राजपुर, 3 जुलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के जन्मदिवस के अवसर पर मंडल राजपुर के ग्राम लडुआ में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शुभम सोनी के नेतृत्व में शासकीय हाई स्कूल लडुआ में वृक्षारोपण का कार्यकम किया गया। लडुआ हाई स्कूल परिसर में फलदार वृक्ष सहित कई अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
इस दौरान भाजयुमो मंडल महामंत्री प्रशांत सिंह राजपूत, आशीष सोनी, प्रशिक्षण प्रमुख दिलीप यादव, अमित गुप्ता, शमीम लकड़ा, सुलेन्द्र यादव, निर्मल एक्का, लक्ष्मण प्रसाद, शिसुपाल, प्रदीप बैक, दिलीप टोपो, प्रशिश एक्का, विलियम एक्का एवं नितेश टोप्पो सहित अन्य युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी,1 जुलाई। गुरुवार को नगर पंचायत कुसमी के वार्ड क्रमांक 1 साक्षरता कक्षा संचालन केन्द्र का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसमी हुमंत सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस कार्यक्रम में पधारे नगर पंचायत अध्यक्ष गोर्वधन राम, उपाध्यक्ष जावेद रहमानी, जनपद पंचायत सदस्य खसरू राम बुनकर, पार्षद-छत्रपति प्रजापति, एल्डरमेन सुशील दुबे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री सनाउल्लाह अंसारी, प्रवक्ता पंकज दुबे, सोशल मीडिया प्रभारी राशिद आलम ,ब्लॉक अल्पसंख्यक अध्यक्ष सैफ अली, ब्लॉक खेलकूद प्रकोष्ठ अध्यक्ष बालेश्वर राम की उपस्थिति में विकास खंड शिक्षा कार्यालय कुसमी से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेद्र यादव, बीआरसी सोहन एक्का, ब्लॉक परियोजना अधिकारी विजय गुप्ता, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सतेंद्र परमार, मंडल संयोजक हरिशंकर सोनवानी, ब्लॉक कुशल प्रशिक्षक नंदकुमार गुप्ता, संकुल समन्यवक नीलेश दुबे, ग्राम प्रभारी भगत, अधिक्षक सतेंद्र सिंह, साक्षरता सहायक ग्रेट 3 कृष्णा पैकरा एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक कर्मचारियों के द्वारा पढ़ाई के विषय में जानकारी साझा किया गया। शिक्षा कितना महत्वपूर्ण हैं। उसे समझाते हुऐ शिक्षा हर व्यक्तियों तक पहुंचाने की बात कहीं गई।
कुसमी, 1 जुलाई। युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोलकुंडा , राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी एकता ठाकुर , युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के सहमति से कुसमी निवासी पूर्णिमा सेमरिया को जशपुर जिले की सह प्रभारी बनाया गया।पूर्णिमा सेमरिया युकां में लंबे समय से विभिन्न पदों पर अपने जिम्मेदारीयों का निर्वहन करते आई हैं। जिन्होंने युवा कांग्रेस संगठन में मजबूती प्रदान किया हैं। जशपुर जिले की सह प्रभारी बनाने के बाद पूर्णिमा सेमरिया ने इस मौके पर शीर्ष नेतृत्व के लिए पार्टी तथा वरिष्ठठ जनों काा आभार व्यक्त किया हैं। आगे उन्होंनेे कहा मैं सच्ची लगन निष्ठावान व ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी को निर्वाहन करूंगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 30 जून। बलरामपुर के कुसमी थाना क्षेत्र के एक गांव में 27 जून को शादी समारोह से तडक़े साढ़े तीन बजे घर लौट रही दो नाबालिग बहनों का 6 नाबालिग लडक़ों ने रास्ता रोककर अपहरण कर लिया, इसमें से दो ने छोटी बहन से रेप किया। पुलिस ने सभी नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत 27 जून की सुबह शादी से लौट रही दो नाबालिग बहनों को ग्राम के आस-पास के नाबालिग लडक़ोंं ने मिलकर रास्ते में रोक कर जबर्दस्ती छेड़छाड़ करने लगे, जिसमें एक नाबालिग को दो लडक़े कुछ दूर ले गए। उसके द्वारा जोर से चिल्लाने पर ग्रामीणों को घटनास्थल की ओर आते देख सभी बालक फरार हो गए। एवं दूसरी नाबालिग बहन को चार युवक छेड़छाड़ करने लगे। और उसे कुछ दूर ले जाकर दो ने गैंगरेप किया। इस मामले में 27 जून को नाबालिग युवतियों के परिजन द्वारा कुसमी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
कुसमी पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों की दी गई। जिस पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलाम के दिशा-निर्देश में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रकाश राठौर द्वारा तत्परता दिखाते हुए कुसमी पुलिस की टीम गठित 24 घंटे के अंदर नाबालिग बालकों को हिरासत में लेने में ले लिया गया है।
नाबालिग बालको को हिरासत में लेकर कुसमी पुलिस द्वारा धारा 147,346,363,366, क 354,354 /ख 376, आई , पी ,सी,4, 6, 8 पाक्सो एक्ट 3,2, वी एसटी एससी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सभी विधि से संघर्ष बालको को किशोर न्याय बोर्ड बलरामपुर के समक्ष पेश किया गया। जहां से अपचारी बालको को न्याय बोर्ड द्वारा बालसंप्रेषण गृह घटना दिनांक को ही भेज दिया गया।
कुसमी, 29 जून। भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल कुसमी का विस्तार करते हुए मंडल अध्यक्ष विक्की सिंह ने कुसमी नगर के रितिक गुप्ता को महामंत्री का दायित्व सौंपा हैं। इसके अलावा अन्य कई नाम कार्यकारिणी की सूचि में शामिल हैं। रितिक गुप्ता ने कहा हैं। युवाओं को जोडक़र चलना मेरा प्रथम प्रयास रहेगा।
