छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 28 अप्रैल। पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के बचेली आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व मंत्री केदार कश्यप अपने कार्यकर्ताओं से मिलने लौह नगरी पहुंचे, जहां पहले कार्यकर्ताओं से मिलने किरंदुल मंडल पहुंचे, जहां उन्होंने संग़ठन के लोगों से मुलाकात की व पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद बचेली मंडल के कार्यकर्ताओं से मिलने बचेली के गेस्ट पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री केदार कश्यप का जोरदार स्वागत किया, जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी बातें रखी, वहीं केदार कश्यप ने सभी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर कार्य करने की बात कही।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष चेतराम आटामी जिला महामंत्री, संतोष गुप्ता , धीरेंद्र प्रताप सिंह, नंदलाल मुड़ामी , महिला मोर्चा अध्यक्ष ओजस्वी मंडावी, रामबाबू सिंह गौतम, भाजपा जिला मंत्री ,उर्मिला तमो, उषा किरण पात्रे, सतीश प्रेमचंदानी, सुमित सरकार, कामो कुंजाम, अमलेंदु चक्रवर्ती , विक्रम अग्रवाल, अशोक पाल नंदी, महेंद्र अधिकारी , पार्षद धनसिंह नाग, नरेन्द्र चौधरी, अरविंद कुंजाम , सुदीप्तो, गणेश वर्मन , अरिहंत जैन, संतोष राव, गोल्डी कुंजाम लक्ष्मी पाणी, अरुणा टण्डन ,राजश्री मंडावी , शीला साहू आदि मौजूद थे ।
जनप्रतिनिधि, पुलिस, अधिकारी-कर्मचारी हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 27 अप्रैल। सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के कमांडेंट सुनील कुमार एवं द्वितीय कमान अधिकारी प्रेमजीत कुमार के निर्देशानुसार सीआरपीएफ 188वीं बटालियन की जी कम्पनी के कमांडर गुफरान अहमद के नेतृत्व में रमजान के पवित्र महीने के उपलक्ष्य में पंचवटी स्थित कैम्प में इफ्तार पार्टी का आयोजन रखा गया, जिसमें सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, पत्रकार एवं गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
सर्वप्रथम सभी रोजेदारों ने निर्धारित समय पर अपना रोजा खोल कर नमाज अदा करते हुए सभी लोगों के कल्याण, प्रेम बंधुत्व एवं आपसी समरसता बढ़ाने की दुआ की गई, ततपश्चात सभी अतिथियों के द्वारा भोजन भी किया गया।
इस दौरान सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अशोक निगुड़े ने इफ्तार पार्टी में आए समस्त अतिथियों एवं जवानों को संदेश देते हुए कहा कि सीआरपीएफ के द्वारा आम जन और बल के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में समय समय पर सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं शहरी क्षेत्रों में मिलन समारोह आयोजित किये जाते हैं। परिणामस्वरूप क्षेत्र के लोगों में भी सीआरपीएफ के प्रति विश्वास की भावना जागृत हो रही है, वहीं सभी अतिथियों ने भी इस कार्यक्रम हेतु सीआरपीएफ के प्रति आभार जताया।
इस दौरान 188वीं बटालियन के उप कमांडेंट कैलाश चंद, सहा. कमांडेंट भूपेंद्र सिंह, अमित कुमार, श्याम कुमार चिकित्सा अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, थाना प्रभारी राजेंद्र मण्डावी, उप निरीक्षक जितेंद्र नंदे एवं 188वीं बटालियन जी कंपनी के सभी जवान मौजूद रहे।
दंतेवाड़ा, 27 अप्रैल। वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा 28 से 29 अप्रैल तक दंतेवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान आबकारी मंत्री श्री लखमा द्वारा जीवन दीप समिति की बैठक/ डी. एम. एफ. एवं जिला स्तर में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
दंतेवाड़ा, 26 अप्रैल। छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधन प्रावधानों के तहत् कलेक्टर दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा द्वारा जिले में प्राकृतिक आपदा में मृत व्यक्ति के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है।
