छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,18 अक्टूबर। दंतेवाड़ा की व्यवसायिक नगरी गीदम में सोमवार शाम को मंडी चौक के समीप कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक व 2 युवतियों की मौत हो गई। इनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में एक युवक व एक युवती कोंडागांव के और एक युवती बस्तर जिले की है। कार चालक फरार है।
थाना प्रभारी गीदम पुलिस सलीम खाखा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि कोंडागांव जिले के मर्दापाल निवासी अमरेंद्र कश्यप अपनी बाइक सीजी 27 एन 5708 से साथ जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार सीजी-18 एम 6300 अनियंत्रित हो गई। उक्त वाहन की टक्कर से बाइक सवार ओमेंद्र कश्यप (25 वर्ष) और कविता पोयम (22 वर्ष) निवासी फरसागुड़ा जिला बस्तर सडक़ पर गिर पड़े और गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार भागेश्वरी कोंडागांव को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने सर्वप्रथम घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। पुलिस द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि कार चालक फरार हो गया है। जिसकी पतासाजी की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 अक्टूबर । राज्य में सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा वर्चुअल रूप से किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत राशि अंतरण की गई। इस अवसर पर पी एम आशा का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द एवं अरहर की खरीदी की जाएगी।
मुख्यमंत्री के द्वारा सोमवार को नवीन तहसील एवं नामांतरण सरलीकरण पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया। इसी तारतम्य में दंतेवाड़ा जिले के 14 हजार 154 किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत तृतीय किस्त के रूप में 1857.01 लाख की राशि अंतरित की गई। ऐसे ही गोधन न्याय योजना अंतर्गत 3 लाख 44 हजार 416 रूपये की राशि अंतरित की गई। पी एम आशा के अंतर्गत 1049 किसानों का पंजीयन किया गया है। जिसके अंतर्गत निर्धारित स्थानों पर समर्थन मूल्य जैसे मूंग-7755 रूपये प्रति क्विंटल, उड़द एवं अरहर-6600 प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जाएगीे।
राज्य में 17 अक्टूबर से 16 दिसम्बर तक मूंग और उड़द की खरीदी, 13 मार्च 2023 से 12 मई 2023 तक अरहर की खरीदी की जाएगी। इस कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले से जिला पंचायत सीईओ ललित आदित्य नीलम, उप संचालक कृषि आनंद सिंह नेताम, सहायक संचालक कृषि इंद्रासन पैकरा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी दंतेवाड़ा शंकर पब्बा राव, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी गीदम आर.एस.नेताम एवं जिले के किसान मौजूद थे।
ईडी के प्रेस नोट से खुलासा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के अफसरों पर प्रवर्तन निदेशालय के लगातार छापों से प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री पद पर रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं। उक्त उद्गार पूर्व सांसद, बस्तर लोकसभा क्षेत्र दिनेश कश्यप ने प्रेस वार्ता में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का नियोजित रैकेट चल रहा है जिसे शासन का संरक्षण प्राप्त है। कांग्रेस सरकार द्वारा नियोजित तरीके से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। भ्रष्ट अधिकारियों का सार्वजनिक रूप से समर्थन भी किया जा रहा है।
पूर्व सांसद ने बताया कि कोयला के परिवहन में में वसूली की जा रही है। कोयले के 1 टन में 25 रूपये की जबरन वसूली की जा रही है। इस तरह से प्रतिदिन दो से तीन करोड़ रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। जिसमें नौकरशाह,व्यापारी, राजनेता और बिचौलिए सक्रिय रूप से शामिल है। इस मामले का खुलासा प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी से हुआ। जिसमें लक्ष्मीकांत तिवारी के पास से 1.5 करोड़ रुपए जब्त किए गए।
प्रदेश में आदिवासियों मजदूरों और किसानों के धन की लूट की जा रही है। प्रदेश सरकार के पास विभिन्न योजनाओं के संचालन हेतु धन नहीं है, जबकि प्रवर्तन निदेशालय के छापे में नौकरशाहों से करोड़ों की संपत्ति बरामद की गई है। इस भ्रष्टाचार के खुलासे के फलस्वरुप छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने पद में बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है।
