छत्तीसगढ़ » महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 फरवरी। बार दल के 27 हाथियों के दल की महासमुन्द जिले से रवानगी को करीब साल भर बीतने को है। इससे महासमुन्द जिले के सिरपुर क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली थी लेकिन एक बार फिर से अंचल के ग्रामीणों के होश उड़े हुए हैं। इस वक्त सिरपुर क्षेत्र में तीन हाथीजमकर उत्पात मचा रहे हैं। गुरूवार को तीन हाथियों ने अछरीडीह के एक किसान के बियारे में रखे करीब 60 कट्टा धान को नुकसान पहुंचाया। धान को नुकसान पहुंचाने की सूचना के बाद गुरूवार को ही वन और राजस्व विभाग की टीम ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अछरीडीह निवासी डेरहाराम साहू ने समर्थन मूल्य में धान बेचने के बाद शेष बचे हुए 60 कट्टा धान को अपने बियारे में रखा था। किसान ने धान को सौदा पत्रक के जरिए बेचने की तैयारी की थी, लेकिन बुधवार-गुरूवार की रात अचानक पहुंचे हाथियों ने उसके बियारे में रखे धान को बिखेर दिया और अधिकांश धान चट कर गए। मामले की जानकारी किसान को दूसरे दिन गुरूवार की सुबह हुई। इसके बाद सूचना वन विभाग को दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग और राजस्व की टीम ने अछरीडीह पहुंचकर मुआवजा प्रकरण तैयार किया है। समाचार लिखते वक्त आज सुबह के 11 बजे हैं और तीनों हाथियों कुकराडीह बंजर में डेरा जमाए हुए हैं। हप्ते दिनों से ये यहीं हैं और तीनों दंतैल रोज रात में यहां से निकलकर रहवासी क्षेत्रों में पहुंचते हैं। गुरूवार की रात तीनों यहां से निकलकर जोबा रोड पार करते हुए भोरिंग की ओर निकले थे। कल देर शाम तक हाथियों की लोकेशन इसी के आसपास थी और रात होते ही ये अछरीडीह पहुंचे थे। इसे देखते हुए वन विभाग ने अछोला, अछोली, नयापारा और अछरीडीह के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही निगरानी के लिए हाथी गश्ती दल की टीम के सदस्यों की ड्यूटी लगा दी गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 फरवरी। महासमुन्द जिले में पहले चरण में 7665 फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका लगाया जाना है। बीते 16 जनवरी से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक 5637 लोगों को टीका लगाया जा चुका है, जो कुल लक्ष्य का 73.54 फीसदी है।
टारगेट के अनुसार अभी 2028 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जाना शेष है और इसके लिए अब 9 दिन शेष है। क्योंकि पहले चरण का टीकाकरण अभियान 13 फरवरी तक पूरा किया जाना है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जो लोग टीका लगाने आएंगे, उन्हें टीका जरूर लगाया जाएगा। शुरुआती दौर में तीन केंद्रों में टीकाकरण कार्य शुरू किया गया। इसके बाद तीन और सेंटर बढ़ाकर इसकी संख्या 6 कर दी गई थी। कल गुरूवार से ही जिले में 15 नए सेंटर में वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया गया है। ये सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं।
महासमुन्द जिले में तय लक्ष्य के अनुसार अब 2028 फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका लगाया जाना शेष है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोग टीका लगवाने के लिए केंद्र तो पहुंच रहे हैं, लेकिन वैक्सीन लगवा नहीं रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र में पहुंचने वाले लोग सेहत का या बीमारियों का हवाला दे रहे हैं। ऐसे लोगों की संख्या 16 है। इनका नाम टीकाकरण की सूची में शामिल था। इन्हें समय अनुसार मैसेज भी किया गया था, इसलिए ये सभी टीकाकरण केंद्र पहुंचे थे। लेकिन इन्होंने स्वास्थ्यगत हवाला देकर टीका नहीं लगवाया। गुरूवार को 1081 फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका लगाया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद गुप्ता ने बताया कि जिले में लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीकाकरण अभियान के तहत दूसरे चरण की शुरूआत भी हो चुकी है। दूसरे चरण में रेवेन्यु डिपार्टमेंट, पुलिस विभाग, नगरीय निकाय और पंचायत विभाग के फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका लगाया जाएगा। इनकी सूची तैयार की जा रही है। जिला टीकाकरण सेक्शन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 फरवरी तक इनका डेटा तैयार कर भेजा जा चुका है। डेटा के अनुसार ही दूसरे चरण के लिए वैक्सीन मिलेगी। जिले को कोविशील्ड वैक्सीन की दो खेप अब तक पहुंच चुकी है। इस खेप के अनुसार फ्रंट लाइन वॉरियर को 28 दिन के अंतराल में दो-दो टीका लगाया जाना है। वैक्सीन का एक डोज भी खराब न हो इसका पूरा ध्यान स्वास्थ्य विभाग रख रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन की डोज खराब न हो, इसलिए नया पैंतरा अपनाया जा रहा है। इसके तहत वैक्सीनेशन सेंटर में 8 लोगों का वेट किया जाता है। इनके आने के बाद ही एक वाइल खोली जा रही है। क्योंकि एक वाइल में 10 लोगों को टीका लगाया जाता है। इस फैसले के कई फ्रंट लाइन वॉरियर्स को परेशानी हो रही है। क्योंकि कई बार उन्हें घंंटों इंतजार करना पड़ता है।
लेकिन वैक्सीन खराब न हो इसे देखते हुए उन्हें समझाइश दी जाती है और वे मान भी जाते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 फरवरी। कलेक्टर डोमन सिंह बुधवार को अपने विकासखण्ड दौरे के दौरान ग्राम रसोड़ा पहुंचे और वहां चल रही कोरोना टेस्ट का निरीक्षण किया। कोविड टेस्ट करा चुकी महिलाओं से उनका हालचाल पूछा और कहा कि यह अच्छी बात है कि आप अपना कोविड टेस्ट कराने आए हंै।
