छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
अंबागढ़ चौकी, 02 अप्रैल। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू के प्रयास व पहल से छग राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछडा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण प्रकोष्ठ से खुज्जी क्षेत्र को विभिन्न विकास कार्यों के लिए करोड़ों की सौगात मिली है। करोड़ों की स्वीकृति मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों में हर्ष व्याप्त है।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने बताया कि छग ग्रामीण एवं अन्य पिछडा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष व विधायक दलेश्वर साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री की अनुशंसा व सहमति के बाद खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए करोड़ों की मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि करोड़ों की सौगात मिलने से कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। विधायक श्रीमती साहू ने मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त विधायक दलेश्वर साहू का आभार जताया है। विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू ने बताया कि छग राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछडा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण मद से छुरिया के ग्राम कल्लूबंजारी, बूचाटोला, चांदो, टिपानगढ, खोभा, पडर्रामटोला, जंगलपुर, भोलापुर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5-5 लाख, अंबागढ़ चौकी ब्लॉक में विखं मुख्यालय में देवांगन समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख की स्वीकृती मिली है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 02 अप्रैल। कन्हारपुरी में एक अप्रैल को दाऊ मंदराजी जयंती का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजगामी संपदा न्यास अध्यक्ष विवेक वासनिक ने अपने विचार रखे। इस दौरान मुख्य अतिथि वासनिक समेत साहित्यकार आत्माराम कोशा, लोक कलाकार दाउ चतुर सिंग बजरंग, लोक गायक महादेव हिरवानी, पार्षद महेश साहू, श्यामलाल बजरंग, रंगकर्मी धन्नूलाल सिन्हा, संगीता सिन्हा, अंकालू साहू उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री वासनिक ने कहा कि आज दाऊजी द्वारा अपने नाचा में खेले गए हास्य नाटकों एवं गम्मतों को फिर से मंच देना व खेला जाना अनिवार्य हो गया है। दाऊजी के नाटक में विशुद्ध मनोरंजन ही नहीं शिक्षाप्रद संदेश भी निहित होते थे। सामाजिक बुराईयों का प्रक्षालन भी होता था। उक्त गम्मत नाटक आज भी समाज को दिशा देने वाला साबित हो सकता है।
कार्यक्रम में लोक गायक महादेव हिरवानी, साहित्यकार आत्माराम कोशा, श्यामलाल बजरंग, दाऊ चतुर सिंग, पार्षद महश्ेा साहू, चैतराम डेहरिया आदि ने दाऊजी के प्रति अपने उदगार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन आत्माराम कोशा व आभार प्रदर्शन पार्षद महेश साहू ने किया।
उक्त जानकारी दाऊ चतुर सिंग बजरंग ने दी।
राजनांदगांव, 02 अप्रैल। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मास्क व सैनिटाइजर के साथ-साथ टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की जरूरत है। ऐसे में प्रशासन इसके लिए लगातार टीकाकरण केंद्र बढ़ाने प्रयासरत है। इसी कड़ी में कांग्रेस के युवा नेता अभिमन्यु मिश्रा ने सहयोगियों के साथ महापौर हेमा देशमुख व निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपकर निगम की मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा शहर के स्लम इलाकों तक टीकाकरण अभियान को पहुंचाने का सुझाव दिया।
अभिमन्यु मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण वापस जिस तरह से शहर में फैल रहा है, ऐसे में सावधानी के साथ टीकाकरण अभियान को भी और गति देने की जरूरत है। एक अप्रैल से 45 वर्ष व उससे अधिक की आयु के नागरिकों को टीका लगना है व प्रशासन भी लगातार टीकाकरण केंद्र बढ़ा रहा है। प्रशासन के भरसक प्रयासों के बाद भी कई व्यक्ति अब भी टीका लगाने टीकाकरण केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे। जिसमें मुख्य रूप से स्लम इलाकों के निवासी, ग्रामीण, निराश्रित व अन्य कई व्यक्ति केन्द्रों तक पहुंच नही पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में मोबाइल मेडिकल यूनिट से टीकाकरण हो सके तो अभियान को और गति मिलेगी व आखिरी छोर के व्यक्ति तक पहुंचा जा सकेगा। इस दौरान अभिमन्यु मिश्रा व उनके सहयोगी पूर्णांक सहारे, प्रथम खाती व योगेश वैष्णव ने महापौर व निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग ने स्टेशनपारा के आयुर्वेदिक अस्पताल में नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया। उक्त शिविर में महापौर हेमा देशमुख ने पहुंचकर कोविड वैक्सीन लगवाकर नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की।
उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली ने वार्डवासियों की परेशानी को देखते स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी से मुलाकात कर स्टेशनपारा में शिविर लगाने की मांग की। शिविर में 100 नागरिकों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से शहरी कार्यक्रम प्रबंधक अनामिका विश्वास, एएनएम धनेश्वरी साहू, मितानिन देवकी यादव, संतोषी नागवंशी, चमेली यादव, अर्चना नदनवर, मंजू यादव, आसिफ अली, प्रीत साहू, गोपाल सिन्हा, दुखु साहू, राजेश यादव, देवेंद्र साहू, रोहित यादव, लिलेंद्र साहू, अभिमन्यु मिश्रा, मोहनिश गेडाम उपस्थित थे।
