‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 2 अगस्त। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम में भारी कमियों का मामला प्रकाश में आया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कुछ विद्यार्थियों जिन्हें उत्तीर्ण घोषित किया गया था वे जब अंकसूची लेने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वे अनुत्तीर्ण है।
घोषणा से परेशान इंदिरा कला संगीत विवि के विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे जहां कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। वहीं कुछ विद्यार्थियों के अंकसूची में पूर्णांक का गड़बड़ी है।
कुलपति के नाम कुलसचिव प्रेमकुमार पटेल को सौंपे ज्ञापन मे अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन भगत, नगर सहमंत्री महेश पटेल, जितेश बिसेन, राजहंस वर्मा, मनीष पटेल, रितिक कंडरा, मयंक प्रजापति, चित्रसेन साहू, अनमोल सिंह, आशीष वर्मा, हर्ष वर्मा, विनय साहू, श्याम यादव, पीयूष यदु, अपूर्व बक्शी, सूर्यकांत वर्मा, विजय चंदेल सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि बीते दिनों संगीत विवि के कला संकाय मे अध्ययनरत एमए के सभी बारह विद्यार्थियों को घोषित परीक्षा परिणाम में पास बताया गया। और लिखित जानकारी अंक सहित उन्हें दी गई, लेकिन अंकसूची लेने जाने पर बताया गया कि बारह में से चार अनुत्तीर्ण हो गए है। अभाविप ने मामले में गंभीरता से ध्यान देकर स्टुडेंट्स के भविष्य का ध्यान रखते हुए कारवाई की मांग की है। परीक्षा परिणाम में त्रुटि सुधार की मांग करते हुए उन्होंने कुलसचिव से छात्रहित को देखते हुए न्याय करने कहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़,1अगस्त। अनुविभागीय अधिकारी विद्युत एवं यांत्रिकी वीरेन्द्र कुमार शर्मा और उप पंजीयक शैलेन्द्र दानी के सेवानिवृत होने पर बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में भावभीनी विदाई दी गई।
इस दौरान जिला प्रशासन परिवार की ओर से कलेक्टर वर्मा ने सेवानिवृत दोनों अधिकारी को माला पहनाकर शाल एवं श्रीफल भेंट कर विदाई दी। साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान शैलेन्द्र दानी की माता आरती दानी और उनकी पत्नी नीलिमा दानी भी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर कलेक्टर वर्मा ने कहा कि शासकीय सेवा से ओपचारिक रूप से निर्धारित समय अवधि में विदा होना पड़ता है। शर्मा एवं दानी ने व्यक्तित्व एवं काबिलियत से शासकीय सेवा में लम्बा सफर तय किया है। इन्होंने अपनी गुणात्मक कार्यशैली से बेहतर कार्य कर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है। साथ ही उन्होंने उनके सुखमय एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इसके अलावा सेवानिवृत हुए शर्मा एवं दानी ने जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संक्षिप्त में अपने कार्यानुभव साझा किए।
इस दौरान जिला अधिकारियों ने भी उन्हें सेवानिवृत होने पर शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टरद्वय सुरेंद्र कुमार ठाकुर एवं सुमन राज, खैरागढ़ एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, छुईखदान एसडीएम रेणुका रात्रे, सीएमओ खैरागढ़ प्रमोद कुमार शुक्ला सहित अन्य जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 1 अगस्त। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कामठा में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के शैडो विधायक विक्रांत सिंह के मुख्य आतिथ्य में राज्य सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत निशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विक्रांत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार बधाई के पात्र है जिन्होंने सरस्वती सायकल योजना के तहत शिक्षण करने वाले 9वीं के छात्राओं को निशुल्क सायकल देने की व्यवस्था किये हैं सिंह ने आगे कहा कि न केवल नौकरी के लिए बल्कि अपने आत्मसम्मान, आत्म निर्भरता के लिए भी शिक्षा बेहद जरूरी है। स्वर्णिम कैरियर के लिए कोई शार्ट कट रास्ता नहीं हो सकता। शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत विद्यालय में सत्र 2024-25 में कक्षा 9 वीं में अध्ययन करने वाली 57 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया है।
इस दौरान भाजपा नेता विकेश गुप्ता, आयश सिंह, पं. शैलेन्द्र मिश्रा, हरप्रसाद वर्मा, आलोक श्रीवास, अनूप वर्मा, केशव चन्देल, केशव जंघेल, राजेश वर्मा, देवकुमार सेन, रोहित वर्मा, महेंद्र निषाद, संजय पारख, राकेश वर्मा, राजेश वर्मा, चन्द्रेश वर्मा, चन्द्रकुमार निषाद, उमेश वर्मा, ओम, रेखचन्द वर्मा, जगेशर वर्मा, हिमाचल वर्मा, देवशरण वर्मा, अनिल कुर्रे प्राचार्य निलेन्द्र वर्मा सहित शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राये बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
खैरागढ़, 1 अगस्त। पुलिस विभाग में लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए सहायक उप निरीक्षक हिम्मत यादव को विदाई दी गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय,उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप येरेवार तथा रक्षित निरीक्षक के.देव राजू एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिम्मत यादव की सेवा- काल की काफी सराहना करते हुए उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं सहित पुष्प गुच्छ प्रदान किया। सहायक उप निरीक्षक हिम्मत सिंह यादव वर्ष 1983 में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर जिला-जगदलपुर में भर्ती होकर राजनांदगांव, क्राइम ब्रांच, यातायात एवं केसीजी थाना ठेलकाडीह में सेवा देते हुए सेवानिवृत्त हुए इस तय किया जो अत्यंत सराहनीय है।