इस दौरान ओजस्वी मंडावी, सुनीता भास्कर, कमला नाग,चैतराम अटामी, धीरेंद्र प्रताप, संतोष गुप्ता, दुर्गा चौहान मुकेश शर्मा, और दीपक बाजपेई प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 17 अक्टूबर। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने आज शिक्षा कार्यालय का औचक जांंच की। इसके दौरान उन्होंने परिसर में भ्रमण किया। कार्यालय में उपस्थित पार्वती बिसेंट को कार्यालयीन समय में अनावश्यक कार्य करते पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की। उक्त कर्मचारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी देखी। अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कर्मचारियों से कहा कि न केवल निर्धारित समय पर कार्यालय आए और जाएं। अपने कार्यों को भी समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि किसी कार्यालय में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी समय पर नहीं आता और शासन के नियमों का पालन नहीं करता है,तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा मौजूद थे।
कोषालय पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर द्वारा आज जिला कोषालय दंतेवाड़ा के दृढ़ कक्ष का भौतिक सत्यापन किया गया। तत्पश्चात कोषालय का निरीक्षण कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालयीन समय में उपस्थित रहने एवं सुचारू रूप से कार्य संपादित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला कोषालय अधिकारी मनोज कुमार लारिया, प्रदीप कुमार मारकण्डेय प्रमुख रूप से मौजूद थे।
जिला के खिलाडिय़ों ने जीते 4 पदक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 अक्टूबर। एनएमडीसी मंगल भवन बचेली में हुए दो दिवसीय 20वीं राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियेागिता का समापन रविवार को हुआ। जिसमें महिला व पुरूष वर्गों के लिए 45, 49, 55, 59, 64, 71, 76, 81 व 81 से अधिक किलोग्राम वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान आने वाले खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक पीके मजुमदार द्वारा मेडल, प्रमाण पत्र व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। विजेता खिलाडिय़ों में से ही राष्ट्रीय प्रतियेागिता के लिए चयन किया जाएगा।
पूरे प्रदेश से लगभग 200 खिलाडिय़ों ने इसमें हिस्सा लिया। दंतेवाड़ा जिला वेटलिफ्ंिटग संघ बचेली के खिलाडिय़ों ने 1 स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य समेत कुल 4 पदक हासिल किये। प्रतियेागिता में सेना, वन विभाग, पुलिस, रेल्वे के खिलाडिय़ों ने भी अपना दमखम दिखाया।
गौरतलब है कि जिला दंतेवाड़ा वेटलिफ्ंिटग संघ बचेली के तत्वावधान में एनएमडीसी बचेली काम्पलेक्स एवं क्रीड़ा भारती रायपुर के सहयोग से इसका आयोजन किया गया। खिलाडिय़ों के रहने व उनके खाने पीने की सारी व्यवस्था एनएमडीसी बचेली द्वारा की गई।
समापन के दौरान कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या, क्रीड़ा भारती रायपुर के अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांत सचिव सुमित उपाध्याय, नगर पालिकाध्यक्ष पूजा साव, अपोलो चिकित्सा प्रशासक डॉ. एसएम हक, श्रमिक संघ से टीजे शंकरराव, जागेश्वर प्रसाद, देवाशाीष पॉल, आशीष यादव, वेटलिफिंटंग संघ के अध्यक्ष अमृत लाल यदु, सचिव नंदकिशोर साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार, डीएस यादव, कमलेश साहू, आनंद पांडे, राजेश दुबे सहित जिला वेटलिफिंटग संघ के पदाधिकारी, सदस्यो व खिलाडिय़ो की मौजूदगी रही।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर प्रदेश भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष एवं दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने भी शिरकत की थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 16 अक्टूबर। लौह अयस्क की अग्रणी कंपनी एनएमडीसी की बचेली परियोयजना के प्रमुख पीके मजुमदार पदोन्नत होकर अधिशासी निदेशक बने। इससे पूर्व वे मुख्य महाप्रबंधक के पद पर थे। सभी विभागाध्यक्षों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
वर्ष 2008 में किरंदुल परियोजना में सहायक महाप्रबंधक मेकेनिकल के पद पर एनएमडीसी में सेवा शुरू किये थे। अविघटित सोवियत संघ में मास्को से वर्ष 1986 में एमएसएसी इंजीनियंरिग करने वाले प्रणब ने अपने करियर की शुरूआत 1987 से गुजरात के पोरबंदर स्थित सौराष्ट् केमिकल से की थी। उसके बाद वे अनेक निजी संस्थानो हिंदुस्तान जिंक, मसर्स पीपीसीएल, अंबुजा सीमेंट में विभन्न पदो पर कार्य किया।
