‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 अक्टूबर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बुराई पर अच्छाई व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयादशमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। एक से बढक़र एक आतिशबाजी ने हाईस्कूल प्रांगण में उपस्थित जनसैलाब का मन मोह लिया।
शनिवार को हाई स्कूल मैदान में विजयादशमी पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गुलाब कमरो, पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, एसपी चंद्रमोहन सिंह, एएसपी अशोक वाडेगांवकर एवं डीईओ अजय मिश्रा रहे।
कार्यक्रम में नगर ही नहीं बल्कि आसपास कोयलांचल एवं ग्रामीण क्षेत्र से हजारों लोग रावण का दहन देखने के लिए उमड़ पड़े। देर रात्रि लगभग 11 बजे जैसे ही श्रीराम ने रावण के पुतले को अग्निबाण से मारा। समूचा प्रांगण जयश्री राम के जयघोष से गूंज उठा।
इस अवसर पर आकर्षक आतिशबाजी का भी प्रदर्शन किया गया। रावण का अंत होने के साथ ही उपस्थितजनों ने एक-दूसरे को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी और मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया, वहीं दशमीं पर पिछले 9 दिनों से चले आ रहे शारदीय नवरात्र का भी समापन हुआ। देर रात तक पूजा समितियां ढोल-नगाड़ों के साथ रंग-गुलाल खेलते हुए नगर के आसपास के सरोवरों में दुर्गा प्रतिमाओं और जवारों के विसर्जन में जुटी रहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 अक्टूबर। सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस ने नशीली दवाओं की बिक्री करने वाली युवती को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मौहारपारा निवासी आरोपिया नाजिया खान अपने घर में अवैध नशीले इंजेक्शन बिक्री हेतु रखी है। सूचना पर मनेंद्रगढ़ एसडीओपी ए. टोप्पो के नेतृत्व में सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ एवं विशेष टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 4 मौहारपारा में मुखबिर के बताए अनुसार आरोपिया के घर घेराबंदी कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत रेड कार्रवाई की गई।
आरोपिया के कब्जे से नशीली इंजेक्शनबरामद किए गए। जब्त इंजेक्शन की कीमत 18 हजार 900 रूपए बताई गई है। नशीली इंजेकशन के संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर आलोक मिंज को बुलाया गया। ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा अपनी रिपोर्ट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट का उल्लंघन लेख किया गया जिस पर आरोपिया नाजिया खान को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र पर श्री दुर्गा पूजा समिति सुरभि पार्क द्वारा इस वर्ष अनूठी पहल करते हुए आंचलिक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एमसीबी एवं हसदेव क्षेत्र के समस्त गायकों को प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। भजन थीम पर आधारित सुरों एवं गीतों के महासंग्राम के फाइनल राउंड में ऑडिशन उपरांत चुने गए 20 सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों ने ऐसा समा बांधा कि श्रोता सुरीले गीतों की रसवर्षा में देर रात्रि तक सराबोर होते रहे।
जगत-जननी मां की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। निर्णायक शुभांक सुर्वे एवं संगीत शिक्षिका चैताली बिश्वास के द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार तीनों अंतिम फाइनलिस्ट का चयन किया गया। आनंद अग्रवाल ने निर्णायक मंडल में अपनी भूमिका निभाई। प्रथम पुरस्कार अर्चना ओझा को उनके सर्वश्रेष्ठ गायन हेतु वाइस ऑफ एमसीबी का खिताब की ट्रॉफी एवं 51 सौ रूपए पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।
द्वितीय पुरस्कार चिरमिरी के अरूण लहरे को रनर ट्रॉफी एवं 31 सौ रूपए तथा तृतीय पुरस्कार नंदिनी विश्वकर्मा को आउटस्टैंडिंग ट्रॉफी एवं 21 सौ रूपए पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। आयोजन में समस्त 25 गायकों को ब्लॉसम एकेडमी स्कूल के डायरेक्टर जसपाल कालरा के द्वारा अपनी ओर से मोमेंटो प्रदान किया गया तथा नगर के प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा समस्त प्रतिभागियों को उपराह प्रदान किए गए।
समस्त विजेता प्रतियोगियों को नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष प्रभा पटेल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। उन्होंने अंचल की गायन प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए आयोजन समिति की सराहना की।
आयोजन को सफल बनाने में अधिवक्ता आशीष सिंह, राजकुमार पांडेय, विनय जायसवाल, निरंजन मिततल, भरत सिंह, सूरज सिंह, रिंकेश खन्ना, अरूण जायसवाल, जयंत झा, सुयश गुप्ता, अश्विनी अग्रवाल, प्रिंस जायसवाल, शिशिर श्रीवास्तव सहित समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
शहडोल के कारीगरों द्वारा तैयार किए जा रहे विशालकाय पुतले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 अक्टूबर। एक ओर जहां चहुंओर शारदीय नवरात्र की धूम है, वहीं दशहरा की तैयारियां भी तेज हो गई है। इस साल 12 अक्टूबर को विजयादशमीं का पर्व है। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के हाई स्कूल ग्राउंड में 50 फीट के रावण और 15 फीट मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाएगा।
मनेंद्रगढ़ में रावण और मेघनाथ के पुतले पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के शहडोल जिला अंतर्गत मेडक़ी के कारीगर राजा कोल और उनकी टीम में शामिल उमेश कोल, रवि कोल, दीपू और सेमलाल कोल के द्वारा तैयार किए जा रहे हैं।