इस अवसर पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने अपने अनुभव को साझा किए ।
खैरागढ़, 31 जुलाई। स्थानीय दाऊचौरा वार्ड भवन में पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित किया गया। बैठक में पेंशनर्स के मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए सेवानिवृत शिक्षक दिलीप सिंह बैस को सर्वसम्मति से खैरागढ़ तहसील के पेंशनर्स संगठन की कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत कर उनका स्वागत किया गया। सेवानिवृत शिक्षक दिलीप बैस द्वारा नवीन शिक्षा सत्र 2024 25 में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला संडी को दो नाग सीलिंग फैन भेंट करते हुए यह प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शा. संडी में अध्यनरत सभी बच्चों को पहाड़ा पुस्तक उनकी ओर से द्वारा कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को साला प्रांगण में बैस की ओर से विशेष पुरस्कार प्रदान किया जावेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 31 जुलाई। जिले के छुईखदान विकासखंड के ग्राम जीराटोला में डायरिया फैलने की जानकरी मिलने के बाद कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने प्रभावित गांव पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर का जायजा लिया। उन्होंने भर्ती मरीजों और स्वास्थ्य अधिकारियों से बातचीत कर उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही कलेक्टर वर्मा ने मरीजों एवं उनके परिजनों से भी मुलाकात की। स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में जागरुकता के लिए काम करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम को डोर-टू-डोर जाकर जानकारी लेने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान कलेक्टर ने गांव का भ्रमण कर यथास्थिति की जानकारी ली।
कलेक्टर वर्मा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को पानी की गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट जल्द देने एवं टैंकर से स्वच्छ पानी आमजनों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने गांव में डायरिया के एकाएक अधिक संख्या में मरीज मिलने के कारण को जांच कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है। गांव में सर्वे कर जो व्यक्ति डायरिया बीमारी से प्रभावित हो रहे है, उन्हें तत्काल सुविधा देने कहा गया है। जागरूकता शिविर के माध्यम से आमजनों को मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार देने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है। साथ ही पीएचई विभाग अधिकारियों को पूरे गांव में ब्लीचिंग पावडर के छिडक़ाव सहित सभी पेयजल स्त्रोतों के जांच करने के निर्देश दिए है।
निरिक्षण के दौरान कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने डायरिया रोकने के लिए अधिकारियों को जन जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर घरों को साफ-सफाई रखने, पानी उबाल कर पीने तथा घर के आसपास पानी जमा नहीं रखने की अपील की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम जीराटोला में लगाए गए कैप के स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा कर सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डायरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अमले को 24 घण्टे सतर्क रह कर मरीजों का इलाज करने निर्देश दिए।
जीराटोला में डायरिया के मामले सामने आने के बाद से स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर है। डायरिया प्रभावित गांव में सीएमएचओ डॉ गणेश दास वैष्णव एवं बीएमओ छुईखदान डॉ मनीष बघेल की मौजूदगी में स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। साथ ही स्थिति पर सतत निगरानी बनाए हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार गांव में फिलहाल मरीजों में कमी आयी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 30 जुलाई। किसी भी मनुष्य को सफल या असफल बनाने में समय का सबसे बड़ा हाथ होता है। सही समय पर सही निर्णय लें आप तमाम तरह के निर्णय लेते हैं, लेकिन सही समय पर लिया गया निर्णय ही आपके जीवन की रूपरेखा को बदल सकता है और आपको सफलता दिला सकता है। सफल होने के लिए व्यक्ति में यह गुण जरूर होना चाहिए कि वह कम समय में सही निर्णय ले सके।
उक्त बातें अध्यक्ष सुषमा सावंत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देशानुसार व चन्द्र कुमार कश्यप अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति खैरागढ़ सचिव हेमंत कुमार रात्रे के मार्गदर्शन में ग्राम गाड़ाघाट में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट फस्र्ट क्लास गुरु प्रसाद देवांगन ने कहीं ।
आगे श्री देवांगन ने बताया कि कमेंट करना, पीछा करना, अश्लील इशारे करना, आंख मारना, फुल फेंकना, इच्छा के विरुद्ध आई लव यू बोलना यह सभी महिलाओं के छेड़छाड़ के मामले के अंतर्गत आते हैं जिसके अंतर्गत 3 साल तक की सजा हो सकती है और साथ ही छेड़छाड़ के मामले साबित होने पर आपकी सरकारी नौकरी नहीं लग सकती।
आज हर बच्चे की सुरक्षा पूरे समाज के साथ-साथ उसकी खुद की जिम्मेदारी भी है। बच्चों की सुरक्षा के दिशा में मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी, यौन उत्पीडऩ, यौन शोषण व पोर्नोग्राफी जैसे अपराधों को रोकने के लिए पॉक्सो एक्ट पर आधारित विषय तैयार की गई। अच्छे व बुरे स्पर्श के बारे जानकारी दी।
