‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 10 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी संगठन महापर्व के तहत चल रहे संगठनात्मक चुनाव के तहत प्रदेश भाजपा संगठन ने लगभग छत्तीसगढ़ में आखिरकार बीजेपी संगठन के लगभग सभी जिलों के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। इसको लेकर पिछले दिनों दिल्ली में बैठक आयोजित की गई थी। जहां बंद लिफाफे में हर जिले से तीन दावेदारों के नाम भेजे गए थे। दिल्ली में बीजेपी हाई कमान की बैठक में मंथन के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश के बीजेपी जिलाध्यक्षों की बंद लिफाफे में नाम तय कर दिल्ली से भेज दिए गए हैं। अब संगठन द्वारा नियुक्त चुनाव पर्वेक्षक चुनाव अधिकारी हर जिले व में जाकर जिलाध्यक्ष को उनको मिलने वाली नई जिम्मेदारी के बारे में सूचना देकर लिफाफा खोल रहे हैं।
केसीजी जिले की बात करें तो भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता डॉ बिशेषर साहू के नाम पर संगठन ने अंतिम मुहर लगा दी है श्री साहू के जिलाध्यक्ष बनने से केसीजी जिले से उनके सभी शुभचिंतको द्वारा बधाई दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ बिशेषर साहू सहित पूर्व जिलाध्यक्ष घम्मन साहू सहित भाजपाई राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के निवास पहुँचे जहां श्री सिंह ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ बिशेषर साहू को फूलमाला पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दिया साथ ही कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जहां साधारण कार्यकर्ता बूथ से लेकर उच्चतम पद तक पहुंचकर स्थापित हो सकता है, उन्होंने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओ को पार्टी के विस्तार के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना है व पार्टी के विचारधारा व रीति नीति के अनुसार निष्ठावान होकर सतत कार्य करते रहना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 10 जनवरी। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना छुईखदान अंतर्गत सामूहिक विवाह के लिए पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए पात्र वर—वधु इस योजना का लाभ लेने के लिए आगामी 30 जनवरी तक नजदीकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/पर्यवेक्षक/ग्राम पंचायत या महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। वहीं अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। आवेदन प्राप्त होने के पश्चात उसका सत्यापन कर पात्र जोड़ों को विवाह स्थल और तिथि की जानकारी दी गई। परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे ने बताया कि इस योजना के तहत सामूहिक विवाह करने पर 35 हजार रूपये नकद कन्या के खाते में दिए जाते है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 9 जनवरी। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के निर्देशानुसार सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत खैरागढ़ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों को सडक़ दुर्घटनाओं में घायलों के त्वरित उपचार, सहायता और ट्रायजिंग के विषय पर निर्देशित किया गया।
जिले में यह अभियान कलेक्टर वर्मा और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। बैठक में आईरेड एप्लिकेशन (इंटरग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) के माध्यम से पुलिस विभाग को सडक़ दुर्घटनाओं की त्वरित सूचना प्रदान करने की अनिवार्यता पर भी जोर दिया गया। अस्पतालों को निर्देश दिए गए कि दुर्घटना की सूचना तुरंत साझा कर घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे स्वयं सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट का विशेष ध्यान रखें और नशे की हालत में वाहन न चलाएं और न ही किसी अन्य को चलाने दें। बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को सडक़ सुरक्षा और नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। इस पहल का उद्देश्य न केवल सडक़ दुर्घटनाओं को रोकना है, बल्कि घायलों को त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सहायता प्रदान करना भी है। वही समय—समय पर वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर भी आयोजित करने की बात कही गई। साथ ही मरीजों को चिकित्सा परामर्श के दौरान किसी दवाई विशेष जिसके सेवन पश्चात वाहन चालन नहीं करना चाहिए उसके बारे में भी मरीज को अवश्य सुझाव एवं सलाह देने के निर्देश दिए। इसके अलावा मिर्गी आदि से पीडि़त रोगियों को वाहन नहीं चलाने की सलाह देने की बात कही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मिलकर सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने और जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
वाहन चालन के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। निम्नलिखित वर्ग के व्यक्तियों को वाहन नहीं चलाना चाहिए। जिसमें अस्वस्थ व्यक्ति जैसे नेत्र संबंधी समस्या, सुनने में कठिनाई व हृदय रोग और मिर्गी या अन्य दौरे से संबंधित रोगी शामिल है। वही मादक पदार्थों के प्रभाव में व्यक्ति, मानसिक विकार से पीडि़त व्यक्ति, नाबालिग, शारीरिक विकलांगता के मामले में, नींद या थकावट से ग्रस्त व्यक्ति व अनधिकृत व्यक्ति जिनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस न हो उन्हें वाहन नहीं चलाना चाहिए।
खैरागढ़, 3 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने जिले के लिए श्रमिक वर्ग के लिए लाखों की स्वीकृति दी है। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के 586 हितग्रहियों को 94 लाख 8500 रूपये से लाभान्वित किया गया है।
