छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 सितंबर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विनीत नंदनवार द्वारा 19 सितंबर से 29 सितम्बर तक गणेशोत्सव तथा 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दुर्गोत्सव का त्यौहार मनाये जाने के मद्देनजर जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये है इसके अनुसार जिले के नागरिकों को किसी भी प्रकार की कठिनाई एवं यातायात में असुविधा होने की दृष्टि से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
आगामी त्यौहार के दौरान सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली, उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर तथा राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश तथा समय समय पर राज्य शासन द्वारा जारी आदेश, निर्देश का पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अलावा गणेशोत्सव एवं दुर्गात्सव पर्व के दौरान केवल मिट्टी से बनी मूर्तियों की स्थापना करने तथा हानिकारक पेन्ट, कलर का उपयोग नही करने के भी निर्देश है। साथ ही प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित मूर्तियों की स्थापना किया जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। चूंकि गणेशोत्सव, दुर्गोत्सव समिति के द्वारा मार्गों पर पंडाल, स्वागत द्वार बिना अनुमति के निर्माण करने से नागरिकों को असुविधा होती है। साथ ही नागरिको एवं वाहनों को उक्त स्थान से गुजरने में अत्यंत कठिनाई होती है और उक्त स्थानो पर वाहनों की भीड़ होने के कारण प्रदूषण भी फैलता है।
इसके लिए राष्ट्रीय गीन ट्रिब्यूनल प्रिंसिपल बेंच भोपाल के द्वारा प्रकरण कमाक ओ.ए 78 ध् 2016 में पारित आदेश दिनाक 23 सितंबर 2016 एव एक्जूकिटिंग एप्लीकेशन न 4ध्23 में 17 जुलाई 2023 को आदेश पारित कर बिना अनुमति के पूजा समितियों के द्वारा रोड पर लगाये गये पूजा पंडाल एवं स्वागत द्वार हटाने हेतु आदेशित किया गया है।
बिना अनुमति के रोड पर लगाये गये पूजा पंडाल एवं स्वागत द्वार को संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी , कार्यपालिक दण्डाधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक एवं नगरीय निकाय द्वारा हटाया जाना सुनिश्चित करने को कहा गया है।
इसके अलावा अति संवेदनशील क्षेत्रों जैसे अस्पताल, शिक्षण संस्थाए, अदालत, धार्मिक सस्थाए आदि के कम से कम 100 मीटर दूरी तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग तथा पटाखे नही फोड़े जायेगें। इसी प्रकार इनसे 100 मीटर की दूरी तक प्रेशर हार्न या म्यूजिकल हार्न या अन्य किसी प्रकार के साउंड एम्पलीफायर का उपयोग प्रतिबंधित होगा । वाहनों के स्वरूप में परिवर्तन कर डी.जे. एवं माईक लगाकर उपयोग किया जाना प्रतिबंधित किया गया है। आगामी त्यौहार के समय केवल ग्रीन पटाखों का उपयोग किया जाएगा, इसके अलावा किसी अन्य प्रकार के पटाखों का उपयोग प्रतिबंधित होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 सितंबर। जिले में खनिज रेत सहित समस्त प्रकार के खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण एवं दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाएगी।
शासन से प्राप्त निर्देशानुसार अब कोई भी वाहन या व्यक्ति, खनिजों का अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण करने में निरंतर संलिप्त रहता है एवं पुनरावृत्ति की दशा में उनके विरूद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा-21 के तहत् प्रकरण सिविल न्यायालय में दर्ज किया जाएगा। जिसमें अधिकतम दण्ड जैसे 05 वर्ष, 2 वर्ष का कारावास एवं अर्थदण्ड रुपये पांच लाख तथा प्रत्येक दिन के लिए अर्थदण्ड पचास हजार रुपये जुर्माना किया जा सकेगा।
कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम एवं निरंतर कार्रवाई किये जाने हेतु टास्क फोर्स दल का गठन किया गया है जिसमें खनिज, राजस्व, पुलिस, परिवहन, वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा समन्वय कर संयुक्त जांच किया जावेगा। इस संबंध में समस्त खनिज व्यवसायियों एवं खनिज ट्रांसपोर्टरों को सूचित किया गया है कि खनिजों का अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण न करें एवं न ही करने दें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 सितंबर । कलेक्टर विनीत नंदनवार ने संयुक्त जिला कार्यालय में जनदर्शन में नागरिकों से रूबरू हुए। उन्होंने आम नागरिकों की समस्याएं सुनी।
