‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 26 दिसंंबर। रामानुजगंज के मध्य बाजार में स्थित नवयुवक दुर्गा पूजा कमेटी पीपल चौक में पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह के विधायक मद से दुर्गा मंडप का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार को तनाव की स्थिति तब निर्मित हो गई, जब तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमला जेसीबी लेकर दुर्गा मंडप के किनारे हो रहे निर्माण को तोडऩे पहुंच गये। देखते ही देखते मौके पर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति एवं नगरवासियों के द्वारा उक्त कार्रवाई का विरोध किया जाने लगा कि पहले से यहां पर गुमटी लगता था, वहां से करीब 2 से 3 फीट हम अंदर में निर्माण कार्य कर रहे हैं फिर भी अनावश्यक रूप से प्रशासन की कार्रवाई समझ से परे है। इस दौरान देर शाम तक मध्य बाजार में तनाव की स्थिति निर्मित रही।
उल्लेखनीय है कि नवयुवक दुर्गा पूजा संघ के द्वारा नगर के लिए ऐतिहासिक महत्व रखने वाले दुर्गा मंडप निर्माण कार्य कराया जा रहा है। करीब 3 दिन पहले कार्य को रोके जाने के मौखिक रूप से नायब तहसीलदार के द्वारा कहा गया था, जिस पर समिति के लोगों ने कहा कि आप लिखित में दे दीजिए हम काम रोक देंगे, परंतु लिखित में नहीं मिलने के बाद कार्य हो रहा था। इस बीच मंगलवार को प्रशासनिक अमला जब जेसीबी से तोडऩे पहुंचा तो तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। देखते-देखते काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए एवं तोड़े जाने का विरोध करने लगे।
नवयुवक दुर्गा पूजा समिति एवं आम नागरिकों के द्वारा देर तक प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी गई, परंतु तहसीलदार के द्वारा एसडीएम के सामने अपनी बात रखने बोले, परंतु मामला का हल नहीं हो सका।
दुर्गा मंडप नवनिर्माण शुरू करने के पूर्व जुलाई में ही तहसील विभाग के कर्मचारी आरआई एवं पटवारी के द्वारा आसपास के लोगों एवं जमीन दान करने वाले घर के लोगों के समक्ष पंचनामा तैयार कर कार्यवाही के बाद शुरू किया गया था। परंतु अचानक एसडीएम के आदेश से की गई कार्रवाई से लोग व्यथित हैं।
समिति एवं आम लोगों की ओर से प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से की मुलाकात
नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाय एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल अग्रवाल, नवयुवक दुर्गा पूजा संघ के पूर्व अध्यक्ष अजय गुप्ता, शैलेष गुप्ता, नवयुवक दुर्गा पूजा संघ के अध्यक्ष आलोक गुप्ता, अमित जायसवाल विकास गुप्ता द्वारा अपनी बात एसडीएम के समक्ष रखी परंतु एसडीएम ने सकारात्मक बात नहीं किी ।
प्रतिनिधि मंडल ने अनुरोध विरोध करते हुए कहा कि आप मौके पर आकर मुआयना कीजिए। वर्तमान में हमलोगों के द्वारा निर्माण के पूर्व काबिज जगह से कम में निर्माण कर रहे हैं।
प्रतिष्ठित व्यवसायी स्व. लालचंद बाबू ने दान की थी जमीन
नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी रहे स्व. लालचंद बाबू के द्वारा दुर्गा मंडप के लिए जमीन को दान में दी गई थी। समिति के लोगों ने कहा कि जिस जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है वह दान की भूमि है, शासकीय भूमि नहीं है। ऐसे में प्रशासन के द्वारा अनावश्यक रूप से क्यों हस्तक्षेप किया जा रहा है हम लोग नहीं समझ पा रहे हंै।
इस संबंध में एसडीएम रामानुजगंज का कहना था कि निर्माण कार्य स्थल का वर्तमान में स्थगन आदेश जारी कर दिया गया है। इसके नजरी नक्शा का जांच एवं अन्य कार्रवाई चल रहा है,इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,26 दिसंंबर। नगर पंचायत रामानुजगंज द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी जन्मोत्सव को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सुशासन दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आर के पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल अग्रवाल, सुभाष केशरी, शैलेष गुप्ता, विमलेश सिन्हा, एसपी निगम सहित पार्षद गण उपस्थित थे। इस अवसर पर शहर के वार्ड क्रमांक एक में स्थापित अटल बिहारी बाजपेयी की अष्टधातु आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आर के पटेल ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी ने देश की राजनीति में अमिट छाप छोड़ी है। उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा, उन्होंने देश के तरक्की में जो योगदान दिया, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष केशरी ने कहा कि अटल जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साधारण कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया, सर्वोच्च पद पर भी उनकी सरलता- सहजता एवं आत्मीयता कभी कम नहीं हुई। वे हमेशा हम सबके दिलों में रहेंगे।
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि अटल जी छत्तीसगढ़ वासियों की भावनाओं का सम्मान करने वाले महान राजनेता थे। अटल जी का नेतृत्व दूर दृष्टि और जन सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके प्रधानमंत्री रहने के दौरान हमारे देश में कई जनकल्याणकारी योजनाएं बनी जो देश की तरक्की एवं विकास में मील का पत्थर साबित हो रही है। कार्यक्रम को शैलेश गुप्ता, कन्हैया लाल अग्रवाल, विमलेश सिन्हा, नरेश ठाकुर, एस पी निगम सहित अन्य लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी की नीतियों और विचारों ने भारत को एक नई दिशा दी।
