कांकेर, 13 मई। कल बीएसएफ कैंप में समर्पण करने वाले नक्सल दंपत्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को कांकेर के कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार उत्तर बस्तर माओवादी संगठन के सदस्य नक्सल दंपत्ति अर्जुन ताती एवं लक्ष्मी पद्दा संगठन छोड़ कर पुलिस के संपर्क में आए। जिला कांकेर के प्रतापपुर एरिया कमेटी अंतर्गत मेडकी एलओएस सदस्य के रूप में पहचान किया गया। बताया जाता है कि नक्सली दंपत्ति अर्जुन ताती एवं लक्ष्मी पद्दा बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण संगठन छोडक़र पुलिस के पास पहुंचे।
जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के पश्चात उनको कोमल देव अस्पताल कांकेर में भर्ती किया गया। दोनों नक्सल सदस्यों के स्वास्थ्य ठीक होने के पश्चात उनसे आत्मसमर्पण से संबंधित कार्रवाई करते हुए अग्रिम पूछताछ की जाएगी।
ज्ञात हो कि 12 मई को जिला कांकेर के कामतेड़ा बीएसएफ कैंप थाना कोयलीबेड़ा में एक महिला एवं एक पुरुष पुलिस से संपर्क कर अपना परिचय अर्जुन ताती एवं लक्ष्मी पद्दा के रूप में बताते हुए आत्मसमर्पण किया था। कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार के द्वारा आत्मसमर्पित नक्सल दंपत्ति के कोरोना का उचित इलाज हेतु कोविड-19 ताल कांकेर में दिशा निर्देश दिया गया। बस्तर के आईजी सुंदरराज पी. ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली दंपत्ति का स्वागत करते हुए उनके उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
कांकेर, 2 अप्रैल। कांकेर जिले के अंतर्गत पखांजूर क्षेत्र में पुलिस ने 30 लीटर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पखांजूर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पलास मजूमदार के नया बाजार स्थित चाय- नास्ते के ठेले में देशी शराब बिक्री की जाती है। सूचना पर पखांजूर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मंयक तिवारी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम वहां पहुंच कर ठेले में तलाशी करने पर प्लास्टिक के जरेकिन में रखा 30 लीटर देशी महुआ शराब मिला। शराब को पुलिस ने जब्त कर आरोपी पलास मजूमदार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां जमानत नहीं होने पर उसे जेल भेज दिया गया।
मृतकों में 2 सगे भाई, कारोबारियों ने बंद रखीं दुकानें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 1 अप्रैल। बीती रात चारामा के समीप ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में लखनपुरी के ही तीन युवक थे, जिसमें दो सगे भाई थे। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ग्राम रतेसरा में ढाबा के समीप हुई। घटना से जहां एक परिवार उजड़ गया, वहीं लखनपुरी कस्बे में मातम छाया रहा। घटना के कारण आज व्यवसायियों ने कारोबार बंद रखा।
इस दुर्घटना से लखनपुरी का एक परिवार ही उजड़ गया। दो सगे भाई अहमद और रहमद अली की मौत होने से परिवार की आजीविका छीन गई। अहमद राजमार्ग में किराये के मकान में वेल्डिंग दुकान चलाता था और रहमद ड्राइवर था। दोनों भाई परिवार के आधार थे। इस घटना ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है।
दुर्घटना में इसी कस्बे से ही तीसरे युवक प्रवीण सिन्हा की मौत हो गई। घटना के बाद लखनपुरी में मातम सा छा गया है। जिससे आज कस्बे में कारोबार बंद रखा गया। बंद के दरम्यान मेडिकल और पेट्रोल पंप को छूट दी गई थी।
कस्बे के व्यवसायियों और प्रतिष्ठित नागरिकों ने मिलकर शोक संतप्त अली परिवार को ढांढस बंधाया और अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता दी। प्रवीण सिन्हा का अंतिम संस्कार उडक़ुड़ा रोड स्थित दाह संस्कार स्थल पर किया गया। इधर चारामा पुलिस ट्रक चालक पर अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 25 मार्च। नारायणपुर जिले के कड़ेनार में नक्सल हमले में शहीद आरक्षक सेवकराम सलाम को बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करने के बाद शहीद का उनके गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद की एक साल की मासूम बेटी ने पिता को मुखाग्नि दी।
नारायणपुर नक्सली हमले में शहीद जवान सेवकराम सलाम पंचतत्व में विलीन हो गए। चवांड़ गांव में शहीद जवान की एक साल की बेटी ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो गईं और नम आखों से लोगों ने शहीद को विदाई दी।
