छत्तीसगढ़ » मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 सितंबर। एमसीबी जिले की झगराखंड पुलिस ने स्कूटी में अवैध नशीले इंजेक्शन का परिवहन करते 2 आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों आरोपी महिलाएं रिश्ते में मां-बेटी बतलाई गई हैं।
9 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भालूगड़ार दलदल थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (मप्र) से 2 महिलाएं अवैध रूप से मादक द्रव्य नशीली इंजेक्शन को स्कूटी में रखकर बिक्री करने के आशय से बिजुरी से घुटरटोला खोंगापानी की ओर आ रही है।
मुखबिर की सूचना पर झगराखंड थाना प्रभारी अमित कश्यप के द्वारा पुलिस टीम को कार्रवाई हेतु रवाना किया गया। घुटरीटोला बैरियर खोंगापानी में पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार बिजुरी की ओर से भूरे रंग की स्कूटी में आने वाली दोनों संदिग्ध महिलाओं को रोककर उनका नाम, पता पूछा गया।
स्कूटी चालक महिला द्वारा अपना नाम पुष्पा सिंह उर्फ रानी तथा पीछे बैठी महिला द्वारा अपना नाम मीरा सिंह होना बताते हुए स्वयं को स्कूटी चालक महिला की मां होना बताया।
पुलिस द्वारा स्कूटी की तलाशी लेने पर डिक्की के अंदर एक हरे रंग के थैले में रखे मादक द्रव्य नशीले इंजेक्शन कीमत 30 हजार रूपए एवं काले रंग की पॉलीथिन में रखे इंजेक्शन कीमत 5 हजार रूपए होना पाया गया। उक्त इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बहुत समय से इसका व्यापार करना बताया गया तथा इंजेक्शन के संबंध में कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया गया।
पुलिस द्वारा 35 हजार के नशीले इंजेक्शन के साथ अपराध में संलिप्त में प्रयुक्त भूरे रंग की स्कूटी वाहन को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी महिलाओं के विरूद्ध धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 सितंबर। एमसीबी जिले की झगराखंड पुलिस ने स्कूटी में अवैध नशीले इंजेक्शन का परिवहन करते 2 आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों आरोपी महिलाएं रिश्ते में मां-बेटी बतलाई गई हैं।
9 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भालूगड़ार दलदल थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (मप्र) से 2 महिलाएं अवैध रूप से मादक द्रव्य नशीली इंजेक्शन को स्कूटी में रखकर बिक्री करने के आशय से बिजुरी से घुटरटोला खोंगापानी की ओर आ रही है।
मुखबिर की सूचना पर झगराखंड थाना प्रभारी अमित कश्यप के द्वारा पुलिस टीम को कार्रवाई हेतु रवाना किया गया। घुटरीटोला बैरियर खोंगापानी में पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार बिजुरी की ओर से भूरे रंग की स्कूटी में आने वाली दोनों संदिग्ध महिलाओं को रोककर उनका नाम, पता पूछा गया।
स्कूटी चालक महिला द्वारा अपना नाम पुष्पा सिंह उर्फ रानी तथा पीछे बैठी महिला द्वारा अपना नाम मीरा सिंह होना बताते हुए स्वयं को स्कूटी चालक महिला की मां होना बताया।
पुलिस द्वारा स्कूटी की तलाशी लेने पर डिक्की के अंदर एक हरे रंग के थैले में रखे मादक द्रव्य नशीले इंजेक्शन कीमत 30 हजार रूपए एवं काले रंग की पॉलीथिन में रखे इंजेक्शन कीमत 5 हजार रूपए होना पाया गया। उक्त इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बहुत समय से इसका व्यापार करना बताया गया तथा इंजेक्शन के संबंध में कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया गया।
पुलिस द्वारा 35 हजार के नशीले इंजेक्शन के साथ अपराध में संलिप्त में प्रयुक्त भूरे रंग की स्कूटी वाहन को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी महिलाओं के विरूद्ध धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 सितम्बर। नवीन एमसीबी जिला को अस्तित्व में आए 2 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी जिले के कई आवश्यक कार्यालय जिला मुख्यालय में प्रारंभ नहीं किए जा सके हैं, जिससे जिले के नागरिकों को भारी मानसिक और आर्थिक प्रताडऩा सहन करने को विवश होना पड़ रहा है। जिले के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर लोकप्रहरी रमाशंकर गुप्ता के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार जिले के राजस्व अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि प्रदाय करने की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग की जिस पर कलेक्टर द्वारा शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
तत्संबंध में रमाशंकर गुप्ता ने कहा कि नवीन जिला एमसीबी में सबसे कमजोर तबके के छोटे किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग को अपने राजस्व संबंधी अभिलेखों की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए अभी भी कोरिया जिला जाना पड़ता है। संपन्न और भू-माफिया के लिए यह आर्थिक बोझ कुछ भी नहीं है, लेकिन गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग के लिए यह आर्थिक प्रताडऩा असहनीय और मानसिक तनाव पैदा कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह प्रशासन का दायित्व है कि जब तक जिला मुख्यालय में जिला अभिलेखागार विधिवत कार्य प्रारंभ नहीं करता है तब तक जिला प्रशासन नकल हेतु प्राप्त आवेदनों की वांछित नकल कोरिया जिला अभिलेखागार से मंगाकर जिले के नागरिकों को जिले में ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे, ताकि आम नागरिकों को अनावश्यक आर्थिक और मानसिक प्रताडऩा सहन करने के लिए विवश न होना पड़े।
उन्होंने कहा कि जिले में आरटीओ, ग्राम एवं नगर निवेश आदि विभागों के लिए भी तत्काल कार्यालय प्रारंभ किए जाने चाहिए, ताकि जिले के नागरिकों को अपने आवेदन देने और नकल, अनापत्ति, लाइसेंस, भवन अनुज्ञा आदि प्राप्त करने के लिए कोरिया जिला जाने की विवशता से मुक्ति मिले।
