छत्तीसगढ़ » सरगुजा
12 से 14 तक तीन दिवसीय होगा आयोजन
खाद्य मंत्री ने ली मैनपाट महोत्सव की तैयारी बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर 03 जनवरी। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज मैनपाट स्थित वन विभाग के विश्रामगृह में जिला अधिकारियों की मैनपाट महोत्सव के संदर्भ में बैठक ली। उन्होंने इस बार मैनपाट महोत्सव की तीन दिवसीय आयोजन हेतु संभावित तिथि 12 से 14 फरवरी तक की तिथि निर्धारित करते हुए व्यवस्थित एवं गरिमामय आयोजन हेतु अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छतीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट के नाम के अनुरूप महोत्सव के सफल आयोजन हेतु सभी विभाग के अधिकारी कोरोना काल के निर्देशों का अनुपालन करते हुए उत्कृष्ट कार्य करें।
मंत्री श्री भगत ने कहा कि मैनपाट महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हो सकते हैं। उनके गरिमा के अनुरूप आयोजन के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। आयोजन की रूपरेखा तैयार करें। पर्यटकों के खाने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, कार्यक्रम देखने की समुचित व्यवस्था हो। सभी पर्यटन स्थल की साफ सफाई, पहुंच मार्ग का निर्माण, बैठने के लिए सीमेंटेड चेयर, शेड, पेयजल की व्यवस्था करें। बिजली व्यवस्था में सुधार करें, पूरे स्ट्रीट लाईट जलना चाहिए। जगह-जगह बस स्टॉप बनाये। पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन स्थलों के दूरीयुक्त बोर्ड लगवाएं। उन्होंने कहा कि मैनपाट का आकर्षण यहाँ की हरियाली है। इसे बरकरार रखने एवं बढ़ाने के लिए जो भी प्रजीति के पौधे उपलब्ध होते है उसे वृहद पैमाने पर लगवाएं। उन्होंने कहा कि पौधों के लिए सिंचाई एवं मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए जल संसाधन विभाग जल संचयन हेतु यहां के नदी-नालों में स्टॉप डेम और एनीकट बनाये।
श्री भगत ने कहा कि मैनपाट महोत्सव का आनंद लेने के लिए पूरे परिवार के लिए भी पास की व्यवस्था करें। पास लेने में किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित करें ताकि संबंधित को उस तिथि तक पास मिल जाए। उन्होंने कहा कि मैनपाट महोत्सव सबके आनंद के लिए है इसमें सभी टेंशन फ्री होकर कार्य करें।
महोत्सव में मिलेगी मैनपाट की खीर
बैठक में मंत्री श्री भगत ने कहा कि मैनपाट में यादवों द्वारा बनाया जाने वाला खीर की अलग मिठास होती है। इस खीर की मिठास को महोत्सव में यहॉ आने वाले पर्यटकों तक भी पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि महोत्सव में मैनपाट की खीर के लिए कुल्हड़ का निर्माण भी स्थानीय स्तर पर करायें और स्व सहायता समूह की महिलाओं को इसमे शामिल करें।
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि मैनपाट महोत्सव के आयोजन के संबंध में खाद्य मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशानुसार कार्यवाही समय पर की जाएगी।
बैठक में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल, पुलिस महानिरीक्षक आरपी साय, मुख्य वन संरक्षक अनुराग श्रीवास्तव, बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर श्याम धावड़े, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य,पुलिस अधीक्षक सरगुजा टीआर कोशिमा, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर आर के साहू सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 3 जनवरी। राजिम से मैनपाट घूमने जा रहे युवकों की सूमो रात करीब 2.30 बजे उदयपुर के नर्सरी के समीप ट्रक से साइड लेने के चक्कर में सामने से आ रही ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूमो के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । सूमो के चालक व सामने बैठे युवक को मामूली चोटें आई है। चालक के पैर में तथा एक युवक के सिर में चोट आई।
घटना की सूचना 108 में दी गई, तत्काल मौके पर 108 पहुंची घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में दाखिल कराया गया। उपचार के पश्चात इन लोगों को डॉक्टरों ने तत्काल छुट्टी दे दी।
हादसे के बाद सुमो सवार युवक जब तक बाहर निकलते और वाहन का नंबर देख पाते, इससे पहले ही ट्रक चालक ने ट्रक को बैक करके वहां से फरार हो गया।
वाहन में बैठे युवकों ने इस बारे में बात करने पर बताया कि टक्कर के बाद सूमो के गेट का लॉक नहीं खुल रहा था जिससे वे लोग ट्रक चालक को नहीं पकड़ पाए और ना ही उसका नंबर देख पाए।
