‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 10 फरवरी। जिले में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस परीक्षा का आयोजन नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में पहली बार हो रहा था। इस वजह से खुद के जिले में पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा दिलाकर परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। परीक्षार्थियों ने खुद जिले में परीक्षा दिलाने को लेकर ख़ुशी जाहिर करते हुए विशेष प्रयासों के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया।
जिले में 909 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें क्रमश: 666 व 665 अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने सख्त निगरानी व्यवस्था लागू की। नोडल अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया था। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर नकल और किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने टीम तैनात थी। इस दौरान एडीएम प्रेम कुमार पटेल, प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार साखरे मौजूद थे।
प्रथम पाली में 243 और द्वितीय पाली में 244 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
नोडल अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन प्रथम बार हुआ है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 03 से शाम 05 बजे तक आयोजित हुई। जिले में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें कुल 909 परीक्षार्थियों के लिए बैठने के लिए व्यवस्था की गई थी। जिसमें क्रमश: प्रथम पाली में 243 और द्वितीय पाली में 244 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम परीक्षा केन्द्र रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय में 450 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। जहां पहली पाली में 337 व दूसरी पाली में 335 उपस्थित रहे। जबकि क्रमश: 113 व 115 प्रशिक्षार्थी अनुपस्थित रहें। इसी तरह द्वितीय परीक्षा केन्द्र पीएमश्री डॉ पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय आदर्श हिन्दी/अंग्रजी मीडियम स्कूल खैरागढ़ में 459 परीक्षार्थी में से प्रथम पाली में 329 और द्वितीय पाली में 330 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। जबकि क्रमश: 130 व 129 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।
परीक्षार्थी बोले- संतुलित और सारगर्भित
इस दौरान परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को संतुलित और सारगर्भित बताया। अधिकांश प्रश्न पंचायती राज व्यवस्था, छत्तीसगढ़ का इतिहास और संस्कृति, वर्तमान परिदृश्य, राज्य सरकार की प्रमुख योजनाएं जैसे विषयों से संबंधित थे। अभ्यर्थियों के अनुसार, प्रश्न पत्र न तो बहुत कठिन था और न ही बहुत आसान। कुछ सवालों को तथ्यों और विश्लेषण के आधार पर हल करना पड़ा, जिससे परीक्षा के स्तर को मानक और प्रतिस्पर्धात्मक माना जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 8 फरवरी। महा रुद्राभिषेक के लिए संगीत नगरी खैरागढ़ एक बार फिर से भोलेनाथ की भक्ति में डूबने को तैयार है। शहर के ऐतिहासिक फतेह मैदान में रविवार शाम को लगातार तीसरे वर्ष 1008 पार्थिव शिवलिंग के महारूद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन श्रीराम गौसेवा समिति, जय जगन्नाथ सेवा समिति, और राजपरिवार दुर्गाउत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर सहित प्रदेशभर से हजारों शिवभक्त अपने परिजनों संग शामिल होंगे। शहरभर में इसकी तैयारियाँ जोरों पर हैं, और फतेह मैदान का मुख्य प्रवेश द्वार इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पिछले दो वर्षों में हुए महारूद्राभिषेक ने न केवल स्थानीय बल्कि प्रदेशभर में प्रसिद्धि हासिल की है। इस बार भी रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु इस आयोजन में भाग लेकर शिवभक्ति की मिसाल पेश करेंगे।
आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष पूजा किट, जल, बेलपत्र और अभिषेक की सामग्री का प्रबंध किया है फतेह मैदान में होने वाले महारूद्राभिषेक के लिए छुईखदान के कुम्हार परिवारों द्वारा 1008 पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। ये परिवार वर्षों से इस धार्मिक आयोजन के लिए पार्थिव शिवलिंग निर्माण की परंपरा निभा रहे हैं। पूरे आयोजन को विधि-विधान से संपन्न कराने के लिए बिलासपुर के प्रसिद्ध पंडित सृजन महाराज पधारेंगे। वे अपने मार्गदर्शन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रूद्राभिषेक संपन्न कराएँगे। प्रत्येक पार्थिव शिवलिंग के अभिषेक में अधिकतम पाँच श्रद्धालु शामिल हो सकेंगे। महारूद्राभिषेक के दौरान संगीत नगरी पूरी तरह शिवमय वातावरण में रंग जाएगी। आयोजन के अंतर्गत कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिनमें भजन संध्या, शिव महिमा पर प्रवचन, और विशेष आरती का आयोजन शामिल है। शहरभर के शिवभक्त इस आयोजन के लिए विशेष तैयारियाँ कर रहे हैं। कई परिवार रुद्राभिषेक के लिए संकल्प ले चुके हैं और आयोजन स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए जल सेवा, प्रसाद वितरण और भंडारे की व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। रविवार को होने वाले इस ऐतिहासिक महारूद्राभिषेक के लिए संगीत नगरी खैरागढ़ पूरी तरह से शिवमय हो उठेगी और हजारों श्रद्धालु भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर इस पावन अवसर का लाभ उठाएँगे। पूरे संगीत नगरी शिव भक्ति में नजर आ रहा है।
खैरागढ़, 8 फरवरी। नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गडई जिले में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन प्रथम बार किया जा रहा है। यह परीक्षा 9 फरवरी रविवार को पूर्वाहन 10 से 12 बजे एवं अपरान्ह 3 से 5 बजे तक दो सत्रों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा हेतु जिले में दो परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, प्रथम परीक्षा केन्द्र 2901 रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ होगा। जिसमें 450 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे तथा द्वितीय परीक्षा केन्द्र 2902 पीएमश्री पदुम लाल पुन्ना लाल बख्शी शासकीय आदर्श हिन्दी/अंग्रजी मीडियम स्कूल खैरागढ़ में 459 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू ने बताया कि परीक्षा की आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
साथ ही 5 फरवरी 2025 को दोनों परीक्षा केन्द्रों में वीक्षकों को परीक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान नोडल अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू, प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, सहायक नोडल अधिकारी डॉ जितेन्द्र कुमार साखरे उपस्थित थे। प्रशिक्षण में आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र एवं मूल पहचान पत्र लाने, ओएमआर सीट भरने की जानकारी एवं अन्य आयोग द्वारा जारी निर्देशो को विस्तार से बताया गया। इस प्रशिक्षण में केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्याक्ष एवं परीक्षा सम्मिलित हो रहे वीक्षक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 7 फरवरी। अध्यक्ष सुषमा सावंत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देशानुसार तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ द्वारा ग्राम कटंगी कला में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित की गई।
शिविर में ग्राम कटंगी कला के ग्रामीणों व छात्रों द्वारा कानून के विभिन्न प्रावधानों को लेकर जानकारी प्राप्त की गई। डाइट खैरागढ़ एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मंदराकोही द्वारा आयोजित एनएसएस कैंप के बौद्धिक सत्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडक़र अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप द्वारा शिविर में ग्रामीणों को न्याय प्रक्रिया में आ रही मुश्किलों और प्रश्नों को भी सुना और उनका सामाधान बताया गया।
इस दौरान एडीजे कश्यप ने छात्रों को सफलता के संबंध में बताया कि हम सभी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, और यह कठिन हो सकता है जब हम अपने लिए जो चाहते हैं उसे हासिल करने में हमें दूसरों की मदद नहीं मिलती है- खासकर जब बात हमारे करियर की आती है। यही कारण है कि स्वयं के साथ ईमानदारी इतनी महत्वपूर्ण है, केवल आप ही जानते हैं कि आपके लिए सबसे अच्छा क्या है, और अपने विचारों और भावनाओं के बारे में खुद को सच्चाई बताकर, आप उस पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं जो वास्तव में मायने रखता है।
आगे श्री कश्यप ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप माने जाते है। बच्चों का बाल मन शारीरिक एवं मानसिक रूप से अपरिपक्व होता है ऐसे में वे अपने साथ होने वाली अच्छी या बुरी घटनाओं को बेहतर तरीके से व्यक्त नहीं कर पाते। समाज में आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोग बच्चों के इसी बालपन का फायदा उठाते है एवं बच्चों के साथ यौन-शोषण जैसे कुकृत्यों को अंजाम देते है।
मासूम बच्चे इन सभी चीजों के बारे में खुलकर नहीं बता पाते परन्तु इन घटनाओ का बच्चों के बाल मन पर गहरा प्रभाव पड़ता है एवं वे अपने जीवन भर इन सभी चीजों से बाहर नहीं आ पाते। सरकार द्वारा बच्चों के प्रति होने वाले बाल यौन-अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों को कड़ी सजा देने के लिए पॉक्सो अधिनियम लागू किया गया है।
पॉक्सो एक्ट के तहत बच्चों के विरुद्ध यौन अपराधों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान रखा गया है। 18 वर्ष से कम उम्र के बालक व बालिकाओं का सहमति का औचित्य नहीं होता। बाल पीडि़तों व अभियुक्तों के संबंध में तटस्थ कानून है।
मोटर यान अधिनियम के संबंध में बताया कि जिस कैटेगरी की वाहन होता है उसी केटेगरी का लाइसेंस होना अनिवार्य है साथ ही गाड़ी में बीमा का होना अनिवार्य है ताकि कोई भी एक्सीडेंट होने पर उसकी क्षतिपूर्ति राशि बीमा कंपनी के द्वारा दिया जाता है। चोरी के संबंध में कहा गया कि गलत मंशा से किसी भी चीज को उसके स्थान से हटाना चोरी होता है।
वीसी से जुडक़र व्यवहार न्यायाधीश गुरु प्रसाद देवांगन ने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या है तो उसका समाधान होता है।
आवश्यकता इस बात की है कि उसकी जानकारी हमें होनी चाहिए। अगर लोगों को अपने अधिकारों की जानकारी होगी तो उसका लाभ अवश्य उठा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कानूनी जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रत्येक जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और प्रत्येक तहसील में तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण स्थापित है। जिनका लाभ लोगों द्वारा उठाया जा सकता है। जमीन के बंटवारे को समय पर नहीं करवाने से मुकदमों का सहारा लेते हैं. बंटवारा करवाने से जमीन के मालिकों के बीच उनके हिस्से के बारे में पता चल जाता है, जिससे लोगों को न्यायालय तक पहुंचने की नौबत नहीं आती है।
तत्पश्चात पैरा लीगल वालंटियर गोलूदास साहू ने नि:शुल्क विधिक सहायता, नालसा टोल फ्री नंबर 15100, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 आदि के संबंध में बताया गया।
कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना कृष्ण कुमार वर्मा, महेश कुमार साहू, सरपंच तुलाराम साहू,पैरा लीगल वालंटियर गोलूदास साहू व बड़ी संख्या में छात्र व ग्रामीण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 5 फरवरी। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का हाल बेहाल है। यहां पर सारे अकादमिक कार्य अटके पड़े हैं।
गौरतलब हो कि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मोक्षदा चंद्राकर को 21 जून 2024 को राजभवन द्वारा बर्खास्त किया गया था, जिससे रिक्त कुलपति के पद पर दुर्ग कमिश्नर सत्यनारायण राठौर को प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया था। श्री राठौर हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग के भी कुलपति हैं। खैरागढ़ विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्ति हेतु 23 नवंबर 2024 को राज भवन रायपुर में साक्षात्कार आयोजित हुआ था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इस साक्षात्कार में कुल आठ लोग उपस्थित हुए थे, जिसमें से चार छत्तीसगढ़ के तथा चार अभ्यर्थी राज्य से बाहर के हैं। साक्षात्कार संपन्न हुए लगभग डेढ़ महीने हो चुके हैं, परंतु अभी भी इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पाई है। पूर्णकालिक कुलपति न होने से बहुत से शैक्षणिक कार्य एवं गतिविधियां अटके पड़े हुए हैं और सबसे ज्यादा परेशानी शोधार्थियों को हो रही है।
नाम न प्रकाशित करने के शर्त पर शोधार्थियों ने बताया कि 6 महीने से ऊपर हो गए हैं, उनका पीएचडी वायवा अभी तक संपन्न नहीं हुआ है वहीं कई लोगों का पीएचडी थीसिस जमा किए हुए साल भर से ऊपर हो गए हैं और उनका भी वायवा अटका पड़ा हुआ है।
शोधार्थियों का कहना है कि हमारा पीएचडी रिपोर्ट आ जाने के बाद भी वायवा नहीं होने से हमारा भविष्य अंधकार में है , इस बीच बहुत से जगह जॉब के लिए विज्ञापन निकाले गए, किंतु हमारा मौखिकी न होने के कारण हम सब उसमें भाग लेने से वंचित हो गए। अभी भी पीएचडी वायवा होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो चुका है, किंतु इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में आगामी शैक्षणिक सत्र 2025 26 से लागू किया जाना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित पाठ्यक्रम को ड्राफ्ट कमेटी शिक्षा कमेटी कार्यकारिणी समिति में पास किया जाएगा, फिर अध्यादेश तैयार कर राज्यपाल के समक्ष अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया जाएगा। कुल मिलाकर संगीत विश्वविद्यालय में नए कुलपति के इंतजार में सारे काम लटके पड़े हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 3 फरवरी। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 में उपयोग होने वाले वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर्स ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों एवं आरओ, एआरओ के समक्ष प्रदर्शन किया। वही ईवीएम मशीन की कार्यप्रणाली और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर्स ने ईवीएम के विभिन्न हिस्सों और उनके कार्यों का परिचय कराया। बताया कि कैसे मशीन से चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और त्वरित बनाया जाता है। उपस्थित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने अपनी शंकाओं का समाधान करते हुए ईवीएम के उपयोग के संबंध में प्रश्न पूछे। प्रशिक्षकों ने स्पष्ट किया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा उपायों का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके।
नगरीय निकाय (शहरी क्षेत्र) में कंट्रोल यूनिट व बैलट यूनिट की सहायता से मतदान कराया जाएगा। बैलट यूनिट के ऊपर में अध्यक्ष प्रत्याशी व एक बटन छोडक़र नीचे पार्षद के मतपत्र के चिन्ह लगे होंगे। कंट्रोल यूनिट में कमान देने के बाद मतदाता एक अध्यक्ष व एक पार्षद के बटन को दबाकर वोट देंगे। वोट समाप्ति होने के बाद लंबी बीप की आवाज आएगी, जिससे मतदान होने का संकेत मिलेगा। इसी तरह अध्यक्ष व पार्षद के बैलेट यूनिट में नोटा (इनमें से कोई नहीं) का प्रावधान भी रहेगा। अध्यक्ष पद के लिए बैलेट यूनिट में सफेद कलर का मतपत्र व पार्षद के लिए गुलाबी कलर का मतपत्र का चिन्ह होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 3 फरवरी। सेवाभावी संस्था शांतिदूत के संयोजन में छात्रों के रचनात्मक उत्थान के लिये आयोजित प्रतिष्ठित जिला स्तरीय निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विचार संगोष्ठी का भी आयोजन संपन्न हुआ।
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा उपस्थित रहे वहीं अध्यक्षता एसपी त्रिलोक बंसल ने की तथा अति विशिष्ट अतिथि में डीएफओ आलोक तिवारी व जिपं सीईओ एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि में एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू व डीईओ लालजी द्विवेदी सहित मुख्य विषय वक्ता के रूप में दिग्विजय महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक राजेन्द्र प्रसाद दीक्षित व डॉ.बलदेव प्रसाद मिश्र के पौत्र एवं रिटायर्ड डीएसपी प्रदीप कुमार मिश्र उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में केजऊ राम चौरे स्कूल की लोकेश्वरी लोधी प्रथम, डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल की तनिषा बैरागी द्वितीय एवं नीरज माईलस्टोन की पूर्वा जंघेल तृतीय स्थान पर रही वहीं सांत्वना पुरस्कार अमलीपारा हाई स्कूल की गरिमा साहू व केजऊ राम चौरे स्कूल की पेमिन पटेल को मिला।
इसी तरह माध्यमिक वर्ग में सेजेस कन्या शाला खैरागढ़ की टिंकल टांडेकर प्रथम, सडक़ अतरिया स्कूल के मिथलेश पटेल द्वितीय एवं नीरज माईलस्टोन के प्रवीण वर्मा तृतीय स्थान पर रहे तथा सडक़ अतरिया के मोरध्वज नायक व केन्द्री विद्यालय की आलिया मोमिन को सांत्वना पुरस्कार मिला।
उच्चतर वर्ग में इंदिरा कला संगीत विवि के वीरेन्द्र कुमार पटेल प्रथम, गंडई महाविद्यालय की धामिनी जंघेल द्वितीय एवं डाईट खैरागढ़ के जयकुमार कांडे तृतीय स्थान पर रहे वहीं दिग्विजय महाविद्यालय़ की मधु चौहान व जालबांधा महाविद्यालय की आरती साहू को सांत्वना पुरस्कार मिला।छग लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बनने वाले जिले के दो छात्रों को समारोह में सम्मानित किया गया। अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के पद पर चयनित वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के ग्राम सहसपुर निवासी छात्र अभिलाष कुमार झारिया व नायब तहसीलदार के पद पर चयनित ठेलकाडीह के गातापार कला निवासी प्रशांत वर्मा को समारोहपूर्वक कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, डीएफओ आलोक तिवारी व कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल सहित अतिथियों ने स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।
सुंदर व सुस्पष्ट लेखन के लिये वेसलियन स्कूल खैरागढ़ के छात्र गीतव्य पराग तुरे को तथा रचनात्मक लेखन के लिये खुड़मुड़ी की मुस्कान चंदेल को पुरस्कृत किया गया। निबंध लेखन के विजयी छात्रों को आमंत्रित समस्त अतिथियों ने बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। तीनों वर्गों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्वान छात्रों को वरिष्ठ पत्रकार स्व.प्राकृत शरण सिंह की स्मृति में स्मृति चिन्ह भेंट कर संस्था द्वारा घोषित नगद राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया वहीं ब्राईट स्पार्क एकेडमी खैरागढ़ द्वारा प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
समारोह में नागरिक एकता मंच के संयोजन में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जिसमें प्राथमक वर्ग में कैवल्या पाल प्रथम, आस्थान ठाकुर द्वितीय व सामोही तिवारी तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह माध्यमिक वर्ग में दामनी निषाद प्रथम, विधि वर्मा द्वितीय एवं कैफिया बानो तृतीय स्थान पर रहीं। उच्च वर्ग में तुषार वर्मा प्रथम, विधि जोशी द्वितीय एवं अतिदि कोठारी तृतीय स्थान पर रही तथा उच्चतर वर्ग में लावन्या सोनी प्रथम व श्रीमती प्रियता सिमकर द्वितीय स्थान पर रहीं जिन्हें वरिष्ठ अधिवक्ता स्व.महेश सिंह ठाकुर की स्मृति में यश मेडिकोज द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। समारोह में प्रतियोगिता के लिये विशेष सहयोग करने वाले पत्रकार भागवतशरण सिंह, ब्राईट स्पार्क एकेडमी की प्राचार्य हरप्रीत कौर सूरी, बख्शी स्कूल के प्राचार्य आरएल वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी शमशुल होदा खान, उत्तम कुमार बागड़े, किशोर शर्मा, डॉ.मेधाविनी तुरे, डॉ.उमेंद चंदेल, लकेश्वर जंघेल, डॉ.मकसूद अहमद, ऋषिदीप सिंह, मंगल सारथी, अमिन मेमन, शबाना बेगम, इमला वर्मा, सुमन ठाकुर, मानसी धुर्वे, महेश्वरी जंघेल, मनोहर सेन व विनोद वर्मा सहित सेवाभावियों को सम्मानित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 30 जनवरी। सेवाभावी संस्था शांतिदूत के बैनर तले इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में बोर्ड परीक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के प्रोत्साहन (मोटिवेशनल) के लिये गरिमामयी समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केसीजी कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता केसीजी एसपी त्रिलोक बंसल ने की वहीं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में खैरागढ़ डीएफओ आलोक तिवारी, जिला पंचायत केसाजी के सीईओ व प्रभारी कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल व विशिष्ट अतिथि के रूप में खैरागढ़ एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू व केसीजी डीईओ लालजी द्विवेदी उपस्थित रहे। आयोजन में मुख्य विषयवक्ता के रूप में डॉ.बलदेव प्रसाद मिश्र के पौत्र व रिटायर्ड डीएसपी प्रदीप कुमार मिश्र व दिग्विजय महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक राजेन्द्र प्रसाद दीक्षित विशेषतौर पर छात्रों के उत्साहवर्धन के लिये उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने बच्चों को अपनी जीवनी और छात्र जीवन के संघर्ष से परिचय कराते हुये कहा कि अविभाजित छ.ग. में म.प्र. के ओडिशा बॉर्डर स्थित एक छोटे से गांव में उनका जन्म हुआ और वहीं उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा हुई। पिता पुलिस विभाग में थे और उनके स्थानांतरण के कारण अलग-अलग जगहों पर उनको रहना पड़ा। यह उस दौर की बात है जब हमारे जीवन में संसाधन सीमित थे और मल्टीमीडिया का जमाना नहीं था। फोटोकॉपी मशीन आने पर दूर-दूर तक लोग इसे देखने जाते थे। अखबार भी गांव में दो दिन बाद पहुंचता था। उन्होंने छात्रों को संबोधन में विशेष तौर पर नवभारत अखबार का जिक्र किया और प्रतिदिन अखबार पढने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि 1999 में उनका दाखिला हिंदू हाईस्कूल रायपुर में हुआ और पूरी तरह से यह अध्ययन के लिए संघर्ष काल था। कलेक्टर श्री वर्मा ने आगे बताया कि मां ने बचपन में उनकी पढ़ाई में विशेष ध्यान दिया, पढऩे में रूचि और आज आगे बढऩे की ललक ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। कक्षा 10वीं से ही आईएएस बनने का संकल्प लिया और आज सफल हुय हैें। उन्होंने छात्रों को बताया कि सफलता के लिये जिज्ञासु बने रहें और ईमानदारी से सतत् अपनी पढ़ाई करते रहे। खुद की मेहनत से ही सफलता मिलती है। अपने प्रेरक उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आज कल बच्चे परीक्षा से पहले केवल 15-20 दिन ही मन लगाकर पढ़ाई करते हैं लेकिन हम स्कूल के बाद सालभर 1-2 घंटे भी मन लगाकर घर में पढ़ें तो बड़ी सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से वादा किया कि वे उनकी पढ़ाई और व्यवस्था देखने उनके स्कूल आयेंगे। कलेक्टर ने छात्रों से ऐसे प्रोत्साहक कार्यक्रम में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की।
सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता- एसपी
एसपी त्रिलोक बंसल ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि सफलता के लिये कोई शॉर्टकट नहीं होता, हम जितनी मेहनत करेंगे उतनी ही सफलता मिलेगी। श्री बंसल ने आगे कहा कि आधुनिक परिवेश में अंग्रेजी की जानकारी रखना अच्छी बात है लेकिन अपनी मातृभाषा में भी पकड़ बनाये रखें। उन्होंने बताया कि 12वीं तक उन्होंने स्वयं हिन्दी माध्यम में ही पढ़ाई की है और यह धारणा गलत है कि हिन्दी माध्यम वाले अंग्रेजी नहीं पढ़ सकते। एसपी श्री बंसल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी से शांतिदूत के निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया था परंतु कुछ कारणवश वह परीक्षा नहीं दिला पायी। उन्होंने उपस्थित अतिथियों से कहा कि आप जैसे साहित्य सुधियों के कारण ऐसे जीवंत आयोजन आज भी हो पा रहे हैं। इतनी संख्या में छात्रों ने भाग लिया यह खुशी की बात है।
हम सफल लोगों के प्रेरक प्रसंगों से बहुत कुछ सीख सकते हैं- कुलसचिव
खैरागढ़ विश्वविद्यालय के कुलसचिव व जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने अपने उद्बोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुये कहा कि यह आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित और सम्मानित करने के लिये है जिससे छात्रों को न केवल निहित सफलता में सहायता मिलेगी बल्कि अध्ययन की दिशा में भी उनकी निरंतरता बनी रहेगी। उन्होंने छात्रों के बेहतर भविष्य के लिये मार्गदर्शन देते हुए विद्यार्थियों से कहा कि आप यहां उपस्थित प्रत्येक अतिथिगणों से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढऩे की अनमोल शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। स्वामी विवेकानंद और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हम सफल लोगों के प्रेरक प्रसंगों से बहुत कुछ सीख सकते हैं। फलसफा यही है कि मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी।
असफल होने पर निराश न हों और सफल होने के लिये परिश्रम करें- डीएफओ
खैरागढ़ वनमंडलाधिकारी आलोक तिवारी ने छात्रों के लिये अपने उद्बोधन में कहा कि मैं वन विभाग का अधिकारी हूं लेकिन साहित्य और अध्ययन में आज भी मेरी रूचि बनी हुई है। पढऩे वाला संसार में सदैव सुशोभित होता है। उन्होंने मंच से बख्शीजी, मिश्र जी व मुक्तिबोध को याद करते हुए कहा कि उनके कारण आज छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरा भारत देश सुशोभित हो रहा है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि हम देखते हैं कि असफल होने वाले कुछ बच्चें या कुछ कम नंबर मिलने पर आत्महत्या कर लेते हैं, यह बहुत गलत बात है। हमें सफलता के लिये और अधिक परिश्रम कर धैर्य रखना चाहिये। उन्होंने बताया कि उनकी पढ़ाई शुरू से आखिरी तक सरकारी स्कूल में हुई है। मेरे भी कई कक्षा में कम अंक आये हैं लेकिन मैं कभी निराश नहीं हुआ और मेहनत करते रहा और इसके बाद मैंने एमएससी बॉटनी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और रेंज अफसर चयन परीक्षा व आईएफएस की बहुप्रतिक्षित परीक्षा में मैंने टॉप किया। उन्होंने छात्रों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये खेल में भी प्रतिभागी बनने की सलाह दी और कहा कि खेल ऐसा हो कि रोज पसीना निकल सके। शांतिदूत के आयोजन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन व जीवंत संवाद होते रहना चाहिये।
सफलता का आकांक्षी छात्र हर शब्द के पीछे तर्क ढूंढ लेता है- एसडीएम
खैरागढ़ एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू ने कहा कि सफलता का आकांक्षी छात्र हर शब्द के पीछे तर्क ढूंढ लेता है। छात्रों के बीच मोबाईल को लेकर तरह-तरह की धारणाओं को लेकर उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि मोबाईल आने के बाद युवा बिगड़ रहे हैं। मोबाईल एक ऐसे कल्पवृक्ष की तरह है जिससे हम जैसी कामना रखते हैं वह हमें वैसा ही दिखाता है। स्वयं के जीवन संघर्षों का उदाहरण देते हुये श्री साहू ने कहा कि हर सफल व्यक्ति लगन और मेहनत से बुलंदियों पर पहुंचता है, अगर बड़ा बनना है तो पहले संघर्ष की चक्की में पीसना पड़ेगा फिर जलना और तपना पड़ेगा। उन्होंने छात्रों को सकारात्मक रहकर निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिये अपनी मौलिक कविता के माध्यम से प्रेरणा दी।
छोटे-छोटे कदमों से ही बड़ी मंजिल की दिशा तय होती है- डीईओ
स्मारोह में छात्रों को प्रेरक उद्बोधन देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने कहा कि छोटे-छोटे कदमों से ही बड़ी मंजिल की दशा व दिशा तय होती है। शांतिदूत के आयोजन की प्रशंसा करते हुये उन्होंने छात्रों को कहा कि जीवन में कोई भी प्रसंग आये कभी निराश नहीं होना चाहिये। उन्होंने जयशंकर प्रसाद की कविता उद्धृत करते हुये कहा कि हम जैसा सोचते हैं वैसा ही हमारे साथ होता है, इसलिये जीवन में हमेशा सकारात्मक बने रहे।
अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेकर
आगे बढ़ सकते हैं छात्र-मिश्र
समारोह में मुख्य विषय वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र के पौत्र व रिटायर्ड डीएसपी प्रदीप मिश्र ने कहा कि छात्र अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेकर निरंतर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने डॉ.बलदेव प्रसाद मिश्र के जीवनवृत्त को सामने रखते हुये छात्रों को बताया कि उन्होंने शिक्षा को ही अपने जीवन का लक्ष्य बनाया। पूरा जीवन विद्यार्थियों के लिए समर्पित कर दिया। उनके प्रयास से ही रायपुर, बिलासपुर सहित अविभाजित मध्यप्रदेश के कई स्थानों में स्कूल व कॉलेज की स्थापना हुई। वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे और खैरागढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे। उनका खैरागढ़ से सदैव आत्मीय लगाव रहा है।
कोई भी विद्यार्थी अपने आपको
छोटा न समझे- दीक्षित
प्रोत्साहन कार्यक्रम में मुख्य विषय वक्ता के रूप में उपस्थित दिग्विजय महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक व डॉ.बलदेव प्रसाद मिश्र के दामाद राजेन्द्र प्रसाद दीक्षित ने अपने प्रेरक उद्बोधन से समारोह में छात्र-श्रोताओं को देर तक बांधे रखा।
अपने जीवन संघर्ष की जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि छात्र जीवन के कठिन दिनों में उन्होंने अपने छोटे भाई के साथ आगे बढऩे की प्रेरणाओं को कभी मरने नहीं दिया। हर विपरीत परिस्थिति में वे शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास करते रहे और कभी डॉक्टर व इंजीनियर बनने का सपना लेकर आगे बढ़े तो वे स्वयं शिक्षक बने और उनके छोटे भाई कुलपति बनकर सेवानिवृत्त हुये। उन्होंने छात्रों को कभी भी खुद को छोटा नहीं समझने की बात कही और कहा कि जब बड़ा और बेहतर सोचते हैं तो सफलता उसके आसपास जरूर पहुंचती है। समारोह का सफल संचालन शांतिदूत संस्था के संयोजक अनुराग शांति तुरे व आभार संस्था के वरिष्ठ शमशुल होदा खान ने किया। समारोह में जिलेभर के 1000 से अधिक चुनिंदा छात्र-छात्राएं शामिल हुए और अतिथियों से उन्होंने सफल होने के लिये महत्वपूर्ण जानकारी अर्जित की। छात्रहित में समारोह का यूट्यूब पर लाईव प्रसारण भी किया गया जिसे लगातार विद्यार्थियों द्वारा देखा जा रहा है।
लॉज संचालन का लाईसेंस निरस्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़-राजनांदगांव, 21 जनवरी। नियम विरूद्ध नाबालिग बालिका को लॉज में कमरा देने के मामले में खैरागढ़ पुलिस ने लॉज मैनेजर के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की। साथ ही लॉज का संचालन लाईसेंस को निरस्त कराया गया। वहीं लॉज संचालक की भूमिका की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना क्षेत्र की प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके संरक्षण से नाबालिग बालिका को अज्ञात आरोपी द्वारा वैध संरक्षण से बिना सूचना के बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 23/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। खैरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में मामला नाबालिग बालिका से संबंधित संवेदनशील मामला होने से विवेचना के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश के साथ नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद करने टीम गठित कर पता तलाश के लिए रवाना किया।
पता तलाश के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना पर तत्काल अपहृता बालिका को रेड़ चिल्ली लॉज के कमरा से आरोपी सागर जंघेल निवासी भदेरा पैलीमेटा के कब्जे से बरामद किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्रवाई किया गया। प्रकरण में एआर लॉज/ रेड चिल्ली लॉज के मैनेजर विनय चंदेल 21 साल साकिन कानीमेरा थाना छुईखदान जिला केसीजी के विरूद्ध नाबालिग बालिका को अपने लॉज में बगैर परिजन के संदिग्ध रूप से नियम विरूद्ध कमरे देने पर लॉज मैनेजर विनय चंदेल को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया एवं प्रतिबंधित करने पृथक से धारा 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई किया गया है। साथ ही लॉज संचालक नदीम मेमन निवासी खैरागढ़ के संलिप्तता के संबंध में विवेचना जारी है।प्रकरण में एआर लॉज/ रेड चिल्ली लॉज के संचालक एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार अपने लॉज में संदिग्ध गतिविधियां संचालित करते पाए जाने एवं पूर्व में भी उक्त लॉज में संदिग्ध गतिविधियां पाए जाने से थाना खैरागढ़ द्वारा विधिसंगत कार्रवाई की गई थी, फिर भी लॉज संचालक द्वारा नियम विरूद्ध गतिविधिया लॉज में कराई जा रही है।
जिसके लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी खैरागढ़ को प्रतिवेदन भेजा गया था। जिनके द्वारा एआर लॉज/रेड चिल्ली लॉज के संचालन में अनिमियता को देखते नगर पालिका द्वारा जारी दुकान स्थापना पंजीयन (गोमस्ता लायसेंस) को आगामी आदेश तक निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है।
खैरागढ़ पुलिस द्वारा प्रत्येक अवैध गतिविधियों का लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही सभी होटल लॉज ढाबा संचालकों से नियमानुसार व्यवसाय संचालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाने खैरागढ़ पुलिस द्वारा अपील किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 21 जनवरी। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने प्रेस वार्ता लेकर नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए घोषित समय-सारिणी की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय अंतर्गत नगर पंचायत छुईखदान और गंडई की चुनाव प्रक्रिया के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थान (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन बुधवार 22 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन एवं नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति बुधवार 22 जनवरी 2025 को होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि मंगलवार 28 जनवरी 2025 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) बुधवार 29 जनवरी 2025 को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख शुक्रवार 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। मतदान (यदि आवश्यक) हो नगरीय निकाय हेतु मंगलवार 11 फरवरी 2025 को निर्धारित किया गया है तथा नगरीय निकाय हेतु मतगणना और परिणाम की घोषणा शनिवार 15 फरवरी 2025 को की जाएगी।
इसी तरह जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया दो चरणों में सम्पन्न होगी। प्रथम चरण में छुईखदान जनपद पंचायत क्षेत्र में चुनाव होंगे। जबकि द्वितीय चरण में खैरागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में चुनाव होंगे। चुनाव प्रक्रिया के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थान (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन सोमवर 27 जनवरी 2025 को किया जाएगा। मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन एवं नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति सोमवार 27 जनवरी 2025 को होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि सोमवार 03 फरवरी 2025 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) मंगलवार 04 फरवरी 2025 को होगी। अभ्यर्थी से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख गुरूवार 06 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए पहला चरण के तहत छुईखदान जनपद पंचायत क्षेत्र में सोमवार 17 फरवरी 2025 को मतदान होगा। इसी तरह द्वितीय चरण के तहत खैरागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में गुरूवार 20 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। खंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना (यदि आवश्यक हो) दो चरणों में की जाएगी। जिसमें प्रथम चरण की तिथि मंगलवार 18 फरवरी एवं दूसरे चरण के लिए शुक्रवार 21 फरवरी 2025 की तिथि निर्धारित है।
सारणीकरण और अंतिम परिणाम की घोषणा अंतर्गत पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत के मामले में खण्ड स्तर पर प्रथम चरण की घोषणा बुधवार 19 फरवरी और द्वितीय चरण में शनिवार 22 फरवरी को घोषणा की जाएगी।
इसी तरह जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर प्रथम चरण की घोषणा गुरूवार 20 फरवरी और द्वितीय चरण में रविवार 23 फरवरी को निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर श्री प्रेम कुमार पटेल, एडीएम श्री सुरेंद्र कुमार ठाकुर सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
खैरागढ़, 20 जनवरी। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने प्रशासनिक व्यवस्था के तहत जिले के अंतर्गत नवपदस्थ डिप्टी कलेक्टर पूजा पींचा को उनके पदस्थापना जिला में अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक नवीन दायित्व सौंपा है। डिप्टी कलेक्टर पींचा को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विभागीय योजनाओ की संतृप्तिकरण की प्रवृष्टि की जिम्मेदारी मिली है।
वही शिकायत शाखा (मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जन शिकायत, पीजीएन पोर्टल, सी.एम. घोघणा) के कार्यों का दायित्व भी उन्हें मिला है। साथ ही बिजनेस शाखा और अल्प बचत शाखा के कामकाज को भी संभालेंगी।
खैरागढ़, 20 जनवरी। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा की ओर से सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-02 के अनुक्रमांक 04 के नियम-08 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के लिए कैलेंडर वर्ष-2025 के लिये स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जारी आदेशानुसार रथ यात्रा शुक्रवार 27 जून 2025, दशहरा (महानवमी) बुधवार 01 अक्टूबर 2025 और दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) मंगलवार 21 अक्टूबर 2025 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश बैंक/जिला कोषालय/उपकोषालय पर लागू नहीं होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 20 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 के पहले महीने में मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। मन की बात प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो कार्यक्रम है जिसमें वह देश के नागरिकों से राष्ट्र से संबंधित मुद्दों और विषयों पर बातचीत करते हैं। आम तौर पर महीने के आखिरी रविवार को होने वाले मन की बात को 26 जनवरी के कारण जल्दी किया गया। इसी क्रम में राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने अपने निवास स्थान में कार्यकर्ताओं के संग मन की बात को सुना, मन की बात को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आप लोगों ने एक बात नोटिस की होगी कि हर बार मन की बात महीने की आखिरी रविवार को होती है, लेकिन इस बार हम एक सप्ताह पहले चौथे रविवार के बजाय तीसरे रविवार को ही मिल रहे हैं, क्योंकि अगले सप्ताह रविवार के दिन ही गणतंत्र दिवस है मैं सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।
पीएम ने कहा कि इस बार का गणतंत्र दिवस बहुत विशेष है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया। पीएम ने आगे कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ का श्रीगणेश हो चुका है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ से अकल्पनीय दृश्य और समता-समरसता का असाधारण संगम देखने को मिल रहा है। इस बार कुंभ में कई दिव्य योग भी बन रहे हैं। महाकुंभ का ये उत्सव विविधता में एकता का उत्सव मनाता है। इस दौरान भाजपा नेता प्रेमनारायण चन्द्राकर, आनंद सिन्हा, दीनदयाल सिन्हा भी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 20 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडक़र छत्तीसगढ़ के लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड का वितरण किया और संवाद भी किया। कार्यक्रम में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के खैरागढ़ व छुईखदान ब्लॉक के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड का वितरण किया गया।
राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह खैरागढ़ के सांस्कृतिक भवन में आयोजित स्वामित्व योजना के सम्पत्ति कार्ड का वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामित्व योजना ग्रामीण भारत के लिये एक परिवर्तनकारी पहल है।
ग्रामीण भारत में आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देना, इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। इसके तहत गांवों में बसे हुए घरों के मालिकों को स्वामित्व अधिकार प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत सर्वेक्षण के लिए नवीनतम ड्रोन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। यह योजना संपत्तियों के मुद्रीकरण, बैंकों से कर्ज लेने में सहूलियत, संपत्ति से जुड़े विवादों को कम करने, ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति और संपत्ति कर का बेहतर आकलन करने और गांव स्तर की समग्र योजना बनाने में मदद करती है। उन्होंने लाभार्थी कार्ड धारकों को बधाई भी दिया।
कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम के दौरान केसीजी जिले के नवनियुक्त जिला पंचायत सीईओ प्रेमकुमार पटेल ने प्रतिवेदन पेश करते हुए स्वामित्व योजना की रूपरेखा को विस्तार से बताया व जिले में स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ बिशेषर साहू, सांसद प्रतिनिधि बिशेषर साहू, गोरेलाल वर्मा, जनपद सदस्य शैलेन्द्र मिश्रा, लखन साहू, अरुणा बनाफर, हिमांचल राजपूत, अनूप वर्मा, तोपसिंग राजपूत एसडीएम टँकेश्वर प्रसाद साहू, जनपद पंचायत सीईओ नारायण बंजारा, एपीओ प्रकाश तारम, तहसीलदार मोहन झारिया, कार्यक्रम अधिकारी उपेंद्र वर्मा, बैदनाथ वर्मा, सहित कर्मचारी व बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 18 जनवरी। पुलिस अध्यक्ष अधीक्षक त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत केसीजी जिले अन्तिम ग्राम ग्वालगुण्डी थाना साल्हेवारा में शुक्रवार को केसीजी पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति एवं भाईचारे को बढ़ावा देना, युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना, और पुलिस तथा ग्रामीणों के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करना था, और विकास कार्यों को गति देने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग एक महत्वपूर्ण रणनीति बन चुकी है। एएसपी नितेश कुमार गौतम ग्रामीणों से उनका हालचाल जाना और ठंड से बचने हेतु कंबल व स्कूली बच्चों के लिए टिफिन कापी, पेन चाकलेट वितरण किये।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कभी नक्सलियों के लिए सुरक्षित माने जाने वाले इस क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग जैसे कार्यक्रमों के बाद ग्रामीणों और पुलिसबल के बीच विश्वास और मजबूत हुआ है भय मुक्त वातावरण बनाने में सफलता मिली और अब वे शासन की योजनाओं का लाभ खुलकर ले रहे हैं। सामुदायिक पुलिसिंग का मुख्य उद्देश्य न केवल अपराध और नक्सलवाद का मुकाबला करना है, बल्कि ग्रामीणों के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि बनाना और उनके साथ संवाद स्थापित करना भी है। यह आयोजन इसी प्रयास का एक हिस्सा थी, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीण युवा मुख्यधारा में शामिल हो सके। आयोजन के दौरान पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल था। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
माओवादी नेताओं के बारे में सूचना देने की अपील की गई। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेताओं का पोस्टर ग्रामीण क्षेत्र में लगाकर उनकी पहचान करवाई और सूचना देने की अपील की।
ज्ञात हो कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर समन्वय और संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों तक सारी सरकारी सुविधाए पहुंच सके और नक्सलियों का खात्मा किया जा सके।
केसीजी पुलिस की इस पहल ने यह साबित किया है कि सामुदायिक पुलिसिंग से नक्सलवाद से निपटने में काफी मदद मिल सकती है। ऐसे आयोजन ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोडऩे में भी सहायक होते हैं। इस आयोजन के माध्यम से पुलिस ने यह संदेश दिया कि नक्सलवाद का समाधान केवल बल प्रयोग से नहीं बल्कि विकास, संवाद और आपसी सहयोग से भी संभव है।
इस अवसर पर आईटीबी के डीसी ऑप्स राजेन्द्र अधिकारी, एसी केशाब चंद माथो, नक्सल सेल प्रभारी निरी. अम्बरीश शर्मा, थाना प्रभारी साल्हेवारा निरी. धर्मेन्द्र वैष्णव व अधिकारी जवान एवं सरपंच, ग्राम पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण, महिलाएं, पुरुष उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 18 जनवरी। दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यानारायण राठौर एवं कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने बुधवार को पिपरिया में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के लिए चिन्हांकित जमीन का मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के तैयार किए गए नक्शा एवं ड्राइंग डिजाइन को लेकर आयुक्त श्री राठौर से चर्चा की। उन्होंने आयुक्त को भवन में मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। वही संयुक्त जिला कार्यालय के साथ ही परिसर में होने वाले आवश्यक विकास कार्यों के लिए तैयार किए गए प्लान साझा की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 18 जनवरी। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 व नियम 1996 अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर वर्मा एवं समिति के समक्ष जिले में पीसीपीएनडीटी अंतर्गत पंजीकृत संस्थाओं की अद्यतन जानकारी रखी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा द्वारा जानकारी देने के उपरांत जिला सलाहकार समिति से चर्चा कर पीसीपीएनडीटी के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के नवीनीकरण/संशोधन आदि विषयों पर आवश्यक कार्रवाई कर अनुमोदन किया गया।
जिले में सोनोग्राफी की सुविधा लोंगों को निजी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध की जाएगी।
जिससे सोनोग्राफी हेतु दूसरे जिले में नही जाना पड़ेगा। इसके अलावा पीसीपीएनडीटी अंतर्गत प्राप्त शिकायतों पर चर्चा की गई। जिस पर कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा शिकायतों की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही पीसीपीएनडीटी अंतर्गत जिला स्तरीय निरीक्षण एवं निगरानी जांच दल द्वारा प्रत्येक केन्द्रों का प्रत्येक तीन माह में निरीक्षण नियम अनुसार एवं औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये तथा प्रावधानित सुविधा एवं आवश्यक सेवायें की जानकारी सूचना पटल में प्रदर्शित नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 16 जनवरी। इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस समारोह 11 जनवरी 2025 को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर मृदुला शुक्ल अधिष्ठाता कला संकाय, अध्यक्ष प्रो राजन यादव विभागाध्यक्ष हिन्दी एवं अधिष्ठाता दृश्यकला संकाय थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ कौस्तुभ रंजन मिश्र सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी थे।
इस अवसर पर प्रो शुक्ल ने कहा कि फ़ादर कामिल बुल्के और मारीशस के प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार अभिमन्यु अनंत का विदेशों में हिंदी के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान रहा है । प्रो यादव ने बताया कि 600 धातुओं, 26 उपसर्गों और 80प्रत्ययो का उपयोग करते हुए ऑहपिंदी ने 17 निजी उपसर्ग और 50 अपने प्रत्यय विकसित किए हैं। इस समय हिंदी की अपनी लगभग 50 बोलियां, 250 मातृभाषाए हैं, 17 भाषिक रूप हैं और लगभग डेढ़ दर्जन साहित्यिक विभाषाए हैं। भारत के बाहर विदेशों में 800 से अधिक विश्वविद्यालयों एवं स्कूलों में हिंदी पढ़ाई जा रही है। डॉ कौस्तुभ रंजन मिश्र ने बताया कि महात्मा गांधी के अफ्रीका वापसी 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस और 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं ।आज प्रवासी भारतीयों और इन्डियन डायसफोरा के माध्यम से हिंदी समृद्ध हो रही है।
हिंदी का विस्तार विषयक कविता का वाचन पल्लवी बंसोड, मीरा वर्मा एवं पूजा तान्डेकर ने किया। शोधार्थी सविता वैष्णव, सरिता पटेल,देवराज वर्मा, शरद स्वर्णकार एवं गीतेश्वरी साहू ने विश्व पटल पर हिंदी की दशा और दिशा पर विचार विमर्श किया।
इस कार्यक्रम में भुनेश्वर साहू, दीपाक्षी मेश्राम वर्षा देवान्गन,शैलकुमारी, आरती, शीतला, देवकुमार पटेल, नेमसिह एवं शोधार्थी कृष्ण कुमार का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में हिंदी, संस्कृत एवं अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गीतेश्वरी एवं आभार व्यक्त हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष दिव्या ब्रह्मभट्ट ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 16 जनवरी। पुलिस विभाग खैरागढ़ पुलिसकर्मियों के द्वारा स्वेच्छा से हेलमेट क्रय कर वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
26 जनवरी रिहर्सल परेड में आए बच्चों को भी यातायात के संबंध में जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने एवं अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करने हेतु समझाइश दिया गया।
यातायात जागरूकता शिविर में वरिष्ठ नागरिकों ने भी दिखाई रुचि और यातायात पुलिस के पहल की सराहना की। पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल,के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश कुमार गौतम के दिशा निर्देश में 13जनवरी खैरागढ़ के राजा फतेह सिंह मैदान में यातायात पुलिस व आरटीओ के संयुक्त टीम के द्वारा पेपर अपडेट करने पर लगभग 15 लोगों का लर्निंग लाइसेंस हुआ 25 लोगों का इंश्योरेंस पेपर तथा 17 लोगों का पॉल्यूशन पेपर अपडेट कर मौके पर ही दिया गया तथा यातायात पुलिस के द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहनों पर तत्काल नंबर प्लेट लिखवा कर लगभग 52 गाडिय़ों को त्वरित निराकरण किया। यातायात जागरूकता शिविर दौरान 26 जनवरी रिहर्सल परेड में आए पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के संबंध में शासन के आदेश को पढक़र सुनाया गया एवं समझाया गया इससे प्रेरित होकर 38 पुलिस विभाग केसीजी के अधिकारियों और जवानों ने हेलमेट लेकर हेलमेट पहनने की प्रतिज्ञा की। फतेह मैदान में परेड में आए बच्चों को यातायात नियम का जानकारी दिया गया।
यातायात नियम का पालन करने आम-जन को सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराने एवं आम-जन में यातायात नियमो के पालन हेतु यातायात पुलिस खैरागढ़ का अभियान जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 16 जनवरी। दुर्ग संभाग आयुक्त सत्य नारायण राठौर और कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा द्वारा बुधवार दोपहर को खैरागढ़ विकासखंड के बाजार अतरिया स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आयुक्त श्री राठौर ने शाला निरीक्षण के दौरान बच्चों से चर्चा की। जब आयुक्त महोदय स्कूल में पहुंचे तब बच्चे परिसर में टहल रहे थे। वहीं स्कूल का समय हो जाने के बावजूद शिक्षक नहीं पहुंचे थे। जिसे लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने नदारद मिले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही प्राचार्य को स्कूल में अनुशासन बनाएं रखने की कड़ी हिदायत दी। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और अनुशासित होकर पढ़ाई करने के लिए निरंतर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्कूल में बच्चे और शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी पंजियों में देखी। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू मौजूद थे।
स्कूल के 6 शिक्षकों जारी हुआ नोटिस
कमिश्नर दुर्ग संभाग सत्यानाराण राठौर एवं कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण में नदारद मिले 6 स्कूली शिक्षकों को कारण बाताओं नोटिस जारी हुआ है। नोटिस जारी होने वाले शिक्षकों में व्याख्याता रामप्रकाश सेन, व्याख्याता उमा टेम्बुरकर, व्याख्याता हीरासिंह टेम्बरकर, व्याख्याता मंजू कोसरे, व्यायाग शिक्षिका अनिता सिंह एवं सहायक ग्रेड-03 खोमेश्वर दास बघेल शामिल है।