अटल जी के मूल्यों को आत्मसात कर हम सभी को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 25 दिसंंबर। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रणव राय एवं यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु बलरामपुर मुख्यालय के दुकान के सामने लगे सामानों को हटाने हेतु पैदल मार्च करते हुए सभी दुकान संचालकों को समझाईश दी गई, कि वे अपने सामान सडक़ों तक फैलाकर न लगाए, जिससे यातायात व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न ना हो एवं आवागमन सूचारू रूप से चल सके।
पैदल मार्च के दौरान यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन द्वारा बस, ट्रक, पीकप, ऑटो संचालकों को समझाइश दी गई, कि वे ‘‘नो पार्किंग’’ वाले स्थानों में अपने वाहनों को खड़ी न करें तथा बस/ऑटो चालकों को अपनी बसों में सुरक्षा उपकरणों के साथ सी.सी.कैमरा, फस्र्ट एड किट बॉक्स, किराया भत्ता सुची लगाने निर्देशित किया गया। बस/ऑटो में चालक को निर्धारित गणवेष धारण कर वाहन चलाने, ऑटो को निर्धारित स्थानों पर ही खड़ी करने, क्षमता से अधिक सवारी नही बैठाने, वाहन संबंधी सभी दस्तावेज को अपने पास रखने,तथा यातायात के नियमों एवं संकेतो का पूर्ण रूप से पालन करने हेतु समझाईष दिया गया।
पैदल मार्च चांदो चौक से पोस्ट ऑफिस चांदो रोड तक एवं चांदो चौक से चौपाटी तक रहा। इस कार्रवाई में नगर पालिका परिषद बलरामपुर एवं यातायात बलरामपुर से टीम साथ रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 24 दिसंंबर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का शौर्य संचलन आयोजित हुआ, जिसमें जिले भर से कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
सारे संचालन का वृहद आयोजन अंतरराष्ट्रीय कथावाचक सदानंद महाराज, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय कार्य अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया।नगर में पहली बार आयोजित बजरंग दल के शौर्य संचालन कार्यक्रम को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल में उत्साह देखते बन रहा था। बड़ी संख्या में नगरवासी युवा भी आयोजन में सम्मिलित हुए। मां महामाया मंदिर परिसर से शौर्य संचलन प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख चौराहे होते गांधी मैदान में समापन हुआ।
गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि हिंदू समाज संपूर्ण विश्व का कल्याण चाहती है सभी सुखी रहे स्वस्थ रहे, की भावना से कार्य करती है। आज सनातन धर्म को लेकर गलत वाद विवाद विरोधी मानसिकता के लोगों के द्वारा किया जा रहा है। हम सनातनियों को एकजुट होने की आवश्यकता है
विश्व हिंदू परिषद विभाग समरसता प्रमुख ललन कुशवाहा,विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा,बजरंग दल के जिला संयोजक जशु केशरी के नेतृत्व में शौर्य संचलन सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में संपूर्ण जिले से बजरंग दल के कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम में जिले के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता,विहिप जिला मंत्री युगल किशोर सिंह, प्रखंड से बुद्धि नारायण गुप्ता विश्व हिंदू परिषद के आकाश तिवारी , आशीष चौबे प्रखंड मंत्री विश्व हिंदू परिषद , सुशील मेहरा नगर संयोजक बजरंग दल , नेहाल कश्यप सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल , सूरज कश्यप गौ रक्षा प्रमुख बजरंग दल , आकाश ठाकुर साप्ताहिक प्रमुख , प्रहलाद यादव पप्पू मीतगई खंड प्रमुख आदि कार्यकर्ता सम्मलित रहे।
बलरामपुर, 24 दिसंबर। भाजपा जिला संगठन प्रभारी एवं निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, सामरी विधानसभा के विधायक उद्देश्वरी पैंकरा, एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला कार्यशाला संपन्न हुई।
बैठक में संगठन चुनाव हेतु, बूथ समिति गठन, मंडल अध्यक्ष चुनाव हेतु बिंदुवार चर्चा विभिन्न महत्वपूर्ण संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई।
इस दौरान जिला भाजपा जिला रामलखन पैंकरा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, अजीत सिंह, आनंद जायसवाल, जिला महामंत्री संजय सिंह, दीनानाथ यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण गुप्ता, गौरी शंकर अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष शिवनाथ यादव, पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री शैलेश गुप्ता बलवंत सिंह, जिला पंचायत सदस्य विनोद जायसवाल, शिवशंकर सिंह मरावी, मुकेश गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव, भाजयुमो जिला महामंत्री अश्वनी गुप्ता, जिला प्रचार प्रसार एवं मीडिया सह प्रभारी अजय यादव, योगेश यादव, विकास मंडल मंगलम पांडे, सभी मंडल अध्यक्ष महामंत्री एवं संगठन पर्व के सभी सहयोगी सक्रिय सदस्यता प्रभारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 24 दिसंंबर। महामाया मंदिर और कन्हर नदी से लगे हुए चौरपहरी घाट पर स्थित न्यू इरा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से कल वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें एसपी वैभव बैंकर ने मुख्य अतिथि बनकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनका स्वागत भारत माता की जय के जयघोष से की गई। उनके द्वारा दिये गये। आशीष वचनों ने दर्शकों का हृदय जीत लिया।
इसी बीच रामानुजगंज-बलरामपुर के जाबाज़ पुलिस अधिकारियों, साइबर एक्सपर्ट, थाना प्रभारी का शॉल पहनाकर अभिनन्दन किया गया। ये वही जाबाज़ पुलिस है जिन्होंने दिनदहाड़े हुई डकैती के डकैतों को कुछ ही दिनों के भीतर पकडक़र रामानुजगंज के लोगों का भरोसा जीता है।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भरत प्रसाद गुप्ता, राजेश गुप्ता, वीरेंद्र कुशवाहा, वीरेंद्र ठाकुर, विवेकानंद श्रीवास्तव की उपस्थिति रही। वार्षिकोत्सव में बच्चों के द्वारा एक से बढक़र एक शानदार प्रस्तुति दी गई जिसमें फ्यूजन, माइम एक्ट (थर्ड जेंडर यानी किन्नर) जिसकी व्याख्या प्रीतिका इक्का के द्वारा की गई। गुरु-शिष्य पर बने थीम डांस, छह से भी ज्यादा राज्यों के लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई। बच्चों के द्वारा 40 से भी ज्यादा शानदार प्रस्तुति दी गई। कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के लगभग 600 बच्चों ने प्रस्तुति दी। हजारों की संख्या में उपस्थित अभिभावक एवं नगर के गणमान्य नागरिक ने अंतिम समय तक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
