छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
फर्जी हस्ताक्षर कर वेतन आहरण करने का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मार्च। जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने ग्राम पंचायत भरदाकला सचिव गुंजाराणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ़ से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार गुंजाराणा को बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने, सरपंच का फर्जी हस्ताक्षर कर वेतन आहरण करने तथा पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता तथा घोर लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मार्च। सिटी स्पोट्र्स क्लब की बैठक पुराना विश्राम गृह में रविवार को आयोजित की गई। बैठक में पूर्व अध्यक्ष स्व. विजय पांडे के निधन के बाद से क्लब का पुनर्गठन नहीं हुआ था, जिसे लेकर बैठक में चर्चा की गई। साथ ही शहर में हॉकी के स्तर को ऊंचा उठाने और नए खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने तथा हॉकी की नर्सरी की खोई प्रतिष्ठा को वापस दिलाने संकल्प लिया गया। तत्पश्चात सिटी क्लब के पुनर्गठन को लेकर चुनाव कराया गया। इसमें सर्वसम्मति से पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नरेश डाकलिया को अध्यक्ष तथा पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष गौतम को सर्वसम्मति से सचिव मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष श्री डाकलिया तथा सचिव श्री गौतम को क्लब के वरिष्ठ सदस्य व छग अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान, हॉकी संघ के कार्यकारी सदस्य राजू रंगारी ने स्वागत कर बधाई दी।
नवनियुक्त अध्यक्ष श्री डाकलिया ने सभी का आभार व्यक्त करते कहा कि स्व. अरूण अरुण गौतम की स्मृति में सिटी क्लब द्वारा हर साल हॉकी की प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन अशोक यादव तथा आभार सचिव मनीष गौतम ने किया। अंत में सिटी क्लब के पूर्व अध्यक्ष स्व. विजय पांडे, शैलेंद्र मसीह, कैलाश भाई, शरद नायडू, हरीश पदम, किशोर रजक को दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, अनिल यादव, अजय झा, प्रकाश शर्मा, अनूप श्रीवास्तव, चंदन भारद्वाज, रशीद खान, अशोक नागवंशी, अशोक यादव, सुनील श्रीवास्तव, गुलाब पंसारी, सुधीर श्रीवास्तव, मनीष गौतम, नारायण कन्नौजे, मूलचंद भंसाली, रोशन यादव, शब्बीर हैदरी, ओमप्रकाश शर्मा, राजू रंगारी, गोविंद यादव, विमलेश गौतम, दीपक यादव, आशीष शर्मा आदि उपस्थित थे।
निर्माणाधीन सडक़ों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मार्च। नक्सल प्रभावित सुदूर वनांचल मानपुर, मोहला एवं अंबागढ़ चौकी के विभिन्न ग्रामों में रोड कनेक्टीविटी के लिए निर्माणाधीन कार्यों का कलेक्टर टीके वर्मा ने निरीक्षण किया।
विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर रोड कनेक्टीविटी के लिए लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना तथा एडीबी द्वारा किए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों का कलेक्टर ने जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया और अधिकारियों को शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। सडक़ों के इस जाल से बहुत से ग्राम विकासखंड मुख्यालय से जुड़ेंगे और इन दूरस्थ ईलाकों में मुलभूत सुविधाएं सुगम मिलने से इन क्षेत्रों को तस्वीर बदलेगी।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि नक्सल प्रभावित दूरस्थ अंचलों में प्राथमिकता देते सडक़ के निर्माणाधीन कार्यों को पूरा किया जा रहा है। जिससे लोगों को आवागमन में सुविधाएं मिलेगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य सुविधाएं सहज उपलब्ध होगी। उल्लेखनीय है कि इन सडक़ों के बन जाने से सघन अंदरूनी ईलाकों तक लोगों को सुविधाएं मिलेगी। कलेक्टर वर्मा ने पल्लेमाड़ी स्थित पुलिस बेस कैम्प तथा 44वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) तक जाकर सडक़ का निरीक्षण किया और इन क्षेत्रों में सडक़ निर्माण के निर्देश दिए।
107 करोड़ 66 लाख रु. की लागत से 39 किमी सडक़ का निर्माण
कलेक्टर वर्मा ने चौकी के ग्राम बिहरीटोला से खडग़ांव रोड तक निर्माणाधीन सडक़ का निरीक्षण किया। इस सडक़ की लंबाई 39.17 किमी और चौड़ाई 10 मीटर होगी। सडक़ का निर्माण पीडब्ल्यूडी के एडीबी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया जा रहा है। इसके लिए 107 करोड़ 66 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस सडक़ की लंबाई 39.17 किमी है, जो सीधा बालोद जिला से जुड़ती है। इस रोड में 14 छोटे पुल, 12 सामान्य पुल और 78 पाईप पुलिया है। उन्होंने बताया कि सडक़ का निर्माण कोविड-19 के समय प्रारंभ हुआ था और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
