छत्तीसगढ़ » कोरिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 3 जनवरी। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर शहर से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजामार्ग क्रमांक 43 की हालत शहर क्षेत्र के अलावा शहर के बाहरी क्षेत्रों में भी दयनीय हो गयी है। जिससे प्रतिदिन लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा जर्जर सडक़ों व सडक़ पर बने गढ्ढों के कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं।
एनएच के अधिकारियों का कहना है कि हम सडक को दुरूस्त कर देंगे।पर हमें जिला प्रशासन का आदेश चाहिए, उनका कहना है कि सरडी से जमगहना तक की सडक़ स्टेट को ट्रांसफर कर दी गई है, वहीं लोक निर्माण के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक हमें जो सडक़ ट्रांसफर की गई है उसकी जानकारी उन्हें नहीं मिली है।
अब तक कई बार शहर व शहर के बाहरी क्षेत्रों में एनएच 43 का पैच वर्क का कार्य कराया गया। जिसके कुछ दिनों बाद ही सडक़ फिर से जर्जर स्थिति में पहुंच गया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का प्रतिदिन शहर क्षेत्र से आना जाना लगा रहता है लेकिन सडक़ सुधार की दिशा में न जनप्रतिनिधियों ने ही गंभीरता पूर्वक आवाज उठाई और न ही अधिकारियों ने ही पहल की। जिससे लोगों को प्रतिदिन गढ्ढेयुक्त सडक़ों पर आवागमन करना पड रहा है। दुर्घटनाएं हो रही है।
खरवत से जमगहना तक एनएच 43 जर्जर
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 शहर से पूर्व खरवत से लेकर ग्राम जमगहना तक सबसे खराब स्थिति में है। मुख्य मार्ग होने के कारण प्रतिदिन भारी संख्या में वाहनों की दिन भर आवाजाही रहती है। खरवत से जमगहना तक का सफर करने में वाहन चालकों को काफी समय लग जाता है। जिस मार्ग पर गाडिय़ों को सरपट दौडना चाहिए था उक्त दोनों स्थानों के बीच वाहनों को हिचकोले खाकर चलना पड रहा है। खरवत से जमगहना तक की सडक़ कई जगहों से जर्जर हो गयी है तथा कुछ जगहों पर जानलेवा गढ्ढे हो गये है। ऐसे मार्ग पर सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को होती है। ऐसी स्थिति एक साल से ज्यादा समय से बनी हुई है।
जर्जर सडकों के साथ ही सडक पर धूल के गुब्बार भी उडते है जो लोगों के सेहत के लिए खतरनाक साबित हो रहे है।
शहर क्षेत्र में ही एनएच 43 पर गड्ढे
शहर के मध्य से गुजरने वाले एनएच 43 पर शहर क्षेत्र में ही कई जगहों पर गढ्ढे बन गये है जिसे पाटने से स्थिति सुधर सकती है लेकिन इतना सा भी काम जिम्मेदार अधिकारियेां को नही दिखाई देता। जानकारी के अनुसार शहर के घडी चौक, चिरमिरी चौक के पास ही कई गड्ढे बने हुए है जहॉ पर अचानक वाहन चालकों को हिचकोले खाने पड़ते है जिसके चलते कई बार दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही सुरक्षित यातायात की दिशा में गड्ढे आवागमन को असुरक्षित कर रहे है।
बायपास निर्माण की कछुआ गति
शहर क्षेत्र. से भारी वाहनों की आवाजाही न हो, इसके लिए बायपास सडक निर्माण कार्य चालू किया गया है जो एक साल से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी पूरा नही हो सका है। निर्माण कार्य की कछुआ गति के चलते समय पर कार्य पूर्ण नही हो पाया है।
सडक़ निर्माण कार्य में अपेक्षित गति नही आ पायी है। जानकारी के अनुसार साल भर से अधिक समय से बायपास सडक़ का निर्माण हो रहा है लेकिन लगभग 8 किमी का बायपास साल भर में भी नही पूरा किया जा सका है। यदि बायपास सडक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाता है तो शहर क्षेत्र. में भारी वाहनों का दबाव भी कम होगा तथा लोगों को आवागमन में भी सुविधा के साथ समय की बचत होगी।
बैकुंठपुर, 3 जनवरी। कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद पंचायत की अध्यक्षा ने जनपद क्षेत्र के तकनीकी सहायकों, इंजीनियरों और अधिकारियों की बैठक ली, जिसके बाद तकनिकी सहायकों में हडकंप मच गया, कईयों ने बैठक लेने पर एतराज जताया, वहीं बैठक में कल से जनपद अध्यक्ष विभिन्न निर्माण कार्यों के निरीक्षण में जाने पर सहमति बनाई गई है।
इस संबंध में जनपद अध्यक्षा सौभाग्यवती सिंह ने बताया कि क्षेत्र में निर्माण कार्यों को लेकर काफी शिकायत सामने आ रही है, इसलिए मैने बैठक ली थी, अब कल से मंै क्षेत्र में जारी निर्माण कार्यो का निरीक्षण करूंगी मैने निर्माण कार्यो की फाइल निकलवाई है। अब घटिया निर्माण कार्य और फर्जी बिलों का खेल नहीं चलेगा।
जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह ने तकनीकी सहायकों के साथ इंजीनियरों और अधिकारियों की बैठक ली, जनपद पंचायत बैकुंठपुर के लिए यह पहला मौका था जब किसी अध्यक्ष ने बैठक ले कर विभिन्न कार्यो की समीक्षा की। घटिया निर्माण कार्यो को लेकर उन्होंने तकनिकी सहायकों की जमकर क्लास ली। उन्होंने गुणवत्तायुक्त कार्य कराये जाने की सख्त हिदायत दी गयी। साथ ही जनपद अध्यक्षा ने फैसला किया है कि वे पूरे पंचायतों का दौरा कर विकास कार्यो का जायजा लेंगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 3 जनवरी। छग शासन के संसदीय सचिव व बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका सिंहदेव ने राज्य शासन को क्षेत्र के विभिन्न जर्जर हो चुके पुल पुलियों के नव निर्माण के लिए बजट में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने बैकुंठपुर के गेज नदी पुल पर नया पुल बनाने के साथ हमेशा दुर्घटनाओं का केन्द्र बन चुके धनुहर नाले पर नया पुल बनाने की मांग की है, ताकि आए दिन इस पुल पर होने वाली दुर्घटनाओं से निजात मिल सके।
जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के संज्ञान में क्षेत्र के कई पुल पुलियों की जर्जर स्थिति पर पहुंचने की जानकारी होने पर उन्होंने प्राथमिकता के साथ वर्षो पुराने जर्जर हो चुके पुल व पुलियों के निर्माण कार्य कराये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा। बैकुंठपुर शहर में ही गेज नदी पर बना पुलिया रियासतकालीन है जो अब समय के साथ जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग इसी से होकर गुजरता है। एनएच 43 चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है लेकिन उससे पहले इस पुरानी पुलिया की जगह नई पुलिया बनाये जाने की जरूरत अब महसूस होने लगी है। जब इस पुलिया के उपर से बडी वाहन गुजरती है तब पुल पर कंपन महसूस किया जाता है। ऐसे में आवागमन कभी भी खतरनाक साबित हो सकता है। समय रहते गेज पुलिया का नव निर्माण कार्य कराया जाना अति आवश्यक है। वहीं शहर से बिलासपुर मार्ग पर शहर सीमा के अंतिम छोर में चेर स्थित झुमका नाला का छोटा पुलिया भी पुराना हो चुका है। राज्य राजामर्ग पर बनी चेर की झुमका नाला पुलिया संकरी है जिस कारण यहां पर आये दिन दुर्घटना होती रहती है। ऐसी स्थिति में झुमका नाला के पुलिया की जगह बडा पुल का निर्माण कार्य कराये जाने की जरूरत है। इसके अलावा बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र में ऐसे कई पुल पुलिया है जो कालातीत हो चुके है जिसके चलते आवागमन के लिए सुरक्षित नहीं है। ऐसे में क्षेत्र के सभी जर्जर व पुरानी हो चुकी पुलिया का नव निर्माण कार्य कराया जाना अति आवश्यक हो गया है। जिसकी पहल संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने की है।
धनुहर नाला पर नये पुल की जरूरत
बैकुंठपुर से बिलासपुर मार्ग पर लगभग 10 किमी की दूरी पर ग्राम मनसुख के शुरूआत में धनुहर नाला दुर्घटनाओं का नाला बन गया है। इस पुलिया के पास एक वर्ष के अंतराल में भी दर्जनों बार बडी वाहने दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। अभी कुछ दिनों पूर्व ही एक ट्रक पुलिया के पास अनियं़ित्रत होकर पलट चुका था। इसके पूर्व कई बार बडी लोडेड ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। वहीं कुछ दिनों पहले तो एक बोलेरों वाहन पुलिया के नीचे गिर गयी थी। इस घटना में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी। धनुहर नाला पर रपटा सह पुलिया का निर्माण कराया गया है जबकि बिलासपुर मार्ग होने के कारण यह व्यस्त मार्ग है जहॉ से होकर दिन भर वाहनों की आवाजाही होती रहती है। बार बार दुर्घटना होने पर यह मांग उठ रही है कि धनुहर नाला पर बडी पुल का निर्माण कार्य कराया जाये। वर्तमान में रपटा सह पुलिया के दोनों ओर रेलिंग का अभाव है साथ ही बरसात के दौरान भारी बारिश होती है तो पुलिया के उपर से पानी का बहाव चालू हो जाता है। इन्ही सब कारणों केा ध्यान में रखते हुए धनुहर नाला पर बडी पुल का निर्माण कार्य कराया जाना जरूरी हेा गया है। जिससे कि आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 3 जनवरी। शहर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार चोर पाकिटमारों के लिए सुरक्षित स्थल बनता जा रहा था आये दिन शहर में दो दिनों लगने वाले साप्ताहिक बाजारों मे ंकिसी न किसी का पाकेटमारी हो जाती थी। साथ ही मोबाईल चोरी की घटनाएॅ भी बढ़ती जा रही थी।
