छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी। इंडियन रेल्वे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) राज्य के दर्शनार्थियों के लिए विशेष पैकेज के तहत देशभर के धाम और पर्यटन क्षेत्रों का दर्शन कराएगा। कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ रेल्वे ने शक्तिपीठों और दार्शनिक स्थलों में श्रद्धालुओं को मनोरम दृश्य का नजारा दिखाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। विशेष पैकेज के तहत दर्शनार्थियों को पसंदीदा मंदिरों और पर्यटक स्थल में जाने का मौका मिलेगा।
आईआरसीटीसी ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ट्रेन में 900 रुपए प्रतिदिन में पुरी धाम के अलावा देश के अलग-अलग क्षेत्रों के मंदिरों और पर्यटक क्षेत्रों में जा सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग रूट में स्पेशल ट्रेन तय की गई है।
आईआरसीटीसी के पर्यवेक्षक भानुप्रकाश ने बताया कि दक्षिण भारत के दर्शनीय स्थलों के लिए पीलग्रीन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन से पुरी, कोणार्क मंदिर, भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर, धौलगिरी स्तुप, कोलकाता में कालीघाट और बिरला मंदिर, गुवाहटी में कामाख्या मंदिर और बोधगया में महाबोधी मंदिर में दर्शन होंगे।
भानुप्रकाश ने बताया कि 23 मार्च को ट्रेन इतवारी रेल्वे स्टेशन नागपुर से रवाना होगी। यात्रियों की बोर्डिंग के लिए राजनांदगांव और दुर्ग को तय किया गया है। उधर पैकेज में यात्रियों को स्लीपर व थर्ड एसी में किराया के साथ धर्मशाला, डारमेंट्री में फ्रेस होने और रात्रि में विश्राम की सुविधा दी जाएगी। साथ ही यात्रियों को शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। 9 दिन की इस यात्रा के लिए प्रति यात्री को स्लीपर क्लास के लिए 8505 और एसी क्लास के लिए 14175 रुपए देने होंगे।
हवाई जहाज से कश्मीर यात्रा
आईआरसीटीसी ने स्पेशल ट्रेन के अलावा हवाई जहाज से भी दर्शन की व्यवस्था की है। इस यात्रा में कश्मीर की वादियों को शामिल किया गया है। घाटियों को कवर करने के लिए 21 मार्च से यात्रा शुरू होगी।
इस यात्रा में गुलमर्ग के आकर्षक घास के मैदान, सोममर्ग के ग्लेशियर और पहलगाम के घाटी के साथ ही श्रीनगर की सुंदरता दिखाई जाएगी। छह दिन की इस यात्रा में डीलक्स होटल, ब्रेकफास्ट, टूरिज्म गाड़ी में घूमने व यात्रा बीमा की सुविधा होगी।
राजनांदगांव, 27 फरवरी । पुलिस विभाग जिलेभर में निजात अभियान के तहत लोगों को जागरूक कर रही है। साथ ही इस अभियान के तहत ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के स्कूल-कॉलेजों में भी साइबर क्राइम, एटीएम फ्राड, यातायात नियमों समेत अन्य अपराधों के प्रति सचेत रहने की समझाईश दे रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन पर एएसपी संजय महादेवा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन पर निजात अभियान और जनदर्शन कार्यक्रम/ सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन प्रभावी रूप से पुलिस थाना ठेलकाडीह द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में 26 फरवरी को ठेलकाडीह थाना प्रभारी सतीश पुरिया और थाना स्टॉफ द्वारा शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह, स्कूल प्राचार्य, शिक्षकों, युवाओं और बच्चों को निजात अभियान के संबंध में जानकारी देते नशामुक्ति अभियान के फायदे और समाज में इसका सकारात्मक योगदान के रूप में इसकी जानकारी दी। साथ ही अभिव्यक्ति एप्स और साईबर क्राईम, एटीएम फ्राड, पास्को एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, डायल-112 का उपयोग और यातायात नियमों का पालन करने के बारे में विस्तार से समझाया गया।
बडग़ांव में दो दिनी सस्वर मानसगान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी। खुज्जी विधानसभा के बडग़ांव (उमरवाही) में नवजागृति सत्संग मानस परिवार एवं ग्रामीणों के तत्वावधान में दो दिवसीय सस्वर मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि घासीराम साहू ने मानस मंच को संबोधित करते कहा कि ऐसे आयोजन होने से गांव भक्तिमय हो जाता है। भगवान राम का जीवन चरित्र सर्वथा अनुकरणीय है। हम सबके मन मंदिर में श्रीरामजी बसे हैं। भगवान रामचंद्र के जीवन चरित्र के माध्यम से लोक और समाज में यह प्रदान की। इस जीवन में अनेक कष्टों को सहन करते कभी भी निराश व हताश नहीं होना है। भगवान श्रीराम जी के चरित्र को जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने ग्राम बडग़ांव के ग्रामीणों के लिए हाई मास्क की घोषणा करने कहा है।
सस्वर मानस गान सम्मेलन में गायत्री महिला मानस मंडली पचमेड़ी भखारा, ज्योति बालिका मानस मंडली थनोद अभनपुर, बसंत मानस प्रचार समिति घुपसाल, जय नर्मदा मैय्या महिला मंडली देवरी बंगला, कला निकेतन मानस मंडली भेड़ीकला राजनांदगांव, नवदुर्गा रामायण समिति आमगांव, तन्मय बालिका मानस मंडली भरदाकला, श्री हरि ओम मानस मंडली अमेरी रायपुर, प्रज्ञा मानस परिवार भिभौरी कबीरधाम, बस्तरिहा मानस मंडली कोदागांव कांकेर, श्री रामीकत मानस मंडली रक्से कबीरधाम, जय गुरुदेव मानस मंडली धनगांव लोहारा जय सियाराम ने अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एमडी ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चुनेश्वर साहू, सरपंच राधेलाल जोशी, पूर्व जनपद सदस्य गोपाल भुआर्य, सरपंच रोहित नेताम, श्रवण देवांगन, ढाल सिंग नेताम, मोहन बघेल, गोपाल बघेल, लक्ष्मीचंद सांखला, रोहित आमले, गणपत नेताम, खोरबाहरा लहरे, उपसरपंच सरेस कुमार, भागीरथी नायक, पन्नालाल नायक, नकुल ठाकुर, डेविड नायक, ईश्वरलाल निर्मलकर, चम्मन नायक, नकुलराम कारते एवं अन्य लोग शामिल थे।
नीरज और रौशनी देंगी प्रस्तुति
राजनांदगांव, 27 फरवरी। श्री जीण माता सेवा समिति राजनांदगांव द्वारा मां जीण भवानी महोत्सव का भव्य आयोजन 12 मार्च को स्थानीय जीण धाम उदयाचल प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है । सुबह 10 बजे श्री सत्यनारायण धर्मशाला कामठी लाइन से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जीण धाम उदयाचल पहुंचेगी। दोपहर 2 बजे से संगीतमय मां जीण शक्ति मंगल पाठ का कोलकाता के नीरज अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। इस दौरान मेंहदी उत्सव, बधाई, चुनरी उत्सव एवं गजरा उत्सव को भजनों के साथ भक्तो द्वारा नृत्य करते धूमधाम से मनाया जाएगा।
जीण माता सेवा समिति के श्याम खंडेलवाल, राजेश अग्रवाल, दीपक सोनी, अरुण खंडेलवाल, प्रकाश सोनी, ओमप्रकाश अग्रवाल के अनुसार मंगल पाठ के पश्चात रात्रि 7.30 बजे से कोलकाता निवासी रौशनी गुप्ता अपने भजनों की प्रस्तुति देंगी।
राजनांदगांव, 27 फरवरी । वन विभाग राजनांदगांव के सेवानिवृत्त कर्मचारी व स्थानीय गोलबाजार निवासी देवीदीन यादव (68 वर्ष) का निधन हो गया। वे चंदन एवं विनोद यादव के ज्येष्ठ भ्राता तथा सरिता, संगीता, नवीता, लव और नवीन के पिता थे। उनका अंतिम संस्कार मठपारा मुक्तिधाम में 26 फरवरी को किया गया।
राजनांदगांव, 27 फरवरी। खैरागढ़ निवासी मनोज कुमार श्रीवास्तव का 24 फरवरी को निधन हो गया। वे खैरागढ़ ब्लॉक ऑफिस में उच्च श्रेणी लिपिक के पद पर रहते सेवानिवृत्त हुए थे।
जयंती पर कांग्रेसियों ने किया याद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सिंचाई परियोजनाओं के जनक पं. श्यामाचरण शुक्ल की जयंती पर 27 फरवरी को शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संगोष्ठी सभा आयोजित कर उनके किसानों और आमजन के हित में किए गए योगदानों को स्मरण कर श्रद्धांजिल दी गई।
संगोष्ठी सभा का संचालन करते शहर कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के निर्देशन में पं. श्यामाचरण शुक्ल की जयंती पर कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। इससे पूर्व पं. शुक्ल के तैलचित्र पर वरिष्ठ कांग्रेसी उमेश जोशी एवं कांग्रेसियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर संगोष्ठी सभा की शुरूआत की।
संगोष्ठी सभा में अध्यक्षता करते उमेश जोशी ने कहा कि शुक्ल सरल, सहज व्यक्तित्व के धनी होने के साथ एक कर्मठ राजनेता थे। उन्होंने अविभाजित मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के लोगों एवं किसानों की बेहतरी के लिए अनेक जनोपयोगी कार्य किए। वे नदियों को बांधने के साथ-साथ कृषि को बढ़ावा देने के लिए सिंचाई परियोजनाओं को काफी महत्व देते रहे, जो उनकी प्राथमिकता रही। जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। इस दौरान शशिकांत अवस्थी, संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, सूर्यकांत जैन, अमित खंडेलवाल, प्रमोद बागड़ी, विकास गजभिये ने भी अपने विचार रखे।
संगोष्ठी सभा में राजू खान, अतुल शर्मा, वीशु अजमानी, सुनील पिल्ले, वीरेन्द्र भट, राजकुमार यादव, लोकेश रजक, आकाश सारथी, संदीप जायसवाल सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन एल्डरमैन झम्मन देवांगन ने व्यक्त किया।
राजनांदगांव, 27 फरवरी । शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा बीएससी प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष की छात्राओं हेतु परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए एक सेमीनार का आयोजन किया गया ।