श्रम विभाग से मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में पंजीकृत हितग्राहियों को योजनावार राशि से लाभान्वित किया गया है। जिसमें मिनीमाता महतारी जतन योजना के अंतर्गत 91 हितग्राहियों को राशि 18 लाख 20 हजार रूपये, मुख्यमंत्री नौनीहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना अंतर्गत 184 हितग्राहियों को राशि 4 लाख 8500 रूपये एवं मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना अंतर्गत 12 हितग्राहियों को राशि 12 लाख रूपये, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना अंतर्गत 33 हितग्राहियों को राशि 6 लख 60 हजार रूपये, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना अंतर्गत 266 हितग्राहियों को राशि 53 लाख 20 हजार रूपये शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 2 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नगरपालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में नगर पंचयात छुईखदान व गंडई के 30 वार्डों और जनपद पंचयात खैरागढ़ व छुईखदान के 221 ग्राम पंचायतों में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन कर लिया गया है। प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार नगर पंचायत छुईखदान और गंडई के 30 वार्डों में कुल 15888 मतदाता हैं। जिसमें 7660 पुरुष व 8228 महिला शामिल है। नगर पंचायत छुईखदान के 15 वार्ड में कुल 5790 है। जिसमें 2747 पुरुष व 3043 महिला है। इसी तरह नगर पंचायत गंडई के 15 वार्डों में कुल 10098 मतदाता हैं। जिसमें 4913 पुरुष व 5185 महिला मतदाता शामिल है।
इसके अलावा जिले के जनपद पंचायत खैरागढ़ और छुईखदान के 221 ग्राम पंचायतों में प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशन के बाद कुल 260306 मतदाता हैं। जिसमें 131154 पुरुष व 129152 महिला शामिल है। जनपद पंचायत खैरागढ़ की बात की जाए तो 114 ग्राम पंचायतों में कुल 137095 मतदाता है। जिसमें 69456 पुरुष व 67639 महिला शामिल है। इसी तरह जनपद पंचायत छुईखदान की बात की जाए तो 107 ग्राम पंचायतों में कुल 123211 मतदाता है। जिसमें 61698 पुरुष व 61513 महिला शामिल है।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकायों और पंचायतों के मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर को किया गया। इसी तरह निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराना, दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 06 जनवरी 2025 सोमवार 3 बजे तक दावे/आपत्तियों का निपटारा 09 जनवरी 2025 गुरूवार किया जाएगा। नगरीय निकायों और पंचायतों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी तय की गई है। ऐसे युवा मतदाता जिन्होंने 1 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो, वह भी मतदाता बनने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकेंगे। इस तरह नई मतदाता सूची तैयार होने के बाद ही नगरीय निकाय के चुनाव होंगे।
नगरपालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए निर्वाचक नामावली प्रारूप क-1 रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिष्ट्रीकरण अधिकारी का दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 तक और प्रारूप क-1 में प्राप्त आवेदनों का निराकरण की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2025 निधारित की गई है।
नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2025 को की जाएगी।
खैरागढ़, 2 जनवरी। जिले में सखी वन स्टाफ सेंटर की संचालन हेतु 13 पदों पर भर्ती निकली है। उल्लेखनीय है कि भारत शासन द्वारा एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत अम्ब्रेला स्कीम के रूप में योजना मिशन शक्ति योजनांतर्गत दो उपयोजना संबल एवं सामर्थ शामिल है, संबल उपयोजना अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर योजना सम्मिलित है। सखी वन स्टॉप सेंटर में व्यक्तिगत सेवाप्रदाता के रूप में केवल महिलाओं की सेवायें प्राप्त की जायेगी। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में उक्त केन्द्र संचालन हेतु 13 पदों की स्वीकृति मिली है। इसके तहत केंद्र प्रशासक के लिए 1 पद, साइको सोशल काउंसलर के 1 पद, केस वर्कर के 2 पद, पैरालीगल कर्मिक/वकील के 2 पद, पैरा मेडिकल कार्मिक के 1 पद, कार्यालय सहायक के 1 पद, बहुउद्देशीय कर्मचारी /रसोइया के 3 पद और सुरक्षा गार्ड/नाइट गार्ड के लिए 3 पदों की स्वीकृति मिली है।
उक्त पदों हेतु आवेदन पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से 6 जनवरी तक सायं 5 बजे तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मबावि जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के पते पर आमंत्रित किए जाएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 20 दिसंबर। विष्णुदेव सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में जनादेश परब कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पशुधन विकास विभाग द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री गोपाल गोवर्धन गौशाला अमलीडीह कला में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत गौ पूजन एवं गौ उत्पाद से संबंधी प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसमें केंचुआ खाद, गोमूत्र अर्क जैसे खाद को प्रदर्शनी में शामिल किया गया था। इस संगोष्ठी में कृषकों को गौ चारा, पैरा नहीं जलाना, साथ ही खेतों में गोबर खाद का उपयोग करने संबंधी जागरूक किया गया। इसके अलावा 12 गांव सेवकों एवं 14 भूमिदान दाताओं को सम्मानित किया गया साथ ही 233 गायों का टीकाकरण किया गया।
-
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 20 दिसंबर। मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल के छात्रों ने इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में रानी दाई नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। प्रसिद्ध लेखक नंदकिशोर तिवारी द्वारा रचित रानी दाई नाटक छत्तीसगढ़ के डभरा तहसील के समीप एक गांव की कहानी है जिसे देखने दर्शकों की भीड़ लगी रही। उक्त कार्यक्रम की प्रस्तुति इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के नाट्य विभाग के सहयोग से 15 दिसंबर व 16 दिसंबर को दी गई।