लगातार साप्ताहिक बाजार में चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए बीते दिनो पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर नवपदस्थ कोतवाली प्रभारी कमलकांत शुक्ला ने कडाई बरतते हुए बाजार दिवस को पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है और इस दिन पुलिस की टीम बाजार में भ्रमण करती रही जिसका नतीजा यह रहा कि पुलिस ने साप्ताहिक बाजार के दिन 8 से 10 लोगों को रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ा। उल्लेखनीय है कि शहर में रविवार व गुरूवार सप्ताह में दो दिन साप्ताहिक बाजार बैठक होती है। बाजार दिवस शहर के लोगो के अलावा आस पास क्षेत्र के लोग भी भारी संख्या में बाजार करने पहुॅचते है जिस कारण बाजार स्थल में भीड भाड अधिक रहती है इसी बात का फायदा चोर गिरोह के लेाग उठाने से नही चुके। प्रत्येक बाजार दिवस को चोर गिरोह के सदस्य बाजार में सक्रिय रहते। जो भीड भाड का फायदा उठाने में पीछे नही रहते रहे।
महिलाएं भी चोरी में सक्रिय
शहर के साप्ताहिक बाजार दिवस के दिन बाजार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में ज्यादा सक्रियता कुछ विशेष वर्ग के लोगों का विशेष हाथ त्ररहता है। जिनके द्वारा प्रति साप्ताहिक बाजार को बाजार में सक्रिय होकर चोरी की घटना को ंअंजाम देते रहे है। जिनमें महिलाओं की भी सक्रिय भूमिका रहती थी इसके अलाव किशोर व बडे युवा भी चोरी की नियत से बाजार में दिन भर घुमकर पाकिटमारी व चोरी का कार्य करते।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 जनवरी। जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष कलेक्टर एसएन राठौर ने जिला सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया है। इसमें उपाध्यक्ष, सचिव और 1 पदेन व 2 अनौपचारिक सदस्यों के साथ कुल 7 सदस्य बनाए गए हैं।
भूतपूर्व सैनिक सूबेदार मेजर रमाशंकर तिवारी उपाध्यक्ष एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर रंजीत सिंह विष्ट (सेवानिवृत्त) सचिव मनोनीत किए गए हैं। इसी प्रकार शासकीय सदस्यों में कमांडेंट नगर सेना कोरिया, अनौपचारिक सदस्य नायब सूबेदार गिरीश चंद्र सरकार झगराखांड व हवलदार पवन कुमार पाण्डेय तथा अशासकीय सदस्यों के रूप में भूतपूर्व सैनिक विकास मिश्रा, पत्रकार रणजीत सिंह, जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ उपाध्यक्ष राजेश साहू एवं समाजसेवी प्रदीप गुप्ता को शामिल किया गया है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 जनवरी। सरकारी एवं गैर सरकारी लोगों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए जा रहे गलत कार्यों की शिकायत अधिकारियों से करने वाले ग्रामीण युवक ने अपनी जान को खतरा बताया है। युवक ने ऐसे करीब 2 दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है जिनसे उसे असुरक्षा की आशंका है।
मनेंद्रगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ के चौरापारा वार्ड 2 निवासी 31 वर्षीय बृजमोहन ने कहा कि उसके द्वारा शासकीय एवं अशासकीय लोगों व जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे गलत कार्यों की शिकायत कलेक्टर व एसडीएम मनेंद्रगढ़ से की गई है। उसने कहा कि जिसके खिलाफ उसने शिकायत की है वे उसके साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना कारित कर सकते हैं।
युवक ने कहा कि यदि उसके साथ कोई हादसा होता है तो इसके लिए उसने ग्राम पंचायत चनवारीडांड़, बौरीडांड़ एवं खोंगापानी के जिन 23 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है, उनमें सरपंच, उप सरपंच, पंच, सरपंच पति, सचिव, पटवारी एवं अन्य शामिल हैं। ये वही लोग हैं जिनके खिलाफ युवक ने झूठा अभिलेख तैयार करने, झूठी गवाही देने व फर्जी हस्ताक्षर करने, न्यायालय व राजस्व विभाग में गलत अभिलेख चढ़ाने और दूसरे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए कूट रचना कर धोखाधड़ी किए जाने की नामजद शिकायत की हुई है।