सेमीनार में प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने छात्राओं को रसायन विज्ञान में आवर्त सारणी, अम्लीय एवं क्षारीय मूलक विभिन्न कार्बनिक तत्वों और यौगिकों की सरंचनाओ ं तथा गुण धर्म सहित विभिन्न परीक्षा उपयोगी जानकारियां दी। डॉ. मिश्रा ने छात्राओं से कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत मास्क लगाकर तथा दूरी बनाकर परीक्षा में अपने लिए निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए।
विभागाध्यक्ष डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव ने छात्राओ को बताया कि बीएससी प्रथम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा 12 एवं 14 मार्च, द्वितीय वर्ष की 4 एवं 5 मार्च तथा तृतीय वर्ष की 8 एवं 9 मार्च को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक तीन-तीन पालियों में बैच बनाकर होगी। रसायन विज्ञान विभाग के अतिथि प्राध्यापक कुलेश्वर पटेल, अमित देवांगन तथा जनभागीदारी शिक्षक बबली साहू ने भी छात्राओं को परीक्षा संबंधी पूर्व तैयारियों पर जानकारी दी।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी । डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम चौतुखपरी की समृद्धि स्वसहायता समूह की महिलाएं खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में नए कीर्तिमान रच रही हैं।
शासन की मंशा के अनुसार चौतुखपरी की स्वसहायता समूह की महिलाएं आजीविका संवर्धन के द्वारा गांव में ही आय प्राप्त कर रही हंै। खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में समूह की महिलाओं ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। जिले के सभी विकासखंडों में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा भ्रमण के दौरान खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने तथा इस दिशा में कार्य करने हेतु लगातार निर्देशित कर रहे हैं। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण की गुणवत्ता एवं मूल्य पर विशेष रूप से ध्यान देने कहा है। इसी क्रम में डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत चौतूखपरी की समृद्धि स्वसहायता समूह द्वारा खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना कर विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों का निर्माण कर रही है।
चौतुखपरी में विगत 10 माह से 20 महिलाओं के समूह द्वारा विभिन्न प्रकार के मसालों, तेल तथा दलहन का प्रसंस्करण किया जा रहा है। प्रत्येक सदस्य द्वारा 30 हजार का अंशदान दिया है तथा लगभग दस लाख का लोन लिया गया है। जिससे मसाला पिसाई की मशीन, आटा पिसाई की मशीन, धान कुटाई मशीन, दलहन प्रसंस्करण व पैकेजिंग मशीन आदि क्रय किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से उन्हें तेलघानी मशीन भी दिया गया है। इनके द्वारा जैविक धान की कुटाई और पैकेजिंग की जा रही है। मिर्ची, धनिया तथा हल्दी पाउडर का निर्माण किया जा रहा है। तेलघानी मशीन से सरसों, अलसी तथा फल्ली तेल का निर्माण किया जा रहा है । समूह द्वारा अरहर, चना दाल का भी प्रसंस्करण कर पैकेट बनाए जा रहे हैं। अभी तक समूह को लगभग एक लाख 20 हजार रुपए राशि की आय प्राप्त हो चुकी है। इनके द्वारा निर्मित सामग्रियों को स्कूल, आंगनबाड़ी तथा आश्रम शाला में भी वितरण किया जा रहा है। समूह को वर्तमान में सामुदायिक भवन प्रदाय किया गया है, जहां पर उनके द्वारा मशीन स्थापित की गई है। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं की आजीविका संवर्धन हेतु भवन निर्माण की स्वीकृति भी दी जा चुकी है। समूह की महिलाओं ने सफलता की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाए हैं।
राजनांदगांव, 27 फरवरी। शराब की अवैध बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 30 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त किया है, वहीं न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार पुलिस को 25 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि मुढ़ीपार निवासी 40 वर्षीय लेखराम सोनी गुलशन ढाबा के सामने रोड किनारे आम जगह में अवैध शराब बिक्री करने की नीयत से खड़ा है। सूचना पर रेड कार्रवाई की गई।
आरोपी के पास 1 एक भूरा रंग के थैले में 30 पौवा अंग्रेजी शराब कुल 5.400 बल्क लीटर कीमती 3600 रुपए को बरामद किया गया है। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आ.एक्ट का पाए जाने से आरोपी लेखराम को 25 फरवरी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी । शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में शहर के सभी वार्डों में इन दिनों डिजिटल सदस्यता अभियान चला रही है, जिसमें कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता से लेकर बड़े पदाधिकारी घर-घर पहुंचकर सदस्य बना रहे हंै।
दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने बताया कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस पार्टी की मुख्य धारा से जोडऩा चाहती। इसी क्रम में विगत दिनों शहर के वार्ड- 30 मठपारा में सदस्यता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि अंत्यावसायी वित्त विकास निगम बोर्ड अध्यक्ष धनेश पाटिला द्वारा वार्ड के बुजुर्ग याकूब को डिजिटल सदस्य बनाया गया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने जो जनहित के कार्य किए हैं। जिसके चलते वे अपने चुनावी घोषणा पत्र के अधिकांश वादों को पूरा कर जनता के बीच अपना विश्वास साबित करने वाली देश की पहली सरकार है। हम जनता के बीच पहुंचकर राज्य सरकार के जनहित के कार्यों को बता रहे हैं एवं सरकार की योजनाओं से लाभांवित लोगों को कांग्रेस के सदस्य बन रहे है।
इस अभियान में शशिकांत अवस्थी, थानेश्वर पाटिला, विकास त्रिपाठी, राजू खान, मोहनी सिन्हा, विजय शर्मा, शरद खंडेलवाल, अनिस जैन, हरि सिन्हा, विष्णु सिन्हा सहित अन्य कांग्रेसी शामिल थे।
श्रद्धालुओं में उत्साह, मंदिरों में तैयारियां जारी
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी। महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में ओम नम: शिवाय की गंूज सुनाई देगी। महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की जयघोष के साथ ही घंटियों की आवाज से मंदिरों में भक्तिमय माहौल रहेगा। इधर मंदिर समिति के पदाधिकारी भी आगामी 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। मंदिरों में साफ-सफाई, रंग-रोगन समेत अन्य तैयारियां जारी है।
महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ की आशंका को देखते मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा व्यवस्था बनाए रखने तैयारियां की जा रही है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ व वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर भी मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग समेत प्रोटोकॉल को लेकर समझाईश और सूचना जारी करने की तैयारी है।
महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोलेनाथ को दूध, बेलपत्र समेत अन्य पूजन सामग्रियां अर्पित कर पूजा-अर्चना की जाएगी। भगवान शिव की आराधना के लिए महिलाओं से लेकर हर तबके के लोग जल, धतूरे और फल-फूल, दूध अर्पित करेंगे। इसके अलावा श्रद्धालुओं द्वारा व्रत रखकर घर-परिवार की खुशहाली की कामना करेंगे। इधर शहर के मां पाताल भैरवी मंदिर, मां शीतला मंदिर, भरकापारा स्थित मंदिर समेत शहर के अलग-अलग हिस्सों के मंदिरों में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ ही भक्तिमय माहौल बने रहने की संभावना है।
28 को निकलेगी शोभायात्रा
महाकाल मित्र मंडल ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 28 फरवरी को शहर में महाकाल की भव्य शोभयात्रा का आयोजन करने की तैयारी की है। साथ ही अगले वर्ष महाकाल मित्र मंडल द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर 10 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा।
महाकाल मित्र मंडल के अध्यक्ष निखिल द्विवेदी ने बताया कि 28 फरवरी को गुरूद्वारा के सामने से महाकाल की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में तरह-तरह के बाजे-गाजे, भूत-प्रेत, डीजे, बैंड, धुमाल, पंथी नृत्य, आदिवासी नृत्य, राऊत नाचा जबलपुर की अनोखी प्रस्तुति के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का भी प्रयास किया गया है। भव्य झांकी के साथ महाकाल की शोभायात्रा शहर भ्रमण करेगी। शोभायात्रा गुरूद्वारा के सामने से गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना पश्चात मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, बसंतपुर थाना के सामने से होते हुए भारत माता चौक से तिरंगा चौक, बागड़ी ब्रदर्स सुरजन गली से खंडेलवाल होटल होते हुए शनि मंदिर, भारत माता चौक से मानव मंदिर चौक से जयस्तंभ चौक में आरती के साथ समापन होगा।
कन्हरपुरी में 28 को निकलेगी भव्य बारात
आयोजन समिति के अध्यक्ष सोहनलाल साहू ने बताया कि कन्हारपुरी वार्ड के तिरंगा चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर में इस वर्ष भी भव्य शिवरात्रि का आयोजन किया जा रहा है। 28 फरवरी को शिवजी की भव्य बारात निकाली जाएगी। वहीं एक मार्च को भव्य जस-जगराता मंडली द्वारा भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ व विशाल भंडारा भोज का आयोजन रखा गया है।