जसके तहत् दन्तेवाड़ा तहसील अन्तर्गत ग्राम मेटापाल पेरमा पारा निवासी जयसिंह पोडिय़ामी की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वैध वारिस लखमे पोडिय़ामी को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। उक्त सहायता राशि संबंधित हितग्राही को भुगतान किये जाने के निर्देश तहसीलदार दंतेवाड़ा को दिये गये हैं।
दंतेवाड़ा, 26 अप्रैल। दन्तेवाड़ा जिले के चारों विकासखण्डों में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में व्याख्याता, प्रधान अध्यापक (मा.शा.), प्रधान अध्यापक (प्रा.शा.), शिक्षक एवं सहायक शिक्षकों के विभिन्न विषयवार पदों पर संविदा भर्ती के लिए 9 मई तक जिला शिक्षा कार्यालय दंतेवाड़ा में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
दंतेवाड़ा, 26 अप्रैल। नक्सलियों द्वारा आयोजित दंडकारण्य बंद के दौरान सोमवार को दंतेवाड़ा मेंं पूर्णतया शांति रही। वाहनों का परिचालन सामान्य दिनों की तरह जारी रहा, वहीं अंदरूनी मार्गों पर भी वाहनों का आवागमन सामान्य रहा। इसके साथ ही नागरिकों की अन्य गतिविधियों पर भी दंडकारण्य बंद का प्रभाव नहीं पड़ा। पुलिस द्वारा संवेदनशील इलाकों में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। इसके चलते नक्सलियों को वारदात करने में सफलता नहीं मिली।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 अप्रैल। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले के समस्त विकासखंडों में हेल्थ मेला का आयोजन किया गया। दंतेवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोंदुम, कटेकल्याण के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेकल्याण, कुआकोंडा के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालनार, गीदम विकासखंड के अंतर्गत पाहुरनार में हेल्थ मेले का आयोजन किया गया।
अंतिम दिन पहुरनार में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। उक्त मेले में सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराकर निशुल्क दवाइयां का लाभ लिया।
इस हेल्थ मेले में लगभग 1185 लोगों का पंजीयन कर इलाज किया गया। 155 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। 372 एनसीडी की स्क्रीनिंग 46 मरीजों को टेलीकम्युनिकेशन के माध्यम से इलाज 70 मरीजों की आंख की जांच के साथ ही 12 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। एवं आयुष विभाग के द्वारा दवाइयों का वितरण किया गया।
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारी द्वारा निशुल्क काउंसलिंग की गई एवं आवश्यक मरीजों को दवाई का वितरण किया गया साथ ही राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को तंबाकू से संबंधित सेवन न करने की लिए प्रेरित किया गया। उक्त मेले में जिला मेडिकल बोर्ड के माध्यम से लगभग 15 दिव्यांगों का पंजीयन कर मेला स्थल पर ही 5 ग्रामीणों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
समाज कल्याण विभाग की ओर से यह लोगों को सहायक उपकरण का वितरण मेले स्थल में किया गया जिला चिकित्सालय से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण हेतु लगभग 6 व्यक्तियों का पंजीयन कर उन्हें जिला चिकित्सालय बुलाकर सहायक उपकरण का वितरण किया जाएगा।
जिला शारीरिक पुनर्वास केंद्र से 26 व्यक्तियों का पंजीयन कर मेले में स्वास्थ्य लाभ दिया गया। मेले के सफल आयोजन में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. मंडल, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. एल गंगेश, डॉ. संजय बघेल, नोडल अधिकारी, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. देश दीपक, डॉ. मधुसूदन खंड चिकित्सा अधिकारी, डॉ. गौतम कुमार जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह जिला आर एमएनसीएच सलाहकार डॉ. गीतू हरित, डब्ल्यूएचओ सलाहकार कुमार गौरव विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेम्स बैक खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी तारा मेश्राम तथा विकासखंड के समस्त चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।