जिले के ग्रामीणों जन एवं आम नागरिकों द्वारा जनदर्शन में अपनी छोटी या बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करते है। कलेक्टर ने आवेदन पर विचार कर संबंधित विभाग प्रमुख को समय-सीमा के भीतर आवश्यक कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर की अध्यक्षता में आज संयुक्त जिला कार्यालय की सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 सितंबर। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय ने मीडिया को जानकारी में बताया कि मानसून के बावजूद भी पुलिस का तलाशी अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में जिला आरक्षी बल और बस्तर फाइटर का संयुक्त दल सबसे बड़ा और सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र की ओर रवाना हुआ था। जहां नक्सलियों का प्रशिक्षण कैंप संचालित था। नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाई। इसके जवाब में पुलिस ने भी मुंहतोड़ कार्रवाई की।
मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल की तलाशी के दौरान दो शव बरामद किए गए। इनमें मलांगीर एरिया कमेटी अंतर्गत एसीएम रैंक के समक्ष कमांडिंग इन चीफ लखमें प्रमुख है। उक्त नक्सली लीडर पर राज्य शासन द्वारा 5 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। यह नक्सली किरंदुल थाना अंतर्गत चोलनार गांव की निवासी है।
इसी कड़ी में एक अन्य मृतक नक्सली लीडर कुमारी मंगली के रूप में पहचानी गई है। यह नक्सली हार्डकोर लीडर विमला के अंगरक्षक के रूप में कार्यरत थी। इसके ऊपर राज्य शासन द्वारा 2 लाख रुपए का का पुरस्कार घोषित किया गया था। श्री राय के मुताबिक अरनपुर में हुए नक्सली विस्फोट में भी उनकी भागीदारी से इंकार नहीं किया जा सकता। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन और डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर भी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 सितंबर। दंतेवाड़ा सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई नक्सली मुठभेड़ के उपरांत पुलिस ने घटनास्थल से दो महिला नक्सली लीडरों के शव बरामद किए। इसके साथ ही दो बंदूके भी बरामद की गई। इनमें इंसास और 12 बोर की बंदूक शामिल है। इसके अतिरिक्त नक्सली सामग्रियों का बड़ा जखीरा पुलिस हाथ लगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 सितंबर। दंतेवाड़ा में गीदम स्थित हारम चौक से जय स्तंभ चौक तक राष्ट्रीय राजमार्ग जर्जर हो गया है। इसके फलस्वरुप इस मार्ग से अवगत करने वाले वाहनों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि जिले के हारम चौक से जय स्तंभ चौक दंतेवाड़ा तक राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत शामिल है। राष्ट्रीय राजमार्ग के शुरुआत से ही सडक़ में गड्ढे बन चुके हैं । इसके उपरांत कारली और चितालंका में भी सडक़ की जर्जर हालत आवागमन मे बांधा बंनती हैं। इसकी वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पांच माह पूर्व की गई मरम्मत
गौरतलब इसी वर्ष मार्च- अप्रैल माह के दौरान उक्त सडक़ कीं मरम्मत की गई थी। उक्त मरम्मत छह माह पूर्ण न कर सका। वहीं विभाग द्वारा समय से कार्य पूर्ण होने की बात कही गई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग उप अभियंता दीवान ने जानकारी में बताया उक्त सडक़ का डामरीकरण कार्य कराया जाएगा बारिश वजह से निर्माण कार्य की गति धीमी हो गई है। मौसम साफ होते ही सडक़ का कार्य कराया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 सितंबर। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग उप संभाग का कार्यालय दयनीय हालत में संचालित किया जा रहा है। जिससे कभी भी जनधन की हानि हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा की व्यापारिक नगरी गीदम में राष्ट्रीय राजमार्ग के दंतेवाड़ा उप संभाग कार्यालय संचालित किया जा रहा है। इस भवन की जर्जर हो चुकी है। इसके पूर्व कई बार छत की मरम्मत कराई जा चुकी है। वर्तमान में छत की सीलिंग गिरने की कगार पर है। इसके फल स्वरुप भविष्य में हादसे की आशंका है।
विश्वकर्मा पूजा देखकर लौट रहे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 18 सितंबर। रविवार की शाम आकाशनगर जाने वाली मार्ग पर मोड क्रं. 1 से पहले स्क्रीनिंग प्लांट निक्षेप 10,11 अ के पास पिकअप वाहन पलटने से करीब 16 लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार यह घटना शाम करीब 6 बजे की बताया जा रही है। घायलों को तत्काल बचेली अपोलो अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार 16 लोगों में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हंै। इनमें दंतेवाड़ा के त्रिनाथ यादव, चंदेनार से सहदेव कुमार, लखनपुरी कांकेर से राम कुमार यादव, कुआकोंडा से अविनाश मंडावी हैं।
बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में करीब 20 लोग सवार थे। अन्य गंभीर में शरण कुमार, भरतलाल, प्रेम यादव, चंादनी नाग, बुधरी कर्मा, निशा, सुशीला नाग, भीमे, पीताबंर यादव, निलेश कडय़ामी, सन्नु हेमला हंै।
जानकरी अनुसार पिकअप वाहन सीजी 18 क्यू 5650 जो कि गायतापारा टेटम के रहने वाला राधे राम यादव की गाड़ी है, स्वयं गाड़ी चला रहा था।