सुमो में कुल 10 लोग सवार थे।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 जनवरी। कोरोना टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए देश भर में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन द्वारा ड्राई रन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सरगुजा जिले में कोरोना वैक्सीन की तैयारी हेतु कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं डब्ल्यूएचओ के राज्य प्रतिनिधि की उपस्थिति में ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) का आयोजन नवापारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित सेंट जॉन हायर सेकेण्डरी स्कूल नवापारा में किया गया। जिसमें कोविड वैक्सीनेशन के समस्त गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से संपादित किया गया। इस दौरान सीएमएचओ समेत 25 फ्रंटलाईन कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया।
कलेक्टर श्री झा ने कोरोना टीकाकरण हेतु कक्ष में प्रवेश के साथ सभी आवश्यक औपचारिकताओं की जानकारी ली। उन्होंने टीकाकरण के सफल संचालन हेतु समुचित व्यवस्था की जानकारी ली और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण की तैयारी एवं व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की। कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए यदि और कर्मचारियों की आवश्यकता होगी तो जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी। वैक्सीनेशन पूरी सावधानी के साथ डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुरूप होना चाहिए।
सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया कि जिले में 85 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाये जाएंगे। वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मितानिन को चिन्हांकित किया गया है। इसमे लगभग 10 हजार फ्रंटलाईन वर्करों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए ‘‘कोविन साफ्टवेयर’’ में ऑनलाइन डाटा फीड किया जाएगा। इसके द्वारा ही टीकाकरण की समस्त जानकारी ऑनलाइन सही होने पर टीकाकरण किया जाएगा। पंजीयन के लिए आधार कार्ड, मोबाईल नंबर आदि की जानकारी देना होगा।
वैक्सीनेशन के लिए आने वाले हितग्राहियों को कोविड निर्देशों का पालन करने तथा सोशल डिस्टेंस और मास्क का पालन करना अनिवार्य है। टीकाकरण के लिए आने पर सुरक्षा कर्मी के द्वारा टेम्परेचर तथा नाम का मिलान किया जाएगा। उसके पश्चात उनके आधार कार्ड तथा ओटीपी का मिलान करने के पश्चात टीकाकरण के लिए अंदर भेजा जाएगा। टीकाकरण होने के पश्चात हितग्राही को आधा घंटा निगरानी में रखा जाएगा। तत्पश्चात सब कुछ सही होने पर हितग्राही को डिस्चार्ज किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान डब्ल्यूएचओ के राज्य प्रमुख प्रणीत कुमार फटाले, सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ पुष्पेंद्र राम, शहरी चिकित्सा तथा नोडल अधिकारी डॉ आयुष जायसवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
लखनपुर, 2 जनवरी। वन परिक्षेत्र लखनपुर अन्तर्गत ग्राम कुन्नी, लोसगी,जामा, लब्जी के फंड़ों में तेंदूपत्ता संग्राहकों से तेंदूपत्ते की खरीदी वर्ष 2019 में की गई थी, जिसका भुगतान आज भी लंबित है। इतना ही नहीं वर्ष 2020 में किये गये साल बीज क्रय का भुगतान भी शेष है।
ग्राम कोटबर्रा के साल बीज संग्राहकों ने बताया कि उनका भी भुगतान बाकी है, जो राशि चेक पोषक अधिकारी एवं प्रबंधक के मार्फत दिया गया था, उस खाते में पैसा नहीं है तथा दिया गया चेक का समयावधि समाप्त होने से बाउंस हो चुका है।
अब तेंदूपत्ता साल बीज संग्राहकों को संग्रहण कर बेचे गये वनोपज के लिए वन परिक्षेत्र कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। संग्राहकों का यह भी कहना है कि हमें जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है। संग्राहकों ने वन विभाग से तेंदूपत्ता साल बीज क्रय किये गये का राशि भुगतान तत्काल कराये जाने मांग की है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 जनवरी। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज यहां जिला पंचायत सभा कक्ष में आज समिति प्रबंधकों तथा राइस मिलर्स की बैठक लेकर धान खरीदी की समीक्षा की। उन्होंने समिति प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि समिति के अंतर्गत जमा करने में शेष बारदानो को अतिशीघ्र जमा कराएं। एक सप्ताह के अंदर सभी बारदाने जमा नहीं कराने वाले समिति प्रबंधकों पर थानों में नामजद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
कलेक्टर ने कहा कि समितियों के पास अभी भी करीब 75 हजार 665 बारदाने जमा कराना शेष है। उन्होंने कहा कि बारदाना जमा कराने की कार्यवाही गंभीरता से करें। बारदाना जमा नहीं करने पर इसकी समस्त जिम्मेदारी समिति प्रबंधक की होगी। उन्होंने समितियों को लिमिट से अधिक टोकन नही काटने की हिदायत दी। कलेक्टर ने राईस मिलरो को निर्देशित करते हुए कहा कि उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव तेजी से करें ताकि केंद्र में स्थानाभाव के कारण जाम की स्थिति निर्मित न हो। अपनी अपेक्षा के अनुरूप मिलिंग क्षमता भी बढ़ाएं।