राजनांदगांव, 27 फरवरी । कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार राजस्व, नगर पालिक निगम एवं नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा राजनांदगांव निवेश क्षेत्र में अप्राधिकृत विकास, अवैध कॉलोनियों, भूखंडों का उप विभाजन, मार्गों का अवैध विकास करने वालों पर कार्रवाई की गई। इसके तहत अवैध विकासकर्ताओं को छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 36/37 के प्रावधानों के तहत अवैध विकास, निर्माणकर्ताओं (कृषक व विक्रेताओं) को नोटस जारी कर सात दिवस में जवाब मांगा गया है। जबाव प्राप्त न होने की स्थिति में प्रावधानों के तहत की गई कार्रवाई के लिए अवैध, अवैध विकास, निर्माणकर्ताओं (कृषक व विक्रेताओं) स्वयं जिम्मेदार होंगे।
मोटरयान अधिनियम के अर्थदंड में हुई वृद्धि
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी। ट्रेफिक नियम की परवाह नहीं करने वालों की अब खैर नहीं है। राज्य सरकार के निर्देश पर राजनंादगांव पुलिस महकमे ने मोटरयान अधिनियम की अर्थदंड राशि को सीधे दोगुना कर दिया है। सरकार सडक़ों में बढ़ते हादसों की रोकथाम और लापरवाह ट्रक, कार और मोटर साइकिलों के खिलाफ सख्ती बरतने के उद्देश्य से समन शुल्क को बढ़ा दिया है। सरकार के समक्ष लगातार सडक़ दुर्घटनाओं में इजाफा होने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के मामले को लेकर शिकायतें बढ़ी है। लिहाजा सरकार ने आर्थिक रूप से नकेल कसने के लिए गैर जिम्मेदार चालकों पर कार्रवाई करने के लिए शुल्क में वृद्धि की है। इस संबंध में यातायात विभाग के आरआई अमित सिंग ने 'छत्तीसगढ़Ó से कहा कि सरकार ने सडक़ हादसों में कमी और बेहतर यातायात के उद्देश्य से शुल्क में बढ़ोत्तरी की है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते कहा कि नियमों का पालन करें, क्योंकि नियम तोडऩे के दौरान ही दुर्घटनाएं होती है।
मिली जानकारी के मुताबिक नए सर्कुलर में अलग-अलग समन शुल्क बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। जिसमें वाहन चलाते मोबाइल से बात करने पर एक हजार के बजाय दो हजार रुपए शुल्क वसूलने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा तीन सवारी पर 300, तेज गति से वाहन चालन पर एक हजार, खतरनाक तरीके से वाहन चालन पर दो हजार, प्रदूषण/शोर करने वाले वाहन पर 300, बिना रजिस्ट्रेशन पर एक हजार, बिना परमिट पर 5 हजार, बिना सीट बेल्ट 500, बिना हेलमेट पर 500, बिना बीमा 2 हजार, बिना लाईसेंस एक हजार, ओव्हर लोड पर 10 हजार प्रति टन, माल वाहन में ऊंचा, लंबा लोड 20 हजार, यात्री वाहन में अधिक सवारी बैठाना 100 प्रति व्यक्ति, पुलिस अधिकारी के आदेश की अवहेलना पर 500 तथा वाहन का भार कराने से इन्कार पर 20 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला जाएगा।
नांदगांव के 866 बूथों में दिनभर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दी गई दवा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो के प्रथम चरण में रविवार को बूथों में नौनिहालों को पोलियो की खुराक दी गई। 0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए जिले में 866 बूथ बनाए गए थे। इन बूथों में लगभग 4 हजार स्वास्थ्य कर्मी और मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ पहुंचे बच्चों को पोलियो की दवा दी। वहीं छूटे हुए बच्चों को कल 28 फरवरी और एक मार्च को कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि प्रथम चरण में 27 एवं 28 फरवरी तथा 1 मार्च 2022 को जिले में एक हजार 545 ग्रामों के एक लाख 91 हजार 176 बच्चों को एवं राजनांदगांव शहरी क्षेत्र में कुल 22 हजार 178 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। रविवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक निर्धारित पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई। जिले के 866 पोलियो बूथों में दवा पिलाने के लिए 3 हजार 634 कार्यकर्ताओं की डयूटी लगायी गयी है। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार, प्रशिक्षु महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पैरामेडिकल छात्र शामिल है। उन्होंने बताया कि 2 लाख 13 हजार 354 बच्चों को शत-प्रतिशत पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर तैयारी की समीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी ने बताया कि विकासखंड के ग्रामों के अलावा शहरी क्षेत्रों में बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन में पोलियों बूथ बनाने के साथ ट्रांजिट टीमों द्वारा खरादों, ईट भट्टा, छात्रावास, मदरसा एवं छूटे क्षेत्रों में पोलियो की दवा पिलाने के लिए ट्रांजिट टीमों एवं मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। शहरी क्षेत्र राजनांदगांव के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को पोलियो बूथ बनाया गया है। जिसमें शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने में बच्चों के माता-पिता का सहयोग आवश्यक है। प्रथम दिवस बूथ में पोलियो की दवा पिलाने के बाद 28 फरवरी एवं 1 मार्च को सभी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
अवैध कारोबार से जुड़े सुराग मिले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी। शहर के बीच स्थित तुलसीपुर से गांजा की एक बड़ी खेप के साथ पुलिस के सपड़ में आए कुख्यात तस्कर पुखराज वर्मा के जरिये पुलिस को अवैध कारोबार से जुड़े कई सुराग मिले हैं। पुलिस पुखराज से गांजा की खरीदी-बिक्री करने वाले ग्राहकों की भी अंदरूनी खैर-खबर जुटा रही है।
पुलिस जल्द ही गांजा से जुड़े कारोबार के कडिय़ों का पर्दाफाश कर सकती है। गांजा तस्कर से पुलिस ने सवाल-जवाब में कारोबार की जड़ों को खंगालने का भी काम किया। शहर में मिली खेप से यह साफ हो गया है कि आदतन तस्कर पुखराज ने शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर गांजे की तस्करी की है। शहर में गांजा की खपत हाल ही के वर्षों में बढ़ी है। युवाओं में इस नशे की लत लगने के पीछे अवैध गांजा कारोबार जिम्मेदार है।
तुलसीपुर में लंबे समय से पुखराज वर्मा अपने एजेंटों के जरिये गांजा की छोटी-छोटी पुडिया बेचकर धन कमा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से 28 लाख रुपए का सोना भी जब्त किया है। पुलिस का मानना है कि सोने-चांदी की खरीदी इसी व्यापार की रकम से खरीदी गई है।
सूत्रों का कहना है कि एसपी संतोष सिंह इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने पुखराज के फोन और मोबाइल के जरिये ग्राहकों के नंबर निकाले हैं। वहीं गांजे की खेप पहुंचाने वाले कारोबारी को भी पुलिस ने अपने निशाने में रखा है। गांजा तस्करी का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस ने पुखराज को मुख्य ढ़ाल बनाकर इस व्यापार से जुड़े कनेक्शन को ध्वस्त करने की तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस कारोबार से जुड़े कुछ और बड़े नाम सामने आ सकते हैं। पुखराज पर पुलिस ने नार्कोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 371 किलो मिले गांजा के अलावा 12 लाख रुपए नगद भी पुलिस ने बरामद किया था। इस तरह शहर के मध्य में स्थित तुलसीपुर में पुलिस ने कार्रवाई कर एक बड़े नेटवर्क को अपने जद में लिया है, लेकिन यह सवाल उठ रहा है कि इससे पूर्व के अफसरों ने इस मामले में कार्रवाई करने पर दिलचस्पी क्यों नहीं ली। बहरहाल तस्कर पुखराज वर्मा पुलिस को बड़े गांजा कारोबारियों तक ले जाने में कितना मदद करेगा यह देखना होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली / किरंदुल, 26 फरवरी। श्री राघव मंदिर परिसर में स्थित बालाजी मंदिर मे बालाजी भगवान का बुधवार सुबह सुप्रभात पूजा के बाद सुदर्शन हवन व बालाजी भगवान का सामूहिक कल्याणम हुआ। विवाह पूजन अनुष्ठान कार्यक्रम के बाद दोपहर को मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया।
इस महोत्सव में एनएमडीसी परियोजना के अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
तेलुगु सांस्कृतिक संघ द्वारा शाम 5 बजे आतिशबाजी करते हुए गाजे-बाजे संग शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल झाकियां आकर्षण का केन्द्र रहा। झांकिया शहर के मुख्य मार्ग से बस स्टैंड अंबेडकर चौक बैंक चौक होते हुए फुटबॉल ग्राउंड आंध्र भवन में झूला कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।
संयुक्त संचालक से मिला छ.ग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ
युवाओं को नहीं भूलना चाहिए आजादी कितनी कठिनाइयों से मिली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी । शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में इतिहास विभाग द्वारा गत् दिनों कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के व्याख्यान का आयोजन किया गया। कलेक्टर सिन्हा ने प्राचीन आधुनिक भारत पर अनेक दुर्लभ उदाहरणों को प्रस्तुत करते बताया कि इतिहास के विद्यार्थी को समग्र दृष्टि से अध्ययन करना चाहिए। यदि वह सभी पक्षों द्वारा इतिहास का अध्ययन करता है तो उसे भारत की सर्वसमावेशी, विविधता पूर्ण संस्कृति का ज्ञान होता है। भारत धर्म, जाति, भाषा, संस्कृति नस्ल आदि विविधताओं से भरा हुआ देश है, इसकी एकता को खंडित नहीं किया जा सकता है। भारत अलग-अलग पंखुडियों से बना एक पुष्प है।