वर्ष 2008 से एनएमडीसी में सेवा शुरू करने के बाद 2014 में संयुक्त महाप्रबंधक यांत्रिकी के पद पर बचेली परियोजना में स्थानांतरित होकर आए। बचेली में ही संयुक्त महाप्रबंधक यंात्रिकी एवं महाप्रबंधक उत्पादन व मुख्य महाप्रबंधक के पद पर सफलतापूर्वक कार्य करते हुए 21 जून 2021 को बचेली काम्पलेक्स के प्रमुख का कार्यभार ग्रहण किया।
अपने मृदुभाषी व कठिन परिश्रम के लिए जाने जाने वाले प्रणब ने लौह अयस्क के उत्पादन में नये कीर्तिमान स्थापित किए। वर्ष 2021-22 में इनके ही कार्यकाल में ही अब तक का रिकार्ड उत्पादन हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 अक्टूबर। हिंदी भाषी राज्यों के छात्रों को अंग्रेजी भाषा पहाड़ चढऩे के समान प्रतीत होता है जिससे उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। इसका कारण अधिकांश शैक्षणिक पाठ्यक्रम का अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होना है। दंतेवाड़ा जिले के छात्रों को भी उक्त समस्या से जूझना पड़ता था।
पहले बच्चों को अंग्रेजी भाषा का उचित ज्ञान नहीं था। जिससे अंग्रेजी कहीं न कहीं इनके कार्यक्षेत्र में बाधा बन रही थी। लेकिन अब जिला प्रशासन के प्रयास ने शिक्षा प्रणाली में नवाचार एवं बेहतर सुधार करते हुए शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के बीच अंग्रेजी भाषा को लेकर बढ़ती असमानताओं को दूर कर रही है।
वर्तमान सीखनेंपरिदृश्य की बात करें तो प्रतिस्पर्धा की इस दुनिया में अंग्रेजी भाषा बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। आप किसी भी क्षेत्र में जाएं चाहे कॉर्पोरेट सेक्टर हो या व्यावसायिक क्षेत्र सभी जगह अंग्रेजी भाषा ने अपनी जगह बना ली है।
वर्तमान में सफलता के लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान तथा अंग्रेजी में अपने विचारों की अभिव्यक्ति कर पाना अति आवश्यक हो गया है। इसी आवश्यकता के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले के शासकीय विद्यालयों में पढऩे वाले 9वीं से 12वीं तक के स्कूली बच्चे, कला वाणिज्य एवं कृषि संकाय जैसे विभिन्न संकायों के बच्चे, एवं व्यापम एवं सीजीपीएससी जैसे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी कर रहे बच्चों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्पोकन इंग्लिश हेतु अंग्रेजी की पाठशाला की शुरुआत की गई। जिसमें जिले के 14 शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी तथा लक्ष्य कोचिंग सेंटर के विद्यार्थी जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी कर रहे है। इस पाठशाला का लाभ ले रहे है। इसमें संवेदनशील क्षेत्रों के बच्चों को जैसे नवीन महाविद्यालय कटेकल्याण के विद्यार्थी भी इन कक्षाओं का लाभ ले रहे है। इस प्रकार यह कार्यक्रम जिले के लगभग 2000 विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा में अभिव्यक्ति हेतु तैयार कर रहा है।
इस इंग्लिश की पाठशाला में प्रतिदिन विद्यार्थी एक घंटे 3.30 से 4.30 बजे तक स्पोकन इंग्लिश की ऑनलाइन कक्षा में विद्यालय के स्मार्ट क्लास में ज़ूम एप्प के माध्यम से जुड़ते हैं जिसमे उन्हें स्पोकन इंग्लिश इंस्ट्रक्टर सुश्री साधना गंजीर द्वारा दैनिक जीवन में प्रयोग किये जाने वाले वाक्य, अंग्रेजी शब्दकोश बढ़ाने हेतु शब्द, अंग्रेजी के मुहावरे, बेसिक ग्रामर, स्वयं का परिचय आदि सिखाया जा रहा है। जिससे वे अंग्रेजी भाषा का न केवल अपने दिनचर्या में प्रयोग कर रहे है बल्कि उन्हें अपने कक्षा के अंग्रेजी के पाठ्यक्रम को भी समझने में आसानी हो रही है। इन कक्षाओं में प्रति सप्ताह पढ़ाये गए विषयवस्तु का मौखिक मूल्यांकन भी किया जाता है जिससे विद्यार्थी बेझिझक हो कर अंग्रेजी बोलना सीख रहे हैं। ये छात्र भविष्य में जिस भी कार्यक्षेत्र में जाएंगे।वहाँ वे आत्मविश्वास के साथ कदम रख सकेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,16 अक्टूबर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार 15 अक्टूबर को प्रथम राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का आयोजन जिला जेल दंतेवाड़ा, सुकमा और उपजेल बीजापुर में एक साथ आयोजित किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी के मार्गदर्शन में जेल लोक अदालत में कुल 6 प्रकरण रखे गये थे जिसमें से कुल 3 का निराकरण किया गया है तथा 3 बंदियों की रिहाई की गई है।
जेल लोक अदालत के अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा रश्मि नेताम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अविनाश दुबे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर श्री जगदीश राम तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुकमा संतोष महोबिया, कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय कोठारी एवं खंडपीठ के सदस्य छबिलाल नाग अधिवक्ता, छत्रकुमार साहू सुलहकर्ता सदस्य एवं न्यायालय के स्टॉफ तथा जेल अधीक्षक जी.एस. सोरी सहित सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा के श्री संजय कुमार सोनी एवं प्राधिकरण के कर्मचारी भी उपस्थित थे।
जेल लोक अदालत का शुभारंभ न्यायमूर्ति एवं कार्यपालक अध्यक्ष, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर श्री गौतम भादूडी के द्वारा केन्द्रीय जेल रायपुर में विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया जिसमें इस राज्य के सभी केन्द्रीय जेल, जेल / उपजेल जुड़े थे। पूरे राज्य में राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इसके बाद प्रत्येक माह कार्यदिवस वाले शनिवार को जेल परिसर में ऐसे ही जेल लोक अदालत का आयोजन न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा किया जायेगा ।
जिला न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा के द्वारा सचिव के साथ जेल परिसर में ही विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 300 बंदी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 16 अक्टूबर। दो दिवसीय भारोत्तोलन राजकीय प्रतियोगिता का आयोजन बचेली काम्पलेक्स में एनएमड़ीसी एवं जिला भारोत्तोलन संघ जिला दन्तेवाड़ा के सहयोग से हो रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य भाारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सांसद दुर्ग विजय बघेल का बचेली नगर में आगमन हुआ। उनकी अध्यक्षता में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
तत्पश्चात वे कुछ क्षण छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति बचेली के सदस्यो एवं छग क्ष.कुर्मि समाज,तहसील तेलिय, समाज निशाद समाज,आदि से भी सौजन्य मुलाकात किए, जिसमें समिति के अध्यक्ष अमृत लाल यदु एवं सचिव के.एल.वर्मा अनिरूद्ध कुमार उप महा प्रबंधक (प्रशि एवं सुरक्षा) जनार्दन वर्मा उपमहा प्रबंधक भूविज्ञान गुणवत्ता नियंत्रण दिनेश सागर सहा प्रबंधक खनन,समिति द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत कर डॉ खूबचन्द बघेल के तस्वीर पर माल्यार्पण कर सामाजिक एवं समिति के गति विधियों पर चर्चा की गई, जिसमें समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा समाज प्रमुखों ने भी अपनी गतिविधियों कि जानकारियां दिए जिन्हे वे सुनकर बहुत प्रभावित हुए एवं सराहना किए।
अन्य उपस्थित लोगों में समिति के संगठन सचिव श्रीभूपेन्द्र साहू -अध्यक्ष (ओबीसी महासभा) जिला दंतेवाड़ा कमलेश साहू प्राचार्य ड़ी.ए.ब्ही आईं टी.आई भांसी यादव राम वर्मा, अध्यक्ष (छ.ग-कुर्मि समाज किरन्दुल )सचिव श्री धनश्याम वर्मा के अलावा छत्तीसगढ़ समिति के सदस्यों में चन्द्रिका साहू नरेन्द वर्मा, ऋषि वर्मा प्रफुल्ल मढ़रिया गुलसन सोनी तारकेश्वर वर्मा सतिश,वर्मा,रोहित निर्वान रेवाराम साहू आदि गणमान्य लोगों कि उपस्थिति में सांसद विजय,बघेल एवं भाई शशि भूषन बघेल को स्मृति चिन्ह श्रीफल एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
13 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिशाशी निदेशक को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली , 16 अक्टूबर। एनएमडीसी बचेली में आदिवासी ग्रामीण युवक युवतियों को लेबर सप्लाई में रोजगार एवं ठेका श्रमिकों के अधिकारों को लेकर विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में सीआइएस एफ चेक पोस्ट के पास जनता कांग्रेस मजदूर यूनियन द्वारा धरना दिया गया।
संगठन प्रभारी रामनाथ नेगी, अध्यक्ष लखमा कोराम, सचिव कुशोराम मौर्या ने बताया कि बैलाडीला एनएमडीसी परिक्षेत्र में 52 ग्राम पंचायत परियोजना द्वारा छोड़े गए लाल पानी एवं कीचड़ से प्रभावित हैं, जिन्हें परियोजना के अधिकारी ग्राम सभा में लीज लेने के लिए आश्वासन देते हैं कि यह ग्रामीण आदिवासी युवक युवतियों को नौकरी, लेबर सप्लाई में रोजगार, वनों का संरक्षण कि बात करते हैं, लेकिन लीज मिलने के बाद पक्षपात किया जाता है।