किरंदुल, 25 अप्रैल। अलग-अलग जगहों से अंग्रेजी शराब सहित 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अफसरों के निर्देश पर थाना प्रभारी किरन्दुल जितेन्द्र ताम्रकर के द्वारा दो जगहों पर दबिश दी गई। कलामदीन वोरा कैंप किरंदुल निवासी और धनुर्जय हरिजन सिंगारपुर कैंप, वार्ड नंबर 17 किरंदुल के पास से 34 नग अंग्रेजी शराब का पौवा कीमती लगभग 5000 रू. जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। किरंदुल थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि हमें इसकी सूचना जैसे ही मिली, तत्काल हमारी टीम ने पहुंचकर इन लोगों पर दबिश कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। यदि नगर में और भी जगह अंग्रेजी शराब बिक रही है तो हमें जैसे ही सूचना मिलती है, उन सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 25 अप्रैल। मुस्लिम समाज का पवित्र माह रमजान चल रहा है। तपिश व उमस भरी गमी में लोग रोजा रख अल्लाह की इबादत कर रहे है। एक ओर जहॉ बड़े लोग रोज़ा रख रहे है तो दूसरी ओर छोटे बच्चे भी रोज़ा रख कर रब की इबादत करने में पीछे नहीं है। बचेली नगर के वार्ड 6, पुराना मार्केट निवासी अशफाक कुरैशी का परिवार अन्य लोगों की तरह ही रोजे रख रहा है, लेकिन परिवार को खास बनाया है 12 साल की आयशा कुरैशी ने भी रोजा रखा है।
अप्रैल की इस गर्मी वाले माह में रोज़ा रखना बड़ी बात है। आयशा लगातार दूसरे साल रोज़ा रख रही है। डीएव्ही बचेली में 8वीं कक्षा में अध्ययनरत आयशा का तपती धूप की परवाह किए बिना पूरा रोज़ा चल रहा है।
शनिवार को 21वां दिन पूरे हुए। सुबह करीब 4.30 बजे सहरी खाकर रोज़े की शुरूआत करते है व शाम 6.30 बजे को इफतार के साथ रोज़ा खत्म किया जाता है। सूरज निकलने से लेकर डूबने तक कुछ खाया पीया नहीं जाता है। आयशा घर में ही नमाज़ अदा कर परिवार व नगर के लिए खुशहाली की दुआ मांगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरन्दुल, 24 अप्रैल। किरन्दुल में आज सुबह एक वृद्ध ने टे्रन से कटकर आत्महत्या कर ली। इसकी ख़बर लगते ही आसपास में सनसनी फैल गई।
रविवार सुबह 70 वर्षीय रामसागर शर्मा वार्ड क्रमांक 01 ने किरन्दुल लोडिंग प्लांट के समीप मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकर ने बताया कि मालगाड़ी से कटने से वृद्ध व्यक्ति की मौत हुई। हमारी टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव बरामद किया। पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
कानून से जुड़ी जानकारी भी दी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरन्दुल, 23 अप्रैल। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरंदुल कर्ण कुमार उईके व थाना प्रभारी किरन्दुल जितेन्द्र ताम्रकार ने कल किरन्दुल की सीमा से लगी ग्राम पंचायत कोड़ेनार में जनचौपाल लगाई।
उन्होंने सरपंच मीना मंडावी एवं ग्रामीणों से मिलकर ग्राम के समस्या से रूबरू होकर सायबर अपराध, यातायात नियमों व महिला संबंधी अपराधों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए अभिव्यक्ति मोबाईल एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा महिला सम्बन्धी शिकायत या कोई अन्य मामला हो तो तत्काल थाना किरन्दुल को सूचित करने थाना प्रभारी का मोबाइल नम्बर दिए। जनचौपाल में करीब सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, तत्पश्चात थाना किरन्दुल में किरन्दुल थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 23 अप्रैल। नगर में एनएमडीसी कर्मचारी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।
एनएमडीसी परियोजना के फाइनेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत उमेश ठाकुर (48 वर्ष) ने शनिवार को किरंदुल वार्ड क्रमांक 15 में एनएमडीसी द्वारा आबंटित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
किरंदुल थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकर ने बताया कि आत्महत्या की सूचना हमें प्राप्त हुई है, जिसके बाद तत्काल हमारी टीम द्वारा उक्त स्थल पहुंचकर शव कब्जे में लिया गया है एवं परियोजना अस्पताल के मर्चुरी में शव को रखा गया है।
परिजनों का कहना है कि आज पंचनामा और पोस्टमार्टम न किया जाए, कल पूरी कानूनी प्रक्रिया कर शव हमें सौंप दिया जाये।