पार्टी हिट में सदैव कार्य करने समर्पित रहूंगा। पार्टी द्वारा सौंपे गए दायित्व का मैं स्वागत करता हुं। रितिक गुप्ता को महामंत्री बनाए जाने पर नगर सहित क्षेत्र के युवाओं में हर्ष व्याप्त हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 29 जून। कुसमी ब्लॉक को जिला मुख्यालय बलरामपुर को जोडऩे वाली मुख्य सडक़ सामरी चांदो मार्ग के बीच चुरुन्डा नाला में पुलिया का निर्माण कार्य बहुत ही तेज गति और मानक प्राक्लन के अनुसार विभागीय अधिकारियों के देख रेख में कराया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के अथक प्रयास के कारण ही पुलिया का निर्माण शुरू हो पाया हैं।
मुख्यमंत्री के जिला प्रवास के दौरान पुलिया निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कराने की बात कही गई थी। जिले के पूर्व कलेक्टर श्यामलाल धावडे ़ ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलरामपुर को निर्माण कार्य कराने के लिए निविदा प्रपत्र जारी करने का निर्देश दिया था।
विभाग के द्वारा एक बार निविदा जारी की गई, किंतु कोरोना के कारण जिले में लॉकडाउन बढ़ता ही गया टेंडर प्रक्रिया में भारी लेट लतीफ और बारिश के मौसम को देखते हुए कलेक्टर श्री धावड़े ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलरामपुर निर्माण एजेंसी को तत्काल कार्य पूर्ण कराने के शर्त पर आदेश जारी किया गया।
लोक निर्माण विभाग के द्वारा इसी पुलिया के निर्माण के लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का प्राक्कलन तैयार कर शासन को प्रेषित किया था। उसी पुलिया को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के द्वारा दो पार्ट में 99 लाख 8 हजार में पूर्ण कराया जाएगा। विगत 21 अप्रैल से आरईएस विभाग के द्वारा युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया और अब तक निर्माण कार्य लगभग 80 फीसदी पूरा हो गया है। बारिश के दिनों में भी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन 18 से 19 घंटे कार्य किया जा रहा है। अगर मौसम की स्थिति सही बनी रहे तो आने वाले 15 से 20 दिनों में पुलिया निर्माण का कार्य विभाग द्वारा पूर्ण करा लेने का दावा किया जा रहा हैं।
वर्षों से क्षेत्र की जनता के द्वारा पुलिया निर्माण की मांग की जा रही थी, इसके निर्माण हो जाने से कुसमी विकासखंड के लोगों को जिला मुख्यालय जाने में अब बारिश के दिनों में भी परेशानी नहीं होगी। इसके पहले पुलिया निर्माण न होने के कारण ब्लॉक मुख्यालय कुसमी से चांदो का एवं कुसमी ब्लाक के निवासियों का बलरामपुर जिला मुख्यालय से संपर्क लगभग लगभग टूट जाता था। कुसमी ब्लॉक के निवासियों को जिला मुख्यालय जाने के लिए राजपुर - शंकरगढ़ होते हुए जाना पड़ता था साथ में चांदो निवासियों को कुसमी ब्लाक मुख्यालय आने के लिए शंकरगढ़ - राजपुर होते हुए कुसमी आना पड़ता था, लेकिन अब परिस्थिति पुलिया निर्माण हो जाने के कारण बदलने वाली है।
लोक निर्माण विभाग के द्वारा बीते लगभग 8 से 10 वर्ष पूर्व जशपुर -पटना हाइवे मार्ग के नाम से टेंडर पद्धति के अनुसार सडक़ निर्माण कार्य कराया जा रहा था लेकिन आज तक घाटी क्षेत्रों में लगभग 8 किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया हैं।
पुलिया का जायजा लेने पर जानकारी हुई कि पूरे निर्माण कार्य में चाहे वह पियर अपार्टमेंट और विंग वाल हो इसमें स्टीमेट के अनुसार पुलिया के मजबूती के लिए छड़ का एवं सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। पूर्व कलेक्टर श्यामलाल धावडे ने अपने स्थानांतरण से पहले पुलिया का जायजा लेने के लिए निर्माण स्थल पर पहुंचे थे उन्होंने गुणवत्तापूर्ण और तीव्र गति से हो रहे निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण किया साथ में ही विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को शाबासी दी थी।
इस संबंध में विधायक चिंतामणि महाराज ने बताया कि निर्माण कार्य का स्तर अच्छा है क्षेत्र के लोगों की अपेक्षा थी कि इस बरसात के पहले ही निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए उसी के अनुरूप निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है। वर्षा ऋतु के बाद चांदो - कुसमी मार्ग के घाटी क्षेत्रों में भी सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। गुणवत्ता युक्त पुल का हो रहा है निर्माण कार्य आने वाले दो सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा।