राजा कोल ने बताया कि उनके पूर्वजों के समय से दशहरा पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मनेंद्रगढ़ में उनके दादा के समय से दशहरा पर पुतले बनाए जा रहे हैं। दादा के बाद पिता राजू कोल के द्वारा मनेंद्रगढ़ में पुतला तैयार करने का काम अपने हाथ में लिया गया। राजा ने कहा कि वे काफी छोटे थे, जब मनेंद्रगढ़ में उनके पिता पुतला बनाया करते थे, अब वे इस कार्य में अपने पिता का हाथ बंटा रहे हैं। उनके पिता के द्वारा शहडोल में पुतला तैयार किया जा रहा है और वे मनेंद्रगढ़ में अपनी टीम के साथ 50 फीट के रावण और 15 फीट के मेघनाथ का पुतला तैयार कर रहे हैं। राजा ने कहा कि यह काफी मेहनत का काम है, हल्की सी चूक की वजह से काम दोबारा शुरू करना होता है।
ज्ञात हो कि मनेंद्रगढ़ में रावण और मेघनाथ के पुतले के दहन के दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटती है। इस दौरान पाली से आए आतिशबाज के द्वारा आकर्षक आतिशबाजी का नजारा भी पेश किया जाता है जो दशहरा पर्व को यादगार बनाता है। वहीं भगवान श्री राम, लखन लाल, माता जानकी और वीर हनुमान के रूप में बच्चों की झांकी भी आकर्षण का केंद्र होती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र पर चहँुओर दुर्गोत्सव की धूम देखते ही बन रही है। क्षेत्र में लगभग 3 दर्जन स्थानों पर माँ भगवती की प्रतिमा स्थापना की गई है जहां देर रात तक श्रद्धालु सपरिवार माता के दर्शन को पहँुुच रहे हैं।
विभिन्न पूजा समितियों द्वारा सप्तमीं तिथि पर माँ जगत-जननी की नयनाभिराम प्रतिमायें स्थापित कर पूरे मनोयोग से पूजा-अर्चना की जा रही है।
शहीद भगत सिंह तिराहा, सिविल लाइन, सांई तिराहा, जैन मंदिर चौक, फौव्वारा चौक, विवेकानंद चौक, नगर पालिका तिराहा, खेडिय़़ा टॉकीज के पीछे, ओव्हरब्रिज तिराहा, स्टेशन रोड, सरोवर मार्ग, पुरानी बस्ती, कॉलेज रोड, पुराना गुरूद्वारा मार्ग, सिविल लाईन, सुरभि पार्क आदि अनेक स्थलों पर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। लाइट एवं रंग-बिरंगी झालरों से पूजा-पंडालों को आकर्षक रूप प्रदान किया गया है।
सरोवर मार्ग में रत्न प्रिया बंगाली कल्चरल एसोसिएशन द्वारा दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन देखते ही बन रहा है। मनेंद्रगढ़ में पारंपरिक बंगला पद्धति से पूजा इसकी विशेषता है। सुरभि पार्क को रंग-बिरंगे झालरों से इस प्रकार सजाया गया है कि मानो चाँद-तारे धरती पर उतर आए हों।
जय माँ भवानी दुर्गा पूजा समिति विवेकानंद चौक में भी आकर्षक साज-सज्जा की गई है। सरोवर मार्ग में माँ काली की स्थापना की गई है वहीं नगर में तीन स्थानों पर मैहर वाली माँ शारदा की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है। बस स्टैंड काली मंदिर रोड, पुराना पोस्ट ऑफिस व झगराखांड रोड मन मूर्तिकार के सामने शारदा माता की प्रतिमा विराजित की गई है। नवमीं तिथि पर नगर में देवी दर्शन को भक्तों का अपार जनसैलाब उमड़ेगा।
मनेन्द्रगढ़, 10 अक्टूबर। श्री राम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट के नवीन पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन संपन्न हुआ। अधिवक्ता रमेश सिंह को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, वहीं रघुनाथ पोद्दार सचिव व दीपक कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष चुने गए।
श्री राम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट के सचिव रघुनाथ पोद्दार ने बताया कि मंगलवार को ट्रस्ट के नवनियुक्त अध्यक्ष अधिवक्ता रमेश सिंह के द्वारा नवीन पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन किया गया, जिसमें उपाध्यक्ष सरदार अजीत सिंह, विजय नारायण जायसवाल एवं नीरज अग्रवाल तथा सह सचिव मनोज अग्रवाल व मधुसूदन पोद्दार मनोनीत किए गए। इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्यों में विजय केशरवानी, शिव गुप्ता, भागवत केशरवानी, जयंती यादव, पद्म सिंघल, नारायण शंकर अग्रवाल एवं अरविंद सर्राफ को शामिल किया गया है।
नियमानुसार की गई ईएमआई की कटौती-शाखा प्रबंधक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 अक्टूबर। मनेंद्रगढ़ निवासी पवन दुबे ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण शाखा मनेंद्रगढ़ के शाखा प्रबंधक को पत्र लिखकर 10 अक्टूबर को बैंक के सामने केश मुंडन संस्कार, पिंड दान एवं वस्त्र त्याग कर विरोध प्रदर्शन किए जाने की सूचना दी है।
आवेदक ने अपने पत्र में कहा कि उसके द्वारा एक आवेदन देकर निवेदन किया गया था कि उसके पिता का निधन हो चुका है। सितंबर 2024 की व्यक्तिगत ऋण की ईएमआई की कटौती न की जाए, लेकिन बैंक प्रबंधन द्वारा निवेदन को ठुकराते हुए उक्त ईएमआई को काट लिया गया, जिससे मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से उसकी भावनाएं आहत हुई हैं।
आवेदक ने अपने पत्र में कहा कि उसके स्वर्गवासी पिता का अपमान किया गया है। बैंक प्रबंधन के कृत्यों से व्यथित होकर उसके द्वारा 10 अक्टूबर को बैंक के सामने केश मुंडन संस्कार एवं पिंड दान व वस्त्र त्याग किया जाएगा।
वहीं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा मनेंद्रगढ़ के सीनियर मैनेजर आशुतोष झा ने आरोप को पूरी तरह से निराधार बताते हुए कहा कि व्यक्तिगत ऋण की ईएमआई कटौती नियमानुसार की गई है। आवेदक के साथ कोई अक्षम्य व्यवहार नहीं किया गया है।