दंतेवाड़ा, 23 अप्रैल। अखिल भारतीय स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल शनिवार को प्रात: 11:30 से 1:30 बजे तक आयोजित की जा रही है।
कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में उक्त परीक्षा में जिले के शत प्रतिशत छात्र, छात्राओं को लाभ दिलाने के दृष्टिकोण से 4383 छात्र, छात्राओं का पंजीयन कराया गया है। उक्त परीक्षा के लिए दंतेवाड़ा जिले में विकासखण्ड दंतेवाड़ा 7 गीदम में 5 कुआकोण्डा में 7 एवं कटेकल्याण में 7, इस प्रकार कुल 26 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।
जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा के सफल संपादन हेतु समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयकों को सतत् मॉनिटरिंग के निर्देश दिये गये है। परीक्षा के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु संबंधित परीक्षा केन्द्र के प्राचार्य को केन्द्राध्यक्ष एवं अन्य शिक्षकों को सी.एल.ओ. नियुक्त किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने बताया कि जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रवेश पत्रों का वितरण किया जा रहा है संबंधित प्रधानाध्यापक अपने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अपने संस्था के बच्चों का प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
दंतेवाड़ा, 23 अप्रैल। दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग और अपराधों पर रोकथाम के उद्देश्य से ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर फरसपाल थाना अंतर्गत ग्राम केशापुर में ग्रामीणों को विभिन्न अपराधों की रोकथाम की जानकारी दी गई।इनमें विशेष रूप से महिला एवं बाल अपराध प्रमुख रूप से शामिल है।वही महिला एवं बाल अपराधों की जानकारी त्वरित रूप से देने की सलाह दी गई।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत कामालूर के आश्रित गांव कुंंदेली में भी ग्रामीणों की बैठक ली गई।इसके साथ ही साप्ताहिक बाजार बारसूर में भी ग्रामीणों को विभिन्न अपराध संबंधी जानकारी दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 अप्रैल। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राज्य शासन के निर्देश पर जिले में लगातार समस्त विकास खंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत को कुआकोंडा विकासखंड के ग्राम पंचायत पालनार में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। उक्त मेले में पालनार के आसपास की सभी पंचायत के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
विभाग की ओर से उक्त मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ-साथ डेंटल स्क्रीनिंग आयुष्मान कार्ड का निर्माण, आईडी कार्ड का निर्माण आंख की जांच, योगा लैब जां मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच, आयुष विंग जैसी विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। उक्त मेले में 1157 मरीजों का पंजीयन किया गया।
पहली बार इस प्रकार के आयोजन से ग्राम पालनार के आसपास के सभी पंचायतों के ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। लगभग 152 ग्रामीणों का हेल्थ आईडी कार्ड बनाया गया। साथ ही 187 ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। शिविर में 105 मरीजों को टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह पर उपचार दिया गया। 308 मरीजों का शुगर एवं बीपी की जांच की गई। स्वास्थ्य मेले में समाज कल्याण विभाग की और से दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण का वितरण किया गया।
उक्त स्वास्थ्य मेले में जिले से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश ध्रुव, अधिकारीगण एवं स्वास्थ्य विभाग से पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 अप्रैल। विशेष केन्द्रीय सहायता (एस.सी.ए.) मद के अंतर्गत नक्सल पीडि़त परिवारों के लिये पुलिस लाईन कारली में निर्मित आवास आवंटन की प्रक्रिया निर्धारण किए जाने हेतु समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें लिए गए निर्णय अनुसार घटना दिवस को प्राथमिकता का आधार माना जाएगा। आवास आवंटन 3 वर्ष के लिए ही होगा। तीन वर्ष पश्चात् नवीनीकरण कराया जाना होगा, समिति द्वारा परीक्षण उपरान्त पात्रता तय की जावेगी। परिवार के सदस्यों की शासकीय सेवा में आने पर शासकीय आवास आवंटन होने पर एक माह के बाद उक्त आवास को रिक्त करना होगा।
