मारे गए पाँच लोगों के परिजनों से चर्चा
सुकमा, 19 सितंबर। सुकमा जिले के कोन्टा थाना क्षेत्र के इतकल गांव में जादू-टोना करने के शक में 5 की हत्याको संज्ञान में लेते हुए प्रदेश कांग्रेस ने जांच समिति गठित की।
जांच समिति के संयोजक बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के साथ कोंटा विधायक कवासी लखमा इतकल गाँव पहुँचे, साथ में पूर्व विधायक रेख चंद जैन प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव दुर्गेश राय सुकमा नगर कांग्रेस अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल सुकमा कोंटा के स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मारे गए पाँच लोगों के परिजनों से चर्चा कर मामले की असलियत को जाना।
जांच कमेटी में आए लखेश्वर बघेल ने कहा कि सरकार हर मामले में फेल है। जादू टोना के नाम पर हत्या हुई थी तो सरकार जागरूकता क्यों नहीं फैला रही है।
कवासी लखमा ने कहा कि विष्णु देव की सरकार और सरकार के गृहमंत्री पूरी तरह से निष्क्रिय है। पूरे राज्य में अराजकता का माहौल सुशासन की बात करती है। नौ महीनों में कई घटनाएं घट चुकी है। जांच दल जांच पूरी कर प्रदेश कार्यालय में अपनी रिपोर्ट सौपेंगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 18 सितंबर। सीजीटीए ब्लॉक इकाई सुकमा के द्वारा राज्य एवं जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
अब प्रतिवर्ष सम्मान समारोह आयोजित करने एवं सीजीटीए के सदस्य के सेवानिवृत होने पर संघ द्वारा ससम्मान पूर्वक विदाई समारोह आयोजित करने पर रणनीति तैयार की गई। साथ ही सभी पदाधिकारियों को संघ में सक्रिय भागीदारी के साथ कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया।
इस सम्मान समारोह में जिला अध्यक्ष आशीष राम, जिला सचिव किरण कुमार मरकाम, जिला महिला प्रकोष्ठ अनुपमा नाग ,सुकमा ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, ब्लॉक उपाध्यक्ष वैशाली झंवर, सचिव गंगाधर राणा ,सह सचिव जयमाला राम, कोषाध्यक्ष श्री गंवर सिंह कुंजाम, मनेश्वर जुर्री, मनोज कुमार पोया गंगा बहादुर सिंह, सामसिंह दुगगा हरि नारायण साहू, किशोर कुमार साहू,देवनाथ कवाची निखिल सुना, परिणीता कश्यप जमुना पेड्डी सायरा बानो आदि शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 18 सितंबर। जिले के दूरस्थ क्षेत्र गोला बेकूर में ग्रामीणों के द्वारा धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया गया। मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर गणेश भगवान की प्रतिमा को ट्रैक्टर पर शोभायमान करते हुए ढोल बाजा के साथ शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर गांव का भ्रमण करते हुए गोलाबेकूर के समीप नदी पहुंची। यहां गणेशजी की प्रतिमा की आरती एवं पूजन कर विसर्जन किया गया।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने गणपति को अगले वर्ष फिर आने का निमंत्रण दिया।
गणेश विसर्जन में शामिल प्रदेश कार्यसमिति विशेष आमंत्रित सदस्य हूंगा मरकाम ने कहा कि गणेश जी ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि का भंडार व सर्व -सिद्धियां देने वाले हंै। श्रद्धालुओं ने गणेश उत्सव को हर्षोल्लास से मनाया।
सुकमा, 18 सितंबर। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित कांग्रेसियों ने केंद्रीय मंत्री व शिवसेना विधायक का पुतला दहन किया गया।
आज सुकमा जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड चौक एन एच 30 पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, शिंदे शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका गया ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू अगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सजार पूर्व योग आयोग के सदस्य राजेश नारा व्यापार प्रकाश के जिला अध्यक्ष रमेश राठी , जिला पंचायत सदस्य अदम्मा मरकाम , सेवा दल जिला अध्यक्ष मुकेश कश्यप एन एस यू आई के अध्यक्ष कोसा , बच्चा कोरी अजय श्रीवास एवं कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जादू-टोने के शक में की थी पांच की हत्या
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 17 सितंबर। सुकमा जिले के कोन्टा थाना क्षेत्र के इतकल गांव में जादू-टोना करने के शक में 5 की हत्या के आरोप में अब तक महिला सहित 17 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त लाठी/डण्डा को बरामद किया गया।
घटना के अपराध कायमी के पश्चात तत्काल 5 आरोपियों सवलम राजेश, सवलम हिरमा, कारम सतेम, कुंजाम मुकेश एवं 5. पोडिय़ाम एंका सभी ग्राम एतकल थाना कोंटा जिला सुकमा को गिरफ्तार किया ।
प्रकरण की विवेचना में चश्मदीद गवाह स्वतंत्र साक्षी एवं आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर घटना में शामिल अन्य 1 महिला सहित कुल 12 आरोपियों पोडिय़म कन्नी, मडक़म सीता, संतोष पोडिय़ाम, कुंजाम कन्ना, सवलम रंगा, सवलम पोदिया, सवलम गंगा, कारम राम कृष्ण, कुंजाम एंका, सोयम श्रीनु, कुंजाम भीमा एवं पोडिय़ाम जोगा सभी निवासी ग्राम एतकल थाना कोंटा जिला सुकमा को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रकरण की सभी बिन्दूओं की जांच जारी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 17 सितंबर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर अंजुमन इस्लामिया कॉमेडी सुकमा के द्वारा जुलूस निकाला गया एवं देश -दुनिया की अमन चैन की दुआ मांगी गई।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने मुस्लिम भाइयों को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हुए सभी की सलामती की दुआएं मांगी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली, सेक्रेटरी मोहम्मद हसन नई कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। जुलूस के बाद जामा मस्जिद सुकमा में नबी सल्लल्लाहो ताला वसल्लम के झंडा फहराकर दुआ ए फातिहा खानी किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला व पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्था के लिए अंजुमन इस्लाम में कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली ने नगर पालिका एवं जिला व पुलिस प्रशासन का धन्यवाद दिया।