मुख्य अतिथि एसपी वैभव बैंकर ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों को हमेशा उत्कृष्ट के लिए तत्पर रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए, अंत में उन्होंने अभिभावकों को उनके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ मुरली मनोहर शर्मा के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई जिसमें उन्होंने विद्यालय के शिक्षा स्तर को ऊँचाई तक ले जाने की बाते कही।
अंत में स्कूल के व्यवस्थापक राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा डायरेक्टर ज्योति गुप्ता और मंच संचालन बारंबरी माही गुप्ता, समग्र शैक्षणिक समन्वयक अजय जारवाल, शुभ गुप्ता, काव्य कौशल, अनुश्री पॉल, आर्यवीर सिंह, स्वाति साहू, स्मृति साहू, पारूल सिंह ,एवं वरदान केसरी द्वारा की गया। न्यू इरा पब्लिक स्कूल वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में अनिल कुमार, उमेश कुशवाह,राजू कुमार, चंदन कुमार, एजाज अहमद , सतीश प्रसाद, असीमा विश्वास, प्रिया दुबे, मैग्डलीन लकरा, प्रतिभा गोलदार, रागिनी गौड, आकृति, स्वीटी पॉल, लक्छमेन पाण्डेय, अंजना, अर्चना, बद्रीनाथ, पंकज, प्रणव भास्कर, रोहित एवं सहायक कर्मचारियों ने अपना विशेष योगदान दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 22 दिसंबर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के छतवा गांव के जंगल में गुरुवार सुबह एक जंगली हाथी का शव मिला था,घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत होने की बात सामने आई।
वन विभाग की टीम को ग्रामीणों से पूछताछ और संदेह के आधार पर पता चला कि गांव के ही चार लोगों ने मिलकर जंगली सुअर का शिकार करने करंट का तार बिछाया था। वन विभाग ने इस मामले में हरि सिंह और परमेश्वर सिंह को पकडक़र पूछताछ की जिसके बाद दोनों आरोपियों ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर करंट लगाने की बात कबूली।
हाथी की मौत के मामले में करंट लगाने वाले दो आरोपियों को हमारी टीम ने गिरफ्तार किया है जिन्हें जेल भेजा जा रहा है।मामले में अन्य दो आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई किया जा रहा है। कंपार्टमेंट पी 3472 में जंगली हाथी को बिजली करंट लगाकर मारा गया था। आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में रेंजर संतोष पांडेय,डिप्टी रेंजर साधुशरण दुबे,विजयनाथ तिवारी,विजय सिंह,दयाशंकर सिंह, कृष्णा पैकरा, खलेश्वर पैकरा,नरेश पैकरा,राजनाथ सिंह, अनेश्वर राजवाड़े सहित सुरक्षा श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 22 दिसम्बर। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ रेना जमील ने जिले के विकासखंड शंकरगढ़ एवं जशपुर जिले से लगे सीमावर्ती चेकपोस्ट बादा का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने चेकपोस्ट का निरीक्षण करते हुए अवैध धान परिवहन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। साथ ही कर्मचारियों को नियमित रूप से जिम्मेदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान की अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले में 21 चेकपोस्ट बनाये गये हैं। कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने चेकपोस्ट पर 24 घंटे कर्मचारियों को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये। साथ ही कर्मचारियों को रात्रि समय सतर्कता से ड्यूटी करने की हिदायत दी। उन्होंने जिले में प्रवेश करने वाले सभी गाडिय़ों की अनिवार्य रूप से जांच करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने विकासखण्ड शंकरगढ़ के धान खरीदी केन्द्र कोदवा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अब तक हुई धान खरीदी, बारदाने की उपलब्धता एवं धान उठाव के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मौसम के दृष्टिगत धान की सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद राम नेताम सहित अन्य जन मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 21 दिसंंबर। जन चेतना कल्याण मंच के द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 13 भुइयां टोली में गर्म वस्त्र एवं कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान जन चेतना कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष विकास दुबे के साथ समाजसेवी आशीष गुप्ता, अमित गुप्ता, पीयूष गुप्ता उपस्थित रहे। देढ़ सौ से अधिक लोगों को कंबल एवं गर्म वस्त्र का वितरण किया गया।
जन चेतना कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष विकास दुबे ने कहा कि जन चेतना कल्याण मंच के द्वारा विगत 25 वर्षों से कड़ाके के ठंड में गर्म कपड़े एवं कंबल वितरण किया जा रहा है संस्था के द्वारा अनवरत रूप से प्रत्येक वर्ष किया जाता है। जन चेतना कल्याण मंच के द्वारा वर्ष भर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम कराए जाते रहते हैं। हमारा प्रयास रहता है कि नगर में कोई भी गरीब व्यक्ति ठंड में बिना गर्म वस्त्र एवं बिना कंबल के न रह सके।