विभिन्न सडक़ों एवं पुल-पुलिया का निर्माण
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत मानपुर विकासखंड में 2 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से ग्राम कनेली से ग्राम चंवर के मध्य कोहका नदी में 120 मीटर लंबी वृहद पुल का निर्माण किया गया है। वहीं कलडबरी से दिघवाडी तक 10 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से 16.5 किमी सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। मोहला में 6 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से ग्राम कंगलूटोला से ग्राम पिडयाल तक 9.4 किमी सडक़ निर्माण तथा 17 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से ग्राम गोटाटोला से ग्राम मुचर तक 14.50 किमी सडक़ का निर्माण किया जा रहा है।
23.35 किमी सडक़ का निर्माण
कलेक्टर वर्मा ने मानपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जंगल के भीतर निर्माण किए जा रहे सडक़ का मुआयना किया। इन क्षेत्रों में शहर से कटे गांव को जोडऩे के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है। 14 करोड़ 24 लाख 20 हजार रुपए की लागत से 23.35 किमी की सडक़ बनाई जा रही है। कलेक्टर वर्मा ने मानपुर के ग्राम खडग़ांव, बोगाटोला, पलारझड़ी से ग्राम जग्गे मार्ग के 10.5 किमी लंबी निर्माणाधीन सडक़ का निरीक्षण किया। इसकी लागत 7 करोड़ 53 लाख 94 हजार रुपए है। वहीं ग्राम कोरकोट्टी जंक्शन से ग्राम कनेली मार्ग में 7.30 किमी लंबी सडक़, जिसकी लागत 3 करोड़ 62 लाख 99 हजार रुपए और ग्राम टोहे से ग्राम परालझरी मार्ग के 5.55 किमी, जिसकी लागत 3 करोड़ 7 लाख 27 हजार रुपए सडक़ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम सीपी बघेल, कार्यपालन अधिकारी लोक निर्माण विभाग डीके नेताम, कार्यपालन अधिकारी पीएमजीएसवाय राजनांदगांव-2 पीपी खरे, कार्यपालन अधिकारी पीएमजीएसवाय राजनांदगांव-1 ज्ञानेन्द्र कश्यप, तहसीलदार, सीडीपीओ योगेश भगत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ग्रामवासियों को सुगम मिलेगी बुनियादी सुविधाएं
कलेक्टर वर्मा ने नक्सल प्रभावित दूरस्थ अंंचल में सडक़ों का निरीक्षण किया। पिछले दौरे के दौरान उनके सामने ग्राम डालाकसा एवं ग्राम मुकादाह के ग्रामवासियों ने पुलिया की मांग रखी थी, जिस पर कलेक्टर ने स्वीकृति प्रदान की और त्वरित गति से पुलिया बन रहा है। इसके निर्माण से मानपुर से दल्ली तक ग्राम शहर से जुड़ जाएंगे। यह पुलिया बरसात के पूर्व बन जाएगा। ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर करते बताया कि इस पुलिया के बन जाने से अब बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। पानी पहाड़ से सीधे नीचे आता था। जिससे बारिश के दिनों में बच्चे पढ़ाई के लिए ग्राम शेरपार नहीं जा पाते थे। अब पुलिया के बन जाने से जनसामान्य को बुनियादी सुविधाएं मिलेगी। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान शीघ्रता से पुलिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।
94 फीसदी वोटिंग से दोनों पैनल को जीत की उम्मीद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मार्च। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के चुनाव में मतदान के बाद अब प्रत्याशियों को 21 मार्च को नतीजे के दिन का इंतजार है। भारी सुरक्षा और कश्मकश भरे माहौल के बीच करीब 94 फीसदी वोटिंग को लेकर जय व्यापार पैनल और एकता पैनल के प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे हैं। राजनांदगांव समेत कवर्धा और बालोद के व्यापारी मतदाताओं ने स्थानीय उदयाचल में मतदान किया। मतदान के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है। राजनांदगांव जिले के 575 मतदाताओं में से 545 व्यापारी सदस्यों ने मतदान किया। बालोद जिले के कुल 229 में से 177 और कवर्धा जिले से 67 मतदाताओं में से 37 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बताया जा रहा है कि जय व्यापार पैनल और एकता पैनल ने जीत के लिए करीब एक माह से कड़ा परिश्रम किया है। व्यापारी मतदाताओं को लुभाने के लिए वायदे भी किए गए हैं। व्यापारी एकता पैनल से उपाध्यक्ष प्रत्याशी हसमुख भाई रायचा और जय व्यापार पैनल से अनिल बरडिय़ा के बीच कड़ा मुकाबला होने की खबर है। इसी तरह मंत्री पद के लिए राजा माखीजा (जय व्यापार पैनल) और अमर ललवानी (व्यापार एकता पैनल) के बीच कड़ी टक्कर है। बताया जा रहा है कि अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और महामंत्री के लिए भी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। प्रदेश में अध्यक्ष पद के लिए अमर परवानी और योगेश अग्रवाल आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहे हैं। आगामी 21 मार्च को राजधानी रायपुर में नतीजे घोषित किए जाएंगे।
