छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
राजनांदगांव, 23 जनवरी। ग्राम पंचायत पार्रीखुर्द में कबड्डी क्लब द्वारा एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 24 जनवरी को किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7001 रु., द्वितीय 5001, तृतीय 3001 एवं चतुर्थ पुरस्कार 2001 और बेस्ट रेडर, बेस्ट आलराउंडर आदि पुरस्कार रखा गया है। प्रवेश शुल्क 251 रखा गया है। उक्त जानकारी सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। सडक़ सुरक्षा माह के चौथे दिन 22 जनवरी को वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों के बारे में संदेश दिया गया। इसमें ओपन स्तर पर एनसीसी एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया।
वाद-विवाद का विषय दुर्घटना व्यक्ति की गलती से होती है, न कि व्यवस्था के कारण पर यातायात पुलिस द्वारा प्रतियोगिता यातायात परिसर में कराया गया। जिसमें निर्णायकगण विजय मानिकपुरी (शिक्षक) एमएसडब्लू दिग्विजय कॉलेज, कीर्ति चोपड़ा (शिक्षिका) गायत्री स्कूल एवं दुर्गादेवी चौहान महारानी स्कूल सेवानिवृत की उपस्थिति में वाद-विवाद प्रतियोगिता कराया गया। इसमें 50 छात्र-छात्राएं भाग लिए। जिसका निर्णायकगण द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय पक्ष एवं विपक्ष में अंकों के आधार पर निर्णय दिया गया, जिसे पुरस्कार समापन समारोह में किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल की नगर इकाई ने महावीर चौक में वेब सीरिज तांडव के विरोध में निर्माता-निर्देशक एवं कलाकारों का पुतला दहन किया।
इस संबंध में बजरंग दल के संभाग प्रमुख अरूण गुप्ता व जिला संयोजक प्रशांत दुबे ने बताया कि आए दिन हिन्दू धर्म एवं देवी-देवताओं पर फुहड़ हंसी-मजाक के रूप में वेब सीरिज और फिल्में बनाई जा रही है। जिससे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं। तांडव में भगवान राम और शिवजी पर टिप्पणी की गई है, जो फिल्म निर्माता-निर्देशक की घटिया मानसिकता को प्रदर्शित करती है। विहिप, बजरंग दल वेब सीरिज तांडव की टीम का घोर विरोध करता है और ऐसे दुष्कृत्य करने वालों को चेतावनी देते भविष्य में ऐसा कृत्य न करें।
पुतला दहन कार्यक्रम में विहिप के प्रांत सत्संग प्रमुख शिव शर्मा, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष राजबहादुर सिंह, नगर उपाध्यक्ष बाबा मेश्राम, कमल सोनी, पारस वर्मा, किशुन यदु, आकाश चोपड़ा, आशीष तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। पूज्य सिंधी पंचायत हेमू कलानी नगर द्वारा गत दिनों वीर शहीद हेमू कलानी के शहादत दिवस पर उन्हें याद करते मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सलाहकार अर्जुनदास पंजवानी ने कहा कि भगत सिंह एवं सुभाषचंद्र बोस के हौसले से प्रभावित होकर वीर शहीद हेमू कलानी ने सिंध प्रांत में आजाद सेना का गठन किया और बचपन से ही वंदेमातरम-भारतमाता की जय के नारे लगाते क्रांतिकारी अभियान में वह जुट गए। एक समय भारत पर अंग्रेजों ने हमला करने के लिए विस्फोटकों से भरी ट्रेन को भेजा, जिसका पता चलते ही हेमू कलानी ने स्टेशन पहुंचकर फिश प्लेट खोलने का कार्य किया, परन्तु अंग्रेजों द्वारा वे पकड़े गए और उन्हें फांसी की सजा दी गई, जिसे वंदेमातरम और भारत माता की जय कहते हंसते-हंसते हेमू कलानी शहीद हो गए। डॉ. केएस कंजवानी ने हेमू कलानी की जीवनी को विस्तार से बताया। महासचिव अमर ललवानी ने विस्तार से समाज की गतिविधियों के संदर्भ में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी अर्जुन गंगवानी ने किया।
कार्यक्रम में अर्जुनदास पंजवानी, गुरमुखदास वाधवा, मनुमल मोटलानी, बकशाराम अंदानी, राजकुमार डुलानी, गोविंद सिंह वाधवानी, अशोक वाधवानी, अशोक तेजवानी, अर्जुनदास गंगवानी, कमल चिचेरिया, मनोहर पंजवानी, नंदलाल पंजवानी, अर्जुन वाधवानी, अशोक चंदवानी, प्रकाश वाधवानी, गोवर्धन ललवानी, चंद्रभान मोटलानी, दौलत रामचंदानी, अनिल गंगवानी, कौशल शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। कलेक्टर टीके वर्मा ने शुक्रवार को बसंतपुर स्थित मातृ शिशु हास्पिटल में बच्चों को विटामिन ए एवं आयरन सिरप पिलाकर शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया।
कलेक्टर ने नागरिकों से अपील करते कहा कि नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार के दिन अपने 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या आंगनबाड़ी केन्द्रों में ले जाकर आयरन एवं फोलिक एसिड की सिरप और विटामिन ए की दवा अवश्य पिलाए। अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र एवं मितानिन से सतत संपर्क में रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी एवं डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी बीएल कुमरे तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि 22 जनवरी से 26 फरवरी तक शिशु संरक्षण माह चलेगा। यह अभियान कुल 10 सत्रों में चलाया जाना है। जिसमें नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार के लिए 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा की अतिरिक्त खुराक तथा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन, फोलिक एसिड की सिरप दी जाएगी। अभियान में नियमित टीकाकरण के साथ 9 माह से 5 वर्ष तक के एक लाख 24 हजार 964 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी तथा 6 माह 5 वर्ष तक कुल एक लाख 13 हजार 934 बच्चों को आयरन एवं फोलिक एसिड की प्रदान की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। देश में रोजाना पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को विरोध में शनिवार को युवक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका। स्थानीय मानव मंदिर चौक में युकां कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और भाजपा की नीतियों का विरोध करते नारेबाजी की। प्रदेश युकां अध्यक्ष पूर्णानंद कोको पाढ़ी के आह्वान व जितेन्द्र मुदलियार के मार्गदर्शन में युकां अध्यक्ष चेतन भानुशाली के नेतृत्व में आज युकांईयोंं ने जोरदार नारेबाजी करते केंद्र सरकार पर आरोप लगाते कहा कि देश की जनता रोज बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दाम से परेशान है। लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी केंद्र के आर्थिक नीतियों के नीचे कुचला हुआ महसूस कर रहा है। युकांईयों ने कहा कि देशहित में फैसले लिए जाने का हवाला देने वाली भाजपा ने आम और खास में काफी आर्थिक खाई बढ़ा दी है। जिसके चलते आज लोगों को भाजपा सरकार में आर्थिक मुसीबत के दौर से गुजरना पड़ रहा है। इससे पहले पुलिस को चकमा देकर प्रधानमंत्री का युकांईयों ने पुतला फूंका। विरोध स्वरूप नारे लगाते युकांईयों ने केंद्र से हाल ही में बढ़े डीजल-पेट्रोल की कीमतों को कम करने की मांग की। पुतला फूंकने के दौरान पुलिस ने युकांईयों को रोकने की कोशिश की।
इस दौरान रोहित चंद्राकर, टिंकू साहू, अमित कुशवाहा, मानव देशमुख, राजिक सोलंकी, गोलू नायक, पिंकू खान, गोपी टंडन, दुर्गेश सिंह राजपूत, जितेन्द्र चंद्राकर, पप्पू खान, जावेद अंसारी, एनी माखीजा, हर्ष साहू, महेश साहू, अभिषेक यादव, लोकेश साहू, लक्ष्मण साहू समेत बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
कलेक्टर की मौजूदगी में वार्डों का आरक्षण संपन्न
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। राजनांदगांव जिले के दूसरे बड़े नगर पालिका खैरागढ़ में शुक्रवार को हुए वार्डवार आरक्षण में कई दिग्गजों का समीकरण ध्वस्त हो गया है। पार्षद चुनाव का सपना संजोये कुछ दावेदारों को अपने वार्डों के बजाय दीगर वार्डों का रूख करना पड़ सकता है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टीके वर्मा की मौजूदगी में हुए नगर पालिका के 20 वार्डों का आरक्षण किया गया। जिसमें आधा दर्जन कांग्रेस और भाजपा नेताओं को नए सिरे से चुनावी तैयारी करनी पड़ेगी। बताया जा रहा है कि कम से कम 5 पार्षदों को दूसरे वार्डों से किस्मत आजमाना पड़ेगा। खैरागढ़ के नगरीय निकाय प्रमुख नेताओं में मनराखन देवांगन, सुबोध पांडे, गिरवर पटेल और शिव रजक के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष कमलेश कोठले भी आरक्षण के फेर में उलझ गए हैं।
कांग्रेस के मनराखन देवांगन को वार्ड नं. 17 के महिला अनारक्षित होने के बाद दूसरे वार्डों से चुनाव लडऩा पड़ सकता है। वार्ड नं. 19 टिकरापारा भी अनारक्षित मुक्त होने के बाद भाजपा पार्षद शेषनारायण के लिए परेशानी खड़ी हा ेगई है। यहां से भाजपा के कुछ और नेता पहले से ही सक्रिय रहे हैं।
वार्ड नं. 7 की निवर्तमान पार्षद निलिमा गोस्वामी को अब वार्ड के अनारक्षित मुक्त होने के चलते नए दावेदारों के बीच टिकट की मांग करनी पड़ेगी। वार्ड नं. 8 तुरकारीपारा की सीट भी महिला के खाते में जाने के कारण सुबोध पांडे भी दौड़ से बाहर हो चुके हैं। वार्ड नं. 9 इतवारी बाजार अन्य पिछड़ा वर्ग के खाते में जाने के कारण निवर्तमान उपाध्यक्ष रामाधार रजक के लिए फायदेमंद साबित हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार शासन के निर्देशानुसार वार्डों का आरक्षण वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानते हुए किया गया। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नगर पालिका परिषद खैरागढ़ क्षेत्र (नगरीय) की कुल जनसंख्या 22564 है। जिसमें कुल महिला की संख्या 11253 एवं पुरूषों की संख्या 11311 है। कुल जनसंख्या 22564 में से अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 809 है, जो कुल जनसंख्या का 3.58 प्रतिशत है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विरेन्द्र सिंह, एसडीएम खैरागढ़ निष्ठा पाण्डे सहित सीएमओ सीमा बख्शी तथा नगर पालिका खैरागढ़ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
पार्षदों ने भी सीएमओ के विरूद्ध मामला दर्ज कराया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। धर्मनगरी डोंगरगढ़ नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ जाति विशेष से होने के चलते प्रताडऩा की पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। वहीं कांग्रेस पार्षदों ने भी सीएमओ के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। शुक्रवार को गोबर खरीदी के मामले को लेकर कांग्रेसी पार्षदों का सीएमओ से वाद-विवाद हो गया।
कांग्रेस पार्षद मनोज साहू और पार्षद पति मनोहर कंडरा ने गोबर खरीदी को लेकर सीएमओ से सवाल-जवाब किया। इसी बीच दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। मारपीट को रोकने के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने बीच-बचाव किया, तब तक विवाद इतना बढ़ गया था कि सीएमओ हेमशंकर देशलहरा ने सीधे थाना जाकर कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ शिकायत की। शिकायत में सीएमओ ने आरोप लगाया कि एक विशेष जाति होने की वजह से कांग्रेस पार्षद उन्हें जातिगत नजरिये से प्रताडि़त कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ कांग्रेसी पार्षदों की वजह से डोंगरगढ़ का विकास थमा हुआ है।