समाजसेवी आशीष गुप्ता ने कहा कि ठंड में गर्म वस्त्र एवं शिवम कंबल का वितरण करके संस्था के द्वारा बहुत ही पुण्य का कार्य किया जा रहा है। मेरा प्रयास रहता है कि ऐसे आयोजनों में मेरा भरपूर सहयोग रह सके। युवा नेता अमित गुप्ता ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में छोटे-छोटे बच्चों को जो बिना गर्म कपड़े के थे आज उन्हें हम सब मिलाकर गर्म कपड़े दिए जिससे बहुत ही आत्मिक संतुष्टि मिली।
उन्होंने भी संस्था के कार्यों की जमकर प्रशंसा की। जन चेतना कल्याण मंच के द्वारा डेढ़ सौ से अधिक लोगों को गर्म कपड़े एवं कंबल का वितरण किया गया।
रामानुजगंज, 21 दिसंंबर। रामानुजगंज मुस्लिम समुदाय ने अपनी नई अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष (सदर) के रूप में मो. रागिब खान का स्वागत किया है। यह नियुक्ति पूर्व सदर रुस्तम खान के निधन के बाद की गई। शुक्रवार को जामा मस्जिद रामानुजगंज में मुस्लिम समुदाय की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस विषय पर चर्चा की गई।
बैठक में मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ एवं युवा सदस्य उपस्थित थे। चर्चा के दौरान सभी ने सर्वसम्मति से मो. रागिब खान को अंजुमन कमेटी रामानुजगंज का अध्यक्ष निर्विरोध चुना। यह निर्णय मो. रागिब खान की नेतृत्व क्षमता और उनके पिता रुस्तम खान की छवि को देखते हुए लिया गया।
बैठक में उपस्थित लोगों में जमरुद्दीन मंसूरी, शब्बीर अंसारी, बिलाल अंसारी, खलीक अंसारी, शमीम खान, रहमत मंसूरी, फिरोज अंसारी, सद्दाम मंसूरी, तौकीर राजा, नौशाद खलीफा, खुर्शीद आलम, मुमताज खान, सनाउल्लाह खलीफा, मो तेज, अरबाज, शाहबाज खान, और उरूज खान शामिल थे। सभी ने मो. रागिब खान को बधाई दी और उनके नेतृत्व में समुदाय के विकास की उम्मीद जताई।
मुस्लिम समुदाय में सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बनने पर मो. रागिब खान ने अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया। उन्होंने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलने का वचन दिया और समुदाय के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया।
इस नई नियुक्ति से रामानुजगंज के मुस्लिम समुदाय और विशेष रूप से युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों ने इस अवसर पर एक दूसरे को मिठाई बांटी और खुशी का इजहार किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 20 दिसंबर। नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु वार्ड पार्षदों के निर्वाचन के लिए आरक्षण की कार्यवाही संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं आरक्षण विहित प्राधिकारी राजेन्द्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ रेना जमील, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में लाटरी पद्धति से हुई।
नगरपालिका परिषद बलरामपुर के वार्डों के आरक्षण में स्व. रविन्द्र प्रताप सिंह वार्ड क्रमांक-1 अनुसूचित जनजाति मुक्त, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-2 अनुसूचित जनजाति महिला, मसीह वार्ड क्रमांक-3 अनुसूचित जनजाति मुक्त, इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक-4 अनारक्षित मुक्त, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-5 अनुसूचित जनजाति महिला, चन्द्रशेखर वार्ड क्रमांक-6 अनारक्षिम महिला, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक-7 अनारक्षित महिला, सुभाष चन्द्र बोस वार्ड क्रमांक-8 अनारक्षित मुक्त, अम्बेडकर वार्ड क्रमांक-9 अनुसूचित जनजाति मुक्त, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक-10 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, डॉक्टर अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक-11 अनारक्षित महिला, स्व. रंगनाथ सिंह वार्ड क्रमांक-12 अनारक्षित मुक्त, विनोवा भावे वार्ड क्रमांक-13 अनुसूचित जनजाति मुक्त, भगत सिंह वार्ड क्रमांक-14 अनारक्षित मुक्त तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक-15 हेतु अनारक्षित मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है।
इसी प्रकार नगर पंचायत रामानुजगंज के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही में विनोवा भावे वार्ड क्रमांक-1 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-2 अनारक्षित मुक्त, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-3 अनुसूचित जनजाति मुक्त, जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक-4 अनारक्षित मुक्त, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक-5 अनुसूचित जाति मुक्त, सुभाषचन्द्र बोस वार्ड क्रमांक-6 अनारक्षित मुक्त, जयप्रकाश वार्ड क्रमांक-7 अनारक्षित मुक्त, शिवाजी वार्ड क्रमांक-8 अनारक्षित महिला, विवेकानंद वार्ड क्रमांक-9 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड क्रमांक-10 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक-11 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक-12 अनारक्षित महिला, बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक-13 अनारक्षित महिला, रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक-14 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, मदनमोहन मालवीय वार्ड क्रमांक-15 अनारक्षित मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है।