वाहन में सवार व्यक्ति ने बताया कि मोड़ के पास अचानक हैंड ब्रेक लगने के कारण वाहन घूमकर पलट गया, जिससे डाला में बैठे सभी लोग गिर गये। सभी विश्वकर्मा पूजा देखकर खनन क्षेत्र से वापस बचेली की ओर लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व सीआईएसएफ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया गया। एसडीओपी कमलजीत पाटले एवं भांसी नगर निरीक्षक जय सिंह अपोलो अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को प्रशासन ने हटाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 सितंबर। रविवार की सुबह करीब 5 बजे धुरवा समाज के लोगों द्वारा बचेली सीआईएसएफ चेकपोस्ट पर धरना प्रदर्शन करने के कारण चेकपोस्ट घंटों बाधित रहा। सुबह समाज के लोगों द्वारा चेकपोस्ट पर धरना प्रदर्शन करने से प्रवेश द्वार से लेकर कमेली तक गाडिय़ों की लंबी लाईन लगी रही। कई बार समझने के बाद भी प्रदर्शनकारी हट नहीं रहे थे। जिसके बाद प्रशासन द्वारा बलपूर्वक इस प्रदर्शन समाप्त कराया।
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष 17 सिंतबर को एनएमडीसी बचेली परियोजना में विश्वकर्मा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। आम तौर पर परियोजना के खनन एवं प्लांट क्षेत्रों में आम लोगों के जाने की मनाही होती है, लेकिन विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रबंधन द्वारा जाने का मौका सभी को देती है।
वहीं इस प्रदर्शन के कारण पर्यटकों को परियोजना क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं मिलने से लोग काफी आक्रोशित व परेशान थे और लगातार की वाहनों की लंबी कतार लगती जा रही थी। कई बार समझने के बाद भी प्रदर्शनकारी हट नहीं रहे थे। जिसके बाद प्रशासन द्वारा बलपूर्वक इस प्रदर्शन समाप्त कराया।
इस धरने की जिम्मेदारी धुरवा समाज ने ली, जबकि बाकि आदिवासी संगठन व समाज के लोगों ने इस धरना प्रदर्शन का बहिष्कार किया। जानकारी के अनुसार स्थानीय मुद्दों को लेकर एनएमडीसी के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया था, लेकिन विश्वकर्मा पूजा के दिन इस तरह के प्रदर्शन से लोग नाराज दिखे।
गौरतलब है कि बस्तर संभाग, छग के अन्य जिलों एवं पड़ोसी राज्यों के लोग भी इस दिन आते हंै। भारी भीड़ रहती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 सितंबर। लौह नगरी बचेली व किंरदुल में सृष्टि के रचियता देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती 17 सितंबर, रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर एनएमडीसी बचेली परियोजना के विभिन्न कार्यस्थलों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधानपूर्वक पूजा किया गया।
बचेली परियोजना के निक्षेप क्रं. 5 एवं 10, 11 अ के लोडिंग प्लांट, स्क्रीनिंग प्लांट, क्रसिंग प्लांट, खनन, ऑटो वर्कशॉप, केन्द्रीय कर्मशाला भवन, नर्सरी विभाग, विघुत विभाग, सिविल विभाग में भगवान विश्वकर्मा विराजित हुए। नर्सरी विभाग में सिविल विभाग के अधिकारी कर्मचारी व ठेकेदार हवन पूजा में शामिल हुए।
सभी जगहो पर भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माणकर मूर्तियां स्थापित की गई थी। केन्द्रीय कर्मशाला में जी20 आधारित थीम पर श्रीकृष्ण भगवान को गोवर्धन पर्वत उठाये हुए मॉडल बनाया गया था। नर्सरी में चंद्रयान 3 का मॉडल दर्शाया गया था वही लोडिंग प्लांट में बस्तर संस्कृति से जुड़ा मुर्गा लड़ाई को दिखाया गया था। साथ ही कई स्थानों पर अंतरिक्ष में भारत की कीर्तिमान चंद्रयान 3 का आकर्षक मॉडल बनाया गया था।
हमारे हिंदू धर्म में विश्वकर्मा को दुनिया के पहले अभियांत्रिकी व वास्तुकार के रूप में माना जाता है। इसलिए दोनो परियोजना के हर विभाग में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान पूर्वक पूजा किया जाता है।
बैलाडिला की पहाडिय़ो पर घूमने के लिए एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा साल में एक बार विशेष छूट दी जाती है। इस दिन का भरपूर फायदे उठाते हुए बचेली किरंदुल के अलावा धमतरी, दुर्ग, रायपुर के अलावा पड़ोसी जिले आंधा्रप्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना, महाराष्ट्र से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। नगर से करीब 25 किमी दूर आकाशनगर में घूमने लोगो का हुजुम उमड़ पड़ा। पूरा माहौल मेले की तरह था।
विश्वकर्मा पूजा में सुरक्षा की दृष्टि से दुपहिया वाहनो का हॉकी मैदान से आगे का प्रवेश वर्जित था। परियोजना क्षेत्र में जाने के लिए केवल चार पहिया वाहनो की अनुमति दी गई थी।
सीआईएसएफ चेक पोस्ट बचेली से आकाशनगर डिपाजिट 5 तक तथा किंरदुल बस स्टेंड से कैलाशनगर तक जाने के लिए प्रबंधन द्वारा बस की व्यवस्था की गई थी। दोपहर 1.30 बजे तक बस को खदान जाने क्षेत्र की जाने की अनुमति थी। विश्वकर्मा पूजा में बैलाडिला क्षेत्र में पर्यटको की संख्या हर वर्ष दोगुनी होती जा रही है। मौसम साफ होने के कारण बैलाडिला की हसीन वादियो को अपने कैमरे में कैद करने में पीछे नही रहे लोग।