जनता कांग्रेस द्वारा 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिशाशी निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया। उनके मांगों में समान काम समान वेतन प्रतिमाह 26 हाजिरी का वेतन देने। ग्राम पंचायत में बने पारित प्रस्ताव के आधार पर प्रति पंचायत से जनसंख्या के आधार पर 10 व्यक्ति को लेबर सप्लाई में रोजगार देने। सीलिंग हटाकर बोनस का पैसा लेबरों के खातों में सीधे एनएमडीसी के द्वारा दिया जाए।
उपहार में दिए जाने वाले गिफ्ट जैसे सोना लेबरों को भी काम के आधार पर दिया जाए। लेबर का पेमेंट केंद्र सरकार द्वारा तय महंगाई के आधार पर बड़ा कर दिया जाए। लेबर का ड्रेस कोड, गंभीर बीमारी होने पऱ एन एमडीसी द्वारा बड़े अस्पतला में इलाज, पेंशन योजना लागु करने, हाउस रेंट, मेडिकल कार्ड का नवीनकरण, किसी लेबर के दुर्घटना होने पर अपंगता की स्थिति में तत्काल आर्थिक मदद 10 लाख दिया जाए व मृत्यु होने पर परिवार को 15 लाखों परिवार से एक व्यक्ति को जीवन यापन के लिए रोजगार दिए जाने की मांगें शामिल हंै।
बचेली, 15 अक्टूबर। मुस्लिम समाज ने बचेली के अपोलो अस्पताल में शुक्रवार को मरीजों को फल वितरण कर उनके शीघ्र ठीक होने की कामना की। साथ ही अमन और शांति की दुआएं भी मांगी।
समाज के लोगों ने बताया कि पैगम्बर मोहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को शांति, भाईचारा और मोहब्बत का पैगाम दिया है। इस मौके पर रोगियों व स्टाफ को फल वितरण किया गया। अस्पताल पहुंचकर सभी मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 अक्टूबर। राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को दंतेवाड़ा जिला के लौह नगरी बचेली के मंगल भवन में हुआ। जिला भारोत्तोलन संघ द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्रदेश भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष एवं दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के संासद विजय बघेल ने की।
एनएमडीसी बचेली के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। अतिविशिष्ट अतिथि बड़े बचेली अनुविभागीय दंडाधिकारी अरूण कुमार सोम, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष पूजा साव, उत्पादन सीजीएम बी. वेंकटश्वर्लु, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या, थाना प्रभारी गोविंद यादव व अन्य मौजूद रहे।
इस प्रतियेागिता में राज्य के लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हंै। जिनमें कई खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय तथा कामनवेल्थ गेम्स में भाग लेकर पदक प्राप्त कर चुके हंै। इस प्रतियोगिता की निर्णायक समिति में भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच और मैनेजर भाग लिये। साथ ही बचेली क्षेत्र के 14 प्रतिभागी भी शामिल हुए।
वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार दंतेवाड़ा क्षेत्र में हो रहा है। इस आयोजन को लेकर नगर, आसपास के गांवों के खिलाडिय़ों में भी उत्साह देखा जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 अक्टूबर। सुकमा जिले के छिंदगढ़ विकासखंड अंतर्गत दूरस्थ ग्राम मिचवार में बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण परेशान हैं।
उल्लेखनीय है कि इस गांव के रेंगामपारा में करीब 40 मकान है, जिसमें 100 से अधिक ग्रामीण निवासरत हैं। यहां बिजली की लुका-छुपी से ग्रामीण बेहद आक्रोशित हैं। विगत रात्रि के दौरान बिजली बंद गई थी। जिससे गांव के घरों में अंधेरा छा गया था। ऐसी स्थिति इस गांव में अक्सर निर्मित होती रहती है। इसके चलते ग्रामीणों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दौरान बिजली के अभाव में विषैले जीव जंतुओं के दंश का खतरा बना रहता है। जिससे जानमाल के नुकसान की आशंका बनी रहती है।
बिजली न रहने से परेशानी
ग्रामीण महेश कुमार ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि रात में बिजली के अभाव में परेशानी होती है। बिजली के बिना अक्सर रात गुजारनी पड़ती है। विद्युत विभाग द्वारा बिजली की नियमित आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।
ट्रांसफार्मर के बाहर दौड़ रहा करंट
ग्रामीण तुलसी के मुताबिक के रेगांमपारा प्राथमिक विद्यालय के समीप स्थित ट्रांसफार्मर के बाहर करंट फैला हुआ है। इसके फलस्वरूप कभी भी हादसा हो सकता है, जिसमें जान माल की क्षति होने की आशंका है।