नगर पंचायत राजपुर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही में गुरूघासी दास वार्ड क्रमांक-1 अनुसूचित जनजाति मुक्त, संतज्ञानेश्वर वार्ड क्रमांक-2 अनुसूचित जनजाति महिला, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक-3 अनुसूचित जनजाति मुक्त, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक-4 अनारक्षित महिला, सरदार भगत सिंह वार्ड क्रमांक-5 अनारक्षित महिला, डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक-6 अनारक्षित मुक्त, पं जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक-7 अनारक्षित मुक्त, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-8 अनारक्षित मुक्त, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक-9 अनारक्षित मुक्त, अग्रसेन वार्ड क्रमांक-10 अनारक्षित महिला, स्वामी विवेकानन्द वार्ड क्रमांक-11 अनुसूचित जनजाति महिला, रविदास वार्ड क्रमांक-12 अनुसूचित जनजाति मुक्त, इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक-13 अनारक्षित मुक्त, राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक-14 अनुसूचित जाति मुक्त, बिरसामुंडा वार्ड क्रमांक-15 अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है।
नगर पंचायत कुसमी के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही में महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-1 अनारक्षित महिला, चन्द्रशेखर वार्ड क्रमांक-1 अनारक्षित मुक्त, इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक-3 अनारक्षित महिला, विनोबा भावे वार्ड क्रमांक-4 अनुसूचित जनजाति मुक्त, पं. जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक-5 अनारक्षित मुक्त, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-6 अनुसूचित जाति मुक्त, सरदार भगत सिंह वार्ड क्रमांक-7 अनारक्षित मुक्त, मौलाना अ.कलाम आजाद वार्ड क्रमांक-8 अनारक्षित मुक्त, सुभाष चन्द्र बोस वार्ड क्रमांक-9 अनारक्षित महिला, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक-10 अनारक्षित मुक्त, बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक-11 अनुसूचित जनजाति मुक्त, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक-12 अनुसूचित जनजाति महिला, मदन मोहन मालवीय वार्ड क्रमांक-13 अनुसूचित जन जाति मुक्त, डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड क्रमांक-14 अनुसूचित जन जाति महिला, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक-15 अनुसूचित जन जाति मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है।
नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही में महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक-1 अनारक्षित महिला, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक-2 अनारक्षित मुक्त, रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक-3 अनुसूचित जनजाति मुक्त, विवेकानंद वार्ड क्रमांक-4 अनारक्षित महिला, बालगंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक-5 अनारक्षित मुक्त, जवाहरलाल नेहरु वार्ड क्रमांक-6 अनुसूचित जनजाति महिला, सुभाष चंद्र बोस वार्ड क्रमांक-7 अन्य पिछडा वर्ग मुक्त, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक-8 अनारक्षित महिला, प्रियदर्शिनी वार्ड क्रमांक-9 अनुसूचित जाति मुक्त, लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक-10 अनारक्षित मुक्त, भीमराव अंबेडकर वार्ड क्रमांक-11 अनुसूचित जनजाति महिला, मदनमोहन मालवीय वार्ड क्रमांक-12 अनुसूचित जनजाति मुक्त, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक-13 अनारक्षित मुक्त, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन वार्ड क्रमांक-14 अनारक्षित मुक्त, सरदार भगतसिंह वार्ड क्रमांक-15 अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है।
इस दौरान अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, डिप्टी कलेक्टर शशि चौधरी, सर्व अनुविभागीय अधिकारी एवं मीडिया एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
राजपुर, 20 दिसंंबर। भाजपा में संगठन चुनाव के प्रथम चरण में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। भाजपा के जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सोनी के अनुमोदन एवं पार्टी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक नरेश नंदे की सहमति से बलरामपुर जिले के सभी मंडलों में सर्वसम्मति से मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की गई है।
विगत दिनों बलरामपुर जिले में मंडल अध्यक्ष हेतु चुनाव प्रभारी ने बैठक भी ली थी, जिसमें मंडल अध्यक्ष हेतु संभावित दावेदारों ने इस बैठक में अपनी-अपनी दावेदारी पेश की थी। 19 दिसंबर को जिले के सभी तेरह मंडलों में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है।
बलरामपुर जिले में 11 मंडल थे, जिसे बढ़ाकर वर्तमान में 13 मंडल बनाया गया है। जिले में वाड्रफनगर पूर्वी एवं महावीरगंज को नया मंडल बनाया गया है। बरीयों में चुनाव प्रभारी कृष्णा गुप्ता की उपस्थिति में जितेंद्र जायसवाल उर्फ छोटु को मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि प्यारेलाल जायसवाल को बनाया गया है। राजपुर में चुनाव प्रभारी रामलखन सिंह पैकरा की उपस्थिति में जगवंशी यादव को मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि अनिल दुबे, शंकरगढ़ में चुनाव प्रभारी राम किसुन सिंह की उपस्थिति में विवेक जायसवाल को मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि दिनेश पैकरा कुसमी में चुनाव प्रभारी प्रवीण अग्रवाल की उपस्थिति में हीरामुनि निकुंज को मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि संजय जायसवाल चाँदो में चुनाव प्रभारी अजित सिंह की उपस्थिति में शिवशंकर शुक्ला को मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि सत्यनारायण गुप्ता डौरा में चुनाव प्रभारी बलवंत सिंह की उपस्थिति में संजय पुशाम को मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि महेंद्र गुप्ता बलरामपुर में चुनाव प्रभारी संजय सिंह की उपस्थिति में विजय प्रताप सिंह को मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि दिलीप सोनी रामानुजगंज में चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश सोनी की उपस्थिति में सीताराम गुप्ता मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि शर्मिला गुप्ता सनावल में चुनाव प्रभारी दीनानाथ यादव की उपस्थिति में मुंद्रिका सिंह मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि सुखदेव वाड्रफनगर में चुनाव प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल की उपस्थिति में धीरेंद्र कुमार द्विवेदी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि पुरंजय मिश्रा रघुनाथनगर में चुनाव प्रभारी शिवनाथ यादव की उपस्थिति में शोबरन कुशवाहा मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि भगवान दास केशरी वाड्रफनगर पूर्वी में चुनाव प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल की उपस्थिति में सुनील पटेल मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि राहुल पटवा महावीरगंज में चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश सोनी की उपस्थिति में नारद यादव मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि सुनील सिंह की नियुक्ति की गई है।
बलरामपुर, 20 दिसम्बर। राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने विकासखण्ड वाड्रफनगर के तहसील रघुनाथनगर के ग्राम केसारी में जांच के दौरान पिकअप को अवैध धान परिवहन करते हुए पकड़ा। जिसमें 67 बोरी धान लोड था।
तहसीलदार ईश्वर चंद यादव ने बताया कि उत्तरप्रदेश से 01 पिकअप वाहन यूपी 64 बीटी 5340 में 67 बोरी अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था, जिसे संयुक्त टीम के द्वारा पूछताछ किया गया। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर धान सहित वाहन को जब्त कर संबंधित थाने को सुपुर्द कर दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,19 दिसंंबर। बलरामपुर जिला मुख्यालय में गुरू घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। शहर में रैली भी निकाली गई और सभी लोगों को बाबा गुरु घासीदास के विचारों पर चलने का संदेश दिया गया। पंथी नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ साथ ही दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर बताया गया कि गुरू घासीदास जी सत्य अहिंसा और मानवता के ध्वजवाहक थे, उन्होंने ऊंच-नीच का भेद मिटाने के लिए मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया था। बाबा गुरु घासीदास के सभी विचार वर्तमान समय में भी समाज के बीच काफी प्रासंगिक है। कार्यक्रम के समापन पर स्मृति चिह्न एवं पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन ने समाज के युवाओं के नाम बाबाजी के संदेश को रखा। कार्यक्रम में जीडी गेण्डरे, रोहित बंजारे, चंचल मिरी, रेशम डहरिया, पवन पाटले, विक्रांत जांगड़े, नामदेव बारले, चन्द्र कुर्रे, संजय कुर्रे, महेंद्र प्रेम बंजारे, हरप्रसाद टंडन, राजू नवरंग, राजकुमार राय, विनोद कुर्रे सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,19 दिसंंबर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के छतवा गांव में एक नर हाथी का शव मिलने से हडक़ंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद रेंजर, डीएफओ समेत वन विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए है।
फिलहाल हाथी की मौत किस वजह से हुई, इसका पता नहीं चल पाया है। वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है, इधर शव का पीएम भी करवाया जा रहा है। हाथी की मौत प्राकृतिक है, बीमारी या किसी दुर्घटना से हुई है। इस विषय में वन विभाग गहन जांच कर रही है।
वन विभाग का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा। फिलहाल क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 18 दिसंबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सनावल स्कूल के शिक्षक मोहम्मद शाहिद को छात्राओं के साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकत करने के आरोप में सनवाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सनावल स्कूल में पदस्थ शिक्षक मोहम्मद शाहिद के द्वारा स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं के साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकत करने की परिजनों को जानकारी मिली।
जिस पर 17 दिसंबर को थाना सनावल में पीडि़त छात्राओं के परिजन द्वारा लिखित शिकायत आवेदन देने पर सनावल पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक के विरुद्ध थाना सनावल में पॉक्सो एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना सनावल पुलिस के द्वारा अपराध की गंभीरता को को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी शिक्षक मोहम्मद शाहिद रामानुजगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 18 दिसंंबर। किस्मत फार्मेसी कॉलेज में फार्मेसी के सीनियर्स ने फ्रेशर पार्टी एवं फेयर वेलकम पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
आरती कुशवाहा और आयुष गुप्ता को क्रमश: मिस और मिस्टर फे्रशर चुना गया। मिस्टर फेयरवेल नवीन प्रजापति एवम राजरानी को मीस फेयरवेल से सम्मानित किया गया । बेस्ट परफोरमर का अवार्ड अभिलाषा पटेल , रोशन पंडित, गुलामे मुस्तफा, गुलाम, राहुल, अर्चना व अमृता सरकार ने संयुुक्त रूप से प्राप्त किया।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अमरेश सिंह ,विकास दुबे , विकास केशरी , प्राचार्य चंद्रा द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। किस्मत फार्मेसी कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह ने कहा फार्मेसी विद्यार्थियों के लिये औद्योगिक क्षेत्र व अनुसंधानिक क्षेत्र में बहुत अवसर उपलब्ध है जिसमें वह अपना कैरियर बना सकते हैं।