इस संबंध में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलरामपुर के कार्यपालन अभियंता जितेंद्र देवांगन ने बताया कि पुल का निर्माण मानक प्राक्कलन एवं मेरे देखरेख में हो रहा है विभाग के कर्मचारी दिन रात मेहनत करके पुल का निर्माण कार्य करा रहे हैं ताकि बरसात से पहले पुलिया बनकर कंप्लीट हो जाए जिससे आवागमन बाधित ना हो जन प्रतिनिधियो का भी इसी मार्ग से आना जाना होता हैं. बलरामपुर आते जाते उस पुलिया को देख रहे हैं और संतोष जाहिर कर रहे हैं विधायक चिंतामणि महाराज कई बार इस पुलिया का स्वयं निरीक्षण कर चुके हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 28 जून। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी द्वारा कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव का स्वागत गर्मजोशी से किया। वे जशपुर जिले के सोगडा आश्रम में बाबा के दर्शन के लिए परिवार के साथ जा रहे थे। उनके साथ सरगुजा राजकुमार जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर व त्रिशला सिंहदेव साथ में थे।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष हरीश द्वारा कुसमी में स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं से जुड़े डिजिटल एक्सरे मशीन, ऑक्सीजन प्लान्ट, वेंटिलेटर सहित आईसीयू बेड की मांग की। महाराज सरगुजा ने मौके पर उपस्थित बीएमओ डॉ. अनुज टोप्पो एवं एसडीएम आरएस लाल से उपरोक्त जरूरी सुविधाओं के संबंध में चर्चा कर तत्काल प्रस्ताव भेजने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एल्डरमैन बहादुर राम, नगर पंचयात अध्यक्ष गोवर्धन राम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जावेद रहमनी, सैफ अली, सरवन गुप्ता, पंकज दुबे, छत्रपति प्रजापति, सनाउल्लाह अंसारी, ललित निकुंज, खलीलजी, बलेश्वर राम, विक्रम गुप्ता, राशिद आलम, वेदांत भारती, दीपक तिवारी, व कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।
युकां ने करकल्ली में किया स्वागत
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव का ग्राम करकली में आतिशबाजी कर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। ग्रामवासियों द्वारा सामुदायिक भवन सहित विभिन्न मांग की जिस पर टी एस सिंहदेव ने उन्हें आश्वासन दिया। तत्पश्चात युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला पंचायत सदस्य व सरगुजा महाराज आदित्येश्वर शरण सिंहदेव (आदि बाबा) का स्वागत किया गया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जनहित हेतु मांग पत्र दिया गया जिसे जल्द से जल्द पूरा करने हुए आश्वासन दिया गया।
इस कार्यक्रम में युकां जिलाध्यक्ष मुजस्सम नजर, जिला सचिव अरुण गुप्ता, युकां प्रदेश सचिव पूर्णिमा सेमरिया, पार्षद वाहिद अली, युकां जिला महासचिव मुदस्सिर ईराकी, सचिव सदद्दाम खान, फरीद खान, मिथलेश गुप्ता, सलमान खान, इमरोज राज, सतवंत यादव, सतीश, नरेंद्र नाग, सरफराज, राजू, कलाम, शकील, मंसूर, असलम आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 27 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव शनिवार को अपने सोगड़ा आश्रम जशपुर प्रवास से वापसी के दौरान स्थानीय राजपुर रेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफी उत्साह पूर्वक फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ शासन के जल जीवन मिशन और छत्तीसगढ़ सरकार के नरवा घुरवा बाड़ी के संबंध में भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए प्रदेश में शराब बंदी करने के सवालों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह हमारे घोषणा का एक हिस्सा है इसके लिए गठित समितियों से उनके सुझाव लिए जा रहे हैं लेकिन इसे लागू करना कठिन निर्णय होगा।
कार्यक्रम के दौरान बलरामपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, सत्येंद्र पांडेय, डॉ. बी एन द्विवेदी, जिला प्रवक्ता, ब्लॉक अध्यक्ष राजपुर सुनील सिंह, महामंत्री जितेंद्र गुप्ता लालसाय मिंज सुरेश सोनी, संतोष सिंह, हेमंती प्रजापति शशि सिंह देव, पूरन चंद जयसवाल,समीर सिंह देव, नीरज तिवारी, बृजेश मिश्रा चिटू, दयासागर सिंह, अंकुर गुप्ता रुपेश यादव, राहुल भारती, आदित्य जयसवाल,पंकज जयसवाल,के अलावा प्रशासनिक अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा आपत्तिजनक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 26 जून। कोरोना संक्रमण से बचने टीका का लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चौक-चौराहे पर एसडीएम कुसमी की अगुवाई में लोगों को वैक्सीन लगवाया जा रहा है। प्रशासन की इस पहल को सभी सराहनीय कदम बता रहे हैं, वहीं पशु चिकित्सक कुसमी द्वारा टीका लगाने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि डॉ. अभिषेक को कुसमी एसडीएम आरएस लाल के आदेश पर टीकाकरण के लिए तहसीलदार कुसमी सबाब खान के साथ संयुक्त नोडल अधिकारी बनाया गया है।
नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाने में स्वास्थ्य विभाग ने पूरी ताकत झोंक दी है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोविड टीका लगाने प्रशिक्षण देकर मैदान स्थल में उतारा गया है तो वहीं कुसमी के पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. अभिषेक पाण्डेय द्वारा बिना किसी अधिकारिक आदेश के तथा बिना प्रशिक्षण प्राप्त किए ही टीका लगाकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
इस मामले में संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा डॉ. सिसोदिया को ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा जानकारी देने पर उन्होंने आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि इसकी जानकारी बीएमओ को दे दीजिए। पशु विभाग के डॉक्टर कैसे टीका लगा सकते हैं?