कलेक्टर सिन्हा ने आजादी को अमृत महोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों से आजादी के नायको सुभाषचंद्र बोस, महात्मा गांधी, भीमराव अम्बेडकर को याद करते कहा कि युवाओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि आजादी कितनी कठिनाइयों से प्राप्त हुई है।
कार्यक्रम का संचालन करते इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि जिलाधीश ने इतिहास के जिन तमाम पक्षों की सरलतापूर्वक व्याख्यान की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को आजादी का मूल्य समझना होगा, हमने काफी संघर्षों के बाद आजादी पाई है। वर्तमान समय में हमें इतिहास का महत्व समझना होगा और अपनी पुरानी गौरवशाली संस्कृति को प्राप्त करना होगा। आशीष दास द्वारा ऐतिहासिक दस्तावेजों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें गांधीजी के पत्रों के साथ-साथ, गांधीजी के विभिन्न लेखो हरिजन समाचार पत्र की कापी तथा 1857 की क्रांति के समय के बटन को भी प्रदर्शनी के समय दिखाया गया।
अंत में इतिहास विभाग की तरफ से कलेक्टर को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में प्रो. हीरेन्द्र बहादुर ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर प्रो. एचएस अलरेजा, प्रो. विकास कांडे, प्रो. संजय सप्तर्षि, प्रो. हेमंत नंदागौरी, शरद तिवारी, प्रो. हेमलता साहू, प्रो. मोहित साहू सहित इतिहास विभाग के विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी । शिवसेवा मंडल एवं पूज्य सिंधी पंचायत राजनांदगांव के तत्वाधान में महाशिवरात्रि पर्व को यादगार एवं ऐतिहासिक गरिमा के अनुरूप मनाया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में आगामी 28 फरवरी को दोपहर 12 से 2 बजे तक 1080 पार्थीव शिवलिंग की पूजा एवं रुद्राभिषेक का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें दोपहर 3 बजे उज्जैन से पधारे राजाधिराज भगवान महाकाल की मूर्ति एवं पालकी उत्सव जो कि हेमू कलानी नगर में भ्रमण करते बाजे-गाजे के साथ स्थापित की जाएगी।
संस्था के सचिव कमल चिचेरिया ने बताया कि रात्रि 8 बजे एक शाम भोले के नाम का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। शिवसेवा मंडल के अध्यक्ष आवतराम तेजवानी ने बताया कि प्रदेशभर से समाज के गणमान्य नागरिक हेमू कलानी नगर में शिवरात्रि के दिन निकलने वाली दिव्य एवं भव्य बरात के दर्शन हेतु अवश्य आते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष एक मार्च को शाम 6 बजे भव्य बारात रथ भूत-प्रेतों एवं शिव भक्तों के साथ निकाली जाएगी, जो कि शिव मंदिर से प्रारंभ होकर कॉलोनी का भ्रमण करते दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंचेगी, जहां महाप्रसादी का आयोजन एवं विवाह समारोह की रस्म निभाई जाएगी। शिव सेवा मंडल के अनिल तेजवानी एवं अनिल गंगवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम को देखने हेतु भक्तों की भीड़ आतुर रहती है और दूर-दूर से लोग शिवरात्रि के दिन उमड़ पड़ते हैं। उन्होंने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं को इस आयोजन में शामिल होकर लाभ लेने की अपील की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी । जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनसामान्य तक पहुंचने के लिए शुक्रवार को छुरिया विकासखंड के ग्राम कल्लूबंजारी के हाट बाजार में फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। ग्राम कल्लूबंजारी के ग्रामवासी शासन की योजनाओं संबंधित जानकारी प्राप्त करने फोटो प्रदर्शनी में पहुंचे। हाटबाजार आए अन्य ग्राम के लोगों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित शासकीय योजनाओं की जानकारी संबंधित पुस्तिका, जनमन पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का नि:शुल्क वितरण किया गया।
ग्राम कल्लूबंजारी के निवासी पलटन रामटेके हाट बाजार आए थे। उन्होंने जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी देखकर स्टॉल में आए और शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि वे किसान है और 3 एकड़ भूमि में खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लाभ मिला है। इस योजना से प्राप्त राशि का उपयोग अपने पुत्री के विवाह करने में किया है। उन्होंने कहा कि शासन की यह येाजना बहुत अच्छी है। कल्लूबंजारी के ग्राम सचिव काशीराम साहू ने जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी देखकर कहा कि शासन की योजनाओं की जानकारी जनसंपर्क विभाग द्वारा गांव में प्रदर्शनी के माध्यम से उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य है। इससे गांव के लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी और इसका लाभ ले सकेंगे।