पुलिस की शिकायत में उन्होंने सीधे कांग्रेसी पार्षदों पर सामाजिक उत्पीडऩ अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। उधर सीएमओ के द्वारा पुलिस को शिकायत करने के बाद कांग्रेसी पार्षदों ने भी अपनी ओर से शिकायत करते सीएमओ देशलहरा पर खराब बर्ताव और भेदभावपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते कहा कि दोनों ने एक-दूसरे के विरूद्ध शिकायत की है। पुलिस विवेचना करने के बाद उचित कार्रवाई करेगी। बताया जा रहा है कि सीएमओ देशलहरा के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही राजनीतिक और प्रशासनिक टकराव बढ़े हैं। पार्षद जहां अफसरशाही को लेकर सीएमओ को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। वहीं सीएमओ भी राजनीतिक दबाव के जरिये काम कराए जाने का खुलेआम आरोप लगा चुके हैं। इससे पहले सीएमओ देशलहरा पर चंद्रशेखर नामक युवक ने खुलेतौर पर रिश्वत मांगे जाने का संगीन आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर भी डोंगरगढ़ की सियासत में बड़ा बवाल हुआ था। पिछले एक साल के दौरान डोंगरगढ़ की राजनीति में सीएमओ और पार्षदों के बीच तनातनी होने से आए दिन विवाद सामने आता रहा है। कुल मिलाकर दोनों पक्षों के विरूद्ध अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी मंत्री अकबर होंगे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। देश की अखंडता और अक्षुण्णता के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर मनाने की तैयारी के बीच जवान नियमित रूप से परेड का अभ्यास कर रहे हैं। स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल प्रांगण में मंगलवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री मो. अकबर होंगे। वह परेड की सलामी लेने के बाद ध्वजारोहण करेंगे।
प्रभारी मंत्री राज्य के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी करेंगे। परेड की तैयारी पिछले पखवाड़ेभर से जवानों द्वारा की जा रही है। कोरोना संक्रमण और प्रोटोकॉल के नियमों को लेकर इस बार मुख्य समारोह में कई बदलाव किए गए हैं। समारोह के दौरान आयोजित होने वाले परेड में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है।
जिला प्रशासन ने विभागीय अधिकारियों को गणतंत्र पर्व की तैयारियों के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। इधर समारोह को लेकर पुलिस जवान सुबह और शाम परेड की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसके अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी को लेकर तैयारी कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल मैदान में आयोजित होगा।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी परेड में शामिल नहीं होंगे। वहीं विद्यार्थियों को अन्य गतिविधियों में भी शामिल नहीं किया जाएगा। इसके अलावा समारोह के लिए परेड की तैयारी पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है। समारोह स्थल की साफ-सफाई, आवश्यक मरम्मत, साज-सज्जा, बैरिकेटिंग, पंडाल एवं बैठक व्यवस्था, पेयजल, माईक, जनरेटर, चिकित्सा टीम एवं एम्बुलेंश आदि की व्यवस्था के संबंध में भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। मिली जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में वन विभाग, जिला पंचायत, जल संसाधन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग, नगर निगम राजनांदगांव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन, विद्युत विभाग और पुलिस विभाग की झांकियां निकलेंगी। सभी झांकियां राज्य शासन की विभागीय योजनाओं पर केन्द्रित होगी।
कलेक्टोरेट घेराव के दौरान भूपेश सरकार पर की नारेबाजी
राजनांदगांव, 23 जनवरी। धान खरीदी अव्यवस्था के खिलाफ करीब दो साल बाद भाजपा ने आक्रामक मुद्रा में राज्य सरकार पर किसानों के साथ वादा-खिलाफी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर अपनी सांगठनिक एकता को प्रदर्शित किया। प्रदेश भाजपा के आह्वान पर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की धान खरीदी में बरती जा रही अव्यवस्था के खिलाफ महावीर चौक में प्रदर्शन कर भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते विरोध प्रदर्शन में भाजपा नेताओं ने अपनी हुंकार भरी। तत्पश्चात रैली के रूप में कलेक्टोरेट घेराव के दौरान गिरफ्तारी दी।
सांसद संतोष पांडेय ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते कहा कि जैसे किसान बरसात से पूर्व फसल की पूरी तैयारी करता है, वैसे ही सरकार ने खरीदी के पूर्व बारदाने का समय पूर्व आर्डर क्यों नहीं दिया और समय निकल जाने के बाद केंद्र सरकार पर दोषारोपण कर कांग्रेस का दोगलापन स्पष्ट दिखता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गिरदावरी के नाम पर रकबा काटकर किसानों का शोषण किया जा रहा है। जिसके कारण प्रदेश में 235 किसानों ने आत्महत्या की है। भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा नेताओं के धान बेचने की लिस्ट जारी करने पर पलटवार करते कहा कि क्या नेता का किसान होना अपराध है, क्या भूपेश बघेल अपना धान नहीं बेचते थे?