एक पीडि़त परिवार से एक ही आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। आवेदन प्राप्त करने हेतु पीडि़त के निवासरत संबंधित थाना, तहसील कार्यालय से आवेदन प्राप्त करेंगे एवं वही जमा करेंगे। आबंटित आवास संबंधित को आबंटन होने पर सिर्फ आवासीय प्रयोजन से ही उपभोग किया जावेगा, यह आवास अहस्तान्तरणीय होगा, किराया पर नहीं दिया जा सकता। आवास आबंटन लाटरी पद्धति से किया जायेगा।
आवेदन पत्र 25 अप्रैल से 5 मई तक जमा किये जा सकेंगे। छ: मई से 10 मई तक प्राप्त आवेदन पत्र का समिति द्वारा परीक्षण किया जाएगा तथा 11 मई को आबंटन की कार्यवाही की जाएगी। निर्धारित अवधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।
दंतेवाड़ा, 21 अप्रैल। जिला मुख्यालय में प्रति सप्ताह आयोजित जनदर्शन में नागरिकों ने कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से भेंट कर समस्याओं एवं मांगों के संबंध में आवेदन सौंपे।
कलेक्टर-एसपी ने जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आमजनों की समस्याओं एवं मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना। इसके उपरांत नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
लंबित आवेदनों का हो त्वरित निदान-कलेक्टर
कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में डंकिनी सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
पूनामाड़ाकाल सेल के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई व लंबित आवेदनों को त्वरित गति से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। श्री सोनी ने छिंदनार शिविर में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने को कहा। बैठक में कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पात्रतानुसार हितग्राहियों को लाभान्वित करने को कहा। राजस्व पखवाड़ा से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी जानकारी ली गयी।
नवनिर्मित बारसूर तहसील के गठन पश्चात प्राप्त हो रहे आवेदनों और निराकरण की जानकारी ली गयी। साथ ही तहसील में सुचारू रूप से कार्यों का सम्पादन करने को कहा। बैठक में अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 21 अप्रैल। कलेक्टर एवं चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा दंतेवाड़ा के निर्देश पर रेडक्रॉस सोसाइटी दंतेवाड़ा के द्वारा स्वास्थ्य मेले में जन सामान्य को हाइजीन किट का वितरण किया गया। साथ ही समुदाय में साफ सफाई के साथ-साथ अपनी दैनिक दिनचर्या में व्यक्तिगत सफाई के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी सी शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस मंडल, डॉ राजेश धु्रव, जिला संगठन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी अंकित सिंह एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे।
दंतेवाड़ा, 20 अप्रैल। कलेक्टर एवं चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा दंतेवाड़ा के निर्देश पर रेडक्रॉस सोसाइटी दंतेवाड़ा के द्वारा स्वास्थ्य मेले में जन सामान्य को हाइजीन किट का वितरण किया गया। साथ ही समुदाय में साफ सफाई के साथ-साथ अपनी दैनिक दिनचर्या में व्यक्तिगत सफाई के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी सी शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस मंडल, डॉ राजेश धु्रव, जिला संगठन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी अंकित सिंह एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे।
दिव्यांगों को सहायक उपकरण का वितरण भी