कलेक्टर ने कहा कि अभी जिले में धान खरीदी में किसी प्रकार की समस्या नहीं है। बारदाने की कमी न हो इसके लिए सभी समिति प्रबंधक किसानो द्वारा अच्छी गुणवत्ता के बारदाने में धान लेकर आते है तो उनके बारदानो में भी धान खरीदी करें। उन्होंने कहा कि धान खरीदी में किसानों को कोई भी परेशानी नही होना चाहिए।बैठक में खाद्य अधिकारी रविंद सोनी सहित सभी समिति प्रबंधक और मिलर्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अम्बिकापुर, 2 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बिकापुर द्वारा संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर 4 जनवरी को विश्वविद्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेगी। जिला संयोजक निखिल मराबी ने बताया कि विश्वविद्यालय में अनेक समस्याएं हैं, जैसे खराब परीक्षा परिणाम, लगातार विश्वविद्यालय की वेबसाइट परिवर्तन, विश्वविद्यालय भवन निर्माण और फीस वृद्धि जैसे समस्याओं को लेकर घेराव करेगी तथा सभी छात्रों से आह्वान किया है कि अपनी समस्याओं को लेकर सभी छात्र उपस्थित होकर उपयुक्त आंदोलन में सहभागिता देवे।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
लखनपुर, 2 जनवरी। इन दिनों जपं क्षेत्र के सभी बनाये गये गौठान ग्राम एवं अन्य दूसरे ग्रामों में पालतू गाय बैल बछड़ों के हिफाजत को लेकर शासन प्रशासन के निर्देशानुसार पशु विभाग द्वारा योजनाबद्ध तरीके से टेगिंग का कार्य वृहद पैमाने में किया जाना है। पशु चिकित्सालय में स्टाफ की कमी होने कारण किसी तरह मात्र दो सहायक पशु चिकित्सकों के भरोसे टेगिंग का कार्य किया जा रहा है। बाद इसके क्षेत्र के गौठान ग्राम के अलावा दूसरे ग्रामों में पालतू गाय बैल बछड़ों का टीकाकरण भी किया जाना है।
ग्रामीणों का कहना है पशु चिकित्सालय में लेब टेक्निशियन,लिपिक तथा भृत्य फिल्ड वर्कर का पद कई वर्षों से रिक्त पड़ा हुआ है। लखनपुर पशु चिकित्सालय प्रभारी डाक्टरों के हवाले से संचालित हो रहा है। मुख्यालय में डॉक्टरों के नहीं रहने से जरूरतमंद पशु पालकों को बीमार पशुओं के लिए डाक्टरी सलाह नहीं मिल पाती। ग्रामों में पालतू मवेशियों के नम्बरिंग के अलावा क्षेत्र में टीकाकरण, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान अन्य पशु सम्बन्धी बिमारियों का उपचार समय पर नहीं होने से पशु पालकों में नाराजगी है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 जनवरी। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में छात्रों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मुलाकात कर छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया गया।
बताया गया कि मुख्य समस्या में छात्र परीक्षा में बैठा था पर उसको अनुपस्थित कर दिया गया एवं कई छात्रों की परिणाम रोक दिए गए है। समस्त प्राइवेट एवं रेगुलर के परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की, जिससे छात्रों को प्रवेश बीएड एवं अन्य कक्षाओं में प्रवेश लेने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। प्राप्त मूल्यांकन से छात्र असंतुष्ट है जिसके लिए स्पेशल परीक्षा जल्द से जल्द करवाने के लिए मांग की गई।
कुलसचिव ने छात्रों को आस्वस्त किया कि सारे रुके हुए परिणाम एवं जिनके मूल्यांकन में दिक्कत है, सुधार कर 15 से 20 जनवरी तक घोषित कर दिए जाएंगे जिसके पश्चात स्पेशल एग्जाम प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी। जो छात्र असंतुष्ट है अपने परिणाम से वो स्पेशल एग्जाम दे सकते हैं।
जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने छात्रों से कहा कि एनएसयूआई छात्र सहायता केंद्र विश्वविद्यालय में खोली जा रही है जिसमे छात्र हमारे नंबरो में संपर्क कर अपने समस्याओं से अवगत करा सकेंगे जिसके बाद हमारे कार्यकता छात्रों की तरफ से उनके कार्य करवाएंगे नंबर एनएसयूआई के ऑफिसियल सोशल मीडिया में लांच कर दी गयी है. प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र गुप्ता, गौतम, आकाश, अभिषेक, वैभव,अवधेश,राकेश,निहारिका,निशा, अंकित ,रूपेश आदि उपस्थित थे।
अम्बिकापुर, 2 जनवरी। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आर के द्विवेदी ने बताया है कि छत्तीसगढ़ शासन के जिला आयुर्वेद कार्यालय अम्बिकापुर में नि:शुल्क औषधि दी जा रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के कर्मचारी जिनका ट्रेजरी द्वारा पीपीओ जारी हुआ है और पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे कर्मचारी पीपीओ नम्बर देकर जिला आयुर्वेद कार्यालय में जाकर चिकित्सकों को दिखाएं व पर्ची लेकर निर्धारित मेडिकल स्टोर से नि:शुल्क दवा ले सकते हैं।