सुकमा, 17 सितंबर। नगरपालिका में इस वर्ष भी धूमधाम से गणेश उत्सव का आयोजन किया गया। यह लगातार तीसरा वर्ष है, जब सुकमा नगर में गणपति बप्पा का आगमन हुआ है। इस अवसर पर पूरे नगर में उत्साह और भक्ति का माहौल बना रहा। गणेश विसर्जन के दिन शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 16 सितंबर। सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों के द्वारा पूर्व से 3 अलग-अलग स्थानों पर आईईडी बम को प्लांट किया गया था। उक्त आईईडी बमों को सुरक्षा बलों ने सूझबूझ एवं सुरक्षित तरीके से बरामद कर निष्क्रिय किया।
पुलिस के अनुसार नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के मंसूबे से सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग में टिफिन आईईडी बम लगाये जाने की सूचना पर कोबरा वाहिनी एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी ग्राम सलातोंग, डकडमगुट्टा व आस-पास जंगल क्षेत्र की ओर आरएसओ ड्यूूटी हेतु रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सलातोंग कैम्प से आगे लगभग 1.1 किमी दक्षिण दिशा एवं 1.5 पूर्व दिशा में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से 2 आईईडी बम (1 टिफिन आईईडी लगभग 5 किग्रा. एवं 1 प्रेशर आईईडी लगभग 3 किग्रा.) को प्लांट किया गया था, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा सूझबूझ एवं सुरक्षित तरीके से बरामद कर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा बलों के बीडीएस टीमों द्वारा निष्क्रिय किया गया।
इसी क्रम में थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प डब्बाकोंटा से दुर्गाराम एवं अमृतेश कुमार द्वेय द्वितीय कमान अधिकारी 50 वाहिनी के नेतृत्व में मृनमोय बैनर्जी सहायक कमाण्डेन्ट के हमराह डी/50 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेेतु ग्राम डब्बाकोंटा, पेंटापाड़ व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।
अभियान के दौरान डब्बाकोंटा व पेंटापाड़ नाला के पास नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से 1 टिफिन आईईडी बम वजनी लगभग 8-10 किग्रा. को प्लांट किया गया था, जिसे सुरक्षा बलों के सूझ-बूझ एवं सुरक्षित तरीके से बरामद कर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा बलों के बीडीएस टीम द्वारा निष्क्रिय किया गया। तद्पश्चात सुरक्षा अभियान पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस आई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 14 सितंबर। सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक ईनामी समेत आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनके पास से विस्फोटक बरामद किया है। वे सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग में प्लांट करने की मंशा से विस्फोटक सामाग्री रखे थे। सभी गिरफ्तार नक्सली सुकमा जिले के थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के निवासी हैं।
शनिवार को पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं 231 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम गश्त के लिए ग्राम बैनपल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। बैनपल्ली के जंगली रास्ते में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लुक छिप रहे थे, जिनमें से पुलिस पार्टी द्वारा 8 संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों के पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमश: मुचाकी लखमा (मिलिशिया सदस्य), कुंजाम देवा (मिलिशिया सदस्य), उईका हुर्रा (मिलिशिया सदस्य), कलमु विज्जा (मिलिशिया सदस्य), मुचाकी पाला (मिलिशिया कमाण्डर, ईनामी 01 लाख), मडक़म सन्नु (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर), मुचाकी सुदरू (मिलिशिया सदस्य), कलमू चैतु (मिलिशिया सदस्य) सभी थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा होना बतायें।
पूछताछ करने के बाद तलाशी लेने पर पकड़े गये संदिग्धों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद हुआ। उपरोक्त सामाग्री रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर मिलिशिया होना तथा प्रतिबंधित माओवादी संगठन में कार्य करना तथा बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से रखना बताये।
उक्त कृत्य विधि विरुद्ध पाये जाने से सभी के खिलाफ थाना जगरगुण्डा में धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