8 लाख से ज्यादा की राशि की जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर, 31 दिसंबर। वर्ष 2020 में कोरिया जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष कार्ययोजना के तहत लक्ष्य बनाकर टीम भावना के साथ कार्य किया गया, जिसके सार्थक परिणाम सामने आये हैं। क्षेत्र में जुओं और सट्टा खिलाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसके तहत कोरिया पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया गया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, कोरिया चंद्रमोहन सिंह द्वारा विशेष रूप से युवा वर्ग से यह अपील की गई है कि वह इस सामाजिक बुराई/अपराध से दूर रहे, जुओं और सट्टा की लत में पडऩे से बचे और अपने घर परिवार की आर्थिक स्थिति को तबाह होने से बचाएं। साथ ही नागरिक ऐसे किसी भी अपराध के प्रति पुलिस को समय पर सूचना प्रदान कर सहयोग करें।
शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस सामाजिक बुराई का प्रचलन पाये जाने पर जुआ एक्ट के तहत वर्ष 2020 में जिला कोरिया में 210 प्रकरण दर्ज कर जुआ खेलते 853 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 8,26,196 रूपये एवं ताश पत्ती जब्त किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में गिरफ्तार जुआरियों की संख्या से 234 फीसदी की वृद्धि है।
इसी प्रकार सट्टा के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसा गया, शहरी क्षेत्र विशेष रूप से कोयलांचल में इसका प्रभाव ज्यादा था, पुलिस द्वारा जनसूचना एवं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध रेड कार्यवाही की गई और वर्ष 2020 में 74 प्रकरण दर्ज कर 75 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से नगदी 1,22,740 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जब्त कर जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। सट्टा की कार्रवाई अंतर्गत जब्त सम्पत्ति में 147 फीसदी की वृद्धि वर्ष 2020 में गत वर्ष की तुलना में रही है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 31 दिसम्बर। बुधवार से तहसील न्यायालय के सभी प्रकरण आनलाईन अपडेट होना शुरू हो गए हैं। बुधवार को तहसील न्यायालय मनेंद्रगढ़ में कुल 49 प्रकरणों पर कार्रवाई होनी थी, जिसमें तहसीलदार के द्वारा सभी प्रकरणों पर पेशी ली गई।
उल्लेखनीय है कि आनलाईन की सुविधा से कोई भी शख्स अपने घर बैठे मोबाइल व कंप्यूटर की सहायता से अपने प्रकरणों के बारे में स्वयं देख सकता है कि उसके प्रकरण पर क्या कार्रवाई हुई और ऑर्डर शीट पर क्या लिखा गया है। ऑनलाइन देखने, पढऩे के अलावा अपलोड किए गए पीडीएफ फाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं। राज्य शासन के द्वारा साइट व एप्लीकेशन ऑनलाइन प्रकरण देखने की सुविधा पब्लिक के हित में बनाई गई है, लेकिन ब्लाक मनेंद्रगढ़ के तहसील न्यायालय के प्रकरण रोजाना अपडेट नहीं किए हो रहे थे। मनेंद्रगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ के चौरापारा वार्ड क्र. 2 निवासी 31 वर्षीय बृजमोहन ने कलेक्टर को इसकी शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने कहा था कि 24 दिसंबर को मनेंद्रगढ़ तहसील न्यायालय में करीब 20 से 25 प्रकरण थे और मोबाइल व कंप्यूटर इंटरनेट पर केवल 1 ही प्रकरण शो हो रहा था, जबकि कोरिया जिले के अन्य तहसील न्यायालय के प्रकरण व अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय के यहां के प्रकरण प्रत्येक दिन अपडेट हो रहे हैं। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से जन सुविधाओं को देखते हुए ब्लाक मनेंद्रगढ़ के तहसील न्यायालय में ऑनलाइन प्रकरण को अपडेट किए जाने का आग्रह किया था।