अम्बिकापुर, 2 जनवरी। संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया है कि अम्बिकापुर के 60 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय महिला, सीतापुर के 55 वर्षीय पुरूष, 78 वर्षीय महिला, बलरामपुर के 42 वर्षीय पुरूष, 50 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय महिला, 38 वर्षीय महिला तथा सूरजपुर के 61 वर्षीय महिला को 5 दिन के हॉस्पिटलाईजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्जार्च कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 2 जनवरी की स्थिति में 43 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है। इनमे सरगुजा जिले के 27, सूरजपुर जिले के 9, बलरामपुर जिले के 5, कोरिया जिले के 1, जशपुर जिले के 1 मरीज शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 जनवरी। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.पी. सिंह रावत के नेतृत्व में लड़ी जा रही पुरानी पेंशन की लड़ाई को तेज़ करते हुए कर्मचारी संवर्ग के सभी सदस्यों ने बाजार आधारित एनपीएस का काली पट्टी और काला मास्क लगाकर विरोध किया और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ट्वीट कर पुराने पेंशन की अपनी मांग दोहराई।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन के प्रांत संचालक संजय शर्मा के निर्देश पर तथा प्रांत सह संयोजक हरेंद्र सिंह मार्गदर्शन में एवं सरगुजा जिला संयोजक मनोज वर्मा की अगुवाई में सभी संवर्ग के कर्मचारियों ने नवीन पेंशन स्कीम को वापस लेकर ओल्ड पेंशन को पुन: बहाल किये जाने की मांग को लेकर अपने अपने कार्यालयों, घरों में एकत्र होकर हाथ में काली पट्टी लगाकर तथा कोविड से बचाव हेतु मास्क लगाने के क्रम में काली मास्क लगाकर सरकार की एनपीएस योजना का पुरजोर विरोध दर्ज कराया, इसके बाद प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को ट्वीट कर ओ पी एस लागू करने की बात दोहराई।
श्री वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ समेत सरगुजा जिले के सभी विकासखण्डों में शिक्षक साथी काली पट्टी व काली मास्क लगा कर एन पी एस का विरोध किये। इस दौरान संगठन के जिला उपाध्यक्ष काजेश, अनिल तिग्गा, राजेश गुप्ता, रामबिहारी गुप्ता, सुरित राजवाड़े, प्रदीप राय, रोहिताश शर्मा जिला महा सचिव अरविंद सिंह, करण जोगी मो नाजिम, कोषाध्यक्ष नरेश पांडेय संयुक्त सचिव संजय चौबे, लव गुप्ता, संजय अम्बष्ट, विक्रम श्रीवास्तव, राजेश सिंह ( संयुक्त सचिव) राकेश दुबे ( सह सचिव) आई टी सेल प्रभारी प्रशांत चतुर्वेदी ,विशाल गुप्ता , रणबीर सिंह , सुशील मिश्रा,अमित सोनी , लखन राजवाड़े, जवाहर खलखो,राकेश पांडेय,रमेश यागिक सहित विभिन्न विकासखण्ड पदाधिकारी भी सक्रिय रहे।
अंबिकापुर, 2 जनवरी। भाजपा प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा की घोषित नई कार्यकारिणी में अविभाजित सरगुजा से छ: पदाधिकारियों को स्थान मिलने से भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।
सरगुजा जिले में पूर्व में भाजपा जिला महामंत्री तथा सर्व आदिवासी गौरव समाज के प्रदेश सचिव रहे संघ के स्वयंसेवक द्वितीय वर्ग प्रशिक्षित, पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. लरंग साय के नाती दामाद, आदिवासी नेता रामलखन पैकरा को अजजा मोर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही सूरजपुर से सत्यनारायण सिंह को प्रदेश महामंत्री, सीतापुर से अनुज एक्का व बलरामपुर से शिवशंकर सिंह मरावी को प्रदेश मंत्री तथा सूरजपुर से संशोधन सिंह को सोशल मीडिया प्रभारी बनाकर नेतृत्व का अवसर भाजपा ने आदिवासी समाज को प्रदान किया है।
इस अवसर पर आदिवासी नेता प्रदेश उपाध्यक्ष रामलखन पैकरा ने प्रदेश नेतृत्व व संगठन का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश में आदिवासी समाज की भलाई के लिए काम करने का अपना संकल्प दोहराया है।
अम्बिकापुर, 2 जनवरी। सहायक आयुक्त श्री जेआर नागवंशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में संचालित समस्त शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजिनीरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, नर्सिंग कालेज, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक कालेज में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों से सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी 2021 तक आमंत्रित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन एचटीटीपी://द्वश्चह्यष्. द्वश्च. ठ्ठद्बष्. द्बठ्ठ/ सीजीपीएमएस में किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 2 जनवरी। ग्राम परसा स्थित महिला उद्यमी बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति(लिमिटेड) परसा में स्थित उद्यमियों के विभिन्न प्रोजेक्ट का आज सरगुजा साइंस ग्रुप संस्था की ओर से अवलोकन किया गया एवं उनके कार्य को समझा गया.