कार्यक्रम के प्रथम दिन मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के छात्रों द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में रानी दाई नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसे देखने जिला न्यायाधीश चंद्रकुमार कश्यप, कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल व साहित्यकार डॉ.जीवन यदु सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता लोक संगीत एवं कला संकाय व विभागाध्यक्ष थियेटर डॉ.योगेन्द्र चौबे ने किया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस इसी नाटक को अलग माध्यम से पेश किया गया जिसमें नारी जीवन की व्यथाओं को नाटक के माध्यम से लोगों के समक्ष रखा गया। द्वितीय दिवस अतिथि के रूप में साहित्यकार डॉ.पी सी लाल यादव, दृश्यकला संकाय के अधिष्ठाता प्रो.डॉ. राजन यादव सहित दर्शकगण मौजूद रहे जिन्होंने कार्यक्रम की खूब सराहना की। रानी दाई नाटक के संगीत, परिकल्पना एवं निर्देशन अधिष्ठाता व विभागाध्यक्ष थियेटर डॉ.योगेन्द्र चौबे ने किया वहीं सहायक निर्देशक श्री शैलेन्द्र कुशवाहा रहे। यह नाटक एक स्त्री के पुरूष के प्रति प्रेम, करूणा, दया, ममता और विश्वास को रेखांकित करने वाला नाटक है। अलग-अलग प्रांत के छात्रों ने छत्तीसगढ़ी भाषा में नाटक की प्रस्तुति दी।
नाटक की खास बात यह रही कि मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय में अलग-अलग प्रांत के छात्रों द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में नाटक की प्रस्तुति दी गई। मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेेशक श्री टीकम जोशी के निर्देशन में इन छात्रों ने एक माह तक विश्वविद्यालय में रूककर छत्तीसगढ़ी भाषा, संस्कृति सहित यहां की लोकनृत्यों, लोकगीतों का अध्ययन किया और इसे अपनाया। मात्र एक महीने में ही इन छात्रों ने छत्तीसगढ़ी भाषा का अध्ययन कर इस नाटक की प्रस्तुति दी है जिसे खूब सराहा गया। कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति 19 एवं 20 दिसंबर को भोपाल के रविन्द्र भवन में दी जायेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 19 दिसंबर। एक दिसंबर को चाकू बाजी कर फरार आरोपी गोपाल उर्फ संजय उर्फ संजू यादव को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी एक दिसंबर को शाम 7.30 बजे शराब लेने के लिये देशी शराब भ_ी खैरागढ़ में संजय वर्मा शराब लेने के लिए शराब भट्टी में खड़ा था, उसी समय आरोपी गोपाल उर्फ संजय यादव अपने साथियो सहित आया और उसका एक नाबालिग साथी के पैंट के जेब में हाथ डालकर पैसे निकालने का प्रयास कर रहा था संजय द्वारा पकड़ लेने पर उसने उसे मुक्का से मारा आरोपी गोपाल उर्फ संजय उर्फ संजू यादव ने संजय वर्मा पर चाकू से उसके पीठ पर हमला किया और भाग गये। चाकू लगने से संजय वर्मा दर्द के कारण वहीं बैठ गया। उपस्थित लोगों द्वारा डायल 112 को कॉल कर बुलाये व इसके बाद डॉयल 112 के द्वारा सिविल अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती कराया गया प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में धारा 118(1) 119(1) 304(2), 3(5) भा0न्या0सं0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और घटना में शामिल नाबालिग को हिरासत में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया था। मुख्य आरोपी गोपाल उर्फ संजय यादव घटना दिनांक से फरार होकर दुर्ग, नागपुर, राजनांदगांव में हुलिया बदल कर छिपा हुआ था जिसे लगातार प्रयास कर बुधवार को राजनांदगांव से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने जुर्म स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कराया। आरोपी के विरूद्व विधिवत कार्रवाई कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 19 दिसंबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व अध्यक्ष सुषमा सावंत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देशानुसार सचिव हेमंत कुमार रात्रे और तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन उप जेल खैरागढ़ में किया गया। जहां जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप द्वारा उप जेल में रह रहे विचाराधीन बंदियों को बाबा गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए प्ली बारगेनिंग के संबंध में बताया गया कि किसी व्यक्ति द्वारा किया गया ऐसा अपराध जिसकी सजा 7 साल या उससे कम है या अभियुक्त ने पहली बार अपराध किया है वह अपनी सजा कम करने के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन कर सजा में सौदेबाजी कर सकता है। छोटे अपराधों में पीडि़त और अभियुक्त आपसी सामंजस्य से सौदेबाजी कर सकते हैं।
अगर कोई आरोपी अपनी गलती स्वीकार करता है तो उसे कम सजा दी जाती है, लेकिन प्ली बारगेनिंग का लाभ किसी भी विचाराधीन आरोपी को एक बार ही मिल सकता है मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक गर्ग ने नि:शुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता के संबंध में बताया कि यह कानून नि:शुल्क विधिक सहायता को मूर्तरूप देता है। यह कानून वैसे व्यक्ति जो निर्धनता या जाति, पंथ या लिंग संबंधी संवेदनशीलता के कारण कोई मामला दर्ज करने या मामले का बचाव करने के लिए एक वकील की सेवा लेने में समर्थ नहीं हैं, को कानूनी सहायता प्रदान करता है ताकि न्यायालय में उन्हें भी वकील की सेवा मिल सके। जो विचाराधीन बंदी अपने वेयर से अधिवक्ता नियुक्त करने में समर्थ नहीं हैं वह अपना एक आवेदन ताल्लुक विधिक सेवा समिति में द्वारा द्वारा जेल अधीक्षक के माध्यम से समिति में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं जहां से आप को आप के केस में पैरवी करने हेतु अधिवक्ता निशुल्क नियुक्त किया जाता है आगे जुडिशल मजिस्ट्रेट फस्र्ट क्लास गुरु प्रसाद देवांगन ने विचाराधीन बंदियों के अधिकारों के बारे में बताया कि कानून के मुताबिक किसी भी शख्स को तब तक गुनाहगार नहीं माना जा सकता जब तक कि कोर्ट आरोपी को दोषी नहीं मानता। जब भी किसी शख्स के खिलाफ कोई आरोप लगाया जाता है तो वह आरोपी होता है और जब उक्त शख्स का केस अदालत के सामने आता है तब उसका यह संवैधानिक अधिकार है कि उसे अपने बचाव का मौका मिले।
आगे पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू द्वारा 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के बारे में बताया गया, आगे डीजे श्री कश्यप द्वारा विचाराधीन बंदियों का हालचाल पूछा गया और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जाना गया साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना गया और पाक शाला का भी निरीक्षण किया।