नाईट कफ्र्यू उल्लंघन पर जुर्माना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल। नगर निगम द्वारा गठित टीम ने शहर के गुड़ाखू लाइन क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन में खुली 5 दुकानों को सील करने की कार्रवाई की है। साथ ही रात्रिकालीन कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर 31 मार्च को मानव मंदिर चौक में घूमते पाए जाने पर 10 व्यक्तियों से 48 सौ रुपए अर्थदंड वसूल किया गया।
कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं उसके प्रसार के रोकथाम हेतु नगर निगम सीमाक्षेत्र में संचालित समस्त प्रतिष्ठानें, दुकानें, ठेला व गुमटी आदि के संचालकों को शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन को सुनिश्चित कराए जाने कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने दल का गठन किया है। गठित दल द्वारा प्रतिदिन निगम सीमाक्षेत्र में घूमकर व्यवसायियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का उपयोग करने समझाईस देने एवं नहीं मानने की स्थिति में अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह के नेतृत्व में दल ने कंटेनमेंट जोन गुड़ाखू लाइन के 5 दुकान खोलने पर दुकान सील की गयी। साथ ही रात्रिकालीन कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर 31 मार्च को मानव मंदिर चौक में घूमते पाए जाने पर 10 व्यक्तियों से 48 सौ रुपए अर्थदंड वसूला किया गया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि बिना मास्क उपयोग किए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के अलावा कंटेनमेंट जोन में कुछ प्रतिष्ठानों के संचालक द्वारा अपना प्रतिष्ठान चालू रखा जा रहा है। जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर उपायुक्त श्री सिंह एवं उनकी टीम द्वारा कंटेनमेंट जोन गुड़ाखू लाइन की 5 प्रतिष्ठानें कमरूद्दीन किराना स्टोर्स, सुनील फुट वेयर, हरिओम अनाज भंडार, दिनेश ब्रदर्स कपड़ा दुकान एवं हरीश कपड़ा दुकान खुली पाए जाने पर उपरोक्त दुकानें सील की गई।
उन्होंने कहा कि टीम द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण कर इसी प्रकार सील करने की कार्रवाई की जाएगी तथा शासन नियमों के तहत 360 की धारा 188 के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही रात्रिकालीन कफ्र्यू के दौरान रात्रि 9 बजे के पश्चात 31 मार्च को मानव मंदिर चौक में अनावश्यक घूमते पाए जाने पर 10 व्यक्तियों से 48 सौ रुपए अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई की गई।
पूर्व सीएम की कलेक्टर, सीएमएचओ, समाजसेवी संगठनों से चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल। राजनंादगांव जिले में कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा कर मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम राजनंादगांव की हालत को लेकर फिक्रमंद हैं। उन्होंने कोरोना से निपटने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए दवाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को मुहैया कराने स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम ने राजनंादगांव कलेक्टर टीके वर्मा और सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी से भी फोन पर चर्चा कर हालात पर काबू पाने ठोस उपाय करने का निर्देश दिया। पूर्व सीएम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों का सीधा असर छत्तीसगढ़ खासतौर पर राजनांदगांव पर पड़ा है।
‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते पूर्व सीएम डॉ. सिंह ने कहा कि नांदगांव की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वह सभी स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील करते कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से दूरी बनाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि अभी स्थिति नाजुक है, इसलिए सभी सावधानी बरते।
बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं से चर्चा कर अस्थाई रूप से बेड उपलब्ध कराने पर जोर दे रहे हैं। स्थानीय उदयाचल संगठन के अलावा दूसरे सामाजिक संस्थाओं से पूर्व सीएम की चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर और सीएमएचओ से इंजेक्शन, टीकाकरण और दवाई की पर्याप्त स्टॉक रखने का भी उन्होंने निर्देश दिया है।
नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट से पकड़ाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल। शहर के करीब रेवाडीह चौक पर हुए ढ़ाई साल पुराने शुभम नामदेव हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने के लिए कई तथ्यों को खंगालना पड़ा। आखिरकार नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट के जरिये ही पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया। इस हत्याकांड में एक युवती समेत दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरा मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा हुआ है।