18 साल के कम उम्र के बच्चों के किसी भी प्रकार का यौन व्यवहार इस कानून के दायरे में आता है। यह कानून लडक़े व लड़कियों को समान रूप से सुरक्षा प्रदान करता है। साथ ही श्री देवांगन ने टोनही प्रताडऩा, घरेलू हिंसा, छात्रों के अधिकार सहित मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
जुडिशल मजिस्ट्रेट फस्र्ट क्लास गुरु प्रसाद देवांगन ने मोटरयान अधिनियम के संबंध में बताते हुए कहा कि जिस प्रकार की आप गाड़ी चलाते हैं उसी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत आपको पड़ती है। साथ ही गाड़ी का बीमा फिटनेस परमिट भी होना चाहिए बीमा होने का फायदा यह होता है कि किसी भी दुर्घटना का मुआवजा गाड़ी की टूट-फूट, चोरी आदि के मामले में बीमा होने से संबंधित का मुआवजा बीमा कंपनी द्वारा वाहन की जाती है और नहीं होने से पूरा भार गाड़ी मालिक के ऊपर आता है। साथ ही वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेक्सटॉर्शन के माध्यम से होने वाली ठगी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
शिविर में उपस्थित पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू ने संविधान निर्माण उसके महत्व कानून निर्माण आदि के संबंध में विस्तार से समझाया। और व्यक्ति किस प्रकार अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर सफलता प्राप्त करता है के संबंध में कहानी के माध्यम से बच्चों को बताया गया। तत्पश्चात नि:शुल्क विधिक सहायता, नालसा टोल फ्री नंबर 15100, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 आदि के संबंध में बताया गया।
आगे ग्रामीणों ने अपनी शंका समाधान के लिए प्रश्न जेएमएफसी देवांगन के समक्ष रखी जिसका समाधान बताया गया। कार्यक्रम का संचालन पैरा लीगल वालंटियर गोलूदास साहू और धन्यवाद ज्ञापन सरपंच प्रतिमा वर्मा ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी रोहित रजक, सरपंच प्रतिमा वर्मा, कमलेश वर्मा, तेजान सिंह, मनीष व बड़ी संख्या में छात्र गण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 29 जुलाई। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दंतेवाड़ा जिला के 18 विद्यार्थी इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में अध्ययन कर अपनी कला को निखारेंगे। इन विधार्थियो को विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर के विभिन्न कक्षाओं जैसे संगीत, नृत्य, लोकसंगीत, थियेटर, चित्रकला, मूर्तिकला, ग्राफिक्स, क्राफ्ट एण्ड डिजाईन में प्रवेश दिया गया है। प्रवेश दिये गये इन 18 विद्यार्थियों के समस्त शुल्क का वहन जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा किया गया है।
ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय प्रशासन, जिला प्रशासन खैरागढ़-छुईरखदान- गण्डई एवं जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के संयुक्त प्रयास से इन 18 विद्यार्थियों को कला निखारने के लिये ललित कलाओं संगीत, नृत्य, लोकसंगीत, थियेटर, चित्रकला, मूर्तिकला, ग्राफिक्स, क्राफ्ट एण्ड डिजाईन में आगे बढऩे हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन सभी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के छात्रावास में भी प्रवेश दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 29 जुलाई। जिले के छुईखदान ब्लॉक अंतर्गत आने वाले संबलपुर के ग्रामीण खैरागढ़ पहुचकर शैडो विधायक विक्रांत सिंह से मुलाकात करते हुए। अपने गाँव की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक स्कूल संबलपुर में एक ही शौचालय है। जिससे छात्र-छात्राओं को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही गाँव के युवाओं सहित ग्रामीणों ने चन्दा करके गाँव में पिछले साल पेड़ लगाया है। गर्मी के दिनों में पेड़ को बचाने के लिए ट्री गार्ड व आपसी सहयोग से पानी डालने का व्यवस्था कराया गया था। जिससे आज सभी पेड़ सुरक्षित है।
वहीं ग्रामीणों ने श्री सिंह को अपने गाँव संबलपुर आने को कहा जिस पर श्री सिंह ने एक लाख रुपये शौचालय निर्माण व 50 हजार रुपये झूला - फिसलपट्टी हेतु दिलाने की बात कही साथ ही गाँव में आपसी चन्दा करके पेड़-पौधे की देखरेख व सुरक्षित रखने पर ग्रामीणों को बधाई दिया। वही ग्रामीणों ने श्री सिंह का आभार जताया।
इस दौरान सरपंच जोगेंद्र कश्यप,नोहर जंघेल, लोकुराम जंघेल, गिरवर ठाकुर, गुलाब ठाकुर, साहस राम जंघेल, दुलारू राम जंघेल, विजय कुमार जंघेल, महेश जंघेल सहित ग्रामीण मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 29 जुलाई। जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई की बहुप्रतीक्षित मांग अंतत: पूरी हो गई है। गत वर्ष से ही जिला प्रशासन द्वारा अग्निशमन यंत्र का मांग पत्र राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा गया था जिस पर सरकार ने मुहर लगाते हुए अग्निशमन वाहन की स्वीकृति दी। विगत दिन वाहनों को तैयार कर जिला मुख्यालय में वेंडर द्वारा पहुँचाया गया।
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने नए वाहनों की पूजा की तथा साथ में प्रमुख उपकरणों का ट्रायल भी करवाया। ज्ञात हो कि खैरागढ़ और छुईखदान में फ़ायर वाहन नहीं होने के कारण आपातकालीन स्थितियों से निपटने में प्रशासन को काफी दिक्कत होती रही है, किंतु अब नये अग्निशमन वाहनों के आ जाने से इन स्थितियों से निपटने में आसानी होगी। दो प्रकार के फायर वाहन जिसमे एक वाटर टेंडर और दूसरा फोम टेंडर वाहन है का क्रय किया गया है। वाहन और सामग्री का भौतिक सत्यापन विगत दिनों किया गया।