सीनियर मैनेजर ने कहा कि इनके द्वारा प्राप्त आवेदन को उच्च कार्यालय को अवगत कराया गया था, जिसमें इनकी मांग अनुसार कटौती न किए जाने का आग्रह था, लेकिन ऋण पहले से अतिदेय होने के कारण उक्त कटौती रोकना नियमानुसार संभव नहीं था। पूर्व में भी आवेदक के द्वारा बैंक के विरूद्ध सोशल मीडिया में अनावश्यक टिप्पणी की जा चुकी है व शाखा प्रबंधक पर मनमाने ढंग से कार्य किए जाने हेतु दबाव बनाया गया था।
उन्होंने कहा कि फिर से अनावश्यक कार्य करने दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक में आने वाले ग्राहकों से कुशल व्यवहार किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से बैंक व उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जो सर्वथा अनुचित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन के संचालक मंडल की बैठक रायपुर के आबकारी भवन में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की। संचालक मंडल की इस बैठक में बेवरेज कारपोरेशन के विभिन्न एजेंडों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सर्वप्रथम 21 अगस्त को आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के वित्तीय विवरणों का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में बेवरेज कार्पोरेशन द्वारा दुर्ग एवं बिलासपुर के गोदामों में हाउस कीपिंग कार्य के लिए निविदा जारी करने कार्य का अनुमोदन किया गया, साथ ही अरसनारा-दुर्ग गोदाम के लिए एक नग जेनरेटर क्रय करने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी।
अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने सरगुजा संभाग में वाइन की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं आस पास के जिलों में स्टाक उपलब्धता के लिए मनेंद्रगढ़ में बेवरेज डिपो या गोदाम के संचालन का प्रस्ताव रखा जिस पर संचालक मंडल ने अपनी सहमति प्रदान की। मनेन्द्रगढ़ में बेवरेज गोदाम खुलने से गौरेला पेंड्रा मरवाही, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, कोरिया और सूरजपुर जिलों की वाइन दुकानों के लिए स्टाक का स्टोरेज किया जाएगा। बैठक में सचिव वाणिज्य कर आबकारी आर शंगीता, प्रबंध संचालक स्टेट बेवरेज कार्पोरेशन श्याम धावड़े, सचिव वित्त विभाग शारदा वर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी/मनेंद्रगढ़, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं के सामान्य प्रसव की सुविधाएं उपलब्ध थी, किंतु उच्च जोखिमवाली गर्भवती महिलाओं को सीजेरियन आपरेशन हेतु अक्सर दूसरे अस्पतालों का रूख करना पड़ता था। वर्तमान में स्थानीय विधायक एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के अथक प्रयासों से अब जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रो में गर्भवती महिलाओं को सीजेरियन आपरेशन की सुविधा भी मिल रही है। सीजेरियन की सुविधा उपलब्ध होने से अब गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रो में सिजेरियन सेक्शन का लाभ मिलने कारण जिले के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्रों जैसे भरतपुर की गर्भवती महिलाओं को बहुत बड़ी राहत मिली है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का प्रयास है कि जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो। श्री जायसवाल के लगातार प्रयास से ही किडनी रोग से पीडि़त मरीजों को अब डायलिसिस के लिए भटकना नहीं पड़ता है। मरीजों की इस कठिनाई को देखते हुए नवीन जिला एम.सी.बी के अंतर्गत हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र - मनेन्द्रगढ़ में नवीन डायलिसिस सेंटर की स्थापना की गई है। इस सेंटर की स्थापना से स्थानीय क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिली है। मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेपेटाइटिस बी एवं हेपेटाइटिस सी दोनों बीमारी से ग्रसित किडनी मरीजों का डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने श्याम बिहारी जायसवाल का आभार प्रकट किया है। श्याम बिहारी जायसवाल एमसीबी जिले के साथ ही पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। इन प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार वृद्धि भी हो रही है, जिसका सीधा लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी/मनेंद्रगढ़, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं के सामान्य प्रसव की सुविधाएं उपलब्ध थी, किंतु उच्च जोखिमवाली गर्भवती महिलाओं को सीजेरियन आपरेशन हेतु अक्सर दूसरे अस्पतालों का रूख करना पड़ता था। वर्तमान में स्थानीय विधायक एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के अथक प्रयासों से अब जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रो में गर्भवती महिलाओं को सीजेरियन आपरेशन की सुविधा भी मिल रही है। सीजेरियन की सुविधा उपलब्ध होने से अब गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रो में सिजेरियन सेक्शन का लाभ मिलने कारण जिले के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्रों जैसे भरतपुर की गर्भवती महिलाओं को बहुत बड़ी राहत मिली है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का प्रयास है कि जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो। श्री जायसवाल के लगातार प्रयास से ही किडनी रोग से पीडि़त मरीजों को अब डायलिसिस के लिए भटकना नहीं पड़ता है। मरीजों की इस कठिनाई को देखते हुए नवीन जिला एम.सी.