हथियार सहित बड़ी मात्रा में नक्सल सामान बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 14 सितंबर। शनिवार सुबह थाना चिंतागुफा क्षेत्र के तुमालपाड़ के जंगल-पहाड़ी में मुठभेड़ में 5 लाख का ईनामी एक नक्सली ढेर हो गया। मुठभेड़ में एक नक्सली का शव, 1 हथियार, वायरलेस सेट सहित भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार 13 सितंबर को जिला सुकमा थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत छोटेकेड़वाल, बड़ेकेड़वाल, सिंघनमडग़ू, तुमालपाड़ व आस-पास क्षेत्र में कोंटा एरिया कमेटी एवं पीएलजीएल बटालियन के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प करीगुड़म सेे जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम सूचना स्थल नक्सली गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे।
अभियान के दौरान 14 सितंबर के प्रात: लगभग 8:30 बजे तुमालपाड़ के जंगल-पहाड़ को सर्च करते हुए आगे बढ़ रहे थे कि पूर्व से घात लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने के नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की। सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व नक्सली अपने आपको घिरता हुआ देखकर जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग खड़े हुए
मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्ती माड़वी कोसा ग्राम तोलेवर्ती थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, नक्सल संगठन में पद प्लाटून 04 एसीएम (पीपीसीएम) ईनामी 5 लाख रूपये के रूप में किया गया।
उपरोक्त मारे गया नक्सली प्रतिबंधित नक्सल संगठन में जुडक़र विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गश्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गों पर स्पाईक/बम लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर मार्ग अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध बेनर, नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाने एवं अन्य घटनाओं में शामिल रहा है।
हथियार सहित नक्सल सामान बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 14 सितंबर। थाना चिंतागुफा क्षेत्र के तुमालपाड़ के जंगल-पहाड़ी में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। जवानों ने उसका शव व एक हथियार सहित भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद किया।
जिला सुकमा के थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत तुमालपाड़ के जंगल-पहाड़ी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद एक नक्सली का शव व एक हथियार सहित भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद किया गया। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्तगी की जा रही है।
उक्त अभियान में जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त कार्रवाई रही। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
सुरक्षा कैम्प पर नक्सल हमला
13 सितंबर की शाम लगभग 6:30 से 7 बजे के बीच नक्सलियों ने थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षा कैम्प पर हमला किया।
नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने की नीयत से यूबीजीएल से 15-20 राउण्ड फायर किया गया, जिसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी आत्मरक्षार्थ में फायर किया।
सुरक्षा बलों के जवाबी कार्रवाई से नक्सली जंगल-झाड़ी व अंधेरा का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। जवान सुरक्षित हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 सितंबर। दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खतरनाक इरादे गुरुवार को नाकामयाब हो गए। संयुक्त पुलिस बलों द्वारा 3 किलोग्राम के आईईडी को निष्क्रिय किया गया।
पुलिस के अनुसार किरंदुल से लोहा गांव जाने वाले सडक़ मार्ग में विद्युत तार नजर आया। इसकी सूचना थाना प्रभारी किरंदुल द्वारा अफसर को दी गई। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में सीआईएफ, किरंदुल थाना बल द्वारा सावधानीपूर्वक द्वारा बम को सुरक्षित निष्क्रिय किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुुकमा, 11 सितंबर। सुकमा जिले में तीन दिनों से अनवरत मूसलाधार बारिश से सुकमा जिला जलमग्न हो गया है,जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जा रहा है। बाढ़ प्रभावित सुकमा के ग्राम चीतलनार का जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने दौरा किया। बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से मिले और उन तक राशन पहुंचाया।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 10-10 फीट तक पानी भर चुका है। पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। हरीश कवासी लगातार बाढ़ पीडि़त ग्रामीण इलाकों का सघन दौरा कर रहे हैं। पीडि़तों से मिल रहे हैं, उनका हाल चाल जान रहे हैं,उन तक अनाज और जरूरी वस्तुएं पहुंचा रहे हैं और हर संभव मदद करने का प्रयत्न करते दिखाई दे रहे हैं।
