पीडि़त ने की थाने में शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 13 जनवरी। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झनकपुर के भूतपूर्व सरपंच द्वारा अवैध वसूली के नाम पर सचिव के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़त सचिव ने इसकी शिकायत करते हुए संबंधित सरपंच पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरमकेला के ग्राम पंचायत झनकपुर के पूर्व सरपंच पति मनोज नायक द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान 14वां वित्त आयोग मद तथा एसबीएम मद से घरेलू व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य 128 नाग कारण बताया गया है जिसका प्रति यूनिट 12 हजार किधर से कुल राशि 15.36 लाख हो रहा है जबकि पूर्व सरपंच द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान उक्त मदों से 1871141 आहरण शौचालय निर्माण की एवज में किया गया है।
जबकि हिसाब में 335141 राशि अधिक लिया गया है। फिर भी सरपंच पति द्वारा शौचालय निर्माण कार्य की आवाज में हार्दिक से अधिक वसूली की जबरन मांग किया जा रहा है मांग की पूर्ति नहीं कर पाने के फल स्वरुप पंचायत निर्वाचन मतदाता सूची के बहाने सचिव से जबरन मारपीट कर रहा है।
ग्राम पंचायत झनकपुर में मतदाता सूची के संशोधन बाबत द्वारा आपत्ति हेतु उच्च अधिकारी अर्चना चौधरी को प्राधिकृत नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा दावा आपत्ति फॉर्म लिया गया है। तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बरमकेला द्वारा आपत्ति का निराकरण भी किया गया है। मनोज नायक और रमेश नायक ने जोर जबरन बलपूर्वक अवैध वसूली की एवज में बहाना बाजी कर ग्राम पंचायत झनकपुर के सचिव को पंचायत भवन के सामने रोड में आकर कई लोगो के सामने अपनी दबंगई दिखाते हुए पंचायत सचिव को जबरन चार पांच थप्पड़ जड़ा जिसका सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिसकी लिखित शिकायत सरिया थाना में सचिव ने किया है। अब आगे देखना होगा कि सचिव को न्याय मिल पाता है या नहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 जनवरी। कलेक्टर धर्मेश साहू की उपस्थिति, निरीक्षण और मार्गदर्शन में जिला सहित सारंगढ़, बिलाईगढ़ और बरमकेला ब्लॉक में पंचायत आरक्षण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रक्रिया में ग्राम पंचायतों के वार्डों का आरक्षण किया गया, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग को समान रूप से प्रतिनिधित्व दिया गया। चार अलग-अलग टेबलों पर यह प्रक्रिया चलाई गई, जहां तहसीलदारों और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपते हुए आरक्षण की पारदर्शिता सुनिश्चित की गई। अधिकारीगण ने पूर्ण सतर्कता और निष्पक्षता के साथ कार्य करते हुए सभी वर्गों के अधिकारों का ध्यान रखा।
आरक्षण प्रक्रिया में प्रशासन के कार्यों की ग्रामीणों ने सराहना की, क्योंकि आरक्षण प्रक्रिया में निष्पक्षता और समानता को प्राथमिकता दी गई। यह प्रक्रिया न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक संतुलन बनाए रखने का प्रयास है, बल्कि सभी वर्गों को उनके संवैधानिक अधिकार प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे, जिन्होंने पूरी प्रक्रिया को देखा, समझा और सराहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 जनवरी। लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया और कमलेश जांगड़े के निर्देश के पालन में सहायक आयुक्त आबकारी सोनल नेताम के नेतृत्व में अवैध मदिरा परिवहन धारण एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता तथा कलेक्टर धर्मेश साहू के निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन मिल रहा है।
इसी कड़ी में आबकारी वृत्त सरसीवा प्रभारी विपिन कुमार पाठक को मुखबिर से बेलादुला चौकी के अंतर्गत ग्रामों में नॉन ड्यूटी पैड नकली गोवा मदिरा के परिवहन धारण एवं विक्रय करने की सूचना मिली। सूचना की पुष्टि होने पर आबकारी टीम को लेकर बेलादुला की ओर रवाना हुए। पातासाजी करने पर ग्राम तेंदुदरहा में पुनीत लाल पटेल पिता सुखराम द्वारा अपने दो पहिया वाहन मोटर सायकल से नॉन ड्यूटी पैड गोवा मदिरा जिस पर होलोग्राम एवं बारकोड का लगा नहीं होना पाया को अपने आधिपत्य में झोले में रखकर विक्रय एवं परिवहन करते जाना पाया गया।