और विचाराधीन बंदियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग और मेडिटेशन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त शिविर में जेल अधीक्षक योगेश कुमार बंजारे, पीएलवी गोलूदास साहू, एवं सिपाही प्रेम सागर साहू, चुरामन कुर्रे, सोहन, फार्मासिस्ट जागेश्वर वर्मा, अखिलेश जायसवाल और विचाराधीनबंदी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 18 दिसंबर। साहित्य वाचस्पति डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी की स्मृति में जिला प्रशासन केसीजी के विशेष सहयोग व प्रोत्साहन से शांतिदूत संस्था द्वारा प्रतिभा खोज निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। डॉ.बल्देव प्रसाद मिश्र का हिन्दी साहित्य में योगदान विषय पर आगामी रविवार 22 दिसंबर को खैरागढ़ के डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी। जिलेभर के समस्त शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में शामिल होने आमंत्रण दिया गया है, जिसके लिये 21 दिसंबर 2024 तक संस्थागत पंजीयन किया जा सकता है वहीं विशेष परिस्थिति में अपने वैध परिचय पत्र के साथ प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व जिले के छात्र सीधे प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।
विद्यार्थी हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों भाषा में निबंध लेखन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये शांतिदूत संस्था द्वारा हेल्पलाईन नंबर 9303137073, 6232299573 एवं 9424111414 जारी किया गया है।
प्रतिभा खोज निबंध प्रतियोगिता को 3 वर्गों में विभाजित किया गया है जिसमें छात्र-छात्राएं नि:शुल्क भाग ले सकते हैं। प्राथमिक वर्ग में कक्षा 6वीं से 9वीं तक, माध्यमिक वर्ग में कक्षा 10वीं से 12वीं तक तथा उच्चतर वर्ग में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत केसीजी जिले के छात्र-छात्रा सम्मिलित हो सकते हैं। निबंध लेखन के लिये न्यूनतम 300 शब्दों से लेकर अधिकतम 1000 शब्दों में लेखन किया जा सकता है। निबंध लेखन के लिये अधिकतम 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। निबंध लेखन के समय किसी भी तरह की नकल सामग्री व डिजिटल नोट्स एवं मोबाईल फोन आदि आधुनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे।
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को अलग-अलग राशि पारितोषक के रूप में दी जायेगी साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जायेगा। उच्चतर वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5001, द्वितीय पुरस्कार 4001 व तृतीय पुरस्कार 3001 रूपये एवं माध्यमिक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 4001, द्वितीय पुरस्कार 3001 व तृतीय 2001 तथा प्राथमिक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 3001, द्वितीय पुरस्कार 2001 व तृतीय पुरस्कार 1001 रूपये अतिथियों द्वारा प्रदान किया जायेगा साथ ही दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार स्व.प्राकृत शरण सिंह की स्मृति में भागवत शरण सिंह द्वारा समस्त विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया जायेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को शांतिदूत संस्था द्वारा उत्साहवर्धन के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 17 दिसंबर। जिले के नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण हेतु विहित प्राधिकारी एवं कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने आम सूचना जारी की है। नगरीय निकायों के आम निर्वाचन—2024 के लिए छत्तीसगढ़ नगरपालिका अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला नियम 1994 के प्रावधानों के तहत जिले के नगरीय निकाय नगर पंचायत छुईखदान और नगर पंचायत गंडई के वार्डों का आरक्षण 19 दिसम्बर गुरूवार को शाम 04 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया जाएगा। इसके लिए रेणुका रात्रे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान—गंडई को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पंचायत छुईखदान और नगर पंचायत गंडई के वार्डों का आरक्षण हेतु शाम 04 बजे समय निर्धारित किया गया है। उक्त आरक्षण की पूरी कार्रवाई के दौरान आम नागरिक उपस्थित रह सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 17 दिसंबर। शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में आयुष्मान वय वंदना हेतु जिले के ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन कर 70 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के ग्रामीण हितग्राहियों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है। साथ ही आयुष्मान कार्ड से निजी एवं शासकीय अस्पतालों में दिए जाने वाले सुविधाओं के बारे में बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने पंचायतो में लगने वाले शिविरों में 100 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अधिक से अधिक लोगों को आने की अपील की है।
इसके अलावा आयुष्मान मोबाईल एप व सीएसएसी सेंटरों से भी आयुष्मान वय वंदना कार्ड हेतु आवेदन किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 16 दिसंबर। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कला संकाय में बुधवार 11 दिसम्बर को भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न भारतीय भाषाओं में कविता पाठ किया गया। छात्र समीर चंद्र, जयंत सिन्हा व सारिणी वर्मा ने छत्तीसगढ़ी,आयुष जैन ने बुन्देलखण्डी, कांशीराम ने मराठी, शोधार्थी चांद शेख़ व सुष्मिता चौधरी ने बंग्ला में कविता पाठ किया। कला संकाय की अधिष्ठाता प्रो. डॉ. मृदुला शुक्ल ने सभी विद्यार्थियों को काव्य पाठ के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही कला संकाय की प्राध्यापक डॉ. पूर्णिमा केलकर व डॉ.कौस्तुभ रंजन ने भाषिक विविधता एवं एकता पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. देवमाईत मिंज के द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 16 दिसंबर। थाना खैरागढ़ जिला के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये बीट प्रणाली को मजबूत बनाया जा रहा है। त्वरित सूचना समय पर सार्थक कार्रवाई हेतु प्रत्येक बीट मे बीट प्रभारी बीट आरक्षक के मोबाइल नंबर अंकित कराए जा रहे हैं।
इस सार्थक अभियान के तहत थाना क्षेत्र मे बेहतर पुलिसिंग अपराधों पर प्रभावी रोकथाम विजिबल पुलिसिंग त्वरित सूचना सार्थक कार्रवाई के लिये बीट प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है इसी क्रम मे थाना क्षेत्र के प्रत्येक बीट मे जंहा आमजन की सहज उपस्थिति रहती है उन स्थानों पर संबंधित बीट प्रभारियो एवं बीट आरक्षकों के नाम एवं मोबाईल नंबर को दीवालों पर अंकित कराए जा रहे है जिससे आमजन को पुलिस के साथ संवाद करने मे कोई दिक्कत न हो।