भौतिक सत्यापन दल में अपर कलेक्टर, जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी, राजनंदगांव, अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, जिला कोषालय अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं वेंडर के अधिकृत प्रतिनिधि सम्मिलित थे। वाहनों को जिला सेनानी के अभिरक्षा में दिया जाएगा जो इन्हें आवश्यकता अनुरूप उपयोग करेंगे।
खैरागढ़, 28 जुलाई। मेकलियोडस लिमिटेड रायपुर द्वारा मिम्स क्लीनिक राज फेमली वार्ड नंबर 4 में निशुल्क हिमोग्लोबिन एवं मौसमी बीमारियों की जांच कर डॉक्टर किरण झा दारा उचित परामर्श दी गई।
खैरागढ़, 28 जुलाई। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर (उ.प्र.) के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 अंतर्गत दिव्यांगजनों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से पात्रतानुसार आवश्यक उपकरण यंत्र प्रदाय योजना के तहत सहायक उपकरण हेतु जिला स्तरीय पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाना है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक गणेश राम वर्मा ने बताया कि शिविर 29 जुलाई सोमवार को प्रात: 10 बजे से वार्ड क्रमांक 15 टिकरी पारा मंगल भवन, नगर पंचायत छुईखदान में आयोजित किया जाएगा है। उन्होंने नियत तिथि व स्थान में दिव्यांग पंजीयन शिविर में अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजनों को उपस्थिति होने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 28 जुलाई। विधानसभा आवासीय परिसर में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण किया गया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डा रमनसिंह एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी विधायक एवं ब्यूरोक्रेट्स उपस्थितथे।
रायपुर विधानसभा आवासीय परिसर में वृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम संपन्न हुआ। चलो बनाबो हरियर छत्तीसगढ के तहत खैरागढ़ के विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने छायादार पेड़ लगाया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा के आवासीय परिसर में 50 एकड क्षेत्र में इकॉलाजिकल पार्क विकसित किया जा रहा है। इसी कड़ी में यहां एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी मंत्रीगण, विधायकगण, अधिकारीगण ने भी पौधा लगाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 26 जुलाई। दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति का कमान संभालते ही विवि के प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि इस बार छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए जुलाई माह में सभी परीक्षा परिणामों को जारी कर दिया गया है। सत्र 2023-24 में आयोजित डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर की समस्त परीक्षाओं का परिणाम 22 जुलाई 2024 तक घोषित किया जा चुका है, जबकि बीते सत्र 2022-23 में आयोजित डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर की समस्त परीक्षाओं का परिणाम 7 दिसम्बर 2023 तक घोषित किया गया था।
परिणाम देरी से जारी होने से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में कुल 97 प्रकार की विभिन्न ललित कलाओं से संबंधित विषय जैसे संगीत, नृत्य, लोक संगीत, थियेटर, चित्रकला, मूर्तिकला, ग्राफिक्स, क्राफ्ट एण्ड डिजाईन इत्यादि परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये गये हैं। विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों से 17 सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं 54 परीक्षा केन्द्रों के कुल 13000 विद्यार्थीगण परीक्षा में शामिल हुए थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 26 जुलाई। विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि सभी वर्ग को निराशा करने वाला केंद्र सरकार का बजट है। उन्होंने कहा कि इस बजट में महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं है। मध्यम वर्ग के लिए सरकार ने कुछ नहीं दी है। उन्होंने कहा कि बजट में आम आदमी की घोर उपेक्षा की गई है।
यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने विधानसभा के मानसून सत्र में साय सरकार द्वारा नवीन जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के लिए अनुपूरक बजट में प्रावधान नहीं किया जाने पर विरोध प्रगट करते हुए नराजगी जाहिर करते हुए विभिन्न विभागों की कार्यालय व डीडीओ पावर नहीं मिलने को सदन में उठाई व मांग रखी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 26 जुलाई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के प्रथम आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य विक्रांत सिंह ने इसे अमृतकाल का ऐतिहासिक बजट बताया।
उन्होंने आगे कहा कि बजट गरीब, महिलाएं, ‘युवा’ और ‘अन्नदाता’ पर केंद्रित है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 05 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा। युवाओं के शिक्षा , रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए 1.48 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिससे 20 लाख युवा लाभान्वित होंगे। 1000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन किया जाएगा। उच्चतर शिक्षा हेतु ऋण राशि के 3 प्रतिशत वार्षिक ब्याज छूट के लिए ई-व्हाउचर दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 3 करोड़ अतिरिक्त मकान बनाए जाएंगे महिलाओं से सम्बंधित योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रूपये से अधिक के आबंटन की व्यवस्था की गई है जनजातीय समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत की जाएगी।