बृजमोहन ने शासन की ऑनलाइन सुविधा की सराहना करते हुए कहा कि हम सीधे प्रकरण नंबर व आर्डरशीट वगैरह देख सकते हैं। उन्होंने आम जनता को ऑनलाइन प्रकरण अपडेट के लाभ बताते हुए कहा कि जानकारी दी कि वे भी अपने-अपने प्रकरण सबंधित केसों पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करा लें। इससे यह लाभ होगा कि किसी कारणवश पेशी की तारीख पर उपस्थित नहीं हो पाने पर एसएमएस के द्वारा प्रकरण की सुनवाई की अगली तिथि की जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए वकील, तहसील न्यायालय व अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय तक आने कि कोई जरूरत नहीं होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 30 दिसंबर। दैनिक ‘छत्तीसगढ’ की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। कोरिया जिले के सोनहत जनपद अंतर्गत वनांचल ग्राम पंचायत रामगढ के यादवपारा मोहल्ले में बीते 4 माह से सौर उर्जा की लाईट बिगड़ी पडी थी। जिसे सुधार करने के लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत की गयी लेकिन सुधार कार्य नही ंकराया जा रहा था। जब खबर का प्रकाशन हुआ तब आनन फानन में सुधार कार्य कराया गया।
ज्ञात हो कि सोनहत जनपद क्षेत्र के वनांचल ग्राम पंचायत रामगढ का पूरा गॉव सौर उर्जा चलित बिजली से रौशन होता है। यहां अब तक विद्युतीकरण नही हो पाया है। जिस कारण लंबे समय से सौर ऊर्जा से ही गांव मे बिजली है वह भी कुछ घंटों के लिए जलता है इसके बाद ज्यादातर समय अंधेरे में ही गुजारा करना होता है।
मैदानी कर्मियों का कहना है कि जब अधिकारी सामान ही उपलब्ध नही करायेंगे तो सुधार कार्य हम कैसे करेंगे।
स्थाई बिजली व्यवस्था अब तक नही पहुंची
रामगढ पंचायत में अब तक स्थाई बिजली व्यवस्था हेतु प्रयास अब तक असफल रहा है। केंद्र सरकार की राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत गांव गांव में विद्युत लाईन पहुंचायी गयी है लेकिन वनांचल रामगढ क्षेत्र में विभिन्न तकनीकी कारणों के कारण अब तक स्थाई विद्युत लाईन का विस्तार नहीं हो पाया है।
जिले के कई गांव अब भी सौर ऊर्जा के भरोसे
कोरिया जिले में अभी भी दर्जनों गॉवों में बिजली नहीं पहुंच पायी है ऐसी स्थिति में ऐसे दर्जनों गॉवों में सौर उर्जा से ही गांव को रोशन किया जा रहा है जिसे लेकर कई तरह की परेशानियों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिल के जिन गांवों में सौर उर्जा सिस्टम से बिजली दी गयी है वहॉ आये दिन सौर सिस्टम खराब होने की समस्या का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है।
ऑपरेशन मुस्कान की जिले में 96.4 फीसदी सफलता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 30 दिसंबर। कोरिया पुलिस कप्तान चंद्रमोहन सिंह के नेतृत्व में वर्ष 2020 में गुम बालक बालिकाओं को ढूंढ कर घर वापसी कराने में बडी सफलता पाई है। इस मामले में कोरिया पुलिस ने 96.4 प्रतिशत सफल रही है जो एक रिकार्ड है। कोरिया जिले में वर्ष 2020 में कुल 61 गुम बालक-बालिकाओं की खोज कर उनकी सकुशल घर वापसी कोरिया पुलिस द्वारा कराई गई है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह बताते है कि किसी का भी बालक का गुम हो जाना बेहद दुखदायी होता है, बच्चों के प्रति हमारा रवैया हमेशा चाइल्ड फेंडली पुलिसिंग का रहा है। हमारे जिले की पूरी पुलिस टीम इसके लिए बधाई के पात्र है, सभी के प्रयास से आपरेशन मुस्कान सफल हो रहा है, पुलिस आगे भी बेहतर काम में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में कोरिया पुलिस द्वारा गुम हुये 9 बालक में से 5 और गुम 63 बालिकाओं में से 55 की खोज कर घर वापसी की गई थी। वर्ष 2020 में 8 बालक और 47 बालिकाएँ कोरिया जिले से गुम हुई थी, जिनके खोज कर घर वापसी के लिए प्लानिंग कर थाना प्रभारी को लापता बच्चों के परिजनों से व्यक्तिगत तौर पर रूबरू होकर उनसे बच्चों के संबंध में सारी जानकारियों एकत्रित करने निर्देशित किया गया, इसके बाद बच्चों को बरामद करने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित की गयी और लापता बच्चों की तलाश शुरू की गयी। कोरिया पुलिस के अभियान में छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों से वर्ष 2020 में गुम 8 बालको में से 7 बरामद हुये और 47 गुम बालिकाओं में से 46 बालिकाएं बरामद हुई है, इस प्रकार वर्ष 2020 में 96.4 बच्चों की घर वापसी रही है, जो कि कोरिया पुलिस के लिये एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। इस वर्ष के अतिरिक्त पिछले वर्ष के गुम 8 बालिकाओं को भी इस वर्ष कोरिया पुलिस ने खोज निकाला है।