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष खूबचंद पारख ने धरने को संबोधित करते कहा कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनांदगांव में आकर कहा था कि एक भी किसान का कर्जा बाकी रहेगा तो वे मुख्यमंत्री बदल देंगे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि राहुल गांधी अपनी बातों पर अमल करें, क्योंकि भूपेश सरकार की किसानों के प्रति अव्यवस्था जगजाहिर हो चुकी है। बेरोजगारी भत्ता ढाई हजार रुपए देने की बात हो या किसानों को बिजली बिल माफ करने की बात, भ्रष्टाचार अराजकता और किसानों का शोषण रेत घोटाला, जबरदस्ती उगाही पर कड़ा प्रहार करते पारख ने कहा कि अब भूपेश बघेल को गद्दी छोडऩा होगा। धरने में युवा नेता नीलू शर्मा, जिपं अध्यक्ष गीता साहू, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, कोमल जंघेल, दिनेश गांधी, शशिकांत द्विवेदी, भरत वर्मा, नम्रता सिंह एवं मधु बैद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी, पूर्व सांसद अशोक शर्मा व प्रदीप गांधी, पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया, सुरेश डुलानी, संतोष अग्रवाल, सुरेन्द्रर सिंह बन्नोआना, सचिन बघेल पवन मेश्राम, राजेश श्यामकर, रमेश पटेल, विनोद खांडेकर, किशुन यदु, आलोक श्रोती, मोनू बहादुर सिंह, सौरभ कोठारी, किशुन यदु समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।
छुरिया विस में स्कूली मंत्री के हाथों जोन स्तरीय स्मार्ट शाला शुरू
राजनांदगांव, 23 जनवरी। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शुक्रवार को छुरिया विकासखंड के ग्राम तेलिनबांधा में जोन स्तरीय स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। छुरिया विकासखंड के 3 संकुल तेलिनबांधा, जोब और खोबा के 50 स्कूलों के लिए स्मार्ट टीवी का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मंत्री टेकाम ने तेलीनबांधा हाई सेकंडरी स्कूल को उन्नयन करने की घोषणा की।
मंत्री टेकाम ने कहा कि शासन द्वारा बहुत सी योजनाएं लागू की गई है और इन योजनाओं में जनसहयोग करने से लोगों के मन में भावनात्मक भागीदारी आती है। जनसहयोग, शिक्षक, ग्रामवासियों और पालकों के सहयोग से संकुल में जोन स्तरीय स्मार्ट शाला का शुभारंभ बहुत ही सराहनीय है। संकुल के सभी स्कूल को स्मार्ट स्कूल के रूप में परिवर्तन करने किया जा रहा प्रयास प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि इस नवाचार के माध्यम से क्षेत्र के 927 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की शुरूआत हो चुकी है और आज 50 स्कूलों में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में कोविड-19 के प्रकोप के कारण सबसे ज्यादा पढ़ाई को नुकसान हुआ है। इस स्थिति में पढ़ाई के वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में शासन द्वारा स्कूल के 22 लाख बच्चे और 2 लाख शिक्षकों का पंजीयन कराया गया और प्रदेश में ऑनलाईन पढ़ाई की शुरूआत की गई। मंत्री ने कहा कि कोविड-19 स्कूल बंद रहने पर भी पाठ्यपुस्तक निगम के माध्यम से बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराया गया। मध्यान्ह भोजन के तहत राशन घर तक पहुंचाया जा रहा है।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने कहा कि कोविड-19 में सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे हुए हैं। इसी की चिंता करते स्मार्ट क्लास प्रारंभ किया गया। इसमें चिप के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। बच्चों में डिजिटल रूप में ग्रहण करने की क्षमता अधिक होती है। स्कूलों में अब डिजिटल माध्यम से पढ़ाई कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ी पूंजी है। शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है। आने वाले पीढ़ी को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो और इतिहास में अपना रोशन कर सकें।
इस अवसर पर शिक्षकों, शिक्षा सारथी, दानदाता, समाजसेवी एवं अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी आलोक शुक्ला, जिपं सदस्य रामछत्री चंद्रवंशी, रितेश जैन, एकनाथ सिन्हा, धर्मेन्द्र साहू, सरपंच राजकुमारी चंद्रवंशी, सरपंच रेवाराम लाड़ेकर, सरपंच लीला भुवन कोठारी, सरपंच ममता कमलेश पंद्रो, उपसरपंच विजय साहू, समाजसेवी गोविंद चंद्रवंशी, कुमारीबाई साहू, समाजसेवी गोवर्धन नेताम, शत्रुहन यादव, जगनूराम कंवर, राजू मंडावी सहित अन्य जनप्रतिनधि उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, जनपद पंचायत सीईओ प्रतीक प्रधान, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास देशलहरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम संपन्न
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर एवं वाणिज्य एवं उद्योग वाणिज्य कर (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा ने शुक्रवार को हॉटल एबीस ग्रींस में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजनांदगांव द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री अकबर ने कहा कि यह उद्यम समागम अधिक से अधिक लोगों को उद्योग लगाने प्रेरित करने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है। वर्ष 2019-2024 की औद्योगिक नीति के तहत उद्यमियों को समावेशी विकास आत्मनिर्भर एवं परिपक्व अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए विभिन्न तरह की छूट प्रदान की गई है, जो देश में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि लघुवनोपज खरीदी में छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है और 112 करोड़ रुपए का लघुवनोपज समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा खरीदा गया है, जो देश का 73 प्रतिशत लघुवनोपज है। उन्होंने कहा कि वैल्यू एडिशन के बाद लघुवनोपज का लाभ महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को मिलेगा।
वाणिज्य एवं उद्योग वाणिज्य कर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि शासन द्वारा 2019-2024 के लिए औद्योगिक नीति का निर्माण किया गया है। नीतियों का निर्धारण करने के पूर्व अधिकारियों ने महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात एवं अन्य राज्यों का भ्रमण कर औद्योगिक नीति का अवलोकन किया और प्रदेश की आवश्यकताओं के अनुरूप सबसे अच्छी औद्योगिक नीति का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि जिले में दो वर्ष में 41 उद्योग लगे हैं और इस दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ लघु वनोपज से समृद्ध प्रदेश है और यहां खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना की जाएगी। प्रदेश के उद्योगपतियों को सुविधाएं देने के लिए सिंगल विंडो प्रणाली की व्यवस्था की गई है। ताकि एक ही नोडल कार्यालय जो वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अधीनस्थ होगा। जहां आवेदन प्राप्त कर निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
महाप्रबंधक जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र राजीव शुक्ला ने बताया कि राजनांदगांव जिले में कुल 6982 औद्योगिक इकाई कार्यालय में पंजीकृत है। जिसमें सूक्ष्म एवं लघु इकाई 6968 तथा मध्यम एवं लार्ज इकाई की संख्या 14 है। पिछले 2 वर्षों में जिले में कुल 41 नवीन इकाई स्थापित हुए हैं। जिसमें से कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण के 17 इकाई स्थापित हुए हैं। इन इकाईयों के स्थापित होने से जिले में कुल 55 करोड़ 37 लाख रुपए निवेश एवं 393 मानव रोजगार का सृजन हुआ है। फूडपार्क के लिए भूमि का चिन्हांकन किया गया है एवं भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई चल रही है। युवा उद्यमियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन द्वारा संचालित योजना (वर्ष 2019-20) में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत जिले को आबंटित लक्ष्य 42 के विरूद्ध 61 प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत जिले को आबंटित लक्ष्य 23 के विरूद्ध 23 हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित किया गया है। उपरोक्त योजनाओं में क्रमश: 450 एवं 48 रोजगार सृजित हुए हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम धनेश पाटिला, महापौर हेमा देशमुख, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज़ खान, राजगामी संपदा न्यास अध्यक्ष विवेक वासनिक, पार्षद कुलबीर छाबड़ा एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, आईबी ग्रुप के डायरेक्टर अंजुम अलवी एवं उद्योगपति उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। कलेक्टर टीके वर्मा की अध्यक्षता में गत् दिनों जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की नल-जल योजनाओं का भौतिक सत्यापन कर शासन को प्रेषित सूची का अनुमोदन किया गया। जल जीवन मिशन अंतर्गत वर्ष 2024 तक जिले के प्रत्येक परिवार को क्रियाशील घरेलू कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में निर्धारित गुणवत्ता का पेयजल उपलब्ध कराया जाना है।
इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तैयार की गई जिले की 3605.58 करोड़ रुपए की कार्य योजना अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की गई। योजना में जिले के कुल 1601 ग्राम को शामिल किया गया है। ग्रामों में प्रत्येक परिवार को नल कनेक्शन के माध्यम से निर्धारित मात्रा (55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन), मानक गुणवत्ता का शुद्ध पेयजल प्राप्त होना सुनिश्चित करते ग्राम की कार्य-योजना तैयार की गई है।
जिले की कार्य योजना में पूर्व से नल-जल योजना है। उन योजनाओं में आवश्यक पाईप विस्तार अथवा आवश्यक सुधार कर घरेलू कनेक्शन शत् प्रतिशत पूर्ण करने हेतु रेट्रोफिटिंग कार्य के अंतर्गत जिले के 440 ग्रामों को प्रस्तावित किया गया है। विकासखंड छुईखदान के 46, डोंगरगढ़ के 74, छुरिया के 78, राजनांदगांव के 58, डोंगरगांव के 51, खैरागढ़ के 39, चौकी के 27, मोहला के 47, मानपुर के 20 ग्राम सम्मिलित है। प्रस्तावित घरेलू नल कनेक्शन 75463 एवं लागत 362.25 करोड़ रुपए है। एकल ग्राम के अंतर्गत जिनमें ग्राम के अंदर पर्याप्त भू-गर्भिय जल स्त्रोत उपलब्ध है। उन ग्रामों की योजना अंतर्गत विकासखंड छुईखदान में 145, डोंगरगढ़ में 54, छुरिया में 121, डोंगरगांव में 38, खैरागढ़ में 113, चौकी में 20, मोहला में 124, मानपुर में 79 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है। प्रस्तावित घरेलू नल कनेक्शन 64971 एवं लागत 540.18 करोड़ रुपए है। जिनमें ग्राम में पर्याप्त भू-गर्भिय जल स्त्रोत उपलब्ध नहीं है। वहां पर 452 ग्रामों को समूह जल प्रदाय योजना हेतु चिन्हांकित किया गया है। जिले में कुल 10 समूह जल प्रदाय योजनाएं प्रस्तावित है। जिले के 8 ग्राम ऐसे चिन्हांकित किए गए हैं। जिनमें ग्राम के अंदर आवश्यक जल आवक क्षमता का स्त्रोत उपलब्ध नहीं है। इन ग्रामों में बाहर के स्त्रोत पर आधारित योजना प्रस्तावित की गई है। जिसकी लागत 2043.61 करोड़ रुपए प्रस्तावित है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एसएन पांडेय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 22 जनवरी। मछली पालन विभाग द्वारा जिले में मध्यम विभागीय सिंचाई जलाशयों में केज कल्चर (पिंजड़ा में मछली पालन) के लिए 5 फरवरी 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक हितग्राही अपना आवेदन कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन राजनांदगांव में प्रस्तुत कर सकते हैं। नियम एवं शर्तें तथा अन्य जानकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
राजनांदगांव, 22 जनवरी। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर ने 26 एवं 30 जनवरी को जिले के सभी देशी मदिरा दुकानें (सीएस2घ), विदेशी मदिरा दुकानें (एफएल1घ), देशी-विदेशी मदिरा दुकान सीएस2 (घघ कम्पोजिट), एफएल3 होटल बार, एफएल 4 (क) व्यवसायिक क्लब एवं जिले के भंडारण-भांडागार को पूर्णत: बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
राजनांदगांव, 22 जनवरी। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जिला राजनांदगांव में शिक्षकीय पद के लिए प्रतिनियुक्ति पर पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। व्याख्याता एवं शिक्षक (पीजीटी/टीजीटी) के रिक्त पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन प्राप्त मेरिट सूची से प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।
प्रकाशित सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 28 जनवरी शाम 5 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव में प्रस्तुत कर सकते है। सूची का अवलोकन जिले की वेबसाईट एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव में किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। जिला के राजीव गांधी शिक्षा मिशन कार्यालय में पदस्थ अधिकारी एपीसी सतीश ब्यौहरे को छग शासन स्कूल शिक्षा के वेब पोर्टल में 20 जनवरी को अधिकारी वर्ग में स्थान दिया गया है। इस वेब पोर्टल के कवर पेज पर शीर्षक पढ़ई तुंहर दुआर योजना को राजनांदगांव जिले में गति देने वाले अधिकारी के रूप में एपीसी सतीश ब्यौहरे की फोटो प्रकाशित की गई है। साथ ही इनकी उपलब्धियों एवं विभागीय गतिविधियों को विस्तारपूर्वक प्रकाशित किया गया है।
ब्लाग के लेखक मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि सतीश ब्यौहरे राजनांदगांव के एक ऐसे अधिकारी हैं, जिन्होंने अपनी कार्यकुशलता से कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में भी छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के महत्वाकांक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुआर को कामयाब बनाने, बच्चों और शिक्षकों के सुरक्षित ऑनलाइन पठन-पाठन हेतु पंजीयन में अहम भूमिका निभायी। कोरोना महामारी के दौरान भी इन्होंने अलग-अलग विकासखंडों का नियमित दौरा कर अधिकारियों और शिक्षकों में जागरूकता पैदा करने का काम किया। पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के जिला मीडिया प्रभारी के महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करते इन्होंने जिले में सक्रिय शिक्षकों और अधिकारियों की टीम का विकासखंडवार गठन कर सभी 9 विकासखंडों में सतत् अध्ययन अध्यापन को जारी रखने मार्गदर्शन देते रहे। इनके प्रयासों से रोजाना प्रिंट मीडिया में पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के गतिविधियों का जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार हुआ और शासन की इस महत्वाकंाक्षी योजना ने राजनांदगांव जिले में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की।
एपीसी सतीश ब्यौहरे इस सफलता का श्रेय विधायक इंद्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, कलेक्टर टीके वर्मा, एसडीएम सीपी बघेल, डीईओ हेतराम सोम, डीएमसी भूपेश साहू, एपीसी रफीक अंसारी, मीडिया सहयोगी पारस झाड़े एवं दुर्गेश त्रिवेदी तथा सभी 9 विकासखंड के बीईओ, एबीईओ, बीआरसीसी, संकुल समन्वयकों और विशेष रूप से मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, नवाचारी शिक्षकगण राजकुमार यादव, लोकेश ठाकुर, मलेश मालेकर और शेख अफजल, सुनील शर्मा सहित धर्मपत्नी संगीता ब्यौहरे को देते हैं।
राजनांदगांव, 22 जनवरी। कलेक्टर टीके वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शिशु संरक्षण माह के संबंध में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर वर्मा ने 22 जनवरी से 26 फरवरी तक शिशु संरक्षण माह के क्रियान्वयन के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मददेनजर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते कार्य करना है। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील करते कहा कि नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार के दिन अपने 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या आंगनबाड़ी केन्द्रों में ले जाकर आयरन एवं फोलिक एसिड की सिरप और विटामिन ए की दवा अवश्य पिलाए। अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र एवं मितानिन से सतत संपर्क में रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि यह अभियान कुल 10 सत्रों में चलाया जाना है। जिसमें नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार के लिए 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा की अतिरिक्त खुराक तथा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन, फोलिक एसिड की सिरप दी जाएगी। अभियान में नियमित टीकाकरण के साथ 9 माह से 5 वर्ष तक के 1 लाख 24 हजार 964 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी तथा 6 माह 5 वर्ष तक कुल 1 लाख 13 हजार 934 बच्चों को आयरन एवं फोलिक एसिड की प्रदान की जाएगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे द्वारा जिले में कार्यक्रम के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। ज्ञातव्य है कि विटामिन ए की दवा से बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और उनका मानसिक विकास होता है तथा नाईट ब्लाईडनेस रोग से रोकथाम होती है। आयरन सिरप बच्चों में होने वाली खून की कमी को दूर करता है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजीत वंसत, नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, जिला टीकाकरण अधिकारी बीएल कुमरे, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेणु प्रकाश एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
21 तक किसानों से 1297 करोड़ 27 लाख की धान खरीदी, 31 तक होगी खरीदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। जिले में धान खरीदी का कार्य तेज गति से जारी है। शासन द्वारा समर्थन मूल्य में धान खरीदी से किसानों में हर्ष व्याप्त है। जिले में धान खरीदी का कार्य सफलतापूर्वक होने से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। वर्ष 2019-20 में खरीदी गए धान की कुल राशि 1233 करोड़ 1 लाख रुपए था। वहीं 2020-21 में अब तक 1297 करोड़ 27 लाख रुपए की धान खरीदी कर ली गई है। पिछले वर्ष की तुलना में 64 करोड़ 26 लाख रुपए की अधिक खरीदी की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 में जहां एक लाख 76 हजार 441 किसान पंजीकृत थे। वहीं इस वर्ष 2020-21 में 1 लाख 96 हजार 080 किसान पंजीकृत हैं। वर्ष 2019-20 में जहां एक लाख 65 हजार 275 किसानों ने धान का विक्रय किया था। वहीं वर्ष 2021 में धान विक्रय करने वाले किसानों की संख्या बढक़र 1 लाख 73 हजार 537 हो गई है। वर्ष 2019-20 में कुल धान उपार्जन 675400.91 मीट्रिक टन किया गया।
वहीं 21 जनवरी 2021 तक 690877.88 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। वर्ष 2019-20 में पंजीकृत मिल की संख्या 70 थी एवं मिलिंग क्षमता 77 हजार 200 है। वहीं वर्ष 2020-21 में मिल की संख्या 79 है एवं मिलिंग क्षमता 97 हजार 200 है। अब तक 134663.20 मीट्रिक टन धान के लिए डीओ जारी किया गया है। अब तक 129824.96 मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। अब तक कलकसा, घोटिया, ठेलकाडीह, बांधाबाजार, बीजाभांठा, मदुराकुही, सिंघोला धान संग्रहण केन्द्र के लिए 199118.00 मीट्रिक टन धान के लिए टीओ जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि धान खरीदी 31 जनवरी तक की जानी है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राम्हण चतु: सम्प्रदाय सेवा संघ के तत्वावधान में युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास अध्यक्ष गौसेवा आयोग छग शासन, विशिष्ट अतिथि अरूण वोरा विधायक, अध्यक्ष भंडार निगम दुर्ग शहर, महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रभुलाल बैरागी, भोपाल, संगठन प्रभारी छग प्रभारी डॉ. रामदल दास एवं अध्यक्षता राकेश वैष्णव रिसदा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल जे.के.वैष्णव के आतिथ्य में दुर्ग में संपन्न हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि राजेश्री महंत ने कहा कि संपूर्ण समाज द्वारा हमेशा वैष्णव समाज का सम्मान किया जाता रहा है। हमारे पूर्वजों ने त्याग तपस्या कर वैष्णव समाज को उन्नत एवं संस्कारवान बनाया है। हमारी संस्कृति का परिचायक तिलक, जनेउ, कंठीमाला और सिर में चोटी धारण करना है, इस विरासत को बचाये रखना है। विशिष्ट अतिथि विधायक श्री वोरा ने कहा कि वैष्णव समाज का प्रारंभ से ही हमारे परिवार पर आशीर्वाद रहा है। महापौर धीरज बाकरीबाल ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद बड़ी संख्या में वैष्णवजन की उपस्थिति सफल आयोजन के लिये संगठित समाज बधाई के पात्र हैंं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल जेके वैष्णव ने कहा कि छग के स्थापित वैष्णव समाज के संगठन शक्ति को राष्ट्रीय स्तर पर पुरे भारत में पहचान बनाकर स्थान देना है। कार्यक्रम में राकेश दास वैष्णव, प्रो. डॉ. रामदल दास, शशि बैरागी, प्रभुलाल बैरागी, रजनीश वैष्णव आदि ने भी संबोधित किया। युवक-युवती परिचय सम्मेलन में बड़ी संख्या में विवाह योग्य युवक-युवतियों ने परिचय दिया। अंत में नव-नियुक्त पदाधिकारियों को प्रभुलाल बैरागी भोपाल ने शपथ दिलाया। प्रदेश अध्यक्ष महिला ललिता, मनीष वैष्णव राजिम, सहित संगठन के सभी लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी रजनीश दास वैष्णव महासचिव ने दी।
एनएसयूआई ने सौंपा मांग पत्र
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी को आरटीई के तहत छात्रों को निजी विद्यालय में एडमिशन को लेकर मांग पत्र सौंपा।
एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव ने बताया कि निजी विद्यालय लगातार अपनी मनमानी के चलते आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के तहत एडमिशन नहीं दे रहे हैं। जिससे लगभग जिले के 350 छात्रों को अभी तक एडमिशन के लिए भटकना पड़ रहा है। जिससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग करते कहा कि आरटीई के तहत एडमिशन न देने वाले विद्यालय पर तत्काल कार्रवाई करें और जिन छात्र-छात्राओं का आरटीई के तहत एडमिशन नहीं हुआ है, उन छात्रों को अतिशीघ्र एडमिशन कराने की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। जिससे उन्हें शिक्षा का अधिकार प्राप्त हो सके।
प्रदेश संयोजक ऋषभ निर्मलकर ने कहा कि अगर दो दिन के अंदर आपके द्वारा न एडमिशन देने वाले निजी स्कूलों पर कार्रवाई नहीं होती है तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जवाबदेही आपकी होगी।
एनएसयूआई जिला महासचिव उमेश साहू एवं कुशल रजक ने बताया कि अभी तक शिक्षा के अधिकार के तहत छात्रों का एडमिशन न हो पाना बड़े दुर्भाग्य की बात है और निंदनीय है, हम इस विषय का जल्द से जल्द निराकरण चाहते हैं। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजा यादव, प्रदेश संयोजक ऋषभ निर्मलकर, सहसचिव कुशल रजक, संतोष सिन्हा, गोपाल साहू, आदित्य, सतीश सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद थे।
राजनांदगांव, 22 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2021 अभियान की शुरूआत समाज कार्य विभाग एवं पुलिस शाखा यातायात के संयुक्त तत्वावधान में की गई। इस अभियान में पूरे एक माह 18 जनवरी से 19 फरवरी तक एमएसडब्ल्यू द्वारा राजनांदगांव जिले के अलग-अलग हिस्सों में एमएसडब्ल्यू की टीम नुक्कड़ कर लोगों को जागरूक करेगी। जिसमें शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम के निर्देशन एवं प्रोफेसर विजय मानिकपुरी के मार्गदर्शन में यहां अभियान की शुरुआत की गई।
प्राचार्य ने कहा कि समाज कार्य के विद्यार्थियों द्वारा यह जन जागरूकता अभियान एक नई मिसाल लोगों को जागरूक करने के लिए रहेगी एवं सभी को शुभकामनाएं दी। प्रो. विजय मानिकपुरी ने बताया कि देश में लाखों लोग सडक़ दुर्घटना में अपनी जान गंवा देते हैं और परिवार तबाह हो जाता है। जिससे आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक हानि होती है। जिससे वे भयंकर दुखों से ग्रसित हो जाता है, इसलिए अभियान जिलेभर में संचालित किया जा रहा है। एसपी डी. श्रवण ने समाज कार्य के नुक्कड़ अभियान की सराहना की तथा पुलिस विभाग द्वारा किए गए यह कार्यक्रम में सहयोगी बनाने हेतु महाविद्यालय में सभी को धन्यवाद किया।
राजनांदगांव, 22 जनवरी। संचालनालय आयुष रायपुर (छग)एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी राजनांदगांव डॉ. अरविंद मरावी के मार्गदर्शन में गत् 20 जनवरी को शा.पूर्व. माध्यमिक शाला चिखली में जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ महापौर महापौर हेमा देशमुख व अध्यक्षता जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी ने की। इस दौरान पार्षद अरविंद वर्मा व पूर्व महापौर सुदेश देशमुख उपस्थित थे।
शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों से संबंधित 752 मरीजों का इलाज किया गया। मास्क वितरण, स्वास्थ्यवर्धक आयुर्वेदिक काढ़ा एवं औषधि पौधे का वितरण किया गया। शिविर में शिविर प्रभारी डॉ. आरती कावले आयु.चि.अधिकारी, डॉ. अमरनाथ शुक्ला विशेषज्ञ चिकित्सक, डॉ. हर्षा दुबे, डॉ. योगेश्वरी ठाकुर, डॉ. रूबीना अंसारी, डॉ. दिनेश सोनी, डॉ. भारती यादव, फार्मासिस्ट सरस्वती वर्मा, दिप्ती लारिया, अंजु डड़सेना, सरोजलता देवांगन, विनोद मटाले, बिसाहू सिंह ठाकुर, अनिल ताम्रकार, पंचकर्म सहायक, कुशल कुमार साहू, निरंजन पातर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अनिता जांगड़े, औषधालय सेवक दिलीप भिमटे, मो.जावेद कुरैशी आदि ने अपनी सेवाएं दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष महामंडलेश्वर राजेश्री डॉ. महंत रामसुंदर दास की अध्यक्षता में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक कलेक्टारेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में डॉ. महंत रामसुन्दर दास ने कहा कि पशु क्रूरता को समाप्त करने के लिए लोगोंं में जनजागरूकता लाने की जरूरत है। जगजागरूकता से पशुओं पर होने वाले अन्याय एवं अत्याचार को रोका जा सकता है। इसके लिए लोगों को संस्कारित करें और पशु-पक्षियों के प्रति जागरूक करें। जिले में गौशाला संचालित करने का उद्देश्य गौ की रक्षा करना होना चाहिए। हमारी परंपरा एवं संस्कृति में गाय को माता मानकर पूजा की जाती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गाय को संरक्षण प्रदान करने गांव के साथ नगरों में भी गौठानों का निर्माण किया है। गौठानों के निर्माण होने से पशुओं की दुर्घटनाओं में कमी आयी है। जिले में पशुओं के प्रति कू्ररता के निवारण के लिए सोसायटी (एसपीसीए) का गठन किया गया है। इसके अनुसार पशुओं के प्रति कू्ररता पूर्ण व्यवहार एवं नियम के विरूद्ध पशुओं का परिवहन करने की शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई किया जा सकता है। महामंडलेश्वर दास ने कहा कि राजनांदगांव छत्तीसगढ़ का सीमावर्ती जिला है, जहां गौवंशियों के परिवहन की संभावना अधिक होती है। इस पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखते कार्रवाई करें।
सीएसपी मणीशंकर चंद्रा ने बताया कि पशुओं का अवैध परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं सभी मामले न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। महामंडलेश्वर ने कहा कि अवैध परिवहन करने वाले वाहनों का राजसात की कार्रवाई किया जाना चाहिए। मांस, मछली, कुक्कुट व्यवसायियों द्वारा अधिकांशत: अव्यवहारिक प्रवृत्ति जैसे पक्षी एवं पशुओं को उलटा लटकाकर परिवहन किया जाता है, जो कि पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत आता है। इसे रोकने पुलिस विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन गौभ्यारण बनाने के विषय में विचार कर रही है। इसके लिए जिले में जगह का चयन किया जाए। वहीं रूग्णालय निर्माण के लिए स्थान का चयन कर प्रस्ताव भेजने कहा है। उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. राजीव देवरस ने पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण के लिए सोसायटी का गठन नियम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
बैठक में पशुओं के प्रति क्रूरता करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी करते उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत कार्रवाई के लिए सचेत किया जाना, पशु परिवहन के लिए क्षमता के अनुरूप एवं शासन के नियमानुसार पशुओं का परिवहन किए जाने, सडक़ों पर खुले में विचरण करने वाले पशुओं को पशु पालकों की सहायता से खुले में न छोडऩे संबंधी प्रचार-प्रसार एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर पशु क्रूरता निवारण समिति के उपाध्यक्ष गिरवर जंघेल, सचिव गिरधारी वर्मा, सदस्य रूपेश दुबे, वन मंडलाधिकारी बीपी सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, सीएसपी मणीशंकर चंद्रा, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. राजीव देवरस सहित अन्य अधिकारी एवं पशु चिकित्सक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। अंबागढ़ चौकी पुलिस अनुभाग के चिल्हाटी थाना में पदस्थ एक आरक्षक द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में एसपी डी. श्रवण ने घटना के 24 घंटे के भीतर आरक्षक को सेवा से पृथक करते बर्खास्त कर दिया है। पुलिस की साख पर बट्टा लगाने के मामले में एसपी ने निलंबन के बजाय सीधे आरक्षक को पद से बर्खास्त कर दिया।
बताया जा रहा है कि चिल्हाटी थाना क्षेत्र में हुए इस घटना से पुलिस ग्रामीणों के सवालों में उलझ गई है। रमेश बंजारे नामक आरक्षक ने एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर कथित रूप से अपनी हवस का शिकार बनाया। इस बात की भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी, आरक्षक की बेदम पिटाई करते हुए उसे थाना के सुपुर्द कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक जिस नाबालिग युवती से आरक्षक ने दुष्कर्म किया वह कम उम्र की है। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने आरक्षक को घेरकर जमकर पीटा। इस बात की भनक लगते ही एसपी ने सीधे थानेदार दिनेश यादव को बिना किसी दबाव के पास्को एक्ट के तहत आरक्षक के विरूद्ध मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। वहीं एसपी ने प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए विभागीय कार्रवाई करते आरक्षक को पद से बर्खास्त कर दिया।
इस संबंध में एसपी डी. श्रवण ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी का बोध होने के बावजूद आरक्षक ने यह कृत्य किया है। लिहाजा उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। घटना दो दिन पुरानी है। चिल्हाटी इलाके में आरक्षक के इस हरकत को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति नाराजगी भी व्याप्त है।