इससे पहले शहीद जवान का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव चवांड़ लाया गया। परिजनों व गांव के लोगों के आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। एक साल की मासूम ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी। अपने चाचा की गोद में बेटी ने पिता को आखिरी विदाई दी। इस क्षण को देख हर किसी की आंखें नम हो गए।
इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, कलेक्टर चन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कांकेर रोमनाथ जैन, कौशिल्या शोरी, माण्डवी दीक्षित, राजेश भास्कर ने ग्राम चवांड़ पहुंचकर शहीद आरक्षक सेवकराम सलाम को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
2007 में हुई थी ज्वाइनिंग
शहीद सेवकराम सलाम वर्ष 2007 में नारायणपुर में जिला पुलिस बल में भर्ती हुए थे। जिसके बाद से वे नारायणपुर में ही पदस्थ थे। सेवकराम सलाम का जन्म 2 जनवरी 1985 को हुआ था। बचपन में ही उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद ग्राम चवांड से ही उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। वे बचपन से ही होनहार छात्र थे और अपनी मेहनत व लगन से जिला पुलिस बल नारायणपुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ हुए। लगभग दो वर्ष पहले ही सेवकराम सलाम का विवाह हुआ था। कुछ दिन पहले ही वह अपनी पत्नी को मेला देखाने के लिए नारायणपुर ले गये और रविवार को पत्नी व बच्ची को ग्राम चवांड पहुंचाकर अपनी ड्यूटी पर लौटे थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भानुप्रतापपुर, 7 मार्च। नगर के श्री साई बाबा मंदिर दरबार मे रजत जयंती 25 वर्ष के उपलक्ष्य पर संगीत मय रस महोत्सव श्री मद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन 6 मार्च शनिवार से प्रारंभ हो गया है।
विदित हो कि नव दिवसीय 6 मार्च शनिवार से प्रारंभ होकर 14 मार्च तक श्री साई दरबार में कृष्ण लीला का रसपान एक अलौकिक भगवत भक्ति कथा का रसास्वादन आचार्य श्री मुकेश शर्मा जी महाराज के श्री मुख एवं परायण पंडित देवेंद्र शर्मा के सानिध्य में सम्पन्न होने जा रहा है।
कार्यक्रम की रूपरेखा
भागवत कथा में नव दिन तक आयोजित कार्यक्रम में पहले दिन 06 मार्च शनिवार को प्रात: 09 बजे कलश यात्रा,, दोपहर 01 बजे देव स्थापना एवं 03 बजे गोकर्ण कथा। 07 मार्च दूसरे दिन रविवार को मंगलाचरण,भागवत भक्ति का महत्व, एवं नारद का पूर्व चरित्र।
08 मार्च सोमवार तीसरे दिन को कपिल अवतार, अष्टांग दर्शन, सती चरित्र एवं ध्रुव चरित्र। 09 मार्च मंगलवार चौथे दिन को सूर्य नारायण महिमा, भरत चरित्र, वृत्रासुर चरित्र। 10 मार्च बुधवार पांचवे दिन गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार, रामकथा, एवं कृष्ण जन्म। 11 मार्च छठवे दिन गुरुवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, शंकर कृष्ण मिलन, कृष्ण लीला, 12 मार्च सातवे दिन शुक्रवार को महारस, कंस मर्दन,उद्धव प्रसंग एवं रूखमणी मंगल। 13 मार्च शनिवार आठवे दिन श्री कृष्ण के शेष विवाह, सुदामा चरित्र, एवं अनिरुद्ध चरित्र। एवं 14 मार्च रविवार को अंतिम दिन 10 बजे से गीता प्रवचन,12 बजे तुलसी वर्षा यज्ञ हवन, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक महाप्रसाद भंडारा, ततपश्चात श्री भागवत जी की बारात एवं रात्रि 08 बजे से देर रात्रि तक श्री साई भजन संध्या कार्यक्रम होने है। प्रतिदिन भक्तिमय प्रसंग दोपहर 02 से साय 06 बजे तक होगी।
भानुप्रतापपुर, 22 फरवरी। कांग्रेस की किसान सम्मान यात्रा को महज एक नाटक निरुपित करते हुए भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य नरोत्तम सिंह चौहान ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस के लम्बे शासनकाल में किसानों का सिर्फ शोषण ही हुआ और न जाने कितने किसानों की जमीने साहूकारी कर्ज के ब्याज पर ब्याज से बिक गई।
आगे कहा कि कांगे्रस के राज में किसान साहूकारों के चक्कर में ब्याज देकर लूट जाते थे। कांग्रेस के शासनकाल में कृषकों को किसानी कर्ज लेने पर 18 फीसदी ब्याज देना होता था, वहीं प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज में कर्ज दिया जाने लगा है, जिससे प्रदेश में किसानी कार्य को प्रोत्साहन मिलने लगा और गरीब किसान पलायन करने के बजाय किसानी करने लगे।