विदित हो कि पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के निर्देश पर प्रदेश भर में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कोरिया पुलिस ने छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद किया है। कोविड महामारी में संक्रमण काल के दौरान 3 माह संपूर्ण लॉकडाउन होने पर लॉकडाउन के पालन करवाने में व्यस्त होने के कारण पुलिस के रूटिन कार्य भी बाधित हो रहे थे, इसी दौरान डीजीपी महोदय ने अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही राज्य से बाहर जाने और इसके लिए पहले परमीशन लेने का आदेश जारी किया, जिससे पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान कुछ समय के लिए बाधित रहा, पर जब धीरे-धीरे परिस्थितियों सुधरी और आवागमन सामान्य हुआ तब कोरिया पुलिस ने कमर कसते हुए गुमशुदा बच्चों की पता तलाश करने में तेजी लाई।
नपा मनेंद्रगढ़ के साधारण सम्मेलन में सर्वसम्मति से पास हुए कई एजेंडे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 दिसम्बर। नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़ कार्यालय में सोमवार को परिषद् के साधारण सम्मेलन की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने की।
बैठक में जिन एजेंडों पर विचार कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया उनमें अधोसंरचना मद अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण, बस स्टैंड दुकान की नीलामी, विभिन्न विकास कार्यों के लिए कलेक्टर एवं एसडीएम मनेंद्रगढ़ से भूमि की मांग, सब्जी मंडी में रिक्त शेड, चबूतरा को दैनिक सब्जी विक्रेताओं व ठेला वालों को आवंटित किए जाने, डीएमएफ मद से रिटर्निंगवाल हेतु निविदा से प्राप्त दर की स्वीकृति, संपत्ति कर स्व-निर्धारण हेतु जोन वार दर की स्वीकृति, सब्जी मंडी में ब्लाक ए के दुकान क्र. 1 एवं ब्लाक बी के दुकान क्र. 12 के नामांतरण करने आदि एजेंडे शामिल रहे। सम्मेलन में नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदयाल रात्रे, लेखापाल शंकर राव, उप अभियंता मुकेश दुबे व पवन साहू सहित विभिन्न वार्डों के पार्षदगण उपस्थित रहे।
तय समय-सीमा में एग्रीमेंट व अंतर की राशि जमा नहीं होने पर रद्द होगा टेंडर
बैकुंठपुर की फर्म गुप्ता ब्रदर्स एंड सप्लायर ने अधोसंरचना मद अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 17.99 प्रतिशत बिलो में एवं डीएमएफ मद से रिटर्निंगवाल हेतु 24.99 प्रतिशत बिलो में टेंडर स्वीकृत हुआ है। परिषद् द्वारा निर्णय लिया गया कि संबंधित ठेकेदार को 29 दिसंबर मंगलवार को पत्र जारी किया जाएगा। तय समय-सीमा 15 दिवस के भीतर एग्रीमेंट व अंतर की राशि जमा नहीं करने पर संबंधित फर्म का टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
शासन से दर स्वीकृति के बाद ही मिलेगी दुकान
बस स्टैंड दुकान की नीलामी के एजेंडे पर निर्णय लिया गया कि शासन से दर स्वीकृति के पश्चात् ही संबंधित बोलीदार को दुकान दी जाएगी। वहीं यह बात भी सामने आई कि बस स्टैंड स्थित 2 दुकानों की पूर्व में हुई नीलामी में 1 दुकान की चाबी अधिकतम बोलीदार को शासन से बिना स्वीकृति के ही दे दी गई है। दुकानदार के द्वारा दुकान में सामग्री भी रख दी गई है। इस पर निर्णय लिया गया कि संबंधित दुकानदार की दुकान सामग्री हटाकर नपा अपना ताला लगाएगी और भविष्य में दोबारा ऐसी पुनरावृत्ति न हो इसका प्रयास करेगी।
अब बढ़ेगा संपत्ति कर
संपत्ति कर स्व-निर्धारण हेतु जोन वार दर की स्वीकृति के एजेंडे पर फिलहाल मुख्य शहरी क्षेत्र में स्थित व्यवसायिक और आवासीय संपत्ति कर की दर में वृद्धि की गई है जबकि शेष आवासी संपत्ति पर परिषद् की आगामी बैठक में निर्णय होगा। पूर्व में मुख्य शहरी क्षेत्र में व्यवसायिक और आवासीय संपत्ति की दर जहां 15 रूपए वर्गफुट निर्धारित थी उसे अब बढ़ाकर व्यवसायिक को 25 रूपए और आवासीय को 20 रूपए वर्गफुट करने का निर्णय लिया गया है।
मनेन्द्रगढ़, 29 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा रायपुर द्वारा 24वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 7 मार्च 2021 को पंजाब केसरी भवन जोरा रायपुर में किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व रायपुर के मैरिज ब्यूरो प्रभारी केसी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा विकलांग व विधवा युवक एवं युवतियों का पंजीयन नि:शुल्क रखा गया है। संस्था के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पुरी ने कहा कि संपूर्ण पंजाबी परिवारों को जिनके परिवारो में विवाह योग्य युवक-युवती हैं, उन्हे सम्मेलन का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजीयन प्रांरभ हो गया है और फॉर्म भी उपल्बध हैं। पंजाबी बिरादरी कोरिया जिले के लिए मैरिज ब्यूरो प्रभारी संजय सिंदवानी को नियुक्त किया गया है।