शुक्रवार को बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा करते एसपी डी. श्रवण ने मीडिया को बताया कि 10 सितंबर 2018 को शुभम नामदेव की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। घटना में शामिल आरोपियों की तलाश करते पुलिस को पता चला कि नीतिन उर्फ मुंकू नेपाली व गोलू मारवाड़ी का मृतक के साथ करीब 5 लाख रुपए का लेनदेन का मामला था। बताया गया है कि मृतक और उसके पिता एक मामले में जेल में थे। जेल से रिहा करने के एवज में आरोपी मुंकू नेपाली और गोलू मारवाड़ी ने मृतक और उसके पिता से 5 लाख रुपए लिए थे। तय समय पर जेल से बाहर नहीं होने के बाद मृतक अपने जरिये जेल से बाहर आया। बाहर आते ही उसने आरोपियों से रकम की मांग की। इसी बीच घटना में शामिल आरोपी युवती मेघा तिवारी का मृतक से परिचय हुआ। युवती का आरोपी मुंकू नेपाली से पहले से परिचय था।
बताया जा रहा है कि रुपए वापस नहीं करने से मृतक लगातार आरोपियों पर दबाव बना रहा था। इसी के चलते आरोपियों ने उसे मारने के लिए योजना बनाई। इस योजना में आरोपी युवती मेघा तिवारी भी शामिल हो गई। 10 सितंबर को शराब पीने के नाम पर मृतक को बुलाया गया। वारदात को अंजाम देने से पूर्व योजना के तहत आरोपियों ने अपने मोबाइल घर में छोड़ दिया था, ताकि पुलिस मोबाइल को ट्रेस न कर सके। बताया जा रहा है कि पेंड्री स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने शराब पिलाने के लिए युवती ने शुभम को कार से बाहर बुलाया और मौका देखकर आरोपी मुंकू नेपाली पीछे सीट के नीचे बैठ गया। जैसे ही शुभम नामदेव ड्राईविंग सीट पर बैठा, पीछे से मुंकू नेपाली ने खुखरीनुमा हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपियों को शक के आधार पर कई बार पुलिस ने सवाल-जवाब किया। पुलिस को शुरूआत से ही तीनों पर शंका थी। पर्याप्त साक्ष्य नहीं होने के कारण तीनों का नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराया गया। जिसमें हत्याकांड का खुलासा हुआ।
बताया जा रहा है कि हत्या के दौरान युवती का एक दुपट्टा कार में ही रह गया। पुलिस ने इसी आधार पर मामले की जांच शुरू की। अंतत: आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। यहां यह बता दें कि नीतिन उर्फ मुंकू नेपाली पर आबिद अली और पप्पी नाई का भी हत्या का आरोप था। इन दोनों हत्याकांड में दोनों बाईइज्जत बरी हो गया था। पत्रकारवार्ता में डीएसपी मयंक रणसिंह, रूचि वर्मा समेत अन्य लेाग उपस्थित थे।
सूली में चढ़ाने की घटना पर याद किए गए यीशु मसीह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल। गुड फ्राईडे पर शुक्रवार को घरों में विशेष आराधना कर प्रभु यीशु को याद करते ईसाई समुदाय की आंखे नम हो गई। मानव कल्याण के लिए सूली में चढऩे की घटना को नमन करते हुए ईसाई धर्मावलंबियों ने घरों से ऑनलाइन प्रार्थना में शामिल हुए। लोक मान्यता है कि प्रभु यीशु को आज के दिन सूली पर चढ़ा दिया गया था। इस घटना को अलौकिक मानकर ईसाइ समुदाय आज शोक और दुख के बीच प्रभु ईशु को नमन करता है। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच समुदाय के लोगों ने घरों में विशेष प्रार्थनाएं करते प्रभु यीशु के महान कार्यों को अभूतपूर्व बताते उनके बताए मार्ग का अनुशरण करने का संकल्प लिया है। ईसाइ समुदाय में आज पूरे दिन दुख का माहौल रहा। हालांकि गुड फाईडे को पवित्र किताब बाईबिल में विशिष्ट दिवस का दर्जा दिया गया है। लिहाजा दुख के साथ-साथ समाज प्रभु ईशु के जीवनकाल में हुए इस दिन को ऐतिहासिक भी मानता है।
इधर कोरोना पाबंदियों के चलते शहर के वेसलियन, वाईडनियर, मार्थोमा, मेन्नोनाईट, डोंगरगांव रोड़ स्थित सीरियन एवं गौरीनगर स्थित मसीही मंदिर चर्च बंद रहे। लिहाजा लोगों को घरों में ही पास्टर और फादर ने ऑनलाइन प्रार्थना की सलाह दी थी। गुड फ्राईडे के अवसर पर शहर के गिरजाघरों में शुक्रवार को प्रभु ईशु की याद में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया गया। ऑनलाइन में फादर और पास्टरों ने प्रभु की जीवन लीला के संबंध पर प्रकाश डाला। पवित्र किताब बाईबिल में प्रभु के आज सूली में लटकाए जाने का उल्लेख है। रविवार को प्रभु के पुनर्जन्म होने के अवसर पर समाज खुशी स्वरूप ईस्टर पर्व मनाएगा।
नार्को टेस्ट में आरोपियों की पहचान
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल। शहर से सटे रेवाडीह चौक में करीब ढ़ाई साल पहले चर्चित शुभम नामदेव हत्याकांड का खुलासा पुलिस अगले एक-दो दिन में कर सकती है। बताया जा रहा है कि नार्को टेस्ट में पुलिस ने तीन से चार आरोपियों की पहचान की है।
सूत्रों का कहना है कि आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है। बताया जा रहा है कि आरोपियों से अलग-अलग स्तर पर पूछताछ करने के बाद पुलिस के सामने विरोधाभासी बयान आया। शक के आधार पर पुलिस ने करीब दर्जनभर संदिग्धों का नार्को टेस्ट कराया। जिसमें पुलिस को काफी हद तक आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली। 10 सितंबर 2018 को शुभम नामदेव की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
बताया जा रहा है कि घटना के दिन शुभम नामदेव कार से शहर की ओर लौट रहा था, इसी दौरान चलती कार में अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि जख्मी हालत में मृतक किसी तरह कार चलाते हुए रेवाडीह तक पहुंचा और वहीं उसने दम तोड़ दिया। इस घटना की जांच करते हुए पुलिस को काफी समय लग गया। इससे पहले भी पूर्व में पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पुलिस को मोबाइल फोन और अन्य जरिये से आरोपियों की तलाश करने में कामयाबी नहीं मिली। आखिरकार पुलिस ने नार्को टेस्ट से आरोपियों की पहचान कर ली है।
सूत्रों का कहना है कि उक्त हत्याकांड में एक युवती की भी संलिप्तता सामने आई है। शुभम नामदेव की कार में पुलिस को एक दुपट्टा भी मिला था। इसी आधार पर पुलिस को शुरू से पूरे घटनाक्रम के पीछे प्रेम प्रसंग होने की शंका थी। बताया जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में पुलिस बहुचर्चित शुभम नामदेव हत्याकांड में शामिल आरोपियों का पर्दाफाश कर सकती है।