थाना खैरागढ़ द्वारा महिला सशक्तीकरण की दिशा में नई पहल की है पुलिस बीट प्रणाली से महिला पुलिस अधिकारियों एवं सिपाहियों को जोड़ते हुए महिला बीट बनाई गई है महिला बीट में महिला अधिकारी महिला आरक्षक बीट में जाकर महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को सुलझाएंगी साथ ही उन्हें अभिव्यक्ति एप्प साइबर जागरूकता घरेलू हिंसा पर कानुनी प्रावधान अन्य शासन एवम पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के प्रति जागरूक भी करेंगी।
नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन की सार्थकता हेतु खैरागढ़ पुलिस का सतत प्रयास जारी है महिला बीट प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ बीट के गांवों में निरंतर भ्रमणशील रहेंगी। ग्रामो में जाकर महिलाओं के घरेलू विवाद, उत्पीडऩ जैसी समस्याएं सुनकर उनके निराकरण का प्रयास करेंगी। इसके लिए वह ग्राम सरपंच व गांव के संभ्रांत लोगों का सहयोग भी लेंगी। अगर समस्या नहीं सुलझ पाती तो थाना प्रभारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से हल करना सुनिश्चित करेगी साथ ही महिला महिलाओं, युवतियों व छात्राओं को अभिव्यक्ति एप्प डायल 112, साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 जैसी पुलिस सेवाओं की जानकारी भी देंगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 15 दिसंबर। जिला कार्यालय में शनिवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर साय सरकार के 1 वर्ष की उपलब्धियों के संबंध में पंडरिया विधायक भावना बोहारा ने जानकारी दी।
पत्रकार वार्ता में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह,पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, एसपी त्रिलोक बंसल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि भाजपा शासन में 1 वर्ष के भीतर छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। 1 साल के कार्यकाल में डबल इंजिन की सरकार ने सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को प्राथमिकता में रखकर प्रदेश के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई हैं जबकि साल भर पहले प्रदेश अराजकता की दौर से गुजर रहा था।
विधायक ने आगे बताया कि संवैधानिक संस्थाओं से लोगों का भरोसा उठ गया था और हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला था। चुनाव के समय भाजपा ने सुशासन का वादा किया था आज उसका प्रमाण दिखने लगा है। भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को जेल भेजा जा रहा है और सुशासन के लक्ष्य का हासिल करने सुशासन व अभिसरण नाम से सरकार ने नया विभाग शुरू किया है। जनता को दफ्तर के चक्कर से निजात दिलाने डिजिटल सुविधा शुरू की गई है। इन्होंने आगे बताया कि चुनाव के दौरान पीएम मोदी की दी गई गारंटीयों में से अधिकांश को साय सरकार ने पूरा कर दिया है। केंद्र सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ राज्य तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है।
मजबूत नेटवर्क के लिए 31000 रूपए की सडक़ परियोजना सहित रेल नेटवर्क को लेकर महत्वपूर्ण रेल लाइनों की स्वीकृति मिली है। जीएसडीपी को 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर सरकार काम कर रही है।
विकास और विश्वास कि इस यात्रा में पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प सिद्धि में सभी योगदान दे रहे हैं।
विधायक भावना बोहरा ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि किसानों से किया वादा 31सौ में धान प्रति एकड़ 21 क्विंटल की मान से खरीदी हो रही है। बकाया बोनस का 3716 करोड़ रुपए किसानों के खाते में अंतरण किया गया है। 3 महीने के भीतर वादे को पूरा करते हुए प्रदेश के 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन का 10 किस्त के रूप में 6530 करोड रुपए डीबीटी के माध्यम से दिया जा चुका है। गरीबों के पक्के मकान की आस को पूरा करते हुए 18 लाख पीएम आवास स्वीकृत किया गया है। 68 लाख गरीब परिवारों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है। गुड गवर्नेंस को लेकर रियल टाइम मॉनिटरिंग अटल पोर्टल से हो रही है। जनप्रतिनिधियों से मेल मुलाकात के लिए सुगम एप ऑनलाइन जानकारी लेने सीएमओ पोर्टल, ईऑफिस प्रणाली को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पुराने समय में जिसे राम राज कहा जाता था उसे हम आज के दौर में सुशासन कह रहे हैं।।
जनजाति क्षेत्र में सडक़ रेल और हवाई सुविधाओं का विस्तार किया गया है। अंबिकापुर के हवाई अड्डे से भी अब हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए गठित प्राधिकरणों में जनप्रतिनिधित्व को और मजबूत किया गया है साथ ही छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद का गठन भी किया गया है। भावना बोहरा ने आगे कहा कि बस्तर में पर्यटन कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है यह बड़ी उपलब्धि है कि कांगेर घाटी के गांव धुड़मारास ने अब विश्व पर्यटन के नक्शे पर जगह बना ली है। संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने इस गांव में पर्यटन के विकास के लिए इसे दुनिया के चुनिंदा 20 गांव में शामिल किया है। हमारी नई उद्योग नीति से राज्य के औद्योगिक क्षेत्र में भी विकास की नई संभावनाओं का सृजन हुआ है। यह नीति प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी। हमने इस नीति को रोजगार परक बनाया है नई उद्योग नीति में युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया गया है जिसमें पर्यटन को भी उद्योग के रूप में शामिल किया गया है साथ ही सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग को भी रियायत देने का भी विशेष प्रावधान है। नक्सलवाद के संबंध में जानकारी देते हुए आपने कहा कि पिछले 1 वर्ष के दौरान प्रदेश में नक्सलवाद का तेजी से उन्मूलन किया गया है। सरकार ने 2 साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का पूरी तरह से सफाई करने का संकल्प लिया है। बीते 1 वर्ष में 213 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है वहीं करीब 1750 नक्सलियों को या तो आत्म समर्पण करने पर मजबूर