मंच का संचालन अभिलाषा पटेल , नवीन प्रजापति, आरती कुशवाहा, अमृता सरकार, रूबी, सीमा परवीन, पूनम ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. अमरेश सिंह, प्राचार्य चंद्रा द्विवेदी, विकास दुबे, विकास केशरी, मोनू ठाकुर, प्रोफेसर जाग्रति मैम, प्रिन्सी मैम, सुनीला मैम, प्रेम सर, मनोज सर, सोनू सर, चिराग सर चन्दन भैया एवम समस्त फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 17 दिसंंबर। रामानुजगंज से बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की जर्जर स्थिति को ध्यान में रखते हुए रामानुजगंज के एक्टिविस्ट राहुलजीत सिंह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हंै।
रामानुजगंज से बलरामपुर तक सडक़ में इतने गहरे गड्ढे हैं, जिसके कारण आवागमन को लेकर लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
मीडिया से बातचीत के दौरान राहुलजीत ने बताया कि, एनएच 343 से होकर मंत्री और अधिकारी लगातार गुजर रहे हैं। हालत पता होने के बाद भी वे चुप है। एनएच 343 की जर्जर हालत को लेकर लोग काफी आक्रोशित है। मेरा उद्देश्य अब परिवर्तन लाना है। मेरा अनशन सडक़ की मरम्मत को लेकर है। अभी जो एनएच की स्थिति है उसको बेहतर किया जाए। जानलेवा गड्ढों को भरा जाएं।
उन्होंने कहा-अनशन का उद्देश्य सरकार का ध्यान इस ओर केंद्रित करना है और जब तक इस मांग को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक मैं अनशन पर बैठा रहूंगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,17 दिसंंबर। शिक्षक द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यह मामला बलरामपुर जिले के सनावल माध्यमिक शाला का है। मंगलवार शाम को समाचार लिखे जाने तक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मामले की जांच करने स्कूल पहुंचे हैं। सनावल पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं।
स्कूल की 6 बच्चियों ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्राओं का कहना है कि क्लास रूम में बंद करके शिक्षक बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करता है। इस मामले की शिकायत बच्चों के परिजनों ने स्कूल के प्राचार्य से की और एफआईआर दर्ज कराने पुलिस से शिकायत की गई थी। इस मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा से कहा कि शिकायत मुझे शाम को मिली है। मामले की जांच कर रहा हूं। जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,16 दिसम्बर। सुशासन जनादेश परब के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में खुशी वृद्धा आश्रम बलरामपुर में दिव्यांग एवं वृद्धजनों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच करते हुए नि:शुल्क दवाईओं का वितरण भी किया गया।
उपस्थित जनों को हितग्राहीमूलक योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई और शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके साथ ही जिला चिकित्सालय बलरामपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 7 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर आमजनों के हित में जीवन रक्षा के लिए योगदान दिया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचना तथा सुशासन के प्रति नागरिकों को जागरूक करना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 16 दिसम्बर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा किसानों को सशक्त बनाने के लिए बेहतर नीतियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन नीतियों में कृषक उन्नति योजना एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई है। मुख्यमंत्री श्री साय ने 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदकर लोगों को खेती के प्रति बढ़ावा दिया है। इसके साथ ही कृषक उन्नति योजना के तहत मिलने वाली अंतर की राशि ने कृषकों को और अधिक आर्थिक मजबूती प्रदान की है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड कुसमी, तहसील चांदों के ग्राम भवानीपुर निवासी किसान रामाधार यादव ने बताया कि कृषक उन्नति योजना उनके आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में लगभग 50 क्विंटल धान बेचा था। मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू की गई कृषक उन्नति योजना से खाते में 33,745 रुपये अंतर की राशि प्राप्त हुए थे। प्राप्त राशि से उन्होंने अपनी भूमि का सुधार किया।
भूमि सुधार करने से फसल के उत्पादन में वृद्धि हुई, जिसके कारण वित्तीय वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर उन्होंने 60 क्विंटल धान बेचा है। श्री यादव ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की कृषक उन्नति योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस योजना से किसान आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हो रहे हैं। उत्पादन में वृद्धि होने के कारण कृषकों का आत्मविश्वास बढ़ा है। रामाधार यादव ने कहा कि किसान मुख्यमंत्री श्री साय के कुशल नेतृत्व में किसानों के लिए उठाए गये साकारात्मक पहलों से निश्चिंत होकर खेती-किसानी कर रहे हैं।
इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय को धन्यवाद दिया।
रामानुजगंज, 15 दिसंंबर। बलरामपुर जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति महावीरगंज के धान उपार्जन केन्द्र महावीरगंज में अब तक 12576.40 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। उपार्जन केन्द्र महावीरगंज का बफर लिमिट 12400 क्विंटल है, जिसका अब तक कोई भी उठाव नहीं हुआ है, जिससे धान खरीदी में परेशानी हो रही है साथ ही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी भी प्रभावित हो रही है। समिति के द्वारा तत्काल धान की उठाव करने की मांग की जा रही है।