टेस्ट कराने के बाद अपने आस-पास के लोगों को भी टेस्ट कराने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कोरोना से घबराएं नहीं सिर्फ सावधानीं बरतें और कोविड गाईड लाईन का पालन करें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ रवि मित्तल, एसडीएम बसना बी.एस. मरकाम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने स्वास्थ्य कर्मियों से कोविड टेस्ट की प्रक्रिया और रख.रखाव की जानकारी ली। कलेक्टर बाद में ग्रामीण जनों से मुलाकात और चर्चा की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं से गांव की एनीमिक पीडि़त महिलाओं और कुपोषित बच्चों को 01 फरवरी से सप्ताह में ंतीन दिन शुरू हुए गरम पौष्टिक भोजन के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को मुक्तिधाम के लिए प्रस्ताव भेजने और गौठान के लिए भी भूमि चिन्हांकित करने कहा।
महासमुन्द, 5 फरवरी। महामसुन्द पुलिस की ओर से यातायात जागरुकता माह जारी है। इसके तहत गुरूवार को बागबाहरा में बाइक रैली निकालकर लोगों को हेलमेट का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया वहीं परिवहन विभाग के सहयोग से लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंचे थे।
बागबाहरा थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि गुरूवार को 105 लोगों के आवेदन की ऑनलाइन एंट्री की गई है। वहीं शेष आवेदन को ऑफलाइन के रूप में स्वीकार किया गया है, जिसकी बाद में एंट्री कर ली जाएगी। इन सभी आवेदनकर्ताओं को जल्द ही परिवहन विभाग से लाइसेंस जारी किया जाएगा। इस दौरान एसडीओपी लितेश सिंहए यातायात प्रभारी दीपेश जायसवालए थाना प्रभारी तेंदूकोना हर्ष धुरंधरए थाना प्रभारी कोमाखान सिद्धेश्वर प्रताप सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 फरवरी। जिले के सराईपाली क्षेत्र स्थित ग्राम केना के ग्रामीणों जिला कांग्रेस कमेटी महासमुन्द के अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं की जानकारी दी। समस्याओं से रूबरू होने के बाद रश्मि चंद्राकर ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के विषय में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।
सरपंच नरेश प्रधान केना एवं शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष धनपति पटेल ने डा. चंद्राकर को बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोना का भवन निर्माण का कार्य विगत 10 माह से ठेकेदार द्वारा बंद कर दिया गया है। इस विद्यालय में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक करीबन 400 विद्यार्थी अध्ययनरत है। जहां कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय संचालित है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2018.19 में यहां व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ऑटोमोबाईल एवं एग्रीकल्चर संचालित है। वर्तमान में इस विद्यालय का संचालन अतिरिक्त भवन में संचालित है। जिसमें कुल 6 कमरे ही उपलब्ध है। जिसके कारण यहां अध्यापन कार्य में विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बंध में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सरायपाली को भी आवेदन दिया जा चुका है।
इस पर डॉ. रश्मि चंद्राकर ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के विषय में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण जनों को आश्वासन दिया कि सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से बात कर के शा.उ.मा. विद्यालय केना के निर्माण कार्य पूरा कराया जायेगा। आवेदन देने वालों में सागर पटेल सदस्य एस एम डी सी केना, लक्ष्मी नंद पालक समिति, एम. एल. नायक प्राचार्य केना, शैलेन्द्र कुमार नायक व्याख्याता केना एवं ग्रामीणवासी शामिल हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 फरवरी। पीएससी द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गुरूवार को चौथे व अंतिम चरण में छग लोकसेवा आयोग का पुतला दहन किया तथा राज्य सरकार के खिलाफ स्थानीय बरौंडा चौक में जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान युवा मोर्चा एवं पुलिस के बीच पुतला दहन को लेकर जमकर झूमा झटकी हुई। भाजयुमो जिला महामंत्री विक्की सलूजा एवं हेमंत तिवारी ने बताया कि आक्रोशित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीजी पीएससी का पुतला दहन किया है और जब तक इस अव्यवस्थित सरकार के द्वारा भोले भाले युवाओं के साथ अन्याय और अत्याचार होता रहेगा तब तक युवा मोर्चा इन युवाओं के कंधे से कंधा मिलाकर नींद में सोई सरकार को जगाते रहेगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विमल चोपड़ा, जिला महामंत्री भाजपा प्रदीप चन्द्राकर, शहर मंडल अध्यक्ष सतपाल पाली, महामंत्री प्रकाश शर्मा, मनीष बंसल, पीयूष मिश्रा, दिनेश रूपरेला, रोमी दत्ता, मंगेश टांकसले, नितिन जैन, स्वपनिल तिवारी, मिलिंद चन्द्राकर, नंदु जलक्षत्री, कादर राजपूत, लक्की चन्द्राकर, संजय सिंह, खुशाल ठाकुर मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 फरवरी। बसना विकासखण्ड के ग्राम गढफ़ुलझर स्थित सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट का अवलोकन कलेक्टर डोमन सिंह ने किया। उन्होंने बनाई जाने वाली सामग्रियों के प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्लेजिंग यूनिट के सभी मशीनों एवं वहां कारीगरों द्वारा बनाए जा रहे सभी सामग्रियों को बारीकी से देखा।
कलेक्टर ने यूनिट में बनाए जा रहे सामग्रियों को देखकर वहां पर कार्यरत कारीगरों की सराहना की। जिले के बसना विकासखंड का ग्राम गढफ़ुलझर अपने इतिहास के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के मिट्टी की परंपरागत कला को भी सहेजने और संवारने का काम भी बखूबी कर रहा है।
छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड ने यहां सिरेमिक ग्लेजिंग यूनिट लगाया है, जो न केवल परंपरागत कुम्हारों, बल्कि अन्य कलाकारों को भी छत्तीसगढ़ की माटीकला और टेराकोटा कला का प्रशिक्षण देकर स्थानीय लोगों को और हुनरमंद बना रहा है। कलेक्टर ने मिट्टी को लाने, उसे चिकना तथा साफ.सुथरा बनाने की दृष्टि से किए जाने वाले कार्यों के साथ-साथ मोल्ड बनाने, चाक एवं मशीन चाक के माध्यम से मिट्टी को अलग-अलग कलात्मक रूपों में ढालने, उसे सुखाने तथा उसे पकाने के लिए फर्नेस का उपयोग करने के साथ-साथ निर्मित कला कृतियों के फिनिशिंग करने के कार्य को देखा।
महासमुन्द, 5 फरवरी। गोधन न्याय योजना के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत झिटकी के आश्रित ग्राम कोकड़ी गौठान में गोबर खरीदी की शुरुआत हुई।
शुभारंभ अवसर पर सरपंच पुनऊ राम ध्रुव, कोमाखान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पटेल, गौठान अध्यक्ष नूतन पटेल, सचिव कृष्णचंद पटेल, कृषि विस्तार सहायक अधिकारी परमार गौठान एवं सदस्य पंच पोखन महानंद, तिलकराम सिन्हा, सुनीता नागेश्वर, बलदेव राम निहाल, अनुज राम, राधे लाल, मंगलू राम पटेल, नरेश यादव, गोपी निहाल आदि मौजूद थे।
इस दौरान कोमाखान ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि योजना के माध्यम से पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरवा घुरवा बाड़ी की शुरुआत की है। इससे पशुपालकों से दो रुपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। गांव में खरीदी के पहले दिन 80 किलो गोबर खरीदी की गई है। खरीदे गए गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार होगी।
परीक्षार्थियों के आंकलन के आधार पर मिलेंगे अंक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 फरवरी। दसवीं-बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षा शुरू होने वाली है और छात्रों के सामने विकट स्थिति है कि वे बिना प्रैक्टिकल के प्रयोगिक परीक्षा देंगे। इनकी प्रयोगिक परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होगी। इस बार प्रयोगिक परीक्षा लेने के लिए दूसरे स्कूलों से परीक्षक नहीं आएंगे।
इस बार परीक्षा लेने की पूरी जिम्मेदारी स्कूल के शिक्षकों को दी जाएगी। परीक्षक परीक्षार्थियों के आंकलन के आधार पर अंक देंगे। कुल मिलाकर स्कूलों में होने वाली बोर्ड परीक्षा की प्रायोगिक परीक्षा इस बार महज औपचारिकता ही साबित होगी। कोरोना के चलते स्कूलों का संचालन नहीं हो सका है। इसकी वजह से कोर्स में 30 से 40 फीसदी तक की कटौती कर दी गई है। पूरे साल पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है। अब परीक्षाएं ऑफलाइन ली जाएगी। इससे परीक्षार्थियों की समस्या बढ़ गई है।
इस सम्बंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती एस चंद्रसेन ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के बीच से ही प्रयोगिक परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रयोगिक के लिए स्कूल खुलेंगे। छात्रों को यह परीक्षा स्कूल में आकर देना होगा। प्रयोगिक परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगी। सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए एक दिन में तीन बैच में एक ही विषय की प्रयोगिक परीक्षा लेने कहा गया है। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक रही तो एक ही विषय की प्रयोगिक परीक्षा एक से अन्य दिनों में भी पूरी की जा सकेगी।
दसवीं व बाहरवीं की परीक्षा के लिए तिथि और समय सारणी छग माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी कर दी है। कोरोना के कारण इस बार परीक्षा की समय सारणी को भी डिस्टेंसिंग में रखा गया है। आगामी 15 अप्रैल से दसवीं की परीक्षा शुरू होगी। वहीं 3 मई से बारहवीं की परीक्षा होगी। कोरोना और सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए इस साल दोनों कक्षाओं की परीक्षा की तिथि में ऐसी दूरी रखी गई। अगर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा तो इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।
श्रीमती चंद्रसेन भी मानती हैं कि स्कूल बंद होने का सबसे ज्यादा नुकसान ग्रामीण अंचल के छात्र.छत्राओं को हो रहा है। पूरे साल स्कूल में कक्षाएं नहीं लगी। शहर के बच्चों को ट्यूशन का सहारा मिल गया, लेकिन ग्रामीण अंचल में गणित और विज्ञान जैसे विषय की पढञाई के लिए मदद नहीं मिल पाईं। ग्रामीण अंचलों में ऐसे कई बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने मोबाइल नहीं होने के कारण पढ़ाई नहीं की है। अब परीक्षा की समय सारणी लागू होते ही उसकी चिंता बढ़ गई है। हालांकि इस बार कोर्स में 40 फीसदी तक कटौती की गई है। बावजूद इसके ग्रामीण अंचल के बच्चों को स्वाध्याय पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में प्रयोगिक परीक्षा पुरानी उत्तरपुस्तिकाओं में होगी। अगर स्कूलों में उत्तरपुस्तिका उपलब्ध नहीं होगी तो स्कूल प्रबंधनों को स्थानीय स्तर पर ही इसकी व्यवस्था करनी होगी। शिक्षकों को कोर्स में हुई कटौती को देखते हुए प्रयोगिक परीक्षा आयोजित करने और सालभर बंद रही कक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अंक जारी किए जाएंगे।
महासमुन्द, 4 फरवरी। महासमुंद जिले में जल्द ही कैंसर पीडि़त मरीजों के लिए अलग से ओपीडीए वार्ड और पैलेटिव केयर सेंटर की शुरुआत होने जा रही है। राज्य सरकार की दीर्घायु योजना के तहत यह सुविधा जिला अस्पताल में शुरू की जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है।