किया गया है या फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। माओवादी आतंक पीडि़त जिलों के विद्यार्थियों को तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा के लिए ब्याज रहित ऋण तथा शेष जिलों के विद्यार्थियों को एक प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने का निर्णय लिया गया है। राज्य में नई शिक्षा नीति लागू करके शिक्षा को रोजगार परक बनाया है। राज्य की प्रतिभाओं को निखारने के लिए रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश की 13 नगरी निकायों में हाईटेक पुस्तकालय के निर्माण का निर्णय लिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 15 दिसंबर। इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में कुलपति की चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कुलपति की नियुक्ति हेतु 23 दिसंबर को राजभवन में आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार आयोजित होने वाला है।
इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति चयन को लेकर खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का कुलपति साफ सुथरी छवि वाला होना चाहिए, जो सबको साथ लेकर विश्वविद्यालय एवं विद्यार्थियों के हित में कार्य करें। खैरागढ़ का संगीत विश्वविद्यालय एशिया प्रसिद्ध है जो हमारे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ नगर का गौरव है इस लिहाज से भी कुलपति का दायित्व बढ़ जाता है और नगर के विकास की बात भी होनी चाहिए। स्थानीय लोगों को विश्वविद्यालय से जुड़े तमाम गतिविधियों में तवज्जो दिया जाना चाहिए। वर्तमान में नगर वासी अपने को विश्वविद्यालय के मामले में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने आगे कहा कि कुलपति चयन के समय यह भी ध्यान रखना आवश्यक है कि चयनित व्यक्ति के विरुद्ध किसी प्रकार का पुलिस प्रकरण दर्ज न हो और किसी संस्था में कार्य करते समय उनका कार्यकाल विवादित न रहा हो। कुलपति का पद अत्यंत महत्वपूर्ण एवं विभिन्न दायित्वों से परिपूर्ण है अतएव इस पद पर नियुक्ति काफी सोच विचार कर किया जाना चाहिए। ऐसा व्यक्ति कुलपति बने जिसमें नेतृत्व क्षमता हो और सबको बिना किसी भेदभाव के साथ लेकर चले। इस विश्वविद्यालय में पांच संकाय- संगीत संकाय, नृत्य संकाय, दृश्य कला संकाय, कला संकाय और लोक संगीत एवं कला संकाय के साथ-साथ योग केंद्र सहित कुल 21 विभाग हैं।
इन सभी विभागों में अध्यनरत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के सर्वांगीण विकास का दायित्व भी कुलपति का होता है।
अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ कुशल प्रशासनिक क्षमता वाले को कुलपति बनाया जाना श्रेयस्कर होगा। अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ भारतीय संगीत और कला का संरक्षण और संवर्धन की दिशा में विशेष प्रयास कर सके वहीं शिक्षा के मंदिर को भेदभाव व गुट बाजी से दूर रखने में सफल हो सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 14 दिसंबर। राज्य की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छुईखदान परियोजना के रामपुर सेक्टर के अंतर्गत ग्राम आमगांव में महतारी वंदन योजना के लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में महिलाओं ने बारी—बारी योजना से प्राप्त राशि का उपयोग करने को लेकर जानकारी दी।
इस दौरान महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के मध्य कुर्सी दौड़, डिस्पोजल द्वारा मिनार बनाया, तस्वीर में बिंदी लगाने का गतिविधि का आयोजन किया गया। वही गतिविधियों में विजेता हितग्राहियों को पुरस्कार भी वितरण किया गया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषण चौपाल द्वारा अन्नप्राशन, गोद भराई कार्यक्रम भी किया गया। इसके अलावा विभागीय योजना के लिए शिविर लगाकर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों का खाता भी खोला गया।
उक्त कार्यक्रम परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे एवं सेक्टर सुपरवाइजर प्रेमलता ध्रुव के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच, पंच, स्थानीय महिलाएं, पर्यवेक्षक सहित बड़ी संख्या में महतारी वंदन योजना की महिलाएं उपस्थित थीं।
खैरागढ़, 14 दिसंबर। बाबा गुरु घासीदास जयन्ती के अवसर पर 18 दिसम्बर को मद्य निषेध दिवस मनाया जाएगा। समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी अनुसार विकासखंड स्तर पर मद्य निषेध दिवस को लेकर विविध आयोजन किये जाएंगे। समुदायिक सहभागिता से मद्य निषेध दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनसम्पर्क, आबकारी विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग आदि के माध्यम से आयोजित किये जाएंगे। इस दौरान नशामुक्ति कार्यक्रम, रेडियो एवं दूरदर्शन से नशा मुक्ति कार्यक्रमों का प्रसारण व जिले के समस्त विभागों के समन्वय से नशापान के विरूद्ध समुचित कार्रवाई।
इसी तरह यथा संभव नशा पीडि़तों से प्रत्यक्ष संवाद विकसित किया जाकर उन्हें नशापान के दुष्परिणामों की जानकारी दिया जाएगा। साथ ही नशामुक्ति साहित्यों का वितरण, सोशल मीडिया में प्रेरक स्लोगन, चित्रों आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार, नशा तथा एड्स प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार और विद्यार्थियों में नशापान के विरुद्ध जागरूकता लाना। इस हेतु विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय में नशापान के दुष्परिणामों पर केन्द्रित विभिन्न कार्यकमों का आयोजन कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्थानीय संस्कृति एवं परम्पराओं के अनुरूप और उक्त कार्यक्रमों का आयोजन जन सामान्य की सहभागिता एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से कराने का निर्णय लिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 13 दिसंबर। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला स्तरीय सामान्य सभा की बैठक जिला कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें संरक्षक, उपसंरक्षक, आजीवन सदस्य उपस्थित हुए। उपस्थित सदस्यों का स्वागत पश्चात सभी सदस्यों का सामान्य परिचय लिया गया। तदोपरांत कलेक्टर वर्मा द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली के विषय में संक्षिप्त उद्बोधन दिया गया।