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर डॉ. बसंत सिंह ने कहा कि हमारे कर्मचारियों को ही टीका लगाना हैं, मैं मना कर देता हूं।
वहीं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज टोप्पो ने कहा, मैंने किसी प्रकार का परमिशन नहीं दिया है। हमारे स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारियों द्वारा ही कोविड -19 का टीका लगाया जाना है।
कुसमी, 26 जून। कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रावल ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों शिक्षकों तथा छात्रों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। बच्चों ने कलेक्टर से अंग्रेजी में बात करते हुए अपने स्कूल से संबंधित जानकारियां साझा की।
कलेक्टर ने भी बच्चों की बात बड़ी आत्मीयता से सुनी तथा शिक्षा व्यवस्था व पढ़ाई से जुड़े उनके सुझाव को जाना है। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के शिक्षकों ने भी प्रजेंटेशन के माध्यम से स्कूल की वर्तमान स्थिति पढ़ाई तथा आगे की कार्य योजना से कलेक्टर को अवगत कराया।
इस दौरान कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने शिक्षकों से बात करते हुए बताया कि हमें समस्या मूलक नहीं बल्कि समाधान मुल्क दृष्टिकोण चाहिए।
चर्चा के दौरान कुसमी प्राचार्य गुलाम रसूल अंसारी ने बताया कि इस सभा से विद्यालयिन बच्चों में उत्साह देखने को मिला। बच्चों को उनके आगे की शिक्षा में प्रेरणा प्राप्त हुई व सभी को सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हुई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी भी एकता सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 26 जून। स्थानीय व्यवहार न्यायालय स्थित अधिवक्ता कक्ष में व्यवहार न्यायाधीश आर यादव द्वारा 10 जुलाई को होने जा रही नेशनल लोक अदालत को लेकर अधिवक्तागण,क्षेत्र के बैंकर्स एवं अधिकारियों की आज बैठक ली गई।
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यवहार न्यायाधीश जी. आर. यादव ने कहा कि लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामले निपटे इसलिए सभी को प्रयास करना है,लंबित मामलों के अलावा प्री लिटिगेशन के बाद प्रस्तुत होने पर पक्षकारों की आपसी सहमति से समझौते के आधार पर प्रकरणों का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से हो सकेगा अधिवक्ताओं को न्यायाधीश जी.आर. यादव ने सलाह दी कि समझौता योग्य लंबित सभी मामलों में अधिकतम मामलों के निपटारे हेतु प्रयास करें ताकि ज्यादा मामले निपट सकें।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधकों को भी सुझाव दिया गया कि ऋण वसूली के मामलों में ऋणी के पास समय पूर्व सूचना दी जाए ताकि ऋणी को ऋण की राशि लोक अदालत के दिन जमा करने के लिए तत्काल व्यवस्था ना करना पड़े बल्कि पूर्व से ही व्यवस्था कर नियत तिथि को ऋण अदा कर सके।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल,उमेश झा जितेंद्र गुप्ता, संजय पांडेय,जन्मेजय पांडेय, विपिन जयसवाल, रामनारायण जयसवाल, अशोक बेक, सुनील चौबे अजीत तिग्गा,एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 25 जून। जंगल मे खुखड़ी फुटू के लिए गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके साथ गए अन्य ग्रामीणों के हो हल्ला करने के बाद भालू वहाँ से भाग निकला।
गुरुवार की शाम करीब चार बजे पहाड़ खडूआ गोरेयाडोल निवासी अनिल एक्का अपने पत्नी रजनी व पड़ोसी स्वाति एवं बुधनी के साथ गांव के पास जंगल मे खुखड़ी पुटू बीनने के लिए गए थे। तभी जंगल से निकलकर अनिल एक्का पर भालू ने अचानक हमला कर दिया।
भालू के हमले से अनिल घायल हो गया। जिसके बाद उसके साथ गए उसकी पत्नी और पड़ोसी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हल्ला करने पर भालू वहां से भाग निकला। हमले से गंभीर रूप से घायल अनिल को संजीवनी के मदद से राजपुर स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत को देखते हुए अम्बिकापुर भेज दिया गया।
घटना की जानकारी लगते ही सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी आरपी राही ने स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर घायल को एक हजार रुपये तात्कालिक सहायता राशि दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 24 जून। कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान कुसमी एसडीएम आरएस लाल की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा चलाया जा रहा है। गुरुवार को चौक - चौराहे में उपस्थित होकर एसडीएम ने खुद मौजूद रहकर बारी-बारी से गुजर रहे राहगीरों, व्यापारियों सहित 200 से अधिक लोगों को टीका लगावाया।
गौरतलब है कि कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देश पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिला में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारी गांवों में जाकर लोगों को प्रेरित करने में जुटे हुए हैं जिसका नतीजा भी साफ देखने को मिल रहा है। पिछले तीन दिनों से टीकाकरण की संख्या में दोगुना से अधिक वृद्धि हुई है। एसडीएम स्वयं गांवों का दौरा कर रहे हैं और लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं।