रोजाना हो रही दो मौतें
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल। जिले में वैश्विक महामारी कोरोना खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना वायरस की मारक क्षमता बढ़ गई है। लिहाजा जिले में सप्ताहभर में औसतन हर दिन दो मौतें हो रही है। मौतों का आंकड़ा दिल दहलाने लगा है। वहीं बीते तीन दिन में नए संक्रमितों की संख्या हजार पार हो गई है। 30 मार्च से एक अप्रैल के बीच 1173 नए मरीज मिले हैं। तीनों दिन औसतन 375 से अधिक रहा है। स्वास्थ्य महकमे के लिए स्थिति बेकाबू होने लगी है।
बताया जा रहा है कि प्रशासनिक सख्ती नहीं बरतने के कारण भी लोग बेपरवाही से घूमते नजर आ रहे हैं। चौतरफा कोरोना ने कहर बरपाते हुए देहात और शहरी इलाकों में लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। मार्च के आखिरी सप्ताह में तेजी से बढ़े कोरोना के चपेटे में आए लोगों की मौतें भी हो रही है। रोज जिले में कम से कम 2 से 3 शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि खतरनाक स्तर पर पहुंचे कोरोना की रफ्तार में कमी आने की फिलहाल संभावना नहीं है। ऐसे में लोगों को बार-बार हिदायत दी जा रही है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ-साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करे। बिगड़ते हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 3 दिनों के भीतर तकरीबन हजारभर कोरोना से संक्रमित मिले हैं। मार्च के आखिरी सप्ताह और अप्रैल के पहले दो दिन में औसतन 300 से अधिक केस सामने आ रहे हैं। मरीजों में सर्दी-खांसी और सिरदर्द जैसी शिकायतें मिल रही है। जांच में एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट में संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है।
जनवरी और फरवरी के महीने में चुनिंदा लोगों की मौत हुई थी। मार्च के आखिरी सप्ताह में भयावह रूप के साथ कोरोना फिर से लौट गया। जिसके चलते अब तेजी से मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। गुजरे एक साल में करीब 216 लोगों की कोरोना से जान गई। अप्रैल के पहले दिन कोरोना ब्लास्ट के रूप में 405 नए संक्रमित मरीज सामने आए। जिसमें शहर में 155 और समूचे जिले में 205 पॉजिटिव केस सामने आए। ग्रामीण इलाकों में सर्वाधिक डोंगरगढ़ में 72, खैरागढ़ में 48, राजनांदगांव ग्रामीण में 38 और छुईखदान में 36 पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले 31 को 447 और 30 मार्च को 321 मरीज सामने आए। इधर शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के चलते जिले के हालात खराब हुए हैं। सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में फिलहाल कोविडग्रस्त मरीजों से बिस्तर भरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्थिति में सुधार नहीं होने से हाहाकार मच सकता है। लोगों के सामने कोरोना से बचना एक बड़ी चुनौती बन गई है।
राजनांदगांव, 1 अप्रैल। बसंतपुर स्थित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में बड़ी संख्या में बुजुर्ग आगे आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। कोविड-19 से बचाव के लिए यहां बुधवार को 105 नागरिकों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। आरके नगर निवासी 75 वर्षीय सांझो बड़ाईक, 50 वर्षीय सुषमा टोप्पो, बसंतपुर निवासी 63 वर्षीय चंदाबाई साहू, 61 वर्षीय तीरथबाई, वार्ड नंबर 46 के 70 वर्षीय गरीब दास, स्टेशनपारा निवासी 62 वर्षीय ललिता शुक्ला, कौरिनभाठा के 62 वर्षीय झुमुकलाल नेताम, ग्राम पनेका के 71 वर्षीय संभुलाल साहू, कन्हारपुरी की 75 वर्षीय कुंतीबाई, 71 वर्षीय अगरियाबाई सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने कोरोना वैक्सीन लगवाया। बसंतपुर कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर में डाटा एंट्री ऑपरेटर नेकलेस वर्मा, वंदना साहू, नर्सिंग ऑफिसर रूपमा एवं अर्चना तत्परता से सेवाएं दे रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल। कलेक्टर टीके वर्मा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय एवं उनकी टीम ने बुधवार को कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री मारकंडेय ने कंटेनमेंट जोन में मजबूत बेरिकेटिंग लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है, वहां पुलिस बल तैनात करें। कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टंडन, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, तहसीलदार रमेश मोर, कार्यपालन अभियंता नगर निगम दीपक जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 01 अप्रैल। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर निकाय और राजस्व की टीम लगातार नगर में भ्रमण कर बिना मास्क के लोगों को समझाईश देने के साथ ही कार्रवाई कर रही है। वहीं मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 मार्च को 35 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें 13 पॉजिटिव पाया गया। उसी प्रकार 31 मार्च को 46 लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें 10 कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दो दिन के 81 टेस्ट पर 23 कोरोना मरीज मिले हैं। नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र से 13 और ग्रामीण क्षेत्र से 10 कोरोना मरीज सामने आए हैं। सभी का रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सभी को होम आइसोलेट किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र से बागुर देवपुरा मानपुर दौजरी नवागांव बुंदेली में एक-एक कोरोना के मरीज सामने आए हैं। होम आईसोलेशन में रखे व्यक्ति अगर इसका उल्लंघन करता है तो सीधे जिला कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया जाएगा। जिला प्रशासन के निर्देश पर रात्रि कफ्र्यू लगाया गया है, जो रात्रि 9 से सुबह 6 बजे के अंदर बिना कार्य के चौक-चौराहों पर घूमते और दुकान खुले पाए जाने पर जुर्माना कर निश्चित धारा के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