कलेक्टर ने कहा कि भारतीय रेड कास सोसायटी एक स्वैच्छिक मानवतावादी संगठन है, जो आपदा/आपातकालीन परिस्थिति में राहत एवं बचाव कार्य के लिए नि:स्वार्थ भाव से तत्पर रहते हैं। वहीं कमजोर, असहाय लोगों की मदद के लिए भी हमेशा आतूर रहते हैं। साथ ही समुदायों के स्वास्थ्य और देखभाल के लिए भी बढ़ावा देता है। यह विश्व के सबसे बड़े स्वतंत्र मानवतावादी संगठन, अंतरराष्ट्रीय रेडकॉस एवं भारतीय रेडक्रॉस का मिशन मानवीय गतिविधियों के सभी रूपों को हर समय प्रेरित, प्रोत्साहन करना और शुरू करना है, ताकि मानव पीड़ा को कम किया जा सके। इस प्रकार शांति के लिए अधिक अनुकूल वातावरण पैदा करने में योगदान दिया जा सके।
निर्वाचन अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ द्वारा प्रबंध समिति के गठन की प्रकिया के विषय में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया। पश्चात प्रबंध समिति के सदस्यों के निर्वाचन की प्रकिया प्रारंभ की गई। उपस्थित सदस्यों द्वारा प्रबंध समिति के सदस्यों के नामों का अनुमोदन लिया गया जिसमें यशोदा निलाम्बर वर्मा, विकांत सिंह, गिरजा चंद्राकर, भागवतशरण सिंह, बिसेसर दास साहू, नीलाम्बर वर्मा, प्रमोद सालेचा, रावलचंद जी कोचर, नरेन्द्र सोनी, सुधी गोलछा, सुधीर सिंह, संजय शर्मा, रेखा गुप्ता, मोनिका रजक, डॉ. एंजला मोहये, बृजेश श्रीवास्तव, टंकेश्वर प्रसाद साहू, रेणुका रात्रे, राजीव चंद्राकर, दिनेश ओसवाल, नवीन जैन, डॉ. विवेक बिसेन, शुभमसिंह ठाकुर सर्वसम्मति से प्रबंध समिति के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।
जिला प्रबंध समिति का गठन होने के तत्काल बाद जिला प्रबंध समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई। जिसमें चेयरमेन के पद पर विकांत सिंह, वाइस चेयरमेन के पद पर निलाम्बर वर्मा, कोषाध्यक्ष के पद पर सुधीर गोलछा एवं राज्य हेतु प्रतिनिधि बिसेसर दास साहू सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किए गए। इसके पश्चात निर्वाचन अधिकारी द्वारा पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर निर्वाचन कार्रवाई का समापन किया गया। रेडक्रॉस सोसायटी के जिला शाखा अध्यक्ष सह कलेक्टर द्वारा उपाध्यक्ष हेतु भागवतशरण सिंह को मनोनयित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल द्वारा समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
खैरागढ़, 13 दिसंबर। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में आज सिविल अस्पताल खैरागढ़ में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिरायु योजना के तहत जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के 42 बच्चों और किशोरों की हृदय रोगों की स्क्रीनिंग की गई। विशेष शिविर में हृदय रोग शल्य चिकित्सक डॉ. अजय चौरसिया, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. तुषार एवं उनकी टीम ने हृदय रोगों से पीडि़त संभावित बच्चों की जांच, इकोकार्डियोग्राफी और अन्य आवश्यक परीक्षण कर उनकी स्थिति की पुष्टि की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, शासकीय स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में चिरायु दल द्वारा पूर्व में किए गए परीक्षणों के आधार पर संभावित जन्मजात हृदय रोग वाले बच्चों को इस शिविर में जांच के लिए बुलाया गया था। जांच के उपरांत 16 बच्चों को हृदय ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। इन बच्चों का नि:शुल्क ऑपरेशन चिरायु योजना के तहत डीईआईसी, जिला अस्पताल दुर्ग से समन्वय कर शीघ्र किया जाएगा।
इस विशेष शिविर में बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन, नोडल अधिकारी डॉ. पंकज वैष्णव, डीपीएम सोनल ध्रुव, बीपीएम आकाश तंबोली चिरायु दल के चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट, एएनएम, लैब टेक्नीशियन और सिविल अस्पताल खैरागढ़ के स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 13 दिसंबर। वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित गंडई, हनईबन, में राज्य सरकार द्वारा नवनियुक्त सोसायटी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कार्यक्रम मंगलवार 10 दिसंबर को आयोजित हुआ, जिसमें गंडई सोसायटी में धरमू पटेल, हनईबन सोसायटी में लीकेश साहू ने विधिवत पदभार ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह की उपस्थिति में पदभार ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर जिपं. उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि किसानों एवं शासन को जोडऩे की कड़ी के रूप में सेवा प्रदान करने राज्य सरकार ने सोसायटी में प्राधिकृत अधिकारी के रूप में अध्यक्ष मनोनीत किया है,पार्टी के सक्रिय एवं निष्ठावान कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी पार्टी ने सौपी है। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार एवं राज्य में विष्णुदेव साय की सुशासन की डबल इंजन की सरकार आप समस्त किसानों के आशीर्वाद से निरंतर कार्य कर रही है। घोषणा पत्र के अनुसार भाजपा ने जो कहा वह हमारी सरकार ने पुरा किया है। सरकार बनते ही किसानों के धान को प्रति एकड़ 21 क्विंटल एवं एकत्तीस सौ रुपये में खरीदने का वादा को पूरा किया। आज किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सीधे उनके खाते में राशि प्रदान किया जा रहा है। किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष)की नियुक्ति कर किसानों के विषय को हल करने आप किसानों के बीच से नियुक्ति किया गया है। हमने बनाया है हम ही सवारेंगे के मूलमंत्र को हमारी सरकार साकार कर रही है, सभी वर्गों एवं सभी क्षेत्रों में विकास का कार्य कर रही है। कांग्रेस के कार्यकाल में पी एस सी घोटाला हुआ है, जिनके चेयरमैन का पूरा परिवार सरकारी नौकरी में काबिज है। पढ़े लिखे नव जवानों को नौकरी के लिए भटकना पढ़ रहा था,आज भाजपा के सरकार में उन सभी को न्याय मिला है।बिना पैसा दिए काबिलियत पर नौकरी कर रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत भाजपा पार्टी ने ही शुरू किया था, कार्यक्रम में भाजपा नेता खम्हन ताम्रकार ने कहा कि किसानों के एक एक दाना को खरीदने का कार्य सोसाइटी के माध्यम से डॉ रमन सिंह की सरकार ने प्रारम्भ किया था, एक एक पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के सहयोग के साथ है।