वर्तमान में जिला अस्पताल में कक्ष की कमी के कारण यह सुविधा शुरू नहीं की जा चुकी है,क्योंकि यहां पहले से चिह्नित स्थान पर वर्तमान में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कैंसर मरीजों को सुविधाएं देने के लिए जिला अस्पताल का चिह्नांकन किया गया है। यहां ओपीडी सहित इलाज के लिए वार्ड और गंभीर मरीजों को पैलेटिव केयर देने की योजना है। सीएमएचओ डॉ एनके मंडपे ने बताया कि जिला अस्पताल में कैंसर की ओपीडी पेईंग वार्ड में शुरू की जानी थी। वर्तमान में यहां वैक्सीनेशन का काम जारी है। लेकिन जल्द ही हम यह सुविधा शुरू कर लेंगे। कैंसर के जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिरूद्ध कसार ने बताया कि दीर्घायु योजना के तहत जिले में यह सुविधाएं शुरू की जानी है। वर्तमान में अलग-अलग दिन कैंप लगाकर कैंसर मरीजों की पहचान करना, चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराना और उन्हें मार्गदर्शन देने का काम जारी है। इसके लिए उच्च संस्थान के कैंसर विशेषज्ञों की मदद भी ली जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 87 मरीज कैंसर के चिह्नांकित हैं जिन्हें समय-समय पर मार्गदर्शन देने के साथ ही दवाईयां और जरूरत पडऩे पर कैंसर विशेषज्ञों की मदद से इलाज की सुविधा उपलब्ध उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए वर्ष 2020 जनवरी में उज्जैन में एक माह की ट्रेनिंग हुई थी जिसमें डॉ अनिरूद्ध कसार और दो नर्स शामिल हुए थे। ट्रेनिंग के बाद जिले में कैंसर पीडि़तों के लिए कैंप लगाकर इलाज और नए कैंसर पीडि़तों के चिह्नांकन करने का कार्य शुरू किया गया था। कोरोना के फैलाव के बाद से इसे बंद कर दिया गया था।
जिला अस्पताल में कीमोथैरेपी की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल ब्लड कैंसर के 2 मरीजों को जिला अस्पताल में समय.समय पर कीमो दिया जा रहा है। डॉ अनिरूद्ध कसार ने बताया कि ऐसे कैंसर के मरीज जिनकी बीमारी अब ठीक नहीं हो सकती। उनके देख-रेख के लिए पैलेटिव केयर देने की योजना भी दीर्घायु योजना में शामिल है। इसे भी आने वाले दिनों में शुरू कर लिया जाएगा। डॉ कसार ने बताया कि कैंसर के मरीजों के लिए अब लगातार कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में कैंसर पीडि़तों की जांच, नए मरीजों की जांच करने के साथ ही कोई परेशानी होने पर उच्च संस्थान के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। मुंबई के कैंसर विशेषज्ञ डॉ.दिनेश और कैंसर विशेषज्ञ डॉ सीएम त्रिपाठी की मदद ली जा रही है। दो दिन पहले भी आयोजित कैंप में वीडियो कॉल के जरिए कई कैंसर मरीजों की जांच पूरी की गई है।
महासमुन्द, 4 फरवरी। जिले के ऑगनबाड़ी केन्द्रों में माह फरवरी की पहली तारीख से कुपोषित बच्चे और 15 से 49 वर्ष के चिन्हांकित एनीमिक महिलाओं को सप्ताह में तीन दिन गुणवत्तापूर्ण स्वादिष्ट भोजन देने की शुरूआत की गई है। इसके लिए जिला खनिज न्यास निधि से आवश्यक राशि उपलब्ध कराई गई है।
अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत् आंगनबाड़ी केन्द्रों में गुणवत्ता और हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने की स्थिति पर लगातार निगाह रखीं जा रही हैं। कलेक्टर श्री सिंह कल विकासखण्ड बसना के ग्राम हाड़ापथरा आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर हितग्राहियों से रूबरू होकर भोजन की गुणवत्ता एवं उपलब्धता के बारें में जानकारी ली। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता भी जांची। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी मनोज सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की और जरूरी चीजों की जानकारी ली। कार्यकर्ताओं ने बताया कि 1 फरवरी से गरम भोजन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में बर्तन और गैस की व्यवस्था है। कलेक्टर ने कहा कि गरम भोजन की राशि सीधे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बैंक खातें में आएगी।
महासमुन्द, 4 फरवरी। सहारा इंडिया में पैसे निवेश करने वाले जमाकर्ताओं और कंपनी के लिए काम करने वाले एजेंटों ने बुधवार को कोतवाली का घेराव किया। इन सभी ने कंपनी के उच्च अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। सहारा इंडिया में पैसे निवेश करने वाले सैकड़ों लोग एजेंट्स के साथ लोहिया चौक में एकत्र हुए। यहां एकत्रित एजेंट्स और निवेशकों ने कहा कि लंबे समय से निवेशकर्ता राशि भुगतान की मांग कर रहे हैं, लेकिन तिथि पूरा होने के बाद भी पैसा नहीं मिल रहा है। पीडि़त कई बार ब्रांच में जानकारी के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन महासमुन्द के ब्रांच में पिछले कई दिनों से ताला लटका हुआ है।
लोहिया चौक में प्रदर्शन के पश्चात वहां से रैली निकाली गई। इस पूरे धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने किया। रैली लोहिया चौक से कोतवाली पहुंची। लोगों की भीड़ देखते हुए सभी को बाहर ही रोक दिया गया। एजेंट्स ने बताया कि महासमुन्द जिले के जमाकर्ताओं का करीब 50 करोड़ रुपए जमा है। जिसका भुगतान परिपक्वता होने के बाद भी नहीं किया जा रहा है। इसके लिए कई बार संपर्क किया गया है। लेकिन अधिकारी बार-बार भुगतान होने का हवाला तो देते हैं, लेकिन भुगतान नहीं कर रहे हैं। अधिकारियों ने पूर्व में हर महीने 20.30 लाख रुपए बकाया भुगतान करने की बात कही थी लेकिन अब तक एक बार भी भुगतान नहीं हुआ।
कलेक्टर ने वितरित किए किसान किताब और जाति प्रमाण-पत्र