इस दौरान सैनेटरी पैड उद्योग, मसाला उद्योग, अमृत जल उद्योग, फिनायल एवं हैंड वाश के कार्य सहित चावल एवं महिला उद्यमियों के अन्य उत्पादों की बाज़ार में उपलब्धता एवं बाज़ार में मांग व मार्केटिंग, उत्पाद की गुणवत्ता सहित विभिन्न पहलुओं पर सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के महिला उद्यमियों से चर्चा की गई। ताकि महिला उद्यमियों के समस्त प्रोडक्ट को एक अच्छा बाजार मिल सके एवं इन्हें उसका लाभ मिले।
भविष्य में इन महिला उद्यमियों के साथ मिलकर बेहतर कार्य को लेकर योजना बनायी गई, ताकि स्थानीय उत्पादों को स्थानीय स्तर पर बेहतर मार्केट मिल सके। महिला उद्यमियों को एक ऐसा मार्केट मिल सके जिससे वे अपने सभी प्रोडक्ट को बेच कर आर्थिक रूप से स्वयं एवं अन्य महिलाओं को भी सशक्त कर सकें।
इसी उद्देश्य से एवं उनके कार्यों को देखने सरगुजा साइंस ग्रुप के प्रमुख सदस्य परसा, घाटबर्रा सहित अन्य स्थलों पर जाकर सामुदायिक विकास और उसे लेकर उनकी कार्यों को देखा। उक्त दौरे में असित श्रीवास्तव, अंचल ओझा, इंद्रजीत सिंह धंजल, राहुल पांडेय शामिल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 2 जनवरी। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हिंदी साहित्य परिषद सरगुजा ईकाई के तत्वावधान में हिंदी साहित्य परिषद के वरिष्ठ साहित्यकार देवेन्द्र नाथ दुबे के मुख्य आतिथ्य, वरिष्ठ साहित्यकार ब्रम्हाशंकर सिंह के विशिष्ट आतिथ्य तथा हिंदी साहित्य परिषद अध्यक्ष विनोद हर्ष की अध्यक्षता में वार्षिक सम्मिलन तथा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कवि देवेन्द्र नाथ दुबे ने सभी कवि साहित्यकारों सहित जनमानस को नववर्ष की बधाई प्रेषित करते हुए नये वर्ष में साहित्य सृजन को गति प्रदान कर नया आयाम देने का आह्वान किया। वरिष्ठ साहित्यकार ब्रम्हाशंकर सिंह ने कहा कि युवा साहित्यकारों की प्रेरणा से उन्होंने भी नये वर्ष में पुन: कलम उठाने की ठान ली है,कलमकार की कलम समाज को प्रेरणा देने के लिए सदैव चलती रहनी चाहिए।
हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष कवि विनोद हर्ष ने सभी को नये वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपनी रचना दृष्टि से दृष्टि के मिलने को, मन का व्यवहार समझना ठीक नहीं का पाठ कर श्रोताओं को प्रेम की नई परिभाषा सिखाई। वरिष्ठ उपाध्यक्षा कवियित्री मीना वर्मा ने कोरोना पर अपनी संदेशपरक रचना का पाठ कर कोरोना से बचाव का संदेश दिया।
हिंदी साहित्य परिषद के महासचिव कवि संतोष सरल ने अपनी रचना नाकामी की बदनामी जब, बीते साल पे डाली जाती हैं नये साल से उम्मीदें हमेशा, क्यूँ बहुत सी पाली जाती है का पाठ कर बीते साल के दर्द को बखूबी बयां किया।
कवि कृष्ण कांत पाठक ने प्रेम गीत, कवियित्री गीता द्विवेदी ने श्याम भजन, कवियित्री पूनम दूबे ने प्रणय गीत, आशा पांडेय ने सुंदर छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत किया। कवियित्री गीता दुबे, माधुरी जायसवाल, राजलक्ष्मी पांडेय, शिल्पा पांडेय, ज्योति अम्बष्ट ने भी अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से सबका ध्यान खींचा। गीतकार राजेन्द्र विश्वकर्मा, अंजनी सिन्हा, अंचल सिन्हा, मुकुंद लाल साहू, प्रकाश कश्यप, अंबरीश कश्यप तथा प्रबल त्रिपाठी ने भी अपनी शानदार रचनाओं का पाठ किया.
कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन कवि राजेश पांडेय अब्र ने किया। इस अवसर पर साहित्यकार मुकुंद लाल साहू को हिंदी साहित्य परिषद का उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा भी की गई। श्रोता के रूप में वरिष्ठ नागरिक राजीव दुबे, वीरेन्द्र दुबे, बुधराम तिर्की सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
अम्बिकापुर, 2 जनवरी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जे.आर नागवंशी ने बताया है कि वर्ष 2020-21 प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा में 156 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। चयनित विद्यार्थियों की वर्गवार सूची विभागीय वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.ट्राईबल.सीजी.जीओव्ही.इन पर उपलब्ध है। चयन सूची अनुसार सरगुजा जिले से वर्गवार अनुसूचित जाति के बालक एवं बालिका 12, अनुसूचित जनजाति के बालक एवं बालिका 88, विशेष पिछड़ी जनजाति के बालक एवं बालिका 13, अन्य पिछड़ा वर्ग के बालक एवं बालिका 27 तथा सामान्य वर्ग के बालक एवं बालिका 16 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
चयनित विद्यार्थियों को च्वाईस फीलिंग फार्म वांछित प्रमाण पत्रों सहित भर कर जमा करना होगा। च्वाईस फीलिंग फार्म भरने हेतु प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर के प्रशासकीय अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबिकापुर, 1 जनवरी। नगर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले मेरीन ड्राइव में लगे माई अम्बिकापुर के बोर्ड को हाथ में पिस्टल लिए व लात मारते हुए उसे क्षतिग्रस्त करने का वीडियो सोशल मीडिया में फैला है। इस वीडियो में 2 युवक माई अंबिकापुर के बोर्ड को लात मारकर क्षतिग्रस्त करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियोमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कुछ नाबालिग युवक पिस्तौल लेकर तोडफ़ोड़ करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए आपस में गाली गलौज कर रहे हैं और निगम की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों द्वारा युवकों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की जा रही है। अंबिकापुर महापौर अजय तिर्की ने कहा है कि शरारती तत्वों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए पुलिस से इसकी शिकायत करेंगे, साथ ही यह लोगों जिसकी अनुमानित लागत लगभग 5 लाख रुपये है, उसकी भी वसूली की जाएगी।
कोरोना को मात देकर 1 लौटा घर, 48 का इलाज जारी
अम्बिकापुर,1जनवरी।संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया है कि बलरामपुर के 26 वर्षीय महिला को 5 दिन के हॉस्पिटलाईजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्जार्च कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 1 जनवरी की स्थिति में 48 मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज जारी है। इनमे सरगुजा जिले के 30, सूरजपुर जिले के 7, बलरामपुर जिले के 9, कोरिया जिले के 1, जशपुर जिले के 1 मरीज शामिल हैं।
अंबिकापुर, 1 जनवरी। नगर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल मार्ग पर नशे में बदहवास होकर चला रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ट्रांसफार्मर से टकरा गई। उसे चला रहे चालक ने शर्ट के अंदर शराब की बोतल रखी थी, जो कि इस दुर्घटना में टूट फूट गई और वहीं कांच का टुकड़ा चालक के पेट में जा घुसा। गंभीर स्थिति में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उपचार के दौरान रात को ही उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार अग्रसेन चौक निवासी अभिषेक दुबे (18) गुरुवार को नगर के दरीपारा में नए साल का जश्न मनाने आया था। वहां से शराब का सेवन करने के बाद वह रात 12.30 बजे के लगभग वापस घर लौट रहा था। रास्ते में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने स्थित ट्रांसफार्मर में उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर टकरा गई। बताया जा रहा है कि उसने शर्ट के अंदर शराब की बोतल रखी थी जो कि इस दुर्घटना में टूट कर उसके पेट में जा घुसी। स्थिति गंभीर होने पर उसे रात में ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां रात 1 बजे के लगभग उसकी मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबिकापुर, 1 जनवरी। वर्ष 2020 कोरोना महामारी की कड़वी यादों को भूल कर लोग नए वर्ष के जश्न में डूब गए हैं। सरगुजा के बड़े पिकनिक स्पॉट मैनपाट,घाघी, कैलाश गुफा सहित अन्य स्थलों पर पर्यटकों की काफी भीड़ भाड़ देखी गई। लोग मंदिर में भी पहुंचकर नए वर्ष में खुशहाली की कामना करते हुए देवी देवताओं से आशीर्वाद मांगा। इसके अलावा नगर के उद्यान व पार्क भी गुलजार रहे। कोरोना काल के बावजूद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नए वर्ष के स्वागत के लिए काफी उत्साह देखा गया।