इस अभियान के मद्देनजर गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी आरएसलाल और डिप्टी कलेक्टर व तहसीलदार सबाब खान व जनपद पंचायत सीईओ कुसमी रणवीर साय ने कुसमी नगर के शिव चौक में लोगों के बीच पहुंच कर जागरूकता अभियान चलाया। जिसके बाद टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ टिका स्थल पर जुट गई। लोगों ने कतारबद्ध होकर बारी-बारी से हर जरूरी काम को छोडक़र बिना किसी कामों की परवाह किये टिका लगवाया। इस दौरान एसडीएम लगातार सडक़ों से गुजरने वाले लोगों से टीका लेने की अपील की। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह के फेर में नहीं रहिए। टीका लगवाने से किसी प्रकार का खतरा नहीं है. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। यह मानव जीवन का सुरक्षा कवच है। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है। टीका लेने वाले सभी लोग सुरक्षित हैं। एसडीएम ने बताया कि 21 जून से लगातार लोगों को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका का लाभ दिलाया जा रहा हैं। कोई न छुटे इस विचारधारा के साथ सभी को टीका लगाने का प्रयास जारी हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 23 जून। मामा द्वारा नाबालिगभांजी को शादी करने का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला राजपुर थाने का है, जहां 17 जून को आरोपी जो कि रिश्ते में पीडि़ता का मामा लगता है, वह पीडि़ता के घर आया। उस दौरान पीडि़ता के माता-पिता मछली मारने के लिए नाला की तरफ गए थे। घर में पीडि़ता को अकेली पाकर आरोपी ने उसे शादी का प्रलोभन देकर घर से भगा कर ले गया। शाम के करीब 4 बजे जब पीडि़ता के माता-पिता घर आकर उसे घर में नहीं पाए तो पास पड़ोस तथा गांव में पता करने पर पीडि़ता की कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों ने घटना की रिपोर्ट राजपुर थाने में कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 366 376(2) (ढ़)(3)व पॉक्सो एक्ट की धारा 5,6 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी प्रधान आरक्षक शशि शेखर तिवारी सुधीर सिंह श्याम लाल भगत आरक्षक नरेंद्र कश्यप लखेश्वर पैकरा महिला आरक्षक अनुपमा कपूर सैनिक सुशील यादव सक्रिय थे।
बीईओ के मोबाइल पर डीईओ को वीडियो कॉलिंग से दिखवाया नजारा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 22 जून। आत्मानन्द उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कुसमी में सोमवार को औचक निरीक्षण में पहुचे संसदीय सचिव व विधायक चिन्तामणी महाराज ने बीईओ और प्राचार्य को फटकार लगाई।
निरीक्षण करने पहुँचे चिंतामणि महराज ने विद्यालय में पुस्तकालय, प्रयोगशाला, प्राचार्य रूम, स्टाफ रूम का साज-सज्जा एवं रेक सहित अन्य चल रहे काम को देखा। कार्य स्थल पर किसी प्रकार का साईन बोर्ड नहीं लगा है। किस एजेंसी से कार्य कराया जा रहा है। इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गईं हैं। कार्य की लागत क्या है, इसकी जानकारी भी गोपनीय रखी गई हैं।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर द्वारा उक्त कार्य को राँची झारखंड के रिजवान से कराया जा रहा है।
निर्माण किए गए भवन के सभी दीवाल क्रेक हो गये है। छत के स्लैब में पानी एकत्र हो रहा हैं। इन कामों को पहले न कराकर रूम डेकोरेशन को देख चिन्तामणी महाराज ने जब बीईओ और प्राचार्य को फटकार लगाई तो उन्होंने कहा कि डीईओ के द्वारा कार्य कराया जा रहा है। विधायक ने त्वरित डीईओ से बात कराने कहा व वीडियो कॉलिंग में बलरामपुर डीईओ को भी दिखवाया कि किस तरह का कार्य हो रहा है।
बीईओ के मोबाइल से वीडियो कॉलिंग से ही विधायक ने डीईओ को पूरे घटिया कार्यो को दिखाते हुए तत्काल रूम सेटिंग एवं फर्नीचर के कार्य को तब तक बंद करने को कहा-जब तक भवन का मरम्मत नहीं हो जाता।
विधायक ने प्राचार्य को कहा कि यहाँ जो भी कार्य हो गुणवत्तापूर्ण हो। हमारा यह उत्कृष्ट विद्यालय भी नाम के अनुरुप उत्कृष्ट हो , सुन्दर हो, इसका ध्यान हम आप सबको रखना होगा, भविष्य में कभी भी मुझे कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए इसका ध्यान रहे।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम आरएस लाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमन्त सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जावेद रहमानी, खेल कूद प्रकोष्ठ अध्यक्ष बालेस्वर राम, विधायक प्रतिनिधि सोसल मीडिया प्रभारी राशिद आलम सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 20 जून। कोविड संक्रमण के देखते हुए पूरे बलरामपुर जिले में प्रशासन ने रविवार को लॉकडाउन लगाया है। बावजूद इसके कुछ व्यापारियों ने दुकानों को खोलकर प्रशासन के गाइड लाइन का खुला उलंघन किया जिसे लेकर एसडीएम ने कार्यवाही करते हुए तीन दुकानों को सील किया है।
ज्ञात हो िबलरामपुर जिले में नियम एवं शर्तों के तहत अनलॉक करते हुए रविवार को संपूर्ण जिले में लॉक डाउन का आदेश जारी किये गए थे। परंतु राजपुर में कुछ व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी-अपनी दुकानें खोल रखी थी।
एसडीएम ने नगर के महामाया किराना एवं जनरल स्टोर बंसल क्लॉथ स्टोर व संजय हार्डवेयर के दुकानों पर कार्रवाई करते हुए तीनों दुकानों को एक माह के लिए सील कर दिया है।
एसडीएम बालेश्वर राम ने बताया कि प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है। इसके बाद भी व्यापारियों द्वारा दुकानें खोली जा रही है।
उन्होंने कहा कि आगे भी लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा नही मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान नगर पंचायत अधिकारी पीतांबर सिंह धुर्वे सहित निकाय कर्मी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 19 जून । जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी की अनुशंसा पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने ब्लॉक कुसमी की कार्यकारिणी सूची जारी कर दी है। जारी सूची में विनोद यादव को पुन: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी के उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।