बलरामपुर, 15 दिसंंबर। चिराग परियोजना अंतर्गत सामुदायिक संवर्ग पोषण सखियों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हुआ।
उप संचालक कृषि जिला बलरामपुर के तत्वावधान से रामानुजगंज वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भवन में चिराग परियोजना अंतर्गत पोषण सखी प्रशिक्षण पर तीन दिवसीय न्युट्रिशन एवं एसबीसीसी के तहत ग्राम स्तर पर पोषण आहार विविधता संतुलित आहार कृषि एवं पोषण पर ग्रामीण आदिवासी परिवार में जागरूकता के लिए समाजिक व्यवहार परिवर्तन हेतु संचार अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन के लिए आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक कोर्डिनेटर कृष्ण मोहन मिश्रा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजकुमार गुप्ता एल एस सुपरवाइजर हंसा साहू ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी देवधारी धुर्वे धर्मेन्द्र टोप्पो राकेश यादव जगलाल एक्का विनित लकड़ा विजय गुप्ता एवं चयनित पोषण सखियां मौजूद रहीं।
बलरामपुर, 12 दिसम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिरकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश अशोक कुमार साहू के मार्गदर्शन में 14 दिसम्बर को वर्ष का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया जा रहा है।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकार और अधिवक्तागण राजीनामा योग्य न्यायालय में लंबित प्रकरणों जैसे आपराधिक प्रकरण, धारा 138 लिखत परकाम्य अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, निष्पादन प्रकरण, विद्युत संबंधी प्रकरण, पारिवारिक विवाद के प्रकरण, दूरसंचार विभाग, नगरपालिका परिसर में वसूली सबंधी लंबित प्रकरण राजस्व न्यायलयों में आय, जाति, निवास, सीमांकन एवं नामांतरण के मामले, बंटवारों से संबंधित मामले, इत्यादि के साथ बैंक लोन, बिजली, पानी एवं दूरभाष से संबधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा के आधार पर निराकरण करा सकेंगे।
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के दौरान न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारीगण, विद्युत विभाग, बी.एस.एन.एल. विभाग, नगर पंचायत विभाग, यातायात विभाग, फॉरेस्ट विभाग एवं बैंक विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक पक्षकारों को प्राप्त हो सके, इस उद्देश्य से सभी आवश्यक कार्यवाही प्राधिकरण के द्वारा की जाएगी। बाजार-हाट, सार्वजनिक स्थल में लाउडस्पीकर के माध्यम से एवं प्रत्येक ग्रामों में जन सामान्य को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताकर उसका प्रचार-प्रसार भी पैरालीगल वॉलिंटियर्स के सहयोग से किया गया है।
न्यायालयों में लंबित प्रकरणों जैसे आपराधिक प्रकरण, धारा 138 लिखत परकाम्य अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, निष्पादन प्रकरण, विद्युत सबधी प्रकरण, पारिवारिक विवाद के प्रकरण, दूरसंचार विभाग, नगरपालिका परिसर में वसूली संबंधी लवित प्रकरण राजस्व न्यायलयों में आय, जाति, निवास, सीमांकन एवं नामांतरण के मामले, बंटवारों से संबंधित मामले, इत्यादि के साथ बैंक लोन, बिजली, पानी एवं दूरभाष से सबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों एवं राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मामलों के निराकरण की भी कार्यवाही की जाएगी। 14 दिसम्बर को न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों का कुल 09 खण्डपीठ तथा जिला प्रशासन के राजस्व अधिकारियों का भी खण्डपीठ कार्यरत रहेगी जिसमें पक्षकारों की वर्चुअल या फिजिकल उपस्थिति के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
नगर सेना के जवानों ने किया स्वच्छता श्रमदान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 12 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर आमजनों में राज्य सरकार के स्वच्छता मिशन को बढ़ावा देने एवं जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से सामूहिक स्वच्छता श्रमदान किया गया।
स्वच्छता अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्थित बाजार स्थल एवं ऑडिटोरियम के समीप श्रमदान किया गया। जिसमें कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल, संभागीय सेनानी अंबिकापुर राजेश पांडे, नगर सेनानी बलरामपुर शिव कुमार कठूतिया, संयुक्त कलेक्टर आर. एन पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी अमित श्रीवास्तव, रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन, उप निरीक्षक अखिलेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नगर सेना के जवान सफाई अभियान में शामिल हुए।
सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित स्वच्छता अभियान में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। कलेक्टर श्री कटारा एवं एसपी श्री रमनलाल ने झाड़ू लेकर सफाई अभियान में भाग लिया और स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए लोगों को अपने आस-पास सफाई रखने की प्रेरणा दी। राज्य सरकार की सुशासन अंतर्गत सामूहिक जिम्मेदारी और स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने स्वच्छता अभियान में संयुक्त भाग लेकर संदेश दिया है कि प्रशासन और पुलिस केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे समाज के अन्य महत्वपूर्ण विषयों में भी सक्रिय है।
साथ ही अभियान में जनभागीदारी को बढ़ावा देने और सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर जनता को जागरूक करने के लिए पूरी तरह संकल्पित हैं।
ऐसे आयोजन से समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और सभी मिलकर अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में योगदान देंगे।