विश्वकर्मा पूजा देखकर लौट रहे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 सितंबर। रविवार को आकाशनगर जाने वाली मार्ग पर मोड क्रं. 1 से पहले स्क्रीनिंग प्लांट निक्षेप 10,11 अ के पास पिकअप वाहन पलटने से करीब 16 लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार यह घटना शाम करीब 6 बजे की बताया जा रही है। घायलों को तत्काल बचेली अपोलो अस्पताल लाया गया। समाचार लिखे जाने तक उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार 16 लोगों में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हंै। इनमें दंतेवाड़ा के त्रिनाथ यादव, चंदेनार से सहदेव कुमार, लखनपुरी कांकेर से राम कुमार यादव, कुआकोंडा से अविनाश मंडावी हैं।
बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में करीब 20 लोग सवार थे। अन्य गंभीर में शरण कुमार, भरतलाल, प्रेम यादव, चंादनी नाग, बुधरी कर्मा, निशा, सुशीला नाग, भीमे, पीताबंर यादव, निलेश कडय़ामी, सन्नु हेमला हंै।
जानकरी अनुसार पिकअप वाहन सीजी 18 क्यू 5650 जो कि गायतापारा टेटम के रहने वाला राधे राम यादव की गाड़ी है, स्वयं गाड़ी चला रहा था। वाहन में सवार व्यक्ति ने बताया कि मोड़ के पास अचानक हैंड ब्रेक लगने के कारण वाहन घूमकर पलट गया, जिससे डाला में बैठे सभी लोग गिर गये। सभी विश्वकर्मा पूजा देखकर खनन क्षेत्र से वापस बचेली की ओर लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व सीआईएसएफ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया गया। एसडीओपी कमलजीत पाटले एवं भांसी नगर निरीक्षक जय सिंह अपोलो अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार बारसूर तहसील स्तर पर आज स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय बारसूर, शा कन्या स्वामी आत्मानंद हिंदी विद्यालय बारसूर, शा हिंदी उ. मा विद्यालय छिंदनार, शा हाईस्कूल पोटाकेबिन के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
छात्रों के लिए मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न विधा क्विज प्रतियोगिता, रंगोली, भाषण, कविता, स्थानीय भाषा में नारा लेखन इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था और विद्यार्थियों ने उत्साह से सभी विधा में हिस्सा लिया एवं शपथ लिया कि वे घरों में जाकर अपने परिजनों को अवश्य मतदान करने प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बना कर सभी को मतदान देने के लिए जागरूक किया। इस दिशा में नगरीय क्षेत्रों सहित ग्रामीण इलाकों में मतदाता जागरूकता शिविर एवं रैली आयोजन सहित ईव्हीएम और वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को निर्वाचन में अवश्य मतदान करने अभिप्रेरित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार बारसूर संतोष धुर्वे, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग (बारसूर )प्राचार्य नब्बी लाल नरेटी, प्रवीण नाग, प्राचार्य जे डी नाग, संकुल समन्वयक भूपेंद्र श्रीवास, बनीत नाग, चंद्र कुमार राणा, मनोज शेंडे, माधुरी एवं समस्त विद्यालय के प्रभारी शिक्षक उपस्थित रहे। इसके साथ ही लाइवलीहुड कॉलेज में मतदान के लिए स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, गर्भवतियों की स्वास्थ्य जांच पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 सितंबर। जिले में शुक्रवार को बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर केंद्रित कार्यशाला टेकनार में आयोजित किया गया। जिसमें में बैगा, गुनिया, पेरमा एवं सिरहा और चिकित्सा विशेषज्ञों मौजूद थे।
यह स्वास्थ्य संबंधी विमर्श यूनिसेफ, स्वास्थ्य विभाग, राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज एवं मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। डॉ. अक्षय तिवारी, यूनिसेफ स्टेट आरएमएनसीएच ने कहा कि बच्चों के लिए नियमित टीकाकरण उनके भविष्य के बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहद आवश्यक है तथा इसमें किसी तरह भी कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। यूनिसेफ के वल्लभ ठक्कर ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिये 12 गंभीर बीमारियों व उनसे बचाव, गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं का टीकाकरण के बारे में जानकारी दी।
इस परिचर्चा में नवजात शिशुओं के लिए 1000 दिन तक आवश्यक स्तनपान, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच आदि विषयों पर चर्चा की गई। जिले के सदूर अंचल एवं शहरी क्षेत्र में संचालित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।
इसके साथ ही स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि हर हाल में गर्भवती माताओं को नियम पूर्वक उचित देखभाल, आहार एवं जरूरी दवाइयों के साथ साथ नियमित स्वास्थ्य जांच और पोषण आहार से सम्बंधित जांच को आवश्यक बताया।