दंतेवाड़ा, 20 अप्रैल। जिले में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिले में सभी विकासखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य मेले की शुरुआत दंतेवाड़ा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोंदूम से की गई। जिले में स्वास्थ्य मेला 18 से 23 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी सी शर्मा ने बताया कि इन आयोजित हेल्थ मेले में डिजिटल स्वास्थ्य आईडी निर्माण, एनसीडी स्क्रीनिंग जिसके अंतर्गत उच्च रक्तचाप कैंसर स्क्रीनिंग मधुमेह की जांच आयुष्मान कार्ड का निर्माण स्वास्थ्य शिक्षा टेली कंसल्टेशन के माध्यम से गंभीर मरीजों की उचित परामर्श, योगा आयुष दंत स्क्रीनिंग, मोतियाबिंद मरीजों की पहचान, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श टीवी की स्क्रीनिंग निशुल्क दवाइयों का वितरण स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जाएगा।
विकासखण्ड दंतेवाड़ा में मेले के सफल आयोजन के साथ सभी विकासखंडों में इसकी तैयारियां की जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोंडुम में स्वास्थ्य मेले के प्रति लोगों का उत्साह देखा गया।
मेले में 1087 लोगों का पंजीयन किया गया, 324 मरीजों की एनसीडी स्क्रीनिंग 86 मरीजों को टीवी स्क्रीनिंग 212 हेल्थ आईडी कार्ड 224 आयुष्मान कार्ड 56 मरीजों की मोतियाबिंद की स्क्रीनिंग लगभग 36 मरीजों को टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह पर उपचार किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों को सहायक उपकरण का वितरण भी किया गया।
स्वास्थ्य मेले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस मंडल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेश ध्रुव, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी दंतेवाड़ा डॉ. गजेंद्र शाक्य, डॉ. पुष्पेंद्र साहू, डॉ मोहम्मद साजिद, डॉ. ऋ षभ कोचर जिला आरएमएनसीएच सलाहकार डॉ. गीतू हरित, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह और विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीवन नाग समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 अप्रैल। जिला मुख्यालय के समीपस्थ बालूद गांव में बारहसिंघा दिखा।
जिले वन्यजीवों की मौजूदगी के सवाल पर वन मंडल अधिकारी संदीप बलगा ने ‘छत्तीसगढ़’़ को बताया कि जिले में बड़ी संख्या में वन्यजीव आवागमन करते हैं। इनमें बाघ, तेंदुआ, पैंगोलिन, भालू, लोमड़ी, जंगली सूअर, जंगली बिल्ली, लंगूर, खरगोश, जंंगली कुत्ते,पक्षियों में ओपन बिल्ड स्टोर और सर्पों की अनेेक प्रजातियां मुख्य रूप सेेे शामिल है।
संदीप बलगा ने बताया कि जिले के जंगलों में बड़ी संख्या में वन्य जीव मौजूद हैं। बैलाडीला की पहाडिय़ों से वाघ के आवागमन की जानकारी मिली थी। इस इलाके में बड़ी संख्या में दुर्लभ वन्य पशुओं के मिलने का अनुमान है। इसी प्रकार भालू के भी जंगलों में मौजूदगी की सूचना मिलती रहती है। उन्होंने कहा कि वन्यजीवों की गणना विशेष तरीके से की जाती है। इसमें जन और धन की हानि मुख्य आधार होता है। इसी आधार पर इलाके में पशुओं की गणना की जाती है। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा ग्रीष्म काल में पशुओं को पानी मिल सके, इस उद्देश्य से कार्य किए जाते हैं।
दंतेवाड़ा, 20 अप्रैल। केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवु सिंह चौहान ने मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को परिवार का हिस्सा मानती है। इसके चलते पार्टी ने जनता का विश्वास हासिल किया। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा के तत्कालीन विधायक भीमाराम मंडावी की शहादत के बाद अभी भी इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहां मौजूद हैं, कार्यकर्ताओं के उत्साह को दर्शाता है। इस दौरान कमला नाग, चैतराम अटामी, संतोष गुप्ता, धीरेंद्र प्रताप सिंह पायल गुप्ता और रामू नेताम प्रमुख रूप से मौजूद थे।
मैदान में जाना योजनाओं का क्रियान्वयन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 अप्रैल। केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने जिले का भ्रमण कर विकास कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान वे चितालंका देवगुड़ी स्थल पहुंचे। ग्रामवासियों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्थल पर स्वागत किया। यहां पर उन्होंने देवगुड़ी के दर्शन किए। इस दौरान उपस्थित ग्रामवासियों से चर्चा की। स्व सहायता समूह व ग्राम स्वरोजगार केंद्र किस तरह लोगों को लाभ पहुंचाते है, उसके बारे में जानकारी ली।