इस संबंध में एकता पैनल के मंत्री पद प्रत्याशी अमर ललवानी ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते कहा कि हमारी व्यापारिक नीति से मतदाता काफी प्रभावित हुए हैं। मतदान का प्रतिशत बढऩा हमारे पैनल की जीत को सुनिश्चित कर रहा है।
इधर जय व्यापार पैनल के मंत्री पद के प्रत्याशी राजा माखीजा ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि हमारी पैनल की जीत को लेकर कोई शंका नहीं है। हमारी व्यापारिक नीतियों से कारोबारी जगत काफी सहमत है। इस बीच काफी घमासान के बाद हुए चुनाव के चलते व्यापारिक जगत में दोनों पैनल के लिए जीत प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। इस पूरे चुनाव में काफी उठापटक हुई। व्यापारियों में एक तरह से चुनाव के जरिये शक्ति प्रदर्शन भी किया गया।
लोगों को जागरूक करने पहुंचे जिला अस्पताल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मार्च। आईबी ग्रुप के चेयरमेन बहादुर अली ने रविवार को कोरोना से बचाव के लिए सरकारी अस्पताल में दूसरा डोज लगवाया। दरअसल वह आम लोगों में कोरोना को लेकर फैल रही भ्रांतियां को दूर करने के लिए सरकारी अस्पताल में दूसरा डोज लगवाया।
श्री अली कोरोना महामारी से जल्द ही समूचे जगत को निजात मिलने की भी उम्मीद जताई है। खास बात यह है कि प्रसिद्ध उद्योगपति होने के बावजूद उन्होंने कोरोना डोज के लिए सरकारी अस्पताल का रूख किया, ताकि जनता का भरोसा वैक्सीन की गुणवत्ता और सरकारी तंत्र पर बरकरार रहे। उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि यह काफी सुरक्षित, आसान और दर्द रहित है। उन्होंने लोगों से मास्क का उपयोग, सेनेटाईजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहने की अपील की। साथ ही भीड़भाड़ वाले जगहों में जाने से बचने कहा।
शेरपार स्कूली प्राचार्य को किया ताकीद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मार्च। मानपुर-मोहला मार्ग के अंदरूनी इलाकों के स्कूलों में अध्यापन व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे राजनांदगांव कलेक्टर टीके वर्मा उस समय खफा हो गए, जब उन्होंने एक महिला व्याख्याता द्वारा वाट्सअप में अवकाश अर्जी देने की बात सुनकर कड़ी नाराजगी जाहिर की।
मोहला ब्लॉक के शेरपार हाईस्कूल का एकाएक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने प्राचार्य केआर लारिया की जुबानी व्याख्याता बरखा वासनिक द्वारा वाट्सअप में छुट्टी का आवेदन दिए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट तौर पर प्राचार्य को ताकीद करते कहा कि वाट्सअप में अवकाश का आवेदन कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। दरअसल कलेक्टर 10वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी को लेकर कक्षा में दाखिल हुए। उनकी नजर सीधे शिक्षकों की उपस्थिति पंजीयन पर पड़ी। जिसमें उन्होंने पाया कि एक शिक्षिका गैरमौजूद है। कलेक्टर ने प्राचार्य को आवेदन की अर्जी दिखाने को कहा। इसके जवाब में प्राचार्य ने वाट्सअप में अर्जी देने की जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि व्याख्याता वासनिक दल्लीराजहरा से आना-जाना करती है। वह कलेक्टर के आकस्मिक दौरे के दौरान गैरमौजूद थी। कलेक्टर वर्मा ने स्कूल के अन्य शिक्षकों से भी शिक्षण व्यवस्था को लेकर जानकारी ली। शिक्षकों से भी कलेक्टर ने कुछ सवाल पूछे, लेकिन वह निरूत्तर रहे। शेरपार स्कूल में 183 विद्यार्थी अलग-अलग कक्षाओं में अध्ययनरत हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिहाज से स्कूलों में इन दिनों 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं संचालित की जा रही है। ऐसे में व्याख्याता की अनुपस्थिति से कलेक्टर काफी सख्त हो गए। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण की वापसी के बीच सीधे वेतन काटकर विभागीय अधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया। बताया जा रहा है कि शेरपार हाईस्कूल में ज्यादातर शिक्षक पड़ोसी जिले बालोद और दल्ली से आना-जाना करते हैं। कलेक्टर ने शैक्षणिक व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए प्राचार्य को कड़े निर्देश दिए। कलेक्टर का मत है कि कोरोनाकाल में शिक्षण व्यवस्था काफी कमजोर है। ऐसे में शिक्षकों को पूरी जवाबदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए।