इसमें 63 हजार गांव शामिल होंगे, जिससे 5 करोड़ जनजातीय लोगो को लाभ मिलेगा।युवाओं को 500 शीर्ष कम्पनी में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किया जाएगा।
खैरागढ़, 24जुलाई। स्व. देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय गंडई में अतिथि व्याख्याता पद के लिए 25 जुलाई को शाम 5 बजे तक आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र व आवश्यक दस्तावेज के साथ केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं वाहक के माध्यम से कार्यालय से पावती प्राप्त कर प्रस्तुत कर सकते हैं। संपूर्ण योग्यता व चयन प्रक्रिया के अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के परिपालन में किया जाएगा। अतिथि व्याख्याता नीति 2024 का अध्ययन महाविद्यालय की सूचना पटल अथवा वेबसाइट से किया जा सकता है। इसमें रिक्त पद अंग्रेजी, राजनीति विज्ञानं, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, प्राणीशास्त्र, गणित, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, इतिहास सभी के लिए एक पद स्वीकृत किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 24 जुलाई। छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कुल एवं हायर सेकेंडरी की द्वितीय मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक संचालित होगी। जिला शिक्षा अधिकारी लाल द्विवेदी ने बताया कि जिले में उक्त परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र सेजेस छुईखदान तथा सेजेस खैरागढ़ को बनाया गया, जिसमे विकासखंड खैरागढ़ से दसवी के लिए 591 तथा बारहवीं के 318 छात्र-छात्राएं तथा विकासखंड छुईखदान से दसवी के 437 तथा बारहवीं के 240 छात्र छात्राये सम्मिलित हो रहे है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्विवेदी ने बताया कि उक्त परीक्षा प्रात: 9 से 12.15 तक संचालित होगी। इस परीक्षा के संचालन कार्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उडऩदस्ता दल का गठन किया गया जो की परीक्षा दिवस के दौरान परीक्षा में नकल रोकने का कार्य करेंगे, साथ ही सम्पूर्ण परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन हेतु जिला के लिए नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर को बनाया गया है।
हायरसेकेंडरी (12वीं) की हिंदी विषय की परीक्षा संपन्न हुई जिसमें सेजेस बालक खैरागढ़ में 16 छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा दी एवं सेजेस छुईखदान में 17 विद्यार्थी सम्मिलित हुये तथा 02 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
खैरागढ़, 23 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक जिले के 17201 किसानों के द्वारा 24920 हेक्टेयर फसल का बीमा पोर्टल पर सुनिश्चित कर ली गयी है। इनमें से 3546 अऋणी किसान आवेदन फसल बीमा पोर्टल पर दर्ज की गई है। कृषि विभाग के उप संचालक राजकुमार सोलंकी ने बताया कि फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित है, जिसमें मात्र 09 दिन ही शेष रह गये है।
जिले के किसान मुख्य फसल-धान सिंचित, धान असिंचित एवं अन्य फसल मक्का, सोयाबीन, अरहर, मूंग, कोदो, कुटकी, रागी एवं उड़द का बीमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत ऋणी एवं अऋणी कृषक जो भू-धारक व बटाईदार हो सम्मिलित हो सकते है, जो किसान अधिसूचित ग्राम में अधिसूचित फसल फसल उगाने वाले सभी कृषक जो योजना में सम्मिलित होने के इच्छुक हो।
जिन किसानों का पूर्व वर्षों का फसल ऋण बैंको में बकाया हो अर्थात् बैंक द्वारा कालातित किसान की श्रेणी में दर्ज हो वे किसान लोक सेवा केन्द्र या बैंक के माध्यम से अऋणी किसान के रूप मे अपनी फसलों का बीमा करा सकते है।
इसी प्रकार कृषक द्वारा सोयाबीन फसल हेतु रूपये 960, उड़द फसल हेतु रूपये 540, एवं कोदो फसल हेतु रूपये 320, रागी फसल हेतु रूपये 300 प्रति हेक्टेयर की दर से देय होगा। बीमा कराने के लिये आवश्यक दस्तावेज ऋणी कृषकों का बीमा संबंधित बैंक, सहकारी समिति द्वारा अनिवार्य रूप से किया जावेगा, उन्हें केवल घोषणा एवं बुवाई प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। अऋणी कृषकों को बैंक, सहकारी समिति एवं लोक सेवा केन्द्र में बीमा प्रस्ताव फार्म, आधारकार्ड, बैंक पासबुक, भू-स्वामित्व साक्ष्य (बी-1 पांचसाला) किरायदार,साझेदार कृषक का दस्तावेज, बुवाई प्रमाण-पत्र एवं घोषणा पत्र प्रदाय कर बीमा करा सकते है। एक की अधिसूचित क्षेत्र एवं अधिसूचित फसल के लिये अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं से कृषि ऋण स्वीकृत होने की स्थिति में कृषक को एक ही स्थान से बीमा कराया जाना है। इसकी सूचना कृषक को संबंधित बैंक को देनी होगी।
कृषकों के द्वारा समान खसरा का दोहरा बीमा कराने की स्थिति में कृषक के समस्त दस्तावेज को निरस्त करने का अधिकार बीमा कंपनी के पास होगा। आधार कार्ड अनिवार्य फसल बीमा कराने के लिये समस्त ऋणी एवं अऋणी कृषक को आधार कार्ड की नवीनतम / अद्यतन छायाप्रति संबंधित बैंक / संस्थान को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाना है। आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में फसल बीमा नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने सभी किसान भाईयों से अपील की है कि निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 के पूर्व अपने फसलों का बीमा अवश्य कराये। इस हेतु अपने समिति, संबंधित बैंक, बीमा प्रदायक कंपनी (एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमि), लोक सेवा केन्द्र से अपने फसलों का बीमा करा सकते है।---