वहीं दूसरी ओर प्रसव पूर्व एवं प्रसव के बाद उचित देखभाल के लिए स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं के उपयोग और उससे होने वाले फायदों को बताया गया।
श्याम कुमार, समन्वयक मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स ने कहा कि हमें हर हाल में बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। वयस्कों में बीपी-शुगर जैसी बीमारियां आम हो गई है। स्तनपान से बच्चों की रोग प्रतिरक्षक क्षमता बढ़ती है। स्तनपान करवाने से माताओं को स्तन कैंसर से बचाव होता है। माहवारी की वजह से एनीमिक होने से बचने के लिए आयरन टेबलेट और अन्य चीजों की जरूरत होती है। मुनगा यानी सहजन की पत्तियों का पाउडर उपयोग करना चाहिए।
अंकित सिंह ने कहा कि सर्प दंश पीडि़त को झाड़-फूंक करने की बजाय तत्काल हॉस्पिटल ले जाएं। गर्भवती महिलाओं का प्रसव घर में नहीं, बल्कि हॉस्पिटल में करवाएं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस मंडल ने पोलियो ग्रस्त बच्ची के इलाज में जटिलता और नवजात को पोलियो टीकाकरण से मिली सुरक्षा को तुलनात्मक ढंग से बताते हुए टीकाकरण के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण करवाने से 12 प्रकार की बीमारियों से बचाव होता है।
कार्यक्रम में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक, बीएमओ डॉ आरके राय ने भी मार्गदर्शन दिया। प्रमोद पोटाई लोक प्रशिक्षक ने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देते हुए लोगों की जिज्ञासा का समाधान किया। इस अवसर पर बीरबल सिंह ठाकुर, मुकुंद सिंह, मधुसूदन सेठिया, जिले के बैगा, गुनिया, सिरहा, पेरमा और सामाजिक कार्यकर्ता सहित एमसीसीआर के वरिष्ठ सदस्य कमलेश पैकरा, शैलेंद्र ठाकुर और आशीष पदमवार मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 16 सितंबर। दंतेवाड़ा शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा में को हिंदी विभाग के द्वारा हमारे मातृभाषा हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर. के. हिरकने द्वारा कार्यक्रम में मां सरस्वती के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।
डॉ. हिरकने ने अपने उद्बोधन में हिंदी के प्रचार- प्रसार में किए जा रहे कार्यों और उपलब्धियों का उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी मातृभाषा को प्राथमिकता देना चाहिए और विशिष्ट अतिथि डॉ के. एम. प्रसाद ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो. राजीव पाणिग्रही ने क्षेत्रीय भाषाओं को एक साथ लेकर हिंदी को आगे बढ़ाने का आह्वान किया, डॉ भारती यजुर्वेदी ने हिंदी भाषा के गौरवशाली परंपरा के बारे में बताया। हिन्दी दिवस के दौरान हिंदी मौलिक कविता पाठ, गीत, भाषण का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ शिखा सरकार, डॉ रत्नबाला मोहंती, डॉ दिनेश लहरी, श्री गीतेश्वर साहू श्वेता त्रिपाठी, लवली पदामी, मोनिका बघेल, हरीश मंडावी, सीता सिन्हा एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे ।
दंतेवाड़ा, 15 सितंबर। प्रदेश के विख्यात शक्तिपीठों में शुमार दंतेश्वरी मंदिर परिसर को उच्च स्तरीय स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। मंदिर परिसर के निर्माण कार्यों का कलेक्टर विनीत नंदनवार ने जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि मंदिर परिसर में निर्माणाधीन ज्योति कलश भवन, रिवर फ्रंट और कॉरिडोर सहित अन्य निर्माण कार्यों किए जा रहे है।इस दौरान कलेक्टर ने मन्दिर परिसर में पैदल घूमकर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप कार्य करते जल्द ही कार्य को पूर्ण करें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि मंदिर में हो रहे निर्माण कार्यो से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
उल्लेखनीय है कि मंदिर की ऐतिहासिकता को बरकरार रखते हुए उसे नए स्वरूप दिए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम शिवनाथ बघेल प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 15 सितंबर । मतदाता को जागरूकता (स्वीप) के तहत आज बड़े गुडरा में मतदाता जागरूकता एवं श्रमिक पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रमिक के द्वारा मतदान के प्रति शपथ भी लिया गया। इसके साथ ही आसपास के सभी ग्रामों में रहने वाले ग्रामीणों को भी मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया गया।
आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं सभी निर्वाचनों में नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप’’ चलाए जा रहे हंै। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीण भी इन कार्यक्रमों में रूचि दिखा रहे हैं और बढ़-चढक़र जागरूकता अभियान में शामिल हो रहे हैं। महिला स्व सहायता समूह की दीदियां ग्रामीण महिलाओं एवं लोगों को अपने मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 14 सितंबर । जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा युवाओं में उद्यमिता की प्रवृत्ति विकसित करना हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे युवा अपना रोजगार हासिल कर सकें ।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दन्तेवाड़ा में उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में दन्तेश्वरी पीजी कॉलेज के प्राचार्य जे आर हिरकने एवं शिखा सिंह यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया दंतेवाड़ा द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के सफलता में बैंकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हितग्राही परियोजना का सम्पूर्ण ज्ञान और सकारात्मक सोच के साथ व्यवसाय स्थापना के लिए बैंक से संपर्क करते हैं तो उनको बैंक निश्चित रूप से वित्तीय सहयोग देने को तैयार रहता है।
महाप्रबंधक फिलिप तिग्गा द्वारा योजना में शासन द्वारा दिये जाने वाले सब्सिडी, मार्जिनमनी अनुदान के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि सभी वर्ग के हितग्राही को 25 से 35 प्रतिशत तक वित्तीय सहायता विभाग द्वारा दिये जाने का प्रावधान हैं। सभी श्रेणी के लाभार्थियों के मामले में परियोजना लागत का 10 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत अंशदान लाभार्थियों को वहन करना होगा। शिविर में उद्योग विभाग के महेश कुमार किरणापुरे (सहायक प्रबंधक) ने योजना के माध्यम से स्वरोजगार से जुडक़र बेहतर भविष्य निर्माण करने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में स्वयं के द्वारा (ऑनलाइन आवेदन) व कार्यालय के माध्यम से भी स्वरोजगार स्थापना करने हेतु आवेदन करने हेतु प्रेरित किया गया।
विरोध में सडक़ जाम, घंटों बंद रहा बचेली-दंतेवाड़ा मार्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 सितंबर। एनएमडीसी बैलाडीला लौह अयस्क की निक्षेप 4 के लिए ग्राम भांसी में जन सुनवाई का आयोजन किया गया था। ग्रामीणों द्वारा इस जनसुनवाई का विरोध कर सैकड़ों की संख्या में सडक़ जाम किया गया, जो कि रात 12 बजे रास्ता बहाल हुआ। इसमें भांसी, गमावाड़ा, नेरली, धुरली, दुगेली एवं अन्य ग्राम पंचायत के सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए।
मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय छग पर्यावरण सरंक्षण मंडल जगदलपुर द्वारा भांसी में निक्षेप 4 के लिए जनसुनवाई का आयेाजन किया जा रहा था।
ग्रामीणों की मंाग थी कि इस जनसुनवाई को रद्द किया जाए। लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में जुटी रही, लेकिन बातचीत में कोई हल नहीं निकल रहा था। ग्रामीण जन सुनवाई के नोडल अधिकारी को ज्ञापन देकर इस सुनवाई को रद्द करने की मंाग कर रहे थे। एनएमडीसी की ओर से टेंट लगाये गये थे व भोजन की भी व्यवस्था की गई थी, जिसका ग्रामीणों ने पूरी तरह से बहिष्कार किया।
वहीं सडक़ जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाईन लगी रही। बचेली से दंतेवाड़ा मार्ग घंटों जाम रहा। किरंदुल से दंतेवाड़ा जाने वाली बसें बचेली से किंरदुल होकर पालनार, नकुलनार, सातधार होते दंतेवाड़ा की ओर गई। जानकारी के अनुसार रात 12 बजे जिला प्रशासन एवं ग्रामीण के बीच समझौता के बाद रास्ता खुला।
आदिवासी नेता सुजीत कर्मा का कहना है कि आज ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे हंै, सडक़ पर उतरे हैं, उसका क्रेडिट एनएमडीसी को जाता है क्योंक उन्होंने यहां के स्थानीय आदिवासियों एवं क्षेत्र के विकास के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने सिर्फ कॉरपोरेट घरानों के बारे में सोचा, जिस कारण से विकास सही मायने में आम जनता व आदिवासियों को मिलना था, वह नहीं मिल पाया।
ग्रामीणों का कहना है कि नया प्लांट खुलता है तो पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा। इस पहाड़ में हमारी आस्था है और आस्था के साथ खिलवाड़ होने नहीं देंगे। जल, जंगल, जमीन हमारा है, इसे दोहन करने नहीं देंगे।
इस दौरान दंतेवाड़ा अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, एसडीएम ए.आर. नेताम, बचेली एसडीएम विवेक कुमार चंद्रा, तहसीलदार दिवेश शोरी, दंतेवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन, उप पुलिस अधीक्षक कमलजीज पाटले सहित किंरदुल, बचेली, भांसी के पुलिस नगर निरीक्षक, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, ग्राम सरपंच, सचिव, राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी एवं अन्य मौजूद रहे। सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी अपने दलबल के साथ डटे रहे।