महासमुन्द, 4 फरवरी। कलेक्टर डोमन सिंह महासमुन्द जिले के विकासखण्ड बसना के ग्राम हाड़ापथरा पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणजनों और स्व-सहायता समूह की महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी आपके गांव में आए हैं। वे आपको अपने विभाग की लाभकारी योजनाओं के बारें में बतायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आप लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजना संचालित कर रही है। जिसका आप सभी भरपूर लाभ उठाएं और अन्य लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ उठानें के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने इससे पहले हाड़ापथरा गौठान का भी अवलोकन किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठानों को हम आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित कर रहें है। यहां बड़ी मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण भी महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से किया जा रहा है।
उन्होंने इस मौके पर 4 कृषकों को किसान किताब और 4 बच्चों को जाति प्रमाण-पत्र सौंपा। इस अवसर पर कृषि, महिला एवं बाल विकास, पशुधन विकास, उद्यानिकी आदि अधिकारियों ने अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने ग्रामीणों को फलदार पौधों का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ रवि मित्तल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
श्री सिंह ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं की बनाई गई सामग्री का भी अवलोकन किया और कहा कि बनाई गई उनकी सामग्री में गुणवत्ता का अवश्य ध्यान रखें। ताकि आपकी और आपके बनाई गई सामग्री विश्वसनीयता बनी रहे। क्योंकि एक बार ग्राहक के खरीदनें पर वह बार-बार आपकी बनाई गई सामग्री खरीदेगा और लोगों को भी उस सामग्री की गुणवत्ता के बारें में भी बताएगा। महिला समूह ने बताया कि वे उत्तम गुणवत्ता की वर्मी खाद, झाडू, वाशिंग पाउडर, साबुन आदि बनाया जाता है। इसके साथ ही खाने की सामग्री नमकीन, बड़ी, पापड़ भी बनाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्व.सहायता समूह की महिलाओं को फेंसिंग पेाल और पेवर ब्लॉक से भी जोड़ा गया हैं और उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
महासमुन्द, 4 फरवरी। बिलासपुर व तिरुपति जाने वाले लोगों के लिए आगामी 7 फरवरी से तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा। यह रेल सप्ताह में दो दिन चलेगी। इन ट्रेनों की सुविधा बंद हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
कहा जा रहा है कि इसके परिचालन से प्रतिदिन यात्रा करने वालों को राहत नहीं मिलेगी। लेकिन आरक्षक अन्य यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण की वजह से ट्रेनों के परिचालन बंद हो गई थी। अब रेल प्रशासन धीरे-धीरे बंद ट्रेनों के परिचालन को पटरी में लाने का प्रयास कर रही है। वाल्टेयर रूट में अभी भी 6 से 7 ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा है। तिरुपति एवं बिलासपुर के बीच चलने वाले तिरुपति एक्सप्रेस क्रमांक 07481 एवं 07482 तिरुपति-बिलासपुर-तिरुपति द्वि.साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को तिरुपति से परिचालन होगा। इस गाड़ी में 02 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर,09 स्लीपर, 04 सामान्य एवं 02 एसएलआर सहित कुल 18 कोच रहेंगे। इस गाड़ी में कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी ।
महासमुन्द, 4 फरवरी। कलेक्टर डोमन सिंह ने ग्राम हाड़ापथरा में कार्यक्रम में हेल्मेट का उपयोग कर आए वाहन चालकों को अपने पास बुलाया। उनमें से एक वाहन चालक सुनील उसके पास आया। उन्होंने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हेल्मेट पहनकर बाईक चलाना और यातायात नियमों का पालन करना अच्छी बात है। उन्होंने और लोगों से भी आग्रह किया कि वे बाईक चलाते वक्त हेल्मेट का उपयोग और यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि ज्यादातर सडक़ घटना दुर्घटनाओं में मौत की मुख्य वजह सर में चोट लगना है तथा बाईक चालक हेल्मेट का उपयोग करेंगे तो वे काफी हद तक सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने आस-पास के लोगों को वाहन चलाते वक्त हेल्मेट पहनने के लिए जागरूक करें।
महासमुन्द, 4 फरवरी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरकोनी में बुधवार को सिरपुर सेक्टर के स्वास्थ्य कर्मचारियों मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना का टीका लगाया गया। सर्वप्रथम ग्राम गुडरूडीह की मितानिन सुशीला ध्रुव को टीका लगा। उसके बाद अन्य कर्मचारियों को भी टीका लगाया गया।
सर्वप्रथम हितग्राहियों का पुलिस कर्मचारी द्वारा डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करने के बाद मुकेश निषाद डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन वेरीफिकेशन किया गया। इसके बाद किरण चंद्राकर स्टाफ नर्स एवं लता ध्रुव एएनएम द्वारा टीका लगाया गया। कुल 87 कर्मचारियों को टीका लगा। इसमें सेक्टर प्रभारी तोरण लाल चंद्राकर ग्रामीण चिकित्सा सहायक, सुपरवाइजर प्रदीप कुमार उडक़ुरे, तापस कुमार मिस्त्री, मितानिन सुरजा बेहार सहित समस्त पीएचसी स्टाफ का सहयोग रहा।
महासमुन्द, 4 फरवरी। छग लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक भर्ती 2019 में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बुधवार को कलेक्टोरेट का घेराव किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर सीमा ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया।