तीन भेजेंगे कनिष्ठ अभियंता
इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता विद्युत उपकेंद्र कुआकोंडा श्री दीवान को जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया कि शीघ्र ही विद्युत समस्या को दूर करने गांव में टीम भेजी जाएगी, जिससे ग्रामीणों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति संभव हो सके।
दंतेवाड़ा, 15 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, उपमहानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विनय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष ईनामी महिला नक्सली ने घर वापसी की।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की मलांगीर एरिया कमेटी अंतर्गत रेवाली पंचायत केएएमएस अध्यक्ष आयते बारसे उम्र 46 वर्ष ने पुलिस अफसरों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। उक्त नक्सली लीडर सुकमा जिले के गादीरास थाना अंतर्गत पोरदेम गांव के चिरमुर पारा की निवासी हैं।
उक्त नक्सली लीडर समेली से वर्रेम और समेली से अरबे के मध्य सडक़ काटने की वारदात में शामिल थीं। इसके फलस्वरूप राज्य शासन द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
दंतेवाड़ा, 15 अक्टूबर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में 19 अक्टूबर दिन बुधवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
बस्तर मोटर्स मेन रोड दंतेवाड़ा में शोरूम मैनेजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्टोर कीपर, टेलीफोन ऑपरेटर एवं अंश होण्डा मेन रोड़ चितालका दन्तेवाड़ा में कम्प्यूटर ऑपरेटर, मैकेनिक, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सर्विस एडवाइजर, फील्ड वर्कर की रिक्तियां प्राप्त हुई है। इच्छुक आवेदक/आवेदिका प्रात: 11 से 3 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है। चयनित आवेदकों का कार्यक्षेत्र बस्तर मोटर्स मेन रोड परिवहन कार्यालय के पास/अंश होण्डा मेन रोड चितालंका दंतेवाड़ा में होगा यह आयोजन पूर्णत निशुल्क है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 अक्टूबर। सातधार में शुक्रवार को वाहनों की सघन जांच की गई। इनमें भारी मालवाहक वाहन और यात्री बसें प्रमुख रूप से शामिल थी। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 15 वाहनों का चालान काटा गया। इनमें बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, बिना परमिट वाहन संचालन, सीट बेल्ट न लगाने, दुपहियाा वाहनों दोपहिया वाहनों मेंं 3 सवारियां बैठाकर चलाने और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र के बिना वाहन चालन प्रमुख रूप से शामिल है। पुलिस ने नियम विरुद्ध वाहन चालन के फलस्वरुप उक्त वाहनों का चालान किया।
इसी कड़ी में वाहन चालको को समझाइश दी गई कि वाहनों को नियंत्रित गति से चलाएं। यातायात के नियमों के अनुसार वाहनों को चलाया जाए। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी गौरव पाटले, यातायात प्रभारी पीके नागवंशी और विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 14 अक्टूबर। सातधार में शुक्रवार को वाहनों की सघन जांच की गई। इनमें भारी मालवाहक वाहन और यात्री बसें प्रमुख रूप से शामिल थी। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 15 वाहनों का चालान काटा गया। इनमें बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, बिना परमिट वाहन संचालन, सीट बेल्ट न लगाने, दुपहियाा वाहनों दोपहिया वाहनों मेंं 3 सवारियां बैठाकर चलाने और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र के बिना वाहन चालन प्रमुख रूप से शामिल है। पुलिस ने नियम विरुद्ध वाहन चालन के फलस्वरुप उक्त वाहनों का चालान किया।
इसी कड़ी में वाहन चालको को समझाइश दी गई कि वाहनों को नियंत्रित गति से चलाएं। यातायात के नियमों के अनुसार वाहनों को चलाया जाए। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी गौरव पाटले, यातायात प्रभारी पीके नागवंशी और विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।
दंतेवाड़ा,14 अक्टूबर। दंतेवाड़ा जिले के समावेशी शिक्षा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे हेतु दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड गीदम के एजुकेशन सिटी जावंगा में संचालित दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित बाधारहित आवासीय परिसर जावंगा क्रमांक 1 एवं सक्षम क्रमांक 2 को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु विभिन्न पदों पर अस्थाई नियुक्ति किये जाने हेतु जारी ’’दावा आपत्ति’’ उपरांत प्राप्त आवेदन के आधार पर सुधार कर अंतिम सूची प्रकाशित किया जा रहा है।