दंतेवाड़ा, 11 सितंबर। आगामी विधानसभा चुनाव के परिदृश्य में भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा परिवर्तन यात्रा मंगलवार को निकाली जाएगी। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल से ही विभिन्न यात्राओं का आगाज दंतेवाड़ा से होता था। इसी कड़ी में सत्ता परिवर्तन यात्रा मंगलवार को निकाली जाएगी। इसमें राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के शिरकत करने की जानकारी दी गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके साथ ही जनसभा भी आयोजित की जाएगी।
दंतेवाड़ा के हाईस्कूल मैदान में परिवर्तन यात्रा की तैयारी जारी है। कार्यकर्ता जोर - शोर से कार्य में जुटे हुए हैं। जिससे तैयारी को अंतिम रूप दिया जा सके। जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से विशेष व्यवस्था की गई है। जिससे बारिश से यात्रा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
दंतेवाड़ा, 11 सितंबर। जिले में विधानसभा चुनाव के तहत अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान में सहभागिता निभाने के लिए अब स्कूली छात्र-छात्राएं जुटे हुए हैं। इस दिशा में खंड स्तर पर स्कूली बच्चों के रैली निकालकर निबंध प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला एवं चित्रकला आदि के माध्यम से मतदान करने प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय गीदम के स्कूली छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया। इस दौरान इन स्कूली बच्चों ने संदेशपरक नारे के माध्यम से मतदाताओं को मतदान में हिस्सा लेने प्रेरित किया। इसके पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओ शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा युवाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ‘‘आओ मतदान करें अपने मत का दान करे’’, ‘‘वोट देने जाता है अपना फर्ज निभाना है’’, ‘‘छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान’’ इत्यादि नारे- स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने का आग्रह किया। इस मौके पर शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं मौजूद थे।
ज्ञात हो कि आगामी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिले के सभी विकासखंड में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता केन्द्र बनाया गया है। मतदाता जागरूकता के तहत ईव्हीएम एवं वीवीपैट के प्रति आए जनता में जागरूकता के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित एवं आमजन को वोट डालने का महत्व बताया जा रहा है।
दंतेवाड़ा, 11 सितंबर। विधानसभा चुनाव में जिले के अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित किये जाने हेतु गांव-गांव में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत अधिकारियों-कर्मचारियों सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं,पंचायत सचिव,रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानिन और महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राएं मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा ब्लॉक के मटेनार स्कूल के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए अभिप्रेरित किया गया। इस छात्र-छात्राओं ने वोट को रेखांकित करते हुए सुंदर और आकर्षक मानव श्रृंखला बनाने के साथ ही मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने संदेश दिया।
बचेली, 11 सितंबर। एनएमडीसी आईटीआई, भांसी में 9 सितम्बर को वायरमेश प्राइवेट लिमिटेड (बीडब्ल्यूएम), कोयम्बटूर , तमिलनाडु के द्वारा ऑनलाइन कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया।
इस कैंपस में बनारसवाला वायरमेश प्राइवेट लिमिटेड,कोयम्बटूर , तमिलनाडु से मुकेश सिंह ,मैनेजर (एचआर ) शामिल हुए। उन्होंने कंपनी के बारे में तथा उसके क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से बताया। इस कैंपस ड्राइव में साक्षात्कार के प्रदर्शन के आधार पर 12 छात्रों का चयन कंपनी के द्वारा किया गया।
इन छात्रों को कंपनी शुरुआत में एक वर्ष के प्रशिक्षण अवधि के दौरान 18,500 रूपए मासिक प्रदान करेगी, साथ ही पीएफ, मेडिकल आदि सुविधाएं भी मुहैया कराएगी द्य एक वर्ष की सफल ट्रेनिंग के उपरान्त इन उमीदवारो को कंपनी पे रोल पर नियमित कर्मचारी के रूप में रखा जाएगा एवं अन्य भत्ते भी प्रदान किये जाएंगे।
कार्यक्रम में धर्मेंद्र आचार्य, महाप्रबंधक कार्मिक, एनएमडीसी लिमिटेड, बीआईओएम बचेली काम्प्लेक्स ने सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को सफल होने की शुभकामनायें दी।
एनएमडीसी लिमिटेड, बीआईओएम बचेली काम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटेश्वरलु के द्वारा सभी चयनित छात्रों को बधाई दी गई, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि भविष्य में संस्था में और भी इस तरह के आयोजन कराये जाएंगे, ताकि संस्था में रोजगार के ज्यादा से ज्यादा नए अवसर उपलब्ध हों।