श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों की पीठ पर छुरा घोपने वाली सरकार है और किसान हितैषी बनने का नाटक कर रही है, जबकि सच्चाई सबके आंखों के सामने है। उन्होंने कांग्रेस के किसान हितैषी होने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आजादी के 55 वर्षों तक किसानों के कृषि उपज को कौडिय़ों के मोल पर खरीदने वाली कांग्रेस कभी किसान हितैषी हो ही नहीं सकती।
उन्होंने कहा कि किसानों का पिछले 2 वर्ष का बोनस एवं किसान से खरीदे गए धान का पूरा पैसा चौथा किस्त आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। इस वर्ष में खरीदे गए धान के अंतर का पैसा कब मिलेगा, इसकी तारीख का कोई अता-पता नहीं है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से पूछा कि आनन-फानन में कृषि मंडी अधिनियम में संशोधन कर उनकी सरकार बिचौलियों के साथ खड़ी है। उस अधिनियम में किसान हित कहां पर है, यह बात समझ से परे है।
रेत से तेल निकालने वाली, घर-घर दारू पहुंचाने वाली, माता बहनों को अपमानित कर उनके हाथ से लाठी और सिटी छीनने वाली भूपेश सरकार किसानों के खेत का रकबा घटा कर एवं उसके हक का पैसा दबाकर किसान हितैषी सरकार कैसे हो सकती है?
भानुप्रतापपुर, 5 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी मंडल भानुप्रतापपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि नरोत्तम सिंह चौहान ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्रीय बजट सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय बजट है, साथ ही आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए बहुत अच्छा बजट प्रस्तुत किया गया है। वैश्विक महामारी कोरोना के बीच स्वास्थ्य और शिक्षा, सडक़, किसानों के हित को ध्यान में रखकर यह बजट प्रस्तुत किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि विषम परिस्थितियों में भी किसी प्रकार का नया टैक्स नहीं जोड़ा गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कांकेर, 28 जनवरी। गुरुवार को एनएच 30 पर माकड़ी के पास बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हुई। हादसे में 9 यात्री घायल हुए हंै, जिसमें 4 की हालत गम्भीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सीएम कार्यक्रम में जा रही फॉलो वाहनों को साइड देते समय यह हादसा हुआ है।
बस के सामने चल रही ट्रक के चालक ने सामने से आ रही फॉलो वाहनों को देखकर अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे ट्रक के पीछे चल रही बस सीधे ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में बस के परिचालक समेत 3 लोगों का पैर फ्रेक्चर हुआ है। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
सीएम कार्यक्रम के चलते लगे जाम के चलते संजीवनी 108 समय से घटना स्थल नहीं पहुंच सकी। जिसके चलते गंभीर रूप से घायलों को पुलिस ने तत्काल वाहन की व्यवस्था कर जिला अस्पताल भेजा, जिसके बाद संजीवनी से अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 28 जनवरी। गुरुवार को एनएच 30 पर माकड़ी के पास बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हुई। हादसे में 9 यात्री घायल हुए हंै, जिसमें 4 की हालत गम्भीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सीएम कार्यक्रम में जा रही फॉलो वाहनों को साइड देते समय यह हादसा हुआ है।
बस के सामने चल रही ट्रक के चालक ने सामने से आ रही फॉलो वाहनों को देखकर अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे ट्रक के पीछे चल रही बस सीधे ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में बस के परिचालक समेत 3 लोगों का पैर फ्रेक्चर हुआ है। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
सीएम कार्यक्रम के चलते लगे जाम के चलते संजीवनी 108 समय से घटना स्थल नहीं पहुंच सकी। जिसके चलते गंभीर रूप से घायलों को पुलिस ने तत्काल वाहन की व्यवस्था कर जिला अस्पताल भेजा, जिसके बाद संजीवनी से अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