दोपहर दो बजे भाजयुमो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय से रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे, जहां पुलिस ने मेन गेट के पास रोक लिया। यहां पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर छग लोक सेवा आयोग में जारी अनियमितता के जांच की मांग की। मजेदार बात ये रही कि भाजयुमो के इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में युवा मोर्चा के पदाधिकारी ही नदारद रहे। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष धनेश नायक ने कहा कि सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में प्रारंभ से ही अनियमितता सामने आ रही है। वर्तमान में एक अभ्यर्थी ने पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि अनुपस्थित एक अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए बुलाया गया, जो बड़ा गंभीर विषय है।
छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य से जुड़ा होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता पर प्रश्न खड़ा कर रहा है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी पीयूष मिश्रा, भाजयुमो जिला महामंत्री विक्की सलूजा, हेमन्त तिवारी, जशराज चन्द्राकर, नितिन जैन, दिनेश रूपरेला, रिंकू चन्द्राकर, मिलिन्द चन्द्राकर, अमन वर्मा, सौरभ चंद्राकर, मनु मोहन, वाशु शर्मा, आर्यन कापसे, ओमू साहू, आकाश नागदेव, सुशील अग्रवाल, गोपाल चंद्राकर, अमित साहू, श्रीकांत शर्मा, आकाश पांडे, नीतीश चंद्राकर, जतिन रुपरेला सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कहा-विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करें
महासमुन्द, 4 फरवरी। रायपुर आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा एक दिवसीय प्रवास पर बुधवार को महासमुंद पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने जशपुर में हुए गैंगरेप का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह का अपराध नहीं होना चाहिए। महिला और बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने का पूरा प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि बेटियां जब घर से बाहर निकले तो उनके परिजनों को पूर्ण विश्वास हो कि वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने अपराध रोकने के साथ ही ऐसे लोगों को रोकने की सलाह दी, जो भविष्य में कोई अपराध कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि वे अपने.अपने थाना क्षेत्रों में समय निकालकर आमजनों से मेल.मुलाकात बढ़ाएं। उनकी समस्याएं सुने और उसे दूर करें। उन्होंने विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करने की सलाह जिले के सभी थानेदारों को दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, जिले के सभी अनुविभाग के अधिकारी और थाना प्रभारी शामिल थे।
श्री छाबड़ा ने हमर पुस्तिका हमर पुलिस हमर संग की तारीफ की। उन्होंने पुलिस विभाग की पीठ थपथपाते हुए कहा कि महासमुन्द पुलिस ने साल 2020 में बेहतर कार्य किया है। कई बड़े मामलों में पुलिस को सफलता मिली है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर समेत जिले के सभी अधिकारियों को इसका श्रेय दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्षभर में पुलिस की कोई भी निगेटिव फीडबैक मुख्यालय तक नहीं पहुंची है। इसे आगे भी बरकरार रखें और शिकायत का मौका न दें।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक के पहले आईजी ने जिले के 54 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया। यह प्रशस्ति पत्र जवानों को उनके कार्य के प्रति ईमानदारी और लगन के लिए दिया गया। इसी के साथ ही कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले थाना प्रभारियों का कोरोना वॉरियर्स के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 3 फरवरी। जिले में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसके तहत् हेल्मेट लगाकर वाहन चलाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को अनुविभागीय अधिकारी महासमुन्द सुनील कुमार चन्द्रवंशी और जिला परिवहन अधिकारी मुन्ना लाल साहू ने गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया और हमेशा यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी।
इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा भागवत जायसवाल ने भी बागबाहरा में हेल्मेट लगाकर वाहन चलाने वालों को चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर डोमन सिंह अपनी हर बैठक में हेल्मेट पहनकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को विभिन्न तरीकों से प्रोत्साहन करने के लिए जिला अधिकारियों को निर्देशित रहें हैं। इसके चलते जिले में हेल्मेट पहनकर वाहन चलाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। महिला और पुरूष दोनों वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करने लगे हैं। पुलिस प्रशासन भी इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर और शिविर लगाकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 3 फरवरी। महासमुन्द जिले में अधिकारियों की मिलीभगत से एक प्रधान पाठक द्वारा जीपीएफ में जमा रकम से अधिक पैसे निकालने के पांच साल पुराने मामले में दुबारा संज्ञान लेते हुए अवर सचिव ने कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित किया है। इसके बाद जिला शिक्षा विभाग ने 21 जनवरी 2021 को सतीश नायक सहायक संचालक, योगराम लहरे तत्कालीन बीईओ, जेआर डहरिया बीईओ, महेंद्र कुमार महापात्र सेवानिवृत्त प्रधान पाठक और शिकायतकर्ता विनोद दास को 6 फरवरी को समस्त दस्तावेजों के साथ जांच के लिए बुलाया है।
बसना विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जेआर डहरिया ने बताया कि उच्चाधिकारी के आदेश से महेन्द्र महापात्र से कुछ राशि जमा करवा कर उसके समस्त राशि का भुगतान किया गया है। अब अतिरिक्त ऋणात्मक राशि की वसूली होगा। वैसे महेन्द्र महापात्र ने वसूली हेतु सहमति में हलफनामा भी दिया है।