हरीश कवासी ने ग्राम पंचायत चितलनार का दौरा कर वहां के ग्रामीणों का हाल जाना और उन तक ज़रूरत की वस्तुएं पहुंचाई और एसडीएम को ग्रामीणों तक सरकार द्वारा की जा रही मदद को बिना किसी रूकावट के पहुंचने आग्रह किया। उन्होंने ग्रामीणों की परेशानियों को लेकर नाराजगी भी जताई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 10 सितंबर। रविवार को सुकमा जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यसमिति विशेष आंमत्रित सदस्य एवं पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह भदौरिया के नेतृत्व में रायपुर छतीसगढ़ स्थित स्पीकर हॉउस में जाकर छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में छतीसगढ़ प्रदेश के विधानसभा सभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह से शिष्टाचार भेंट किया एवं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से उनके आवासीय परिसर में जाकर मुलाकात किया एवं साथ ही इन दोनों नेताओं के समक्ष सुकमा जिले की मुलभूत समस्या जैसे छिंदगढ़ विकास खंड के पेंदलनार में हायर सेकेण्डरी स्कूल और प्री मेट्रिक छात्रावास खोलने का निवेदन किया गया एवं सुकमा जिले के लिए जिला हॉस्पिटल में अत्याधुनिक मशीने डॉक्टर और अन्य स्टॉफ के संबंध में स्वाथ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से सार्थक चर्चा किये एवं दोनों नेताओं ने प्रदेश कार्य समिति विशेष आमंत्रित सदस्य अरुण सिंह भदौरिया एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की मांगों और समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सुकमा जिले की भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित कार्रवाई के आदेश दिये। इस पहल से सुकमा जिले की आम जनता में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली और पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद सुकमा जिले के भाजपा प्रतिनिधि मंडल संतुष्ट नजर आये।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह एवं स्वाथ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, हमारी सरकार जन समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारा लक्ष्य है कि मूलभूत और बुनियादी सुविधाएं हर गांव-गांव और घर तक पहुंचें। पिछले 8 महीने में जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को प्रतिबद्धता के साथ लागू किया गया है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आदिवासी, मूलवासी, गरीब, किसान, और मजदूर सहित सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है। पूर्व मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि जनहित के कार्यों को जारी रखते हुए राज्य सरकार आमजन के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में लगातार काम कर रहे है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 9 सितंबर। भारी बारिश से शबरी नदी का जलस्तर लगातार बढऩे से सुकमा जिला मुख्यालय के कई रास्ते बंद हुए। बीते दो दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक रेड अलर्ट जारी किया है ।
जिला मुख्यालय के कई वार्ड बाढ़ से प्रभावित हैं। शबरी नदी के जलस्तर बढऩे से जिले के निचले स्तर पर रहने वाले गांव में रहने वाले लोगों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
शासन प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बाढ़ आने से पहले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। जिले के सभी दल के नेता जनप्रतिनिधि समाजसेवक बढ़ चढक़र अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं । जिला प्रशासन नगरी प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों की मदद की जा रही है। जिले में जलस्तर में वृद्धि के मद्देनजर प्रभावितों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा रहा है।
राहत शिविरों में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश
पिछले दो दिवस से अनवरत वर्षा होने से आसपास के छोटे-बड़े नदी-नालों के जल स्तर में वृद्धि होने के कारण सडक़ और बस आवागमन भी प्रभावित हुए हैं। कलेक्टर हरिस एस. के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जल स्तर में लगातार वृद्धि होने की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए तत्काल प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं मुनादी के माध्यम से आम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने तथा पुल-पुलिया के ऊपर पानी बहने की स्थिति में पार नहीं करने सम्बन्धी अपील की जा रही है।
शिफ्टिंग हेतु नगर पालिका परिषद सुकमा में बाढ़ प्रभावितों हेतु राहत शिविर का चिन्हांकन किया गया है। जिसमें वार्ड क्रमांक 12 हेतु शासकीय माध्यमिक शाला शबरी नगर, वार्ड क्रमांक 08 हेतु शासकीय जनपद शाला, वार्ड क्रमांक 09 हेतु शासकीय हाई स्कूल तथा वार्ड क्रमांक 2 हेतु शासकीय बापूराव कॉलेज छात्रावास में प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर स्थल चिन्हांकित किया गया है। जहां पर प्रभावित लोगों को शिफ्ट किया जा रहा हैं।
कलेक्टर हरिस एस. ने प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश सर्व सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं। जिसके तहत पेयजल एवं भोजन की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बस यात्रियों के लिए भी भोजन पैकेट की व्यवस्था किये जाने कहा गया है। यात्रियों के ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था के मद्देनजर बसों को बसाहटों में रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
सुकमा, 7 सितम्बर। नगर पालिका परिषद में लगातार तीसरी बार विराजमान हुए गणपति। नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू एवं नगर पालिका परिषद की समस्त टीम द्वारा स्थापित कर की जाती है पूजा-अर्चना। पूरे जिला मुख्यालय में घूम कर ढोल नगाड़ों आतिशबाजियों के साथ गणेश भगवान की जयकारे लगाते यार दोस्तों के साथ नगर पालिका के समस्त टीम के साथ विराजमान से पहले भ्रमण कराया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 7 सितम्बर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दुर्गेश राय ने घोर नक्सल प्रभावित गोलापल्ली गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव में संचालित आदिवासी बालक आश्रम का जायजा लिया। शासन स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। आश्रम परिसर में फैली अव्यवस्था को लेकर प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर की।