मौके पर आरोपी से सख्ती से नकली गोवा के संबंध में पूछताछ करने पर अपने मकान में मदिरा को रखे जाने के संबंध में बताया। पुलिस चौकी बेलादुला प्रभारी को इस प्रकरण से अवगत करते हुए अभियुक्त के मकान की पातासाजी करवाई गई तथा सहयोग हेतु कहा गया। पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम अभियुक्त के ग्राम किसड़ा में स्थित मकान पर उपस्थित हुए। मकान एवं बाड़ी के विधिवत तलाशी लेने पर मकान के कमरे से 20 नग नॉन ड्यूटी पैड नकली गोवा मदिरा एवं एक बोरी के अंदर बड़ी पालीथीन झिल्ली में भरे 25 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया और मौके पर ही मदिरा का परीक्षण कर कब्जा आबकारी टीम ने लिया एवं आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से पूछताछ करने पर नकली गोवा मदिरा (नॉन ड्यूटी पैड) के भण्डारण परिवहन करने के बारे में कुछ संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क) (ख),34(2),36, 59(क) का प्रकरण कायम कर आरोपी को न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा गया। संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 जनवरी। सिविल कोर्ट सारंगढ़ में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 शीलू सिंह का पदोन्नत होने के पश्चात स्थान्तरण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरबा के रूप में होने पर जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ ने उनके सम्मान में पर भव्य विदाई समारोह का आयोयन किया सिविल कोर्ट परिसर में गया था जिसमें न्यायिक परिवार से प्रधान जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश राधिका सैनी, पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अमित राठौर, अपर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पारुल श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निकसेंन डेविड लकड़ा व्यवहार न्यायधीश वर्ग 2 अभिनव डहरिया, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 ध्रुवराज ग्वाल, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी माधुरी बाधे सहित जिला आधीवक्ता संघ सारंगढ़ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र नंदे , पूर्व अध्यक्ष श्रीलाल वीरेंद्र बहादुर तिवारी भुवन लाल मिश्रा सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिबक्ता गण न्यायालयीन कर्मचारी भी ने अपने गरिमय उपस्थिति दी कार्यक्रम में सर्व प्रथम महिला उपाध्यक्ष सीमा नंदे ने कु राधिका सैनी को बुके भेट कर स्वावत की पश्चात क्रमश सचिव कुलदीप पटेल ने विशेष न्यायाधीश अमित राठौर का तथा उपाध्यक्ष चंद्र शेखर जाटवर ने अपर सत्र न्यायाधीश पारुल श्रीवास्तव जी को पुष्प गुच्छ भेंट किया।
सहसचिव सहस रात्रे ने मुख्यंयायिक मजिस्ट्रेटकोरबा शीलू सिंह का स्वावत किया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निकसेंन डेविड लकड़ा का स्वागत सचिव कुलदीप राज पटेल ने किया। व्यवहार न्यायधीश डहरिया का अश्वनी चंद्रा क्रीड़ा सचिव तथा ग्वाल जी व्यवहार न्यायाधीश का स्वागत भरत तांडे यने किया पस्चात सभी कार्यकारणी सदस्य खेमराज सिदार,मनोज अनंत, ओम प्रकाश बेहार ,सीमा यादव केशव जयसवाल राजेश बरेठ ने सभी शीलू सिंह का स्वागत किये स्वागत के पश्चात संघ के प्रवक्ता दीपक तिवारी ने शीलू सिंह के कार्यकाल पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा बताया कि की किस प्रकार से किस प्रकार से न्यायलयीन कार्यों को कुलमेन के रूप में सम्पादित करते थे जिला अधिबक्ता संघ सारंगढ़ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी ने भी सिंहके कार्यकाल प्रकाश डाला तथा जाने अजाने में संघ के किसी सदस्य हुए गलती के लिए क्षमा याचना की शीलू सिंह ने भी समारोह में संबोधित करते हुए संघ के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किये श्री सिंह के संम्मान में अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की ओर से लजीज व्यजन के साथ स्वरूचि भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी के रुचि को विशेष ख्याल रखकर मीनू तैयार किया गया था। अंत सदस्यों द्वारा गीत संगीत भी प्रस्तुत किया गया अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी अंत मे आभार व्यक्त किया समारोह का उमंग आज अधिवक्ताओ में बरकरार है तथा गरिमामय समारोह की चर्चा नगर में बना हुआ है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 जनवरी। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार ने आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को भव्य तरीके से मनाया ।
इस पवन अवसर पर सारंगढ़ शहर के अंतर्गत झांकी निकाली गई थी जिसमें एक ओर विद्यालय के बच्चों ने श्री राम, लक्ष्मण , माता सीता एवं हनुमान भगवान बनकर झांकी की शोभा बढ़ाई वहीं दूसरी ओर शहरवासियों, जिसमें प्रमुख रूप से परमानंद अग्रवाल ने पानी, समीर सिंह ठाकुर ने मिठाई और महेंद्र अग्रवाल ने फूलों की वर्षा कर बच्चों का उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहित किया। विद्यालय में मातृ - सम्मेलन रखा गया था, जिसमें बच्चों के अभिभावक और शिक्षकगण के बीच बच्चों के पढ़ाई एवं उनकी भविष्य के विषय में चर्चा की गई । बच्चों ने इस अवसर पर विद्यालय पर नृत्य प्रस्तुति भी किया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में द्रौपती देवांगन, नंदकिशोर अग्रवाल शिशु मंदिर समिति अध्यक्ष, रंजना तायल शिशु मंदिर समिति उपाध्यक्ष, राजेश केसरवानी शिशु मंदिर समिति व्यवस्थापक के उपस्थिति में सफल हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 जनवरी। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि पूरे छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष का एक भी पद ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं है, जबकि यहां आधी आबादी ओबीसी की है, प्रदेश की आधी आबादी जो अन्य पिछड़ा वर्ग का है उस बहुसंख्यक आबादी के साथ भाजपा की साय सरकार अन्याय कर रही है। पिछड़ा वर्ग को 50 प्रतिशत आरक्षण का दावा करने वाले भाजपाई गायब हैं। भाजपा के ओबीसी नेता दलीय चाटुकारिता में चुप है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण प्रावधानों किए गए दुर्भावना पूर्वक संशोधन के चलते अधिकांश जिला और जनपद पंचायतों में भी ओबीसी आरक्षण खत्म हो गया है। प्रदेश के 16 जिला पंचायत और 85 जनपदों में जहां पहले 25 प्रतिशत सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हुआ करती थी, अब अनुसूचित क्षेत्रों में ओबीसी आरक्षण लगभग खत्म हो गया है। पूर्व में ओबीसी के लिए आरक्षित ये सभी सीटें अब सामान्य घोषित हो चुकी है। साय सरकार के द्वारा आरक्षण प्रक्रिया के नियमों में किए गए दुर्भावना पूर्वक संशोधन के बाद अनुसूचित जिले और ब्लॉकों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और पंचों का जो भी पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था, वह अब सामान्य सीटे घोषित हो गई है।
जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के बदनियति से चलते अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार चुनाव लडऩे से वंचित हो गए हैं। स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण के संदर्भ में साय सरकार ने जो दुर्भावना पूर्वक संशोधन किया है वह ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय है, अत्याचार है। बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर संभाग में ओबीसी वर्ग के लिए कुछ बचा ही नहीं जबकि यहां बड़ी आबादी ओबीसी वर्ग की है, भाजपा सरकार ने दुर्भावना पूर्वक संशोधन करके पिछड़ा वर्ग के प्रतिभागियों के अधिकार को कुचल दिया है।
सारंगढ़, 12 जनवरी। गांजा समेत एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 10 जनवरी को ग्राम भोगडीह में मेन रोड पर घेराबंदी कर आरोपी मो. सा. चालक स्नेह कुमार बैरागी निवासी जबलपुर म. प्र. के पास से एक नीला रंग के पान मसाला के थैला में रखा 4 किलो गांजा जब्त किया गया। जब्त गांजा की कीमत 40 हजार रु. आंकी गई है। आरोपी स्नेह कुमार बैरागी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में शनिवार को जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 जनवरी। दस किलो गांजा समेत 3 आरोपियों को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 11 जनवरी की दोपहर करीब 12.50 बजे ग्राम कंचनपुर बेरियर मेन रोड पर मुखबिर की सूचना पर ओडिशा से कचनपुर सरिया होते डमरा जिला सक्ती की ओर जा रही एक सफेद रंग की कार सीजी 10 ईएम 1400 को घेराबंदी कर रोका गया। वाहन में हेमानंद सोना उर्फ राजन सुना ओडिशा, देवा विश्वकर्मा बेमेतरा छत्तीसगढ़ सवार थे। कार के सीट पीछे एक गुप्त चेम्बर मिला, जिसकी तलाशी लेने पर 10 पैकेट हरा, सफेद प्लास्टिक पन्नी जो खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ के भीतर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।
तौल करने पर 10 किलोग्राम गांजा कीमती करीब एक लाख रू. का होना पाया गया।
उक्त गांजा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन, एक मोबाईल कुल कीमती 6,35,000 रू. को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
घटनास्थल से फरार आरोपी श्याम कुमार चौहान ग्राम परसी थाना मालखरौदा जिला सक्ति छत्तीसगढ़ भागने पर पीछा कर गिरफ्तार किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 11 जनवरी। सारंगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम ग्वालिनडीह के पास सडक़ हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज चौहान (30) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे गाड़ी समेत रोक लिया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने हाइवा वाहन जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोगों में आक्रोश हादसे के बाद स्थानीय लोगों में सडक़ पर वाहनों की तेज रफ्तार और सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने सडक़ सुरक्षा के प्रति प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
सारंगढ़, 11 जनवरी। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सारंगढ़ तहसील के सरिया अंचल के प्रतिष्ठित समाजसेवी और गौ सेवक किशन अग्रवाल का शुक्रवार को निधन हो गया, वें 83 वर्ष के थे। स्वर्गीय किशन लाल जी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। किशन अग्रवाल बहुत सी सामाजिक संस्थाओं एवं धार्मिक संस्था से जुड़े थे एवं लगातार समाज सेवा के कार्य करते रहे। वे अपने पीछे तीन पुत्र दिलीप अग्रवाल,भरत अग्रवाल व कमल अग्रवाल (रायगढ़ इस्पात) और तीन पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा सरिया उनके निवास से निकाली गई व सरिया मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार उनके ज्येष्ठ पुत्र के द्वारा किया गया। किशन अग्रवाल के निधन से सरिया अंचल के साथ-साथ सारंगढ़ अग्र