इस मामले की शिकायत और जांच के उपरांत पूर्व में भी शिक्षक से वसूली का आदेश शासन की ओर से दिया गया था लेकिन जिले के अधिकारियों ने शिक्षक से वसूली नहीं की और वसूली किए बगैर ही उक्त प्रधान पाठक के सेवानिवृत्त होने पर उसे समस्त राशि का भुगतान भी कर दिया। अब एक बार फिर से जब मामले की शिकायत हुई तो जिला शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के लिए सम्बंधित अधिकारियों के साथ सेवानिवृत्त प्रधानपाठक और शिकायतकर्ता को जांच के लिए बुलाया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्बंधित को इस मामले में पत्र जारी कर 6 फरवरी को जांच के लिए बुलाया गया है।
यह पूरा मामला बसना विकासखंड का है। दस्तावेजों के अनुसार बसना ब्लॉक में पदस्थ प्रधान पाठक महेंद्र कुमार माहापात्र ने स्वयं के सामान्य भविष्य निधि के खाते से ऋणात्मक जमा राशि से अधिक राशि का आहरण कर लिया था। वर्ष 2015 में आरटीआई कार्यकर्ता विनोद दास ने इस पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर महासमुन्द से की थी। कलेक्टर ने उक्त लिखित शिकायत की जांच कोषालय अधिकारी के माध्यम से कराया। जांच के पश्चात जिला कोषालय अधिकारी ने रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी, जिसके आधार पर तात्कालीन कलेक्टर उमेश कुमार अग्रवाल ने 2 जुलाई 2015 को सचिव छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय को जांच प्रतिवेदन सहित दस्तावेज भेजा था।
वहीं शासन की ओर से 23 जुलाई 2016 को जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द को पत्र प्रेषित कर 11 लाख 83 हजार 313 रुपए वसूली का आदेश दिया गया था। लेकिन अधिकारियों ने उक्त राशि की वसूली नहीं की। बल्कि प्रधान पाठक के सेवानिवृत्त होने पर अंतिम भुगतान भी कर दिया। बसना ब्लॉक के बीईओ की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी को 26 नवम्बर 2019 को जारी किए गए पत्र में इस विषय का उल्लेख किया गया है। इसी पत्र में उल्लेख है कि महेंद्र कुमार माहापात्र के जीपीएफ लेखा पर्ची में 16 लाख 21 हजार 472 रुपए ऋणात्मक है, जिसकी वसूली शेष है।
शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं होते देख शिकायतकर्ता विनोद दास ने एक बार फिर से मामले की शिकायत अवर सचिव छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग से की थी। मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए अवर सचिव ने 10 दिसम्बर 2020 को मामले में कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित किया है। इसके बाद जिला शिक्षा विभाग ने 21 जनवरी 2021 को सतीश नायक सहायक संचालक, योगराम लहरे तात्कालीन बीईओ, जेआर डहरिया बीईओ, महेंद्र कुमार महापात्र सेवानिवृत्त प्रधान पाठक और शिकायतकर्ता विनोद दास को 6 फरवरी को समस्त दस्तावेजों के साथ जांच के लिए बुलाया है।
बसना विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जेआर डहरिया ने बताया कि उच्चाधिकारी के आदेश से महेन्द्र महापात्र से कुछ राशि जमा करवा कर उसके समस्त राशि का भुगतान किया गया है। अब अतिरिक्त ऋणात्मक राशि की वसूली होगा। वैसे महेन्द्र महापात्र ने वसूली हेतु सहमति में हलफनामा भी दिया है।
पार्किंग, शौचालय, पेयजल, दाल भात केन्द्र की व्यवस्था होगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 3 फरवरी। कलेक्टर डोमन सिंह ने कल कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय.सीमा की बैठक में सिरपुर महोत्सव के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। सिरपुर महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 27 एवं 28 फरवरी को होगा।
इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न विभागों के स्व.सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री सह.प्रदर्शनी से सम्बंधित स्टॉल लगाए जाएंगे। सिरपुर महोत्सव के आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को बनाया गया है। सिरपुर महोत्सव आयोजन के सिलसिले में हुई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि समारोह में प्रस्तुत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम गरिमामय हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर जोगेंद्र सिंह, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्य मंच को आकर्षक रूप दिया जाए। व्यवस्थित ढंग से दुकानों का आबंटन किया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग द्वारा सिरपुर के ऐतिहासिक स्थलों से सम्बंधित प्रदर्शनी एवं आने वाले पर्यटकों के लिए सूचना केंद्र भी स्थापित करने और ऐतिहासिक स्थलों के सम्बंध में जानकारी के लिए गाईड की भी व्यवस्था करने के सम्बंध में इन विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ली जाए। कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं, गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी और प्रचार सामग्री वितरण करने कहा।
स्व.सहायता समूह के बिक्री सह.प्रदर्शनी के लिए अन्य जिलों के उत्कृष्ट स्व.सहायता समूह एवं शिल्पकारों को आमंत्रित किया जाए। महोत्सव के दौरान आने वाले सांस्कृतिक दल एवं कलाकारों के लिए ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था एवं प्रतीक चिन्ह आदि की व्यवस्था कर ली जाए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों की व्यवस्था के साथ ही एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में जानकारी दी गई कि महिला एवं बाल विकास, हाथकरघा, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आयुर्वेद, ग्रामोद्योग, शिल्प बोर्ड, जिला पंचायत से सम्बंधित स्व.सहायता समूहों के बिक्री सह.प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे।
कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम स्थल के लिए ले.आउट तैयार कर लिया जाए। यहां पर आने.जाने के लिए मार्ग पर्याप्त रूप से चौड़ा होना चाहिए ताकि आवागमन में असुविधा न हो। यहां आने वाले लोगों के लिए पार्किंग, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाए।
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न सुविधाओं की देख.रेख के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए जिनमें विद्युत मंडल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड, पेयजल टैंकर, साफ.सफाई की व्यवस्था की जाए। उन्होंने पेयजल टेंकरों का क्लोरीनेशन करने और ग्रामीणों को सस्ते भोजन की व्यवस्था के लिए दाल.भात केंद्र भी लगाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बारी.बारी से समय.सीमा के प्रकरणों की जानकारी ली।
महासमुन्द, 3 फरवरी। ग्राम रायतुम में महासमुन्द और बरभांठा के बीच खेले गये मैच में कल पहले बलेबाजी करते हुए बरभांठा की टीम ने विरोधी टीम को 103 रन का टारगेट दिया और महासमुन्द की टीम ने लास्ट ओवर में 5 विकेट से जीत हासिल कर लिया।
इस अवसर पर भारती राकेश साहू सरपंच रायतुम, रमनसिंह ठाकुर, रत्नेश साहू, सीतेशराज साहू, कलीराम साहू, गिरवर साहू, पुनुराम साहू, धरमसिन्हा, टिकेंद्र साहू, उत्तम पटेल, राधे खडिय़ा, चैन साहू, रितेश पटेल, शेखर सिन्हा, गिरीश, गंगाधर, डमरूधर, दीपक एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निखिलकांत साहू ने आयोजक समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में खेल के प्रति जागृति आएगी।
उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के खिलाडिय़ों को साधुवाद दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 3 फरवरी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रारंभिक वर्षों में बच्चों के लिए खिलौने से सीखने के अवसर देने खिलौना बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन संकुल स्त्रोत् केंद्र बृजराज महासमुंद में किया गया। इस दौरान बच्चों ने आसपास की चीजों से खिलौना बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक प्रफुल्ल चंद पुरोहित एपीसी समग्र शिक्षा जिला महासमुन्द, गजेन्द्र ध्रुव सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महासमुन्द, नीरज साहू संकुल समन्वयक छपोराडीह थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पीसी पुरोहित ने कहा कि छोटे बच्चों को खिलौने से बहुत प्यार होता है। स्कूलों में भी बच्चों के लिए खिलौने उपलब्ध कराना है और खेल.खेल में इन खिलौनों के साथ बच्चों को सीखने का अवसर प्रदान करना है। स्कूल खुलने के पूर्व बच्चों के लिए अधिक से अधिक खिलौने का निर्माण स्कूल स्तर पर किया जाए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गजेन्द्र ध्रुव एबीईओ ने कहा कि पालक, बालक और शिक्षक आपस में मिल कर ऐसे खिलौने बनाये जो इको फ्रेंडली हो और आसपास उपलब्ध सामग्री से कम लागत में तैयार हो जाए। कार्यक्रम का संचालन जागेश्वर सिन्हा संकुल समन्वयक ने किया एवं आभार गिरवर साहू प्रधानपाठक नयापारा ने व्यक्त किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में डोमार साहू, प्रभा चन्द्राकर, मुक्ता चन्द्राकर, विनिता साहू, सुशील शर्मा, गीता गोहिया, उर्मिला मरकाम, कुंती देवांगन, मधु शर्मा, ज्योति साहू, भारती सोनी, लता वैष्णव, विजय लक्ष्मी चन्द्राकर का विशेष योगदान रहा।
महासमुन्द, 3 फरवरी। यूथ क्रिकेट क्लब बटोरा द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब बागबाहरा की टीम यंग इलेवन ने अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब पवरतला की टीम को मिला। ग्राम बटोरा में 26 जनवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच बागबाहरा की टीम यंग इलेवन और पवरतला की टीम के बीच हुआ। जिसमें बागबाहरा की यंग इलेवन टीम के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और पवरतला की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7001 रुपए व द्वितीय पुरस्कार 3551 रुपए प्रदान किया गया। यूथ क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता में हैट्रिक छक्का, हैट्रिक चौका, हैट्रिक विकेट लेने पर तथा मैन ऑफ द सीरिज मैच का भी पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता को सफल मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कुलिया के सरपंच प्रेमशंकर सिन्हा, किशन साहू शिक्षक, दिनेश भुवन साहू, गजानंद सिन्हा, राजा सिन्हा, रोशन सिन्हा, मूलचंद यादव, डुगेश्वर सिन्हा, डागेश्वर साहू, सोनू, नागेश्वर पटेल, रैन कुमार, पप्पू, मूलचंद, हरकेश, रूपेंद, छगन, भूपेन्द्र, गिरवर साहू, तिरीथ पटेल, एस कुमार साहू, चुम्मन, नीरज, बनकू, दीपेश, मीनू आदि का सराहनीय योगदान रहा।
महासमुन्द, 3 फरवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के दौरान लर्निंग लायसेंस के ऑनलाईन आवेदन हेतु कल 4 फरवरी को बागबाहरा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दुर्गा मंदिर के पास मेन रोड बागबाहरा में लगेगा। जिला परिवहन अधिकारी मुन्ना लाल साहू ने बताया कि इच्छुक आवेदक जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाईन आवेदन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन के बाद दिए गए स्लॉड के अनुसार दिए गए तारीख में जिला परिवहन कार्यालय महासमुन्द में ऑनलाईन टेस्ट होगा। उसके बाद लर्निंग लायसेंस जारी किया जाएगा। आवेदक जरूरी दस्तावजों में जन्म प्रमाण.पत्र के लिए 8 वीं, 10वीं अंकसूची, जन्म प्रमाण-पत्र, पेन कार्ड, पासपोर्ट के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लावें। लर्निंग लायसेंस शुल्क 355 रूपए होगा।