दुर्गेश राय ने कहा कि नक्सलवाद के कारण गांव से विस्थापित किए गए आश्रम—शालाओं को कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने वापस लाया गया था। बच्चों को सुविधाएं भी मिल रही थी, लेकिन अब बच्चों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं। आश्रम—शालाओं की स्थिति बद से बदतर होते जा रही है। पहली से लेकर 5 क्लास तक रूम में पानी तपकने से फर्श गीला हो जाता है, वहीं बच्चे बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर है। बच्चों को तो यह भी पता नहीं कि हमें क्या क्या सुविधा मिलती है। उनको क्या जो मिले न मिले किसी कोई मतलब नहीं विभाग को उनके हक की जानकारी देनी चाहिए जिससे वह अपना हक मांग सके।
हर साल लाखों करोड़ों आदिवासी बच्चों के नाम पर आबंटन प्राप्त होता है, लेकिन उस हिसाब से नहीं मिलते हैं। जिससे आदिवासी बच्चे अपने हक और अधिकार से वंचित होते जा रहे है, जिम्मेदार अधिकारी उन बच्चों के नाम फल फूल रहे है और आश्रमों में रहने वाले बच्चों को अपने हाल में छोड़ दिया गया है। आश्रम परिसर का यह हाल है कि जानवर बच्चे दोनों हमजोली होने को मजबूर है। आश्रम के इर्दगिर्द सुअरों का डेरा है। विभाग के ब्लॉक स्तर के अधिकारी खाना पूर्ति करने कभी कभार चले जाते हैं, लेकिन उन्हें व्यवस्था से कोई सरोकार नहीं है इसलिये यह व्यवस्था जस की तस है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने का फायदा उठाकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना नहीं चाहिए। विभाग को 75 सीटर आश्रम है, लेकिन 85 बच्चे वहां रहते हैं दो ही शौचालय है, रहने और सोने के लिये पर्याप्त जगह नहीं है फिर भी आखों को मूँद तमाशा देख रहे हैं विभाग के अधिकारी।
जल्द ही आश्रम व्यवस्था दुरुस्त कर हर आश्रम की हर सप्ताह मानिटरिंग करना जरूरी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 6 सितम्बर। जिला मुख्यालय सुकमा में शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम शबरी आडोटोरियम एजुकेशन सिटी कुम्हाररास सुकमा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तर पर चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार 2024 हेतु शिक्षादूत पुरस्कार, हाईस्कूूल व हायर सेकेण्डरी सर्टीफिकेट परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षा परीणाम देने वाले विद्यालय के प्राचार्यों सहित सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल-श्रीफल एवं प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि महेश कश्यप सांसद बस्तर ने सभी शिक्षक को शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनांए दी। उन्होंने ने गुरू ही ब्रम्हा है, गुरू ही विष्णु है और गुरू ही भगवान शंकर है। गुरू ही साक्षात् परब्रम्ह हैं और कबीर के दोहे से अपनी संबोधन की शुरूआत करते हुए कहा कि ऐसे गुरू को मैं प्रणाम करता हूँ। गुरू और भगवान में सदैव गुरू को प्राथमिकता दी गई है।
उन्होंने बच्चों और देश के भविष्य निर्माण में सभी शिक्षक को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी लगन और निष्ठा से करने कहा। सुकमा जिले के बच्चे शिक्षा प्राप्तकर लोगों की सेवा कर रहे हैं उसमें आप सभी शिक्षकों का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं शिक्षादूतों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक निर्भीक होकर विद्यार्थियों को शिक्षा दें। उनके साथ कठोर परिश्रम करें ताकि वे परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देकर जिले का नाम देश-विदेश में रोशन कर सकें।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में सुकमा जिला बेहतर काम कर रहा है। आदिवासी अंचल के बच्चे बेहतर शिक्षा लेकर डॉक्टर्स, इंजीनियर सहित अन्य सेवाओं में चयन होकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। यहां के बच्चे शिक्षा के साथ ही खेलकूद में भी यहां के बच्चे जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षारूपी एक दीप पूरे घर को रोशन कर देता है उसी प्रकार आप सभी गुरूजन बच्चों की बेहतर शिक्षा देने की दिशा में कार्य करें।
कलेक्टर हरिस. एस ने कहा कि जिला प्रशासन जिलेवासियों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्रदान करने हरसंभव प्रयास कर रही है। जिसका सकारात्मक परिणाम जिले में हो रहा है। सुकमा जिला नियमित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास गढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यधारा में जुडऩे के लिए शिक्षा एक माध्यम होता है। इसलिए शिक्षकगण बेहतर परिणाम के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विश्व में हो रहे नवाचारों को अपनाते हुए अध्यापन कार्य कराएं। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे प्रारंभ में ही विद्यार्थियों की शैक्षणिक क्षमता की पहचान कर उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करें जिनसे उनके भविष्य अवश्य उज्जवल होगा।