वर्ष 2020 को विदा कर वर्ष 2021के स्वागत को लेकर शहर से लेकर गांव तक लोग अपने-अपने तरीके से जश्न में डूबे रहे। साल के आखिरी दिन व 1 जनवरी को पिकनिक स्पॉट्स पर काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। अम्बिकापुर नगर में युवाओं ने केक काटकर व नए साल का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया।
इस बार कोरोना के कारण नए साल के जश्न में नियमों का प्रतिबंध लगा था, लेकिन फिर भी लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट के टाइगर प्वांट, उल्टा पानी, जलजली, मेहता प्वाइंट, परपटिया सनसेट, बूढ़ानाग सहित अन्य स्थानों पर्यटकों की भीड़ उमड़ी थी। इसके अलावा सरगुजा के अमृतधारा, रकसगंडा, सारासोर, कुमेली घाट, घुनघुट्टा, कुंवरपुर डेम, तातापानी, चेंद्रा जलप्रपात सहित अन्य पिकनिक स्पॉट्स पर भी काफी संख्या में लोग पहुंचे थे।
नव वर्ष पर लोग अपने दोस्तों, परिचितों और परिजन को बधाई देकर शुभकामनाएं देते रहे। इसके लिए मैसेज, व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। शुभचिंतक ने एक दूसरे को बधाई देते रहे।
नए साल के पहले दिन नगर के महामाया मंदिर, देवी मंदिर, शिव मंदिर शंकर घाट,साईं मंदिर में लोग दर्शन करने पहुंचे हुए थे, हालांकि कोरोना काल के कारण मंदिर के पट अभी भी बंद है। लोग बाहर से ही देवी देवताओं का दर्शन कर नए साल की शुरूआत की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 31 दिसंबर। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से शहर के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों को मोबाईल मेडिकल यूनिट से घर पहुंच नि:शुल्क स्वास्थ सुविधा मिल रही है। इससे दिव्यांग मरीजों को राहत मिल रही है।
इसी कड़ी में आज गोधानपुर क्षेत्र में लगाये गए शिविर में 42 वर्षीय दिव्यांग सुरेंद्र कौर को शुगर तथा बीपी की शिकायत है। डंडे के सहारे चलने वाली श्रीमती कौर को स्वास्थ्य केंद्र जाने में बहुत परेशानी होती है। मोबाईल मेडिकल यूनिट के बारे में पड़ोसियों से पता चलने पर वह तत्काल मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाली मोबाईल मेडिकल यूनिट गोधनपुर के पास गई। डॉक्टर ने मरीज की स्थिति को देखकर मेडिकल यूनिट से नीचे आकर बीपी तथा शुगर लेवल चेक किया। तत्पश्चात उन्हें उचित दवा का वितरण किया गया। इसके साथ ही उनको उपचार के उपरांत चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया। मुफ्त में इलाज तथा दवा की सुविधा पाकर सुरेन्द कौर ने योजना संचालित करने के लिए राज्य शासन को धन्यवाद दी।
नगर निगम अम्बिकापुर में 31 दिसम्बर को लगे मोबाईल मेडिकल यूनिट में कुल 243 मरीजों जिसमें एमएमयू 1 गोधनपुर में 58 मरीज, एमएमयू 2 श्री राम हॉस्पिटल मार्ग में 37, एमएमयू 3 में उराँवपारा शिकारी रोड में 95, एमएमयू 4 बरेजपारा में 53 मरीजों का स्वास्थ्य जाँच सह उपचार किया गया। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अम्बिकापुर नगर निगम में कुल 4 मोबाईल मेडिकल यूनिट प्रतिदिन अलग अलग निगम क्षेत्र में भ्रमण कर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही हैं। स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जॉच, उपचार एवं दवाईयां उपलब्ध कराना है।
नगर निगम के आयुक्त हरेश मण्डावी ने बताया कि मोबाईल मेडिकल यूनिट के द्वारा अम्बिकापुर निगम क्षेत्र में 54 शहरी बस्तियों में शिविर लगाकर लगभग 4 हजार 608 से अधिक हितग्राहियों का स्वास्थ्य जाँच कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया है। मेडिकल टीम के द्वारा दिव्यांग, बुजुर्ग तथा असमर्थ लोगों के घर जाकर नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। बसों का संचालन चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है। बस में डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट के साथ और अन्य मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहते हैं। बस में कुल 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है। जहाँ पर तत्काल लैब टेस्ट कर रिपोर्ट प्रदान किया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 31 दिसम्बर। खरीफ सीजन 2020-21 में समर्थन मूल्य पर 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2020 तक जिले के 18463 किसानों से 148 करोड़ 30 लाख 17 हजार 235 रुपए के धान खरीदी हुई है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर शाखा अंतर्गत 3495 किसानों से 29 करोड़ 4 लाख 82 हजार 668 रुपये, उदयपुर शाखा अंतर्गत 1661 किसानों से 12 करोड़ 23 लाख 16 हजार 489 रुपये, कमलेश्वरपुर शाखा अंतर्गत 493 किसानों से 3 करोड़ 79 लाख 30 हजार 768 रुपये, धौरपुर शाखा अंतर्गत 2755 किसानों से 22 करोड़ 24 लाख 69 हजार 670 रुपये, बतौली शाखा अंतर्गत 2374 किसानों से 18 करोड़ 65 लाख 49 हजार 504 रुपये, लखनपुर शाखा अंतर्गत 3770 किसानों से 28 करोड़ 83 लाख 36 हजार 870 रुपये एवं सीतापुर शाखा अंतर्गत 3915 किसानों से 33 करोड़ 49 लाख 31 हजार 264 रुपये की धान खरीदी की गई है।