खैरागढ़, 16 जनवरी। महिला एवं बाल विकास स्वास्थ्य समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर छुईखदान परियोजना के अंतर्गत 18 आंगनबाड़ी केन्द्रो में आं.बा. सहायिका के पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है। सभी नियुक्तियाँ शासन द्वारा निर्धारित मानदेय पर आगामी आदेश पर्यन्त तक अस्थाई रूप से नियुक्त किया गया है। वही उक्त पद भविष्य में स्थाई नहीं होगा तथा बिना किसी पूर्व सूचना के सेवा से पृथक किया जा सकता है एवं इसके आधार पर शासकीय सेवा पाने का कोई आधार नहीं होगा। को तत्काल प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अन्यथा उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त मानी जावेगी। उल्लेखनीय है कि छुईखदान परियोजना क्षेत्र के तहत आंगनबाडी सहायिका के पद पर आंगनबाडी केंद्र कुकुरमुडा 02 में आरती वैष्णव, रामपुरनवागांव में धनेश्वरी, अक्लकुआ में रोहिता पटेल, दल्ली में यशोदा जमेवर, कौरूआ में राजीम, डंडूटोला में सरस्वती उइके, लमरा में सीमा, मुरूम में बसंती, हाथीझोलाख़ुर्द में मालती मरकाम, बसंतपुर में दुर्गा मरकाम, छिंदारी में शारदा धुर्वे, भावे में कु. सीमा, मड़वाभाठा में संगीता कंवर, लवातरा में पूजा, बुढानमाठजंगल में द्रपती कंवर, परसाटोला में दिव्या, भूरसाटोला में सरिता बाई जंघेल एवं आंगनबाडी केंद्र कोटरीछापर में ममता वर्मा के नाम नियुक्त आदेश जारी हुआ है। चयनित उम्मीदवारों को 15 दिवस के भीतर अपनी उपस्थिति एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना छुईखदान में देनी है। निर्धारित समय के उपरान्त कार्य पर उपस्थिति मान्य नहीं की जावेगी। चयनित उम्मीदवार को आवेदन के साथ में प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों की मूलप्रति के साथ अपनी उपस्थिति दिया जाना अनिवार्य होगी। मूल प्रति उपलब्ध नहीं कराने के फलस्वरूप संबंधित उम्मीदवार की उपस्थिति मान्य नही की जावेगी। जिसके लिये वे स्वत: उत्तरदायी होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 10 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी संगठन महापर्व के तहत चल रहे संगठनात्मक चुनाव के तहत प्रदेश भाजपा संगठन ने लगभग छत्तीसगढ़ में आखिरकार बीजेपी संगठन के लगभग सभी जिलों के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। इसको लेकर पिछले दिनों दिल्ली में बैठक आयोजित की गई थी। जहां बंद लिफाफे में हर जिले से तीन दावेदारों के नाम भेजे गए थे। दिल्ली में बीजेपी हाई कमान की बैठक में मंथन के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश के बीजेपी जिलाध्यक्षों की बंद लिफाफे में नाम तय कर दिल्ली से भेज दिए गए हैं। अब संगठन द्वारा नियुक्त चुनाव पर्वेक्षक चुनाव अधिकारी हर जिले व में जाकर जिलाध्यक्ष को उनको मिलने वाली नई जिम्मेदारी के बारे में सूचना देकर लिफाफा खोल रहे हैं।
केसीजी जिले की बात करें तो भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता डॉ बिशेषर साहू के नाम पर संगठन ने अंतिम मुहर लगा दी है श्री साहू के जिलाध्यक्ष बनने से केसीजी जिले से उनके सभी शुभचिंतको द्वारा बधाई दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ बिशेषर साहू सहित पूर्व जिलाध्यक्ष घम्मन साहू सहित भाजपाई राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के निवास पहुँचे जहां श्री सिंह ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ बिशेषर साहू को फूलमाला पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दिया साथ ही कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जहां साधारण कार्यकर्ता बूथ से लेकर उच्चतम पद तक पहुंचकर स्थापित हो सकता है, उन्होंने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओ को पार्टी के विस्तार के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना है व पार्टी के विचारधारा व रीति नीति के अनुसार निष्ठावान होकर सतत कार्य करते रहना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 10 जनवरी। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना छुईखदान अंतर्गत सामूहिक विवाह के लिए पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए पात्र वर—वधु इस योजना का लाभ लेने के लिए आगामी 30 जनवरी तक नजदीकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/पर्यवेक्षक/ग्राम पंचायत या महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। वहीं अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। आवेदन प्राप्त होने के पश्चात उसका सत्यापन कर पात्र जोड़ों को विवाह स्थल और तिथि की जानकारी दी गई। परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे ने बताया कि इस योजना के तहत सामूहिक विवाह करने पर 35 हजार रूपये नकद कन्या के खाते में दिए जाते है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 9 जनवरी। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के निर्देशानुसार सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत खैरागढ़ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों को सडक़ दुर्घटनाओं में घायलों के त्वरित उपचार, सहायता और ट्रायजिंग के विषय पर निर्देशित किया गया।
जिले में यह अभियान कलेक्टर वर्मा और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। बैठक में आईरेड एप्लिकेशन (इंटरग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) के माध्यम से पुलिस विभाग को सडक़ दुर्घटनाओं की त्वरित सूचना प्रदान करने की अनिवार्यता पर भी जोर दिया गया। अस्पतालों को निर्देश दिए गए कि दुर्घटना की सूचना तुरंत साझा कर घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे स्वयं सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट का विशेष ध्यान रखें और नशे की हालत में वाहन न चलाएं और न ही किसी अन्य को चलाने दें। बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को सडक़ सुरक्षा और नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। इस पहल का उद्देश्य न केवल सडक़ दुर्घटनाओं को रोकना है, बल्कि घायलों को त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सहायता प्रदान करना भी है। वही समय—समय पर वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर भी आयोजित करने की बात कही गई। साथ ही मरीजों को चिकित्सा परामर्श के दौरान किसी दवाई विशेष जिसके सेवन पश्चात वाहन चालन नहीं करना चाहिए उसके बारे में भी मरीज को अवश्य सुझाव एवं सलाह देने के निर्देश दिए। इसके अलावा मिर्गी आदि से पीडि़त रोगियों को वाहन नहीं चलाने की सलाह देने की बात कही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मिलकर सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने और जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
वाहन चालन के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। निम्नलिखित वर्ग के व्यक्तियों को वाहन नहीं चलाना चाहिए। जिसमें अस्वस्थ व्यक्ति जैसे नेत्र संबंधी समस्या, सुनने में कठिनाई व हृदय रोग और मिर्गी या अन्य दौरे से संबंधित रोगी शामिल है। वही मादक पदार्थों के प्रभाव में व्यक्ति, मानसिक विकार से पीडि़त व्यक्ति, नाबालिग, शारीरिक विकलांगता के मामले में, नींद या थकावट से ग्रस्त व्यक्ति व अनधिकृत व्यक्ति जिनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस न हो उन्हें वाहन नहीं चलाना चाहिए।
खैरागढ़, 3 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने जिले के लिए श्रमिक वर्ग के लिए लाखों की स्वीकृति दी है। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के 586 हितग्रहियों को 94 लाख 8500 रूपये से लाभान्वित किया गया है।
श्रम विभाग से मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में पंजीकृत हितग्राहियों को योजनावार राशि से लाभान्वित किया गया है। जिसमें मिनीमाता महतारी जतन योजना के अंतर्गत 91 हितग्राहियों को राशि 18 लाख 20 हजार रूपये, मुख्यमंत्री नौनीहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना अंतर्गत 184 हितग्राहियों को राशि 4 लाख 8500 रूपये एवं मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना अंतर्गत 12 हितग्राहियों को राशि 12 लाख रूपये, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना अंतर्गत 33 हितग्राहियों को राशि 6 लख 60 हजार रूपये, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना अंतर्गत 266 हितग्राहियों को राशि 53 लाख 20 हजार रूपये शामिल है।