कार्यक्रम में आकार संस्था के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुति के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर धनीराम बारसे, हूंगाराम मरकाम, सोयाम मुक्का, विश्वराज चौहान, बारसे, दीपिका सोरी, दिलीप पेद्दी, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित जिला शिक्षा अधीकारी जीआर मण्डावी सहित शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधान अध्यापक टी श्रीनिवास एवं टीडी दास द्वारा मंच का संचालन किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 2 सितंबर। आज कोंटा विधायक कवासी लखमा ने प्रेस वार्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के राज में कानून व्यवस्था फेल हुई। प्रदेश की महिलाएं बहू-बेटियांअब सुरक्षित नहीं हैं। नौ महीने के भाजपा राज में छत्तीसगढ़ प्रदेश की महिलाएं असुरक्षित हुईं। अपराध बढ़ रहे हैं और आए दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही है।
पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक कवासी लखमा ने प्रेस वार्ता में सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी महिलाएं असुरक्षित हैं। रायपुर के नए बस स्टैंड में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार हुई, जिसकी रिपोर्ट दूसरे दिन लिखी गई। छत्तीसगढ़ में पुलिस अब अपराधियों को बचाने में लगी हुई है, यह बेहद दुर्भाग्यजनक है कि सरकार मामलों को गंभीरता नहीं ले से नहीं ले रही है और जो कार्यवाही करनी चाहिए उसे वह छुपाने की कोशिश कर रही है। बस्तर, जशपुर, अंबिकापुर, रायपुर अन्य गांव शहर की महिलाएं अकेले घर से बाहर निकलने भयभीत हो रही हैं। बलात्कार जैसे मामलों में सरकार को गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने की जगह अपराधियों को बचाने के लिए बलात्कार जैसे मामलों को दबाने का कार्य कर रही है।
भिलाई में हुई डीपीएस की घटना जिसमें 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार की घटना को एफआईआर के बिना ही पुलिस अधीक्षक ने नकार दिया, जबकि पॉक्सो एक्ट में प्रावधान है कि कोई भी घटना होने पर पहले एफआईआर होनी चाहिए, उसके बाद जांच होनी चाहिए। भिलाई की घटना में दो-दो डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मासूम के साथ कुछ गलत हुआ है उसके निजी अंगों में चोट है तो फिर पुलिस अधीक्षक ने मामले को क्यों नकारा, यह समझ से परे है। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी कब लिखी, मेडिकल बोर्ड का गठन कब हुआ,स्वास्थ्य परीक्षण कब कराया गया , सरकार ने क्या कार्यवाही की, यह गुत्थी अब तक सुलझा नहीं पाई है।
कवासी लखमा ने कहा -ऐसी बलात्कार की घटनाएं कुछ महीने में निरंतर हुई है। रायगढ़ में एक आदिवासी महिला के साथ 14 लोगों ने रेप किया, पुलिस रिपोर्ट लिखने में बहानेबाजी करती रही। जशपुर की नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक रेप हुआ। कोंडागांव की एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ, 20 दिन तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।
पूरे देश में जहां भी भाजपा की सरकार है, बलात्कार की घटना होती है तो वहां भाजपा के कार्यकर्ता खामोश रहते हैं। बड़े दुर्भाग्य की बात है कि प. बंगाल घटना पर प्रतिक्रिया देने वाले भाजपा के लोग आज छत्तीसगढ़ में 4 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुराचार पर चुप्पी साधे हुए हैं।
प्रेस वार्ता में कवासी लखमा ने कहा कि आने वाले समय में पूरे प्रदेश की बहू बहन बेटियों की रक्षा की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी। पूरे प्रदेश में आंदोलन कर सरकार को महिलाओं को सुरक्षा के लिए मजबूर करेगी।
2 पर 1-1 लाख के ईनाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 2 सितंबर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में पुलिस अफसरों के सामने जिले में सक्रिय 1 महिला सहित 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 2 पुरूष नक्सलियों पर पद के अनुरूप 1-1 लाख रूपये के ईनाम घोषित है।
पुलिस के अनुसार समाज की मुख्यधारा में जुडऩे की उद्देश्य से नक्सली संगठन में सक्रिय 1 महिला सहित 5 नक्सलियों क्रमश: पोडिय़ाम बुधरी (मेहता आरपीसी केएएमएस सदस्या), मल्लम देवा (गोलापल्ली एलओएस सदस्य, ईनामी 01 लाख रूपये), करटम हड़मा (सिंगाराम आरपीसी डीएकेएमस अध्यक्ष, ईनामी 01 लाख रूपये), माड़वी जोगा (सिंगाराम आरपीसी मिलिशिया सदस्य)एवं दूधी जोगा (अरलमपल्ली पंचायत सीएनएम उपाध्यक्ष) सभी निवासी सुकमा के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा एवं अनंत हंस, सहायक कमाण्डेन्ट 131 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।
महिला नक्सली पोडिय़म बुधरी को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में डीआरजी अल्फा टीम, मल्लम देवा , माड़वी जोगा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में डीआरजी फॉक्स टीम, कट्टम हड़मा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल आसूचना शाखा सुकमा एवं दूधी जोगा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 131 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा।
उपरोक्त सभी सदस्य प्रतिबंधित नक्सल संगठन में जुडक़र विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गों पर स्पाईक/बम लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर मार्ग अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध बेनर, नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाने एवं अन्य घटनाओं में शामिल रहे है।
इसके अतिरिक्त दूधी जोगा के विरूद्ध थाना पोलमपल्ली में अपराध के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है उपरोक्त प्रकरणों में न्यायालय सुकमा द्वारा वांरट जारी किया गया है।