बी के अंतर्गत हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र - मनेन्द्रगढ़ में नवीन डायलिसिस सेंटर की स्थापना की गई है। इस सेंटर की स्थापना से स्थानीय क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिली है। मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेपेटाइटिस बी एवं हेपेटाइटिस सी दोनों बीमारी से ग्रसित किडनी मरीजों का डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने श्याम बिहारी जायसवाल का आभार प्रकट किया है। श्री श्याम बिहारी जायसवाल एमसीबी जिले के साथ ही पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। इन प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार वृद्धि भी हो रही है, जिसका सीधा लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 8 अक्टूबर। पुलिस महकमे द्वारा साइबर जन-जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों को साइबर फ्रॉड के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
पुलिस द्वारा 5 से 19 अक्टूबर तक राज्यव्यापी साइबर जन-जागरूकता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के प्रकार और उनसे बचने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि साइबर अपराधियों के निशाने पर हर व्यक्ति होता है जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है, चाहे वह सोशल मीडिया हो या इंटरनेट बैंकिंग। पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया गया कि कैसे साइबर अपराधी फोन कॉल, मैसेज या सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। विशेष रूप से बैंकिंग धोखाधड़ी, सिम स्वैपिंग और लोन एप्लीकेशन के माध्यम से होने वाले अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 8 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुशल स्वास्थ्य प्रबंधन और त्वरित उपचार को प्राथमिकता देने का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की मदद से जरूरतमंद लोगों को लगातार मदद मिल रही है।
पांच जुलाई को कोण्डागांव से रायपुर आ रहे 25 वर्षीय युवक शिराज हुसैन की मोटरसायकिल, ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना में शिराज के दोनो पांव ट्रक के नीचे आ गए थे। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नही थी कि एक निजी अस्पताल में भर्ती उसके उपचार का खर्च वह उठा सकें। गंभीर रूप से घायल शिराज को राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से उपचार के लिए 10 लाख की मदद दी गई।
इस आर्थिक मदद से शिराज हुसैन का बेहतर इलाज संभव हो पाया और उसकी जान बच सकी। हालांकि दुर्घटना के बाद 90 फीसदी इन्फेक्शन से ग्रसित शिराज की जान बचाने के लिए डाक्टरों को उसके दोनों पैर काटने पड़े। शिराज का विवाह छ: माह पूर्व ही हुआ था। उसका ससुराल रायपुर में है। दुर्घटना के दिन युवक कोण्डागांव से रायपुर अपने ससुराल ही आ रहा था। इसी दौरान अभनपुर के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हुआ। शिराज हुसैन की ईलाज के दौरान दो बार इन्पुटेशन ग्राफ्टिंग डिब्राइटमेंट फ्लेप सर्जरी की गई। इसकी वजह से उसकी जान बचाई जा सकी है। शिराज हुसैन की कुछ दिनों बाद ही अस्पताल से छुट्टी हो जायेगी।
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से दुर्घटनाग्रस्त युवक शिराज हुसैन के परिजनों ने बेहतर इलाज की मांग की थी। जायसवाल के द्वारा मरीज के परिजनों को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में जानकारी देते हुये आवेदन करने को कहा। जिसके बाद इलाज के लिए 10 लाख रूपए की सहायता प्राप्त हुई। शिराज हुसैन के परिजनों ने दुर्घटना के बाद उसके बचने की आस छोड ही दी थी, लेकिन मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की मदद के माध्यम से वो अब पूरी तरह स्वस्थ है और कुछ दिनों में अपने घर पहुंच जायेगा।
जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 अक्टूबर। जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जिले के समग्र विकास और जनसुविधाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिसमें आंगनबाड़ी, स्कूल में भी पानी पहुंचाया जाए।
पीएचई विभाग को निर्देश दिए कि सभी बसाहटों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति की जाए, ताकि लोगों को साफ और सुरक्षित पानी मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री ने क्रेड़ा विभाग को जिले के खडग़वां, उधनापुर, अखराडाड़ के अलावा अन्य क्षेत्रों में स्थापित हाईमास्ट लाइटों को जल्द सुधारने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिले के विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए खडग़ांव, मनेंद्रगढ़, खोंगापानी, चिरमिरी और भरतपुर क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल ठीक कराने और नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।
बैठक में लंबे समय से लंबित मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज की मांग पर भी चर्चा हुई। मंत्री जायसवाल ने कहा कि इसके लिए गंभीर प्रयास जारी है और जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा। यह मेडिकल कॉलेज क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाएगा और लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। उन्होने शिक्षा विभाग को भी निर्देश दिए कि जिले के स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बच्चों के लिए खेल सुविधाओं की बेहतरी और स्कूल परिसर में पेड़-पौधों की देखभाल पर भी जोर दिया। स्कूलों की नियमित जांच और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष ध्यान देने को कहा । मंत्री ने चिरमिरी क्षेत्र की सभी सडक़ों की मरम्मत के निर्देश दिए और कहा कि नगरीय निकायों में प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की आवश्यकता जताई। साथ ही कुटीर उद्योग के विकास पर बल देते हुए कहा कि जिले में लघु उद्योगों के विकास के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई जानी चाहिए। इसके तहत लाइवलीवुड कॉलेज खोलने पर विचार हुआ, जिससे युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा और इससे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