खैरागढ़, 21 जुलाई। मुख्य सचिव अमिताभ जैन प्रदेश के सभी संभाग आयुक्त, कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों का वीडियो कान्फ्रेंसिंग लेकर विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में सडक़ सुरक्षा, ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण, अभियोजन और राजसात की प्रगति, जेलों में अतिरिक्त बैरक्स, सॉलिड एवं लिक्विड बेस्ट मैनेजमैंट, पी एम किसान सम्मान निधि , वनाधिकार पट्टों का डिजीटाईजेशन एवं अभिलेख दुरूस्ती, जल-जीवन मिशन, राजस्व अभिलेखों, मादक पदार्थों की रोकथाम और मौसमी बीमारियों से निपटने जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर जिलेवार विस्तार से समीक्षा की गई।
मुख्य सचिव जैन ने जिला सडक़ सुरक्षा समितियों की नियमित बैठक आयोजित करने और सडक़ों पर आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने, गृह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पशुपालन, लोक निर्माण, परिवहन तथा नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को समन्वय से कार्य के निर्देश दिए हैं। कलेक्टरों को ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु डी.जे. वाहनों पर कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई कर अभियोजन एवं राजसात करने के लिए कहा गया है।
मुख्य सचिव ने नक्सल प्रभावित जिलों के नक्सल पीडि़त परिवार और आत्म समर्पित नक्सलियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को मादक पदार्थों की रोकथाम तथा नशा करने वालों को नशामुक्ति अभियान से जोडऩे कहा है। उन्होंने इस संबंध प्रतिमाह जिला स्तरीय समिति की नियमित बैठक लेने और प्रभावी कार्यवाही करने को कहा है।
बैठक में वनाधिकार पत्रकों के डिजीटाईजेशन एवं अभिलेखों की दुरूस्तीकरण की जिलेवार समीक्षा की गई। व्यक्तिगत और सामुदायिक वनाधिकार पत्रकों के हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने विशेष कार्यवाही करने कहा गया है। एफआरए पट्टों के नामांतरण एवं फौत दर्ज कर नियमानुसार अभिलेख दूरूस्ती की कारगर व्यवस्था करने आदिम जाति विकास, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को समन्वय से कार्य करने कहा गया है। इसी तरह से राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार और भू-अर्जन अवार्ड के अनुरूप राजस्व अभिलेखों में दुरूस्ती कर संबंधित हितग्राहियों को संशोधित अभिलेख की प्रति प्रदान करने राजस्व अधिकारियों से कहा गया है। राजस्व नक्शों में सुधार के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए भी विशेष अभियान चलाने कहा गया है। बैठक में जिलेवार वर्षा की स्थिति एवं खरीफ फसलों की बुआई और खाद-बीज वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने मौसमी बीमारियों तथा मलेरिया, डायरिया आदि से निपटने के लिए जिला कलेक्टरों को प्रभावित इलाकों की लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा है।
बैठक में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मुम्बई-नागपुर-झारसुगड़ा गैस पाईप लाईन परियोजना के अंतर्गत आने वाले जिलों में राजनांदगांव, दुर्ग, रायगढ़, बेमेतरा, रायपुर, सक्ति सहित अन्य जिलों के राजस्व अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर सहयोग करने कहा गया है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान जिला कार्यालय के स्वान कक्ष में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर , एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद, एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 21 जुलाई। शराब पिलाने के लिये साधन उपलब्ध कराने वाले आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 20 जुलाई को थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब पीने सुविधा प्रदान करने वाले व्यक्तियों के अभियान चलाकर लालपुर रोड खैरागढ़ में आरोपी रूपेन्द्र ढीमर कुम्हारपारा खैरागढ़ को अपने नमकीन, अण्डा, चना दुकान में लोगों को शराब पीने की सुविधा प्रदान करते रंग हाथ पकड़ा गया। मौके पर आरोपी के दुकान से खाली शीशी, पानी पाऊच व प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्व थाना खैरागढ़ मधारा 36(सी) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 19 जुलाई। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल ने खैरागढ़ विकासखण्ड के डायरिया प्रभावित ग्राम मुंहडबरी पहुँच कर गांव की विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया।
इस दौरान अपर कलेक्टर ने डायरिया रोकने के लिए अधिकारियों को जन जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर घरों को साफ-सफाई रखने, पानी उबाल कर पीने तथा घर के आसपास पानी जमा नहीं रखने की अपील की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम मुंहडबरी में लगाए गए कैप के स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा कर सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डायरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ अमले को सतर्क रह कर 24 घण्टे मरीजों का इलाज करने एवं अधिक से अधिक संख्या में अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाने कहा और चिकित्सकों को उनका बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ विभाग को घर-घर जाकर मरीजों का सर्वे करने को भी कहा है। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को गंभीर मरीजो को जिला अस्पताल खैरागढ़ रीफर करने के निर्देश दिए है। उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारियो को जल स्रोत की जाँच करने एवं नालियो की साफ सफाई करने के निर्देश दिए है। साथ उन्हें सभी हैंडपंपों में क्लोरीन की दवाई डालने तथा नालियों में ब्लीचिंग पावडर के छिडक़ाव के निर्देश दिए है।
