‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 2 मार्च। प्रतिवर्षानुसार महाशिवरात्रि पर्व की पावन बेला में स्थानीय सद्गुरु कबीर कुटी कोटसागर में दो दिवसीय कबीर संत समागम समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
प्रथम दिवस प्रात: काल महंत सुखमदास साहेब एवं कबीर कुटी के अध्यक्ष रविप्रकाश मानिकपुरी तथा ब्लाक अध्यक्ष भरतदास मानिकपुरी के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये तथा छेदीदास दीवान साहेब ने गुरू महिमा पाठ किया पश्चात् सुमिरन दास साहेब सिल्ली वाले एवं बोधीदास साहेब द्वारा कबीर भजन एवं ग्रंथ वाणी प्रस्तुत किए। दोपहर में भोजनावकाश के बाद बालम दास साहेब एवं संतोष दास साहेब द्वारा कबीर भजन एवं ग्रंथ वाणी मधुर स्वर में प्रस्तुत किए जिसे उपस्थित संत समाज ने बहुत सराहा।
इसी प्रकार द्वितीय दिवस प्रात: काल महंत सुखमदास साहेब द्वारा गुरु महिमा पाठ कर कबीर भजन एवं ग्रंथ वाणी प्रस्तुत किया पश्चात् जिला कोरबा पाली लाफा दादर से पधारे चंद्रशेखर दास साहेब द्वारा कबीर भजन प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में दोपहर नगर पंचायत कोटा के पूर्व अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक , पार्षद उषा बाबा गोस्वामी एवं कोटसागर वार्ड नं 13 के नव निर्वाचित पार्षद जब्बार खां शामिल हुए तथा चौका आरती कार्यक्रम का दर्शन कर समाज को संबोधित किए।
इस अवसर पर नगर पंचायत कोटा के नव निर्वाचित अध्यक्ष सरोज दुर्गेश साहू , पार्षद वेंकट अग्रवाल, पार्षद गिरिराज गोस्वामी एवं विवेक गुप्ता भी उपस्थित होकर सद्गुरु कबीर साहेब की चित्र पर माल्यार्पण कर चौका आरती का दर्शन किए तथा उपस्थित संत समाज को संबोधित किए.सात्विक चौका आरती सम्पन्न होने के पश्चात् भोजन भंडारा कार्यक्रम हुआ जिसमें हजार भर लोगों ने भोजन ग्रहण किए।
कार्यक्रम को सम्पन्न करने में ब्लाक समिति कोटा के अध्यक्ष भरतदास मानिकपुरी, उपाध्यक्ष रघुनंदन दास , कोषाध्यक्ष शिवरामदास, सचिव जयरामदास, धार्मिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंगलदास, संरक्षक भोलादास तथा कबीर कुटी के अध्यक्ष रविप्रकाश मानिकपुरी, उपाध्यक्ष प्रेमेन्द मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष सतीश दास, सचिव शंभूदास गुरुजी,उप कोषाध्यक्ष सुधीरदासजी एवं लक्ष्मीनारायण दुबे (लच्छू महाराज)का विशेष योगदान रहा।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट प्रतिभा वाले छात्र छात्राओं के साथ ही विशेष सामाजिक योगदान करने वाले पदाधिकारियों को श्रीफल,गमछा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल करने में केंदा कमेटी,खैरा कमेटी,सल्का नवागांव कमेटी,खुरदुर कमेटी, डंगनिया कमेटी एवं कोटा कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विशेष योगदान रहा.इस अवसर पर ब्लाक कोटा एवं जिला बिलासपुर के पी डी माणिक सचिव,सह सचिव सोहनदास,छ ग सचिव तुलसी दास, अरुणदास संभागीय सचिव, महंत शंकर दास, दीवान दिलहरण दास, सुमिरन दास, विष्णुदास,मंगलू दास, खोरबहरादास, मुन्ना दास, सुखसागरदास, छेदीदास,जीवराखन दास हरिहरदास, बस्ती बंगरा टीकर कमेटी से अध्यक्ष अर्जुन दास महंत के साथ ही प्रकाशदास,मनोज दास राघवेन्द्र,सेकूदास,चमरादास, जगदीशदास,आदि उपस्थित रहीं।