विष्णु देव साय सरकार संगठन की निष्ठावान कार्यकर्ता धरमू पटेल को गंडई समिति का दायित्व सौपा है, यहां 13 गांव के 2631 किसान पंजीकृत है, जो अपनी धान आसानी से समिति में बेच सकता है। बीच में पांच वर्ष कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी जिनके कार्यकाल में किसानों को धान बेचने हेतु रातभर टोकन के लिए जागना पड़ता था, लेकिन अब ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से किसानों को टोकन प्रदान किया जा रहा है।
विक्रांत सिंह को रेड क्रास सोसायटी के जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर खमहन ताम्रकार ने कार्यक्रम में बधाई दी है। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश ठाकुर ने किया, कार्यक्रम को जीवन दास रात्रे, अनिल अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
नवनियुक्त सोसायटी अध्यक्ष धरमू पटेल ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को धान विक्रय, ऋण संबंधी एवं खाद्य बीज के लिए किसी को परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा, और इस नये दायित्व के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित जिले के सभी वरिष्ठों पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया, और कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 13 दिसंबर। केंद्रीय कृषि एवं कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्यसभा में किसानों को फसलों में 50 फीसदी से ज्यादा का एमएसपी तय करने के साथ ही किसानों के उपज खरीदी कर किसानों को लाभकारी मूल्य देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए आश्वस्त किया है जिसके लिए प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी बधाई शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह कदम मोदी सरकार मोदीजी की गारंटी वादा को पूरा करने की गारंटी है।
विक्रांत सिंह ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बहुत ही दूरदर्शिता से काम कर रही है। पहले वर्ष 2013-14 में मात्र 21900 करोड रुपए का कृषि के लिए बजट था जो अब मोदी सरकार में बढक़र 122528 करोड़ कृषि बजट हो गया है सरकार का लक्ष्य है कि उत्पादन बढ़ाये,उत्पादन की लागत घटे, उत्पादन का उचित मूल्य किसानों को मिले, फसल नुकसान हो तो उसके भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा किया जाना, प्राकृतिक खेती के माध्यम से किसानों का आय बढ़ाने की दिशा में भाजपा सरकार काम करने जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 10 दिसंबर। एशिया प्रसिद्ध इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कुलपति चयन की कवायद शुरू होते ही कुलपति बनने उठा पटक शुरू हो चुका है।
इंदिरा कला संगीत विवि की पूर्व कुलपति मोक्षदा (ममता) चंद्राकर को राज्यपाल ने 21 जून 2024 में कुलपति को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने का आदेश जारी किया था। मोक्षदा चंद्राकर छत्तीसगढ़ की प्रथम कुलपति है जिसे राजभवन द्वारा बर्खास्त किया गया है। इनका लगभग 1 साल का कार्यकाल शेष था। पूर्व कुलपति को बर्खास्त किए जाने से रिक्त कुलपति चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के तीन प्रोफेसर डॉक्टर राजन यादव, प्रोफेसर व्ही नागदांस एवं प्रोफेसर नीता गहरवार ने कुलपति पद हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत किया है। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय कला एवं ललित कला को समर्पित है ऐसे में कयास लगाया जा सकता है कि संगीत, वादन, नृत्य एवं कला से संबंधित प्रोफेसर कलाकार को कुलपति का दायित्व सौंपा जा सकता है।
डॉ राजन यादव साहित्य विधा से आते हैं जो हिंदी विभाग के अध्यक्ष तथा वर्तमान में दृश्य कला संकाय के अधिष्ठाता हैं। व्ही नागदांस ग्राफिक्स के अंतरराष्ट्रीय ख्याति लब्ध कलाकार हैं जिनकी गिनती भारत के टॉप टेन आर्टिस्ट में की जाती है।
प्रोफेसर नागदास ग्राफिक्स विभाग के अध्यक्ष एवं दृश्य कला संकाय के अधिष्ठाता पद पर कार्य कर चुके हैं तथा वर्तमान में राष्ट्रीय कला अकादमी के अध्यक्ष पद पर स्थापित है। प्रोफेसर नीता गहरवार नृत्य संकाय की अधिष्ठाता है तथा कथक नृत्य विधा से संबंधित है, लेकिन इनका मामला विवादास्पद है। हाल ही में नृत्य संकाय में कार्यरत सहायक प्राध्यापक जितेश गड़पायले ने जातिगत प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए आयोग में शिकायत की थी। शिकायत के जांच के बाद आरोप सहि पाए जाने पर प्रोफेसर नीता गहरवार, पूर्व कुल सचिव (प्रभारी) पर धारा 3(1) द एवं धारा 3 (1) घ के तहत पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध किया गया है। अधीनस्थ शिक्षक को जातिगत प्रताडऩा का मामला थाने से लेकर राजभवन तक पहुंच चुका है। वर्तमान में नीता गहरवार जमानत पर बाहर हैं। कुल मिलाकर इन तीनों आवेदकों में प्रोफेसर व्ही नागदास का पलड़ा भारी नजर आता है। इसके साथ ही अन्य और कई लोगों ने आवेदन किया है, जिसे गठित समिति द्वारा अनुशंसित उम्मीदवारों की सूची राज्यपाल को सौंपा जाएगा। उम्मीद है कि दिसंबर अंत तक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को अपना नया कुलपति मिल जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 10 दिसंबर। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशन में प्रशासनिक टीम द्वारा समर्थन मूल्य में की जा रही धान खरीदी को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही धान के अवैध भंडारण और परिवहन पर पैनी नजर रखी जा रही है। वही गड़बड़ी पाए जाने पर लगातार कार्रवाई भी जा रही है।
इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता की संयुक्त टीम द्वारा विकासखण्ड खैरागढ़ के ग्राम गातापार जंगल चेक पोस्ट पर मध्यप्रदेश की ओर से आ रहे वाहन क्रमांक एमएच 40 बीपएल 0886 की जांच की। इस दौरान पता चला कि वाहन में करीब 300 कट्टा धान भरा हुआ है और संबंधित लोगों के पास कोई वैध दस्तावेज भी नहीं है। जिससे स्पष्ट हुआ कि अवैध रूप से धान की बिक्री करने के लिए बॉर्डर के रास्ते जिले में लाया जा रहा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए 300 कट्टा धान व वाहन को जब्त किया गया है।
कलेक्टर शासन की मंशानुसार समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्रवाई हो। ज्ञात हो कि जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।