लोकप्रहरी गुप्ता ने एमसीबी जिले के तृतीय वर्षारंभ के सुअवसर पर जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों को नवीन जिला मुख्यालय की स्थापना की प्रासंगिता का लाभ जिले के नागरिकों को प्रदान किए जाने का अनुरोध किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 सितम्बर। जिले में खनिज विभाग की कार्रवाई निरंतर जारी है। विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 हजार अवैध पक्की ईंट एवं 20 टन कोयला सहित अवैध खनिज परिवहन में संलिप्त 2 ट्रैक्टर वाहन जब्त किए हैं।
9 सितंबर को जिले के खनिज उडऩदस्ता दल के द्वारा एमसीबी जिला अंतर्गत नागपुर तहसील के जोबा बस्ती में अज्ञात व्यक्ति द्वारा भंडारित किए गए खनिज कोयला मात्रा लगभग 20 मिट्रिक टन को जब्त किया गया। विभाग द्वारा जब्त किए गए अवैध कोयले को सुरक्षार्थ कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया है। इसके अलावा 40 हजार नग मिट्टी ईंट को जब्त कर भूमि स्वामी को सुपुर्द में दिया गया है साथ ही खनिज रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त 2 ट्रैक्टर वाहनों को जब्त कर नागपुर पुलिस चौकी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। विभाग के द्वारा सभी मामलों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015, खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत कार्रवाई की गई है। खनिज अधिकारी डी. तिग्गा ने कहा कि विभाग द्वारा कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। कार्रवाई में खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर, सुपरवाइजर सुंदर साहू एवं खनिज सिपाही राजकुमार यादव एवं उपेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 सितम्बर। एमसीबी जिले के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर कांग्रेस के द्वारा नगर में आतिशबाजी एवं मिष्ठान्न वितरण कर खुशी जाहिर की गई। इस दौरान पूर्व विधायक कमरो का मुंह मीठा कराकर फूल माला से उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य के 32वें जिले के रूप में नवीन जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) कोरिया जिले से विभाजित होकर 9 सितंबर 2022 को अस्तित्व में आया था।
एमसीबी जिले के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार की शाम जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित गांधी चौक में कांग्रेस एमसीबी जिला महामंत्री एवं पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने जमकर आतिशबाजी की एवं मिष्ठान्न वितरण कर एक-दूसरे को नवीन जिले की शुभकामनाएं दी। मनेंद्रगढ़ को बहुप्रतीक्षित जिले की सौगात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो का जोरदार स्वागत भी किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कमरो ने कहा कि हमारी सरकार ने बहुप्रतीक्षित जिले की सौगात देकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। इसके लिए पूर्ववर्ती भूपेश सरकार बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि जिले की वर्षगांठ पर शासन-प्रशासन की ओर से कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होना समूचे जिलेवासियों के लिए दुर्भाग्यजनक है।
जिला महामंत्री राजकुमार केशरवानी ने जिले की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर जिला बनाओ संघर्ष समिति के समस्त आंदोलनकारियों, नगर के युवाओं, व्यापारियों एवं समस्त नागरिकों को जिला गठन की बधाई देते हुए जिले की वर्षगांठ पर जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाने तथा शासकीय भवनों में रोशनी नहीं किए जाने की कड़ी निंदा की। उन्होंने प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जिले का गठन किया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी जिले को विकास से कोसों दूर ले जाने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
वहीं युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष हफीज मेमन ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद से प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार ने नवीन जिले में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किए हैं जिससे कि वह जिले की वर्षगांठ मना सके।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह माखीजा, बलवीर सिंह अरोरा, पार्षद अजय जायसवाल, स्वप्निल सिन्हा, हारून मेमन, रफीक मेमन, रवि जैन, अमित पुरी, अवधेश अग्रवाल, अरूण कटारे, ममता सोनी, सत्तार अली सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर। शुक्रवार को अंचल में हरितालिका पर्व धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने गौरी-शंकर की पूजा-अर्चना की और अपने-अपने पति के मंगल तथा लम्बे उम्र की प्रार्थना की। दिन भर श्रद्धाभाव के साथ महिलाओं ने निर्जला व्रत कर पूड़ी, ठेठरी, गुझिया तथा बेसन के गहना-गुरिया बनाए एवं रात्रि जागरण कर शिव-पार्वती की पूजा की।
हरितालिका तीज पर्व अन्य प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से मनाया जाता है। तीजा व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व स्त्रियों का प्रमुख पर्व है। तीजा व्रत नारी के सौभाग्य की रक्षा करता है। अन्न, जल ग्रहण किए बिना परिवार की खुशहाली को लेकर किया जाने वाला यह व्रत किसी तप से कम नहीं होता। सुहागिनों ने इस दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति के दीर्घायु जीवन की कामना की।
भगवान शंकर व गौरी माता की विशेष आराधना की गई। सुहाग की पिटारी में सुहाग की सारी वस्तुएं रखकर माता पार्वती को अर्पण किया। बालू से शिव-र्पावती के प्रतीकों की स्थापना कर दिन भर तथा पूरी रात निर्जला उपवास रखकर पूजा अर्चना की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर। मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकार सम्मान समारोह का आयोजन आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भरतपुर.सोनहत विधायक रेणुका सिंह रहीं। कार्यक्रम में जिले भर के 12 शिक्षकों का सम्मान किया गया।