बताया जा रहा है कि वाट्सअप में आवेदन पत्र दिए जाने के बढ़ते चलन पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर ने व्याख्याता को दंडित किया है। कलेक्टर की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हडक़ंप की स्थिति निर्मित है।
राजनांदगांव, 14 मार्च। डॉ. आंबेडकर सांस्कृतिक भवन सिविल लाइन राजनांदगांव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वैचारिक उद्बोधन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर हेमा देशमुख, विशिष्ट अतिथि डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू की पत्नी जयश्री साहू, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नेहायती मिश्रा, डॉ. सुजाता वासनिक, संपा दत्ता तथा शैलेन्द्र मेश्राम उपस्थित थे। इस दौरान वक्ताओं ने सावित्री फुले, फातिमा शेख एवं रमा आई के संघर्षों को याद किया। मंच संचालन पुष्प लता गणवीर ने किया। उक्त जानकारी बौद्ध कल्याण समिति महिला विंग की अध्यक्ष पायल मेश्राम ने दी।
आधा दर्जन गांवों में महाशिवरात्रि पर मंडई मेला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 14 मार्च। महाशिवरात्रि पर्व पर गुरुवार को ब्लॉक के ग्राम दक्कोटोला, खुर्सीटिकुल, खडखडी, आडेझार, केकतीटोला, एडमागोंदी सहित विभिन्न स्थानों में मेला-मंडई व मानस सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जगह-जगह भंडारा का आयोजन हुआ।
इन सभी स्थानों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद मनीष बंसोड़, पार्षद मुकेश सिन्हा, पार्षद अविनाश कोमरे, पार्षद शंकर निषाद, कांग्रेस नेता अजय अग्रवाल, राजेन्द्र मंडावी, सरपंच लाल बस्तर सलामे, विनोद डेहरिया, समाजसेवी मोंटी खंडेलवाल उपस्थित थे।
मानस सम्मेलन में श्री मानिकपुरी ने कहा कि रामकाज के साथ यदि हम अपनी दैनिक दिनचर्या का कामकाज करें तो हमारा जीवन सफल भी होगा और जीवन में किसी तरह की कोई परेशानियां आई तो वह भगवान श्रीराम की कृपा से ही दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष में एक या दो दिन रामकाज करने से जीवन का कल्याण नहीं होने वाला है। आज जरूरत इस बात की है कि हम अपने कामकाज की दिनचर्या में रामकाज को शामिल करें। यदि ऐसा हम कर पाए तो भगवान श्रीराम ही हमारे हर कष्टों व पीड़ा को दूर कर देंगे। कार्यक्रम में चिरंजीव यादव, ललित दखने, तारा पटेल, सौरभ मिलींद, डामन डोंगरी, शिक्षक श्री कोमरे, दिगंबर निकोडे सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
दक्कोटोला व खडखडी में दी विकास कार्यों की सौगात
दक्कोटोला पाटेश्वरधाम शिव मंदिर एवं खडखडी में आयोजित तीन दिवसीय मेला मंडई व मानस सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने विधायक इंद्रशाह मंडावी व छन्नी साहू से मंजूरी लेकर ग्रामीणों व धर्मप्रेमियों की मांग पर यहां पेयजल सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए लाखों की सौगात दी। दक्कोटोला में ग्रामीणों व मंदिर मेला समिति की मांग पर मंदिर स्थल के समीप दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय, सार्वजनिक मंच तथा सीसी सडक़ व खडख़ड़ी में ग्रामीणों व ग्राम पंचायत की मांग पर पेयजल समस्या को निराकरण के लिए नलकूप खनन कराने की घोषणा की।
इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक श्री मंडावी, विधायक श्रीमती साहू व ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी का आभार ज्ञापित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में भवानी नगर में नई पहल द्वारा समाजसेवी शारदा तिवारी के निवास में घरेलू कामवाली बाईयों व गृहिणी बहुओं का सम्मान किया गया।
नई पहल द्वारा समाज में आदर्श प्रस्तुत करने के उद्देश्य से अभिजात्य वर्गों के घरों में काम करने वाली महिलाओं व गृहिणी बहुओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महत्ता दी और उनका वस्त्रों सहित श्रृंगार की वस्तुएं भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान शारदा तिवारी, वर्षा अग्रवाल, साधना तिवारी, निधि बुद्धदेव, गीता सोनी, श्वेता भट्टड, अर्चना दास समेत अन्य महिलाएं शामिल थीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 14 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक के ग्राम चिल्हाटी में वनांचल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिला शक्तियों का सम्मान किया। साथ ही महिला कांग्रेस से जुड़ी कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी दिलीप जुरेशिया, जनपद सदस्य खोमेन्द्री गांवरे, ब्लाक युकाध्यक्ष पार्षद मनीष बसंोड, पार्षद अविनाश कोमरे, राजेन्द्र मंडावी, सरपंच जीतलाल चंद्रवंशी उपस्थित थे।
समारोह में श्री मानिकपुरी ने कहा कि समाज में मातृ शक्तियों का स्थान हर युग व काल में वंदनीय रहा है। बिना महिलाओं के किसी भी समाज, प्रदेश व राष्ट्र के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
सदियों से महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा प्राप्त है। कार्यक्रम में मुकेश सिन्हा, शंकर निषाद, हरि अंबादे, दिलीप जुरेशिया, लोकदीप बोरकर, पिन्टू साहू, ओमेश दुबे, मोंटी खंडेलवाल, छोटेलाल कटेंगा, बस्तर सलामे सहित बड़ी संख्या में चिल्हाटी क्षेत्र की महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
अंबागढ चौकी, 14 मार्च। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंबागढ़ चौकी में वार्ड ब्वाय के रूप में कार्यरत चिल्हाटी निवासी बिरेन्द्र सिंह उर्फ पिन्टू चौहान (45) का शनिवार सुबह निधन हो गया। वे काफी समय से अस्वस्थ थे। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार चिल्हाटी स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
अंतिम यात्रा में स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा हर वर्ग के लोग शामिल हुए। शोकसभा में उन्हें मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मार्च। पुराना ढाबा वार्ड 4 में 11 एवं 12 मार्च को दो दिवसीय विराट देवी जसगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की जस मंडलियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान पुराना ढाबा के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया गया। इसी कड़ी में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में पुराना ढाबा के युवा रमेश निर्मलकर एवं त्रिभुवन साहू का चयन हुआ है। अर्धसैनिक बल में चयनित युवा रमेश व त्रिभुवन को श्रीफल एवं फूलमाला से सम्मानित किया गया। मंच के माध्यम से पार्षद बैनाबाई टुरहाटे, सचिन टुरहाटे, उमेश साहू, हीरालाल निर्मलकर, सलिता वर्मा, हुकुम साहू, सेवक साहू, राजू निषाद, हीरासिंह निर्मलकर, किशनलाल निर्मलकर, पवन निर्मलकर, देवानंद निर्मलकर, मोहित निर्मलकर, कोमल रजक, संतोष रजक, हेमंत निर्मलकर, योगेन्द्र निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने आशीर्वाद दिया।
राजनांदगांव, 14 मार्च। दो दिवसीय मानस सम्मेलन का आयोजन ग्राम सिंघोला में श्री शिव शक्ति समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर किया गया। समिति के अध्यक्ष पतिराम साहू ने बताया कि इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त प्रतिभावान कलाकारों को मंच से सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ रजक महासंघ की गौरव रजनी रजक भिलाई का सम्मान मानस मंच के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी खिलाड़ी योगेन्द्र निर्मलकर एवं उनके अंतर्राष्ट्रीय कोच हीरू साहू ने स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर सरपंच मुकेश साहू, समिति के सचिव रोहित साहू, उपसचिव भानू साहू, गुलाब साहू, कोषाध्यक्ष नंदकुमार साहू, उद्घोषक छोटू साहू सिंघोलिया, राकेश साहू, पार्वती साहू, कोमल रजक, संतोष रजक, हेमंत निर्मलकर उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मार्च। शिवनाथ नदी तट मेला प्रांगण में स्थित श्री भोलेश्वर शिवालय में इस वर्ष भी महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर सुदेश देशमुख का स्वागत श्री शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति अध्यक्ष डॉ. डीसी जैन, सचिव अमलेन्दु हाजरा, सरदार हरजीत भाटिया, अरूण देवांगन, सरिता प्रजापति, औधेश प्रजापति सहित समिति के सदस्यों ने किया।
इस दौरान अमलेन्दु हाजरा ने समिति के उद्देश्यों पर अपने विचार रखे। इसके अलावा डॉ. डीसी जैन ने भी अपना उद्बोधन दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि सुदेश देशमुख ने कहा कि समिति के अध्यक्ष एक सेेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी है तथा उनके अनुभव का लाभ एवं मार्गदर्शन मुझे समय-समय पर मिलता रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि समिति की मांग की पूर्ति के लिए वे हर संभव सहयोग करते रहेंगे।
समारोह में विरेन्द्र चौहान, अरूण देवांगन, सरिता प्रजापति, नमिताभ जैन, जसराज राठौर, सुनील साहू, सरदार हरजीत सिंह भाटिया, घनश्याम प्रजापति, किशोर माहेश्वरी, अलख चंद्राकर, दु्रपद निषाद, मनीष अग्रवाल, जयराम रूचंदानी, अजय कोटडिय़ा, विवेक देवांगन, आदित्य यादव, रोहित गुप्ता, अलख, जीवन रजक, ओमकार साहू, अकील अहमद रिजवी सहित मोहारा सिंगदई एवं मोहड़ वार्ड के नागरिकगण शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मार्च। संस्कारधानी के चर्चित स्वर्ण रंग के गोल्डन बागेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व व मंदिर की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई। मंदिर को संपूर्ण स्वर्ण रूप कर इसमें बारह ज्योर्तिलिंग की स्थापना कर पूर्व के सिल्वर स्वरूप को गोल्डन स्वरूप दिया गया। आकर्षक साज-सज्जा कर मंदिर को पूर्ण स्वर्ण रंग देकर सौंदर्यीकरण किया गया, जो कि छग में अपने स्वर्ण आकर्षण के कारण अपनी अलग पहचान बनाकर सर्वाधिक चर्चित हो रहा है।
महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह 6 बजे से मंदिर में पूजन अभिषेक महापूजा की गई। जिसमें सुबह से रात्रि तक नगर व आसपास के अन्य क्षेत्रों, नगरों व जिलों से आये दर्शनार्थियों द्वारा श्री बागेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित बारह ज्योर्तिलिंग के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। मंदिर में दर्शन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, सुनीता अशोक फडनवीश, किशुन यदु, झम्मन देवांगन, राजा गुप्ता समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा की।
मंदिर समिति के पंकज गुप्ता व आशीष गुप्ता ने बताया कि श्री बागेश्वर महादेव मंदिर आयोजन समिति द्वारा भगवान शिव, बागेश्वर का विशेष श्रृंगार कर रूद्राभिषेक किया गया। महाशिवरात्रि पर सुबह से होने वाली पूजा जो कि प्रतिवर्षानुसार चार प्रहर तक सुबह 5 बजे तक की गई। रात्रि 8 बजे बैंड बाजे की भक्तिमय प्रस्तुति व आकाशीय आतिशबाजी के साथ भगवान भोलेनाथ व स्थापित देवताओं की महाआरती की गई।
मंदिर में 56 भोग, महाप्रसाद, ठंडई का वितरण दर्शनार्थियों को किया गया। दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक व रात्रि में भजन संध्या आयोजित की गई। पूर्वजों व स्व. जवाहर लाल गुप्ता की स्मृति में सुंदरकांठ पाठ आयोजित किया गया।
राजनांदगांव, 14 मार्च। संस्कारधानी की बिटिया इंजी. शालिनी और सौरभ चितलांग्या ने भाजपा की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव की उपस्थिति में तरूण लहरवानी के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता स्वीकार की है। इस दौरान दक्षिण मंडल महामंत्री आकाश चोपडा, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, आशीष जैन उपस्थित थे। उक्त जानकारी सोशल मीडिया प्रभारी कमल सोनी ने दी।
राजनांदगांव, 14 मार्च। पद्मश्री गोविंद निर्मलकर आडिटोरियम राजनांदगांव में महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम सृजन फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया। इसमें शहर से हर क्षेत्र में जैसे पुलिस विभाग, चिकित्सा, योग, सफाई एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में दामनी (निर्भया) केस का मंचन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा, आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक, पद्मश्री फुलबासन यादव, विधायक दलेश्वर साहू एवं उनकी पत्नी जयश्री आदि उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 14 मार्च। पद्मश्री गोविंदराम आडिटोरियम के सामने शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के निर्देशन में गत दिनों महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा का स्वागत शहर कांग्रेस एवं दक्षिण ब्लॉक के कांग्रेसियों ने किया। इस दौरान हरिनारायण धकेता, हनी ग्रेवाल, अमित चंद्रवंशी, नरेश शर्मा, योगेन्द्र प्रताप सिंह, अब्बास खान, अनीष जैन, सुरेन्द्र गजभिये, पोषण साहू, राजेश चौहान, प्रमोद बागड़ी समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।
राजनांदगांव, 14 मार्च। शक्तिपीठ ग्राम मलपुरी में जस सेवा भजन मंडल द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर 12 मार्च को मंडई मेला व देवी जस झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के सदस्य कुंदन चंद्राकर ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से लगातार दूसरे वर्ष मंडई मेला व देवी जस झांकी का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन में शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव की एकता बनी रहती है और बहुत ही खुशी की बात है कि मेला मंडई के साथ देवी जस झांकी कराना इससे हमारी संस्कृति सभ्यता को आने वाले पीढ़ी को ज्ञान होता है। अतिथियों द्वारा कन्हारपुरी की जस झांकी मंडली को श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर हनी ग्रेवाल, योगेन्द्र दास वैष्णव, पीताम्बर कतलम, निशा साहू, देबु यादव, सनद ठाकुर, मनोज यादव, द्वारका साहू, दीपक मंडावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 14 मार्च। दीपेश सिन्हा प्रोडक्सन के बैनर तले बर्थडे सॉग ‘हैप्पी बर्थडे टू यू’ 15 मार्च को रिलीज होने जा रहा है। जिसमें जीतू छत्तीसगढिय़ा कुमार और छाया साहू मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस गीत का छायांकन रायपुर -भिलाई एवं राजनांदगांव में किया गया है। जिसका ट्रेलर दीपेश सिन्हा प्रोडक्सन यूट्यूब चैनल में आ चुका है। जिसको लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। प्रोडक्सन हेड दीपेश सिन्हा ने बताया कि यह गीत इस साल की पॉपुलर गीतों में से एक होगा। इस गीत के लेखक व संगीत जीतू छत्तीसगढिय़ा द्वारा किया गया है। फिल्म का छायांकन दीपेश सिन्हा ने किया है। साथ में असिस्टेन्ट कैमरामैन तेजस साहू भी है। यह सॉग जन्मदिन के ऊपर बनाया गया है। जिसके बोल छत्तीसगढ़ी भाषा में है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मार्च। राजनांदगांव जिले के आखिरी छोर में स्थित मोहला ब्लॉक के शेरपार हाईस्कूल की छात्राओं को 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी में उस वक्त और बल मिला, जब कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने गणित के सूत्रों के जरिये उन्हें कठिनाई भरे सवालों का हल निकालने में मदद की। कलेक्टर ने गणित के सवालों का हल ढूंढने के लिए ब्लैक बोर्ड में प्रमेय सूत्र की महत्व को समझने छात्राओं को प्रेरित किया।
कलेक्टर वर्मा दरअसल स्कूल के नए भवन का अवलोकर करने पहुंचे थे। उस दौरान विद्यार्थियों को कक्षा में अध्ययन करते देखा। कलेक्टर सीधे 10वीं की कक्षा में दाखिल होकर ब्लैक बोर्ड में सवाल हल करने जुट गए। हालांकि इस दौरान कलेक्टर द्वारा पूछे गए सवालों का विद्यार्थी जवाब नहीं दे पाए। वहीं कक्षा के शिक्षक भी कलेक्टर के प्रश्नों को लेकर निरूत्तर रहे। कलेक्टर ने 10वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को प्रमेय सूत्र की महत्ता से अवगत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि बगैर सूत्र के गणित के प्रश्नों का हल निकालना संभव नहीं है। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य को भी इस बात के लिए भी फटकार लगाई कि विद्यार्थी सवालों का जवाब देने में नाकाम दिख रहे हैं। प्रभारी प्राचार्य ने कलेक्टर के सवालों को लेकर सफाई देने की कोशिश की, जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई।
कलेक्टर ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी को लेकर जानकारी ली। हाल ही में बने इस नए भवन में कई खामियां कलेक्टर ने देखी। उन्होंने बिजली की कमी को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से भी सवाल किया। वहीं संस्था में पास्को एक्ट से जुड़े दिक्कतों के लिए एक लेटर बाक्स लगाया गया है। किसी भी तरह की शारीरिक प्रताडऩा होने की स्थिति में गुमनामी तरीके से छात्राएं लेटर लिखकर बाक्स में जमा कर सकती है। कलेक्टर इस बात से खुश हुए कि पास्को मामले में स्कूल प्रबंधन गंभीर है। उन्होंने फौरन बाक्स के ताले को खुलवाया। बाक्स में एक भी लेटर नहीं होने पर कलेक्टर ने खुशी जाहिर की।
शेरपार मोहला ब्लॉक के आखिरी छोर में स्थित है। यह बालोद जिले की सरहद से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि स्कूल में 11 नियमित व्याख्याता हैं। इस विषय को लेकर भी कलेक्टर ने प्रभारी प्राचार्य से सवाल-जवाब किए। एक शिक्षिका द्वारा वाट्सअप में अवकाश के लिए आवेदन दिए जाने पर कलेक्टर काफी नाराज हुए। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य को शिक्षिका का एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश दिया। इस दौरान मोहला एसडीएम सीपी बघेल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मार्च। जिले के दक्षिणी इलाके मोहला-मानपुर के घने जंगल आग की लपटों से दहक रहे हैं। मोहला और मानपुर वन परिक्षेत्र के अंदरूनी इलाकों के जंगल को गर्मी के शुरूआती महीनों में आग सुलग रही है। सुलगते जंगलों से वन्य प्राणियों की जहां जान पर बात बन गई है। वहीं वनवासियों के लिए यह आफत साबित हो रहा है। वन महकमे के मैदानी अमले के लिए परेशानी इस बात की है कि महुआ के लिए वन बाशिंदे जंगलों को सफाई करने के बाद आग लगा रहे हैं, जिससे हवा के जरिये आग दूसरे हिस्सों को भी अपने चपेटे में ले रही है।
मार्च के पहले सप्ताह में ही राजनांदगांव और खैरागढ़ वन मंडल के घने जंगलों में आग की लपटे दिखाई पड़ रही है। बताया जा रहा है कि गर्मी के आहट के साथ ही जंगलों में सूखे पत्तों और पेड़ों को आसानी से आग के हवाले किया जा रहा है। वहीं कहीं-कहीं शरारती तत्वों की वजह से भी आग की घटनाएं बढ़ रही है। मोहला के पानाबरस जंगल का एक हिस्सा आग में जल रहा है। इसी तरह मानपुर के पल्लेमाड़ी जंगल में भी आग तेजी से फैल रही है। आग के चलते जंगल में चौतरफा धुंआ फैल गया है।
बताया जा रहा है कि महुआ के लिए ग्रामीण वृक्ष के आसपास साफ-सफाई करते हैं। सफाई से निकले कचरों को वहीं पर आग लगा दिया जाता है। इस लापरवाही के कारण जंगल के कई हिस्से आग के जद में आसानी से आ जाते हैं।
बताया जा रहा है कि न सिर्फ मोहला-मानपुर बल्कि अंदरूनी इलाकों के कई पहाड़ों में आग सुलग रही है। मोहला-मानपुर का पानाबरस का जंगल काफी घना है। पानाबरस के जंगल के संरक्षण के लिए पानाबरस वन विकास निगम की जिम्मेदारी है। पिछले कुछ बरसों से मोहला-मानपुर के घने जंगलों में बेशकीमती इमरती लकडिय़ों की धड़ल्ले से कटाई हुई है। आग के चलते जंगल की सुरक्षा पूरी तरह से खतरे में पड़ गई है। बताया जा रहा है कि आग लगने से सबसे ज्यादा भालू और तेन्दुए को खतरा रहता है। खासतौर पर भालू महुआ खाने के फेर में आग लगे इलाकों में भटकते रहते हैं। वहीं आग के कारण विशालकाय दूसरे पेड़ों को भी नुकसान होता है। इस संबंध में राजनांदगांव डीएफओ गुरूनाथन ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि इसकी जानकारी मैदानी अमले से ली जा रही है। इसके बाद आग बुझाने की कोशिश जरूर की जाएगी।
पिछले पखवाड़ेभर में खैरागढ़ वन मंडल के करेलागढ़ में जहां आग लगने की घटना सामने आई थी। वहीं अब मोहला-मानपुर का जंगल आग के चपेटे में है। आग लगने से तेन्दूपत्ता के जंगलों को भी नुकसान पहुंचने का अंदेशा बढ़ गया है। इन दिनों वन विभाग द्वारा तेन्दूपत्ता कटाई से पूर्व बुटा कटाई की जा रही है। बहरहाल सुलगते आग को बुझाने की अब तक कोशिश नहीं की गई है। जबकि गर्मी के साथ आग तेजी से जंगल में फैल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मार्च। जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्राम घुमका में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियां और विकास कार्यों की फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगायी गई।
गोपालपुर निवासी दिव्यांग रामेश्वर सिन्हा ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार सराहनीय है। साथ ही गोपालपुर के बढ़ई हसन खान ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में ग्रामीण स्तर पर भी लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी देना एक अच्छा कार्य है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग की यह फोटो प्रदर्शनी लोगों के लिए बहुत सहयोगी साबित हो रही है। मुरमुंडा निवासी व शिक्षक तोरन लाल वर्मा ने कहा कि सरकारी योजना लोगों तक पहुंचना चाहिए। कई लोग खेती किसानी करते हैं, ऐसे में गांव तक पहुंचकर शासन की योजनाओं की जानकारी देने जनसंपर्क विभाग बधाई के पात्र हंै। घुमका निवासी रोहिणी कुमार वैष्णव ने कहा कि यह प्रयास बहुत बढिय़ा है इसे आप निरंतर जारी रखे, जिससे ग्राम के लोगों को बहुत लाभ होगा।
ग्राम कमरिया निवासी भोलाराम साहू ने कहा कि मुझे किसी भी प्रकार की योजना के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं थी, पर आज इस प्रदर्शनी से मुझे बहुत सी योजनाओं की जानकारी मिली। ग्राम दर्रा के मजदूर चंपालाल बंजारे ने बताया कि वह श्वांस रोग से अस्वस्थ रहते हैं, लेकिन वह मजदूरी काम करते हैं, जिस कारण उनके पास अपने इलाज के लिए राशि नहीं है। ऐसे में शासन के डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत वह अपना इलाज करा रहे हैं। प्रदर्शनी देखकर वे अत्यधिक प्रसन्न थे। जिन लोगों को इन योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं है, वह भी इनका लाभ ले सकते हैं।
राजनांदगांव, 13 मार्च। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम/ उप निर्वाचन 2020 के लिए 1 जनवरी 2021 की प्रति निर्देश से फोटा युक्त मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण तथा अपीलीय अधिकारी की नियुक्ति की गई है। राजनांदगांव जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने अपर कलेक्टर को अपीलीय अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदारों को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नायब तहसीलदारों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहायक के रूप में कार्य करने नियुक्त किया गया है।
राजनांदगांव, 13 मार्च। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना (यथा संशोधित 2016) वर्ष 2021-22 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिसके लिए दावा-आपत्ति 16 मार्च तक कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम कार्यालय आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास के सूचना पटल पर प्रकाशित कर दिया गया है। विद्यार्थी एवं पालक कार्यालय के सूचना पटल में परीक्षा परिणाम का अवलोकन कर सकते हैं।