उपरोक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 2 सितंबर। सुकमा जिले की हालत ऐसी है कि सडक़ों पर कभी नाली का पानी जमा रहता है, तो कभी बारिश का पानी। ऐसे में इन गड्ढों वाली सडक़ों की हालत ऐसी बन चुकी है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। हास्यास्पद तो यह कि ही यह न तो जिला प्रशासन को दिखाई दे रहा है और न ही नगर प्रशासन को। लाखों खर्च कर बनाई इन सडक़ों की दशा और दुर्दशा को देखने वाला कोई नहीं है। दिन के समय में तो फिर भी गनीमत है, पर रात का सफर तो बिल्कुल ही नहीं।
शहर के पॉश एरिया की सडक़ों की हालत भी ऐसी है। गली कूचे की तो भगवान ही मालिक हैं। करोड़ों खर्च के बाद भी सडक़ों की हालत खस्ता। जिले के विकास के लिए पूर्व में कांग्रेस सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे, लेकिन जबसे छतीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही सडक़ों की हालत बद से बददर होती जा रही है। झापरा से पुष्पल्ली कोसाबंदर कुडूकरास सडक़ से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सडक़ पर चलने वाले वाहनों को भी काफी मशक्त का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ में कीचड़ का कोई स्थाई हल नहीं हो पा रहा है।
शहर के पॉश एरिया में शुमार कहे जाने वाले सुकमा से दंतेवाड़ा रोड में शहीद बापू राव महाविद्यालय के पास में जल भराव से सडक़ का बुरा हाल हो रहा है। हल्की बारिश में ही यहां पानी भर जाता है। जिसके कारण इस सडक़ की हालत बदतर हो रही है इधर, हर रोज इस सडक़ से कई वाहन गुजरते है।
प्रदेश कांग्रेस सचिव दुर्गेश राय ने बताया कि सुकमा से ओडिशा मलकानगिरी सडक़ को जोडऩे वाली अंतरराज्यीय सडक़ का बुरा हाल हो गया है। सुकमा से मलकानगिरी सडक़ में जहाँ झापरा नाका के पास सडक़ का बुरा हाल हो गया था सडक़ में गड्डा है या गड्डे में सडक़ है कुछ समझ में नहीं आता। इस गड्डे के कारण कई लोग हादसे का शिकार हो रहे थे।
प्रदेश सचिव दुर्गेश राय ने बताया है कि सुकमा से मलकानगिरी रोड में झापरा गांव स्थिति है जहाँ पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जी का गृह ग्राम का यह हाल है तो सोचो बाकी जगह क्या हाल होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 2 सितंबर। जहां चाह होती है वहां राह निकल आती ही है, अगर आपके पास कुछ करने की इच्छा शक्ति है, तो आपको ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता। ये कहानी है आकाश कुमार पोडिय़ामी का जो जिला मुख्यालय सुकमा से दूरस्थ वनांचल सहित संवेदनशील कोंटा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत चिउरवाड़ा के ग्राम धामन (कोंटा) का निवासी है। जिनका हाल ही में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा नीट में बेहतर परिणाम देकर जिले का नाम रोशन किया है। वे बताते हैं कि हमारे परिवार में मां हिड़मे और मेरी बहन साथ रहते हैं। पिताजी का देहांत 2007 में ही हो गया था। उस समय मेरी स्कूली शिक्षा प्रारंभ भी नहीं हुई थी। इस दौरान हमारे परिवार को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि हमारा गांव माओवाद प्रभावित होने के कारण हमें किसी तरह परिवार का पालन पोषण करना था। वे बताते हैं कि मेरी मां ने हमें मजदूरी और बाजार में वनोपज बेचकर हमें पालन पोषण के साथ ही हमारी स्कूल की शिक्षा दिलाई है।
आकाश ने बताया कि 2015 से मेरी प्राथमिक शिक्षा पोटाकेबिन तोंगपाल में हुई, इसके बाद माध्यमिक शिक्षा पाकेला पोटाकेबिन में पढ़ाई की। इसके पश्चात मेरा चयन प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर संस्था में हुआ, वहां 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी हुई। उन्होंने बताया कि 2022 में बायोलॉजी (साइंस) विषय में 12 वीं कक्षा पास की। 12 वीं के दौरान प्रथम प्रयास में नीट परीक्षा क्वालीफाई नहीं हुआ और मैंने ड्राप लेने का विचार किया और जिला मुख्यालय सुकमा में जिला प्रशासन द्वारा संचालित सक्षम नीट कोचिंग में अध्ययन किया और नीट हेतु पुन: प्रयास किया, इस बार भी मैं सफल नहीं हुआ। मैंने फिर से जिला मुख्यालय में सक्षम कोंचिंग में अध्ययन पर ध्यान केंद्रित कर मेहनत किया और अंतत: तीसरे प्रयास में मैंने नीट क्वालीफाई कर लिया। कुछ दिनों पश्चात् काउसलिंग की तिथि आ गई और छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस बिलासपुर में मेरा चयन हो गया। इस चयन से मैं और मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है।
कलेक्टर हरिस एस. ने नीट की परीक्षा 2024 में चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। जिसका उत्साहजनक और सकारात्मक परिणाम हमें मिला निरंतर मिल रहा है। इस परिणाम से निश्चित ही बच्चों को प्रेरणा मिलेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी जी आर मांडवी ने बताया कि जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान सुकमा के तीन बच्चों का एमबीबीएस के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए चयन हुआ है जिसमें आकाश कुमार पोडिय़ामी को छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस बिलासपुर, गुलशन मोडिय़ाम को स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय मेडिकल कॉलेज जगदलपुर और सिल्की नेताम को चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज दुर्ग में एमबीबीएस सीट आबंटित किया गया है।