जिले के चिरमिरी वन क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए भी निर्देशित किया। इसके अलावा खडग़वां और भरतपुर क्षेत्रों में मलेरिया की बढ़ती समस्या को देखते हुए मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया की जांच और रोकथाम के लिए सक्रिय कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में बढ़ते सीने के दर्द के मामलों पर ध्यान देते हुए उन्होंने मरीजों की सही जांच सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में मनेंद्रगढ़, चिरमिरी में अटल आवास बनाने के लिए जगह चिन्हांकित करने के लिए कहा गया। चिरमिरी क्षेत्र को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विकसित करने पर भी चर्चा की गई। साथ ही आंगनबाड़ी और शिक्षा विभाग के भवनों के भौतिक सत्यापन और उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए। बैठक में उपस्थित जिला खनिज संस्थान न्यास के सदस्यों ने भी आवश्यक सुझाव दिए।
कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने कहा कि बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के सुझाव को अमल में लाते हुए जिला खनिज संस्थान न्यास की राशि का उपयोग नियमानुसार जिले के विकास के लिए किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया रेणुका सिंह, जिला पंचायत सदस्यदृगपाल सिंह, जनपद सदस्य मनेंद्रगढ़ अनिता सिंह, कसौरी सरपंच मुन्नी बाई, बुंदेली सरपंच आनंद भगत, मनवारी सरपंच रामलखन सिंह, पार्षद झगराखण्ड कमला गुप्ता, जनपद सदस्य, पार्षद नई लेदरी रामरति यादव, अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार, वनमण्डलाधिकारी मनीष कश्यप, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, सीएमएचओ अविनाश खरे सहित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मनेन्द्रगढ़, 6 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर ब्रह्मकुमारीज मनेंद्रगढ़ द्वारा स्थानीय खेडिय़ा टॉकीज के पीछे स्थित शिव स्मृति भवन में चैतन्य देवियों की झांकी प्रदर्शित की जाएगी। 8 से 11 अक्टूबर तक रोजाना शाम साढ़े 6 से रात्रि साढ़े 9 बजे तक ध्वनि एवं प्रकाश का अद्भुत कार्यक्रम चैतन्य देवियों की झांकी प्रदर्शित की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 अक्टूबर। नगर पालिका मनेंद्रगढ़ द्वारा आमाखेरवा रोड स्थित रानी दुर्गावती वार्ड क्र. 16 में ओपन जिम का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, विशिष्ट अतिथि नपा उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी एवं अध्यक्षता वार्ड नंबर 16 की पार्षद उषा यादव ने की।
वार्ड में लंबे समय से ओपन जिम लगाने की मांग की जा रही थी। पीआईसी सदस्य व लोक निर्माण प्रभारी मोहम्मद हुसैन एवं सभी पार्षदों व वार्डवासियों की उपस्थिति में ओपन जिम पार्क का लोकार्पण किया गया।
पार्षद उषा यादव ने कहा कि ओपन जिम में शारीरिक व्यायाम के लिए 9 प्रकार की मशीनें लगाई गई हैं जिसमें एक्सरसाइज किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आमजनों को शारीरिक व मानसिक रूप से इसका सीधा लाभ मिलेगा।
नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि इस भाग-दौड़ वाली जिंदगी में लोग अपने आपको चिंता मुक्त रखने के लिए ओपन जिम आयेंगे, कसरत करेंगे और अपने शरीर को फिट बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि ओपन जिम में हर आयु वर्ग के लोग यहां आकर फिटनेस स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। जिम में मनोरंजन के लिए लगाए गए झूले में नपाध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान ने झूलकर स्वस्थ्य मनोरंजन का लुत्फ लिया।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान, पार्षद नागेंद्र जायसवाल, अजय जायसवाल, गोपाल गुप्ता, मो. सईद, गौरी केरकेट्टा, हमीदा खातून, जमील शाह, रूबी पाशी, बलबीर सिंह, अनिल एक्का, इमरान खान, गिरधर जायसवाल, पूर्व पार्षद शिवनारायण यादव, गीता पासी, परमजीत सिंह कोहली, प्रकाश त्रिपाठी, संजीव सिंह, अतुल अग्रवाल, हीरा रजक सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
मनेन्द्रगढ़, 6 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर ब्रह्मकुमारीज मनेंद्रगढ़ द्वारा स्थानीय खेडिय़ा टॉकीज के पीछे स्थित शिव स्मृति भवन में चैतन्य देवियों की झांकी प्रदर्शित की जाएगी। 8 से 11 अक्टूबर तक रोजाना शाम साढ़े 6 से रात्रि साढ़े 9 बजे तक ध्वनि एवं प्रकाश का अद्भुत कार्यक्रम चैतन्य देवियों की झांकी प्रदर्शित की जाएगी।
मनेन्द्रगढ़, 6 अक्टूबर। स्वामी आत्मानंद विद्यालय मनेन्द्रगढ़ के छात्र टी. होमेश्वर राव ने नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित ओपन एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ वेस्ट जोन प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर भुवनेश्वर में होने वाले नेशनल ओपन में वेस्ट जोन 100 मीटर दौड़ में प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल किया है। वेस्ट जोन प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के एथलेटिक्स ने भाग लिया। टी. होमेश्वर राव की उपलब्धि पर प्राचार्य रामाश्रय शर्मा, खेल प्रशिक्षक प्रकाश शर्मा और सभी शिक्षकों ने बधाई दी और हौसला बढ़ाया है।