इसके साथ ही सूची में कुल 85 कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम पदाधिकारी के रूप में शामिल हैं। कई पदाधिकारियों को पुन: कार्यकारिणी सूची में दायित्व बदलकर रखा गया है तथा नए चेहरे कई नए कार्यकर्ता को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की सूची में पदाधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनमें उपाध्यक्ष विनोद यादव, मोहम्मद सेराजुल, किशुन राम, बालकृष्ण, कोषाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव, महामंत्री सनाउल्लाह अंसारी, सचिव एजुब कुजूर, सह सचिव जवाहिर लकड़ा, विक्रम गुप्ता, सदस्य नयनतारा, शोषण खेस, ललिता नगेसिया, सरस्वती बुनकर, अंजना नगेसिया, मधुरानी गुप्ता, पूनम दुबे, सुरेश नाग, श्रवण नाग, मुनेश्वर राम, रामधनी यादव, शिवचरण नगेसिया, मोहम्मद हामिद, अर्जुन राम, रामपति राम के नाम शामिल हैं। प्रवक्ता पंकज दुबे तथा सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद राशिद को बनाया गया हैं।
प्रकोष्ठ अध्यक्ष की सूची में अपिव प्रकोष्ठ श्रवण गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ रीना गुप्ता, सेवादल प्रकोष्ठ मो मनवर सोनू, अजजा प्रकोष्ठ विनोद राम, अजा प्रकोष्ठ लव कुमार सोनवानी, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन राजेश एक्का, किसान प्रकोष्ठ राम लाल यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सैफ अली, असंगठित कांग्रेस मजदूर संघ खसरू राम, खेल-कूद प्रकोष्ठ बालेश्वर राम के नाम शामिल हैं. इसके अलावा जिला प्रतिनिधियों व विशेष आमंत्रित सदस्यों की लंबी नाम सूची में शामिल हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 19 जून। जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जे) के वरिष्ठ नेता शिवचरण पांडे के नेतृत्व में जिला स्तरीय निगरानी समिति द्वारा रासायनिक, जैविक एवं बीज की उपलब्धता की जाँच हेतु आज आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कुसमी के भंडार गृह का निरीक्षण किया गया।
समिति प्रबंधक विजय बेसरा ने बताया कि डिमांड के अनुरूप शासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। परंतु निगरानी समिति का कहना है कि मौका जाच से यह स्पष्ट होता है कि बीज व खाद खास कर डीएपी की भारी कमी है। जिलाध्यक्ष संतोष इंजीनियर ने खाद एवं बीज की अनुलब्धता पर असंतोष जाहिर की। सरकार अपने को किसान हितैषी मानती है, परंतु पर्याप्त मात्रा में उर्वरक एवम बीज न होना किसानों के लिए सीधे नुकसान होना है।
निरीक्षण में प्रमुख रूप से जोगी कांगे्रस युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक बुनकर, वरिष्ठ नेता धिरजन उरांव, युवा नेता दिनेश भगत, संदीप निकुंज, अश्विन खेस, बिगन राम, अभिषेक गुप्ता, रामलाल उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 15 जून। नगर के वार्ड क्रमांक एक निवासी गर्भवती की 22 मई को प्रसव के बाद मौत हो गई। महिला के पति ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उसने 25 मई को खंड चिकित्सा अधिकारी कुसमी से की थी। करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं की गई है।
मृतिका के पति इंद्र कुमार ने खंड चिकित्सा अधिकारी कुसमी अनुज टोप्पो को शिकायत देकर आवेदन में बताया हैं कि 22 मई को मेरी पत्नी संगीता को डिलीवरी हेतु स्वास्थ्य विभाग कुसमी ले जाया गया, जिसे करीब 11 बजे वहां पर मौजूद डॉ. सोहनलाल द्वारा कोरोना जांच व बीपी चेक करने के बाद कहा गया अंबिकापुर ले जावें। आगे बताया गया है कि महतारी एक्सप्रेस में ले जाने की तैयारी में ही थे उसी समय एक नर्स ने कहा कि यहीं पर ठीक हो जाएगी और अपना काम करने लगी और हम लोगों को बाहर बैठने को कहा गया. कुछ देर बाद नॉर्मल डिलीवरी हुई।
डिलीवरी के बाद नर्स द्वारा न तो बीपी जांच किया गया और न ही खून की कमी को जांचा गया। पूछने पर उसने बोला सब कुछ ठीक है। आगे नर्स ने कहा अंबिकापुर ले जाने की जरूरत नहीं है जबकि इंद्रकुमार के मुताबिक पत्नी संगीता की रक्त का बहाव लगातार जारी रहा। इसी बीच नर्सों को मृतिका की सास ने कहा कि मेरी बहू की हालत ठीक नहीं है थोड़ा चल कर देखिए तो मौजूद नर्सों द्वारा डांटकर भगा दिया गया और जांच हेतु कोई नहीं गए। सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक नर्स द्वारा मरीज की ओर ध्यान नहीं दिया गया और अंतिम स्थिति में स्टाफ द्वारा अंबिकापुर ले जाने कहा गया। तत्काल अंबिकापुर ले गए. हालत इतना खराब हो गया था कि अंबिकापुर पहुंचते ही संगीता का निधन हो गया।
इस घटना के बाद इंद्र कुमार ने नर्सों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग खंड चिकित्सा अधिकारी से की तथा उन्होंने व्यवस्था को सुधारने के लिए अपील भी किया।
पीडि़त परिवार ने बताया कि इस मामले में बलरामपुर सीएमएचओ बसंत सिंह को भी आवेदन भेजा गया है। परिजनों के अनुसार सीएमएचओ ने उन्हें बताया है कि मामले में जांच की जा रही है। परिजनों ने यह भी बताया कि नर्स दिवाकर को मूल पदस्थापना जवाहर नगर में भेजकर मामले को शांत कर दिया गया है। अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। परिजनों ने मीडिया ने माध्यम से गरीब होने के कारण शासन-प्रशासन से आर्थिक मदद करने की भी गुहार लगाई हैं।
इस मामले में खंड चिकित्सा अधिकारी अनुज टोप्पो ने कहा कि मेरे द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई थी। उनके मार्गदर्शन में सभी स्टाफ को नोटिस दिया गया है। जवाब भी उनका आ चुका है आगे की कार्यवाही उच्च अधिकारियों के द्वारा की जावेगी।