भानुप्रतापपुर, 23 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी मंडल भानुप्रतापपुर के द्वारा आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को विशेष रूप से युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके जन्मदिन को हर साल मनाने का फैसला किया है। सरकार अब हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाएगी।
इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी मंडल भानुप्रतापपुर के द्वारा भी अंतागढ़ रोड पर स्थित मूर्ति पर जाकर पूजा अर्चना कर एवं माल्यार्पण कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे जैसे नारों के साथ मनाए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बुधनू पटेल युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर सांसद प्रतिनिधि नरोत्तम सिंह चौहान महामंत्री डिगेश खापर्डे ज्वाला प्रसाद जैन मंडल उपाध्यक्ष अरविंद जैन पार्षद महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रजिंद्र रंधावा वरिष्ठ भाजपा नेता कस्तूरचंद जैन नगर पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश गावडे नगर पंचायत पार्षद चंद्रकुमार कटझरे राममिलन संध्या साहू मनीष साहू साकेत मशीनें राजिव श्रीवास गेंद कुमार हीडको लक्ष्मण कुलदीप जुगल किशोर शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भानुप्रतापपुर, 20 जनवरी। बीए फस्र्ट ईयर, बीए सेकंड ईयर, बेनाम बादशाह जैसी हिट फिल्में बनाने वाले छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने लेखक व निर्देशक प्रणव झा की नई फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहींकी शूटिंग इन दिनों भानूप्रतापपुर क्षेत्र के आसपास चल रही है। लगभग 20 दिनों की शूटिंग रायपुर में होने के बाद अब 2 फरवरी तक इस फिल्म की शूटिंग भानुप्रतापपुर क्षेत्र में ही होगी। फिल्म में नायक नायिका की भूमिका मन कुरैशी और अनीकृति चौहान निभा रहे हैं, जिनकी पिछली फिल्म हंस झन पगली फंस जाबे सुपर हिट हुई थी। फिल्म के कैमरामैन तोरण राजपूत हैं, जिन्होंने कई छत्तीसगढ़ी एवं भोजपुरी फिल्मों में कैमरा ऑपरेट किया है। रजनीश झोजी, अमलेश नागेश, चीरपोटी, राजेश वाघमारे, अंजली सिंह, दिव्या नागदेवे, पुष्पेंद्र सिंह, दर्शन जैन, आमत कुरेशी जैसे नामी-गिरामी कलाकारों से सजी यह फिल्म इसी साल जुलाई तक प्रदर्शित हो जाएगी। फिल्म की शूटिंग भानुप्रतापपुर के आनंद राम नेताम एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बाबला पाढ़ी व हनी खान के मार्गदर्शन में संपन्न हो रही है। गौरतलब है कि फिल्म निर्देशक प्रणव झा भी भानुप्रतापपुर के रहने वाले हैं।
निधि समर्पण अभियान को लेकर जुटे लोग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भानुप्रतापुर, 19 जनवरी। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान को लेकर आज जामड़ी पाटेश्वर धाम बालोद के संत बालक दास का नगर आगमन हुआ। मेन चौक भानुप्रतापपुर में महाराज का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद अंतागढ़ रोड सांई मंदिर में इनका व्याख्यान हुआ।
उन्होंने कहा कि ये मंदिर नहीं भारत का नव निर्माण हो रहा है। इसके लिए कई सदियां बीत गई। कई साधु संत बलिदान हो गए। मंदिर बनाने के लिए साधु संतों ने यह निर्णय लिया कि 50 करोड़ लोगों की सहभागिता होनी चाहिए। छत्तीसगढ़वासियों को गर्व हैं कि कौशल्या माता का मायका प्रभु श्रीराम का ननिहाल छत्तीसगढ़ है। वनवास के समय प्रभु श्रीराम के वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ की पावन धरा से होते हुए लंका की ओर सीता माता की खोज के लिए गए थे। राम मंदिर समस्त भारतवासियों की आस्था का प्रतीक है। संत बालक दासजी के समक्ष बड़ी निधि समर्पण राशि देने वाले दान दाताओं को कूपन काट कर दिया गया। इस अवसर पर सर्व हिन्दू समाज राम भक्तजन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भानुप्रतापपुर, 5 जनवरी। आज भारतीय जनता पार्टी मंडल भानुप्रतापपुर के समस्त कार्यकर्ता जन रोजगार सहायकों के आंदोलन व पंचायत सचिव के आंदोलन स्थल पर पहुंचकर उनके समर्थन में उनके सालों से जायज मांग को उचित ठहराते हुए सरकार से मांगों को पूरी करने का समर्थन दिया है।