इस दौरान नीट व जेईई कोचिंग संस्थान के सहायक नोडल अधिकारी अशीष राम ने भी बच्चों के उक्त उपलब्धियों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। बच्चों के चयन में प्राचार्य एम संतोषी सोनी सहित विषय विशेषज्ञ शिक्षक देव आशीष शर्मा,आदित्य शर्मा, नीतू गुरू, सोनम सिंग, जॉन सैमुएल, मुखतार कुरैशी और अन्य स्टॉफ का सक्रिय योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 1 सितंबर। थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत 3 वर्षो से फरार नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सली वर्ष 2021 में ग्राम भेज्जी बस्ती में 2 पुलिस कर्मी की हत्या में संलिप्त रहा है। नक्सली की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तार नक्सली थाना भेज्जी क्षेत्र के ग्राम चिंतागुफा का निवासी है।
पुलिस के अनुसार नक्सली विरोधी अभियान के तहत् एरिया डोमीनेशन की कार्यवाही हेतु कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी ग्राम चिन्तागुफा, नागाराम व भण्डारपदर की ओर रवाना हुई थी। गश्त सचिंग के दौरान चिन्तागुफा व नागाराम के बीच जंगल-पहाड़ी के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस गश्त पार्टी को देखकर अपने आपको छिपाने का प्रयास करते हुए भागने लगे जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने व थाना भेज्जी के आपराधिक रिकार्ड चेक करने पर संदिग्ध व्यक्ति कट्टम बुच्चा के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के मामले न्यायालय से स्थायी गिरफ्तार वारंट जारी होना पाया गया।
पकड़े गये नक्सली सदस्य कट्टम बुच्चा से पूछताछ करने पर विगत 6-7 वर्षों से नक्सली जनमिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से नक्सली संगठन में कार्य करना एवं घटना को भेज्जी बस्ती में अपने नक्सली साथियों के साथ मोटर सायकल सवार 2 पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल होना स्वीकार किया।
उक्त नक्सली जनमिलिशिया सदस्य की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी होने से उक्त फरार आरोपी कट्टम बुच्चा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।
उक्त फरार नक्सली आरोपी की गिरफ्तारी में जिला पुलिस बल भेज्जी एवं सी.आर.पी.एफ. कैम्प गोरखा से बी/219 बटालियन एवं सी.आर.पी.एफ. कैम्प-कोत्ताचेरू से एफ/207 कोबरा के संयुक्त पुलिस पार्टी की भूमिका रही।
सुकमा, 30 अगस्त। एनएसयूआई प्रदेश सचिव और छात्र नेता नामीर अली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दुर्ग में हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज और बर्बरता की घोर निंदा करते हुए इसे किसी भी तरह से स्वीकारा नहीं है कहा है।
नामीर ने विज्ञाप्ति के माध्यम से कहा कि विष्णु देव साय सरकार हिटलरशाही में उतर आई है और यह सरकार विपक्ष को और अपने आलोचकों को कुचलने के लिए पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है। जिस तरह से अपराधियों को संरक्षण कर रही है और अपराधों पर आवाज़ उठाने वाले विपक्ष की आवाज़ को कुचलने का कार्य कर रही है वह इस सरकार की चाल चरित्र और चेहरे को उजागर करती है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा हमला किया जाना, उस समय यही पुलिस हाथ में हाथ धरकर तमाशा देखती है और इस मामले में शामिल लोगों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर थाने जाने वाले कांग्रेसी पर लाठी चार्ज करना ये बहुत दुख की बात है।
दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज करना छत्तीसगढ़ पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है। साय सरकार की लाठीचार्ज से कांग्रेसी कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 30 अगस्त। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में पुलिस अफसरों के सामने जिले में सक्रिय 01 महिला सहित 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
पुलिस के अनुसार समाज की मुख्यधारा में जुडऩे की उद्देश्य से नक्सली संगठन में सक्रिय एक महिला सहित 5 नक्सलियों क्रमश: दुधी भीमे (अरलमपल्ली आरपीसी सीएनएम सदस्या), वेट्टी राजा ( टे्टेमडग़ू आरपीसी मिलिशिया सदस्य), वंजाम गंगा (टे्टेमडग़ू आरपीसी मिलिशिया सदस्य), दुधी पोज्जा उर्फ बोक्के उर्फ बैरा ( टे्टेमडग़ू आरपीसी मिलिशिया सदस्य) एवं कवासी भीमा (टे्टेमडग़ू आरपीसी मिलिशिया सदस्य) सभी निवासी सुकमा के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, कृष्ण कुमार चंद्रा, सहायक कमाण्डेन्ट 188 वाहिनी सीआरपीएफ एवं आरक्षक एल. शेषागिरी, 208 कोबरा वाहिनी के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।
महिला नक्सली दुधी भीमे पति रमेष को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जी/188 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा एवं थाना पुलिस बल पोलमपल्ली का विशेष प्रयास रहा एवं शेष नक्सलियों को आत्मसर्मण हेतु प्रोत्साहित करानें में रामकृष्ण तिवारी, सहायक कमाण्डेन्ट 208 कोबरा वाहिनी आसूचना शाखा एवं डीआरजी अल्फा टीम का विशेष प्रयास रहा।
उपरोक्त सभी सदस्य प्रतिबंधित नक्सल संगठन में जुडक़र विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गश्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गों पर स्पाईक/बम लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर मार्ग अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध बेनर, नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाने आदि घटनाओं में शामिल रहे हैं।
उक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें दी जाएगी।