यकार सतीश उपाध्याय उपस्थित थे।
दुर्गम और सुविधाहीन क्षेत्रों में शिक्षा, राष्ट्रीय भावना एवं जन चेतना जगाने के उद्देश्य से राज्य स्तर पर गठित एकल अभियान की जानकारी देते हुए आरडी दीवान ने बतलाया कि जन-जन के कंठ गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर 25 जनवरी को नगर के सभी स्वयंसेवी संस्था, प्रबुद्ध वर्ग, महिला समिति, शिक्षक, साहित्यकार वंदे मातरम के सामूहिक ज्ञान महोत्सव में आमंत्रित हैं। एकल अभियान के छत्तीसगढ़ संभाग के सभी एकल विद्यालयों मनेंद्रगढ़, नागपुर, केल्हारी, बचरापोड़ी, सोनहत, रामगढ़, जनकपुर, कटगोड़ी बैकुंठपुर आदि एकल केंद्रों में वंदे मातरम गीत गायन की तैयारी पूरे उत्साह के साथ की जा रही है।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य युवा कल्याण विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव 2024 का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम साइंस कॉलेज प्रांगण रायपुर में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिले से विभिन्न विधाओ में हजारों छात्रों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
मनेंद्रगढ़ जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से सैकड़ो विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता की, जिसमें शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय से अदिति अग्रवाल बीकॉम, जया शर्मा बीकॉम, मानसी अग्रवाल बीएससी, इशिका बीएससी, सतीश पांडेय बीए ने कहानी लेखन, तात्कालिक भाषण एवं कविता पाठ में अपनी सहभागिता की। कहानी लेखन में अदिति अग्रवाल बीकॉम ने राज्य स्तर पर प्रथम एवं मानसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी। बचपन प्ले स्कूल के एलकेजी कक्षा के बच्चों ने रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका रश्मि प्रसाद ने बच्चों को बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को जागरुक कर उन्हें नैतिक शिक्षा की जानकारी देना है।
सभी छात्र-छात्राओं को टिकट काउंटर, सिग्नल जैसे - रेड लाइट, ग्रीन लाइट एवं येलो लाइट के बारे में बताया गया। रेड इसके साथ ही बच्चों को छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन और सबसे साफ-सुथरे रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास ने बताया कि रेलवे स्टेशन में रेलवे बाल सुरक्षा आरपीएफ की भूमिका क्या होती है, वे हमारी मदद किस प्रकार करते हैं साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को यात्रा करते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। रेलवे स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक ने रेल गाडिय़ों के आवागमन समय एवं तिथि के बारे में जानकारी दी। बच्चों को बताया गया कि हमें हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करनी चाहिए। भ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं प्रियंका सिंह, नेहा मिश्रा, अंकित श्रीवास्तव एवं रुचि सेन का सराहनीय योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी। बचपन प्ले स्कूल के एलकेजी कक्षा के बच्चों ने रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका रश्मि प्रसाद ने बच्चों को बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को जागरुक कर उन्हें नैतिक शिक्षा की जानकारी देना है।
सभी छात्र-छात्राओं को टिकट काउंटर, सिग्नल जैसे - रेड लाइट, ग्रीन लाइट एवं येलो लाइट के बारे में बताया गया। रेड इसके साथ ही बच्चों को छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन और सबसे साफ-सुथरे रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास ने बताया कि रेलवे स्टेशन में रेलवे बाल सुरक्षा आरपीएफ की भूमिका क्या होती है, वे हमारी मदद किस प्रकार करते हैं साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को यात्रा करते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। रेलवे स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक ने रेल गाडिय़ों के आवागमन समय एवं तिथि के बारे में जानकारी दी। बच्चों को बताया गया कि हमें हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करनी चाहिए। भ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं प्रियंका सिंह, नेहा मिश्रा, अंकित श्रीवास्तव एवं रुचि सेन का सराहनीय योगदान रहा।
मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी। स्वाधीनता संग्राम में निर्णायक भूमिका निभाने वाले राष्ट्रगीत वंदे मातरम का एकल अभियान की ओर से 25 जनवरी को राम मंदिर प्रांगण में सामूहिक विधिवत गायन किया जाएगा। आयोजन के लिए आवश्यक बैठक राम मंदिर में रखी गई।
बैठक में संभागीय सदस्य नीरज अग्रवाल, एकल अभियान के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, सचिव आरडी दीवान, महिला समिति की सक्रिय कार्यकर्ता सीमा सिंह, कृष्ण यादव एवं वरिष्ठ साहित्यकार सतीश उपाध्याय उपस्थित थे। दुर्गम और सुविधाहीन क्षेत्रों में शिक्षा, राष्ट्रीय भावना एवं जन चेतना जगाने के उद्देश्य से राज्य स्तर पर गठित एकल अभियान की जानकारी देते हुए आरडी दीवान ने बतलाया कि जन-जन के कंठ गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर 25 जनवरी को नगर के सभी स्वयंसेवी संस्था, प्रबुद्ध वर्ग, महिला समिति, शिक्षक, साहित्यकार वंदे मातरम के सामूहिक ज्ञान महोत्सव में आमंत्रित हैं। एकल अभियान के छत्तीसगढ़ संभाग के सभी एकल विद्यालयों मनेंद्रगढ़, नागपुर, केल्हारी, बचरापोड़ी, सोनहत, रामगढ़, जनकपुर, कटगोड़ी बैकुंठपुर आदि एकल केंद्रों में वंदे मातरम गीत गायन की तैयारी पूरे उत्साह के साथ की जा रही है।