उल्लेखनीय है कि जिले में 43 खरीदी केंद्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य में धान की खरीदी की जा रही है। खरीफ वर्ष 2020-21 में कामन धान का समर्थन मूल्य 1868 रूपए और ग्रेड ए का मूल्य 1888 रूपए प्रति क्विंटल शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। शासन के मंशानुरूप सभी केंद्र प्रभारियों को केंद्र में धान बेचने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो यह सुनिश्चित करने कहा गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर उपस्थित किसानों को खरीदी केंद्र में मास्क लगाकर आने तथा फिजिकल डिस्टेंस का अनिवार्य रूप से पालन करने निर्देशित किया गया है।
अम्बिकापुर, 31दिसम्बर। पढऩा लिखना अभियान के तहत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक डी राहुल वेंकट के मार्गदर्शन में स्वान में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया।
कलेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में पढऩा लिखना अभियान के अंतर्गत लगभग 51 ग्राम पंचायत तथा 18 नगरीय निकाय में साक्षरता की कक्षाएं संचालित की जाएगी। पढऩा लिखना अभियान के नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार पांडेय ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रशिक्षक मण्डल की ओर से निधी अग्रवाल ने प्रशिक्षण से अपेक्षा पर चर्चा एवं सुझाव दिया। इस अवसर पर वातावरण निर्माण, 8 स्वयंसेवकों की भूमिका, प्रौढ़ मनोविज्ञान, कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर चर्चा कर आवश्यक जानकारी प्रदान की। डॉ. मंजीत कौर ने व्यवस्थित प्रशिक्षण के तरीके, विनय शील ने वातावरण निर्माण का कार्यक्रम में महत्व, चुन्नी लाल शर्मा के द्वारा स्वयंसेवकों के दायित्व, धारा यादव के द्वारा प्रौढ़ मनोविज्ञान, प्रीति सिंह द्वारा कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर चर्चा कर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी गई। वेबिनार में आईपीसीएल पद्धति से पठन पाठन गतिविधि आधारित रोल प्ले के माध्यम से तथा गीत संगीत के माध्यम से कक्षा संचालित करने हेतु स्वयंसेवकों को प्रेरित करने प्रशिक्षित किया गया।
वेबिनार में सरगुजा जिले से जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता, एससीईआरटी के करमन खटकर,के के सोनी, दिनेश टांक तथा सभी ब्लॉक के ब्लॉक परियोजना अधिकारी व कुशल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
धान रखने होगी सुविधा
अम्बिकापुर, 31दिसंबर। समर्थन मूल्य में खरीदे गए धान को पानी तथा चूहों के द्वारा नुकसान से बचाने के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार धान उपार्जन केंद्रों में पक्का चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है। सरगुजा जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण में कुल 79 पक्का चबूतरे का निर्माण 1 करोड़ 56 लाख 96 हजार रुपये की लागत से धान उपार्जन केंद्रों में किया गया है। उपार्जन केंद्र में पक्का चबूतरा बन जाने से धान रखने में सुविधा होगी तथा बारिश के पानी से जल भराव होने से धान को भीगने से बचाया जा सकता है।
जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में 38 चबूतरे का निर्माण नरेगा एवं अन्य मद से कुल 75 लाख 99 हजार रुपये के तथा द्वितीय चरण में 41 नग 80 लाख 97 हजार रुपये की लागत से चबूतरे का निर्माण किया गया है।
अम्बिकापुर, 31 दिसंबर। कोरोना को शिकस्त देकर 7 व्यक्ति घरलौटे , वहीं 50 का इलाज जारी है।
संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया है कि अम्बिकापुर के 45 वर्षीय पुरूष, 46 वर्षीय पुरूष, 55 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय पुरूष, लखनपुर के 65 वर्षीय पुरूष, बलरामपुर के 60 वर्षीय पुरूष, 23 वर्षीय पुरूष को 5 दिन के हॉस्पिटलाईजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्जार्च कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 31 दिसम्बर की स्थिति में 50 मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज जारी है। इनमे सरगुजा जिले के 31, सूरजपुर जिले के 7, बलरामपुर जिले के 10, कोरिया जिले के 1, जशपुर जिले के 1 मरीज शामिल हैं।
अम्बिकापुर, 31 दिसंबर। गोठानों में मवेशियों के लिए सूखा चारा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पैरादान महाअभियान चलाया जा रहा है जिसमे किसानों एवं जनप्रतिनिधियों से पैरादान करने की अपील की जा रही है। किसान उत्साह के साथ पैरादान कर रहे हैं। अब तक जिले के किसानों के द्वारा 976 टन पैरादान किया जा चुका है।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 नवम्बर 2020 से अब तक तक गोठानों में 976 टन पैरादान किया गया है। इसमें अम्बिकापुर जनपद के गोठानो में 83 टन, लखनपुर जनपद में 153 टन, उदयपुर जनपद में 115 टन, लुण्ड्रा जनपद में 321 टन, सीतापुर जनपद में 157 टन, बतौली जनपद में 101 टन तथा मैनपाट जनपद में 46 टन पैरादान किया गया है। अम्बिकापुर जनपद के किसान श्री बुधन राम एवं श्रीमती सुमित्रा के द्वारा सर्वाधिक 11-11 टन पैरादान किया गया है।
कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार सभी जनपदों में स्थित गोठानों के लिए जनपद सीईओ द्वारा पैरादान के लिए किसानों को प्रोत्सहित किया जा रहा है। किसान भी स्वेच्छा से अधिक से अधिक पैरादान कर इस पुनीत अभियान में सहभागी बन रहे हैं।