इसी प्रकार हॉट बाजार में सब्जी बेचने आए जितेन्द्र सिंह, पल्टूराम पटेल, इदाश साहू, डेहरा साहू ने भी फोटो प्रदर्शनी देखी और नि:शुल्क शासन की योजना संबंधित पत्रिका प्राप्त की।
राजनांदगांव, 26 फरवरी। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक 3 मार्च को आयोजित की गई है। राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में एजेंडावार अद्यतन जानकारी सहित अनिवार्यत: उपस्थित होने कहा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी । शहर को साफ व सुंदर एवं स्वस्थ्य रखने तथा सुगम यातायात व्यवस्था के लिए नगर निगम कार्य कर रही है। जिसके लिए महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के नेतृत्व में नगर निगम का अमला सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ-साथ सडक़ के आसपास व्यवसाय करने वाले लोगों को फ्लाई ओवर के नीचे अस्थाई रूप से व्यवस्थापन की कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में महावीर चौक से जयस्तंभ चौक तक रोड के किनारे मटका व्यवसाय करने वाले को फ्लाई ओवर नीचे अस्थाई रूप से व्यवस्थापन किया जा रहा है।
निगम आयुक्त चतुर्वेदी ने बताया कि शहर में सुगम यातायात एवं साफ -सुथरा व व्यवस्थित रखने नगर निगम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में महावीर चौक से जयस्तंभ चौक तक व्यवसाय करने वाले मटका व्यवसायियों को मार्किंग कर अस्थाई रूप से स्थान आबंटित कर रहे हैैं। इसके अलावा सर्वेश्वरदास स्कूल के पास पान ठेला, होटल आदि व्यवसायियों को भी फ्लाई ओवर के नीचे अस्थाई रूप से व्यवस्थापन किया जाएगा। जिससे उक्त क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था हो सके।
साथ ही फ्लाई ओवर के नीचे फैल रही गंदगी से भी निजात मिलेगा।
राजनांदगांव, 26 फरवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थियों ने विगत शैक्षणिक सत्र 2019-20 में नासा द्वारा आयोजित नेशनल एसेसमेंट फॉर साइंस टेम्परामेंट प्रोग्राम में भाग लिया। जिसमें नमन सिंह कक्षा 8वीं व अंशिता रजक कक्षा 9वीं प्रमुख रूप से शामिल रहे। ज्ञात हो कि नमन सिंह ने नेशनल रैंक 2391 व स्टेट रैंक 14 तथा अंशिता रजक नेशनल रैंक 3434 व स्टेट रैंक 31 के साथ शानदार सफलता अर्जित की। इसके लिए दोनों विद्यार्थियों को नासा द्वारा विगत 27 व 28 जनवरी को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य पी. गंगाधरन, चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, सेक्रेटरी अखराज कोटडिया, कोषाध्यक्ष पारस अग्रवाल, एकेडमिक निदेशक नरेन्द्र कोटडिया, डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. पीआर वासुदेव राव और प्रबंध समिति के सभी डायरेक्टर्स ने दोनों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
राजनांदगांव, 26 फरवरी । जिला रोजगार कार्यालय तहसील परिसर राजनांदगांव में वृहद पैमाने पर प्लेसमेंट, रोजगार कैम्प का आयोजन 2 एवं 3 मार्च को किया जाएगा। जिसमें कमांडेंट कार्यालय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र आरा जशपुर द्वारा राजनांदगांव जिले में विभिन्न पदों की भर्ती की जाएगी।
उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव ने बताया कि आवेदकों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रए दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा।
ध्यान रहे सुरक्षा जवान, सुपरवाईजर हेतु निर्धारित एवं एकरूपता के लिए वर्दी का क्रय किए जाने के लिए नियोजक द्वारा 350 रुपए प्रति आवेदकों से मांग की गई है, जिसे क्रय किए जाने के लिए शुल्क साथ लाने कहा गया है। सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर पद हेतु इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण-पत्र एवं रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
राजनांदगांव, 26 फरवरी। शासकीय दिग्विजय महाविघालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका दिग्विजय कैम्पस के 11वें अंक का विमोचन डॉ. जौहर शाफियाबादी रायपुर, प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर, डॉ. बीएन जागृत, डॉ. शंकरमुनि राय की उपस्थिति में किया गया।