सतरंगी दलों द्वारा नाट्यमंचन का योजनाओं की जानकारी दी। जिसमें 7 सूत्रों के पालन जैसे एनीमिया मुक्त पंचायत, कुपोषण मुक्त, गंदगी मुक्त, शत प्रतिशत शिक्षित, मलेरिया मुक्त, शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव, सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण के बारे में बताया गया। इस दौरान देवगुड़ी स्थल पर श्री चौहान द्वारा आम का पौधारोपण किया गया।
देवगुड़ी अवलोकन के पश्चात मंत्री ने हारम स्थित डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री का अवलोकन किया। सर्वप्रथम उन्होंने वीडियो के माध्यम से डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री का अवलोकन किया। फैक्ट्री में उन्होंने प्रत्येक सेक्शन बारीकियों से देखा। कार्यस्थल पर स्थित महिलाओं से चर्चा की व उनकी आय के बारे में जानकारी ली। महिलाओं द्वारा तैयार किये कपड़ों का अवलोकन कर उनके कार्यों की सराहना की। डैनैक्स में मौजूद दीदीयों से बातचीत की। उन्होंने श्री चौहान को डेनेक्स ब्रांड नेहरू जैकेट भेंट किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए पहना।
श्री चौहान ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की दीदियों द्वारा बनाये गए उत्पादों का अवलोकन किया। उनके समूह के बारे में जानकारी ली। झोडिय़ाबाड़म की बिहान समूह की महिलाओं से चर्चा कर गौठान में संचालित मल्टीएक्टविटी गतिविधियों की जानकारी ली।
श्री चौहान ने हर्बल फिनाइल, गोबर से बने दिए, पोहा, रेड पोहा, कोदो, बेंडा का पाऊडर, महुआ लड्डू, महुवा हलवा, जेम रागी बिस्किट इत्यादि का अवलोकन किया। समहू की दीदियों से उनके आय के बारे में पूछा।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर दीपक सोनी, ओएसडी संचार राज्य मंत्री संजीव शर्मा, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम अबिनाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री ने विकास कार्यों को सराहा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 अप्रैल। केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने कहा- मेरी धारणा यहां आकर बदल गई है। दन्तेवाड़ा जिस तेजी से विकास की ओर अग्रसर है, उससे यह लगता है कि यह आकांक्षी जिलों में पूरे देश में बाकी अन्य जिलों से हर क्षेत्र में अव्वल रहेगा।
श्री चौहान ने आकांक्षी जिला दन्तेवाड़ा में चल रहे विकास कार्यों की मंगलवार को सराहना की। उन्होंने इसका श्रेय यहां के कलेक्टर दीपक सोनी एवं उनकी पूरी टीम को दिया।
संचार मंत्री ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विकास गतिविधियों की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि भारत में जीवन गुणवत्ता विभिन्न अन्तरराष्ट्रीय और अन्तर जिला विविधताओं पर निर्भर करती है। अर्थव्यवस्था की इस विषमताओं को दूर करने के लिए जनवरी 2018 में आकांक्षी जिला कार्यक्रम लागू किया गया।
श्री चौहान ने कहा कि हमें अंतिम छोर तक विकास की मुख्यधारा मे लोगों को लाना है। वर्ष 2018 में नीति आयोग ने नीति बनाई। देश में 700 जिलों में सबसे ज्यादा पिछड़े जिले कौनसे हैं, ऐसे 118 जिले चिन्हांकित कर यह तय किया गया कि इन जिलों में ऐसे कौन-कौन से काम किए जाये, जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो सके। वे आर्थिक रूप से आगे बढ़ सकें। जो बेस लाईन तय किया गया। उसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, अधोसंरचना, कौशल विकास, रोजगार को शामिल किया गया और इसके लिए मानक तैयार किए गए हैं। उन्होंनें कहा कि लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए केन्द्र से फंड की कोई कमी नहीं होगी। यह जिला भी भारत के अन्य जिलों की भांति उनके समकक्ष कदमताल कर सके। समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। यही अंत्योदय की भावना है।
75 तालाब और पेड़ का संकल्प