समाज में शोक व्याप्त है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 11 जनवरी। जिले में 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 611 अपराध लंबित है तथा वर्ष 2024 से 2844 अपराध पंजीबद्ध हुए है। वर्ष 2024 में विवेचना में लिये गये कुल अपराधों की सख्या 3455 प्रकरण है, जिसमें से 3199 अपराधों का निराकरण किया गया है एवं 256 अपराध विवेचना में लंबित है। वर्ष 2024 में अपराधों के निराकरण 92.59 फीसदी रहा है तथा अपराध के लंबित का प्रतिशत 7.41 प्रतिशत है, जो विगत 3 वर्षों में सबसे कम लंबित का प्रतिशत है। सारंगढ़ पुलिस के सार्थक प्रयास से हत्या, बलवा, मारपीट, लूट, चोरी एवं धोखाधड़ी जैसे अपराधों में गिरावट आयी और जिला पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से सफल रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 11 जनवरी। भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 06 से 11 जनवरी 2025 तक छग के समस्त निकायों में शिविर का आयोजन किया जाना है।
इसी तारतम्य में स्वनिधि से समृद्धि अंतर्गत सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले को भारत सरकार द्वारा चयनित किया गया है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों का सामाजिक, आर्थिक प्रोफाईलिंग कार्य किया जाना है। प्रोफालिंग के उपरांत स्वनिधि से समृद्धि शिविर में लाभान्वित हितग्राहियों को शासन की 8 योजना प्रम. सुरक्षा बीमा योजना, प्रमं. जीवन ज्योति बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रमं.श्रम योगी मान धन योजना, प्रमं. जनधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रमं. मातृ वंदना योजना, बीओसीडब्ल्यू में पंजीयन से लाभान्वित करवाना है।
प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत जिले में अब तक नपालिका परिषद् द्वारा हितग्राही को इस योजना से लाभान्वित किया गया है।
राज्य शासन के निर्देशानुसार 06 से 11 जनवरी 2025 तक नगरीय निकाय सारंगढ़, बरमकेला,सरीया, सरसींवा, भटगांव एवं बिलाईगढ़ में शिविर के माध्यम से शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने सामाजिक, आर्थिक प्रोफाईलिंग, स्वनिधि से समृद्धि का कार्य किया जा रहा है। इस शिविर में उनके परिवार सदस्यों का भी प्रोफाईलिंग कार्य किया जा रहा है।
सारंगढ़, 11 जनवरी। गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के मार्ग दर्शन एवं वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा एवं माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में नपं पवनी में 7 जनवरी से 10 जनवरी 25 तक स्कूल मैदान में 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है।
शुभारम्भ 7 जनवरी को भव्य कलश एवं शोभा यात्रा के साथ किया गया जहां कलश यात्रा बाजे गाजे, कीर्तन मंडली एवं प्रज्ञा गीतों के साथ पुरे नगर का भ्रमण करते हुए तालाब पहुंची 12 सौ महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण करके नंगे पैर नगर का भ्रमण करते हुए नगरवासियो की सुख समृद्धि की मंगल कामना करते हुए और पुरे देश व विश्व शांति हेतु कलश यात्रा निकाली गई। नगर के चौक चौराहों में कलश यात्रा की पुष्प वर्षा साथ स्वागत करते हुए पूजा आरती किया गया। कलश यात्रा तालाब पहुंचते ही वरुण देवता व माँ गायत्री, गुरुदेव व माताजी का आवाहन कर और पूजा-अर्चना किया गया तत्पश्चात सभी कलश मे जल भरकर पुन: नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची.जहाँ मंगल कलश के साथ माँ गायत्री, गुरुदेव एवं माताजी की सामूहिक पूजा अर्चना किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान सांसद कमलेश जांगड़े जी मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मिलित हुई एवं दीप प्रज्वलित करके पुजा अर्चना करके उज्जवल भविष्य एवं सुख समृद्धि की शुभकामनायें दी, साथ मे नगर एवं जिले के भाजपा के विभिन्न पदाधिकारीगण सम्मिलित होकर गुरुसत्ता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंगल कलश यात्रा कार्यक्रम को सफल व भव्य बनाने मे आरएसएस का विशेष योगदान देखने को मिला जहाँ कलश यात्रा से लेकर भोजन व्यवस्था में भी अहम् भूमिका रही। वहीं नगर के विभिन्न संगठन, महिलाओं, युवाओं व नगरवासियों का भरपूर सहयोग रहा। कलश यात्रा मे नगर सहित ब्लॉक व जिले के कोने कोने से सैकड़ों हजारों गायत्री परिजन व श्रद्धालुगण शामिल हुए। द्वितीय दिवस 8 जनवरी को 8 बजे से यज्ञ का ज्ञान विज्ञान का महत्व बताते हुए देवपूजन के साथ गायत्री महायज्ञ का शुभारम्भ किया गया। 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ दो पालियों में 1.30 बजे तक सम्पन्न हुई। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए भगवती भोजनालय में प्रसाद आदि का व्यवस्था किया गया है।