2 साल पहले चालक की लापरवाही से हुई थी बालक की मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 अक्टूबर। ट्रैक्टर में चाबी लगी छोड़ मजदूर लेने गए ड्राइवर की लापरवाही के कारण एक बालक की हुई मौत को ड्राइवर की घोर लापरवाही मानते हुए द्वितीय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण मनेंद्रगढ़ सुनीता साहू की अदालत ने वाहन स्वामी व ड्राइवर के विरूद्ध मृतक के परिजनों को साढ़े 6 लाख रूपए प्रदान करने का आदेश जारी किया है।
जनकपुर निवासी भुवाले बसोर सपत्नीक रामबाई बसोर के द्वारा मनेंद्रगढ़ स्थित द्वितीय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के समक्ष दावा प्रस्तुत किया कि जनकपुर निवासी वाहन स्वामी संतोष कुमार गुप्ता, ड्राइवर शिवम गुप्ता उर्फ शनि के द्वारा मार्च 2022 में अपने व्यवसाय के लिए ग्राम डोम्हरा में सडक़ किनारे ट्रैक्टर खड़ा कर मजदूर लेने गांव की ओर गया।
ड्राइवर के द्वारा उक्त वाहन की चाबी ट्रैक्टर में ही लगी छोड़ दी गई, जिससे 10 कदम दूर ट्रैक्टर के पास खेल रहे राहुल बसोर व अन्य बच्चों के द्वारा ट्रैक्टर को स्टार्ट करने की कोशिश की गई। ट्रैक्टर के स्टार्ट होने से ट्रैक्टर व ट्रॉली पलट गई जिससे 11 वर्षीय रोहित बसोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
ट्रैक्टर का बीमा भी नहीं था, साथ ही ड्राइवर का लायसेंस हैवी नहीं था। जिससे न्यायालय ने ट्रैक्टर पर मजदूर ढोने को भी संगीन अपराध व घोर लापरवाही मानते हुए ट्रैक्टर स्वामी संतोष गुप्ता व ड्राइवर शिवम गुप्ता को मृतक के पिता भुवाले बसोर व माता रामबाई को साढ़े 6 लाख रूपए 30 दिवस के भीतर क्षतिपूर्ति राशि अधिकरण के खाते में जमा करने तथा राशि अदा नहीं किए जाने पर 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित अदा करने का आदेश जारी किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 अक्टूबर। रूपए दोगुना करने के नाम पर कई लोगों से करीब 60 लाख रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला स्थित अमलई से गिरफ्तार किया है।
मनेंद्रगढ़ मौहारपारा निवासी प्रार्थिया रेहाना परवीन ने 23 मई 2024 को पुलिस थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अमलई अनूपपुर (मप्र) का रहने वाला आरोपी कलाम अली वर्ष 2021 के अप्रैल महीने में मेरे रिश्तेदार रबीउल हक के साथ मेरे घर मौहारपारा आया था। महिला ने कहा कि आरोपी ने उसे बताया कि एकजोत कंपनी तथा विजन 2022-23 में रूपए जमा करने पर 20 महीने में राशि दोगुनी हो जाएगी। आरोपी के झांसे में आकर उसने व उसके परिचय के मनेंद्रगढ़ निवासी रोहित सिंह, विजय लक्ष्मी, मालती साहू, फिरोज अहमद एवं अन्य कई लोगों ने 60 लाख रूपए कलाम अली को दे दिए।
14 महीने तक आरोपी कुछ लोगों के खाते में अपने यूपीआईडी के माध्यम से रूपए जमा किया था, बाद में उसने रूपए देना बंद कर दिया।
महिला ने कहा कि आरोपी बॉण्ड पेपर एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर उससे तथा अन्य ग्राहकों से 60 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस की विशेष टीम गठित कर रवाना की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अनूपपुर जिले के अमलई से आरोपी कलाम अली मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने की 10 लाख की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी/खडग़वां, 6 अक्टूबर। खडग़वां जनपद के दुबछोला ग्राम पंचायत में नवीन जनजाति गौरव समाज महारानी दुर्गावती के जन्मोत्सव पर प्रेरणा लेने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर आसपास के सभी लोगों को बुलाकर मनोरंजन कराया गया और रानी दुर्गावती के जीवन पर समाज के नेताओ द्वारा प्रकाश डालने का काम किया गया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, जनपद अध्यक्ष खडग़वां सोनमती उर्रे, पूर्व जनपद अध्यक्ष कन्या कुमारी नेटी, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, पार्षद पुष्पा सिंह सहित समाज के पुरोधा और ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम के बीच में पहुंचे मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल महरानी दुर्गावती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर महारानी दुर्गावती को याद किए। जनजाति गौरव समाज के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री ने कहा कि आज से 05 साल पहले दुबछोला कैसा था, 25 साल पहले कैसा था, आज 25 साल बाद कैसा है। एक भी पक्का घर नहीं था, एक भी पक्का सडक़ नहीं था, बिजली नहीं था, हैंडपंप नहीं था।
जनजाति गौरव समाज की मांग पर मंच से ही केबिनेट मंत्री ने दुबछोला में चौक निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की और कहा कि घटने पर और दिया जाएगा लेकिन चौक खूबसूरत होना चाहिए। इसके बाद मंत्री ने ग्रामीणों के कहने पर चौक के स्थान का निरीक्षण किया। उक्त कार्यक्रम में सरपंच दुब्छोला राम कुंवर, रामलखन सिंह जिला महामंत्री मंच संचालन, मुकेश जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष भाजपा एम सी बी, प्रेम सिंह सरपंच कौड़ीमार,प्रेम नारायण पूर्व सरपंच कटकोना तथा सैकड़ों लोग मौजूद रहे और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आंनद उठाए। उपस्थित भीड़ को शांत करने के लिए थाना प्रभारी खडग़वां रामनयन गुप्ता दल बल के साथ तैनात रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 अक्टूबर। एमसीबी प्रेस क्लब और मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिले के पत्रकारों एवं एवं उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य अमले के द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गईं। पत्रकारों और उनके परिजनों के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों डोमनापारा, चैनपुर, लालपुर के ग्रामीणों सहित चैनपुर प्राथमिक शाला के बच्चों ने भी बड़ी संख्या में शामिल होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
शिविर में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे, पूर्व सीएमएचओ डॉ. सुरेश तिवारी, बीएमओ मनेंद्रगढ़ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएस सिंह, एमडी आयुर्वेद डॉ. पूर्णिमा सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश जायसवाल, नेत्र रोग विशेषा डॉ. अंशुल सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय शंकर सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अभया गुप्ता, डॉ. एसपी गुरिया, डॉ. उषा लकड़ा एवं काउंसलर सरला तिवारी ने अपनी सेवाएं दी।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने शिविर में अपनी सेवाएं देने के लिए पहुंचे चिकित्सकों के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब के द्वारा प्रशासनिक एवं जनसहयोग से सामाजिक कार्यों का निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने क्लब के द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में सदस्यों के अटूट सेवाभावी कार्यों की सराहना की। सीएमएचओ डॉ. अविनाश खरे ने कहा कि एमसीबी जिले को आने वाले समय में मेडिकल हब के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज, आईसीयू और जिला अस्पताल के शीघ्र शुभारंभ होने की बात कही।
पूर्व सीएमएचओ डॉ. सुरेश तिवारी ने जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को चुनौती बताया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक क्यों नहीं जाना चाहते, शासन को इस पर आत्मा से विचार करना होगा। उन्होंने शासन को रेफर सिस्टम को समाप्त किए जाने पर विचार करने को कहा साथ ही जिले में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने टीम के रूप में कार्य करने के लिए भरोसा दिलाया।
बीएमओ डॉ. एसएस सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आयुष्मान योजना की सराहना की और सभी से इसका लाभ लेने की अपील की।
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विनयशंकर सिंह ने स्वास्थ्य शिविर की सराहना की और समय-समय पर इसी प्रकार शिविर लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए कहा।
शिविर को सफल बनाने में सीएचसी पंचकर्म सहायक प्रेम कुमार यादव, फार्मासिस्ट आयुर्वेद मुकेश सिंह, आरएसबीवाय ऑपरेटर आयुष्मान अविनाश विश्वकर्मा, लैब टेक्निशियन निकेश कुमार गुप्ता, वार्ड ब्वॉय पिंटू कुमार साहू, आदर्श पैरामेडिकल की छात्रा अंजलि, तनवी, नीरा, श्री राम इंस्टीट्यूट की छात्रा खुशी दहायत, रचना प्रजापति, अनुराधा, असिस्टेंट वैशाली नायक, लैब मैनेजमेंट जयप्रकाश वर्मा, ग्रामीण चिकित्सा सहायक सीएचसी मनेंद्रगढ़ अविनाश पाण्डेय सहित एमसीबी प्रेस क्लब के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।
कार्यक्रम के अंत में शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह, पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के संयोजक सतीश गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन संरक्षक रामप्रसाद गुप्ता के द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 अक्टूबर। सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस ने जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा इलाके में लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 1 आरोपी सहित चोरी के सोने-चांदी के आभूषण खरीदने वाले एक सुनार कुल 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 52 हजार नगदी और 80 हजार रूपए का गला हुआ चांदी व 49 हजार रूपए का गला हुआ सोना सहित घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है।
गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर ने आमाखेरवा क्षेत्र में हुई चोरी के 3 मामलों का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि प्रार्थी रामकृपाल यादव एसईसीएल आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 से 26 अगस्त के मध्य कोई अज्ञात आरोपी घर का ताला तोडक़र सोना, चांदी एवं नगदी लगभग 50 हजार रूपए चोरी कर लिया है। दूसरे प्रकरण में प्रार्थी ललित प्रकाश तिर्की एमआरएस कॉलोनी आमाखेरवा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 से 17 सितंबर के मध्य कोई अज्ञात आरोपी घर का ताला तोडक़र लगभग 20 हजार रूपए के सामान चोरी कर लिया है। इसी प्रकार तीसरे प्रकरण में आमाखेरवा वार्ड क्र. 16 निवासी आकाश कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 सितंबर की दरम्यानी रात कोई अज्ञात आरोपी उनके घर का ताला तोडक़र सोना, चांदी के सामान लगभग 63 हजार रूपए की चोरी कर लिया है।