निकाय द्वारा कराई जा रही है मुनादी
कोरोना जागरूकता के लिए नगर पंचायत सीएमओ प्रमोद शुक्ला द्वारा सुबह-शाम जागरूकता के लिए डोर-टू-डोर मुनादी कराई जा रही है। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन तथा बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों का चालान भी काटा जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 1 अप्रैल। पशु चिकित्सालय में कार्यरत कार्यकर्ता पर एक व्यक्ति ने सिर पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में कार्यकर्ता खून से लथपथ हो गया। तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की खबर गंडई पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार होली की रात लगभग 9 बजे पंडरिया निवासी धनसिंह साहू के घर मवेशी का इलाज करने पशु चिकित्सालय में कार्यरत कार्यकर्ता ओमकार नामदेव 28 वर्ष पहुंचा था। इलाज कर वापस घर लौट रहा था, तभी दैहान के पास कमलेश यादव नामक व्यक्ति से बात कर रहा था। उसी दौरान टीकम साहू उर्फ कांदा साहू 50 वर्ष अश्लील गाली-गलौज व धक्का मुक्की करते डंडे से ओमकार नामदेव के सिर के पीछे जानलेवा हमला कर दिया। इससे नामदेव खून से लथपथ हो गया। घटना की सूचना उसके बड़े भाई पार्षद सूरज नामदेव को दी गई। पार्षद सूरज ने तत्काल ओमकार को गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसके बाद ओमकार को कवर्धा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना के दूसरे दिन 30 मार्च को पीडि़त के बड़े भाई पार्षद सूरज ने गंडई थाना पहुंचकर मामले की सूचना दी। पुलिस ने दोपहर तक आरोपी टीकम साहू को थाना तलब कर खैरागढ़ सलोनी जेल दाखिल किया।
न्यायालय में बिना मास्क प्रवेश करने वाला व्यक्ति होगा दंड का पात्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल। जिला न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। बुधवार को नगर निगम राजनांदगांव तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से न्यायालय परिसर में बिना मास्क घूम रहे सात लोगों से चालानी राशि की वसूली तत्काल की गई।
न्यायाधीश के आदेश से जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कठोरता से पालन कराया जा रहा है। संक्रमण की गति तीव्र होने के कारण न्यायाधीश द्वारा न्यायालय परिसर में कई नियम को सख्ती से लागू कराया है। उनके द्वारा सभी न्यायाधीशों, कर्मचारियों तथा अधिवक्तागण को निर्देश दिया गया है कि बिना मास्क किसी भी व्यक्ति को न्यायालय परिसर में उपस्थित होने की अनुमति नहीं होगी। दो गज की दूरी का पालन करना होगा। अनावश्यक व्यक्तियों को न्यायालय परिसर में प्रवेश की अनुमति पूर्णत: वर्जित होगी। न्यायालय कक्ष में जिस पक्षकार तथा अधिवक्ता को आहूत किया जाएगा। वहीं कक्ष में उपस्थित रहेंगे अन्य नहीं, जो भी व्यक्ति चाहे वह अधिकारी, कर्मचारी तथा अधिवक्ता क्यों न हो यदि बिना मास्क न्यायालय परिसर में पाए जाते हंै तो उन्हें अर्थदंड की राशि महामारी अधिनियम के तहत देना होगी। जिला न्यायाधीश के आदेश का अधिवक्ता संघ तथा अधिवक्ता बंधुओं द्वारा स्वागत किया गया।
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मनोज चौधरी द्वारा नगर निगम की टीम के साथ पूरे न्यायालय परिसर में भ्रमण कर उनका सहयोग किया गया। अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश से सम्पूर्ण राजनांदगांव में जागरुकता के साथ-साथ जिम्मेदारी का भी संदेश जाएगा कि जब संविधान की सर्वोत्तम संस्था महामारी काल में सभी की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठा सकती है तो हम सभी क्यों नहीं।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश से न्यायालय परिसर में बिना मास्क लगाए लोगों पर चालानी कार्रवाई की गयी। कोरोना महामारी के संबंध में जो संवेदनशीलता न्यायपालिका द्वारा दिखायी जा रही है, ऐसी संवेदनशीलता राजनांदगांव तथा देश के समस्त नागरिकों को दिखाना होगी, तभी इस महामारी से हम अपने देश को मुक्त करा सकते हैं।
राजनांदगांव, 1 अप्रैल। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं चाईल्ड लाइन की टीम ने गत दिनों गांव पहुंचकर नाबालिग के माता-पिता तथा वर पक्ष को बाल विवाह न करने की समझाइश दी गई। तब कहीं जाकर बाल विवाह रोका गया।
जिले के एक गांव से 26 मार्च 2021 को सुबह 1098 चाईल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर में फोन की घंटी बजी। उसमें एक लडक़ी की आवाज सुनायी दी, उसने बताया कि गांव में एक लडक़ी जिसकी आयु महज 17 वर्ष की है, वह ब्याह नहीं करना चाहती है, लेकिन उसके परिजनों द्वारा जबरदस्ती बाल विवाह कराया जा रहा है।