पंचायत सचिव संघ अपनी शासकीय करण की मांग को लेकर लगातार आंदोलन पर हैं वही रोजगार सहायक संघ भी अपनी जायज मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की आवाज को बुलंद करते हुए राज्य सरकार से जल्दी मांगे पूरी करने की मांग की। उनके समर्थन में भारतीय जनता पार्टी अनु. ज. जाति मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष छत्रप्रताप देव दुग्गा जी भानुप्रतापपुर मंडल अध्यक्ष बुधनु पटेल महामंत्री डिगेश खापर्डे ज्वाला जैन नगर पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश गावड़े महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रजिंदर रंधावा राजीव श्रीवास (राजू) कुमुदिनी खरे, सुलोचना जैन उर्मिला जसूजा, रामबाई गोटा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मंडल अध्यक्ष बुधनू पटेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार चुनाव के समय अपने वादा में कहा था कि मैं समस्त पंचायत सचिव रोजगार सहायकों को नियमित करने की बात कही थी लेकिन आज तक सरकार अपने कहे वादों से मुकर रही है। पंचायत सचिव रोजगार सहायकों की मांग जायज है मैं इसका समर्थन करता हूं तथा दुग्गा ने भी समर्थन देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए साथ ही यदि यह सरकार असमर्थ हो तो निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की आने वाली सरकार प्रमुखता से आपकी मांगों को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
18 गांवों के सरपंचों समेत जिला व जनपद सदस्यों ने दिया इस्तीफा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 27 दिसंबर। क्षेत्र के करकाघाट और तुमराघाट में बीएसएफ कैंप खोले जाने का सैकड़ों ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। अठारह सरपंच, 3 जनपद पंचायत सदस्य सहित एक जिला पंचायत सदस्य ने एसडीएम पखांजूर को इस्तीफा सौंप दिया है।
कोयलीबेड़ा में ग्रामीण बीएसएफ कैंप खोले जाने के विरोध कर रहे हैं, 103 ग्राम पंचायत के 250-से 300 गांव के सैकड़ों ग्रामीण 23 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। चौथे दिन पंचायत प्रतिनिधियों ने सामूहिक इस्तीफा एसडीएम को सौंप दिया है। ये ग्रामीण करकाघाट और तुमराघाट में पांच दिनों तक आंदोलन कर चुके हैं और अब पखांजूर में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू हुआ है। यहां के ग्रामीण अपने साथ राशन और बिस्तर लेकर धरने पर बैठ गए हैं ।
ग्रामीणों का आरोप है कि करकाघाट और तुमराघाट में सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ का कैंप खोल गया है, जिसमें आदिवासियों के देवता स्थापित हैं। उनका आरोप है कि ग्रामसभा की अनुमति के बिना उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए ही यह कैंप खोला गया है।
कांकेर एएसपी गोरखनाथ बघेल ने इस पूरे प्रदर्शन को नक्सलियों के दबाव में बताया है। उन्होंने मीडिया से कहा है कि नक्सली दबाव के चलते आंदोलन किया जा रहा है। कोयलीबेड़ा पखांजूर मेढकी नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में विकास होगा।
सरकार जमीन हथियाने का कर रही प्रयास- ग्रामीण
कांकेर जिले के कुछ इलाकों में सरकार नक्सल विरोधी अभियान के तहत कैंप खोल रही है। गत 29 नवंबर को कुछ जगहों पर नए बीएसएफ कैंप खोले गए हैं, जिसमें करकाघाट और तुमराघाट भी शामिल हैं। बीएसएफ कैंप खुले अभी सिर्फ 20 दिन हुआ है और इसका विरोध करना शुरू कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि सर्व समाज बीएसएफ कैंप, पुलिस प्रशासन और सरकार के विरोध में नहीं है, लेकिन हमारी आस्था को ठेस पहुंचाने के कारण इसका विरोध किया जा रहा है। पेसा कानून का उल्लंघन हुआ है। सुरक्षा कैम्प से ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं है, कैंप के नाम पर अंधाधुंध पेड़ों की कटाई की जा रही है और जमीन को हथियाने का प्रयास किया जा रहा है।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर राशन-पानी सहित सभी जरूरी चीजें लेकर बैठ गए हैं। जब तक बीएसएफ का कैंप नहीं हटाया जाएगा, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
गायता, पटेल, मांझी मुखिया, समाज प्रमुख और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि हमें कैंप से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जिस जगह कैंप खोला गया है, वह आदिवासियों का देवस्थल है और हमारी आस्था का केंद्र है, जहां हमारे देवी-देवता निवास करते हैं. करकाघाट और तुमराघाट में खोले गए कैंप से सर्व समाज के लोगों की आस्था पर आघात पहुंच रहा है।