क्षेत्र में चोरी की घटना में लगातार वृद्धि होने पर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कड़ी दर कड़ी जांच के साथ मुखबिर तैनात किए गए। इस बीच मुखबिर से खोंगापानी निवासी विक्रम सिंह के चोरी में शामिल होने की सूचना मिली। सूचना पर आरोपी को तलब कर पूछताछ करने पर उसने चोरी के उपरोक्त तीनों मामलों में शामिल होना स्वीकार किया।
आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा सूने घरों तथा जिन घरों में ताला लगा रहता था, उन घरों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था। उसने बताया कि चोरी के सामान सोना, चांदी शहर से लगे ग्राम चनवारीडांड में अटल चौक के पास स्थित बजरंगी ज्वेलर्स के मालिक अमल कुमार दास को बेच देता था।
आरोपी विक्रम सिंह के द्वारा पूर्व में खोंगापानी क्षेत्र में चोरी किया गया था, जिसमें गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस द्वारा चोरी के 3 मामलों में शामिल खोंगापानी निवासी आरोपी विक्रम सिंह एवं चोरी के सोने-चांदी के आभूषण खरीदने वाले अमल कुमार दास को बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें जेल भेज दिया गया।
मनेन्द्रगढ़, 2 अक्टूबर। नवरात्र के अवसर पर श्री राम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट श्री राम-जानकी महिला सेवा समिति के द्वारा स्थानीय श्री राम मंदिर प्रांगण में गरबा डांडिया उत्सव के आयोजन किया जाएगा। उत्सव को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
4, 5 एवं 6 अक्टूबर को रोजाना शाम साढ़े 6 से रात्रि साढ़े 9 बजे तक आयोजित गरबा डांडिया उत्सव में बच्चियां, महिलाएं और युवतियां पारंपरिक परिधान में भाग लेंगी। आयोजन समिति के द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन को अंतिम रूप देने समिति की चंदा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, प्रीति जायसवाल, रागिनी अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, निधि अग्रवाल एवं रूपा पोद्दार आदि सक्रिय हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 अक्टूबर। झगराखंड क्षेत्र स्थित बचपन स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों को थाना झगराखंड का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य थाना प्रभारी के द्वारा बच्चों में जागरूकता व उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराना रहा।
थाना झगराखंड को चाइल्ड फ्रेंडली थाना घोषित किया गया है। बच्चों के मन में पुलिस के प्रति जो अवधारणाएं है उस संबंध में सकारात्मकता से पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया गया कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिये है। पुलिस सभी को डराने धमकाने के लिए नहीं है, बल्कि छोटे-छोटे बच्चों को समझाने का भी काम करती है। पुलिस का काम समाज के असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्य करना है, यह बात बच्चों को बहुत ही आसान शब्दों में समझाया गया जिससे उनके मन में पुलिस की एक अच्छी छवि निर्मित हो।
बच्चों को बताया गया कि आप जब कभी भी स्कूल से घर जाते हैं या स्कूल आते हैं रास्ते में यदि आपको ऐसा लगता है कि आपका कोई पीछा कर रहा है या छेडख़ानी कर रहा है, गलत इशारे कर रहा है, जिससे आपको देखने में डर लगता है तो इसकी जानकारी अपने माता-पिता व गुरूजनों को अवश्य दें। बच्चों को बताया गया कि आपको किसी भी व्यक्ति का व्यवहार असहज लगता है या उनके व्यवहार से आपको बुरा लगता है या कुछ गलत महसूस होता है, तो अपने माता-पिता को बतायें।
बच्चों को गुड टच बैड टच के संबंध में बताया गया व थाना के चाइल्ड रूम का विजिट कराया गया। बच्चे इस कार्यक्रम से बड़े उत्साहित नजर आये। उपरोक्त कार्यक्रम में बच्चों में पुलिस के प्रति विश्वास व संपर्क बढ़ा जो भविष्य में बच्चों के समाज में अच्छा नागरिक बनने में सहायक सिद्ध होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 30 सितम्बर। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की 116वीं जयंती जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में आम नागरिकों के द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाई गई। भगत सिंह तिराहा में आयोजित जयंती कार्यक्रम में राष्ट्र सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महान देशभक्त अमर शहीद भगत सिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं मोमबत्ती जलाकर लोगों ने उनकी शहादत को नमन किया।
सेवानिवृत्त शिक्षक प्रशांत तिवारी ने शहीद-ए-आजम की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण स्मरण करते हुए युवाओं को उनके आदर्श जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित किया। पत्रकार गोपाल गुप्ता ने शहीदे आजम को नमन करते हुए कहा कि भगत सिंह की विचारधारा समूचे देशवासियों के लिए प्रेरणादायक है। शहर के ऊर्जावान युवा आयुष जायसवाल ने शहीद भगत सिंह के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए जिन्होंने हंस कर दे दी जान, बढ़ाई भारत मां की शान, तिरंगे का रखा सममान अपनी रचना से कार्यक्रम में जोश भर दिया।
आम नागरिक मंच के कर्मठ सदस्य अमित पुरी ने कहा कि भगत सिंह का जीवन हमें यह बताता है कि हमें अपने देश के लिए हमेशा ईमानदार और निष्ठावान रहना चाहिए। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।
अंत में जब तक सूरज-चांद रहेगा शहीद-ए-आजम भगत सिंह का नाम रहेगा और भगत सिंह अमर रहे जैसे बुलंद नारों से कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में रमेश सिंह, जसपाल सिंह, देवचंद साहू, लक्ष्मी केंवट, राकेश शर्मा, अमित सोनी, अरूण श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।