चाईल्ड लाइन की टीम द्वारा अविलम्ब जिला बाल संरक्षक अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग चंद्रकिशोर लाड़े को सूचना दी गई। तत्पश्चात जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश द्वारा मामले को गंभीरता से लेते महिला एवं बाल विकास विभाग एवं चाईल्ड लाइन की टीम को तत्काल रवाना किया गया। विवाह स्थल पर पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग छुईखदान राजेश्वरी गायकवाड़, सामाजिक कार्यकर्ता स्मिता ऊके, आउटरिच वर्कर अनिल सिन्हा एवं समन्वयक महेश साहू, डोमनलाल टीम मेम्बर चाईल्ड लाइन तथा पुलिस बल थाना छुईखदान पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मिलकर पता लगाया कि आखिर बाल विवाह किसका हो रहा है। बालिका के माता-पिता तथा वर पक्ष को बाल विवाह न करने की समझाइश दी गई। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के दांडिक प्रावधानों से अवगत कराते कम उम्र में शादी करने से उनके सेहत पर पडऩे वाले बुरे प्रभाव के बारे में बताया गया, तब कहीं जाकर बाल विवाह रोका गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल। घोर नक्सल प्रभावित बकरकट्टा इलाके में नक्सलियों के एक खतरनाक इरादे पर पानी फेरते हुए पैरामिलिट्री फोर्स आईटीबीपी और डीएफ की संयुक्त टुकड़ी ने अलग-अलग वजन के दो टिफिन बम बरामद किए हैं। बताया गया है कि गुरुवार सुबह गश्ती दल ने बकरकट्टा के लमरा-लछनाझिरिया मार्ग से एक 5 किलो का टिफिन बम बरामद किया। इसके कुछ घंटों के भीतर बालाघाट सीमा से सटे मरकाटोला से 15 किलो वजन का बम बरामद किया है।
बताया गया है कि प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत सडक़ निर्माणाधीन है। बकरकट्टा-भावे के बीच एक नए मार्ग का निर्माण जारी है। नक्सलियों ने निर्माण का फायदा उठाते हुए बम को डंप कर दिया। बताया जा रहा है कि 5 किलो वजनी टिफिन बम बकरकट्टा मार्ग पर ही नक्सलियों ने लगाया। माना जा रहा है कि यह बम हाल ही के दिनों में लगाया गया है। वहीं 15 किलो वजनी बम सीमेंट से निर्मित है। फोर्स के सूत्रों का कहना है कि उक्त टिफिन बम काफी पुराना है।
नक्सलियों के नापाक इरादे पर पानी फेरते हुए फोर्स ने दोनों बम को बरामद कर लिया है। हाल ही के महीनों में बकरकट्टा इलाके में रास्तों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बमों को सिलसिलेवार फोर्स द्वारा बरामद किया जा रहा है। नक्सलियों के हिंसक इरादों पर फोर्स की पैनी नजर है। इसी के चलते नक्सली पुलिस पर हमला करने में नाकाम हो रहे हैं।
नहाने के दौरान डूबने से मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल। शहर के रानीसागर में गुरुवार सुबह एक युवक की लाश तैरते हालत में मिली। पुलिस ने युवक की शिनाख्ती कर ली है। बताया गया है कि युवक राजीव नगर मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक रानीसागर में आज सुबह कुछ लोगों ने शव को पानी में देखा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया है कि राजीव नगर के रहने वाले मनोहर गढ़ेवाल के रूप में पहचान करते हुए पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि मृतक बुधवार शाम को नहाने के लिए तालाब गया। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। सुबह मृतक के पानी में डूबने से मौत होने की खबर सामने आई। परिजनों का कहना है कि मृतक को तैरना नहीं आता था। संभवत: नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बसंतपुर थाना प्रभारी लोमेश सोनवानी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि परिजनों के कथन के आधार पर जांच जारी है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि मृतक किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। इस खबर से मोहल्ले में शोक का माहौल है।
राजनांदगांव, 31 मार्च। कायस्थ समाज कायस्थ महासभा ने भाईदूज पर जमातपारा स्थित नवनिर्मित चित्रगुप्त मंदिर में भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण किया। कोविड-19 संक्रमण के नियमों का पालन करते समाज अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव व महिला विंग अध्यक्ष मधुबाला श्रीवास्तव और पदाधिकारियों की उपस्थिति में भाई दूज की पूजा संपन्न हुई। इस दौरान समाज के लोग उपस्थित थे।
बिना मास्क घूमने पर 500 रुपए जुर्माना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च। जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिले में धारा 144 लागू करने के साथ ही अब रात्रि कफ्र्यू का आदेश जारी कर दिया है। वहीं बिना मास्क घूमने पर 500 रुपए का जुर्माना से दंडित किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर टीके वर्मा ने वर्तमान में कोरोना वायरस पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के फलस्वरूप तथा जिला प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर पूर्व में अधिरोपित प्रतिबंधों एवं शर्तों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने जिले में धारा 144 प्रभावशील किया है। जिसके अंतर्गत प्रभावशील धारा 144 के परिप्रेक्ष्य में प्रतिबंधात्मक आदेश अधिरोपित किया गया है। आदेश के अनुसार रात्रि 9 से सुबह 6 बजे तक रात्रि कफ्र्यू लगाया गया है। रात्रि 9 बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को दुकान खोलने की अनुमति नहीं होगी। रात्रि 9 बजे के बाद दुकान खुला पाए जाने पर दुकानदार के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। रेस्टोरेंट, खाने का होटल, टिफीन सेवा संबंधी होटल रात्रि 10 बजे तक ही खुले रहेंगे। इसके पश्चात् खुला पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल, दवाई दुकान एवं पेट्रोल पंप प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।