इस अवसर पर एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, सीईओ खैरागढ़ शिशिर शर्मा, बीएमओ खैरागढ़ डॉ विवेक बिसेन सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
खैरागढ़, 19 जुलाई। कृषकों के फसल को प्रतिकूल मौसम, सूखा, बाढ़, जलप्लावन, कीटव्याधि ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से कृषकों होने वाले नुकसान से राहत दिलाने हेतु छ.ग. शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
वर्ष 2024-25 के खरीफ फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी ने बताया की जिले के किसान मुख्य फसल धान सिंचित, धान असिंचित एवं अन्य फसल मक्का, सोयाबीन, अरहर, मूंग, कोदो, कुटकी, रागी एवं उड़द का बीमा करा सकते है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत ऋणी एवं अऋणी कृषक जो भूधारक व बटाईदार हो सम्मिलित हो सकते है, जो किसान ग्राम में अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी कृषक जो योजना में सम्मिलित होने के इच्छुक हो।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत प्रति हेक्टर कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि रू. 1200/- धान सिंचित एवं रू. 900/- धान असिंचित देय होगा। इसी प्रकार कृषक द्वारा सोयाबीन फसल हेतु रू. 960/-, उड़द फसल हेतु रू. 540/एवं कोदो फसल हेतु रू. 320/-, रागी फसल हेतु रू. 300/- प्रति हेक्टेयर की दर से देय होगा। ऋणी कृषकों का बीमा संबंधित बैंक, सहकारी समिति द्वारा अनिवार्य रूप से किया जावेगा, उन्हें केवल घोषणा एवं बुवाई प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। अऋणी कृषकों को बैंक, सहकारी समिति एवं लोक सेवा केन्द्र में बीमा प्रस्ताव फार्म, आधारकार्ड, बैंक पासबुक, भू-स्वामित्व साक्ष्य (बी-1 पांचसाला) / किरायदार / साझेदार कृषक का दस्तावेज, बुवाई प्रमाण-पत्र एवं घोशणा पत्र प्रदाय कर बीमा करा सकते है। कृषकों द्वारा फसल बीमा कराने हेतु अपने संबंधित समिति, संबंधित बैंक, बीमा प्रदाय कंपनी (एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमि.) लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। एक की अधिसूचित क्षेत्र एवं अधिसूचित फसल के लिये अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं से कृषि ऋण स्वीकृत होने की स्थिति में कृषक को एक ही स्थान से बीमा कराया जाना है।
इसकी सूचना कृषक को संबंधित बैंक को देनी होगी। ऋणी एवं अऋणी कृषकों के द्वारा समान रकबा, खसरा का दोहरा बीमा कराने की स्थिति में कृषक के समस्त दस्तावेज को निरस्त करने का अधिकार बीमा कंपनी के पास होगा। फसल बीमा कराने के लिये समस्त ऋणी एवं अऋणी कृषक को आधार कार्ड की नवीनतम / अद्यतन छायाप्रति संबंधित बैंक / संस्थान हो अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाना है। आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में फसल बीमा नहीं किया जा सकेगा।
किसानों भाईयों से अपील की गई है कि निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 के पूर्व अपने फसलों का बीमा अवश्य कराये। इस हेतु अपने समिति, संबंधित बैंक, बीमा प्रदायक कंपनी (एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमि.), लोक सेवा केन्द्र से अपने फसलों का बीमा करा सकते है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 18 जुलाई। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव सुषमा सावंत के मार्गदर्शन में अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास खैरागढ़ में हुआ विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन में मूल कर्तव्य, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सहायता, रैगिंग, पॉक्सो अधिनियम विषय पर विधिक साक्षरता की जानकारी दी गई।
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित न्यायाधीश व अध्यक्ष चन्द्र कुमार कश्यप तालुका विधिक सेवा समिति खैरागढ़ ने सभी छात्राओं को भारतीय न्याय संहिता धारा 74 के बारे में बताते हुए कहा कि महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ या उत्पीडऩ के मामले जब भी कानूनी तौर पर दर्ज होते हैं, तो पुलिस अक्सर ऐसे मामलों में आरोपी के खिलाफ धारा 74 के तहत मुकदमा दर्ज करती है, जहां स्त्री की मर्यादा और मान सम्मान को क्षति पहुंचाने के लिए उस पर हमला किया गया हो या उसके साथ गलत मंशा के साथ जोर जबरदस्ती की गई हो।
कोई भी पुरुष जो ऐसी परिस्थितियों में किसी महिला को निजी कार्य करते हुए देखता है, या उसकी छवि कैद करता है, जहां आमतौर पर उसे अपराधी द्वारा या अपराधी के आदेश पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नहीं देखे जाने की उम्मीद होती है या ऐसी छवि को प्रसारित करता है उस व्यक्ति को 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक की कैद की सजा व जुर्माने के दंड से दंडित किया जा सकता है।
उन्होंने पॉक्सो एक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि नाबालिग के साथ प्रेम संबंध में सहमति से यौन संबंध बनाया जाता है, तब भी पॉक्सो कानून लागू होगा। ऐसे मामलों में कानून की जानकारी न होने की दलील नहीं दी जा सकती।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसके आधार पर अदालत ऐसे मामलों में सजा में किसी तरह की राहत नहीं दे सकतीं। सजा की जानकारी न होने की वजह से युवाओं की जीवन और करिअर बर्बाद हो रहा है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा अधिकांश मोटर दुर्घटनाएं तेज व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण होती हैं। जिनमें से अधिकतर लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होता है। वाहन का बीमा होना अति आवश्यक है, अन्यथा इस स्थिति में न सिर्फ वाहन बल्कि जमीन जायदाद भी बिक जाती है, जबकि बीमा होने से दायित्व बीमा कंपनी पर चला जाता है साथ ही मोटर दुर्घटना के भयावह परिणामों की विस्तृत जानकारी दी और निशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता के बारे में बताया।
आगे पैरालीगल वॉलिंटियर गोलू दास साहू ने साइबर अपराध के संबंध में बताया कि विज्ञान के आविष्कारों का प्रयोग हमें अपनी उन्नति के लिए करना चाहिए और उसका सदुपयोग कर निरंतर आगे जीवन में आगे बढऩा चाहिए।
आगे डीजे कश्यप ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए अपना पूरा ध्यान अपने करियर और पढ़ाई में रखना हेतु प्रेरित करते हुए बताया कि किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए जरूरी है कि उसमें अभ्यास की निरंतरता बनाए रखी जाए।
यह तभी संभव है जब लक्ष्य स्पष्ट हो और उससे भटका न जाए... किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए जरूरी है कि उसमें अभ्यास की निरंतरता बनाए रखी जाए। साथ ही बेहतर स्वास्थ्य और तनाव रहित जीवन जीने के लिए योग मेडिटेशन को जीवन में अपनाने की सलाह दिए।
कार्यक्रम का संचालन पैरालीगल वॉलिंटियर गोलू दास साहू ने द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षिका एस. पाटिल, क्रिस्टीना दास सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 18 जुलाई। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव सुषमा सावंत के मार्गदर्शन में अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास खैरागढ़ में हुआ विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन में मूल कर्तव्य, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सहायता, रैगिंग, पॉक्सो अधिनियम विषय पर विधिक साक्षरता की जानकारी दी गई।
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित न्यायाधीश व अध्यक्ष चन्द्र कुमार कश्यप तालुका विधिक सेवा समिति खैरागढ़ ने सभी छात्राओं को भारतीय न्याय संहिता धारा 74 के बारे में बताते हुए कहा कि महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ या उत्पीडऩ के मामले जब भी कानूनी तौर पर दर्ज होते हैं, तो पुलिस अक्सर ऐसे मामलों में आरोपी के खिलाफ धारा 74 के तहत मुकदमा दर्ज करती है, जहां स्त्री की मर्यादा और मान सम्मान को क्षति पहुंचाने के लिए उस पर हमला किया गया हो या उसके साथ गलत मंशा के साथ जोर जबरदस्ती की गई हो।
कोई भी पुरुष जो ऐसी परिस्थितियों में किसी महिला को निजी कार्य करते हुए देखता है, या उसकी छवि कैद करता है, जहां आमतौर पर उसे अपराधी द्वारा या अपराधी के आदेश पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नहीं देखे जाने की उम्मीद होती है या ऐसी छवि को प्रसारित करता है उस व्यक्ति को 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक की कैद की सजा व जुर्माने के दंड से दंडित किया जा सकता है।
उन्होंने पॉक्सो एक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि नाबालिग के साथ प्रेम संबंध में सहमति से यौन संबंध बनाया जाता है, तब भी पॉक्सो कानून लागू होगा। ऐसे मामलों में कानून की जानकारी न होने की दलील नहीं दी जा सकती।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसके आधार पर अदालत ऐसे मामलों में सजा में किसी तरह की राहत नहीं दे सकतीं। सजा की जानकारी न होने की वजह से युवाओं की जीवन और करिअर बर्बाद हो रहा है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा अधिकांश मोटर दुर्घटनाएं तेज व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण होती हैं। जिनमें से अधिकतर लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होता है। वाहन का बीमा होना अति आवश्यक है, अन्यथा इस स्थिति में न सिर्फ वाहन बल्कि जमीन जायदाद भी बिक जाती है, जबकि बीमा होने से दायित्व बीमा कंपनी पर चला जाता है साथ ही मोटर दुर्घटना के भयावह परिणामों की विस्तृत जानकारी दी और निशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता के बारे में बताया।
आगे पैरालीगल वॉलिंटियर गोलू दास साहू ने साइबर अपराध के संबंध में बताया कि विज्ञान के आविष्कारों का प्रयोग हमें अपनी उन्नति के लिए करना चाहिए और उसका सदुपयोग कर निरंतर आगे जीवन में आगे बढऩा चाहिए।
आगे डीजे कश्यप ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए अपना पूरा ध्यान अपने करियर और पढ़ाई में रखना हेतु प्रेरित करते हुए बताया कि किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए जरूरी है कि उसमें अभ्यास की निरंतरता बनाए रखी जाए।
यह तभी संभव है जब लक्ष्य स्पष्ट हो और उससे भटका न जाए... किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए जरूरी है कि उसमें अभ्यास की निरंतरता बनाए रखी जाए। साथ ही बेहतर स्वास्थ्य और तनाव रहित जीवन जीने के लिए योग मेडिटेशन को जीवन में अपनाने की सलाह दिए।
कार्यक्रम का संचालन पैरालीगल वॉलिंटियर गोलू दास साहू ने द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षिका एस. पाटिल, क्रिस्टीना दास सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।