सारंगढ़, 11 जनवरी। भारत सरकार के निर्देश एवं छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर नगर पालिका सारंगढ़ में सफाई कर्मियों को मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडेय के द्वारा सुरक्षा किट का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे ने बताया कि सुरक्षा किट का वितरण लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने में मदद करता है, साथ ही साथ आपातकालीन स्थिति में लोगों को मदद करने में सहायक होता है। सुरक्षा किट का वितरण सामुदायिक सुरक्षा को बढ़ावा देता है। शासन के द्वारा वितरित की गई सुरक्षा किट जिससे सफाई कर्मचारियों को कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी साथ ही साथ उनका स्वास्थ्य स्वस्थ रहेगा।
सारंगढ़, 11 जनवरी। नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के अनुसार सारंगढ़ नपा क्षेत्र में अटल परिसर का कार्य तेज गति से हो रहा है। छग शासन द्वारा 25 दिसंबर को सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्र में अटल परिसर बनाए जाने के लिए आदेशित किया गया था। इसी तारतम्य में सारंगढ़ नगर पालिका कार्यालय से महज 200 मीटर पहले और सिनेमा हॉल चौक के सामने भाजपा नेताओं की गरिमामय उपस्थिति में अटल परिसर का भूमिपूजन सौहार्द पूर्ण वातावरण में किया गया था। वह कार्य सीएमओ राजेश पांडे व उपअभियंता उत्तम कंवर के देखरेख पर ठेकेदार सूरज अग्रवाल द्वारा अटल परिसर का निर्माण पूरे गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है, जो कार्य समय सीमा से पूर्व ही पूरा कर ली जाएगी ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। अटल परिसर का निर्माण 30 लाख में हो रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ -बिलाईगढ़, 11 जनवरी। जिला कलेक्टर के दिशा निर्देश पर समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ द्वारा हम होंगे कामयाब अभियान अंतर्गत जिले में योग के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित किए जाने तथा स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने जिले के नपं सरिया में निशुल्क योगाभ्यास केंद्र का संचालन प्रारंभ किया गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के सभी ग्रामीण व नगरीय निकायों में समुदाय के सहयोग से नि:शुल्क योगाभ्यास केंद्र प्रारंभ किया जा रहा है। यह केंद्र तीनों पीढ़ी के लोगों हेतु पूर्णत: निशुल्क है।
इस केंद्र में प्रत्येक सप्ताह विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी व सफल प्रतिभागी को सम्मानित करेंगे। सरिया अंचल के योगाभ्यास केंद्र में प्रतिदिन छग योग आयोग से प्रशिक्षित व पंजीकृत योग साधक प्रशिक्षक यज्ञसेनी प्रधान नि:शुल्क योग का नियमित प्रशिक्षण दे रही है। हम होंगे कामयाब अभियान के अंर्तगत जिले का समाज कल्याण विभाग लगातार जनजागृति कार्यक्रमों एवं अभियानों का आयोजन कर रहा है। योगाभ्यास केंद्र प्रारंभ होने से योग में रुचि रखने वाले युवाओं और बच्चों में हर्ष व्याप्त है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 11 जनवरी। प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगों के पक्के मकान बन रहे हैं, बाबूलाल उराव सपना में भी नहीं सोचा था कि वह टूटी फूटी झोपड़ी से कभी पक्के मकान में रह पाएगा लेकिन उसका सपना भारत शासन के महत्वपूर्ण योजना प्रधान मंत्री आवास के तहत पूरा हो गया। यह बाबूलाल उराव कहना है जो नपा सारंगढ़ के वार्ड नं. 03 झरियापारा में रहते है। बाबूलाल मजदूरी और कुली का काम करते है, और इनका घर बहुत जर्जर और कच्चा था। बरसात के दिनों मे घर के छत से पानी टपकता रहता था। इनका कहना है कि कभी भी पक्का मकान बनाने के बारे मे सोच ही नहीं थे क्योंकि - मुश्किल से ही इनका घर चलता था, फिर नपा के कर्मचारी सर्वे के लिये घर आये थे, तो घर मे ही हमारे लिये आवास का फॉर्म डाला गया था। गांव के अंतिम छोर तक निवास रत लोगों को विकास की मुख्य धारा में जोडऩे की पहल करने वाली सरकार की कृपा से हमारे आवास की स्वीकृति हुई फिर हमारा मकान बनना शुरू हो गया। फिर समय समय पर नपा कार्यालय से घर देखने और फोटो खींचने के लिये सर्वेयर आते थे। आज मेरा घर का सपना सच हो गया है अब मैं और मेरा परिवार सुखी से पक्के मकान में जीवन यापन कर रहे है। में नगर पालिका के सभी कर्मचारी और सरकार का आभार व्यक्त करता हूं जिन के प्रयास से मेरा पक्का आवास का सपना पूरा हो किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 11 जनवरी। संवेदनशील कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देशन व जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला के मार्गदर्शन में चिरायु टीम अपने टारगेट के हिसाब से स्कूलों में दैनिक स्वास्थ्य जांच कर रही है। चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत स्कूली व आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य जांच व ईलाज तो करती ही है इसके साथ जांच के दौरान ऑपरेशन योग्य बीमारियों का चिन्हांकन, गम्भीर जन्मजात बीमारियों की पहचान व ईलाज की व्यवस्था टीम करती है।
सारंगढ़ ब्लॉक के माध्यमिक विद्यालय हरदी में अध्ययनरत छात्रा नेहा चौहान जिसे पिछले सत्रांत में चिरायु टीम ने स्वास्थ्य जांच के दौरान गम्भीर जन्मजात हॄदय रोग से ग्रसित पाया था, जिसे तत्काल उच्चस्तरीय जांच के लिए रिर्फ किया था लेकिन परिजनों को समझाने में टीम को साल लग गए, सतत टीम के डॉ नम्रता के द्वारा फोन कॉल के माध्यम से ईलाज के लिए प्रेरित किया जाता रहा है। फिर इतने दिन बाद अभी परिजन इस प्रकार के अन्य बच्चों के सफल ऑपरेशन को देखने, जानने व सुनने के बाद ईलाज हेतु तैयार हुए। फिर सारे कागजात तैयार करने के उपरांत 25 दिसम्बर 2024 को ईलाज हेतु रायपुर स्थित एसएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया। सारे जांच होने के उपरांत 27 दिसम्बर को सफलतापूर्वक नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। कुछ दिन तक अपने सूक्ष्म ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। नेहा अब पहले से स्वस्थ महसूस कर रही है। परिजन सरकार की इस चिरायु योजना व चिरायु टीम का बहूत बहुत आभार व्यक्त की हैं।
विभाग प्रमुख डॉ एफ आर निराला के सतत मोनिटरिंग, मोटिवेशन व मार्गदर्शन से चिरायु टीम सभी स्कूलों में स्वास्थ्य परीक्षण सत्र में एक बार व समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में सत्र में दो बार जांच, चिन्हांकन व ईलाज निरंतर कर रही है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एल सिदार व जिला कार्यक्रम प्रबन्धक नन्द लाल इजारदार के सहयोग से व सारंगढ़ चिरायु टीम के डॉ प्रभा सारथी, डॉ बबिता पटेल व डॉ नम्रता मिंज के अथक प्रयास से स्वास्थ्य जांच, चिन्हांकन व इन बच्चों के उच्चस्तरीय ईलाज सम्भव हो पा रहे हैं।
जन्मजात हॄदय रोग से ग्रसित बच्चे का उम्र तो समय के साथ बढ़ता जाता है मगर हर तरफ से शारीरिक व मानसिक विकास नही हो पाता। ऐसे में ये बच्चे अन्य बच्चों की तरह अपने आपको स्वस्थ अनुभव नही करते हैं। बार बार कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दैनिक कार्य के साथ साथ पढ़ाई में भी एकाग्रता की भारी कमी दिखती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ -बिलाईगढ़, 11 जनवरी। जिले में ग्राम भारतपुर में आयोजित रामनामी बड़े भजन मेला में छत्तीसगढ़ शासन पूर्व मुख्यमंत्री भपेश बघेल का आगमन हुआ सर्वप्रथम उन्होंने रामनवमी समाज के लोगों से मुलाकात कर पूजा-अर्चना की तत्पश्चात विशाल जनसभा को सबोधित किया व आयोजन समिति छत्तीसगढ़ रामनामी रामराम भजन संस्था को सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दिए।
इस अवसर समस्त जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्षो पुरनी मांग सारंगढ़ जिला का निर्माण किया व समस्त वर्ग के लिए कांग्रेस सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग सुख समृद्धि के कार्य किया जैसे कि किसानों को ऋण माफ, राजीव किसान योजना के तहत किसानों की धान खरीदी,बिजली बिल हाफ,बेहतर स्वास्थ्य उपचार के लिए खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना,बच्चों अंग्रजी शिक्षा हेतु स्वमी आत्मननंद स्कूल संचालित किया गया सरकार ने हर वर्ग हेतु कार्य किया जिससे सर्व जनों को विकास की राह पर उनत्ति किये पर आज जब से राज्य में भाजपा साय साय सरकार आये है तब हमर चलाये हुए सभी योजनाओं बंद करने का कार्य किया जा रहा है।
आज छत्तीसगढ़ हर वर्ग परेशान है किसानों को धान बेचने में बहुत दिकत का सामान करना पड़ रहा है कभी किसी किसान को टोकन नहीं कट रहा है या उनको बारदाना के नाम पर परेशान किया जा रहा है। जैसे-तैसे किसान अपना धान बेच भी दे रहा है, तो उनका भुगतान नही आ रहा है, सभी विकास कार्य रोक दिए गए है राइस मिलर्स को परेशान किया जा रहा।
आज लगभग सात सौ राइस मिल बंद होने के कगार पर है प्रदेश में,रोजगार के साधन बंद हो गए है। आज युवा वर्ग दर दर की ठोकर खा रहा है, प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा सी गयी है। कलेक्टर व एसपी ऑफिस जलाने जैसे घटना सामने आ रही है। कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है कार्रवाई के नाम पर बेगुनाहों को जेल डाला दिया जा रहा है। असली मुजरिमों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
सभा में गिरीश देवांगन, सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े,सरायपाली विधायक चातुरी नंद, कसडोल विधायक संदीप साहू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, विधायक प्रतिनिधि प्राण लहरे, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक टंडन, युधिष्ठिर नायक, लव साहू, राजा अग्रवाल, रामनाथ सिदार, राजकमल अग्रवाल, इंदु पड़वार, भीष्म साहू, धीरज बहिदार, हेमन्त चंद्रा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण व रामनामी समुदाय,आम जन मानस उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 10 जनवरी। जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नूतन वर्ष के आगमन पर भव्य समारोह का आयोजन किया। सिविल कोर्ट परिसर में दिनांक 5 जनवरी को आयोयन किया गया था, जिसमें न्यायिक परिवार से प्रधान जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश राधिका सैनी, पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अमित राठौर, अपर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पारुल श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निकसेंन डेविड लकड़ा व्यवहार न्यायधीश वर्ग 2, अभिनव डहरिया, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 ध्रुवराज ग्वाल, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी माधुरी बाधे सहित जि़ला आधीवक्ता संघ सारंगढ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र नंदे , पूर्व अध्यक्ष लाल वीरेंद्र बहादुर तिवारी भुवन लाल मिश्रा सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिबक्ता गण न्यायालयीन कर्मचारी भी ने अपने गरिमय उपस्थिति दी।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम महिला उपाध्यक्ष सीमा नंदे ने राधिका सैनी को बुके भेंट कर स्वावत की पश्चात क्रमश सचिव कुलदीप पटेल ने विशेष न्यायाधीश अमित राठौरजी का तथा उपाध्यक्ष चंद्र शेखर जाटवर ने अपर सत्र न्यायाधीश पारुल श्रीवास्तव को पुष्प गुच्छ भेंट किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 10 जनवरी। आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर धर्मेश साहू एवं सहायक आयुक्त आबकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में बुधवार को आबकारी टीम द्वारा ओडिशा की कच्ची महुआ शराब के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
आबकारी विभाग को सूचना मिली कि थाना सरिया क्षेत्र के ग्रामों में ओडिशा प्रांत की शराब का बड़े पैमाने पर विक्रय किया जा रहा है जिसे महानदी जलमार्ग से परिवहन कर लाया जाता है एवं कोर्रा ग्राम थाना सरिया में महानदी के बीच में बने टापू में छिपाकर रखा गया है। नदी के मध्य बने टापू पर पहुंचने के लिए साधन की मांग की गई। कलेक्टर के आदेशानुसार जिला रायगढ़ से नगर सैनिक एवं मोटर चलित नाव की व्यवस्था कराया गया। नाव के माध्यम से ग्राम कोर्रा महानदी तट से लगभग 4 किमी नदी टापू में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ की आबकारी टीम पहुंची। टीम द्वारा 04 नदी टापू कि तलाशी लेने पर वहां से 18 बोरी के अंदर भरे 1800 हवाई ब्रांड के ओडिशा प्रांत में प्रचलित कच्ची महुआ शराब के पाउच (प्रत्येक में भरा 200 मिलीलीटर) कुल मात्रा 360 लीटर मदिरा को बरामद किया गया। बरामद मदिरा का मौके पर परीक्षण कर कब्जा आबकारी लिया गया।
आबकारी टीम द्वारा आस पास के क्षेत्र में अवैध मदिरा के व्यापार परिवहन भंडारण एवं विक्रय करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है एवं संलिप्त आरोपियों की पातासाजी की जा रही है। प्रकरण में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क), 34(2) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 10 जनवरी। ज्यादा मुनाफा का लालच देकर कई लोगों से 1 करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़तों ने थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस अफसर ने जांच की बात कही है।
इस मामले में देवप्रकाश, रोहित कुमार निराला खुर्सी, सुरेश कुमार अंनद, पुष्पाअंनत विशालपुर मुरलीधर अनंत, मालती रात्रे पंडरीपाली, रामेश्वर प्रसाद जांगड़े सारंगढ़, पारस लाल बरेठ, सेवकराम सुलोनी, धनेश्वर जांगड़े उच्चनि_ी, अशोक खरे सारंगढ़, संतोष बर्मन चंदाई इस तरह से लगभग 46 - 50 कर्मचारी का लोन पास कराकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में की है।
इस संबंध में सारंगढ़ थाने की जानकारी के अनुसार शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें तथ्यों की जांच व संबंधित के बयान के बाद ही कुछ कहे जाने की बात कही है।
प्रार्थी रोहित कुमार निराला पिता पुरीराम निराला निवासी ग्राम खुर्सी तहसील सारंगढ़ जो कि शिक्षा विभाग के शाप्रा शाला हिरीं पीएम स्कूल में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं। अपने साथियों के साथ थाना सिटी कोतवाली में शिकायत किया है कि श्यामसुंदर निवासी मुडुवाभाठा द्वारा लोन के संबंध में उन्हें फोन किया चूंकि रोहित को जमीन खरीदी व मकान बनाने के लिये लोन की आवश्यकता थी तो देवप्रकाश जोल्हे पिता ताराचंद जोल्हे निवासी हिरीं मिलकर श्याम सुंदर के बुलाने पर ऑफिस जहां उसके भाई हरीशचंद्र गोपाल प्रसाद पिता रामप्यारे ग्राम मुडुवाभाठा के ऑफिस गये। श्यामसुन्दर ने उन्हें लोन के समस्त प्रक्रिया से अवगत कराते हुये मेरा 6 माह का बैंक स्टेटमेंट, 6 माह का सेलिरी स्लिप, 2 वर्ष का फार्म 16, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पास पोर्ट फोटो, बिजली बिल समस्त दस्तावेजों को श्याम के कहने पर उसके कर्मचारी गिरिश कुमार जोल्हे पिता हेमलाल जोल्हे के पास जमा करवाया गया। लोन दस्तावेज की एक कॉपी देकर मुझे छग ग्रामिण बैंक शाखा सारंगढ़ भेजा जहां से 19.90 लाख लोन पास हुआ। इसके बाद मेरे खाते से फोनपे करवा कर श्याम जांगड़े द्वारा नगद लिया।
इसी तरह बिना मेरे जानकारी के साजिश पूर्वक श्याम सुंदर द्वारा रियल फायनेंस चांपा से चोला मण्डलम फायनेंस लिमिटेड शाखा रायगढ़ से 2 लाख 20 हजार लोन कराया, एक्सीस बैंक शाखा रायगढ़ से 15 लाख, रियल फायनेंस चांपा से आईसीआईसीआई. शाखा रायगढ़ से 22 लाख अमन सोनी लोन ऑफिसर से एचडीएफसी. बैंक शाखा अंबिकापुर से 10 लाख कराया। इस तरह से मेरे खाते में एकाएक करोड़ों रूपयों की राशि का लोन दिख रहा है। श्याम द्वारा यह भी कहा गया कि यदि आप को कार की भी आवश्यकता है तो उस पर भी कार के ऑनरोड किमत पर 70 फीसदी राशि यदि मुझे देते हैं जिसको आपके नाम पर कार भी फायनेंस करवा कर आपको कार की भी इएमआई देने की आवश्यकता नहीं होगी का लालच देकर चोला मण्डलम फायनेंस लिमिटेड शाखा सारंगढ़ से 4 लाख की राशि का फायनेंस भी मेरे नाम से करवा दिया गया।
श्याम सुदंर जांगड़े ने 50 फीसदी राशि 27.33.200/- को उसके कहने के अनुसार उसकी पत्नी के एचडी एफसी खाता क. 9999 8319621001में 2 लाख दिनांक 31 दिसंबर 22 व 9.70,000/- 2 जनवरी 23 को तथा उनके कर्मचारी गिरिश कुमार के एसबीआई खाता में 10 लाख 31 दिसंबर 22 को जमा कर दिया। इस तरह से पैसे लेने के बाद 11 माह तक प्रतिमाह 2,00,724 देता रहा। इसके बाद जुलाई से ईएमआई का रकम कम करते हुये अब तो देना ही बंद कर दिया गया है, जिससे मुझे उक्त ईएमआई रकम को विभिन्न बैंक में जमा करने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना यह रहा है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मंडी परिसर स्थित जिला स्ट्रांग रूम का तिमाही निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना से ईवीएम निर्वाचन मशीन के सीयू, बीयू और व्हीव्हीपैट की संख्या और रखरखाव की जानकारी ली। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि में भारतीय जनता पार्टी से मनोज जायसवाल, आप पार्टी से चक्रधर पटेल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) से विकास टंडन और अमित कुमार तथा बीएसपी से संत लाल जांगड़े उपस्थित थे। इस दौरान प्रतिनिधियों को मतदाता सूची प्रदान किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 जनवरी। वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरिया के समीपस्थ ग्राम बोंदा में सांस्कृतिक मंच शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। लोकप्रिय नेता का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को पूर्ववर्ती सरकार द्वारा खजाना खाली मिला था। बावजूद इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में महिलाओं को महतारी वन्दन और किसानों की 3100 रु क्विंटल में धान खरीदी करने और प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य जनहित के कार्य के साथ साथ विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरिया में किसानों की मांग पर अपेक्स बैंक की सुविधा देने के साथ साथ सभी तरफ का सडक़ पुल पुलिया और सांकरा उदवहन योजना को मूर्त रूप देने का काम किया जा रहा है साथ ही साथ सरिया नगर की विकास के लिए भी लगातार कार्य किये जा रहे है और आने वाले चार वर्षों में विकास की नई इबारत लिखी जायेगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि आने वाले वर्षों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पूरे प्रदेश बेहतर वित्तीय ब्यवस्था के साथ चहुँमुखी विकास कार्य होगा। उन्होंने सभी विकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, पूर्व विधायक डॉ.जवाहर नायक, जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,अजय नायक, विलास सारथी, नगर पंचायत सरिया अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, वरिष्ठ सत्ता धारी दल के वरिष्ठ सदस्य नेता जगन्नाथ पाणिग्राही, मोहन नायक, प्रदीप सतपथी, कैलाश पंडा, राधामोहन पाणिग्राही, सरपंच सीताबाई सिदार सहित अन्य वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधियो एवं सामाजिक पदाधिकारियों के अलावा पंचायत निदेशक हरिशंकर चौहान, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, सीईओ अजय पटेल के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
अब तक 7 पकड़े जा चुके
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 जनवरी। सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने गांजे की खेप खपाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों पुलिस ने घेराबंदी कर इनोवा गाड़ी से 151 किलो गांजा बरामद किया था। उस मामले में ये दोनों आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए थे।
उल्लेखनीय है कि, 20 दिसंबर को डोंगरीपाली पुलिस ने इनोवा वाहन से 151 किलो गांजा बरामद किया था। जिसमें ये दोनों आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए थे। जिन्हे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और अन्य आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि, इस मामले में और भी आरोपी हो सकते हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है।
इस मामले को लेकर एएसपी निमिषा पांडेय ने कहा कि, 20- 21 दिसंबर की रात गांजा का परिवहन किये जाने की सूचना मिली थी। नाकेबंदी में एक इनोवा गाड़ी में 151 किलो गांजा पकड़ा गया था। जिसका चालक मौके से फरार हो गया था। इस मामले में अब तक पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गांजे का परिवहन करने वाले, बिक्री करने वाले और खरीददार शामिल हैं।