दंतेवाड़ा, 10 सितंबर। जिला एवं सत्र न्यायालय दंतेवाड़ा में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता के निर्देशानुसार इस लोक अदालत के लिए कुल 11 खंडपीठ का गठन किया गया था। जिसमें न्यायाधीश, परिवार न्यायालय दंतेवाड़ा का भी नवीन खंडपीठ बनाया गया था। सभी न्यायालयों में प्री-लिटिगेशन के मामले जैसे- बैंक, विद्युत नलजल, बीएसएनएल एवं राजस्व न्यायालयों के मामलों को मिलाकर कुल 4 हजार 762 प्रकरण रखे गये थे। जिनमें से कुल 3 हजार 712 मामले निराकृत हुए, जिसमें प्री-लिटिगेशन के कुल- 1,72,042 रुपये राशि का अवार्ड पारित किया गया ।
इसी प्रकार सभी न्यायालयों में लंबित नियमित मामले कुल 1315 रखे गये थे। जिनमें से कुल 1101 मामलों का निराकरण करते हुए कुल 2,76,84,427 रुपये राशि का अवार्ड पारित किया गया। इस प्रकार सभी मिलाकर इस लोक अदालत में कुल 6077 प्रकरण रखे गये थे। जिसमें से 4813 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 2,78,56,469 रूपये का अवार्ड पारित किया गया।
ज्ञातव्य है कि उक्त लोक अदालत वर्चुअल एवं भौतिक दोनों रूप में आयोजित किया गया था। इस क्रम में नेशनल लोक अदालत में आज मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण दंतेवाड़ा के खंडपीठ क्रमांक 1 के पीठासीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता के न्यायालय के मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में कुल 14 प्रकरणों का निराकरण करते हुए कुल राशि 1,33,55,000 रुपये का अवार्ड, संतोष कुमार तिवारी, न्यायाधीश, परिवार न्यायालय दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल 6 प्रकरण का निराकरण करते हुए 21000 रु. का अवार्ड, प्रवीण कुमार प्रधान प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा के न्यायालय से कुल 6 प्रकरण का निराकरण करते हुए 40.00,000 रु. का अवार्ड, पारित किया गया।
इसके अलावा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बचेली के द्वारा भी अधिक से अधिक मामले इस लोक अदालत में राजीनामा हेतु रखे गये थे और कुल 1051 रेगुलर मामलों का निराकरण किया गया। इसके साथ ही न्यायालय परिसर दंतेवाड़ा में हेल्थ चेकअप एवं स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें न्यायालय में उपस्थित होने वाले न्यायाधीशगण के साथ-साथ अन्य पक्षकारों, अधिवक्ताओं, स्टाफ ने अपने अपने स्वास्थ्य का जांच कराया गया। इसके अलावा न्यायालय परिसर के मध्यस्थता कक्ष में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण, सुलहकर्ता गण एवं अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस भी मनाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार आगामी नेशनल लोक अदालत 9 दिसंबर को पुन: आयोजित किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 सितंबर। पुलिस ने एक गांजा तस्कर को स्कूटी समेत गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को ग्राम बालूद मुरकी चौक से आरोपी भदरू यादव के कब्जे से 12.250 किलोग्राम गांजा, 2500 रूपये नगद व एक मोबाईल जिसका कुल कीमत 1,25,000 रूपये को जब्त किया गया है।
इसके पूर्व भी एक सितंबरको कटेकल्याण रोड फारेस्ट नाका दंतेवाड़ा के पास से 9.35 किलो गांजा व एक स्कूटी संदिग्ध हालत में मिला, जिसका कुल कीमत 1,83,500 रूपये को जब्त किया गया। जिस पर फरार आरोपी के विरूद्ध सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा में धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस प्रकार नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई दौरान थाना सिटी कोतवाली दंतेवाडा में कुल 21.600 किलो गांजा व स्कूटी, मोबाईल सहित कीमती लगभग 3,10,000 रूपये जब्त किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 सितंबर। शुक्रवार दोपहर को दंतेवाड़ा जिले मेें ग्रामीणों से भरी नाव इंद्रावती नदी में पलट गई। नाविक समेत सवार सात ग्रामीण बहने लगे। जिनमें से 3 तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए, वहीं झाडिय़ों में फंसे चार ग्रामीणों को पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
शुक्रवार को बारसूर के साप्ताहिक बाजार करने के उपरांत 7 ग्रामीण नाव पर सवार होकर गृहग्राम जा रहेे थे। उक्त ग्रामीण कोडऩार और कौशलनार के निवासी हैं। इसी दौरान अचानक इंद्रावती के तेज बहाव में नाव पलट गई और ग्रामीण नदी के तेज बहाव में बहने लगे। पुलिस अधीक्षक गौरव राय को उक्त घटना की सूचना मिली। उन्होंने एसडीआरएफ के दल को तत्काल घटनास्थल पहुंचने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल बचाव अभियान चलाया। इस दौरान गंगूराम, गुंडा राम और साईराम कोडऩार- कौशलनार तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए, वहीं चार ग्रामीण राजकुमार, बूटी राम, शुभि और मासा राम इंद्रावती में बहने लगे और बीच नदी में झाडिय़ों में फंस गए थे। जिन्हें पुलिस दल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया।