छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
दिल्ली से आये केन्द्रीय पर्यवक्षक का स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 सितंबर। बचेली नगर के वार्ड क 4 के मंगल भवन में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इससे पूर्व मुख्य मार्ग के हनुमान मंदिर बजरंग चौक में दिल्ली से आये पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक राकेश साव का पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया।
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान राकेश साव ने कहा कि पिछले कुछ महिनो से आम आदमी पार्टी प्रदेश में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। संगठन विस्तार में हर दिन नई ऊंचाईयो तक पहुंच रहे हैं। एक समय लोग कहते थे कि पार्टी कांग्रेस या बीजेपी का विकल्प है, लेकिन आज हम कह सकते हंै कि हम विकल्प नहीं देश की समस्या का समाधान है। गुजरात में हमारी पार्टी हर दूसरे दिन बहुत बड़े संगठन के रूप में उभर रही है।
दंतेवाड़ा जिला में भी सभी ब्लॉक में सदस्यता फॉर्म भरवाया जा रहा है एवं पार्टी को मजबूती देने यह सम्मेलन कराया जा रहा है। पार्टी के मुखिया केजरीवाल के विकासशील कार्यों व वर्तमान में उनके द्वारा किये जा रहे जनहित कार्यों को लेकर प्रत्येक व्यक्ति तक जानकारी साझा की जा रही है, साथ ही सदस्यता अभियान भी चल रहा है। जिसमें कई युवा इसमें पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सामिर खान, जिलाध्यक्ष भल्लू भवानी, महिला जिलाध्यक्ष लता नाग, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अल्लाउद्दीन, ब्लॉक अध्यक्ष विमल क्षत्रीय, समीक्षक प्रभारी शुभम सिंह, ब्लॉक सचिव राजा रेड्डी सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 सितंबर। अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की बेमुद्दत हड़ताल शासन के मौखिक आश्वासन के पश्चात समाप्त हो गई। जिससे फेडरेशन के जिला पदाधिकारियों में निराशा है।
फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारियों और राज्य शासन के मध्य शुक्रवार दोपहर को विशेष बैठक हुई। जिसमें शासन द्वारा मौखिक आश्वासन के उपरांत फेडरेशन के पदाधिकारियों ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने राजधानी से सभी जिला संयोजकों को संदेश दिया। जिसमें कहा गया कि हड़ताल वापस ली जाए।
गलत समय में हड़ताल वापस-मंडावी
अनिश्चितकालीन हड़ताल वापसी के मुद्दे पर फेडरेशन के जिला संयोजक त्रिपुरारी मंडावी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि शासन द्वारा फेडरेशन के अधिकारियों को मौखिक आश्वासन शुक्रवार को दिया गया। इसके उपरांत पूरे प्रदेश में हड़ताल वापस ली गई।
उन्होंने शासन के घुटने टेकने की स्थिति के समय हड़ताल वापस वापस लिए जाने को गलत निर्णय बताया। इस समय हड़ताल वापस किए जाने से कर्मचारियों के मनोबल में कमी आई है, वहीं फेडरेशन के सदस्यों में मायूसी छा गई।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2016 से महंगाई भत्ते को जोडक़र जीपीएफ में संचित किया जाएगा, वहीं गृह भाड़ा भत्ता की समीक्षा की जाएगी। उसके निमित्त समिति का गठन किया जाएगा। समिति के निर्णय अनुसार गृह भाड़ा भत्ता दिया जाएगा
ज्ञात हो कि शासन द्वारा वर्तमान में कर्मचारियों को छठवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता प्रदान किया जा रहा है, वहीं फेडरेशन द्वारा सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता प्रदान किए जाने की मांग की गई है।
बहरहाल, हड़ताल के लिखित आश्वासन के बिना समाप्त किये जाने के चलते अफसरों और कर्मचारियों में आक्रोश और निराशा है। फेडरेशन के पदाधिकारियों के मुताबिक गंगाजल हाथ में लेकर घोषणा पत्र जारी करने वाली प्रदेश सरकार पर फेडरेशन के सदस्यों का विश्वास खत्म हो गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 सितंबर। लेबर सप्लाई में रोजगार देने के मामले में ग्रामीण युवाओ ने एक बार फिर एनएमडीसी के खिलाफ धरना दिया। गुरूवार को एनएमडीसी बचेली के प्रशासनिक भवन के सामने विरोध में प्रदर्शन किया गया।
बीते दिनो जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में लाल पानी प्रभावित गंावो के युवाओ को लेबर सप्लाई में लेने की मंाग को लेकर एनएमडीसी के खिलाफ धरना दिया था इस पर एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा अतिशीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया था, लेकिन 11 दिनो बाद भी एनएमडीसी प्रबंधन से की ओर कोई सकारात्मक निर्णय नही लिये जाने से सैकड़ो की संख्या में फिर से नाराज यवुाओ ने प्रदर्शन किया।
जनपद सदस्य मुकेश कर्मा ने कहा कि एनएमडीसी के 12 पंचायत के युवक-युवितयो को लेबर सप्लाई में नियुक्ति किये जाने के संबंध में गत 20 अगस्त को एनएमडीसी प्रबंधन से चर्चा की गई थी। आज पर्यन्त तक एनएमडीसी प्रबंधन ने इस विषय पर मौन धारण किया हुआ है, प्रबंधन के इस रवैया से बेरोजगार आहत हुए है।
इस पर बचेली एसडीएम के समक्ष एनएमडीसी प्रबंधन को ज्ञापन सौपा गया। जिसमे 7 दिवस के भीतर मांगो को पूरा नही माने जाने पर 8 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल व एनएमडीसी का काम बंद करने की बात कही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 सितंबर। लेबर सप्लाई में रोजगार देने के मामले में ग्रामीण युवाओ ने एक बार फिर एनएमडीसी के खिलाफ धरना दिया। गुरूवार को एनएमडीसी बचेली के प्रशासनिक भवन के सामने विरोध में प्रदर्शन किया गया।
बीते दिनो जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में लाल पानी प्रभावित गंावो के युवाओ को लेबर सप्लाई में लेने की मंाग को लेकर एनएमडीसी के खिलाफ धरना दिया था इस पर एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा अतिशीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया था, लेकिन 11 दिनो बाद भी एनएमडीसी प्रबंधन से की ओर कोई सकारात्मक निर्णय नही लिये जाने से सैकड़ो की संख्या में फिर से नाराज यवुाओ ने प्रदर्शन किया।
जनपद सदस्य मुकेश कर्मा ने कहा कि एनएमडीसी के 12 पंचायत के युवक-युवितयो को लेबर सप्लाई में नियुक्ति किये जाने के संबंध में गत 20 अगस्त को एनएमडीसी प्रबंधन से चर्चा की गई थी। आज पर्यन्त तक एनएमडीसी प्रबंधन ने इस विषय पर मौन धारण किया हुआ है, प्रबंधन के इस रवैया से बेरोजगार आहत हुए है।
इस पर बचेली एसडीएम के समक्ष एनएमडीसी प्रबंधन को ज्ञापन सौपा गया। जिसमे 7 दिवस के भीतर मांगो को पूरा नही माने जाने पर 8 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल व एनएमडीसी का काम बंद करने की बात कही।
निर्जला रहकर महिलाओं ने की शिव-पार्वती पूजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 31 अगस्त। हरितालिका तीज का पर्व बचेली नगर में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर के गायत्री मंदिर सहित अपने - अपने घरो मे सुहाग की लंबी उम्र के लिए और सात जन्मो तक साथ पाने की कामना के साथ महिलाओ ने हरितालिका तीज व्रत रखा।
दिनभर निर्जला व्रत रखकर पति की दीर्घायु के साथ परिवार की सुख-समृद्वि की कामना की। महिलाओ ने श्रृंगार कर भगवान शिव-पार्वती की पूजा की। तीज व्रत के लिए सुहागिनो ने एक दिन पहले से ही तैयारी कर ली थी। इस त्यौहार को लेकर महिलाओ में काफी उत्साह देखा गया। इस व्रत को लेकर देर रात तक पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। सुहागिन महिलाए अपने सुहाग की रक्षा तथा मंगलमय दांपत्य जीवन को लेकर यह व्रत रखती है। सभी दिन भर पूजा अर्चना को लेकर विभिन्न तरह के पकवानो को बनाने में जुटी रही। शाम होते ही महिलाओ ने अपनेे-अपने घरो में पूजा में जुट गई।
पॉजीटिव मरीजों की संख्या में आई कमी
बचेली/किरंदुल, 30 अगस्त। किंरदुल नगर में फैले डेंगू के रोकथाम एवं लार्वा को फैलने से रोकने लिए स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय प्रशासन द्वारा किए गये कार्यों का जायजा लेने एवं आगे की रणनीति तय करने हेतु अनुविभागिय अधिकारी अरुण कुमार सोम ने मंगलवार को एन एम डी सीं गेस्ट हाउस में बैठक ली। जिसमें अस्पताल प्रबंधन में जाँच की व्यवस्था मरीजों के इलाज हेतु भर्ती करने के लिए बेड की व्यवस्था के संबंध में डी पी एम संदीप ताम्रकर ने बताया इलाज हेतु दवाई एवं जाँच किट और स्टाफ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और जिला स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के फैलाव से पूर्व ही जाँच किट मंगा लिया गया है जितनी मात्रा में माँग होगा तत्काल प्रदान किया जाता है।
डॉ. एमवी लाल ने बताया की परियोजना अस्पताल में लगातार जाँच और इलाज हो रहा है और मरीज के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है। इन मरीजों का घर पर रहकर भी ईलाज हो सकता है सभी को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है। नगर में निरंतर डेंगू के मरीजों की संख्या कम हो रही है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार मेरिया ने बताया कि हमारे कर्मचारी लगातार मितानिन की टीम के लगातार मोनिटीरिंग कर रहे है। कई घरों के छतों से टायर,कबाड़ समान ,पुराने कूलर,फ्रिज आदि में जमा होने वाले पानी से डेंगू फैलने के लिए जागरूकता फैलाया एवं विभिन्न जगहों से टायर जप्त किया गया निरंतर दावा का छिडक़ाव भी कराया जा रहा है अभी वर्तमान में डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आइ है।
सीएमएचओ डॉ गंगेश बताया कि डेंगू को एक सामान्य बीमारी की तरह ही माने आम जनता से अपील है की सामान्य बीमारी की तरह इसका इलाज होता है लोगों को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रत्येक क्षेत्र दल गठन कर कार्य कर रहे है साथ ही लोगों से अपील की है अपने घर के आसपास साफ सफाई रखे एवं सबको मिलकर ही बीमारी से लडऩा है
इस बैठक में डॉ शुभम पांडे,श्री देवेंद्र उप प्रबंधक एन.एम.एम.डी. श्री गौरीशंकर तिवारी सहायक राजस्व निरीक्षक श्री डी एस साहू रा उ निरीक्षक,डा नीरज साहू, भूपेन्द्र साहू मलेरिय विभाग एवं अन्य मौजूद रहे।
बच्चे व गर्भवती माताए पोषण से हो रहे वंचित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 अगस्त। ग्राम पंचायत नेरली के आयतुपारा में शासकीय प्राथमिक शाला के समीप स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में महिनो सेबंद पड़ा है।
जानकारी लेने पर पता चला कि इस सत्र में यह केन्द्र खुला ही नही है। पारा के निवासियो ने बताया कि ना तो कार्यकर्ता आती है और ना ही सहायिका। आंगनबाड़ी बंद रहने से बच्चे भी नजर नही आ रहे है, अब जब केन्द्र ही बंद रहेगा तो लाभ किसे मिलेगा। वही गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा फहराया गया और फिर चले गये।
यहॉ की स्थिति देखने से पता चलता है कि आंगनबाड़ी केन्द्र सप्ताह क्या महिनो से बंद पड़ा है। सिर्फ कागजो में सभी बच्चो व गर्भवतियो को लाभ मिल रहा है। जब इस संबंध में परियोजना अधिकारी से दूरभाष में संपर्क किया गया तो उन्होने फोन रिसीव नही किया।
इस केन्द्र की सुपरवाईजर से फोन पर पूछने पर उन्होने कहा कि मैं हड़ताल में हूॅ, केन्द्र के बंद होने की जानकारी का पता करती हॅ। ग्राम पंचायत सरपंच ने भी महिनो से इस आंगनबाड़ी केन्द्र के बंद होने की बात को स्वीकार किया। लगता है बच्चो व गर्भवती माताओ को सिर्फ कागजों में ही पौष्टिक भोजन का लाभ दिया जा रहा ह, पोषण से वंचित हो रहे है। महिनो से बंद पड़ा इस केन्द्र का सुध लेने वाला कोई नही।
बचेली, 28 अगस्त। नगर के छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक व क्रीड़ा समिति भवन में संगिनी महिला समिति और छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति के सदस्यों ने मिलकर बैल और पोरा जाता की पूजा-अर्चना कर पोला त्यौहार मनाया।
महिलाओं ने इस अवसर पर ठेठरी खुरमी बनाया और सभी ने इस पकवान का आनंद लिया। इस दिन मिट्टी और लकड़ी के बैल बनाकर पूजा के उपरांत छोटे बच्चों द्वारा उसे चलाया जाता है और बच्चियों द्वारा मिट्टी के बर्तनों से खेलते है ।
महिला समिति की सदस्यों ने बताया कि पोला त्यौहार मनाने के पीछे यह कहावत है कि अगस्त में खेती किसानी काम समाप्त होने के पश्चात इसी दिन अन्न माता गर्भ धारण करती है यानी इसी दिन धान के पौधों में दूध भरता है इसलिए यह त्यौहार मनाया जाता है । यह मुख्यत: खेती किसानी से जुड़ा त्योहार है और पशुधन की पूजा-अर्चना कर प्रसाद खिला कर और कई स्थानों पर बैल दौड़ की भी प्रतियोगिता की जाती है।
बचेली, 28 अगस्त। गणेश चतुर्थी पर्व को अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। जिसकी तैयारियां नगर में चल रही है। मूर्तिकारों द्वारा भगवान गणपति की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बड़ी संख्या में प्रतिमाएं विभिन्न रूपों में बन रही है जो आकर्षित कर रही हंै।
नगर के गुरू घासीदास चौक के समीप मूर्तिकार विनय कुमार देवंागन करीब 8 फीट ऊंची भगवान गणेश की प्रतिमा बना रहे हैं। गणेश उत्सव महिला समिति द्वारा प्रतिवर्ष यहां उत्साह के साथ गणेशोत्सव मनाया जाता है। इसके अलावा मेन रोड नरनारायण होटल के पास दर्जनो की संख्या में छोटी-बड़ी प्रतिमाएं बन रही हंै।
दंतेवाड़ा, 27 अगस्त। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के विख्यात दंतेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया है। मंदिर के जर्जर छत को हटा दिया गया है, वहीं दीवारों के संरक्षण हेतु शेड का निर्माण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 27 अगस्त। दंतेवाड़ा में अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। फेडरेशन नेताओं का कहना है कि 2 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई के बिना हड़ताल समाप्त नहीं होगी।
फेडरेशन के जिला सह संयोजक त्रिपुरारी मंडावी ने बताया कि शासन की सद्बुद्धि हेतु अनेक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को भजन और कीर्तन आयोजित किया गया। जिसमें सदस्यों ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके साथ ही अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि शासन कर्मचारियों के अधिकार पर डाका डाल रहा है।
शासन कर्मचारियों के उचित अधिकार को देने में अडिय़ल रवैया अपना रहा है। जिससे कर्मचारियों का अहित हुआ है। उन्होंने शासन से 2 सूत्रीय मांगों को शीघ्रतापूर्वक पूर्ण किये जाने की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 26 अगस्त। दंतेवाड़ा में नशे में हुए विवाद में साथी की हत्या कर दफना दिया। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस थाना मालेवाही में विगत 23 अगस्त को पावेल गांव निवासी मसूराम कश्यप पहुंचा। प्रार्थी के साथ उक्त गांव के ही 2 साथी और भी थाने में पहुंचे थे। मसूराम ने एफआईआर दर्ज करवाई कि उसका पुत्र मेहतर राम कश्यप विगत 4 दिनों से लापता है। पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अपराध कायम कर लिया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में पुलिस दल पावेल गांव पहुंचा। वहां गुमशुदा व्यक्ति की अंतिम बार दिखने की जानकारी ली गई। जिसमें मृतक को अंतिम बार सुकमन अलामी और चेरों अलामी के साथ देखा गया था। पुलिस ने इस दौरान संदेही सुकमन अलामी से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने मेहतर कश्यप की हत्या करना कबूला।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि मेहतर और चेरो अलामी के साथ तीनों 4 दिन पूर्व गांव के बाहर शराब पी रहे थे। इसी दौरान मेहतर द्वारा शराब के नशे में सुखमन और चेरों को देख लेने की बात कही गई। इससे आक्रोशित होकर मेहतर और चेरों ने डंडे से घातक वार कर मेहतर की हत्या कर दी। इसके उपरांत शव को समीपस्थ झाडिय़ों में दफन कर दिया।
पुलिस द्वारा दोनों ही आरोपियों के खिलाफ अपराध 3 /22 पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बारसूर सुरेंद्र पामभोई और सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र त्रिपाठी सहित जवानों की सराहनीय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 26 अगस्त। नगर से करीब 3 किलोमीटर दूर पढ़ापुर के टेलिंग डैम में बीते दिनों एक आदिवासी युवक भीमा मछली पकडऩे के दौरान गिर गया था। जिसका अपोलो अस्पताल बचेली में सफल इलाज हुआ। अब वह बेहतर स्थिति में है।
करीब 40 वर्ष का भीमा बचेली नगर के पुराना मार्केट का निवासी है, 14 अगस्त को तेज बारिश के बीच पढ़ापुर के टेलिंग डैम में मछली पकडऩे गया था। डैम में गिरने के बाद किसी अन्य व्यक्ति द्वारा देखे जाने पर अपोलो अस्पताल को सूचित किया, फिर एंबुलेंस द्वारा अपोलो अस्पताल में लाया गया।
अपोलो चिकित्सा प्रशासक डॉ. एसएम हक ने बताया कि जब उस व्यक्ति को लाएगा तो स्थिति उसकी बहुत नाजुक थी। बेहोश था, साथ ही नशे किया हुआ था। जो व्यक्ति इसे लेकर लाया, उसने बताया कि भीमा पानी में गिरा हुआ था, भीमा के फेफड़ों मे पानी भर गया था। उसके बाद हमारे मेडिकल टीम ने उपचार किया। आज वो डिस्चार्ज की स्थिति में है, लेकिन कमजोरी होने के कारण उसे अभी अस्पताल में ही रखा गया है।
अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के द्वारा बड़ी सूझबूझ से सफल इलाज किया गया। अब व्यक्ति खतरे से बाहर है वह बेहतर स्थिति में है।
दंतेवाड़ा, 25 अगस्त। महाराष्ट्र मंडल द्वारा उप आयुक्त आदिवासी विकास दंतेवाड़ा डॉ. आनंद सिंह एवं डॉ. गीता सिंह को वसुंधरा सम्मान से सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग के दीपक नगर में विगत दिवस भव्य समारोह में डॉ. सिंह दंपत्ति को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। इस दौरान प्रदेश और देश की विख्यात हस्तियां भी मौजूद थीं। इनमें कलाविद् राखी रॉय, बॉलीवुड की अदाकारा अन्नू वैष्णव और पुलिस महानिदेशक प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 25 अगस्त। नगर में यूपी बिहार संस्कृतिक समिति द्वारा बुधवार को उत्साह व हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण का छठी पर्व मनाया गया।
विधि-विधान से पूजा कर महिलाओं द्वारा सोहर गायन व भजन कीर्तन किया गया। चंदन, दूध, दही से गोपाल का स्नान किया गया। अंत में कृष्ण भगवान की शोभायात्रा निकाली गई जो समिति के भवन से शुरू होकर सुभाषनगर, अयप्पा मंदिर, अपोलो अस्पताल चौक, श्रमवीर चौक, हाईटेक कॉलोनी, घड़ी चौक होते हुए मेन मार्केट होते हुए हनुमान मंदिर बजरंग चौक होते हुए छट घाट में समाप्त हुआ।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव से लेकर छठी तक समिति द्वारा भवन में प्रतिदिन सुबह शाम पूजापाठ व भजन कीर्तन किया जाता रहा। इस पूजन में समिति के सदस्यो सहित नगर के श्रीकृष्ण भक्त शामिल रहे।
एनएमडीसी से सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला, अच्छी शिक्षा का नहीं मिल रहा लाभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 25 अगस्त। आदिवासी महासभा ने एनएमडीसी पर लाल पानी से प्रभावितों को छलने का आरोप लगाया है। आदिवासी महासभा ने संयुक्त खदान मजदूर संघ भवन में बुधवार को प्रेसवार्ता में संगठन के प्रमुख सुदरू कुुंजाम ने कहा कि कई वर्षों से बैलाडीला की पहाड़ी से एनएमडीसी द्वारा लौह अयस्क खनन का कार्य कर रही है। उत्खनन से आसपास रह रहे ग्रामवासियों के खेती -जमीन लाल पानी, लाल कीचड़, ब्लू डस्ट से प्रदूषित हो रहे हंै।
वर्ष 1984 में कड़मपाल में टेलिंग डेम बनाया गया था, डेम में लाल पानी, कीचड़ जमा होने के कारण उसमें मवेशी की फंस कर मर रहे। वर्ष 1994-1995 में ग्राम पंचायत कड़मपाल के ग्रामीणों द्वारा एनएमडीसी महाप्रबंधक के नाम से इस संबंध में आवेदन दिया गया था, जिस पर सरकारी मूल्य बताकर खरीदी से भी कम दर से मुआवजा दिया गया। जिसके बाद 2010 में किरंदुल में चक्काजाम कर विरोध किया गया था, जिस पर तत्कालीन कलेक्टर रीना कांगले की मध्यस्थता में एनएमडीसी प्रबंधन, जिला प्रशासन व आदिवासी महासभा के बीच ग्रामीणों के स्वास्थ्य, पेयजल, सडक़, बिजली सहित अन्य विकास कार्यों का अनुबंध किया गया था। इसमें मॉडल एकेडमी स्कूल, एलकेजी से लेकर पॉलीटेक्निक तक सर्व सुविधा स्कूल निर्माण, किसानों की बाडिय़ों में तार जाली फेंसिग, खेती समतलीकरण, प्रोजेक्ट अस्पताल में इलाज नहीं होने पर बाहरी इलाज करवाने संजीवनी कोष का गठन, एनएमडीसी द्वारा गोद लिये कड़मपाल गांव के बच्चों को किरंदुल स्कूलों में पढऩे आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था व अन्य कार्य अनुबंध में शामिल थे।
सुदंरू कुंजाम ने बताया कि मॉडल एकेडमी स्कूल निर्माण करने की जगह गीदम में एजुकेशन सिटी का निर्माण किया गया और लाल पानी से प्रभावित 58 गांवों के बच्चों को यह स्कूल में पढऩे के लिए जगह नहीं मिल रहा है। प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही के कारण यह एजुकेशन सिटी में राजनीतिक रूप से बाहरी बच्चों को भर्ती किया जा रहा है, जबकि स्थानीय बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।
इस पर तत्काल कार्रवाई करने 22 अगस्त को जिला प्रशासन को मांग पत्र दिया गया है। जल्द कार्रवाई नहीं होने पर सडक़ पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। कुछ दिन पूर्व ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी लाल पानी से प्रभावित गांवों के लोगों को रोजगार देने की मंाग करते हुए बचेली चेकपोस्ट में धरना दिया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 अगस्त। जिला मुख्यालय स्थित दुर्गा मंडप में अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इसके फलस्वरूप शासकीय कार्यालयों में गतिविधियां ठप रही।
उल्लेखनीय है कि फेडरेशन द्वारा 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। इनमें महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता मुख्य है। फेडरेशन के जिला सह संयोजक त्रिपुरारी मंडावी ने प्रदेश सरकार की नीतियों की कड़े शब्दों में आलोचना की। उन्होंने कहा कि दबेंगेंं नहीं -रुकेंगे नहीं। अपनी मांगे मनवा कर ही चैन से बैठेंगे।
श्री मंडावी ने कहा कि पूरे देश में शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 34 फीसदी दिया जा रहा है, केवल छत्तीसगढ़ में ही महंगाई भत्ता 34 फ़ीसदी नहीं दिया जा रहा है। उक्त निर्णय कर्मचारियों के साथ अन्याय है। यह प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों का शोषण है। जब तक प्रदेश सरकार केंद्र शासन के अनुरूप महंगाई भत्ता नहीं देती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि गृह भाड़ा भत्ता भी नाम मात्र का दिया जा रहा है। वर्तमान महंगाई के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए, जिससेे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े। प्रदेश सरकार द्वारा जब तक मांगे पूर्ण नहीं की जाती।
आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि फेडरेशन को 23 कर्मचारी संगठनों का समर्थन प्राप्त है। जिससे फेडरेशन की शक्ति बढ़ी है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार पर दबाव भी बढ़ा है।
छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ का भी समर्थन
फेडरेशन की हड़ताल के दौरान सोमवार को न्यायिक कर्मचारी संघ ने भी खुलकर समर्थन दिया। न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा रैली निकालकर फेडरेशन की मांगों का समर्थन किया गया।
इस तरह से न्यायिक कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने से न्यायालयों में भी शासकीय कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष पीलू डेगल, एल आर मरकाम,माशाराम कुंजाम प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 23 अगस्त। दंतेवाड़ा में नक्सलियों की कायराना हरकत फिर से सामने आई है।पुलिस के मुखबिर के नाम पर एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई।
दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना अंतर्गत तुमकपाल गांव में बुधराम मरकाम की हत्या कर दी गई। इसके उपरांत ग्रामीण के शव को चौक में फेंक दिया गया। मृतक के समीप नक्सलियों का हस्तलखित पर्चा पड़ा हुआ था। जिसमें मृतक को पुलिस का मुखबिर बताया गया है। मृतक पर जिला आरक्षी बल के जवानों से मेलजोल के आरोप लगाए गए हैं। इसके साथ ही आरक्षी बल के जवानों को कटेकल्याण में बुलाने के की बात भी कही गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली /किरंदुल, 22 अगस्त। केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता देने को प्रदेश में कर्मचारी संगठन द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को नगर पालिका परिषद किरंदुल के नियमित अधिकारी कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हुए।
ज्ञात हो कि वर्तमान में केंद्र द्वारा 34 और राज्य द्वारा 22 प्रतिशत ही महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, साथ ही गृहभाड़ा इस महँगाई में दौर पर काफी कम है।
स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ नगर पालिका किरंदुल से सचिव गौरीशंकर तिवारी ने बताया कि राज्य शासन कर्मचारियों के हित में महंगाई एवं ग्रह भाड़ा भत्ता बढ़ाने हेतु पुनरीक्षण का निर्णय शासन के संसाधनों के परिप्रेक्ष्य में लिया जाना कहा है जिस आधार पर शासन में विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन ज़रूरी है, उसी आधार पर वेतन एवं भाड़े में वृद्धि की गई है, उसी का आधार मानते हुए उसी तकनीक से कर्मचारियों के वेतन में भी वृद्धि की जानी चाहिए और कर्मचारियों का सभी मांग माना जाना चाहिए।
कर्मचारी संघ अध्यक्ष डोमार सिंह साहू ने कहा कि बढ़े हुए डीए की राशि के एरियर्स का भी भुगतान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।
हड़ताल में उप अभियंता तीरथ राम सिन्हा, उप अभियंता राहुल थवानी स्वच्छता निरीक्षक आर पी तिवारी ,सहायक ग्रेड 3 श्री जॉर्डन राम, लेखापाल विनीत साव, नरेश साहू, सुनील जैन, मनराखन ठाकुर ,प्रमोद सिंह, राजेश रावटे, अंकाल राम नेताम, नागेश चौरे, धनंजय शर्मा ,बुधमन नेताम,एडमल स्वामी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 22 अगस्त। हर साल की तरह इस साल भी नगर से 6 किमी दूर एनएमडीसी बचेली परियोजना के आकाशनगर जाने वाली मार्ग पर सडक़ के मोड़ क्रं. 3 व 4 के बीच बैलाडिला पहाड़ी पर स्थित हनुमान टेकरी में रविवार को मंदिर का 14वां स्थापना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर मंदिर में भगवान हनुमान की विधि-विधान के साथ पूजा की गई। अंत में महाभंडारा का आयोजन भी हुआ। इसमें बचेली व किरंदुल क्षेत्र के हनुमान भक्त इस पूजा में शामिल हुए। हनुमान टेकरी कमेटी द्वारा पूजा का आयोजन किया गया था।
एनएमडीसी बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजूमदार, उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटेश्वर लू, कार्मिक उप महाप्रबंधक धर्मेंद्र आचार्य सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व नगर के भक्त मंदिर के दर्शन कर महा भंडारे में शामिल हुए।
गौरतलब है कि 21 अगस्त 2018 को इस स्थान पर हनुमान टेकरी मंदिर की स्थापना की गई थी, तब से हर साल स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इसके अलावा हनुमान जयंती एवं नव वर्ष पर भी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।
लड़कियों ने भी दिखाया दमखम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 20 अगस्त। नगर में श्री कृष्णा जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुभाषनगर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा भव्य दही हांडी का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के युवक युवतियों की टोलियों ने भाग लिया।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा सुभाष नगर बचेली में किया गया। इस अवसर पर एनएमडीसी बचेली के मुख्य महा प्रबंधक पी.के.मजूमदार, एसडीएम अरुण कुमार सोम, उपमहाप्रबंधक धर्मेंद्र आचार्य, रूबी आचार्या, बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुमित सरकार,सीनियर मैनेजर डी. पाल इन सभी अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में दही हांडी फोड़ कर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।
बच्चियों द्वारा डांस की प्रस्तुति, आँख पर पट्टी बांध कर मटका फोड़ प्रतियोगिता और प्रसाद का वितरण किया गया। प्रथम बार ग्रामीण अंचल से टोलियों ने भाग लिया और प्रथम स्थान पर पाढ़ापुर बी टीम विजयी रही। जिसने 10000 की राशि जीती। दूसरे स्थान पर पढ़ापुर ए की टीम रही जिसने 5000 की राशि जीती।
लड़कियों की प्रतियोगिता में वेटलिफ्टिंग क्लब बचेली की लड़कियों ने मटकी फोड़ी और 3000 रुपये की राशि प्राप्त की। प्रबंधन की तरफ से भी लड़कियों की टीम को 5000 और लडक़ों की टीम को तीन -तीन हजार रुपये की राशि प्रदान की ।
जिपं अध्यक्ष ने चेक पोस्ट में दिया धरना, आश्वासन पर माने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 20 अगस्त। लाल पानी से प्रभावित ग्रामीण युवाओं को एनएमडीसी बचेली में रोजगार देने की मांग करते दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने धरना दिया। शाम को एनएमडीसी प्रबंधन बचेली के द्वारा उनकी मांग को सहमति देते हुए जल्द से जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया। उसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।
शनिवार को तूलिका कर्मा सहित सैकड़ो आदिवासी ग्रामीणों ने एनएमडीसी बचेली के सीआईएसएफ चेक पोस्ट में एनएमडीसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। चेक पोस्ट के सामने ही सडक़ पर बैठकर दिनभर प्रदर्शन किया। परियोजना में ड्यूटी में आने-जाने में पूरी तरह से बंद रहा।
तूलिका कर्मा ने कहा कि बैलाडीला पाहड़ के खनन क्षेत्र से बहने वाले लाल पानी का दंश झेल रहे दर्जनभर से अधिक गांवों के आदिवासी ग्रामीणों को दशकों से निरंतर रूप से आर्थिक और शारीरिक नुकसान उठाना पड़ रहा है । एनएमडीसी जैसी नव रत्न कंपनी केवल मुआवजा देकर अपना कर्तव्य पूरा करने का दावा करती है जो पीडि़तों के लिए पर्याप्त नहीं माना जा सकता । लालपानी प्रभावित गांवों के युवाओं को रोजगार प्रदान करना भी एनएमडीसी का कर्तव्य है।
लालपानी प्रभावित प्रत्येक 10 ग्राम पंचायत से 5 युवक व 5 युवतियों को बेहतर भविष्य के लिए रोजगार (लेबर सप्लाई) उपलब्ध कराने की मांग कि गई है। शाम को एनएमडीसी प्रबंधन बचेली के द्वारा उनकी मांग को सहमति देते हुए जल्द से जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया । उसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरूण सोम, एसडीओपी करण सिंह उके, स्थानीय पुलिस उपनिरिक्षक राजीव नाहर, तहसीलदार विवेक चंद्रा, एनएमडीसी मुख्य महाप्रबंधक पी के मजुमदार, वी वेकटश्र्वलु मुख्य महाप्रबधक उत्पादन, धमेन्द्र आचार्य उपमहाप्रबंधक कार्मिक, वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेन्द्र अम्बांदे, एसएस शतपति, सीआईएसएफ के कमांडेट नीरज कुमार, इस्पेक्टर अभिमन्यु कापाडीया सभी जवान, सीआईएसएफ व स्थानीय पुलिस मौजूद रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 अगस्त। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विकसित किये गए कृष्ण कुंज में 22 प्रकार के आध्यात्मिक और औषधीय उपयोग के पौधों का रोपण किया जा रहा है। जिले मुख्यालय में इस अवसर पर भैरमबाबा मंदिर परिसर में दंतेश्वरी मां, राधाकृष्ण, छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पूजा-अर्चना की गई। जिया बाबा, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा विभिन्न पौधे जैसे वट पीपल आंवला, आम और नीम के पौधों का रोपण किया गया।
कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। लोगों में जागरूकता लाना है।हमारा दायित्व है कि पौधे लगाकर स्वच्छ वातावरण बनाएं। उन्होंने नागरिकों से पौधे लगाने के साथ उनका बचाव करने अपील की। वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा ने कहा कि यहां अलग-अलग प्रजातियों के साथ लुप्तप्राय प्रजातियों के पौधों का भी रोपण किया जाएगा। जिससे आने वाली पीढ़ी इसका आनंद ले पाएंगे।
दंतेवाड़ा जिले में चिन्हित 5 स्थानों पर कृष्ण कुंज के तहत पौधारोपण किया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा (2.50 एकड़), नगर पालिका परिषद बचेली (1.025 एकड़), नगर पालिका परिषद किरन्दुल (1.205 एकड़), नगर पंचायत गीदम (1.395 एकड़), नगर पंचायत बारसूर (2.125 एकड़) शामिल है। कृष्ण कुंज में ऐसे पौधों को प्राथमिकता दी जा रही है जो मनुष्य के लिये बहुत ही उपयोगी है। मनुष्य का कर्तव्य होता है कि वे अमूल्य वृक्षों का संरक्षण करें। इस विरासत को सहेजने के उद्देश्य से जिले के चिन्हांकित क्षेत्रों में आम, इमली, गंगा इमली, जामुन, बेर, गंगाबेर, अनार, गूलर ,कैथा, कदम्ब, पीपल, नीम, बरगद, बबूल, पलाश, अमरूद, बेल, आंवला और सीताफल आदि वृक्षों का रोपण किया गया है। सभी चिन्हांकित जगह में कुल 600 पौधे रोपे गए। जहां प्रत्येक जगहों में 120-120 पौधे रोपे जाने का लक्ष्य रखा गया था।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम, नगर पंचायत अध्यक्ष पायल गुप्ता, जनपद अध्यक्ष सुनीता भास्कर, नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा और अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे समस्त वन परिक्षेत्र अधिकारी रूप से मौजूद थे।
बचेली में भी बना कृष्ण कुंज
वन परिक्षेत्र कार्यालय बचेली द्वारा भी नगरीय निकाय में कृष्ण कुंज का निर्माण कराया गया है। जिसमें 22 प्रकार के पौधों का रोपण किया जा रहा है। जिससे नगर वासियों को स्वास्थ्य और आध्यात्मिक दृष्टि से लाभ दिया जा सके। वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष मांडवा ने छत्तीसगढ़ को बताया कि कृष्ण कुंज से छात्र-छात्राएं भी लाभान्वित होंगी। वनस्पति शास्त्र में उपयोगी वनस्पतियों का कृष्ण कुंज से वनस्पतियों का संग्रहण आसानी से हो सकेगा।
दंतेवाड़ा, 19 अगस्त। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइये की फेहरिस्त में एक और सफलता जुड़ गई है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और उपमहानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, विनय कुमार सिंह के समक्ष महिला नक्सली लीडर मासे नुप्पो ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण किया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा नक्सली संगठन के सदस्यों से आत्मसमर्पण की अपील की गई है। जिससे आत्मसमर्पित सदस्यों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इसके साथ ही नक्सलियों की खोखली विचारधारा से संगठन के सदस्यों का मोह भंग हो चुका है, जिससे बड़ी संख्या में घर वापसी हुई है।
इसी कड़ी में मलांगिर एरिया कमेटी अंतर्गत रेवाली पंचायत केएएमएस सदस्या मासे नुप्पो (24 वर्ष) ने पुलिस अफसरों के समक्ष घर वापसी की। उक्त नक्सली लीडर अरनपुर थाना अंतर्गत ग्राम बर्रेम की निवासी हंै। आत्मसमर्पित नक्सली के खिलाफ पुलिस थाना अरनपुर में नामजद अपराध दर्ज किए गए थे। इसके फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। ज्ञात हो कि घर वापस आइए अभियान के तहत कुल 550 नक्सलियों ने समर्पण किया है, इनमें 136 नक्सली लीडर प्रमुख रूप से शामिल हंै।
दंतेवाड़ा, 18 अगस्त। जिले के विकासखंड गीदम अंतर्गत मसाहती ग्राम माड़पाल प0ह0नं0 15, राजस्व निरीक्षक मंडल गीदम तहसील गीदम एवं मसाहती ग्राम नेटापुर प0ह0न0 09 राजस्व निरीक्षक मंडल पोन्दुम तहसील दन्तेवाड़ा जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 107 व 114 के नियम के अधीन कृषकों के कब्जा अनुसार नक्शा तथा खसरा तैयार कराया गया है।
जिसके आधार पर अंतिम प्रकाशन में प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात अधिकार अभिलेख, निस्तार पत्रक रूढि़ पत्रक एवं अन्य सुसंगत अभिलेख तैयार कराया जावेगा। उपरोक्त नक्शा एवं खसरा के किसी भी प्रविष्टि के संबंध में कोई व्यक्ति या संस्था को आपत्ति हो तो प्रकाशन तिथि से 30 दिवस तक भीतर लिखित में आवेदन कार्यालयीन समय में स्वयं या अभिभाषक के माध्यम से दावा आपत्ति तहसील कार्यालय में कर सकते है। नियत समयावधि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।