जिले में अत्यावश्यक कार्य से ही लोग घर से बाहर निकलेंगे, अनावश्यक रूप से घूमना प्रतिबंधित रहेगा, जो भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करेगा उसके विरूद्ध महामारी नियंत्रण अधिनियम में निहित प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। होम आईसोलेशन का कठोरता से पालन करना होगा, जो भी व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, यदि उसके द्वारा होम आईसोलेशन के लिए निर्धारित नियमों एवं मापदंडों का उल्लंघन किया जाता है, तो उसे होम आइसोलेशन से हटाकर कोविड-19 केयर सेंटर में तत्काल भर्ती कराया जाएगा। प्रत्येक व्यक्तियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा, जो व्यक्ति मास्क के बिना घूमते पाया जाएगा, उसके विरूद्ध शासन द्वारा निर्धारित 500 रुपए जुर्माना की राशि से दंडित किया जाएगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या प्रतिष्ठान भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा सहपठित आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 एवं महामारी नियंत्रण अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत दंडनीय होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम मनेरी में हनी मिशन पायलेट प्रोजेक्ट (शहद) के तहत मौन गृह, मौन वंश एवं टूलकिट वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि मनेरी ग्राम के समीप वन एवं वहां की जलवायु को मधुमक्खी पालन के लिए उपयुक्त पाया गया है और भारत शासन के हनी मिशन पाइलेट प्रोजेक्ट के लिए चयनित किया गया है। इस योजना के तहत मनेरी व आसपास के गांव से बिहान के 3 महिला स्व सहायता समूहों का चयन कर 5 दिवस का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी।
खादी एवं ग्रामद्योग विभाग के सेवानिवृत्त सहायक संचालक राकेश ठाकुर ने कहा कि मधुमक्खी कुटुम्ब में एक परिवार की तरह रहती है। मधुमक्खी पराग से शहद एकत्रित करती है और सभी मधुमक्खी का कार्य आपस में बंटा रहता है। इसी तरह स्वसहायता समूह की महिलाएं मिलकर शहद उत्पादन के लिए कार्य करें। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी प्रेम कुमार साहू ने आयोग तथा शासन की योजनाओं की जानकारी दी। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी प्रकाश बघेल ने बताया कि खादी बोर्ड व आयोग द्वारा गांव में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक एप लांच किया है। जिसमे ऑनलाइन उत्पाद का विक्रय किया जा सकता है। प्रदीप शर्मा ने महिलाओं को इस प्रोजेक्ट से जोडऩे व इनके द्वारा उत्पादित सामग्रियों के मार्केटिंग की जानकारी दी। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
कोरोना के चलते जिला स्तरीय आयोजन रद्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष कर्मा जयंती नहीं मनाई जाएगी। इस वर्ष कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच जिला स्तरीय आयोजन को रद्द कर दिया गया है। यह निर्णय गत दिनों जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू की अध्यक्षता में आयोजित जिला साहू संघ की बैठक में लिया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, समाज के सभी विधायक व सांसद, प्रदेश के सामाजिक पदाधिकारी बतौर अतिथि शामिल होने वाले थे।
जिला साहू संघ के अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने जिले के सभी सामाजिकनों से अपील करते कहा कि 7 अप्रैल को समाज की अधिष्ठात्री देवी भक्त माता कर्मा की जयंती है। इस दिन समाज के प्रत्येक परिवार अपने-अपने घर में दीपक जलाएं, समाज का ध्वज अपने घर लगाएं व सादगीपूर्ण ढंग से भक्त माता कर्मा की जयंती मनाएं। सभी ग्राम, परिक्षेत्र, तहसील व जिला पदाधिकारी अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित होकर भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना सादगीपूर्ण माहौल में करें। इस दौरान कोविड 19 के लिए शासन प्रशासन द्वारा जारी आदेश का पालन भी करने की अपील की गई है। यह जानकारी जिला साहू संघ के महामंत्री अमरनाथ साहू ने दी।
बैठक में नीरा साहू, भुवाल साहू, धरम साहू, अंजोर सिंह साहू, बीआर साहू, भागवत साहू, शिवप्रसाद साहू, मदन साहू, सुजाता साहू, इन्दु साहू, कन्हैयालाल हिरवानी, जयंत साहू, लविन्द्र साव, दुलेश्वर साहू, हिमन दास साहू, गोविंद साहू आदि शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव भूगोल विभाग द्वारा विश्व जल दिवस के महत्तम परिप्रेक्ष्य में संस्था प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के प्रमुख संरक्षण में विषय ‘जल है तो जीवन है’ पर ऑनलाइन विचार संगोष्ठी आयोजित की गई।
ऑनलाइन संगोष्ठी में विभागाध्यक्ष प्रो.कृष्ण कुमार द्विवेदी ने बताया कि मानव सभ्यता के अस्तित्व एवं खुशहाल भविष्य के लिए जल बचत एवं उसका संरक्षण सर्व जन-जन का मौलिक दायित्व है। व्यक्ति-व्यक्ति को घर-घर में नित्य जल बचाने के सहज, सरल उपयों पर विस्तार से प्रकाश डालते प्राध्यापक द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक परिवार थोड़ी सी जागरूकता के साथ प्रतिदिन सैकड़ों लीटर स्वच्छ जल बचाया जा सकता है।
संगोष्ठी में डॉ. निवेदिता ए लाल ने निरंतर बढ़ते जल प्रदूषण पर प्रभावकारी नियंत्रण के उपायों पर चर्चा करते बताया कि साबुन-सोडा, कीटनाशक रसायन आदि के उपयोग को सीमित करते वैकल्पिक उपक्रम द्वारा भारी मात्रा में स्वच्छ जल के प्रदूषण को रोका जा सकता है तथा जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सकता है।