अंतिम सूची दंतेवाड़ा जिले के आधिकारिक वेबसाईट ww.dantewada.gov.in एवं जिला परियोजना कार्यालय दंतेवाड़ा के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 14 अक्टूबर। जिले के शासकीय पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवक-युवतियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी कार्यशाला एवं युवा संवाद कार्यक्रम प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 300 लोग प्रतिभागी रहे।
कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह बढ़ाने मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा उपस्थित रही। तुलिका कर्मा ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें भविष्य में अपने कौशल से अपनी प्रतिभा क्षेत्र में और अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही। विशेष अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र संगठन छत्तीसगढ़ के राज्य निर्देशक श्रीकांत पांडे उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में विजेताओं को विभिन्न विधाओं जैसे सांस्कृतिक एवं भाषण प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को पांच-पांच हजार रूपये, चित्रकला, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं को एक-एक हजार रुपये और युवा संवाद में चार विजेता रहे प्रत्येक प्रतिभागी को पन्द्रह-पन्द्रह सौ रूपये की पुरस्कार राशि दी गई। जिले में आयोजित स्तरीय युवा उत्सव के विजेताओं को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा। जिसमें सांस्कृतिक एवं भाषण प्रतियोगिता में आये प्रथम, चित्रकला प्रतियोगिता एवं कविता लेखन और मोबाइल फ़ोटोग्राफ़ी में प्राप्त प्रथम और द्वितीय, युवा संवाद में पहले, दूसरे, तीसरे, और चौथे स्थान प्राप्त विजेता शामिल होंगे।
सीएम का पुतला फूंका, पुलिस से हुई झुमाझटकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 14 अक्टूबर। शुक्रवार को प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बचेली नगर के मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर बजरंग चौक के पास विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सीएम का पुतला फूंका।
पुतला जलाने के दौरान स्थानीय पुलिस ने रोकने की कोशिश की और जलते हुए पुतले पर पानी डाला। इसी बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से प्रत्येक जिलो में अत्याचार, लूट, हत्या जैसी जघन्य अपराध लगातार हो रहे हंै, कितु इस पर राज्य की भूपेश सरकार मौन है।
इस दौरान प्रदेश मंत्री भाजपा एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ओजस्वी मंडावी, बचेली मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार, गौरंग साहा, लता मरकाम, सुनीता भास्कर, सुमन प्रभा यादव, पायल गुप्ता, सरीता उईके, सुमन ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बचेली, 14 अक्टूबर। संयुक्त खदान मजदूर संघ बचेली द्वारा एनएमडीसी परियोजना से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई। सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों में डंपर ऑपरेटर हृदय राम मंडावी, वरिष्ठ इलेक्ट्रिशियन भरत राम धृतलहरे, फील्ड अटेंडेंट सुबम्मा जिन्होंने क्रमश: 31, 26 व 34 वर्षों तक एनएमडीसी बचेली परियोजना में अपनी सेवाएं दी।
गुरुवार को कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा सेवानिवृत्त साथियों को शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया एवं संस्था के सदस्यों द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं स्मृति स्वरूप चंादी का एक पदक प्रदान किया गया।
श्रमिक संघ के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद, सचिव टीजे शंकर राव, कार्यकारी अध्यक्ष रवि मिश्रा, संगठन सचिव नारायण मंडल, कार्यालय सचिव संतोष टंडन, कोषाध्यक्ष एमआर बारसा, अब्दुल अंसारी, केएल वर्मा, महिला सदस्य विसनम्मा सहित संघ के अन्य सदस्यों की मौजूदगी रही। अध्यक्ष व सचिव ने सेवानिवृत्त साथियों के सुखमय एवं स्वस्थ जीवन की कामना की और महत्वपूर्ण सलाह दी कि अपने संचित धन का निवेश समझदारी से करें।
कार्यक्रम का सफल बनाने में विदाई समारोह समिति के सदस्य कीर्तन राम एवं लखन लाल मेश्राम का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन आनंद पाण्डेय ने किया। सेवानिवृत्त कर्मियों ने कहा कि शुरूआत से संघ से जुड़े रहे एवं मजदूर के हित में कार्य में सहभागिता निभाते रहे।
सचिव ने कहा कि उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं एवं वे श्रमिक संघ परिवार के सदस्य थे और आगे भी रहेगे, किसी प्रकार की मदद या आवश्यकता होने पर श्रमिक संघ अवश्य करेगा।
दंतेवाड़ा 14 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ संगठन के महामंत्री अजय जामवाल और संगठन मंत्री पवन साय गुरुवार को दंतेवाड़ा पहुंचे। संगठन के दोनों दिग्गजों ने सर्वप्रथम मां दंतेश्वरी के दर्शन किए। इसके उपरांत कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान बस्तर महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव और बड़ी संख्या में दंतेवाड़ा सुकमा और बीजापुर के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 अक्टूबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी ने गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुआकोंडा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न वार्डों, लैब, स्टोर एवं अन्य सभी यूनिट का निरीक्षण कर स्टोर को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए साथ ही ईडीएल के अनुसार अस्पताल में दवाई की उपलब्धता की जानकारी ली।
अस्पताल में आवश्यक साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से समय पर उपस्थित होने तथा आवश्यक सभी सुविधाएं जनसामान्य को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो इसका अनिवार्य रूप से ध्यान रखें व किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध एंबुलेंस की जानकारी भी ली। उक्त निरीक्षण के दौरान डीपीएम संदीप ताम्रकार, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, डब्ल्यूएचओ जिला सलाहकार कुमार गौरव, यूनिसेफ जिला सलाहकार डॉ. पायल मिश्रा तथा स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।
बचेली, 13 अक्टूबर। नगर के बंगाली क्लब में बंगाली कल्चरल एसोसिएशन द्वारा दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी के उपलक्ष्य में बुधवार को बंग समाज का मिलन समारोह कार्यक्रम आयेाजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित एनएमडीसी बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार का एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय बासु द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
इस दौरान समाज के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयेाजन हुआ। इसके अलावा रविन्द्र संगीत की प्रस्तुति दी गई। बधाई व शुभकामनाओं के दौर के बाद एसोसिएशन में नये सदस्यों का स्वागत किया गया। साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा उपहार भेंट किया गया।
पीके मजुमदार ने मिलन समारोह के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सभी अपने-अपने कार्य में व्यस्त रहते है, जिससे समाज के लोगों को आपस में मेल मिलाप नही हो पाता है ऐसे में इस तरह के आयोजन से समाज के सदस्यो में आपसी भाईचारा बढ़ता है। बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी इस तरह के आयेाजन होते रहना चाहिए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय बासु, सचिव एसके सेन, पूजाध्यक्ष देवाशीष पॉल, पूजा सचिव डॉ देवाशीष मंडल, केपी मंडल, नारायण मंडल, श्यामी शिखर मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 अक्टूबर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिलााा पंचायत द्वारा जिला अस्पताल का गुरुवार को निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों जैसे आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर, दवाई भंडारण, कैजुअल्टी वार्ड, मेटरनिटी वार्ड का जायजा लिया। उन्होंने सभी वार्डों के संबंधित स्टाफ से आवश्यक जानकारी भी ली।
साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के रजिस्टर संधारण का अवलोकन करते हुए व्यवस्थित तरीके से रजिस्टर संधारण करने के निर्देश दिए।
पूरे अस्पताल परिसर का भ्रमण करने के पश्चात आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आर एल गंगेश ने जिला अस्पताल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी, डॉक्टर संजय बघेल, आरएमओ डॉ देश दीपक डीपीएम संदीप ताम्रकार उपस्थित थे।