शिक्षक अश्वनी मलिक, मीना जायसवाल, खुशबू प्रकाश, नीरजा अहिरवार, शिवशंकर पटेल, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, सुजीत कुमार साहू, बिसे लाल, प्रतिमा जायसवाल, कंचन सिंह, कविता भगत तथा अमरनाथ मिश्रा को 5 हजार और 7 हजार रूपए चेक के साथ शॉल, श्रीफल व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विधायक रेणुका सिंह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा के लिए दिया। उनका मार्गदर्शन देश के लिए प्रेरणा और पूंजी है। विधायक ने कहा कि माता-पिता के बाद एक शिक्षक है जो बच्चों को काबिल बनाता है।
उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करता है। कार्यक्रम में कलेक्टर डी. राहुल वेकेंट, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, सरजू यादव, धीरेन्द्र विश्वकर्मा, सरोज यादव, लखन लाल श्रीवास्तव, श्याम बिहारी रैकवार, हिमांशु श्रीवास्तव, चंदन यादव, सुरेश श्रीवास्तव, गुरुचरण खनूजा, अंकुर जैन, प्रतिमा पटवा, अनुपमा निशी, गीता पासी सहित बड़ी संख्या में जिले के शिक्षक उपस्थित रहे।
पूर्व जनपद सदस्य पटेल ने सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर। जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के पूर्व जनपद सदस्य अधिवक्ता रामनरेश पटेल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एमसीबी जिला अंतर्गत सिंचाई हेतु निर्मित बांधों, डायवर्सनों को ठीक कर सिंचाई सुविधा प्रारंभ किए जाने एवं पसौरी व डोडक़ी बीट के बीच दुईधरिया नदी में बांध बनाए जाने की मांग की है।
तत्संबंध में पूर्व जनपद सदस्य ने कहा कि केल्हारी तहसील अंतर्गत कुछ वर्ष पूर्व मुड़धोवा डायवर्सन, घुटरा डायवर्सन एवं बीहीनाला डायवर्सन तथा मनेंद्रगढ़ तहसील में सिरियाखोह, शंकरगढ़ एवं भरतपुर तहसील में खेतौली, पिछौराबांध व बरेल डायवर्सन का निर्माण जल संसाधन विभाग द्वारा कई करोड़ की लागत से कराया गया है, लेकिन मुड़धोवा एवं खेतौली डायवर्सन से थोड़ी बहुत सिंचाई होती है, अन्य डायवर्सनों से आज तक कोई सिंचाई नहीं होती। इसके बावजूद भी कई डायवर्सनों में रिपेयरिंग के नाम पर भी पुन: राशि खर्च की गई है, बावजूद इसके सिंचाई नहीं हो पा रही है। इनके अतिरिक्त कुछ और डायवर्सन हैं, उनकी भी स्थिति बहुत ठीक नहीं है। यदि इन सभी सिंचाई परियोजनाओं को ठीक करके प्रारंभ किया जाए तो किसानों को काफी लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि केल्हारी तहसील अंतर्गत पसौरी एवं डोडक़ीबीट के बीच दुईधरिया नदी में लाघा व ठढघट्टा पहाड़ को यदि जोडक़र बांध बना दिया जाए तो ग्राम घाघरा, भुईहारीपारा, रामानुजनगर, पसौरी, डोडक़ी व बोदरीटोला को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी मिल सकेगा, जिसका सर्वे कराकर कार्य कराया जा सकता है। पूर्व जनपद सदस्य ने किसानों के लाभ को देखते हुए पुरानी सिंचाई परियोजनाओं को ठीक कराए जाने एवं ग्राम पसौरी व डोडक़ी बीट के बीच दुईधरिया नदी में बांध बनाए जाने का आग्रह किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर। जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पिपरिया की भौगोलिक स्थिति वनांचल जैसी ही है। यहां पानी बरसता तो बहुत है, लेकिन बह जाता है ऐसे में किसानों के लिए समय पर सिंचाई के लिए पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है। वंचित वर्ग में आने वाले ऐसे ही एक आदिवासी परिवार के लिए खेती योग्य भूमि होने के बाद भी पानी का संसाधन ना होना एक बड़ी समस्या थी। ऐसे में मनरेगा के तहत बनी एक डबरी से सिंचाई का साधन उनकी खुशहाली का माध्यम बन गया है।
पहले केवल मानसूनी बारिश पर आधारित धान की खेती करने वाले आदिवासी किसान रामप्यारे के खेतों में हर बार कभी रोपाई में या तो कभी फसल पकने के समय पानी की कमी हो जाती थी। ऐसे में मेहनत करने के बाद भी उन्हें अपनी फसल से कोई लाभ नहीं मिल पाता था, लेकि इस बार सिंचाई की सुविधा पाकर रामप्यारे के परिवार ने समय पर अपने खेतों में रोपाई का कार्य पूरा कर लिया है और उनकी धान की फसल भी लहलहा रही है। इस खुशहाली के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बनी एक डबरी किसान परिवार के लिए वरदान साबित हो रही है।
किसान रामप्यारे कहते हैं कि उनका परिवार खेती के लिए हमेशा परेशान रहता था, क्योंकि उनके पास खेत तो थे, लेकिन सिंचाई का साधन नहीं था। ऐसे में वह परंपरागत धान की फसल भी अच्छे से नहीं ले पाते थे। उनकी इस समस्या का निराकरण हुआ ग्राम सभा की बैठक में, जहां उन्होंने अपने खेतों में महात्मा गांधी नरेगा के तहत एक डबरी बनाए जाने का आवेदन प्रस्तुत किया।
उनके आवेदन के आधार पर ग्राम सभा ने डबरी बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया और ग्राम पंचायत को एजेंसी बनाते हुए 2 लाख 95 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। ग्राम पंचायत द्वारा सितंबर माह से कार्य आरंभ कर इस वर्ष जून में उनके खेतों में एक डबरी का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया। इसमें अकुशल मजदूरी करके इस परिवार को 100 दिवस का रोजगार भी प्राप्त हुआ। डबरी बन जाने के बाद खुश रामप्यारे बताते हैं कि सब्जी लगाकर वह लगभग 20 हजार रुपए की आमदनी ले चुके हैं और फिर कई वर्षों के बाद उनके खेतों में समय पर धान की रोपाई का काम पूरा हुआ है। इससे धान की फसल अच्छी होने की उम्मीद है।
वे कहते हैं कि डबरी में पर्याप्त पानी होने के कारण वह इसमें अगले साल से मछली पालन भी करने वाले हैं। रामप्यारे के अनुसार लगभग 3 एकड़ खेतों में इस बार अच्छी धान की फसल होने से लगभग 1 लाख रूपए का सीधा लाभ मिलेगा। मनरेगा से बना एक संसाधन इस परिवार के लिए आजीविका की नई राहें बना रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर। मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकार सम्मान समारोह का आयोजन आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भरतपुर.सोनहत विधायक रेणुका सिंह रहीं। कार्यक्रम में जिले भर के 12 शिक्षकों का सम्मान किया गया।
शिक्षक अश्वनी मलिक, मीना जायसवाल, खुशबू प्रकाश, नीरजा अहिरवार, शिवशंकर पटेल, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, सुजीत कुमार साहू, बिसे लाल, प्रतिमा जायसवाल, कंचन सिंह, कविता भगत तथा अमरनाथ मिश्रा को 5 हजार और 7 हजार रूपए चेक के साथ शॉल, श्रीफल व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विधायक रेणुका सिंह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा के लिए दिया। उनका मार्गदर्शन देश के लिए प्रेरणा और पूंजी है। विधायक ने कहा कि माता-पिता के बाद एक शिक्षक है जो बच्चों को काबिल बनाता है।
उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करता है। कार्यक्रम में कलेक्टर डी. राहुल वेकेंट, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, सरजू यादव, धीरेन्द्र विश्वकर्मा, सरोज यादव, लखन लाल श्रीवास्तव, श्याम बिहारी रैकवार, हिमांशु श्रीवास्तव, चंदन यादव, सुरेश श्रीवास्तव, गुरुचरण खनूजा, अंकुर जैन, प्रतिमा पटवा, अनुपमा निशी, गीता पासी सहित बड़ी संख्या में जिले के शिक्षक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 6 सितंबर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को 10 से 22 सितंबर तक स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित ईपीपीटी कॉन 2024 कॉन्फ्रेंस में शामिल होने का आमंत्रण मिला है।
आईआईएम रायपुर के तत्वाधान में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के ग्लोबल आउटरीच के डायरेक्टर ने स्वास्थ्य मंत्री को इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करने के साथ ही राज्य की प्राथमिक स्वास्थ्य इकाइयों (आशा कार्यकर्ता एवं मितानिन) को मजबूत करने की योजना पर कार्य होगा।
कॉन्फ्रेंस के मुख्य उद्देश्य के अनुसार आशा एवं मितानिन कार्यकर्ताओं को डिजिटल साक्षर बनाने के लक्ष्य पर काम करना है तथा उन्हें आईआईएम, आईआईटी, एम्स एवं एनएनएलयू के साथ मिलकर ट्रेनिंग देकर और सक्षम बनाना है ताकि राज्य में निचले स्तर पर ही बुनियादी एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 3 सितम्बर। मंगलवार को जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमसीबी प्रेस क्लब एवं मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ के संयक्त तत्वावधान में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 12 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे, एसडीएम लिंगराज सिदार एवं एडिशनल एसपी अशोक वाडेगांवकर द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ वैशाली सिंह, बीएमओ डॉ. एसएस सिंह, डॉ. विकास पोद्दार, जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम एवं पार्षद श्यामसुंदर पोद्दार आदि उपस्थित रहे। शिविर में सुबह 10 बजे से ही युवाओं में रक्तदान के प्रति उत्साह देखा गया। 26 लोगों ने रक्तदान के लिए अपना पंजीयन कराया जिनमें ब्लड, शुगर, बीपी और हीमोग्लोबिन की जांच के पश्चात लक्ष्मीचंद केशरी, राजेश सिन्हा, राहुल द्विवेदी, सुनील शर्मा, अमित गोस्वामी, महेश साहू, सरवर अली, सतीश गुप्ता, विकास गोयल, लोकेश्वर गुप्ता, अशोक केशरवानी एवं अनीष गुप्ता 12 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. खरे ने कहा कि जिले में स्थित ब्लड बैंक और ब्लड स्टोरेज यूनिट में रक्त की कमी न हो इसके लिए निरंतर कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को सदा आगे आकर रक्तदान करना चाहिए जिससे जरूरतमंदों की मदद होती है वहीं शरीर स्वस्थ्य रहता है। बीएसयू इंचार्ज सौमेंद्र मंडल ने कहा कि इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरूरतमंद की मदद हो सकेगी। एमसीबी प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह एवं मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रवीण निशी ने कहा कि सभी के सहयोग से समय-समय पर क्लब के द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में सहयोग प्रदान करने के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल एवं सीएचसी मनेंद्रगढ़ के स्वास्थ्य टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिविर को सफल बनाने में सेंट्रल हॉस्पिटल ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. लवलेश गप्ता, स्टाफ नर्स विंशी सिंह, लैब टेक्नीशियन रूपेंद्र सिंह, पार्वती जायसवाल, सौमेंद्र मंडल बीएसयू इंचार्ज, डीपीएम डॉ. पुष्पेंद्र सोनी, आरबीएसके नोडल डॉ. अतिक सोनी, सीएचसी से लैब टेक्नीशियन निकेश गुप्ता, निशा एवं पार्वती जायसवाल के साथ पंजीयन में मो. सिद्दीक एवं प्रमेंद्र सिंह सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 सितम्बर। प्रकृति प्रेरणादायी है। हमें बहुत कुछ देती है, लेकिन जब हम उसका ही दोहन शुरू कर देते हैं तो वह हमारा दोहन करेगी, चाहे वह सुनामी के रूप में हो चाहे उत्तराखंड जैसी बाढ़, भूस्खलन, अधिक गर्मी, असामायिक अधिक वर्षा के रूप में हमारे सामने हो। प्रकृति को सहेज कर रखना हम सब की जिम्मेदारी है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। कहीं न कहीं उसका दोहन हो रहा है। जलवायु परिवर्तन उसी का एक कारण है। उक्त बातें पर्यावरण प्रेमी एवं साइकिल मैन सतीश द्विवेदी ने हायर सेकेंडरी स्कूल नागपुर में बच्चों के समक्ष पर्यावरण जागरूकता अभियान के दौरान कही।
उनके द्वारा प्रवीण शर्मा के साथ 31 अगस्त को मनेद्रगढ़ से नागपुर 40 किलोमीटर साइकलिंग कर रास्ते में खाली स्थानों पर सीड्स बॉल का उपयोग किया गया तथा हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों से पर्यावरण को लेकर चर्चाएं की गईं।
एक पेड़ 50 साल में हमारे कितने काम आता है, इस पर फोकस करते हुए सतीश ने बताया कि एक पेड़ 50 सालों में लगभग 17.5 लाख रुपए की ऑक्सीजन का उत्पादन करता है। 41 लाख रुपए के पानी की रीसाइकलिंग करता है। एक व्यक्ति द्वारा जीवन पर फैलाए गए प्रदूषण को 300 पेड़ मिलकर खत्म कर सकते हैं। 35 लाख रुपए का वायु प्रदूषण नियंत्रण करता है। 3 प्रतिशत के लगभग तापमान काम करता है और 3 किलो कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है।
उन्होंने कहा कि पेड़ हमें प्राण वायु देते हैं। जब पेड़ कटते जाएंगे तो बीमारियों में लगातार वृद्धि होती जाएगी। उन्होंने बच्चों को बताया कि हर गर्मी में 50 सीडस बॉल तैयार करें और पहली बारिश होते ही उन्हें खाली जगह पर डालें। यदि हर बच्चा स्कूल में यह कार्यक्रम शुरू करे तो हम पर्यावरण में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन पर ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधे पीपल, नीम, आम, बरगद, जामुन के लगाएं और उन्हें सुरक्षित रखें। वनों को आग से बचाएं। एक दिन नो फ्यूल डे यानी डीजल-डीजल पेट्रोल से चलने वाले वाहनों का उपयोग बिलकुल न करें। साइकलिंग करें, साइकिलिंग से आप खुद स्वास्थ्य रहने के साथ-साथ पर्यावरण को भी संरक्षित करते हैं। पन्नी पॉलीथीन का उपयोग बिलकुल न करें।
उन्होंने कहा कि प्रकृति इशारा कर रही है कि हमें आज और गंभीर होना पड़ेगा। हम अपने आसपास के वातावरण को प्रदूषण से जितना मुक्त रखेंगे इस पृथ्वी को बचाने में उतनी ही बड़ी भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री सोनी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 सितम्बर। नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी की अध्यक्षता में 1 सितंबर को होटल अल्वीना हल्दीबाड़ी चिरिमिरी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संघ के पदाधिकारी संदीप चंद्राकर और शंकर मिश्रा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य संघ के 6 सूत्रीय मांगों पर सरकार के साथ चर्चा करना और आगे की रणनीति तैयार करना था। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि सरकार संघ की मांगों पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो संघ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। इस निर्णय को लेकर सभी कर्मचारियों में एकजुटता का संदेश दिया गया और भविष्य में आंदोलन की दिशा को लेकर आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष सोनी ने स्पष्ट किया कि संघ की मांगें कर्मचारियों के हितों से जुड़ी हैं और उन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं होती है, तो आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता।
बैठक का समापन कर्मचारियों के अधिकारों और हितों की रक्षा के संकल्प के साथ किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया और आने वाले समय में सरकार के निर्णयों पर नजर रखने का आह्वान किया। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता विकास मिश्रा, संभागीय उपाध्यक्ष विजय बधावन, जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, जिला उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव पांचूराम साहू, जिला महामंत्री मोहम्मद अफजल, अविनाश जायसवाल, पद्मा राव, जिला सचिव संतराम टेकाम, जिला उप कोषाध्यक्ष अजय तिवारी, संतोष यादव तथा निकाय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
मनेन्द्रगढ़, 2 सितम्बर। एमसीबी प्रेस क्लब की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में 3 सितंबर को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिले में आपातकालीन स्थिति में मरीज को रक्त उपलब्ध कराया जा सके साथ ही सिकल सेल मरीजों को भी इसका लाभ मिल सके, इसके लिए इच्छुक जनों से रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने का आग्रह किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 30 अगस्त। नगर पालिका प्रशासन मनेन्द्रगढ़ अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कितना सजग है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कलेक्टर द्वारा प्रदत्त अनेक कार्यों की राशि जो उसे लगभग साल भर पूर्व मिल चुकी है, लेकिन कार्य आज तक शुरू नहीं कराया जा सका है।
ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसके लिए समग्र शिक्षा परियोजना कोरिया द्वारा मनेंद्रगढ़ बीआरसी कार्यालय में रिपेयरिंग, गेट के सामने का सीमेंटीकरण इत्यादि के लिए जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरिया द्वारा 6 लाख 50 रूपए की राशि सितंबर 2023 में स्वीकृत की गई थी तथा उक्त राशि का 50 प्रतिशत आबंटन 3 लाख 25 हजार रूपए नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के स्टेट बैंक खाते में ट्रांसफर कर जमा कर दिया गया था, जिसकी सूचना कलेक्टर एमसीबी एवं निर्माण एजेंसी नगर पालिका मनेंद्रगढ़ को 26 सितंबर 2023 को भेज दी गई थी, लेकिन 50 प्रतिशत राशि मिलने के बाद भी साल भर होने को है, उक्त कार्य आरंभ नहीं कराया जा सका है, यदि यह कार्य कर दिया गया होता तो शेष 50 प्रतिशत की राशि भी अभी तक रिलीज हो गई होती। ऐसा मालूम होता है कि स्थानीय निकायों को जिला स्तर पर विकास कार्यों के लिए दी गई राशि के बारे में टीएल बैठकों में भी कलेक्टर द्वारा जानकारी नहीं ली जाती जो प्रशासकीय शिथिलता का एक नमूना है।
चुनाव की वजह से शुरू नहीं हो सका कार्य - सीएमओ
करीब साल भर पहले राशि स्वीकृत होने तथा 50 प्रतिशत आवंटन प्राप्त होने के बाद भी बीआरसी कार्यालय में रिपेयरिंग आदि कार्य किस वजह से आज तक आरंभ नहीं हो सके हैं, जब इस बात की जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनेंद्रगढ़ इशहाक खान से ली गई तो उन्होंने कहा कि विधानसभा और इसके बाद लोकसभा चुनाव होने की वजह से विलंब हुआ है। सीएमओ ने कहा कि निविदा प्रक्रियाधीन है। जल्द ही वर्कऑर्डर जारी कर कार्य शुरू कराया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 30 अगस्त। पढ़ाई के लिए बच्चे रोजाना अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं। बरसात का मौसम होने की वजह से आए दिन नदी का जल स्तर बढ़ा रहता है, लेकिन बच्चों के कदम नहीं ठहरते। वे नदी पार कर स्कूल पहुंचते हैं। इसके लिए जहां प्रशासन की लापरवाही झलकती है वहीं नदी पार करते वक्त बच्चों के साथ कोई अनहोनी होती है तो अभिभावक भी कम दोषी करार नहीं दिए जाएंगे।
एमसीबी जिले के खडग़वां विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत फुनगा स्थित भाठाटोला वार्ड क्र. 11 जहां लगभग 25 घर हैं। इन घरों में रहने वाले 15 से 20 बच्चे पढ़ाई के लिए रोजाना अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं। दरअसल स्कूल जाने के लिए उन्हें नेवरी धार नदी पार करना होता है। नदी पर पुल की मांग लंबे समय से की जा रही जो आज तक पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में पुल के अभाव में प्रायमरी से लेकर मिडिल और हाई स्कूल के बच्चे अपनी जान की परवाह किए बगैर स्कूल जाने के लिए रास्ते में पडऩे वाले नेवरी धार नदी में उतर जाते हैं।
कुछ बच्चों के कंधे पर बैग होता है तो कुछ एक हाथ में पाठ्यसामग्री और एक हाथ में जूता-चप्पल पकडक़र रोजाना यहां नदी पार करते नजर आते हैं। इनमें प्रायमरी स्कूल के छोटे बच्चे भी होते हैं।
रोजाना नदी पार कर स्कूल जाने वाले कुछ बच्चों ने चर्चा के दौरान बताया कि जब वे नदी पार करते हैं तो कहीं कम और कहीं ज्यादा पानी होता है, ऐसे में उनके ड्रेस भीग जाते हैं। कॉपी-किताब भी गीले होकर खराब हो जाते हैं। कई बार ऐसा भी हुआ कि नदी में जल स्तर बढ़े होने पर बच्चों को स्कूल का नागा कर अपने घर लौटना पड़ा है।
वहीं कुछ बच्चों ने यह भी बताया कि कई बार ऐसा भी हुआ कि स्कूल से लौटने के दौरान नदी का जल स्तर बढ़ा रहा, तब नदी का जल स्तर कम होने के लिए उन्हें घंटों तक नदी किनारे बैठना पड़ा है। बताया जाता है कि पूर्व में मीडिया में खबर आने के बाद पूर्ववर्ती सरकार ने नेवरी धार नदी पर पुल निर्माण हेतु सर्वे भी कराया था, लेकिन यहां पुल का निर्माण नहीं कराया गया, बल्कि कुछ ही दूरी पर इसी नदी पर बुधरा नदी का संगम है वहां पुल निर्माण हो रहा है जो अन्य गांव को जोड़ेगा, जबकि नेवरी धार नदी पर भी पुल बनाया जाता तो वहां से भी कई गांव आपस में एक-दूसरे से जुड़ते साथ ही बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी पड़ती।
मनेन्द्रगढ़, 27 अगस्त। पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने जारी बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण के नाम पर विद्यालयों को कम दर्ज संख्या बताया जाकर लगभग 4 हजार 27 स्कूलों को बंद करने की मंशा है। तुगलकी फरमान के तहत शिक्षकों को अतिशेष बताकर उन्हें दूर-दराज पोस्टेड कर उन्हें प्रताडि़त करने की मानसिकता का भी परिचायक है। श्री कमरो ने युक्तियुक्तकरण पर राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि शिक्षा के अधिकार और शिक्षा विभाग के विभागीय सेटअप से छेड़छाड़ करना औचित्य हीन और अप्रांसगिक है। युक्तियुक्तकरण के पूर्व पदोन्नति और स्थानांतरण नीति जारी करना जरूरी था, ताकि बहुसंख्यक शिक्षक युक्तियुक्तकरण से बच सकते। उन्होंने कहा कि इससे आगामी दिनों में शिक्षकों का पद अतिशेष बताकर भर्ती भी बंद होने पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त नहीं हो सकेंगे।
शिक्षक संगठनों के द्वारा इस नियम का पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कमरो ने कहा कि वे भी युक्तियुक्तकरण का विरोध कर शिक्षकों के साथ हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 27 अगस्त। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 39वां नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक डॉ. अविनाश खरे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आधिकारी के निर्देशन व डॉ. एसएस सिंह बीएमओ के मार्ग दर्शन में मनाया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में मरीजों और परिजनों को नेत्रदान की जानकारी देकर प्रेरित किया गया, साथ ही अपने आसपास के लोगों को जानकारी देने अपील की गई। सहायक नोडल अधिकारी (अंधत्व) आरडी दीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि पखवाड़े के दौरान स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण कर नेत्र दान के महत्व एवं क्यों आवश्यक है, इसकी जानकारी दी जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे मे जागरूक हो सकें। इच्छुक व्यक्तियों का घोषणा पत्र भरा जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी सभी स्वास्थ्य केंद्रों में प्राप्त की जा सकती है। आगे उन्होंने बताया कि नेत्र दान मृत्यु उपरांत की जाती है, जिससे कॉर्निया की सफेदी के कारण होने वाले दृष्टिहीनता से पीडि़त व्यक्तियों को दान से प्राप्त आंख के कॉर्निया का प्रत्यारोपण किया जाता है। नेत्र दान में नेत्र के केवल काले वाले भाग (कॉर्निया) का उपयोग किया जाता है। मृत्यु उपरांत परिजनों को नेत्रदान की जानकारी चिकित्सालय में देनी होती है। नेत्र चिकित्सक उनके घर जाकर नेत्र की कॉर्निया निकाल लेते हैं। मृत व्यक्ति के आंख को मृत्यु के 6 घंटे के भीतर निकला जाना चाहिए।। चश्मा लगाने वाला व्यक्ति भी नेत्र दान कर सकता है। नेत्रदान कैंसर, हेपेटाइटिस, एड्स, रेबीज, टिटेनस आदि संक्रमण से पीडि़त व्यक्ति नहीं कर सकते हैं।
इस दौरान डॉ. पूर्णिमा सिंह, मुकेश सिंह, प्रेम कुमार यादव, प्यारे साहू, चंद्रावती राजवाड़े, संजय द्विवेदी, विशेश्वरी सहित काफी संख्या में मरीजों के परिजन व चिकित्सालय में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शामिल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एमसीबी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में किया गया।
बैठक में आयुष्मान योजना अंतर्गत कर्मचारियों को पूर्व में वितरित प्रोत्साहन राशि में हुए भ्रष्टाचार, कोरोना कल में कोविड टीकाकरण की प्रोत्साहन राशि के भुगतान में अनियमितता, विकासखंड जनकपुर में खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जा रही मनमानी, कर्मचारियों को उनके मूल पद अनुसार कार्य करवाने, नियम विरुद्ध रूप से किए गए संलग्नीकरण को समाप्त करवाने, शाम के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में चिकित्सको के नदारत रहने, बंजी, बिहारपुर, नागपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य संस्था में सफाई कर्मचारियों के भुगतान में की गई अनियमितता, संविदा कर्मचारी जिन्हें शासकीय आवास आवंटित किए गए हैं, उनके गृह भाड़ा भत्ता की वसूली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में महिला कर्मचारी हेतु प्रसाधन व्यवस्था, कर्मचारियों के लिए शुद्ध पेयजल व्यवस्था, विगत कई माह से आयुष्मान प्रोत्साहन राशि का प्राप्त न होना, विगत दो वर्षों से हेल्थ वेलनेस सेंटर में पदस्थ कर्मचारियों को इंसेंटिव का भुगतान नहीं होने, मैदानी कर्मचारियों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर 5 रूपए प्रति कार्ड का भुगतान न होने, सिकल सेल जांच में प्रति व्यक्ति 2 रूपए का भुगतान आज तक न होने, विकासखंड जनकपुर में यात्रा भत्ता कर्मचारियों को प्राप्त न होने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति प्रारंभ करवाने, जीवनदीप समिति कर्मचारियों का मानदेय कलेक्टर दर पर दिए जाने, क्लर्क का काम टेक्निकल कर्मचारियों से ना करा कर क्लर्क से ही करवाने, कर्मचारी एवं उनके परिजनों के इलाज हेतु कमरा आरक्षित करवाने, खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को आकस्मिक अवकाश आवेदन स्वीकार न किए जाने व अवकाश नहीं दिए जाने के संबंध में संयुक्त रूप से 29 अगस्त को नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से बैठक कर चर्चा एवं समस्याओं के निराकरण हेतु सहमति बनी।
बैठक में आरडी दीवान प्रांतीय महामंत्री, अरुण ताम्रकार जिला अध्यक्ष, प्रांतीय सचिव अंजय मिश्रा, खुर्शीद अहमद ,जितेंद्र सेन, शैलेंद्र मिश्रा, उमाशंकर सिंह, प्रमेंद्र सिंह, रोहित मिश्रा, लाल बहादुर सिंह यादव, राहुल शर्मा, प्रेम यादव सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 26 अगस्त। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा जिला स्तरीय थाना घेराव और जेल भरो आंदोलन की शुरूआत रैली निकालकर की गई। रविवार को दोपहर बाद 3 से शाम 5 बजे तक चले जेल भरो आंदोलन में 105 कांग्रेस नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी, जिनमें 2 महिला कांग्रेस नेत्री भी शामिल रहीं, जिन्हें बाद में कोतवाली से ही बंद पत्र भरकर रिहा कर दिया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित भगत सिंह तिराहा में जमा हुए और बालौदा बाजार में घटी अप्रिय घटना में भाजपा सरकार पर अपनी नाकामियों को छिपाने का आरोप लगाया। इधर कांग्रेस के जिला स्तरीय थाना घेराव और जेल भरो आंदोलन को देखते हुए सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में भारी संख्या में जिले से पुलिस बल तैनात किया गया था। भगत सिंह तिराहे से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस नेता घेराव करने के लिए कोतवाली पहुंचे और पुलिस द्वारा गेट पर लगाए गए बेरीकेड्स पर चढ़ गए। उन्हेें रोकने के लिए पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लड़ती रही है। उन्होंने कहा कि भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जब तक रिहाई नहीं होगी तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर विधायक देवेन्द्र यादव को गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। हम इसका विरोध करते हैं और सरकार की कार्रवाई को गैर कानूनी मानते हैं। 2 घंटे तक चले इस आंदोलन में पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, व्यंकटेश सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह माखीजा, युकां जिलाध्यक्ष हफीज मेमन, जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा, जगदीश मधुकर, राजेश शर्मा, अजय जायसवाल, स्वप्निल सिन्हा, पूर्व पार्षद राखी सिंह एवं शमीना खातून सहित कुल 105 कांग्रेस नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 अगस्त। मनेंद्रगढ़ जिला अंतर्गत दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भरतपुर क्षेत्र के ग्रामीणों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बिजली कटौती और ब्लैकआउट से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि बारिश के मौसम में ग्रामीणों को जहरीले जीव-जंतुओं के बीच अंधेरी रात में अपने घरों में बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। भरतपुर क्षेत्र में बिजली संकट के लिए क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह ने कांग्रेस को पूरी तरह से दोषी ठहराया है। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान विधायक रेणुका सिंह ने इस गंभीर समस्या का पूरा दोष कांग्रेस की पूर्व सरकार पर मढ़ दिया। उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बिजली व्यवस्था के लिए घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिसके कारण आज पूरी बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। रेणुका सिंह ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगी। लेकिन जनता को इस वक्त भीषण संकट का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्र में गहराए बिजली संकट के लिए विधायक रेणुका सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता को अब विधायक को ही लालटेन लेकर ढूंढना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 80 प्रतिशत काम पहले ही हो चुका था और केवल बिजली के तार लगाना आते ही सब नियमों और कायदों में उलझ कर रह गया। कमरो ने इस संकट पर सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए और जनता के लिए निरंतर आंदोलन जारी रखने की बात कही।
बहरहाल भरतपुर क्षेत्र की बिजली समस्या सिर्फ एक प्रशासनिक विफलता नहीं, बल्कि राजनीति का अखाड़ा बन गई है। जब तक जनप्रतिनिधि इस समस्या को हल करने के लिए गंभीरता से प्रयास नहीं करेंगे, तब तक ग्रामीणों को अंधकार में ही जीवन जीना पड़ेगा। ग्रामीणों की तकलीफों को देखकर यह साफ है कि उन्हें अब भी राहत का इंतजार है, और यह इंतजार कब खत्म होगा, यह कहना मुश्किल है।
ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ी
बिजली जैसी बुनियादी सुविधा के लिए जूझ रहे ग्रामीणों का जनप्रतिनिधियों पर से विश्वास टूटता जा रहा है और दिनों-दिन उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही है। भरतपुर क्षेत्र के साथ ही जनकपुर और केल्हारी के आसपास के क्षेत्रों में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। बारिश के मौसम में ग्रामीणों को कई दिनों तक बिजली का इंतजार करना पड़ता है। जब वे अपनी समस्या लेकर गहराया, ग्रामीणों की परेशानी चरम पर, राजनीति में आरोप-प्रत्याराता है। कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहते हैं, लेकिन समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकलता।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 25 अगस्त। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में जिला समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को संपूर्ण जिले में पूर्णत: सफल बनाने कलेक्टर द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
राष्ट्रीय कृमि दिवस कार्यक्रम अंतर्गत एमसीबी जिले में 29 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम समस्त विकासखंडों के शासकीय-अशासकीय शिक्षण संस्थानों, अनुदान प्राप्त शिक्षा संस्थानों, निजी शिक्षण संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षा संस्थाओं के माध्यम से 1 से 19 वर्ष तक के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शाला त्यागी किशोर-किशोरियों को कृमिनाशक दवा एल्वेंडाजॉल सेवन कराया जाएगा, ताकि छात्र-छात्राओं एवं शाला त्यागी किशोर-किशोरियों का स्वास्थ्य, पोषण एवं रक्त अल्पता की स्तर में कमियों को दूर किया जा सके साथ ही बौद्धिक विकास तथा शाला के उपस्थिति में सुधार हो सके।
आगामी 4 सितंबर को इसका मॉपअप राउंज्ञ होगा जिसमें छूटे हुए बच्चों को दवा का सेवन कराया जाएगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। जिले में 1 लाख 74 हजार बच्चों को कृमिनाशक दवा सेवन कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे, प्रभारी डीपीएम पुष्पेंद्र कुमार सोनी, नोडल अधिकारी डॉ. अतिक सोनी एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा नोडल सौमेंद्र मंडल आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 अगस्त। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में भाजपा नेताओं को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही कांग्रेस के द्वारा मुखर होकर नियुक्ति का विरोध किया जा रहा था।
प्राथमिक और माध्यमिक शाला में अध्यक्षों को हटाए जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कासीम अंसारी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा, स्वप्निल सिन्हा ने सयुक्त रूप से जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था।
ज्ञापन सौंपने के साथ ही कांग्रेसी नेताओं ने दूरबीन भी भेट किया था। नेताओं ने कहा कि हो सकता है शासन द्वारा जारी आदेश छोटे-छोटे शब्दों में लिखें है जिस कारण से स्पष्ट नहीं दिख रह होंगे तो दूरबीन के माध्यम से देखने में सहूलियत होगी। कांग्रेसी नेताओं के विरोध के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में नियुक्ति किए गए शाला अध्यक्षों की सूची को तत्काल निरस्त कर दिया। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने नियुक्ति निरस्त किए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरीके से भाजपा नेताओं के दवाब में आकार शासन के नियम विरुद्ध जाकर नियुक्ति आदेश जारी ही नहीं करना था, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ने अपनी गलती को मानते हुए उस नियुक्ति को निरस्त कर दिया यह कांग्रेस के नेताओं की जीत है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 अगस्त। शनिवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस के पदाधिकारी एमके राउत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनरल सेक्रेटरी अशोक कुमार अग्रवाल, जिला शाखा अध्यक्ष कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे, जिला शाखा नोडल सौमेन्द्र मंडल के द्वारा भृत्य हीरालाल को उनकी असाधारण सेवा और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।
हीरालाल ने अपने कार्यस्थल से सेवानिवृत (भृत्य) नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ द्वारा 15 दिसंबर 2023 को अपनी स्वेच्छा से राशि 5 लाख 75 हजार रूपये रेडक्रास सोसायटी मनेन्द्रगढ़ को अनुदान प्रदान किया साथ ही 25 हजार रूपये देकर रेडक्रास की स्थायी सदस्यता प्राप्त किया जिससे वह सभी के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं। हीरालाल का जन्म 1942 में अयोध्या (उत्तरप्रदेश) में हुआ था। वे 10-11 वर्ष की उम्र में लेदरी कॉलरी में कोयला गाड़ी भरने का कार्य करते थे। 22 वर्ष की उम्र में इनका विवाह हुआ। इसके पश्चात् इनके यहां 5 पुत्रों ने जन्म लिया, लेकिन वर्तमान में इनका एक ही पुत्र 35 वर्षीय सोहनलाल जीवित है, लेकिन पुत्र अपने पिता से अलग रहता है और उनका कोई सहयोग नहीं करता है। हीरालाल द्वारा उपरोक्त राशि पूर्णत: अपनी स्वेच्छा से रेडक्रास सोसायटी मनेन्द्रगढ़ को प्रदान की गई है, ताकि पीडित व्यक्तियों को मदद की जा सके।
इस मौके पर रेडक्रॉस के जिला शाखा सचिव डॉ. अविनाश ने हीरालाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका सेवा भाव और निष्ठा समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है। समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और हीरालाल को उनके योगदान के लिए बधाई दी।
पीडि़त मानवता की सेवा में हीरालाल की तरह निभाएं भागीदारी
जिले के रेडक्रास में उपलब्ध राशि का उपयोग प्रकृतिक आपदा, गंभीर बीमारी के मरीजों की मदद करने के लिये किया जाता है। रेडक्रास के हर जिले में अध्यक्ष कलेक्टर होते है। हीरालाल एक सामान्य व्यक्ति है तथा धनवान भी नहीं है, के द्वारा इतनी बड़ी राशि रेडक्रस को प्रदान की गई है। इसके लिए जिला एमसीबी रेडक्रास की पूरी टीम ने उन्हें धन्यवाद दिया।
उपरोक्त अनुदान से सम्पूर्ण जिले एवं प्रदेश में एक संदेश अवश्य जाना चाहिए जिससे प्रेरित होकर जन सामान्य रेडक्रास सोसायटी में अपना सहयोग देकर पीडि़त मानवता की सेवा में भागीदार बन सकें।