पंजाबी बिरादरी कोरिया के पुरूषोत्तम कक्कड़, जगदीश खन्ना, सतीश ऐलाहबादी, कौशल अरोड़ा, अमित पुरी एवं राजेश कक्कड़ ने अधिकाधिक संख्या मे पंजाबी परिवारों को लाभ उठाने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 दिसम्बर। केंद्रीय विद्यालय संगठन के रायपुर में आयोजित राज्य (रीजनल) कला उत्सव 2020 में मनेंद्रगढ़ के छात्र शुभम गुप्ता ने तबला वादन में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है।
केंद्रीय वद्यालय झगराखांड से शामिल छात्र शुभम रायपुर के मंच पर दिल्ली घराने का कायदा प्रस्तुत कर सर्वश्रेष्ठ तबला वादक का सम्मान प्राप्त कर नेशनल में प्रस्तुति हेतु चयनित किए गए। रायपुर संगठन के अंतर्गत 37 व राष्ट्रीय स्तर पर 11 सौ केंद्रीय विद्यालयों के हजारों छात्रों के बीच यह प्रतियोगिता थी। गायक एवं संगीतकार रमेश गुप्ता व गीता देवी के पुत्र शुभम तबला गुरु मुन्नालाल के शिष्य हैं एवं पिता के साथ कई मंचों पर तबला संगत कर चुके हैं। हाल ही में छठ पर्व पर शुभम के तबला संगत में गायक रमेश गुप्ता का छठ गीत काफी चर्चित हुआ था। शुभम की इस उपलब्धि पर केंद्रीय विद्यालय झगराखांड के प्राचार्य वायके सोलंकी, संगीत शिक्षक बी.रविंद्र कुमार व वनमाली सृजन केंद्र कोरिया के संयोजक बीरेंद्र श्रीवास्तव सहित अंचल के संगीत साधकों एवं प्रेमियों ने बधाई दी है। शुभम की इस उपलब्धि ने युवा संगीत साधकों को नए क्षितिज तलाशने हेतु प्रेरित किया है।
पिता ने लगाई न्याय की गुहार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 28 दिसम्बर। दहेज लोभियों को सजा दिलाने एक पिता ने न्याय की गुहार लगाई है। पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को ससुराल पक्ष द्वारा नौकरी छोडऩे एवं दहेज के नाम पर प्रताडि़त कर सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या की गई है।
मनेंद्रगढ़ निवासी सुशील कुमार सोनी के अनुसार उसकी बेटी प्रियंका सोनी का विवाह जुलाई 2018 में वृंदावन कॉलोनी रायपुर निवासी रवि सोनी के साथ हुआ था। शादी में उसने अपनी हैसियत के मुताबिक 1 लाख नगद, 5 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी के साथ घर में उपयोग के काफी सामान दहेज में दिए थे। उसके बाद भी ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे और कई बार नगद पैसे व सामान की मांग कर चुके थे, जिसे लेकर आए दिन प्रियंका को प्रताडि़त किया जा रहा था।
पिता ने बताया कि उनकी बेटी प्रियंका डाकपाल के पद पर रायगढ़ में कार्यरत थीं, जिसे लेकर ससुराल पक्ष द्वारा उसे नौकरी छोडऩे का दबाव बनाया जाता था और शराब के नशे में पति रवि सोनी द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी, जिससे परेशान होकर प्रियंका ने पिता को फोन कर बताया कि आप मुझे रायपुर से मनेंद्रगढ़ ले चलो नहीं तो ससुराल वाले उसे मार देंगे।
बेटी की ऐसी बात सुनकर पिता सुशील कुमार सोनी ने 22 दिसंबर को रायपुर जाने के लिए अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में अपना रिजर्वेशन भी करा लिया था। इस बीच 21 दिसंबर को ही रात 11.45 बजे रायपुर से फोन आया कि आपकी बेटी ने कमरे में अपने आपको बंद कर ली है और दरवाजा नहीं खोल रही है। इसके फौरन बाद फिर फोन आया कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है, जिसके बाद काफी बार पिता सुशील के द्वारा दामाद रवि सोनी व बेटी के सुसराल वालों को फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया, जिसकी सूचना तत्काल मनेंद्रगढ़ थाने जाकर दी गई। जिसके बाद कंट्रोल रूम से रायपुर बात किया गया। पुलिस ने जाकर देखा तो प्रियंका सोनी पंखे से लटकी मृत पाई गई। एक पैर जमीन पर दूसरा पलंग पर था जिसे देखने पर ऐसा लगता है कि पति रवि सोनी, उसके माता-पिता व भाई-बहन के द्वारा हत्या करके सुनियोजित तरीके से पंखे पर टांग दिया गया है।