वही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी आर एसलाल ने कहा कि जांच कराया जाएगा। शिकायत लेटर देख लेता हूं. चिकित्सा सुविधा में कहां चूक हुई है। जांच करा कर कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिला अधिकारी को भेजा जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 14 जून। थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़ाघाट के पास हुई ट्रक से चावल चोरी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों सहित एक ट्रैक्टर, एक कार एवं एक मोटरसाइकिल सहित 8 बोरी चावल को जब्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी कृष्णा कुमार यादव (26) पंडितपुर थाना जनता बाजार जिला छपरा बिहार निवासी 21 मई को ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम.एल.6986 के स्वामी संतोष यादव निवासी बईहर थाना बईहर जिला बालाघाट (म.प्र.) के ट्रक में बरौनी बिहार के गोडाम इन्टरप्राइजेज में मुन्शी बाजार जिला खखरिया बिहार से चावल लोड कराकर रायपुर बालाजी राईस मिल में ले जा रहा था। रास्ते में महान नदी जंगल के पुल के आगे भेडाघाट के पास 25 मई को करीब रात आठ बजे ट्रक के सामने अचानक मवेशी के आ जाने से ट्रक रोड किनारे कच्ची मिट्टी में धंस गया। चालक के काफी प्रयास के बाद भी जब ट्रक नहीं निकल पाई तो चालक अकेला होने के कारण ट्रक को मौके पर चावल सहित छोडक़र डर से बस्ती में चला गया। दूसरे दिन जब सुबह करीबन 5 बजे जाकर देखा तो ट्रक से 170 बोरी चावल जिसकी कीमत करीब 2 लाख रूपये व ट्रक से बैटरी गायब था जिसके बाद घटना की रिपोर्ट राजपुर थाने में दर्ज कराई गई।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए थाना प्रभारी अखिलेश सिंह द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की। विवेचना के दौरान आरोपी अशोक यादव (22) अलखडीहा भेडाघाट, अमित यादव (20) अलखडीहा भेड़ाघाट, संदीप यादव (20) अलखडीहा भेड़ाघाट, कुलदीप यादव (30) अलखडीहा भेड़ाघाट एवं समर साय (28) लदकुड थाना पस्ता को पकडक़र पूछताछ किया, जिसमें उन्होंने ट्रक से चावल चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 ट्रैक्टर,1 कार,1 मोटर सायकल तथा 8 बोरी चावल जब्त किया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, स.उ.नि. उमाशंकर त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक, शशिशेखर तिवारी, देवकुमार कुजूर, श्यामलाल भगत आरक्षक राजेश तिर्की, विजय सिंह, नरेन्द्र कश्यप, प्रबोध मिंज, रामकुमार कवर लखेश्वर पंकज पोर्ते,महिला आरक्षक अनुपमा कपूर एवं सुशील यादव सक्रिय थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी,14 जून। विधानसभा सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महराज के सहयोग से सरहुल सरना क़समार का सीमांकन 13 जून को किया गया। इसे उराँव समाज के लिए एक बड़ी पहल मानी गई हैं।
सरहुल सरना सुरक्षा समिति क़समार के आव्हान पर क्षेत्र के समस्त उराँव समाज के कार्यकर्ता शरहुल सरना कशमार में एकत्रित हो कर राजेंद्र भगत संभागीय सचिव अनु.सूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ जिला बलरामपुर के नेतृत्व में जेसीबी मशीन से खोदाई कर भूमि को संरक्षित किया गया।
ज्ञात हो कि सरहुल सरना कशमार-रेहडा के समिति को लगभग 20-25 वर्षों से संघर्ष करना पड़ा था। यहां पर अनाधिकृति रूप से क़ब्ज़ा कर विस्तार का प्रयास किया भी जा रहा था. जिसे रोकने के लिय समिति द्वारा निर्णय लिया गया। भूमि का सीमांकन हो जाने से समाज व स्थानीय लोगों में भारी खुशी व्याप्त है। इस सफलता के लिए विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज एवं प्रशासन का समाज द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर सरपंच परमेश्वर राम, जानकी सारण भगत, परशु भगत, इफत अंसारी, चमेली, पवित्र, अनिल, नीलिमा, प्रमिला, विजय, मो,वाहिद, अशोक भगत, लक्ष्मण राम, राजेश, फूलचंद, मो.मोकीन, सोहन खलखो, संजय केरकेटता, मंगल भगत, बूलचु राम, आनंद किशोर, उईचल, अंधापन, सत्येंद्र, सनिचारवा, नरेंद्र, इंद्र, संजय मुंडा, संदीप, मुनेश्वर केरकेटता, सतीश मुंडा, और साथ में देवान कुसमी रामचंद्र निकुंज, रामलखन पैकरा, नगर पंचयात अध्यक्ष गोवर्धन राम, बलेश्वर राम पार्षद, सहदेव भगत, रघुवीर भगत, उमसंकर भगत, सौरव कुमार, उत्पल कुमार व ग्राम सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
----
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 13 जून। बलरामपुर जिला के कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज तक शव वाहक वाहन नहीं होने से नगरवासियों सहित ग्रामवासियों भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
विकासखंड में 77 ग्राम पंचायत तथा 105 गाँव हैं। कुसमी को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुवे करीब 20 वर्ष बीत चुका हैं। छत्तीसगढ़ राज्य का कुसमी झारखंड राज्य की सीमा पर स्थित हैं। यहां 15 किलोमीटर के बाद झारखण्ड राज्य शुरू हो जाता हैं। कुसमी कई सुविधा के लिए उपेक्षा का शिकार हैं।
शनिवार को करौंधा थाना के ग्राम पंचायत कमलापुर के मुख्य बस्ती में प्रसन कुमार उम्र 18 वर्ष पिता विजय कुमार ने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। युवक गरीब परिवार से था। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। लेकिन कानूनी प्रक्रिया के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को कुसमी मरच्यूरी में लाने हेतु कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव वाहन नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। अंतत: युवक के शव को पिकप में लोडकर करीब 10 किलोमीटर से लाकर ग्रामवासियों के सहयोग से पोस्टमार्टम कराया गया। इस तरह की खबर हमेशा सुनने में आती रहती हैं। नगरवासी जहां मूकदर्शक बनकर बैठे हैं तो वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी इस ओर ठोस पहल नहीं किया जिसका खमियाजा अक्सर गरीब तबके के परिवारों को झेलना पड़ता हैं।
उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में शव वाहन के अभाव में सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण परिवारों को होती है। इस दिशा में न तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई ठोस पहल की गई और न ही कोई समाजसेवी संगठन सामने आए। स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान या किसी हादसे में किसी गरीब परिवार के व्यक्ति की मृत्यु होने पर शव को घर या गांव तक ले जाने के लिए परिजनों को किराए से ट्रैक्टर ट्राली या फिर अन्य निजी वाहन का सहारा लेना पड़ता है।
इस मामले में बलरामपुर-रामानुजगंज के नए कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा सीएमएचओ से बात कर जानकारी लेता हूँ। शव वाहन की व्यवस्था की जाएगी। लोगों को दिक्कतें नहीं होनी चाहिये जैसे भी करके व्यवस्था की जाएगी। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर बसंत सिंह ने बताया कि शव वाहन की मांग के लिए वरिष्ठ अफसरों और विभाग को पत्र लिखे गए हैं।
खबर का असर, सीएमएचओ बलरामपुर को नोटिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 11 जून। बलरामपुर जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में सडक़ हादसे में मौत के बाद पोस्टमार्टम करने में परिजनों को घंटों इंतजार किये जाने का मामला ‘छत्तीसगढ़’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा संभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर को जांच प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत करने नोटिस भेजा है।
ज्ञात हो कि बुधवार को थाना क्षेत्र कुसमी के दर्रीपारा में करीब दो बजे एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित हो जाने के कारण चालक धर्मेश केरकेट्टा की मौके पर मौत हो गईं थी। देर शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। अगले दिन गुरुवार को परिजन ऑटो में शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज दो किलोमीटर दूर मुक्तिधाम स्थित पोस्टमार्टम गृह में पहुँचे। यहां पर करीब 8 बजे सुबह परिजनों व पड़ोसियों ने थाना स्टॉफ की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिये डॉक्टर भेजने की सूचना कई बार फोन पर व अन्य माध्यमों से दी गई। करीब तीन घंटे बाद इसकी सूचना बलरामपुर सीएमएचओ बसंत सिंह को दी गई, उसके करीब एक घण्टे के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी से एक डॉक्टर को आपातकालीन स्थिति में भेज कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई।
इस पूरे मामले को संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा संभाग डॉ. सिसोदिया द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर बसंत सिंह को जांच प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत करने नोटिस भेजा है। जारी नोटिस उल्लेखित है कि उक्त मामले में जांच कर जांच प्रतिवेदन तत्काल अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रेषित करना सुनिश्चित करें तथा प्रतिलिपि संचालक स्वास्थ्यय सेवाएं नवा रायपुुुुर छत्तीसगढ़ को भेजकर सूचना दी गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 11 जून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी के द्वारा कुसमी में केंद्र की सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्यों में हो रही बेहताशा वृद्धि के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी के द्वारा बढ़ती महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष/उपाध्यक्ष जनपद पंचयात कुसमी हरिश मिश्रा,जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, वरिष्ट कांग्रेसी नेता अरुण गुप्ता, बहादुर राम, नगर पंचयात अध्यक्ष गोवर्धन राम,ह्रक्चष्ट ब्लॉक अध्यक्ष सरवन गुप्ता, सेवादल ब्लांक अध्यक्ष सोनू अली, पार्षद छत्रपति,पार्षद ललित निकुंज ,ब्लांक कांग्रेस प्रवक्ता पंकज दुबे ,एल्डरमैन सुसिल दुबे ,युवा कांग्रेस महासचिव सैफ़ अली , युवा कांग्रेस महासचिव बलेस्वर राम ,युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष ओसामा , ख़लील , एनएसयूआई सामरी विधानसभा महासचिव विक्रम गुप्ता, राशीद आलम, मेघनाथ ‘एमरोज़ ,सलमान ,ललित सुमन , मोबिन सबरी, इम्तियाज़ व कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 11 जून। शंकरगढ़ में कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के द्वारा नए एसडीएम कार्यालय का शुभारंभ किया गया। शंकरगढ़ में नए एसडीएम कार्यालय के शुभारंभ के बाद पहले एसडीएम के तौर पर डिप्टी कलेक्टर प्रवेश पैकरा ने अपना पदभार संभाला।
शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा काफी लंबे अरसे से एसडीएम कार्यालय की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों की मांग पर सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महराज ने पहल करते हुए 29 मई को कलेक्टर को पत्र लिखकर एसडीएम कार्यालय खोले जाने की मांग की थी। शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों को एसडीएम कार्यालय से संबंधित सभी कार्यों के लिए 40 के मीटर दूर कुसमी जाना पड़ता था जिससे उनको भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था, इसलिए ग्रामीणों की मांग थी कि शंकरगढ़ में ही एसडीएम कार्यालय खोला जाए। क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय के शुभारंभ होने से ग्रामीणों को अब 40 किलोमीटर दूरी तय कर कुसमी जाना नहीं पड़ेगा उनके सभी राजस्व सम्बंधी या अन्य कार्य शंकरगढ़ में ही संपादित हो पाएगा। क्षेत्र एसडीएम कार्यालय के शुभारंभ होने से क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोगों को राहत मिलेगी। नए एसडीएम कार्यालय खोले जाने के बाद जिले में अब कुल 6 राजस्व अनुविभाग होंगे।