आजादी के अमृत महोत्सव के चलते मनरेगा के तहत् 75 सरोवर तैयार करने का संकल्प प्रशासन को दिया। उन्होंने कहा कि हर गांव में एक सरोवर हो। ऐसे कुल 75 सरोवर तैयार किए जाएं। प्रत्येक तालाब में एक पेड़ अर्थात् 75 पेड़ सभी मिलकर लगाएं और यह कार्य मनरेगा के तहत् किया जाए।
बैठक में केन्द्र सरकार की समस्त योजनाओं की बारीकी से पड़ताल की। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, अधोसंरचना इत्यादि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। हाट बाजार क्लीनिक की जानकारी लेते हुए हाटबाजार क्लिनिक में नेट कनेक्टिविटी देकर आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। हर ग्राम पंचायतों में भारत इंटरनेट कनेक्शन पहुंचाने की बात कही गई।
पीपीटी के जरिए कलेक्टर ने अवगत कराया कि शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे ज्ञान गंगा प्रोजेक्ट के तहत् किस तरह कोरोना की अनुचित परिस्थितियों में भी बच्चों की पढ़ाई पर विशेष कार्य हुए। जिससे 7 बच्चों का एमबीबीएस एवं 10 बच्चों का एनआईटी एवं आईआईटी में चयन किया गया।सशक्त दंतेवाड़ा ई लाइब्रेरी के द्वारा कोई भी छात्र पुस्तक जारी करा कर एक ही प्लेटफॉर्म पर बुक पढ़ सकते हैं। कृषि क्षेत्रों में 20800 किसान है जिसमें से 14 हजार किसानों का जैविक प्रमाणीकरण किया जा चुका है। रागी, कोदो, कुटकी के लगभग 6 हजार किसान हैं। उनके आर्थिक संवर्धन के लिए बड़े सुरोखी में मिलेट प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जा रही है। जिले में रागी कोदो कुटकी के साथ मक्का की भी खरीदी की जा रही है। जिले में 588 किसान हंै, जो आम का उत्पादन करते हैं। जिनका जिले का अपना ब्रांड डेनैक्स के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म लघु उद्योग उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना, जल जीवन मिशन इत्यादि की जानकारी दी गई।
श्री चौहान को अवगत कराया गया कि जिले में आत्मसमर्पित नक्सलियों को रोजगार देकर मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना तहत अंदरूनी क्षेत्रों तक सडक़ों का निर्माण कर आम नागरिकों को सुविधाएं दी जा रही हैं। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। हर गाँवों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए ग्राम स्वरोजगार केंद्र के तहत शून्य प्रतिशत ब्याज पर अधिकतम 1 लाख की राशि प्रदान की जाती है। वन बहुल्य क्षेत्र होने के कारण इमली और महुआ का प्रोसेसिंग कर वैल्यू एडिशन किया जा रहा है। जिले में 14 दंतेश्वरी ट्राइबल मार्ट हैं, जिससे समूह की दीदियों को रोजगार और बच्चों को गुणवत्ता युक्त सामग्री प्रदान की जा रही है। पर्यटन संग स्वरोजगार के तहत पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलने के साथ लोगों को स्वरोजगार मिल रहा है।
श्री चौहान ने कहा कि दंतेवाड़ा जिला आकांक्षी जिलों में सबसे आगे है। यहाँ सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से यह सम्भव हुआ है इसके लिए खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य हो या शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर हो या कौशल विकास हर क्षेत्र में लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया है। इस अवसर पर विधायक देवती कर्मा ने कहा कि पहले जिला पिछड़ा था अब सभी की मेहनत से आगे बढ़ रहा है।
बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनिता भास्कर, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता,वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और एसडीएम अबिनाश मिश्रा एवं समस्त अधिकारीगण मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 19 अप्रैल। केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान ने आज जिले के सभी विभागों के द्वारा किए गए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी केंद्रीय राज्यमंत्री को दी ।
इस अवसर पर विधायक देवती कर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी , जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर , नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।