इन सभी कारण को देखते हुए पिता सुशील कुमार सोनी ने बेटी प्रियंका के ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस थाना खम्हारडीह रायपुर में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 28 दिसंबर। मनेंद्रगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ में एक जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोगों के खिलाफ शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा का आरोप है। चनवारीडांड़ के चौरापारा वार्ड क्र. 2 में रहने वाले बृजमोहन सिंह ने एसडीएम मनेंद्रगढ़ को शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की लिखित शिकायत करते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव की एक जनप्रतिनिधि के द्वारा नदी को पाटकर एवं शासकीय आबादी मद की भूमि पर बाउंड्रीवाल बनाकर अवैध कब्जा किया गया है जिसके कारण नदी सूख गई है और चनवारीडांड़ का जल स्तर घट गया है। आने वाले समय में ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए संकट का सामना करना पड़ सकता है। एक जनप्रतिनिधि के द्वारा खसरा नं. 250 रकबा 2.610 हे. आबादी मद की शासकीय भूमि, खसरा नं. 228 रकबा 3.900 गौठान मद की शासकीय भूमि एवं खसरा नं. 195 नाला मद की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है।
शासकीय भूमि पर मकान बनाकर किराए में दिया जा रहा है। वहीं सीमेंट का खंभा लगाकर तार से घेरावट करके कब्जा किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने शिकायत की जांच कर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
बैकुंठपुर, 27 दिसंबर। झुमका बोट क्लब में लोगों को सैर कराने वाली 3 में 2 ओबीएम नाव (आउट बोट मोटर) फिटनेस में फेल है। झुमका बोट क्लब पहुंची संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने तत्काल बोट से सैर पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरी तैयारी के साथ बोट क्लब शुरू हो।
इस संबंध में होम गार्ड के कमांडेट शेखर बोरनवलकर का कहना है कि यह सही है कि 3 में से 2 नाव फिटनेस मेें फेल हो चुकी है, प्रशिक्षित तैराक और बचाव करने वालों की भी कमी है, मेरे द्वारा इसकी जानकारी मछली विभाग के अधिकारियों को बता दी गई, प्रशासन हर हाल में पूरी तैयारी में लगा हुआ है।
वहीं संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव का कहना है कि मैंने शनिवार को झुमका बोट क्लब को जाकर देखा, जिस पर लोग सवार होकर झुमका की सैर कर रहे हैं, उसमें सिर्फ 1 नाव फिटनेस में पास हुई है, जबकि दो नाव में बड़ा फाल्ट देखा जा रहा है, मेरे द्वारा पर्यटन समिति के प्रभारी को बोट क्लब बंद करने के निर्देश दिए है, शुरू तभी किया जाए जब पर्यटकों को लेकर हर तरह की सुरक्षा की तैयारी हो, ताकि कोई हादसा न हो। यदि कोई हादसा होता है, तो लोग अधिकारियों से नहीं मेरे से जवाब मांगेंगे।
जानकारी के अनुसार शनिवार को संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव झुमका बोट क्लब पहुंची। उन्हें बताया गया कि 3 ओबीएम नाव (आउट बोट मोटर) में से 2 बोट फिटनेस में फेल हो चुकी है, जबकि एक एकदम दुरूस्त है, दोनों बोट के गेयर ठीक से काम नहीं कर रहे है, नाव में कोई सहायक के साथ कोई प्रशिक्षित मेन पावर भी नहीं रहते है, नाव में सिर्फ एक चप्पू है। नाव कुछ खराबी के साथ कभी भी कोई गंभीर हादसा भी हो सकता है।
इसके बाद उन्होंने पर्यटन समिति में सदस्य डिप्टी कलेक्टर को मौके पर बुलाया और उन्हें कहा कि फिलहाल बोट पर सैर को बंद कर दें, बोट को दुरूस्त करवाने या नई बोट लाने के बाद ही बोट क्लब को शुरू करें।
सेल्फी झोन में भी खतरा
झुमका बोट क्लब मेें एक सेल्फी झोन बनाया गया है, जिस स्थान पर यह बनाया गया है, वहां पानी 20 फीट गहरा है, वहां पहुंचने पर सेल्फी झोन हिलता है, यहां भी कोई प्रशिक्षित मैनपावर की नियुक्ति नहीं की गई, यहां छोटे छोटे बच्चों के साथ काफी संख्या में लोग सेल्फी लेने आ रहे है, जहां कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका है।
संसदीय सचिव श्रीमती सिंहदेव स्वयं मौके पर पहुंची और उक्त सेल्फी झोन को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, इसके स्थान में परिवर्तन करने को भी कहा।