डॉ. जयसिंग साहू ने प्रमुख रूप से जल स्रोतों व तालाब, पोखर, नाले, झरने, नदियों को साफ. स्वच्छ रखने पर जोर देते बताया कि प्रतिवर्ष कम से कम एक बार इन महत्तम जल स्रोतों की सफाई होना चाहिए। जिससे इनके जल स्तर मेें सतत वृद्धि हो तथा प्रत्येक व्यक्ति, उद्योग और विभिन्न संस्थानों को इन जल स्रोतों में दूषित, अपशिष्ट, सड़ा-गला कचरा डालने से परहेज करना चाहिए, तभी स्वच्छ जल का संवर्धन किया जा सकता है।
संगोष्ठी में विषयक छात्राओं विशेषकर सुलभ वैष्णव, आसिया खानम, हेमा लहरे, ऐश्वर्या आदि ने वैचारिक सहभागिता के साथ घर-घर जल बचत करने हेतु जागरूक करने का संकल्प लिया तथा स्वयं जल संरक्षण के लिए जागरूक रहने की शपथ ली।
वैक्सीनेशन के लिए जनसामान्य को करें प्रोत्साहित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च। कलेक्टर टीके वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसी के अनुरूप हमें सुरक्षात्मक उपाय करने होंगे। जिले में कोरोना के केस बढऩे से लगातार मृत्यु दर बढ़ रही है, यह चिंताजनक है। दुर्ग, रायपुर और राजनांदगांव में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं। राजनांदगांव से दुर्ग-भिलाई कई लोगों का आवागमन होता है। कोरोना की रोकथाम के लिए सभी उपायों को कड़ाई से पालन करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी अधिकारी एक बार फिर से कड़ी मेहनत करें। सभी एसडीएम अपने अनुविभाग में क्वारेंटाईन सेंटर आरंभ करें और वहां जिन कर्मचारियों की ड्यूटी पहले लगी थी, वैसे ही लगाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 के प्रकरणों की संख्या बढ़ी है। इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए एसडीएम कार्य करें। कोविड केयर सेंटर में आपातकालीन स्थिति के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी रखें। उक्त बातें उन्होंने गत् दिनों कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि नए आदेश के तहत 1 अप्रैल से 45 से 59 वर्ष के कोमोर्बिड व्यक्तियों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने 45 से अधिक आयु के व्यापारी, फुटकर व्यापारी, दुकानदार एवं सरकारी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए शासन द्वारा दिए गए सुरक्षात्मक उपाय एवं दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की जरूरत है।
कलेक्टर ने पौधरोपण के लिए वन विभाग, उद्यानिकी, कृषि एवं पंचायत विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार फलदार एवं औषधीय गुण वाले पौधे प्राथमिकता से लगाएं। अप्रैल, मई एवं जून में पौधरोपण की तैयारी करते नर्सरी आरंभ कर दें। इन पौधों को सघन वृक्षारोपण करते आंगनबाड़ी केन्द्र की पोषण वाटिका, स्कूल, वन अधिकार पट्टे की भूमि, सामुदायिक वन अधिकार पट्टे की भूमि में लगाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि जमीनी स्तर पर लघुवनोपज संग्राहकों को निर्धारित समर्थन मूल्य से कम राशि उन्हें नहीं मिलनी चाहिए। शासन द्वारा 52 लघुवनोपज की खरीदी की जा रही है। अधिकारी बाजार में इस सूची के आधार पर निरीक्षण करें कि संग्राहकों का उत्पाद व्यापारी या बिचौलिएं कम कीमत पर न खरीदें। लघुवनोपज संग्रहण के लिए कैलेण्डर के अनुसार तथा मौसम के अनुरूप संग्रहित किए जाने वाले लघुवनोपज की सूची बनाएं।
कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत से कहा कि मनरेगा के तहत जल संरक्षण के कार्य को प्राथमिकता देते ज्यादा से ज्यादा तालाब का जीर्णोद्धार, नया तालाब, डबरी सहित अन्य जलीय संरचनाओं का निर्माण करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि यदि किसी को भी कोविशील्ड का पहला डोज लगा है तो दूसरा डोज भी कोविशील्ड का ही लगेगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अजीत वसंत, वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव एन गुरूनाथन, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये विकासखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च। सर्व आदिवासी समाज की बैठक गत दिनों आयोजित की गई। बैठक र्में सर्व आदिवासी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें विभिन्न विकासखंडों से अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की उपस्थित रही।
इस दौरान सर्व आदिवासी समाज की पदाधिकारियों का सर्वसम्मति सेे मनोनयन किया गया। जिसमें जसवंत गावडे को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष हर्षित कोडापे, वीरेन्द्र मसीया, सचिव संजय कुमार सोरी, कोषाध्यक्ष गामेन्द्र नेताम, सह सचिव वीकेश धुर्वेे, सुरेश कुमार रावटे, एमआर ठाकुर, एवं कार्यकारणी के रूप में कुलेश्वर ठाकुर, किशोर नेेताम, रमेेश ऑचला, भगत कोर्राम, कुलदीप मरावी, राजेश पडोटी, सुरेश पडोटी सहित 15 कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति किया गया है।
इस अवसर पर समाज के संतोष नेताम, लेखराम मात्रा, उदय नेताम, भानसिंग नेताम, रोमसिंग भंडलोदू, गेमू कुंजाम, चंद्रेश ठाकुर, लालदेव तारम, श्यामलाल ओडमरिया, सुशीला नेताम, चेमसिंह मरकाम, राहुल कुमार, संरक्षक सुरजू टेकाम, इंदूनेटी, पंचूराम छावड़े, संतोष नेताम, भीषम ठाकुर, कुशाल सिंह धुर्वे सहित छुरिया मानपुर, मोहला, चौकी, छुईखदान, खैरागढ़, डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव के अधिकारिक संख्या में उपस्थित थे।